Inorganic Chemistry – अकार्बनिक रसायन
Max Marks: 20
Note: The Internal Assignment has been divided into three sections A, B, and C. Write Answer as per the given instruction.
आतंरिक मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्र ‘A’,’B’ और ‘C’ तीन खण्डों में विभाजित है| प्रत्येक खण्ड के निर्देशानुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिए|
Section-A
(Very Short Answer Type Questions) अति लघु ऊत्तर वाले प्रश्न (अनिवार्य)
Note: Answer all questions. As per the nature of the question you delimit your answer in one word, one sentence or maximum up to 30 words. Each question carries 1 mark.
नोट: सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को प्रश्नानुसार एक शब्द , एक वाक्य या अधिकतम 30 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है|4×1=04
1. How we designate the five d-orbitals?
पांच d-कक्षकों को आप किस प्रकार निर्देशित कर सकते हैं?
2. What is the HSAB rule?
HSAB नियम क्या है?
3. What is the name of theories to explain the Trans-Effect?
ट्रान्स—प्रभाव की व्याख्या हेतु दिये गये सिद्धान्तों के नाम क्या हैं?
4. Which methods are examples of electro-analytical method for the determination of stability constants of metal complexes?
धातु संकुल के स्थायित्व स्थिरांक को ज्ञात करने हेतु विद्युत—विश्लेषण विधि कौन—सी विधि का उदाहरण है?
Section-B
(Short Answer Questions) लघु उत्तर वाले प्रश्न
Note: Answer any 2 questions. Each answer should not exceed 200 words. Each question carries 4 marks.
नोट: निम्नलिखित में से किन्हीं 02 प्रश्नों के उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को अधिकतम 200 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है| 2×4=08
1. Take one example of a molecule and show the presence of Identity element.
एक उदाहरण को लिजिए और एकरूपता तत्व की उपस्थिति को सिद्ध कीजिए।
2. Discuss various factors affecting the crystal field splitting energy in complex compounds.
संकुल यौगिकों में क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन ऊर्जा को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिए।
3. Under which circumstances the relaxation in Laporte selection rule is given.
लैपोर्ट कक्षक चयन नियम में ढील किन परिस्थितियों में दी जाती है?
4. Explain all the features of an oxidative addition reaction with a specific example of a complex.
आक्सीकृत योगात्मक अभिक्रिया के लिए संकुल के विशिष्ट उदाहरण के सभी कारकों की व्याख्या कीजिए।
Section ‘C’
(Long Answer Questions) (दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न)
Note: Answer any one question. You have to delimit your each answer maximum up to 800 words. Each question carries 08 marks.
नोट : निम्नलिखित में से किसी 01 प्रश्न का उत्तर दीजिए|आपको अपने प्रत्येक उत्तर को अधिकतम 800 शब्दों मेंपरिसीमित करना है| प्रत्येक प्रश्न 08 अंकों का है| 1×8=08
1. Explain the splitting of metal d-orbitals in square planar an tetrahedral field according the crystal field theory.
क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धान्त के अनुसार वर्ग समतलीय और चतुष्फलकीय क्षेत्रों के लिए धातु के d-कक्षकों के विपाटन की व्याख्या कीजिए।
2. Discuss the hole formalism and explain how the Hund’s rules are useful in ordering of energy levels.
”छिद्र नियमनिष्ठता” की व्याख्या कीजिए। औश्र समझाइऐ, कैसे हुण्ड का नियम ऊर्जा स्तरों के क्रम को समझने में उपयोगी है?
Latest Govt Job & Exam Updates: