Railway Recruitment Cell (RRC) Bilaspur Group ‘D’ Examination Held on 17-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 17-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (बिलासपुर)

1. क्रायोजेनिक इंजनों का अनुप्रयोग कहां किया जाता है?

(a) वाशिंग मशीन

(b) रेलवे लोकोमोटिव्‍स

(c) रॉकेट टेक्‍नोलॉजी

(d) एयर कण्‍डीशनर

Answer: (c)

2. सौरमण्‍डल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?

(a) मंगल

(b) शुक्र

(c) पृथ्‍वी

(d) शनि

Answer: (b)

3. छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय का पीठ (seat) स्थित है

(a) नया रायपुर

(b) भिलाई

(c) जगदलपुर

(d) बिलासपुर

Answer: (d)

4. वर्ष 2013 का मैग्‍सेसे पुरस्‍कार विजेता इनमें से कौन है?

(a) मलाला युसफजाई

(b) श्‍वेता कट्टी

(c) झुम्‍पा लहरी

(d) हबीबा सराबी

Answer: (d)

5. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष का मुख्‍यालय कहां पर स्थित है?

(a) वाशिंगटन डी सी (यू एस ए)

(b) पेरिस (फ्रांस)

(c) लन्‍दन (इंग्‍लैण्‍ड)

(d) जेनेवा (स्विट्जरलैण्‍ड)

Answer: (a)

6. भारत का सबसे बड़ा एवं सबसे पुराना संग्रहालय कौन सा है?

(a) राष्‍ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्‍ली

(b) सलारजंग संग्रहालय, हैदराबाद

(c) भारतीय संग्रहालय, कोलकाता

(d) छत्रपति शिवाजी महाराज वस्‍तु संग्रहालाय, मुम्‍बई

Answer: (c)

7. जलियांवाला बाग नरसंहार की जांच के लिए कौन सी समिति नियुक्‍त की गई थी?

(a) हण्‍टर समिति

(b) थॉमस समिति

(c) चार्ल्‍स समिति

(d) बुड्स समिति

Answer: (a)

8. राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग का वर्तमान अध्‍यक्ष कौन है?

(a) के एन दारूवाला

(b) डॉ. अजायब सिंह

(c) वजाहत हबीबउल्‍ला

(d) त्‍सेरिंग नामग्‍याल शानू

Answer: (c)

9. दूरसंचार नेटवर्क में उपयोग में आने वाले ऑप्‍टीकल फाईबर किस सिद्धान्‍त पर कार्य करते हैं?

(a) नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion)

(b) सम्‍पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन

(c) अपवर्तन

(d) प्रकीर्णन

Answer: (b)

10. ‘फोर्स इण्डिया’ नामक टीम इनमें से किस खेल में भाग लेती है?

(a) फुटबॉल

(b) क्रिकेट

(c) फॉर्मूला वन रेसिंग

(d) बास्‍केटबॉल

Answer: (c)

11. निम्‍नलिखित में से कौन सा भारतीय अन्‍तरिक्ष अनुसन्‍धान संगठन (इसरो) का सर्वाधिक सफल उपग्रह प्रक्षेपण यान सिद्ध हुआ है?

(a) पी एस एल वी

(b) ए एस एल वी

(c) जी एस एल वी

(d) एस एल वी 3

Answer: (a)

12. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने बोईंग कम्‍पनी से कौन सा सैनिक परिवहन जहाज खरीदा है?

(a) C-17 ग्‍लोबमास्‍टर III

(b) C-15 ग्‍लोबमास्‍टर I

(c) C-12 ग्‍लोबमास्‍टर VI

(d) C-18 ग्‍लोबट्रॉट्टर IV

Answer: (a)

13. ‘सी आई आई’ (CII) का पूर्णरूप है

(a) कन्‍फेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्‍डस्‍ट्री

(b) कन्‍फ्रेन्‍स ऑफ इण्डियन इण्‍डस्‍ट्री

(c) कन्‍फ्रेन्‍स ऑफ इण्‍टरनेशनल इण्‍डस्‍ट्री

(d) कन्‍फेडरेशन ऑफ आई टी इण्‍डस्‍ट्री

Answer: (a)

14. भारत सरकार का ‘प्रथम कानून अधिकारी’ किसे कहा जाता है?

(a) भारत का मुख्‍य न्‍यायाधीश

(b) भारत का महान्‍यायवादी

(c) प्रधानमन्‍त्री

(d) कानून मन्‍त्री

Answer: (b)

15. 1901 ई. में प्रकाशित प्रसिद्ध पुस्‍तक ‘पॉवर्टी एण्‍ड अन ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ के लेखक कौन थे?

(a) गोपालकृष्‍ण गोखले

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) बंकिमचन्‍द्र चटर्जी

(d) गिरीश कुमार घोष

Answer: (b)

16. जूलियन असांजे ने किस संकेत स्‍थल की निर्मिती की?

(a) विकीपीडिया

(b) विकीलिक्‍स

(c) विकीबुक्‍स

(d) विकीमिडिया

Answer: (b)

17. निम्‍नलिखित में से कौन सी इण्डियन प्रमियर लीग की टीम नहीं है?

(a) चेन्‍नई सुपर किंग

(b) कोलकाता नाईट राइर्ड्स

(c) डेक्‍कन चार्जर्स हैदराबाद

(d) पुणे वॉरियर्स इण्डिया

Answer: (d)

18. मध्‍य प्रदेश स्थित प्रसिद्ध सांची स्‍तूप का निर्माण किसने किया?

(a) बिम्बिसार

(b) बिन्‍दुसार

(c) वृहद्रथ

(d) अशोक

Answer: (d)

19. निम्‍न में से कौन सा कथन सत्‍य है?

(i) कर्क रेखा मुम्‍बई से होकर गुजरती है।

(ii) भारतीय मानक समय तय करने वाली देशान्‍तर रेखा (82.5E) नई दिल्‍ली से होकर गुजरती है।

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) एवं (ii) दोनों सही हैं

(d) (i) एवं (ii) दोनों गलत हैं

Answer: (d)

20. भारत और पाकिस्‍तान के बीच चलने वाली ट्रेन का नाम है

(a) समझौता एक्‍सप्रेस

(b) सद्भावना एक्‍सप्रेस

(c) दोस्‍ती एक्‍सप्रेस

(d) मैत्री एक्‍सप्रेस

Answer: (a)

21. टेलीफोन का आविष्‍कार किसने किया?

(a) जेम्‍स वॉट

(b) जॉन लोगी बेयर्ड

(c) थॉमस अल्‍वा एडीसन

(d) अलेक्‍जेण्‍डर ग्राहम्‍बेल

Answer: (d)

22. 30 × 40=3 × 4 × ?

(a) 10

(b) 100

(c) 1000

(d) 10000

Answer: (b)

23. निम्‍न में से कौन सा बैंक, भारत में केन्‍द्रीय बैंक की भूमिका निभाता है?

(a) सेण्‍ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(b) भारतीय स्‍टेट बैंक

(c) आई सी आई सी आई बैंक

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

Answer: (d)

24. कम्‍प्‍यूटर मेमोरी को निर्देशित करने के लिए किस शब्‍द का उपयोग होता है?

(a) यू पी एस

(b) सी पी यू

(c) यू एस बी

(d) रैम

Answer: (d)

25. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, किस राज्‍य का लिंग अनुपात सबसे कम है?

(a) राजस्‍थान

(b) पंजाब

(c) बिहार

(d) हरियाणा

Answer: (d)

26. अजमेर में किस सूफी सन्‍त की दरगाह है?

(a) सलीम चिश्‍ती

(b) मुइनुद्दीन चिश्‍ती

(c) बाबा फरीद

(d) हजरत निजामुद्दीन

Answer: (b)

27. छत्‍तीसगढ़ राज्‍य कब अस्तित्‍व में आया?

(a) 1 नवम्‍बर, 2000

(b) 1 मार्च, 2001

(c) 1 नवम्‍बर, 2001

(d) 1 जनवरी, 2000

Answer: (a)

28. यदि 6 अंकों की सबसे छोटी संख्‍या में से, 4 अंकों की सबसे बड़ी संख्‍या को घटाया जाए, तो उत्‍तर क्‍या होगा?

(a) 90001

(b) 99999

(c) 9001

(d) 9999

Answer: (a)

29. भारत के संविधान सभा के अध्‍यक्ष कौन थे?

(a) डॉ. बी आर अम्‍बेडकर

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सी राजगोपालाचारी

(d) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद

Answer: (d)

30. कमलेश ने रू. 375 प्रति दर्जन की दर से 20 दर्जन खिलौने खरीदे। उसने उन खिलौनों को रू. 33 प्रति खिलौने की दर से बेचा। इस पर उसे कितने प्रतिशत का लाभ प्राप्‍त हुआ?

(a) 3.5

(b) 4.5

(c) 5.6

(d) 6.5

Answer: (c)

31. रशिया की मुद्रा का क्‍या नाम है?

(a) डॉलर

(b) रूबल

(c) पाउण्‍ड

(d) यूरो

Answer: (b)

32. गोलकोण्‍डा किला किस राज्‍य में स्थित है?

(a) आन्‍ध्र प्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) महाराष्‍ट्र

(d) तमिलनाडु

Answer: (a)

33. राज्‍यसभा का कार्यकाल कितना होता है?

(a) 5 वर्ष

(b) स्‍थायी

(c) 6 वर्ष

(d) 2 वर्ष

Answer: (c)

34. निम्‍न में से कौन सी अभाज्‍य संख्‍या नहीं है?

(a) 3

(b) 5

(c) 7

(d) 9

Answer: (d)

35. एक दुकान में क्रमागत 5 महीनों की बिक्री, क्रमश: रू. 6435, रू. 6927, रू. 6855, रू. 7230 तथा रू. 6562 है। रू. 6500 का औसत प्राप्‍त करने के लिए छठे महीने में कितने रूपयों की बिक्री होनी चाहिए?

(a) रू. 4991

(b) रू. 5991

(c) रू. 6001

(d) रू. 6991

Answer: (a)

36. कोरबा अतिताप संयन्‍त्र (Korba Super Thermal Plant) किस राज्‍य में स्थित है?

(a) छत्‍तीसगढ़

(b) ओडिशा

(c) झारखण्‍ड

(d) पश्चिम बंग

Answer: (a)

37. यदि 4 वर्षों में 100 बढ़कर 200 हो जाए, तो इसे 800 होने में कितना समय लगेगा?

(a) 16 वर्ष

(b) 12 वर्ष

(c) 8 वर्ष

(d) 20 वर्ष

Answer: (b)

38. निम्‍न में से किस प्रकार की अर्थव्‍यवस्‍था में व्‍यक्ति उत्‍पादन के कारकों का स्‍वामी होता है?

(a) समाजवादी

(b) साम्‍यवादी

(c) पूंजीवादी

(d) ये सभी

Answer: (c)

39. क्षेत्रफल के अनुसार भारत विश्‍व का ………. सबसे बड़ा देश है।

(a) सातवां

(b) पांचवां

(c) छठा

(d) आठवां

Answer: (a)

40. गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड द्वारा वर्तमानत: मान्‍यता प्राप्‍त सबसे छोटे कद की जीवित महिला का नाम क्‍या है?

(a) ज्‍योति अम्‍गे

(b) ब्रिजेटी जॉर्डन

(c) पाउलीन मस्‍टर्स

(d) मडगी बेस्‍टर

Answer: (a)

41. नवरत्‍न सार्वजनिक क्षेत्र कम्‍पनी को महारत्‍न की प्रतिष्‍ठा पाने के लिए, विगत् तीन वर्षों में उस कम्‍पनी का टर्नऑवर कितना होना चाहिए?

(a) रू. 15000 करोड़

(b) रू. 50000 करोड़

(c) रू. 35000 करोड़

(d) रू. 25000 करोड़

Answer: (d)

42. निम्‍नलिखित में से किन-किन भाषाओं को भारतीय संविधान के आठवीं सूची में शामिल किया गया है?

(a) छत्‍तीसगढ़ी एवं भोजपुरी

(b) भोजपुरी एवं कोंकणी

(c) कोंकणी एवं डोगरी

(d) डोगरी एवं छत्‍तीसगढ़ी

Answer: (c)

43. भूकम्‍प का अध्‍ययन करने वाली विज्ञान की शाखा को क्‍या कहते हैं?

(a) जियामॉर्फालॉजी

(b) इकोलॉजी

(c) रोएण्‍टजेनोलॉजी

(d) सिस्‍मोलॉजी

Answer: (d)

44. कम्‍प्‍यूटर कम्‍पनी ‘एप्‍पल’ के संस्‍थापक का नाम है

(a) बिल गेट्स

(b) स्‍टीव जॉब्‍स

(c) स्‍टीव बालमर

(d) जेफ्फरी पी बेझोस

Answer: (b)

45. निम्‍नलिखित में से मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?

(a) रकाब (Stapes)

(b) करभास्थि (Metacarpal)

(c) निहाई (Incas)

(d) मुदगर (Malleus)

Answer: (a)

46. पश्चिमी घाट का दक्षिणतम दर्रा क्‍या कहलाता है?

(a) पालघाट दर्रा

(b) भोरघाट दर्रा

(c) थालघाट दर्रा

(d) बोलान दर्रा

Answer: (a)

47. एक समान्‍तर चतुर्भुज ABCD के कोण A का मान 85० है, तो कोण D का मान क्‍या होगा?

(a) 85°

(b) 95°

(c) 265°

(d) 275°

Answer: (b)

48. बेमेल को चुनिए।

(a) लन्‍दन

(b) पेरिस

(c) नयूयॉर्क

(d) कैनबरा

Answer: (c)

49. भारतीय रेलवे के दो क्षेत्रीय मुख्‍यालय कोलकाता शहर में स्थित हैं। वे दो क्ष्‍ेात्र कौन से हैं?

(a) पूर्वी रेलवे एवं उत्‍तर-पूर्वी रेलवे

(b) पूर्वी रेलवे एवं दक्षिण-पूर्वी रेलवे

(c) उत्‍तर-पूर्वी रेलवे एवं पूर्वी-तटीय रेलवे

(d) उत्‍तर-पूर्वी रेलवे एवं दक्षिण-पूर्वी रेलवे

Answer: (b)

50. मानव रक्‍त का रंग लाल क्‍यों होता है?

(a) क्‍लोरोप्‍लास्‍ट की उपस्थिति के कारण

(b) कार्बन डाइऑक्‍साइड की उपस्थिति के कारण

(c) हीमोग्‍लोबिन की उपस्थिति के कारण

(d) ऑक्‍सीजन की उपस्थिति के कारण

Answer: (c)

51. संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव का नाम क्‍या है?

(a) कोफी अन्‍नान

(b) शशि थरूर

(c) बराक ओबामा

(d) बान की-मुन

Answer: (d)

52. ‘हॉटमेल’ इमेल सेवा के संस्‍थापक हैं

(a) बिल गेट्स

(b) विनोद खोसला

(c) सबीर भाटिया

(d) सुन्‍दर पिचे

Answer: (c)

53. निम्‍नलिखित में से कौन सा कथन सत्‍य है?

(a) भारत का राष्‍ट्रीय पशु सिंह है

(b) भारत का राष्‍ट्रीय पक्षी कबूतर है

(c) भारत का राष्‍ट्रीय फूल गुलाब

(d) भारत का राष्‍ट्रीय वृक्ष बरगद है

Answer: (d)

54. G 20 सम्‍मेलन, 2013 कहां पर आयोजित हुआ?

(a) मॉस्‍को, रशिया

(b) व्‍लादिवॉस्‍तोक, रशिया

(c) सेण्‍ट पिटर्सबर्ग, रशिया

(d) चेल्‍याबिंस्‍क, रशिया

Answer: (c)

55. सन् 1857 के विद्रोहका एक कारण “राज्‍य अपहरण की नीति” को लागू करने वाला व्‍यक्ति कौन था?

(a) लॉर्ड वेलेजली

(b) लॉर्ड मिण्‍टो

(c) लॉर्ड केनिंग

(d) लॉर्ड डलहौजी

Answer: (d)

56. निम्‍न में किसे ‘लाल ग्रह’ कहा जाता है?

(a) शनि

(b) बृहस्‍पति

(c) शुक्र

(d) मंगल

Answer: (d)

57. ‘बुलन्‍द दरवाजा’ कहां पर स्थित है?

(a) आगरा

(b) फतेहपुर सीकरी

(c) दिल्‍ली

(d) जयपुर

Answer: (b)

58. इनमें से कौन सा छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में स्थित नहीं है?

(a) बारनवापारा वन्‍य प्राणी अभयारण्‍य

(b) बांधवगढ़ वन्‍य प्राणी अभयारण्‍य

(c) अचानकमार वन्‍य प्राणी अभयारण्‍य

(d) कांगरे घाटी राष्‍ट्रीय उद्यान

Answer: (b)

59. धनपत राय श्रीवास्‍तव को सामान्‍यतया किस नाम से जाना जाता है?

(a) मुंशी प्रेमचन्‍द

(b) गुलजार

(c) दिनकर

(d) फिराक गोरखपुरी

Answer: (a)

60. सिक्‍योरिटी एण्‍ड एक्‍सचेन्‍ज बोर्ड ऑफ इण्डिया का मुख्‍य कार्य है

(a) भारतीय रिजर्व बैंक के मुद्रा नोटों की सुरक्षा करना

(b) यू एस डॉलर एवं भारतीय रूपयों के मध्‍य विनिमय दर को नियमित करना

(c) भारत में आयात-व्‍यापार को नियमित करना

(d) स्‍टॉक बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा करना

Answer: (d)

61. निम्‍नलिखित में से कौन सा सुमेलित है?

राज्‍य का नाम      राजधानी शहर

(a) मणिपुर            शिलांग

(b) मेघालय            कोहिमा

(c) सिक्किम                इम्‍फाल

(d) मिजोरम           इजवाल

Answer: (d)

62. निम्‍न में से किस कम्‍पनी ने, ‘ई चौपाल’ नामक ग्रामीण बाजारी श्रृंखला की शुरूआत की?

(a) डाबर

(b) आई टी सी

(c) हिमालया

(d) हिन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर

Answer: (b)

63. डॉ. बी आर अम्‍बेडकर की जीवनी पर बनाई गई फिल्‍म में किस व्‍यक्ति ने अपने चरित्र की भूमिका निभाई?

(a) मोहनलाल

(b) ममूट्टी

(c) चिरंजीवी

(d) रजनीकान्‍त

Answer: (b)

64. इग्‍लू क्‍या है?

(a) कालाहारी मयस्‍थल के झाड-झंखाड़ के निवासियों द्वारा आखेटित पशु का नाम है

(b) ऑस्‍ट्रेलिया के मूल निवासियों द्वारा आखेट करने का एक हथियार है

(c) टुण्‍ड्रा प्रदेश के निवासियों (इस्किमो) द्वारा निर्मित ठोस बर्फ का एक गुम्‍बदाकारी घर है

(d) उत्‍तरी अमेरिका के प्रेयरी प्रदेश में बहने वाली हवा का नाम है

Answer: (c)

65. सिखों के दसवें एवं आखिरी गुरू कौन थे?

(a) गुरू गोविन्‍द सिंह

(b) गुरू नानक

(c) गुरू हर गोविन्‍द

(d) गुरू अर्जुन

Answer: (a)

66. इनमें से कौन सा न्‍यूटन का गति का प्रथम नियम है?

(a) प्रत्‍येक क्रिया की समान एवं विरोधी प्रतिक्रिया होती है

(b) प्रत्‍येक व्‍स्‍तु एक समान गति की अवसथा में तब तक रहती है जब तक कि उस पर कोई बाहरी बल न लगाया जाए

(c) किसी पिण्‍ड को तरल पदार्थ में डुबोने पर, पिण्‍ड द्वारा विस्‍थापित तरल पदार्थ के भार के समान पिण्‍ड पर एक उत्‍प्‍लावन बल कार्य करता है

(d) ऊर्जा को इसके एक रूप से दूसरे रूप में परिणत किया जा सकता है परन्‍तु नतो उसका सृजन किया जा सकता है न ही इसका नाश किया जा सकता है

Answer: (b)

67. इनमें से कौन सा सरकार का अंग नहीं है?

(a) विधायिका

(b) कार्यपालिका

(c) प्रसार माध्‍यम

(d) न्‍यायपालिका

Answer: (c)

68. लन्‍दन ओलम्पिक, 2012 में भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज को लेकर चलने का गौरव किसे प्राप्‍त हुआ?

(a) सुशील कुमार

(b) गगन नारंग

(c) विजय कुमार

(d) साइना नेहवाल

Answer: (a)

69. गदर पार्टी के मुख्‍य नेता कौन थे?

(a) लाला हरदयाल

(b) लाला लाजपत राय

(c) भगत सिंह

(d) मोतीलाल नेहरू

Answer: (a)

70. …….. पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है एवं प्रकाश-संश्‍लेषण के लिए प्रकाश का अवशोषण करता है।

(a) क्रोमेटिन

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) राइबोसोम

(d) क्‍लोरोफिल

Answer: (d)

71. निम्‍नलिखित में से कौन सा ग्रैण्‍ड स्‍लैम टेनिस खेल प्रतियोगिता का भाग है?

(a) डेविस कप

(b) रोजर्स कप

(c) विम्‍बलडन

(d) चाइना ओपन

Answer: (c)

72. विश्‍व की सबसे लम्‍बी नदी कौन सी है?

(a) आंगजे

(b) नाइल

(c) अमेजन

(d) मिसीसिपी

Answer: (b)

73. इनमें से किस गैस को ‘लॉफिग गैस’ कहा जाता है?

(a) नाइट्रस ऑक्‍साइड

(b) कार्बन डाइऑक्‍साइड

(c) हाइड्रोजन सल्‍फाइड

(d) मेथेन

Answer: (a)

74. भारत सरकार अधिनियम, 1858 के विषय में इनमें से कौन सा सही है?

I. इस अधिनियम में ‘ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी’ के शासन को समाप्‍त कर दिया।

II. इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार ब्रिटेन की महारानी सीधे तौर पर, इस उद्देश्‍य के तहत नियुक्‍त एक मन्‍त्री के माध्‍यम से भारत पर शासन करेगी।

(a) केवल I सही है

(b) केवल II सही है

(c) I और II दोनों सही हैं

(d) I और II दोनों गलत हैं

Answer: (c)

75. वायुमण्‍डल में सर्वाधिक प्रचुर मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन सी है?

(a) कार्बन डाइऑक्‍साइड

(b) नाइट्रोजन

(c) हाइड्रोजन

(d) हीलियम

Answer: (b)

76. विश्‍व का सबसे वयोवृद्ध मैराथन धावक कौन है?

(a) फौजा सिंह

(b) मिल्‍खा सिंह

(c) हरभजन सिंह

(d) वीरेन्‍द्र सिंह

Answer: (a)

77. उसेन बोल्‍ट का नाम किस एथलेटिक्‍स खेल से जुड़ा हुआ है?

(a) दौड़

(b) शॉट-पुट

(c) पोल वॉल्‍ट

(d) जैवेलिन

Answer: (a)

78. वर्ष 2009 में रसायन के लिए किस भारतीय अमेरिकन को नोबेल प्राइज दिया गया?

(a) हर गोविन्‍द खुराना

(b) सुब्रहम्‍ण्‍यम चन्‍द्रशेखर

(c) वेंकटरमण रामकृष्‍णन

(d) अमर्त्‍य सेन

Answer: (c)

79. 14वें वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष पद पर किनकी नियुक्ति की गई है?

(a) प्रो. अभिजीत सेन

(b) डॉ. वाई वी रेड्डी

(c) डॉ. डी सुब्‍बाराव

(d) डॉ. मॉण्‍टेक सिंह अहलूवालिया

Answer: (b)

80. एक प्रकार का दृष्टि दोष, जिसमें एक व्‍यक्ति दूर की वस्‍तु को देख सकता है परन्‍तु पास की वस्‍तु को साफ-साफ नहीं देख सकता है।

(a) हायपरमेट्रोपिया

(b) मायोपिया

(c) एस्टिगमेटिज्‍म

(d) मातियाबिंद

Answer: (a)

81. भारतीय रेलवे का अनुसन्‍धान, अभिकल्‍प एवं मानक संगठन का मुख्‍यालय कहां पर स्थित है?

(a) मुम्‍बई

(b) लखनऊ

(c) इलाहाबाद

(d) पुणे

Answer: (b)

82. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकार विधेयक के विषय में इनमें से कौन सा सही है?

(a) भारत के सभी नागरिकों को राष्‍ट्रीय पेंशन सिस्‍टम में निवेश करना आवश्‍यक है

(b) कर्मचारी भविष्‍य निधि संस्‍था को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकार में मिलाया जाएगा

(c) यह पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकार को वैधानिक प्रास्थिति प्रदान करता है

(d) यह विदेशी निवेशकों को चालू पेंशन कोष में 100% स्‍वामित्‍व की अनुमति देता है

Answer: (c)

83. इनमें से कौन सा एक अतिरिक्‍त संवैधानिक निकाय है?

(a) वित्‍त आयोग

(b) भारतीय चुनाव आयोग

(c) योजना आयोग

(d) संघ लोक सेवा आयोग

Answer: (c)

84. इनमें से कौन सा सतनधारी प्राणी है?

(a) चमगादड़

(b) गिद्ध

(c) उल्‍लू

(d) बाज

Answer: (a)

85. राष्‍ट्रीयकरण होने से पूर्व, स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया क्‍या कहलाती थी?

(a) इम्‍पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया

(b) ब्रिटिश बैंक ऑफ इण्डिया

(c) क्‍लीनस् बैंक ऑफ इण्डिया

(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Answer: (a)

86. ‘मांग नियम’ (Law of Demand) के अनुसार

(a) मांगी गई मात्रा में वृद्धि के साथ कीमतें बढ़ती हैं

(b) कीमतों में वृद्धि के साथ मांगी गई मात्रा में वृद्धि होती है

(c) कीमतों में वृद्धि के साथ मांगी गई मात्रा में कमी होती है

(d) आपूर्ति में वृद्धि के साथ मांग में वृद्धि होती है

Answer: (c)

87. भारतीय स्‍थल सेना का मुख्‍य युद्धक टैंक जिसे देश में ही अभिकल्‍प कर निर्मित किया गया है, का नाम क्‍या है?

(a) द्रोण

(b) अर्जुन

(c) भीम

(d) भीष्‍म

Answer: (b)

88. इनमें से किस वाद्य यन्‍त्र के लिए स्‍वर्गीय पण्डित रविशंकर एक अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मान्‍यता प्राप्‍त व्‍यक्ति थे?

(a) सन्‍तूर

(b) सरोद

(c) सितार

(d) वीणा

Answer: (c)

89. इनमें से कौन सा सुमेलित नहीं है?

शहर का नाम              नदी निम्‍न पर स्थित है

(a) लन्‍दन                 थेम्‍स

(b) पेरिस                  सीन

(c) बैंकॉक                  चाओ फ्राया

(d) कोलकाता               गंगा

Answer: (d)

90. चिल्‍का झील के विषय में इनमें से कौन सा तथ्‍य सही नहीं है?

(a) यह नमकीन जल वाली झील है

(b) यह ओडिशा राज्‍य में स्थित है

(c) यह विश्‍व की सबसे बड़ी झील है

(d) इसे अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महत्‍ता की आर्द्र भूमि के रूप में नामांकित किया गया है

Answer: (c)

91. इनमें से किसे सही मिलाया गया है?

गौतम बुद्ध की जीवन घटना से जुड़ा स्‍थान

1. बुद्ध का जन्‍म लुम्बिनी

2. बुद्ध का ज्ञानोदय बोधगया

3. बुद्ध की पहली सीख सारनाथ

4. बुद्ध का निधन कुशीनगर

(a) 2, 3 और 4

(b) 1, 2 और 3

(c) 1, 2 और 4

(d) ये सभी

Answer: (d)

92. रणजी ट्रॉफी के एक पारी में वैयक्तिक रूप से सबसे अधिक रन बनाने का कीर्तिमान किसके नाम पर है?

(a) संजय मांजरेकर

(b) विनोद काम्‍बली

(c) बी बी निम्‍बलकर

(d) विजय मर्चेण्‍ट

Answer: (c)

93. 60वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार समारोह में इनमें से किस फिल्‍म को सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म पुरस्‍कार प्रदान किया गया?

(a) पानसिंह तोमर

(b) विक्‍की डोनर

(c) दिल्‍ली सफारी

(d) कहानी

Answer: (a)

94. निम्‍नलिखित में से कौन सा देश साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कॉपोरेशन (सार्क) का सदस्‍य नहीं है?

(a) म्‍यांमार

(b) अफगानिस्‍तान

(c) मालदीव

(d) भूटान

Answer: (a)

95. निम्‍न‍िलिखित में कौन सा सुमेलित है?

आई टी कम्‍पनी का नाम मुख्‍य कार्यकारिणी अधिकारी

(a) एप्‍पल स्‍टीव जॉब्‍स

(b) माइक्रोसॉफ्ट बिल गेट्स

(c) अमेजन लारी पेज

(d) फेसबुक मार्क जुकरबर्ग

Answer: (b)

96. प्रशान्‍त अपनी बहन से 10 वर्ष बड़ा है। यदि वर्ष 2013 में प्रशान्‍त 25 वर्ष का है, तो उसका जन्‍म कब हुआ था?

(a) 1978 में

(b) 1983 में

(c) 1988 में

(d) 1993 में

Answer: (c)

97. IMAGE

∆AXB की भुजा AB उपरोक्‍त वृत्‍त का व्‍यास है। AXB का मान ज्ञात कीजिए।

(a) 30°

(b) 45°

(c) 60°

(d) 90°

Answer: (d)

98. निम्‍नलिखित में से कौन सा प्रोग्राम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज का भाग नहीं है?

(a) एक्‍सेल

(b) वर्ड

(c) इम्‍प्रेस

(d) आउटलुक

Answer: (d)

99. सन् 1922 में असहायोग आन्‍दोलन वापस लेने की क्‍या मुख्‍य वजह थी?

(a) महात्‍मा गांधी की अस्‍वस्‍थता के कारण

(b) हिन्‍दुओं और मुसलमानों के मध्‍य टकराव के कारण

(c) सरकार द्वारा भावप्रवण (Fervent) निवेदन के कारण

(d) चौरी-चौरा में हिंसात्‍मक घटना के कारण

Answer: (d)

100. सरकारी क्रिया-कलापों को चलाने के लिए केन्‍द्रीय सरकार द्वारा करों एवं अन्‍य प्रकार की प्राप्तियों से जुटाया गया सभी राजस्‍व कहां जमा किया जाता है?

(a) भारत की संचित निधि में

(b) लोक लेखा में

(c) भारत की आकस्मिकता निधि में

(d) आधान एवं अग्रिम निधि में

Answer: (a)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur