Political Science (PS-01)
Max Marks: 30
Note: The Internal Assignment has been divided into three sections A, B and C. Write answer as per the given instruction.
नोट : आंतरिक गृह कार्य में प्रश्न को तीन खण्डों में अ, ब और स के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है I
Section-A / खण्ड–अ
(Very Short Answer Type Questions) – (अति लघु उत्तर वाले प्रश्न)
Section – A contains 6 (six) Very Short Answer Type Questions (one word, one sentence and definitional type). Students have to attempt all questions. Each question will be of 1 (one) mark and maximum word limit will be 30 words. Maximum marks of Section – A will be 6 (six) marks.
खण्ड – अ में 6 (छः) अति लघु उत्तर वाले प्रश्न (एक शब्द, एक वाक्य और पारिभाषिक प्रकार के) होंगे I छात्रों को सभी सवालों का उत्तर करना है I प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का होगा और अधिकतम शब्द सीमा 30 शब्द होगी I खण्ड – अ का अधिकतम अंक 6 (छः) अंक होगा I
1. Who said, “Political Science begins and ends with state.”
‘‘राजनीतिशास्त्र का प्रारंभ तथा अन्त राज्य के साथ होता है। ‘‘ किसने कहा है?
2. How many types of Legislature exist?
व्यवस्थापिका कितने प्रकार की हो सकती है ?
3. How many main features of political development exist according to Almond and Powell?
आमण्ड और पावेल ने राजनीतिक विकास की प्रमुख विशेषताऐं कितनी मानी है ?
4. How many types of democracy have prevailed?
लोकतंत्र के कितने प्रकार प्रचलन में रहे हैं ?
5. Who is the author of “A Theory of Justice”?
“A Theory of Justice”नामक पुस्तक के लेखक का नाम लिखिये ?
6. Who is considered the founder of Liberalism?
उदारवाद का जनक किसे माना जाता है ?
Section-B / खण्ड–ब
(Short Answer Type Questions) – (लघु उत्तर वाले प्रश्न)
Section – B contains 5 (five) Short Answer Type Questions. Students have to answer any 4 (four) questions. Each question will be of 3 (three) marks and maximum word limit will be 100 words. Maximum marks of Section – B will be 12 (twelve) marks.
खण्ड – ब में 5 (पांच) लघु उत्तर प्रकार के प्रश्न होंगे । छात्र को किसी भी 4 (चार) सवालों का उत्तर देना होगा । प्रत्येक प्रश्न 03 (तीन) अंक का होगा और अधिकतम शब्द सीमा 100 शब्द होगी I खण्ड – ब का अधिकतम अंक 12 (बारह) होगा I
1. राजनीति विज्ञान का अर्थ बताइये।
Explain the meaning of Political Science..
2. व्यवहारवाद के उदय के प्रमुख तीन चरणों का संक्षेप में वर्णन कीजिये।
Describe in brief the three stages of origin of Behaviouralism.
3. राजनीतिक दल के लक्षणों को लिखिये।
Mention the features of political parties.
4. बहुदलीय प्रणाली के कोई तीन दोष बताइये।
Mention any three demerits of multi-party system.
5. राजनीतिक आधुनिकीकरण की कोई तीन विशेषताऐं बताइये।
Mention any three characteristics of political modernization.
Section-C / खण्ड–स
(Long Answer Questions) – (दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न)
In Section – C students have to answer any 2 (two) questions. Each question will be of 6 (six) marks and maximum word limit will be 400 words. Maximum marks of Section – C will be 12 (twelve) marks.
खण्ड – स में छात्र को किसी भी 2 (दो) सवालों का उत्तर देना होगा । प्रत्येक प्रश्न 06 (छः) अंक का होगा और अधिकतम शब्द सीमा 400 शब्द होगी I खण्ड – स का अधिकतम अंक 12 (बारह) होगा I
1. व्यवहारवाद क्या है ? व्यवहारवाद की विशेषताओं का विस्तार से वर्णन कीजिये।
What is Behaviouralism? Describe in detail the chief characteristics of Behaviouralism.
2. राजनीतिक दल की परिभाषा दीजिये। राजनीतिक दल के महत्व एवं भूमिका की विवेचना कीजिये।
Define political party. Discuss the importance and role of political party.
3. कार्यपालिका के प्रकारों का विवेचन करते हुये, इसके कार्यो का वर्णन कीजिये।
Discuss the various forms of executive and describe its functions.
4. जान राल्स के न्याय सिद्धान्त का विस्तार से विवेचन कीजिये।
Discuss in detail John Rawls` Theory of Justice.
Latest Govt Job & Exam Updates: