Railway Recruitment Cell (RRC) Guwahati Group ‘D’ Examination Held on 01-12-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 01-12-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (गुवाहाटी)

1. भारतीय बैडमिण्‍टन लीग के आरम्‍भी एडिशन के विजेता ट्रॉफी को किस टीम ने जीता?

(a) हैदराबाद हॉटशॉट्स

(b) डैल्‍ही स्‍मेशर्स

(c) अबध वारियर्स

(d) बंगा बीट्स

Answer: (a)

2. किस सागर में, विश्‍व में अत्‍यधिक संख्‍या में द्वीप हैं?

(a) हिन्‍द महासागर

(b) अटलाण्टिक

(c) आर्कटिक

(d) पैसिफिक

Answer: (d)

3. भारत में सबसे पुराना राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है?

(a) येल्‍लोस्‍टोन राष्‍ट्रीय उद्यान

(b) गिर राष्‍ट्रीय उद्यान

(c) काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान

(d) जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान

Answer: (d)

4. रोग : रोग-विज्ञान :: ग्रह : ………….. ?

(a) फलित-ज्‍योतिष

(b) भूविज्ञान

(c) भूगोल

(d) गणित-ज्‍योतिष

Answer: (a)

5. जिस प्रकार वृत का सम्‍बन्‍ध परिधि से है, उसी प्रकार वर्ग का सम्‍बध है …….. से।

(a) क्षेत्र

(b) आयतन

(c) विकर्ण

(d) परिमिति

Answer: (d)

6. असंगत का पता लगाइए।

(a) अकबर

(b) जहांगीर

(c) शाहजहां

(d) अशोक

Answer: (d)

7. उस अक्षर के समूह को चुनिए जो अन्‍य अक्षर समूहों से भिन्‍न है।

(a) RAT

(b) SAT

(c) GET

(d) CAT

Answer: (c)

8. श्रृंखला को पूरा कीजिए।

2, 6, 12, 20, 30, 42, 56, ?

(a) 60

(b) 64

(c) 70

(d) 72

Answer: (d)

9. भारत के राष्‍ट्रपति का कार्यकाल है

(a) 6 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 4 वर्ष

(d) 3 वर्ष

Answer: (b)

10. असोम और भारतीय चाय उद्योग के वरिष्‍ठ जिनकी मृत्‍यु, जुलाई 2013 में हुई, है

(a) हेमेन बरूआ

(b) तारनी कान्‍त शर्मा

(c) विकास गोगोई

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

11. AASU क्‍ज्ञ विस्‍तार है

(a) All Adivasi Students Union

(b) All Assam Students Union

(c) All Andhra Students Union

(d) Ahmedabad Advanced Studies University

Answer: (b)

12. प्रथम असामी फिल्‍म ‘जोयमोती’ बनाई गई ……..में।

(a) 1935 ई.

(b) 1925 ई.

(c) 1940 ई.

(d) 1950 ई.

Answer: (a)

13. सारामती पर्वत ………… में स्थित है।

(a) जम्‍मू व कश्‍मीर

(b) मेघालय

(c) नागालैण्‍ड

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

14. निम्‍नलिखित वाक्‍यों को पढिए।

1. मुख्‍य जनजाति में मेइटेइस, नागा, कुकीचिन-मिजो शामिल हैं।

2. ऐजवाल राजधानी है।

3. प्रसिद्ध वसन्‍त पर्व ‘लाल-हरोबा’ अप्रैल-मई में मनाया जाता है।

4. प्रसिद्ध लोकटक तालाब राज्‍य में स्थित है।

उपरोक्‍त दिए गए कितने वाक्‍य, मणिपुर के सन्‍दर्भ में सही हैं?

(a) 1, 2 और 3

(b) 1, 3 और 4

(c) 2, 3 और 4

(d) ये सभी

Answer: (b)

15. पांच अंकों वाली सबसे छोटी संख्‍या जो 8 से आरम्‍भ होकर 5 से अन्‍त होती है

(a) 80015

(b) 81005

(c) 80005

(d) 50008

Answer: (c)

16. दो संख्‍याओं का उच्‍चतम समापवर्तक12 है और उनके बीच का अन्‍तर भी 12 है। वे संख्‍याएं हैं

(a) 66,78

(b) 70,82

(c) 94,106

(d) 84,96

Answer: (d)

17. 84.768849 का वर्गमूल है

(a) 9.107

(b) 9.207

(c) 9.307

(d) 9.407

Answer: (b)

18. 0.000033÷0.11=……….?

(a) 0.003

(b) 0.03

(c) 0.0003

(d) 0.3

Answer: (c)

19. 2n का वर्गमूल है 64, तो n का मूल्‍य है

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 12

Answer: (d)

20. भारत का राष्‍ट्रीय फूल क्‍या है?

(a) गुलाब

(b) कमल

(c) चमेली

(d) आ-स्‍टार

Answer: (b)

21. कांचीपुरम् ………. की राजधानी थी।

(a) चालुक्‍य

(b) पाण्‍ड्य

(c) चोल

(d) पल्‍लव

Answer: (d)

22. स्‍वर्ण (सोना) का रासायनिक चिन्‍ह क्‍या है?

(a) Au

(b) Gu

(c) Go

(d) Bu

Answer: (a)

23. भारत के संविधान को अपनाया गया

(a) 26 नवम्‍बर,1949 को

(b) 26 जनवरी, 1950 को

(c) 26 जनवरी, 1949 को

(d) 26 जनवरी, 1951 को

Answer: (a)

24. 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में निशस्‍त्र लोगों की भीड़ पर किस अफसर ने गोलीबारी का आदेश दिया?

(a) जनरल रौलेट

(b) कर्जन वैल्‍ली

(c) फुल्‍लर

(d) जनरल डायर

Answer: (d)

25. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग कब स्‍थापित की गई?

(a) 1906 ई.

(b) 1907 ई.

(c) 1908 ई.

(d) 1909 ई.

Answer: (a)

26. किसने 1857 में आर्य समाज की स्‍थापना की, जिसने उत्‍तर भारत में हिन्‍दू धर्म के पुनरूद्धारका बीड़ा लिया?

(a) दयानन्‍द सरस्‍वती

(b) स्‍वामी विवेकान्‍नद

(c) राममोहन राय

(d) ऐनी बेसेण्‍ट

Answer: (a)

27. उपनिषद् ………. से सम्‍बन्धित पुस्‍तकें हैं।

(a) धर्म

(b) योग

(c) दर्शन

(d) कानून

Answer: (c)

28. अवध के नवाब ने जबरन अपना आधा राज्‍य 1801 ई. में कम्‍पनी को दिया

(a) फरमान की शर्त पर

(b) सहायक सम्‍बन्‍ध की शर्त पर

(c) सुरक्षा मैत्री की शर्त पर

(d) बक्‍सर की शर्त पर

Answer: (b)

29. A, B, C, D, इन चार संख्‍याओं का औसत 50 है। A, B, E, F इनका औसत भी 50 है। निम्‍नोक्‍त में से कौन सा सही होना चाहिए?

(a) (A+B)=(C+D)

(b) (C+D)=(E+F)

(c) (C=E और F) और (D=F और E)

(d) C=E और D=F

Answer: (b)

30. (580 का 12%) + ……………?=94

(a) 24.4

(b) 26.4

(c) 28.4

(d) 30.4

Answer: (a)

31. रू. 572 में एक कुर्सी को बेचने पर, एक व्‍यक्ति 30% का लाभ पता है। उस कुर्सी का लागत मूल्‍य है

(a) रू. 340

(b) रू. 400

(c) रू. 440

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

32. यदि x, 10 और 16 के बीच के बीचों बीच है और y, 78 का आधा है, तो y/x=?

(a) 6

(b) 5

(c) 4

(d) 3

Answer: (d)

33. कमल, एक कार्य को 15 दिन में कर सकता है। विमल, कमल से 50% अधिक क्षमता रखता है। उसी कार्य को विमल कितने दिन में पूरा करेगा?

(a) 10

(b) 

(c) 12

(d) 14

Answer: (a)

34. कौन सी जातिका पक्षी, पानीके नीचे सबसे तेज तैरता है?

(a) पेंग्विन

(b) पेलिकन

(c) किंगफिशर

(d) हम्मिंग बर्ड

Answer: (b)

35. हमारी आंखों का रंग ……… में मेलनिन की मात्रा पर आधारित है।

(a) दृष्टिपटल

(b) परितारिका

(c) स्‍वच्‍छमण्‍डल

(d) पैर की अंगुली का नाखून

Answer: (b)

36. गुरूत्‍वाकर्षण के वैश्विक सिद्धान्‍त को किसने प्रस्‍तुत किया?

(a) केप्‍लर

(b) गैलीलियो

(c) न्‍यूटन

(d) कॉपरनिकस

Answer: (c)

37. ‘कुचिपुड़ी’ नृत्‍य के विकास का सम्‍बन्‍ध किस राज्‍य से है?

(a) केरल

(b) महाराष्‍ट्र

(c) आन्‍ध्र प्रदेश

(d) तमिलनाडु

Answer: (c)

38. शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबन्‍धक समिति के अनुसार, सिखों के कितने गुरू हैं?

(a) दो

(b) आठ

(c) दस

(d) बारह

Answer: (c)

39. कौन से मुगल बादशाह ने संगीत को प्रोत्‍साहन नहीं दिया और उस पर प्रतिबन्‍ध लगाया?

(a) बाबर

(b) औरंगजेब

(c) शाहजहां

(d) जेंगिस खान

Answer: (b)

40. किस महान मराठा योद्धा ने आठ मन्त्रियों के ‘अष्‍ट प्रधान’ नामक मन्त्रिमण्‍डल को बनाया?

(a) औरंगजेब

(b) शिवाजी

(c) नादिर शाह

(d) तात्‍यां टोपे

Answer: (b)

41. भारत का राष्‍ट्रीय गीत किसने लिखा?

(a) बंकिमचन्‍द्र चटर्जी

(b) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

(c) मोहम्‍मद इकबाल

(d) महात्‍मा गांधी

Answer: (a)

42. चौथ था

(a) औरंगजेब द्वारा लगाया गया धार्मिक कर

(b) शिवाजी द्वारा लगाया गया कर

(c) अकबर द्वारा लगाया गया कृषि कर

(d) शिवाजी द्वारा पड़ोसी राज्‍यों पर लगाया गया भूमि कर

Answer: (d)

43. संगीत वाद्ययन्‍त्र ‘सितार’ ………….. का संयोग है।

(a) बांसुरी व वीणा

(b) बांसुरी व सारंगी

(c) वीणा व तम्‍बूरा

(d) वीणा व पियानो

Answer: (c)

44. ‘अर्थशास्‍त्र’ के रचयिता समकालीन थे

(a) अशोक

(b) चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य

(c) चन्‍द्रगुप्‍त विक्रमादित्‍य

(d) समुद्रगुप्‍त

Answer: (b)

45. निम्‍नलिखित में से किसने, कश्‍मीरर में कनिष्‍क के शासन के दौरान बौद्ध परिषद् की अध्‍यक्षता निभाई?

(a) पार्श्‍व

(b) नागार्जुन

(c) सूद्रका

(d) वसुमित्र

Answer: (d)

46. निम्‍नलिखित में से कौन सा इस्‍लाम से सम्‍बन्धित मोहम्‍मद के पैगम्‍बर के प्रवचन का स्रोत है?

(a) कुरान

(b) हिदाया

(c) फिकाह

(d) सुन्‍नाह

Answer: (a)

47. ‘आगरा’ शहर के संस्‍थापक कौन थे?

(a) मोहम्‍मद तुगलक

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) सिकन्‍दर लोदी

(d) इब्राहिम लोदी

Answer: (c)

48. संगम साहित्‍य में है

(a) तमिल में प्रारम्भिक साहित्‍य

(b) संस्‍कृत में प्रारम्भिक साहित्‍य

(c) हिन्‍दी में प्रारम्भिक साहित्‍य

(d) बंगाली में प्रारम्भिक साहित्‍य

Answer: (a)

49. ……… की मात्रा में वृद्धि के कारण ग्‍लोबल वार्मिंग भयानक गति से बढ़ रही है।

(a) वायु में प्राणवायु

(b) वायु में नाइट्रोजन

(c) वायु में कार्बन डाइऑक्‍साइड

(d) वायु में हाइड्रोजन

Answer: (c)

50. 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप में कौन सा देश चैम्पियन था?

(a) इंग्‍लैण्‍ड

(b) ऑस्‍ट्रेलिया

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) भारत

Answer: (d)

51. 2013 एकल विम्‍बलडन लॉन टेनिस चैम्पियनशिप में पुरूषों के वर्ग के विजेता कौन थे?

(a) एण्‍डी मरे

(b) राफेल नडाल

(c) पीट सम्‍प्रास

(d) रोजर फेडरर

Answer: (a)

52. 2010 में एम एफ हुसैन को किस देश की नागरिकता दी गई?

(a) जर्मनी

(b) कतर

(c) साऊदी अरब

(d) कुवैत

Answer: (b)

53. रोमन अंको में ‘XL’ का अर्थ क्‍या है?

(a) 30

(b) 40

(c) 50

(d) 45

Answer: (b)

54. विवेक एक्‍सप्रेस नामक रेलगाड़ी ………… के बीच चलती है।

(a) डिब्रूगढ़-कन्‍याकुमारी

(b) नई दिल्‍ली-कन्‍याकुमारी

(c) कोलकाता-कन्‍याकुमारी

(d) कोलकाता-डिब्रूगढ़

Answer: (a)

55. हिन्‍दू पुराणों में, कर्ण की माता कौन थी?

(a) द्रौपदी

(b) माद्री

(c) कुन्‍ती

(d) सीता

Answer: (c)

56. भारतीय संसद ने हाल ही में PFRDA बिल पारित किया। PFRDA का अर्थ है

(a) Pension Fund Regulatory and Development Authority

(b) Provident Fund Regulatory and Development Authority

(c) Paramilitary Force Regulatory and Development Authority

(d) Political Funding Regulatory and Development Authority

Answer: (a)

57. पर्व सोवियत संघ के साथ मिलकर कौन से दो लोहा और इस्‍पात के संयन्‍त्र लगाए गए?

(a) जमशेदपुर और राउरकेला

(b) दुर्गापुर और बोकारो

(c) भिलाई और दुर्गापुर

(d) बोकारो और भिलाई

Answer: (d)

58. किस राज्‍य में जंगलों के तहत सबसे कम क्षेत्र है?

(a) गुजरात

(b) उत्‍तर प्रदेश

(c) आन्‍ध्र प्रदेश

(d) पंजाब

Answer: (d)

59. निम्‍नोक्‍त में से कौन सा सही जोड़ा नहीं है?

(a) फिजी : सुवा

(b) फिनलैण्‍ड : ओस्‍लो

(c) गुयाना : जॉर्ज टाउन

(d) लेबनॉन : बैरूत

Answer: (b)

60. निम्‍नोक्‍त में से कौन सी अलवण जल की मछली है?

(a) पोमफ्रेट्

(b) रोहु

(c) सार्डाइन

(d) सालमन

Answer: (b)

61. अधिकतकर विनाशकारी भूकम्‍प …………. के कारण होते हैं।

(a) सुस्थितिक चलन

(b) समस्थितिक समंजन

(c) भूमिप्‍लेट्स का टकराव

(d) ज्‍वालामुखी उद्गार

Answer: (c)

62. ‘अनएकस्‍टम्‍मड् अर्थ’ (Unaccustomed Earth) के रचयिता कौन हैं?

(a) एल के आडवाणी

(b) झुम्‍पा लाहिरी

(c) अमिताभ घोष

(d) अरून्‍धती राय

Answer: (b)

63. UNO के संविधान को कहते हैं

(a) मैग्‍नाकार्टा

(b) शान्ति समझौता

(c) चार्टर

(d) घोषणा

Answer: (c)

64. अजन्‍ता चित्रकला ………. काल की है।

(a) हड़प्‍पा के

(b) मौर्य के

(c) बौद्ध के

(d) गुप्‍त के

Answer: (d)

65. भारत सरकार के द्वारा अब भी प्रयुक्‍त किए जाने वाले साका युग को किसने शुरू किया?

(a) कनिष्‍क

(b) विक्रमादित्‍य

(c) समुद्रगुप्‍त

(d) अशोक

Answer: (a)

66. संविधान का कौन सा भाग, भारत में कल्‍याणकारी राज्‍य की स्‍थापना करना चाहता है?

(a) भाग III और IV

(b) केवल भाग IV

(c) भाग I और II

(d) भाग III, IV और XI

Answer: (b)

67. भारत के कार्यकारी मुख्‍य न्‍यायाधीश की नियुक्ति की जाती है

(a) भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश द्वारा

(b) राष्‍ट्रपति की सलाह पर भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश द्वारा

(c) राष्‍ट्रपति द्वारा

(d) भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश से परामर्श करके राष्‍ट्रपति द्वारा

Answer: (c)

68. जब एक सामान्‍य बिल पर संसद के दोनों सदनों में मतभेद हो, तो इसका समाधान किया जाता है

(a) दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक से

(b) भारत के राष्‍ट्रपति से

(c) लोकसभा के अध्‍यक्ष द्वारा

(d) एक विशेष समिति से, जो इसी कार्य के लिए बनी है

Answer: (a)

69. भारत, राज्‍यों का संघ है। संघ का कार्यकारी अधिकार ……… के पास होता है।

(a) राष्‍ट्रपति

(b) प्रधानमन्‍त्री

(c) न्‍यायाधीश

(d) गृहमन्‍त्री

Answer: (a)

70. लोकसभा के प्रथम अध्‍यक्ष थे

(a) रबि रे

(b) एम ए अयंगार

(c) हुकुम सिंह

(d) जी वी मावलंकर

Answer: (d)

71. निम्‍नोक्‍त में से किनका, जो संसद के सदस्‍य नहीं हैं उनको संसद में भाषण देने का अधिकार है?

(a) भारत के महान्‍यायवादी

(b) भारत के न्‍यायाभिकर्ता

(c) भारत के न्‍यायाधीश

(d) मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त

Answer: (a)

72. निम्‍नोक्‍त में से किसे डॉ. अम्‍बेडकर द्वारा भारत के संविधान का ‘ह्दय और आत्‍मा’ कहा गया?

(a) समानाधिकार

(b) शोषण के विरूद्ध अधिकार

(c) संवैधानिक समाधान का अधिकार

(d) धर्म को मानने की आजादी का अधिकार

Answer: (c)

73. गंगा और यमुना नदियों का संगम है

(a) आगरा में

(b) इलाहाबाद में

(c) पटना में

(d) वाराणसी में

Answer: (b)

74. भारत में पेट्रोलियम का मुख्‍य स्रोत अंकलेश्‍वर, ……….. राज्‍य में है।

(a) असोम

(b) गुजरात

(c) महाराष्‍ट्र

(d) ओडिशा

Answer: (b)

75. गलगण्‍ड ……… की बीमारी है।

(a) थायरॉइड

(b) नाक

(c) आंख

(d) पेट

Answer: (a)

76. वह विज्ञान की शाखा जो ट्यूमर्स (अर्बुद) से सम्‍बन्धित है, कहलाती है

(a) सीरम विज्ञान

(b) ओन्‍कोलॉजी

(c) क्रोमोलॉजी

(d) यूरोलॉजी

Answer: (a)

77. आधुनिक आण्विक सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया

(a) फेलिक्‍स हॉफमैन ने

(b) रूदरुोर्ड ने

(c) जॉन डाल्‍टन ने

(d) ब्‍लैज पास्‍कल ने

Answer: (a)

78. दो बिन्‍दुओं के बीच के विभवान्‍तर को मापने के लिए प्रयुक्‍त उपकरण है

(a) विस्‍कोमीटर

(b) वोल्‍टमीटर

(c) ऐम्पियर

(d) थर्मोस्‍टैट

Answer: (b)

79. ‘अभिनव भारत’ नामक ब्रिटिश विरोधी संगठन की स्‍थापना किसने की?

(a) आर जी भण्‍डारकर

(b) वी डी सावरकर

(c) सी आर दास

(d) सरदार भगत सिंह

Answer: (b)

80. 1 नवम्‍बर, 1858 को इलाहाबाद में, रानी विक्‍टोरिया की घोषणा किसने पढ़कर सुनाई?

(a) लॉर्ड विलियम बैण्टिंग

(b) लॉर्ड केनिंग

(c) लॉर्ड बर्नहेम

(d) सर हरकोर्ट बट्लर

Answer: (b)

81. निम्‍नोक्‍त में से किस लेखक ने इंग्‍लैण्‍ड को भारत के स्रोतों के अपक्षय का सिद्धान्‍त प्रस्‍तुत किया?

(a) राजा राममोहन राय

(b) बंकिमचन्‍द्र चटर्जी

(c) जी जी अगरकर

(d) दादाभाई नौरोजी

Answer: (d)

82. अंग्रेज सरकार द्वारा ‘द हण्‍टर इन्‍क्‍वायरी कमेटी’ की नियुक्ति ……… की जांच के लिए की गई थी।

(a) बाददोली सत्‍याग्रह

(b) खिलाफत आन्‍दोलन

(c) जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड

(d) चौरा-चौरी घटना

Answer: (c)

83. भारत के शासन में महत्‍वपूर्ण तत्‍व और प्रतिनिधि के परिचय कराने के प्रथम यत्‍न ………… के द्वारा हुआ।

(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861

(b) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892

(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

(d) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1919

Answer: (a)

84. एक नाभिक विद्युत संयन्‍त्र, भारत में निम्‍नोक्‍त किस जगह पर स्‍थापित किया गया?

(a) अमेठी

(b) फिरोजाबाद

(c) जैतपुर

(d) जोशी मठ

Answer: (c)

85. उस खिलाड़ी का नाम बताइए जिसे 2013 का राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार मिला?

(a) कृष्‍णा पूर्णिमा

(b) विराट कोहली

(c) सुशील कुमार

(d) रोंजन सोधी

Answer: (d)

86. दण्‍डकारण्‍य परियोजना में शामिल राज्‍य हैं

(a) उत्‍तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र

(b) तमिलनाडु, आन्‍ध्र प्रदेश, कर्नाटक

(c) आन्‍ध्र प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, ओडिशा

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (d)

87. जैसे-जैसे समुद्र स्‍तर पर उठता है, या बढ़ता है, तापमान

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) पहले घटता है और फिर बढ़ता है

(d) ऊंचाई में परिवर्तन का कोई प्रभाव नहीं पड़ता

Answer: (a)

88. निम्‍नोक्‍त में से किसकी आयु के निर्धारण में, ‘कार्बन डेटिंग’ विधि प्रयुक्‍त की जाती है?

(a) जीवाश्‍म

(b) शैल

(c) पेड़

(d) (a) और (b) दोनों

Answer: (a)

89. केवल एक को छोड़ निम्‍नोक्‍त सब यूरोप की नदियां हैं

(a) नील

(b) राइन

(c) वोल्‍गा

(d) सीन्

Answer: (a)

90. किसने कहा, मानव एक सामाजिक प्राणी है?

(a) प्‍लेटो

(b) अरिस्‍टॉलिन

(c) रूसो

(d) सोक्रेट्स

Answer: (b)

91. UTI बैंक का वर्तमान नाम है

(a) ING वैश्‍या बैंक

(b) इण्‍ड्स इण्‍ड बैंक

(c) एक्सिस बैंक

(d) IDBI

Answer: (c)

92. ‘घाटा वित्‍त पोषण’ शब्‍द का अर्थ है, सरकार कर्ज ……….. से लेती है।

(a) IMF

(b) RBI

(c) बड़े कॉर्पोरेट्स

(d) जनता

Answer: (b)

93. निम्‍नोक्‍त में से कौन सा दूरसंचार (दिग्‍गज) ने हाल में, आयकर विभाग के विरूद्ध केस जीता?

(a) भारती एयरटेल

(b) वोडाफोन

(c) आइडिया सेल्‍युलर

(d) टाटा टेलीकॉम

Answer: (b)

94. निम्‍नोक्‍त किस पर ‘उत्‍पाद शुल्‍क’ वसूल किया जाता है?

(a) सामान के उत्‍पादन पर

(b) समान के खरीद पर

(c) समान की बिक्री पर

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

95. एक वर्ष में, ह्रास को छोड़कर एक देश में उत्‍पन्‍न कुल सामान और सेवाओं को कहते हैं

(a) सकल राष्‍ट्रीय

(b) निवल राज्‍य उत्‍पाद

(c) सकल घरेलू उत्‍पाद

(d) निवल घरेलू उत्‍पाद

Answer: (c)

96. राष्‍ट्रीय बीमा कम्‍पनी लिमिटेड ………. की सहायक कम्‍पनी है।

(a) कोटक महिन्‍द्रा

(b) भारतीय जीवन बीमा निगम

(c) TELCO

(d) भारत का जनरल इन्‍श्‍योरेन्‍स कॉर्पोरेशन

Answer: (b)

97. गांधीय अर्थव्‍यवस्‍था ………. के सिद्धान्‍त पर आधारित था।

(a) राज्‍य नियन्‍त्रण

(b) स्‍पर्द्धा

(c) ट्रस्‍टीशिप

(d) ग्रामीण सहकारिता

Answer: (c)

98. 1498 ई. में वास्‍को-डि-गामा पहुंचे

(a) तिरूवनन्‍तपुरम्

(b) कोचीन

(c) कालीकट

(d) रत्‍नागिरि

Answer: (c)

99. झारखण्‍ड में मैथन ……….. शक्ति उत्‍पादित करता है।

(a) आण्विक

(b) सौर्य

(c) ऊष्‍मीय

(d) हैडल

Answer: (c)

100. लक्षद्वीप के द्वीप……….. का उत्‍पादक है।

(a) ज्‍वालामुखी क्रियाशीलता

(b) तरंग क्रिया

(c) सागर तल फैलाव

(d) मूंगा निर्माण

Answer: (d)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur