Social Work Community and Social action – (समाज कार्य :समुदायएवं सामाजिक क्रिया)
Max Marks: 20
Note: The Internal Assignment has been divided into three sections A, B, and C. Write Answer as per the given instruction.
आतंरिक मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्र ‘A’,’B’ और ‘C’ तीन खण्डों में विभाजित है| प्रत्येक खण्ड के निर्देशानुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिए|
Section-A
(Very Short Answer Type Questions) अति लघु ऊत्तर वाले प्रश्न (अनिवार्य)
Note: Answer all questions. As per the nature of the question you delimit your answer in one word, one sentence or maximum up to 30 words. Each question carries 1 mark.
4×1=04 नोट: सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को प्रश्नानुसार एक शब्द , एक वाक्य या अधिकतम 30 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है| 4×1=04
1. (i) What do you mean by community?
समुदाय से आप क्या समझते हैं ?
(ii) What is P.R.A.?
पी०आर० ए० क्या है ?
(iii) What is the base or functional unit of community development programme?
सामुदायिक विकास कार्यक्रमों का आधार या क्रियात्मक इकाई क्या है ?
(iv) Mention the two primary goals of fifth five year plan.
पांचवी पंचवर्षीय योजना के दो प्रमुख उद्देश्यों का उल्लेख कीजिये |
Section-B
(Short Answer Type Questions) लघु उत्तर वाले प्रश्न
Note: Answer any 2 questions. Each answer should not exceed 200 words. Each question carries 4 marks. 2×4=08
नोट: निम्नलिखित में से किन्हीं 02 प्रश्नों के उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को अधिकतम 200 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है|
2. Discuss the different phases of community organisation.
सामुदायिक संगठन के विभिन्न अवस्थाओं की विवेचना कीजिये |
3. Explain the fundamental principles of P.R.A.
पी०आर०ए० की आधारभूत सिद्धांतों की व्याख्या कीजिये|
4. Describe the basic or pure research.
मौलिक या विशुद्ध अनुसंधान की चर्चा कीजिये|
5. Bring out the essential skills of community organization worker.
सामुदायिक संगठन कार्यकर्त्ता के आवश्यक निपुणताओ को उजागर कीजिये|
Section ‘C’
(Long Answer Questions) (दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न)
Note: Answer any one question. You have to delimit your each answer maximum up to 800 words. Each question carries 08 marks.
नोट : निम्नलिखित में से किसी 01 प्रश्न का उत्तर दीजिए|आपको अपने प्रत्येक उत्तर को अधिकतम 800 शब्दों में परिसीमित करना है| प्रत्येक प्रश्न 08 अंकों का है 1×8=08
6. Give the different theories of community organization work.
सामुदायिक संगठन कार्य के विभिन्न सिद्धांतों की चर्चा कीजिये
7. Discuss the techniques of P.R.A.
पी.आर.ए. की पद्धतियों की विवेचना किजिए।
Latest Govt Job & Exam Updates: