Railway Recruitment Cell (RRC) Hajipur Group ‘D’ 1st Shifting Examination Held on 17-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 17-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (हाजीपुर)

1. ‘सितार’ परिवर्तित करती है

(a) विद्युत ऊर्जा को ध्‍वनि ऊर्जा में

(b) ध्‍वनि ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में

(c) यान्त्रिक ऊर्जा को ध्‍वनि ऊर्जा में

(d) रासायनिक ऊर्जा को ध्‍वनि ऊर्जा में

Answer: (c)

2. निम्‍नलिखित किस वैज्ञानिक ने ‘इलेक्‍ट्रॉन’ की खोज की?

(a) जॉन डाल्‍टन

(b) न्‍यूटन

(c) जे जे थॉमसन

(d) कूलॉम

Answer: (c)

3. तत्‍व के परमाणु में प्रोटॉन और न्‍यूट्रॉन की संख्‍या के योग को कहते हैं

(a) मास संख्‍या

(b) परमाणु संख्‍या

(c) आइसोटोप

(d) आइसोबार

Answer: (a)

4. निम्‍न में से कौन सा इन्‍द्रधनुष में नहीं है?

(a) नीला

(b) काला

(c) लाल

(d) हरा

Answer: (b)

5. निम्‍न में से कौन सा ‘कार्बन’ का सबसे शुद्ध रूप है?

(a) लकड़ी का कोयला

(b) ग्रेनाइट

(c) हीरा

(d) ग्रेफाइट

Answer: (c)

6. योजना आयोग के अध्‍यक्ष कौन होते हैं?

(a) राष्‍ट्रपति

(b) प्रधानमन्‍त्री

(c) गृहमन्‍त्री

(d) वित्‍तमन्‍त्री

Answer: (b)

7. भारत के राष्‍ट्रपति हमारे संविधान के किस अनुच्‍छेद के अधीन आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं?

(a) अनुच्‍छेद 352

(b) अनुच्‍छेद 341

(c) अनुच्‍छेद 341

(d) अनुच्‍छेद 362

Answer: (a)

8. भारत के रक्षा बलों की सर्वोच्‍चकमान किसमें निहित है?

(a) प्रधानमन्‍त्री

(b) रक्षामन्‍त्री

(c) गृहमन्‍त्री

(d) राष्‍ट्रपति

Answer: (d)

9.  निम्‍नलिखित देशों में से किसका अलिखित संविधान है?

(a) अमेरिका

(b) ब्रिटेन

(c) भारत

(d) पाकिस्‍तान

Answer: (b)

10. स्‍वतन्‍त्र भारत के प्रथम विधि मन्‍त्री कौन थे?

(a) बी आर अम्‍बेडकर

(b) एम सी सीतलवार

(c) कैलाशनाथ काटजू

(d) रफी अहमद किदवई

Answer: (a)

11. डॉ. रवीन्‍द्रनाथ टैगोर ने अपने किस कार्य के लिए नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त किया?

(a) इवनिंग सांग्‍स

(b) मॉर्निग सांग्‍स

(c) गीतांजलि

(d) देवदास

Answer: (c)

12. विम्‍बलडन चैम्पियनशिप वर्ष, 2013 के लिए महिला एकल का विजेता कौन है?

(a) सेरेना विलियम्‍स

(b) सफीन लिसिकी

(c) मारिया शारापोवा

(d) मैरियन बारटोली

Answer: (d)

13. एक नागरिक को दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्‍च अवार्ड कौन सा है?

(a) भारत रत्‍न

(b) ज्ञानपीठ अवार्ड

(c) अशोक चक्र

(d) परमवीर चक्र

Answer: (a)

14. सेण्‍ट्रल बिल्डिंग रिसर्च इन्‍स्‍टीट्यूट कहां पर स्थित है?

(a) देहरादून

(b) गंगटोक

(c) रूड़की

(d) नैनीताल

Answer: (c)

15. ‘IDBI’ का अर्थ है

(a) इण्डियाज डेवल्पिंगमेण्‍ट बैंकिग इन्‍स्‍टीट्यूशन्‍स

(b) इण्‍डस्ट्रियल डेवल्पिंगमेण्‍ट बैंक ऑफ इण्डिया

(c) इण्‍डस्ट्रियल डाइवर्सिफिकेशन बोर्ड ऑफ इण्डिया

(d) इण्‍डस्ट्रियल डेवल्पिंगमेण्‍ट बैंकिग इन्‍स्‍टीट्यूट्स

Answer: (b)

16. ‘नरसिम्‍हा कमेटी’ किससे सम्‍बधित है?

(a) राजनीतिक सुधार

(b) चुनाव सुधार

(c) बैंकिंग सुधार

(d) न्‍यायिक सुधार

Answer: (c)

17. भारत के किस राज्‍य का महिला लिंग अनुपात अधिकतम है?

(a) गोवा

(b) केरल

(c) बिहार

(d) महाराष्‍ट्र

Answer: (b)

18. मैरीकॉम, जिसने लन्‍दन ओलम्पिक, 2012 में कांस्‍य पदक जीता था, निम्‍नलिखित किस खेल से सम्‍बन्धित है?

(a) निशानेबाजी

(b) तीरन्‍दाजी

(c) भारोत्‍तोलन

(d) मुक्‍केबाजी

Answer: (d)

19. ‘बेडन पावेल’ किसके संस्‍थापक थे?

(a) स्‍काउट

(b) रेडक्रॉस

(c) लीग ऑफ नेशन्‍स

(d) रेड गार्ड्स

Answer: (a)

20. बिहार के नालन्‍दा जिले में पावापुरी किनके लिए एक धार्मिक स्‍थल है?

(a) बौद्धों

(b) जैनियों

(c) मुसलमानों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

21. सही विकल्‍प का चयन करें जो दिए गए पैटर्न को जारी रखेगा और निम्‍नलिखित श्रृंखला में प्रश्‍नचिन्‍ह (?) को प्रतिस्‍थापित करेगा।

2, 15, 4, 12, 6, 7, ?, ?

(a) 8, 8

(b) 8, 0

(c) 3, 8

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

22. श्रृंखला 5, 8, 11, 14, ……….. की कौन सी मद 320 है?

(a) 104वीं

(b) 105वीं

(c) 106वीं

(d) 64वीं

Answer: (b)

निर्देश (प्र.सं. 23-29) सही विकल्‍प का चयन करें जो दिए गए पैटर्न को जारी रखेगा और निम्‍नलिखित श्रृंखला में प्रश्‍नचिन्‍ह (?) को प्रतिस्‍थापित करेगा।

23. 5, 2, 7, 9, 16, 25, ?

(a) 41

(b) 45

(c) 48

(d) 52

Answer: (a)

24. 

(a) 17/40

(b) 19/42

(c) 20/45

(d) 29/53

Answer: (b)

25. Ejo, tyd, ins, xch, ?

(a) nrw

(b) mrw

(c) msx

(d) nsx

Answer: (b)

26. PERPENDICULAR, ERPENDICULA, RPENDICUL, ?

(a) PENDICUL

(b) PENDIC

(c) ENDIC

(d) PENDICU

Answer: (d)

27. AZ, CX, FU, ?

(a) IR

(b) IV

(c) JQ

(d) KP

Answer: (c)

28. Y, B, T, G, O, ?

(a) N

(b) M

(c) L

(d) K

Answer: (c)

29. 3, 10, 101, ?

(a) 10101

(b) 10201

(c) 10202

(d) 11012

Answer: (c)

30. यदि एक सांकेतिक भाषा में FISH को EHRG के रूप में लिखा गया हो, तो बताएं कि उसी भाषा में JUNGLE को कैसे लिखा जाएगा?

(a) ITMFKD

(b) ITNFKD

(c) KVOHMF

(d) TIMFKD

Answer: (a)

31. विषम जोड़े का चयन करें।

(a) बांग्‍लादेश : टका

(b) चीन : युआन

(c) भारत : रूपया

(d) इंग्‍लैण्‍ड : डॉलर

Answer: (d)

32. जिस प्रकार, ‘फूल’ का सम्‍बन्‍ध ‘पंखुड़ी’ से है उसी प्रकार, ‘पुस्‍तक’ का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) पृष्‍ठ

(b) विषय सूची

(c) लेखक

(d) पुस्‍तकालय

Answer: (a)

33. जिस प्रकार, ‘पौधे’ का सम्‍बन्‍ध ‘वृक्ष’ से है उसी प्रकार, ‘लकड़ी’ का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) औरत

(b) बहन

(c) मां

(d) पत्‍नी

Answer: (a)

34. जिस प्रकार, ‘टेनिस’ का सम्‍बन्‍ध ‘कोर्ट’ से है उसी प्रकार, ‘मुक्‍केबाजी’ का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) पूल

(b) रिंग

(c) अखाड़ा

(d) कोर्स

Answer: (b)

35. जिस प्रकार, ‘डॉक्‍टर’ का सम्‍बन्‍ध ‘रोगी’ से है उसी प्रकार, ‘वकील’ का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) ग्राहक

(b) आरोपी

(c) मजिस्‍ट्रेट

(d) मुवक्किल

Answer: (d)

निर्देश (प्र.सं. 36-38) नीचे दिए गए प्रश्‍नों में उस विषम शब्‍द का चयन करें जो समूह से सम्‍बन्धित नहीं है।

36. (a) कैटरेक्‍ट

(b) हाइपर्मेट्रोपिया

(c) उकवत

(d) मोतियाबिन्‍द

Answer: (c)

37. (a) लहसुन

(b) मिर्च

(c) अदरक

(d) आलू

Answer: (b)

38. (a) छड़ी

(b) सुई

(c) कांटा

(d) पिन

Answer: (a)

39. एक निश्चित सांकेतिक भाषा में LUTE को MUTE और FATE को GATE के रूप में लिखा गया है, बताएं कि उस सांकेतिक भाषा में BLUE को कैसे लिखा जाएगा?

(a) CLUE

(b) GLUE

(c) FLUE

(d) SLUE

Answer: (a)

40. एक निश्चित सांकेतिक भाषा में DEAL को 4-5-1-12 के रूप में लिखा गया है। सांकेतिक भाषा के इसी नियम का अनुसरण करते हुए बताएं कि शब्‍द LADY को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?

(a) 12-4-1-25

(b) 12-1-4-25

(c) 10-1-4-23

(d) 12-1-4-22

Answer: (b)

41. यदि ‘चूहे’ को ‘कुत्‍ता’ कहा जाए, ‘कुत्‍ते’ को ‘नेवला’, ‘नेवला’ को ‘शेर’, ‘शेर’ को ‘सांप’ और ‘सांप’ को ‘हाथी’ कहा जाए, तो बताएं कि पालतू के रूप में किसे पाला जाएगा?

(a) चूहा

(b) कुत्‍ता

(c) नेवला

(d) शेर

Answer: (c)

42. एक महिला की ओर संकेत करते हुए नमन ने कहा, “वह मेरी दादी के इकलौते बच्‍चे की बेटी है।” बताएं कि महिला का नमन से क्‍या रिश्‍ता है?

(a) बहन

(b) भांजी

(c) भतीजी

(d) भाभी

Answer: (a)

43. एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्‍नी, उनके चार लड़के और उनकी पत्नियां हैं। प्रत्‍येक लड़के के परिवार में 3 पुत्र और 1 बेटी है। पता लगाए कि सारे परिवार में पुरूष सदस्‍यों की कुल संख्‍या कितनी है?

(a) 4

(b) 8

(c) 12

(d) 17

Answer: (d)

44. एक आदमी एक स्‍थान से पूर्व दिशा में जाता है। 20 मी चलने के बाद वह दक्षिण की ओर मुड़कर 10 मी चलता है। फिर वह 35 मी पश्चिम की ओर जाता है और आगे 5 मी उत्‍तर की ओर जाता है। तब वह पूर्व की ओर मुड़कर 15 मी चलता है। बताएं कि उसकी प्रारम्भिक और अन्तिम स्थिति के बीच सीधी दूरी (मीटर में) कितनी है?

(a) 0

(b) 5

(c) 10

(d) निर्धारित नहीं कियाजा सकता

Answer: (b)

45. एक आदमी की ओर मुंह किए है और घड़ी की चाल की दिशा में 45 मुड़ता है, पुन: घड़ी की चाल की दिशा में 180 और फिर घड़ी की चाल की विपरीत दिशा में 270 पर मुड़ता है। बताएं कि अब वह किस दिशा में मुंह किए हुए है?

(a) पश्चिम

(b) उत्‍तर-पश्चिम

(c) दक्षिण

(d) दक्षिण-पश्चिम

Answer: (d)

46. (2137)754 के गुणनफल में इकाई स्‍थान में अंक है

(a) 1

(b) 3

(c) 7

(d) 9

Answer: (d)

47. यदि √x = (88 × 42) ÷ 16 हो, तो x का मान कितना है?

(a) 3696

(b) 39660

(c) 43163

(d) 53361

Answer: (d)

48. एक संख्‍या के 3/5 के 2/3 और उसी संख्‍या के 1/4 के 2/5में यदि अन्‍तर 288 हो, तो बताएं कि संख्‍या कितनी है?

(a) 960

(b) 850

(c) 895

(d) 955

Answer: (a)

49. यदि 517 * 324 ऐसी संख्‍या है जो 3 से विभाज्‍य है, तो बताएं कि * के स्‍थान पर न्‍यूनतम अंक क्‍या होगा?

(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

50. 513 और 783 का महत्‍तम समापवर्तक है

(a) 9

(b) 27

(c) 13

(d) 11

Answer: (b)

51. यदि p = 3/5, q = 7/9 और r=5/7 हो, तो

(a) p<q<r

(b) q<r<p

(c) p<r<q

(d) r<q<p

Answer: (a)

52. का मान है

(a) 0.01

(b) 0.1

(c) 10

(d) 100

Answer: (c)

53. 10 कुर्सियों का मूल्‍य 4 मेजों के बराबर है। 15 कुर्सियों और 2 मेजों का कुल मूल्‍य रू. 4000 है। बताएं कि 12 कुर्सियों और 3 मेजों का कुल मूल्‍य कितना होगा?

(a) रू. 3900

(b) रू. 6600

(c) रू. 3000

(d) रू. 4200

Answer: (a)

54. से  कितना अधिक है?

(a) 

(b) 

(c) 

(d) 

Answer: (b)

55. का मान है

(a) 1

(b) 2

(c) 

(d) 4

Answer: (d)

56. यदि  हो, तो a/b का मान है

(a) 0.0025

(b) 0.025

(c) 0.25

(d) 25

Answer: (b)

57. एक आदमी 5 कमीजें रू. 450 प्रति, 4 पैट रू. 750 प्रति और 12 जैकेट रू. 750 प्रति की दर पर खरीदता है। बताएं कि प्रत्‍येक वस्‍तु पर औसत व्‍यय कितना हुआ?

(a) रू. 678.57

(b) रू. 800

(c) रू. 575.5

(d) रू. 578.5

Answer: (a)

58. एक परिवार के 6 लड़कों की औसत आयु 8 वर्ष है। उनके माता पिता की आयु के साथ लड़कों की औसत आयु 22 वर्ष है। यदि उनकी मां से पिता 8 वर्ष बड़े हों, तो बताएं कि मां की आयु कितनी है?

(a) 44 वर्ष

(b) 52 वर्ष

(c) 60 वर्ष

(d) 68 वर्ष

Answer: (c)

59. यदि 3x+3+7=250 हो, तो x का मान है

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 5

Answer: (b)

60. एक परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने के लिए अधिकतम अंकों के 36% प्राप्‍त करने आवश्‍यक हैं। एक विद्यार्थी 113 अंक प्राप्‍त करता है और 85 अंकों से फेल घोषित किया जाता है बताएं कि अधिकतम अंक कितने हैं?

(a) 500

(b) 550

(c) 640

(d) 1008

Answer: (b)

61. रू. 680 को A, B और C में इस प्रकार विभाजित किया गया कि B को जो मिला उसका 1/3 वां भाग A को मिला और C को जो मिला उसका 1/4 वां भाग B को मिला। बताएं कि उनका हिस्‍सा क्रमश: कितना-कितना है?

(a) रू. 75, रू. 325, रू. 280

(b) रू. 80, रू. 120, रू. 480

(c) रू. 90, रू. 210, रू. 380

(d) रू. 100, रू. 200, रू. 380

Answer: (b)

62. 20 आदमी एक कार्य का एक तिहाई भाग 20 दिन में पूरा कर सकते हैं। बताएं कि शेष कार्य को 25 दिन में पूरा करने के लिए और कितने आदमी लगाए जाने चाहिए?

(a) 10

(b) 12

(c) 15

(d) 20

Answer: (b)

63. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमश: 6 मिनट और 7 मिनट में भर सकते हैं। दोनों पाइप को बारी-बारी से एक-एक मिनट के लिए खोला जाता है, बताएं कि वे कितने समय में टैंक भरेंगे?

(a) 5 मिनट

(b) मिनट

(c) मिनट

(d) मिनट

Answer: (c)

64. एक ट्रेन एक बिजली के खम्‍भे को 5 सेकण्‍ड में पार करती है। यदि ट्रेन की लम्‍बाई 120 मी हो, तो बताएं कि 180 मी लम्‍बे प्‍लेटफॉर्म को पार करने में उसे कितना समय लगेगा?

(a) सेकण्‍ड

(b) सेकण्‍ड

(c) सेकण्‍ड

(d) सेकण्‍ड

Answer: (a)

65. वह सबसे लम्‍बा बांस कितने मीटर का होगा जिसे 100 वर्ग मी वर्गाकार क्षेत्र में रखा जा सकता है?

(a) 10

(b) 14.14

(c) 20

(d) 17.32

Answer: (b)

66. 7/11 मी व्‍यास का पहिया 4 किमी चलने में कितने चक्‍कर लगाएगा?

(a) 1000

(b) 1500

(c) 1700

(d) 2000

Answer: (d)

67. कितने वर्ष में एक राशि तीन गुना हो जाएगी यदि साधारण ब्‍याज की दर 10% वार्षिक हो?

(a) 15

(b) 20

(c) 30

(d) 10

Answer: (b)

68. दिए गए चित्र में यदि 4x=5y हो, बताएं कि x का मान कितना है?

IMAGE

(a) 100

(b) 105

(c) 110

(d) 115

Answer: (a)

69. Sin53.cos37+ cos53.sin37 का मान होगा

(a) 2

(b) 0

(c) 2/3

(d) 1

Answer: (d)

70. यदि 3x-5y=5 और  हो, तो (x-y) का मान होगा

(a) 3

(b) 4

(c) 6

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

71. ‘सांख्‍य दर्शन’ के संस्‍थापक कौन थे?

(a) पतंजलि

(b) कपिल

(c) जैमिनी

(d) उलुका कन्‍नड

Answer: (b)

72. ऋग्‍वैदिक/प्रारम्भिक वैदिक काल की अ‍वधि है

(a) 1500 ई. पू. – 1000 ई. पू.

(b) 2500 ई. पू. – 1750 ई. पू.

(c) 322 ई. पू. – 185 ई. पू.

(d) 319 ई. पू. – 540 ई. पू.

Answer: (a)

73. प्राचीन भारत के किस महाजनपद में बिहार के मुंगेर और भागलपुर के आधुनिक जिले सम्मिलित हैं?

(a) मगध

(b) पाटलिपुत्र

(c) अंग

(d) कौशल

Answer: (c)

74. ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म का संस्‍थापक कौन था?

(a) राणा प्रताप

(b) जहांगीर

(c) बाबर

(d) अकबर

Answer: (d)

75. निम्‍नलिखित में ‘हुमायूनामा’ के लेखक कौन है?

(a) अबुल फजल

(b) गुलबदन बेगम

(c) अकबर

(d) इनायत खान

Answer: (b)

76. ‘ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग’ के संस्‍थापक कौन थे?

(a) सैयद अहमद खान

(b) मोहम्‍मद इकबाल

(c) आगा खान

(d) नवाब सलीमुल्‍लाह खान

Answer: (c)

77. निम्‍न जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?

(a) बंगाल का विभाजन-1905

(b) मुस्लिम लीग का संस्‍थापन-1906

(c) सूरत का विभाजन-1907

(d) भारत की राजधानी को कलकत्‍ता से दिल्‍ली बनाना-1907

Answer: (d)

78. भगत सिंह और बटुकेश्‍वर दत्‍त किससे सम्‍बन्धित है?

(a) रैण्‍ड और एमहर्स्‍ट (प्‍लेग आयुक्‍तों) की हत्‍या

(b) विधानसभा बम प्रकरण

(c) कर्जन वाइली की हत्‍या

(d) जनरल डायर की हत्‍या

Answer: (b)

79. जलियांवाला बाग नरसंहार किस वर्ष हुआ था?

(a) 1917

(b) 1918

(c) 1919

(d) 1921

Answer: (c)

80. महात्‍मा गांधी का राजनीतिक गुरू किसे माना जाता है?

(a) गोपाल कृष्‍ण गोखले

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) लाला लाजपत राय

(d) विपिनचन्‍द्र पाल

Answer: (a)

81. निम्‍न में से कौन सा बौद्ध साहित्‍य का उदाहरण है?

(a) पुराण

(b) जातक

(c) वेद

(d) उपंग

Answer: (b)

82. निम्‍नलिखित में किन्‍हें ‘गुरूदेव’ के रूप में भी जाना जाता है?

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) महात्‍मा गांधी

(c) दयानन्‍द सरस्‍वती

(d) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

Answer: (d)

83. ‘प्राइम मरीडियन’ कहां से गुजरती है?

(a) पेरिस

(b) ग्रीनविच

(c) न्‍यूयॉर्क

(d) दिल्‍ली

Answer: (b)

84. समुद्री मील (Nautical Mile) किसके बराबर है?

(a) 5066 फीट

(b) 5280 फीट

(c) 6060 फीट

(d) 6076 फीट

Answer: (d)

85. सूर्य, चांद और पृथ्‍वी जब एक सीधी रेखा में हों, तो क्‍या होता है?

(a) ग्रहण लगता है

(b) आंधी आती है

(c) ज्‍वालामुखी फटने लगते हैं

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

86. वायुमण्‍डल में लगभग कितने प्रतिशत नाइट्रोजन है?

(a) 21

(b) 78

(c) 0.93

(d) 0.03

Answer: (b)

87. वह दो प्रमुख गैसें कौन सी हैं, जो सूर्य का गठन करती है?

(a) ऑक्‍सीजन और नाइट्रोजन

(b) ऑक्‍सीजन और हाइड्रोजन

(c) हाइड्रोजन और हीलियम

(d) हीलियम और नियॉन

Answer: (c)

88. लक्षद्वीप के सम्‍बन्‍ध में निम्‍नलिखित में कौन सा सही नहीं है?

(a) कोरल का द्वीप है

(b) यह अरब सागर में है

(c) कावारत्‍ती राजधानी है

(d) यह 324 टापुओं का समूह है

Answer: (d)

89. दक्षिण-पश्चिम रेवले का मुख्‍याल कहां स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) हुबली

(c) मुम्‍बई

(d) सिकन्‍दराबाद

Answer: (b)

90. भारतकी पहली रेलगाड़ी जो मुम्‍बई और थाणे के बीच 1853 ई. में चली थी, ने कितनी दूरी तय की थी?

(a) 34 मी

(b) 43 मी

(c) 17 मी

(d) 71 मी

Answer: (a)

91. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है

(a) अग्‍न्‍याशय

(b) पित्‍ताशय

(c) जिगर

(d) दिल

Answer: (c)

92. निम्‍न में से कौन सा रोग प्‍लाज्‍मोडियम परजीवी के कारण होता है?

(a) पायरिया

(b) काला-अजार

(c) अतिसार

(d) मलेरिया

Answer: (d)

93. शरीर का कौन सा भाग या अंग ‘ट्रैकोमा’ रोग से प्रभावित होता है?

(a) दिमाग

(b) चमड़ी

(c) आंख

(d) जिगर

Answer: (c)

94. कैंसर और ट्यूमर के अध्‍ययन को क्‍या कहते हैं?

(a) आणिवक जीव विज्ञान (Molecular Biology)

(b) अर्बुद विज्ञान (Oncology)

(c) अस्थि विज्ञान (Osteology)

(d) सूक्ष्‍मजीव विज्ञान (Microbiology)

Answer: (b)

95. क्रोमोसोम कहां पाए जाते हैं?

(a) न्‍यूक्लियस

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) कोशिका झिल्‍ली

(d) गोल्‍गी बॉडीज

Answer: (a)

96. इण्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर है

(a) वेबसाइट

(b) ई-मेल सर्विस दाता

(c) टैस्‍ट, ग्राफिक, ऐनिमेशन का संग्रह

(d) वेब ब्राउजर

Answer: (d)

97. कम्‍प्‍यूटर का मॉनीटर किसका उदाहरण है?

(a) एक निर्गत साधन

(b) एक आगत साधन

(c) सॉफ्टवेयर

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

98. लैपटॉप किसका उदाहरण है?

(a) मिनी कम्‍प्‍यूटर

(b) माइक्रो कम्‍प्‍यूटर

(c) मेनफ्रेम कम्‍प्‍यूटर

(d) सुपर कम्‍प्‍यूटर

Answer: (a)

99. पृथ्‍वी के गुरूत्‍वाकर्षण बल की वजह से किसी पिण्‍ड (Body) में उत्‍पन्‍न त्‍वरण यानि कि ‘g’ का मान क्‍या होगा?

(a) 6.67 x10-11 Nm2/किग्रा2

(b) 3×108 मी/से

(c) 98.98 मी/से

(d) 9.8 मी/से

Answer: (d)

100. यदि ‘m’ द्रव्‍यमान (Mass) का एक पिण्‍ड, गति ‘v’ से संचालित हो, तो पिण्‍ड की गतिज ऊर्जा (Kinetic Energy) होगी

(a) 

(b) 

(c) mvg

(d) mv

Answer: (a)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur