रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 24-11-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (भुवनेश्वर)
1. एक व्यक्ति अपने पुत्र से 24 वर्ष बड़ा है। 2 वर्ष में उसकी आयु पुत्र की आयु की दोगुनी हो जाएगी। पुत्र की आयु क्या है?
(a) 14 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 22 वर्ष
2. जब n को 4 से विभाजित किया जाता है, तो शेष 3 रहता है। जब 2n को 4 से विभाजित किया जाता है, तो शेष क्या होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 0
3. निम्न में से कौन सी भिन्न सबसे बड़ी है?
(a) 7/8
(b) 13/16
(c) 31/40
(d) 63/80
4. 0.00066/0.11 का मान बताइए।
(a) 0.006
(b) 0.0006
(c) 0.066
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. एक आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई की दोगुनी है। यदि इसे 5 सेमी कम किया जाए एवं चौड़ाई को 5 सेमी बढ़ाया जाए, तो आयत का क्षेत्रफल 75 वर्ग सेमी बढ़ जाएगा। आयत की लम्बाई बताइए।
(a) 10 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 30 सेमी
(d) 40 सेमी
6. डेविड ने अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन और जीव विज्ञान में क्रमश: 76, 65, 82, 77 और 85 अंक (100 में से) पाए। उसके अंकों का औसत क्या है?
(a) 65
(b) 69
(c) 72
(d) 77
7. स्थिर पानी में नाव का वेग 15 किमी/घण्टा है एवं धारा का वेग 3 किमी/घण्टा है। धारा के अनुकूल 12 मिनट में दूरी तय की गई
(a) 1.2 किमी
(b) 1.8 किमी
(c) 2.4 किमी
(d) 3.6 किमी
8. एक दिन में एक घड़ी की सुइयां कितनी बार सीधी रेखा में परन्तु विपरीत दिशा में रहेंगी?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 36
9. कितने समय में रू. 1000, 10% प्रतिवर्ष चक्रीय दर पर रू. 1331 हो जाएगा?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 7 वर्ष
10. दो संख्याओं का गुणनफल 120 है एवं उनके वर्गों का योग 289 है। संख्याओं का योग है
(a) 20
(b) 23
(c) 169
(d) 199
Answer: (b)
[/bg_collapse]
11. इस श्रृंखला में विषम संख्या बताइए।
1, 3, 7, 11, 15, 18, 21
(a) 3
(b) 7
(c) 18
(d) 21
12. P और Q ने क्रमश: रू. 85000 और रू. 15000 की पूंजी के साथ एक व्यवसाय शुरू किया। 2 वर्ष के बाद अर्जित लाभ को P और Q के बीच किस अनुपात में बांटा जाएगा?
(a) 3:4
(b) 3:5
(c) 15:23
(d) 17:3
13. 1 दिन के कितने प्रतिशत का मान 3 घण्टे है?
(a)
(b)
(c)
(d)
14. दो पाइप क्रमश: 20 मिनट और 30 मिनट में एक टंकी को भर सकते हैं। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाएं,तो टंकी भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 12 मिनट
(b) 15 मिनट
(c) 25 मिनट
(d) 50 मिनट
15. 882 सेमी2 क्षेत्रफल वाले वर्ग के विकर्ण की माप क्या होगी?
(a) 40 सेमी
(b) 46 सेमी
(c) 42 सेमी
(d) 52 सेमी
16. हमें रू. 70 पर 70 पैसे का लाभ होता है। मेरे लाभ का प्रतिशत है
(a) 0.1
(b) 1
(c) 7
(d) 10
17. रू. 12500 की एक धनराशि 4 वर्षों में रू. 15500 हो जाती है। साधारण ब्याज दर क्या है?
(a) 3%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 6%
18. एक व्यक्ति 5 मिनट में 600 मी लम्बी एक गली को पार करता है। उसकी गति (किमी/घण्टा में) क्या है?
(a) 3.6
(b) 7.2
(c) 8.4
(d) 10
19. एक व्यक्ति एक कार्य को 5 दिनों में पूरा कर सकता है, पर अपने पुत्र के सहयोग से वह इसे 3 दिनों में पूरा कर सकता है। पुत्र कितने समय में इस कार्य को पूरा कर सकता है?
(a) दिन
(b) 7 दिन
(c) दिन
(d) 8 दिन
20. 1 घण्टे का सेकण्ड में उसके भिन्न का मान क्या है?
(a) 1/24
(b) 1/60
(c) 1/120
(d) 1/3600
21. यदि REMOTE को सांकेतिक रूप में ROTEME लिखा जाता है, तो PNIICC को सांकेतिक रूप में क्या लिखा जाएगा?
(a) PNIICC
(b) PICCIN
(c) PINCIC
(d) PICNIC
22. इस श्रृंखला का अवलोकन करें।
53, 53, 40, 40, 27, 27, ……….
अगली संख्या क्या होगी?
(a) 12
(b) 14
(c) 27
(d) 53
23. इस श्रृंखला का अवलोकन करें।
F2, ………., D8, C16, B32,……
(a) A16
(b) G4
(c) E4
(d) E3
24. मैं एक शाम को सूरज की चमकती रोशनी में दक्षिण की ओर जाता हूं। मेरी परछाई किस ओर पड़ेगी?
(a) मेरे दाईं ओर
(b) मेरे बाईं ओर
(c) मेरे सामने
(d) मेरे पीछे
25. पांच लड़के अरूण, वरूण, नितिन, हरि और सतीश एक बेंच पर बैठे हुए हैं। अरूण और नितिन के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। वरूण बिल्कुल दाईं ओर है। नितिन, सतीश के बाईं ओर है। मध्य में कौन बैठा है?
(a) नितिन
(b) हरि
(c) अरूण
(d) सतीश
26. किस वायुमण्डलीय परत में मौसम की सभी घटनाएं घटती हैं?
(a) क्षोभमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) तापमण्डल
(d) मध्यमण्डल
27. विश्व का सबसे ऊंचा जल-प्रपात ……… है।
(a) नियाग्रा जल-प्रपात
(b) बेयामो जल-प्रपात
(c) साल्टो एन्जेल जल-प्रपात
(d) गरसोप्पा जल-प्रपात
28. निम्न में से विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन सा है?
(a) कोलकाता
(b) मैक्सिको सिटी
(c) साओ पाउलो
(d) टोकियो
29. कर्क रेखा …….. राज्य से नहीं गुजरती है।
(a) गुजरात
(b) झारखण्ड
(c) असोम
(d) मिजोरम
30. कांचीपुरम इनमें से किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
31. वस्त्र उद्योग के बाद, भारत का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण उद्योग …….. है।
(a) चीनी
(b) पाट
(c) सीमेण्ट
(d) लोहा एवं इस्पात
32. रेनवाटर हार्वेस्टिग तकनीक इनमें से क्या है?
(a) खुदे कुएं
(b) नहर
(c) नदी
(d) झरना
33. सरकार नियन्त्रित राशन की दुकानों के द्वारा वितरण की किस्म को ……. कहा जाता है।
(a) राशनिंग
(b) सही मूल्य की दुकान
(c) सरकारी वितरण
(d) लोक वितरण प्रणली
34. लाभ के उद्देश्य से वस्तुओं के क्रय और विक्रय को ………कहा जाता है।
(a) विक्रय
(b) व्यापार
(c) क्रय करना
(d) विपणन
35. निम्न में से किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जा सकती है?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) राज्यपाल
(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(d) राज्यसभा के अध्यक्ष
36. धर्मनिरपेक्षता का आश्य है
(a) सभी धर्मों का दमन
(b) अल्पसंख्यकों को पूजापाठ की स्वतन्त्रता
(c) धर्म का राज्य से पृथक्करण
(d) एक प्रणाली जो किसी धर्म का पक्ष नहीं लेती है
37. दो या अधिक राज्यों और/या केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए आम उच्च न्यायालय की स्थापना …….. के द्वारा की जा सकती है।
(a) राष्ट्रपति
(b) विधि के तहत संसद
(c) राज्य के राज्यपाल
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
38. राज्य की आकस्मिक निधि का संचालन ……. के द्वारा किया जाता है।
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमन्त्री
(c) राज्यपाल
(d) मन्त्रिपरिषद्
39. ऋग्वेद के सबसे महत्वपूर्ण देवता कौन हैं?
(a) मारूत
(b) अग्नि
(c) शक्ति
(d) वरूण
40. इनमें से किसे भारत का प्रथम राष्ट्रीय शासक माना जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त प्रथम
(d) कनिष्क
41. महमूद गजनवी ने इनमें से किस कारण से मुख्यत: भारत पर आक्रमण किया था?
(a) भारत की सम्पत्ति को लूटने के लिए
(b) भारत में अपना साम्राज्य स्थापित करने के लिए
(c) भारत में इस्लाम फैलाने के लिए
(d) भारत में मशहूर शिल्पकारों को अपने दरबार में ले जाने के लिए
42. रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों के विरूद्ध ……….. के युद्ध में लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुई।
(a) कानपुर
(b) ग्वालियर
(c) झांसी
(d) काल्पी
43. नरमपंथी और चरमपंथी कांग्रेस के किस अधिवेशन में एकीकृत हुए थे?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) लाहौर
(d) बम्बई
44. शाहजी ने किससे पूना की जागीर प्राप्त की थी?
(a) आदिल शाह
(b) मुगल
(c) पुर्तगाली
(d) निजामशाही
45. लोकसभा की प्रत्येक बैठक के प्रथम घण्टे को कहा जाता है
(a) लोक अवधि
(b) प्रश्न अवधि
(c) विशेषाधिकार अवधि
(d) शून्य अवधि
46. लोकसभा को भंग करने का अधिकार किसको है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) चुनाव आयोग
(d) अध्यक्ष (स्पीकर)
47. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् संवैधानिक कार्यप्रणाली की विफलता पर किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?
(a) 350
(b) 356
(c) 360
(d) 352
48. निम्न में से कौन सा भारत में एक प्राइवेट बैंक है?
(a) साउथ इण्डियन बैंक
(b) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
(c) कॉर्पोरेशन बैंक
(d) सिंडिकेट बैंक
49. वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) को पहले ………. के रूप में जाना जाता था।
(a) GATT
(b) UNICEF
(c) UNCTAD
(d) FAO
50. भारत के दक्षिण-पश्चिम मानसून के सृजन से सम्बन्धित एल निनो (EINino…..) है।
(a) एक नियतकालिक कम दबाव वाला केन्द्र
(b) असामान्य गर्म समुद्री धारा
(c) एक नियतकालिक गर्म वायु द्रव्यमान
(d) एक नियतकालिक गर्म हवा
51. ओजोन परत का रिक्तीकरण इनमें से किसके कारण होता है?
(a) NFCs
(b) PFCs
(c) TFCs
(d) CFCs
52. (Pupil) …….. का एक हिस्सा है।
(a) मानव नेत्र
(b) मानव नाक
(c) मानव कान
(d) मानव मस्तिष्क
53. उपकला ऊतक को …….. भी कहा जाता है।
(a) संयोजी ऊतक
(b) संरक्षी ऊतक
(c) पेशी ऊतक
(d) तन्त्रिका ऊतक
54. इनमें से सबसे सरल कार्बोहाइड्रेट क्या है?
(a) माल्टोस
(b) सुक्रोस
(c) ग्लूकोस
(d) स्टार्च
55. इनमें से किससे तैराकी में सहयोग नहीं मिलता है?
(a) गलफडे
(b) मीनपक्ष
(c) जाली पाद
(d) वायु आशय
56. ………. एक मांसाहारी जानवर है।
(a) हिरण
(b) जेबरा
(c) बाघ
(d) गाय
57. मच्छर के अण्डों की खोज आप कहां करेंगे?
(a) नदी
(b) समुद्र
(c) झरने
(d) तालाब
58. इनमें से कौन वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को मिट्टी में स्थिर नहीं कर सकता है?
(a) राइजाबियम
(b) क्लास्ट्रिडियम
(c) ऐजोबैक्टर
(d) पेनिसिलिन
59. जानवर, जो विशिष्ट रूप से केवल किसी विशेष क्षेत्र में पाए जाते हैं, को ……… कहा जाता है।
(a) लुप्त नस्ल
(b) स्थानिक नस्ल
(c) दुर्लभ नस्ल
(d) प्रवासी नस्ल
60. टैडपोल ……… का एक विकासशील चरण है।
(a) मानव
(b) मछली
(c) मेढक
(d) गाय
61. एक हॉर्मोन, जिसका स्राव केवल महिला के शरीर में होता है
(a) टेस्टोस्टेरॉन
(b) प्रोजेस्टेरॉन
(c) एड्रेनेलिन
(d) थाइरॉक्सिन
62. इनमें से कौन एक अण्डज जीव नहीं है?
(a) मुर्गी
(b) मेढक
(c) तितली
(d) कुत्ता
63. इनमें से कौन एक कोयला का उत्पाद नहीं है?
(a) कोलतार
(b) कोलगैस
(c) कोल ऑक्साइड
(d) लाइम
64. आग पकड़ने वाले द्रव्यों को …….. कहा जाता है।
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) दाहा
(d) दाहक
65. तरल पदार्थों के कारण हुए घर्षण को ……….. कहा जाता है।
(a) कर्षण
(b) बल
(c) दबाव
(d) घर्षण
66. इनमें से कौन धारा रेखित वस्तुओं का उदाहरण नहीं है?
(a) समुद्री जहाज
(b) नौका
(c) हवाई जहाज
(d) बस
67. किसी वस्तु में कम्पन से ………. उत्पन्न होता है।
(a) ध्वनि
(b) दबाव
(c) ऊर्जा
(d) घनत्व
68. सात रंगों के समूह को ………. कहा जाता है।
(a) विबग्योर
(b) वर्णक्रम
(c) विक्षेपण
(d) परावर्तन
69. इनमें से सबसे अधिक ऊर्जा हमें किससे प्राप्त होती है?
(a) मटर
(b) आलू
(c) अण्डा
(d) नींबू
70. सुक्रोस …….. का एक सामान्य नाम है।
(a) माल्टोस
(b) साधारण चीनी
(c) साधारण स्टार्च
(d) फ्रक्टोस
71. निम्न में से कौन एक वास्विक विलयन है?
(a) पानी में स्टार्च
(b) रक्त
(c) पानी में चॉक पाउडर
(d) पानी में फिटकरी
72. यौगिक के अवयवों को ………. द्वारा पृथक किया जा सकता है।
(a) भौतिक विधियों
(b) रासायनिक विधियों
(c) इसे पृथक नहीं किया जा सकता है
(d) (a) और (b)
73. ऊर्ध्वपातन क्या है?
(a) द्रव का गैस में बदलना
(b) ठोस का गैस में बदलना
(c) ठोस का द्रव में बदलना
(d) ठोस का द्रव में बदलना और फिर गैस में बदलना
74. पानी के गिलास में सज सारा बर्फ पिघल जाता हैं, तो गिलास में पानी का स्तर
(a) कम हो जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) वही रहता है
(d) पानी की मात्रा पर निर्भर करता है
75. यदि किसी वस्तु को सम्पीडित करते हुए उसके पूर्व के आयतन का आधा किया जाए, तो इसका घनत्व
(a) वही रहता है
(b) चार गुना हो जाता है
(c) आधा हो जाता है
(d) दोगुना हो जाता है
76. इनमें से कौन सा स्थान 1930 ई. के ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कालिकाता
(b) इंचुडी
(c) कुचाई
(d) कुलियाना
77. ओडिसा कवि सरला दास ……… के समकालीन थे।
(a) गोविन्द विद्याधर
(b) प्रतापरूद्र देव
(c) कपिलेन्द्र देव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
78. 2011 की जनगणना के अनुसार, ओडिशा की जनसंख्या का घनत्व कितना है?
(a) 270
(b) 240
(c) 278
(d) 269
79. ‘पूर्णचन्द्र ओडिया भाषाकोष’ पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) कालिन्दी चरण पटनायक
(b) गोपाल चन्द्र प्रहराज
(c) गोपबन्धु दास
(d) भागावली चरण पाणिग्राही
80. किस वर्ष गांधीजी ने पहली बार ओडिशा का दौरा किया था?
(a) 1923 ई.
(b) 1919 ई.
(c) 1924 ई.
(d) 1921 ई.
81. कोव्वडा न्यूक्लियर पावर प्लाण्ट, जो हाल ही में सुर्खियों में था, की स्थापना कहां हुई है?
(a) कर्नाटक
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा
82. किस भारतीय बॉलीवुड नायिका को (HIV/AIDS UNAIDS) पर यूनाइटेड नेशन प्रोग्राम के लिए इन्टरनेशनल गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया गया था?
(a) ऐश्वर्या राय
(b) कैटरीना कैफ
(c) करीना कपूर
(d) विद्या बालन
83. जैव विविधता का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस ……… को मनाया गया था।
(a) 25 मई
(b) 24 मई
(c) 23 मई
(d) 22 मई
84. विश्व का सबसे बड़ा जैव गैस संयन्त्र का उद्घाटन मार्च, 2013 में ……… में किया गया था
(a) यू एस ए
(b) आयरलैण्ड
(c) फिनलैण्ड
(d) जर्मनी
85. 11 अप्रैल, 2013 को बैंकॉक में एशियन फोरम ऑफ पार्लियामेण्टेरियन ऑन पॉपुलेशन एण्ड डेवलपमेण्ट का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) हामिद अन्सारी
(b) पी जे कुरियन
(c) ममता शर्मा
(d) इला भट्ट
86. 5 दिसम्बर, 2012 को केन्द्र सरकार ने एक भारतीय क्रान्तिकारी एवं राजनीतिक नेता के लिए एक अत्याधुनिक स्मारक के निर्माण हेतु महाराष्ट्र सरकार को मुम्बई में श्रेष्ठ 12.5 एकड़ यूनाइटेड मिललैण्ड के स्थानान्तरण हेतु अपनी सहमति दी। उस राजनीतिक नेता का नाम बताइए।
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) बी आर अम्बेडकर
(c) रामाबाई अम्बेडकर
(d) बालासाहेब ठाकरे
87. निम्न में से किस देश के सहयोग से राउकेला स्टील प्लाण्ट की स्थापना की गई थी?
(a) रशिया
(b) ब्रिटेन
(c) जापान
(d) जर्मनी
88. सर्वश्रेष्ठ नायक के रूप में 2012 के लिए 60वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किसने जीता था?
(a) इरफान खान एवं विक्रम गोखले
(b) शिवाजी लोटन
(c) कमल हसन
(d) रणवीर कपूर
89. एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट निम्न में से किस शहर में है?
(a) जयपुर
(b) नागपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
90. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में परिवर्तन के उपरान्त शीर्ष स्तरीय प्रथम भारतीय अधिकारी कौन हैं जिसने चीन का दौरा किया?
(a) शिवशंकर मेनन
(b) अजित सिंह
(c) आनन्द शर्मा
(d) सोमानाहल्ली मल्लिया कृष्ण
91. वर्ष 2011 में, डी आर डी ओ द्वारा विकसित ‘प्रहार’ नामक मिसाइल की टेस्ट फायरिंग की गई थी। यह एक ……… है।
(a) अल्प रेंज की जमीन से हवाई मिसाइल
(b) लम्बी रेंज की जमीन से हवाई मिसाइल
(c) अल्प रेंज की जमीन से जमीनी मिसाइल
(d) लम्बी रेंज की जमीन से जमीनी मिसाइल
92. MGNREGA का विस्तारित रूप है
(a) Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act
(b) Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Agency
(c) Mahatma Gandhi National Rural Employment Generation Act
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
93. थार एक्सप्रेस ……….. जाती है।
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) म्यांमार
94. उसनेअपने कैरियर की शुरूआत एक आई एफ एस अधिकारी के रूप में की एवं सर्वसम्मति में 15वीं लोकसभा स्पीकर चुनी गई। वह लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई थी एवं उसने ……… राज्य में चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
(a) झारखण्ड
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंग
95. राष्ट्रीय सामाजिक सहयोग कार्यक्रम (National Social Assistance Programme) का उद्देश्य इनमें से क्या प्रदान करना है?
(a) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को आर्थिक सहयोग
(b) बहुत ही निर्धन लोगों को वृद्धावस्था पेंशन
(c) निर्धनों को बीमा
(d) उपरोक्त सभी
96. इनमें से कौन सी अमेरिकी संविधान की एक विशेषता नहीं है?
(a) लिखित संविधान
(b) संघ
(c) मन्त्रिमण्डल प्रणाली
(d) गणतन्त्र
97. इण्टिग्रल कोच फैक्ट्री कहां स्थितहै?
(a) पेराम्बूर
(b) चितरंजन
(c) कपूरथला
(d) पटियाला
98. ‘जल संरक्षण दिवस’ ……… को मनाया गया।
(a) 20 नवम्बर
(b) 19 नवम्बर
(c) 24 नवम्बर
(d) 31 अक्टूबर
99. सरकार ने टी वी प्रसारण का पूर्ण अंकीकरण (डिजिटलाइज) करने के अध्यादेश को मंजूरी दी है। पूरे राष्ट्र को ……… तक इसमें शामिल करने का लक्ष्य है।
(a) वर्ष 2013
(b) वर्ष 2014
(c) वर्ष 2016
(d) वर्ष 2015
100. बुशेहर में प्रथम न्यूक्लियर पावर प्लाण्ट के लिए सन्दर्भित देश है
(a) कजाकिस्तान
(b) अर्जेण्टीना
(c) उत्तर कोरिया
(d) ईरान
Latest Govt Job & Exam Updates: