Railway Recruitment Cell (RRC) Secunderabad Group ‘D’ Examination Held on 24-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), सॉल्‍वड पेपर, 24-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (सिकन्‍दराबाद)

1. ध्‍वनि तरंगे नहीं गुजर सकती हैं

(a) ठोस-द्रव मिश्रण से होकर

(b) ठोस-गैस मिश्रण से होकर

(c) आदर्श गैस से होकर

(d) आदर्श निर्वात से होकर

Answer: (d)

2. मन्दिरों की भरमार होने के कारण किस शहर को ‘कैथेड्रल सिटी ऑफ इण्डिया’ भी कहा जाता है?

(a) मदुरै

(b) भुवनेश्‍वर

(c) वाराणसी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

3. मोहम्‍मद-बिन-तुगलक के शासनकाल में चीन का राजदूत किसे बनाया गया था?

(a) इब्‍नबतूता

(b) बरबोसा

(c) बरानी

(d) अब्‍दुर रज्‍जाक

Answer: (a)

4. दो अंकों की एक संख्‍या इस प्रकार है कि उनका गुणनफल 8 है। यदि संख्‍या में 18 जोड़ा जाता है, तो संख्‍या उलट जाती है। वह संख्‍या है

(a) 18

(b) 42

(c) 81

(d) 24

Answer: (d)

5. सिक्‍योरिटी बाजार ………… द्वारा बनाए गए नियमों के तहत कार्य करता है।

(a) आई आर डी ए

(b) सेबी

(c) एन एस ई

(d) आर बी आई

Answer: (b)

6. लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 की धारा 80 के अन्‍तर्गत चुनाव विवाद पर फैसला देने का अधिकार किसके पास है?

(a) सर्वोच्‍च न्‍यायालय

(b) उच्‍च न्‍यायालय

(c) चुनाव आयोग

(d) प्रशासनिक अधिकरण

Answer: (c)

7. बांध के रूके हुए जल से

(a) कोई ऊर्जा नहीं होती है

(b) विद्युत ऊर्जा होती है

(c) गतिज ऊर्जा होती है

(d) स्थितिज ऊर्जा होती है

Answer: (d)

8. एक व्‍यक्ति 250 आमों के क्रय मूल्‍य पर 200 आम बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत होगा

(a) 12.5

(b) 25

(c) 20

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

9. A एवं B की आय का अनुपात 5:4 है तथा उनके खर्चों का अनुपात 3:2 है। यदि वर्ष के अन्‍त में प्रत्‍येक ने रू. 1600 की बचत की, तो A की आय है

(a) रू. 3400

(b) रू. 3600

(c) रू. 4000

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

10. सरकारिया आयोग को किनके सम्‍बन्‍धों की समीक्षा के लिए बैठाया गया था?

(a) विधायिका एवं कार्यपालिका

(b) प्रधानमन्‍त्री एवं राष्‍ट्रपति

(c) केन्‍द्र तथा राज्‍य

(d) कार्यपालिका एवं न्‍यायपालिका

Answer: (c)

11. पिन कूट प्रणाली के अन्‍तर्गत भारत में डाक क्षेत्रों की संख्‍या है

(a) 6

(b) 4

(c) 8

(d) 9

Answer: (d)

12. भारत में पहला कपास मिल कहां पर लगाया गया?

(a) सूरत

(b) बम्‍बई (मुम्‍बई)

(c) अहमदाबाद

(d) कोयम्‍बटूर

Answer: (a)

13. स्‍वदेश विकसित भारत के रोटावायरस वैक्‍सीन का नाम बताइए।

(a) रोटोमिड

(b) राटाबैंक

(c) रोटासिड

(d) रोटाबैंक

Answer: (d)

14. खाद्य पदार्थ पर आयोडीन की दो बूंद डाले जाने पर नीला-काला रंग प्राप्‍त होता है, जो …………. की उपस्थिति को इंगित करता है।

(a) प्रोटीन

(b) वसा

(c) विटामिन

(d) स्‍टॉर्च

Answer: (d)

15. विश्‍व में भारत का वह एकमात्र क्षेत्र जहां जंगली गधा पाया जाता है, कौन सा है?

(a) सुन्‍दरवन

(b) लेह एवं लद्दाख

(c) कोरोमण्‍डल

(d) कच्‍छ का रन

Answer: (d)

16. GR, IP, KN, ML …………….

(a) OJ, RI

(b) QG, SF

(c) OL, QH

(d) OL, QS

Answer: (*)

17. 5 मी/से, किमी/घण्‍टा में होगा

(a) 8 किमी/घण्‍टा

(b) 12 किमी/घण्‍टा

(c) 18 किमी/घण्‍टा

(d) 18 किमी/मिनट

Answer: (c)

18. वर्ष 2012 के प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्‍कार के विजेता कौन हैं?

(a) अमरकान्‍त (हिन्‍दी)

(b) डॉ. राबुरी भारद्वाज (तेलुगू)

(c) प्रतिभा रे (उडिया)

(d) श्री लाल शुक्‍ला (हिन्‍दी)

Answer: (b)

19. यदि वर्ग के विकर्णों का योगफल 100 सेमी हो, तो वर्ग का क्षेत्रफल होगा

(a) 1000 सेमी2

(b) 1250 सेमी2

(c) 5000 सेमी2

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

20. पुनर्निर्माण एवं विकास से सम्‍बन्धित अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बैंक स्थित है

(a) जेनेवा में

(b) वाशिंगटन में

(c) न्‍यूयॉर्क में

(d) हेग में

Answer: (b)

21. भारत का स्‍वदेश विकसित प्रथम सुपर कम्‍प्‍यूटर का क्‍या नाम है?

(a) तेजस

(b) अनुपम

(c) आर्यभट्ट

(d) परम

Answer: (d)

22. यदि 20 आदमी एक कार्य को पूरा करने में 30 दिन लगाते हैं, तो 25 आदमी इसी कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगाएंगे?

(a) 22

(b) 24

(c) 25

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

23. एन टी पी सी किस राज्‍य में सहाद्रि अतिताप शक्ति घर बनाने की योजना बना रहा है?

(a) उत्‍तर प्रदेश

(b) गोवा

(c) असोम

(d) आन्‍ध्र प्रदेश

Answer: (d)

24. घास में किस प्रकार की जड़ पाई जाती है?

(a) मूसला जड़

(b) रेशेदार जड़

(c) पार्श्विक जड़

(d) रूपान्‍तरित जड़

Answer: (c)

25. रू. 1754 में किसी वस्‍तु के विक्रय पर उतना ही लाभ प्राप्‍त होता है जितना कि उसी वस्‍तु को रू. 1492 में विक्रय पर हानि होती है। उस वस्‍तु का क्रय मूल्‍य ज्ञात कीजिए।

(a) रू. 1623

(b) रू. 1523

(c) रू. 1689

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

26. मानव शरीर में आधारभूत निर्माण इकाइयां होती हैं

(a) अस्थियां

(b) मांसपेशियां

(c) शिराएं

(d) कोशिकाएं

Answer: (d)

27. भारत में मुगल साम्राज्‍य स्‍थापित करने के लिए पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने किसे परास्‍त किया?

(a) इब्राहिम लोदी

(b) सिकन्‍दर लोदी

(c) बहलोल लोदी

(d) दौलत लोदी

Answer: (a)

28. इनमें से कौन सा संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद् का स्‍थायी सदस्‍य नहीं है?

(a) फ्रांस

(b) यू के

(c) चीन

(d) जापान

Answer: (d)

29. शेरशाह के शासनकाल में बनाए गए ‘सरायों’ का इनमें से कौन सा एक उद्देश्‍य नहीं था?

(a) अस्‍त्र-शस्‍त्र भण्‍डार गृह के रूप में उपयोग

(b) अधिकारियों के ठहरने की जगह के रूप में उपयोग

(c) पथिकों के ठहरने की जगह के रूप में उपयोग

(d) डाकखाने के रूप में उपयोग

Answer: (a)

30. जब कोई वस्‍तु मुक्‍त रूप से पृथ्‍वी की ओर गिरती है, तब इसकी कुल ऊर्जा

(a) बढ़ती है

(b) घटती है

(c) अपरिवर्तित रहती है

(d) पहले बढ़ती है फिर घटती है

Answer: (c)

31. रोहन बोपन्‍ना किस खेल से जुड़ा है?

(a) टेनिस

(b) बैडमिण्‍टन

(c) स्‍क्‍वॉश

(d) गोल्‍फ

Answer: (a)

32. महल : झोपड़ी :: हाथी : ?

(a) गाय

(b) कार

(c) चूहा

(d) बस

Answer: (c)

33. पौधे के किस भाग से केसर प्राप्‍त किया जाता है?

(a) वर्तिकाग्र

(b) परागकोश

(c) पुकेसर

(d) पराग

Answer: (c)

34. रेलवे बजट 2013-14 में अति आरामदेह श्रेणी वाला एक नवीन ट्रेन की शुरूआत किए जाने का प्रस्‍ताव है, जिसका नाम होगा

(a) अपूर्वा

(b) आनन्‍द

(c) उड़ान

(d) अनुभूति

Answer: (d)

35. हवाई द्वीप समूह स्थित है

(a) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में

(b) उत्‍तरी प्रशान्‍त महासागर में

(c) उत्‍तरी अटलाण्टिक महासागर में

(d) दक्षिणी प्रशान्‍त महासागर में

Answer: (b)

36. म्‍यूचुअल फण्‍ड व्‍यवसाय में ‘सिप’ का अर्थ होता है

(a) सैलेराइड इण्‍डीविज्‍यूअल एण्‍ड प्‍लान

(b) सिस्‍टेमाइज्‍ड इन्‍श्‍योरेन्‍स प्‍लान

(c) सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेण्‍ट प्‍लान

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

37. ………….. का दूसरा नाम क्विक सिल्‍वर है।

(a) सिल्‍वर

(b) क्‍वार्ट्ज

(c) पारा

(d) तांबा

Answer: (c)

38. निष्‍पादित कार्य मापा जाता है

(a) द्रव्‍यमान x वेग से

(b) द्रव्‍यमान x त्‍वरण से

(c) बल x दूरी से

(d) बल x समय से

Answer: (c)

39. भारत का राष्‍ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

(a) पीपल

(b) बरगद

(c) आम

(d) नीम

Answer: (b)

40. 5 अंकों की सबसे बड़ी संख्‍या जो 9 एवं 13 से पूर्णत: भाज्‍य है, कौन सी है?

(a) 99945

(b) 99918

(c) 99964

(d) 99972

Answer: (b)

41. कृष्‍णदेव राय किस राजवंश के शासक थे?

(a) सालूव राजवंश

(b) सातवाहन राजवंश

(c) तुलुव राजवंश

(d) इनमें से काई नहीं

Answer: (c)

42. भारत का पहला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है?

(a) नई दिल्‍ली

(b) हावड़ा

(c) विक्‍टोरिया टर्मिनल (छ.शि. टर्मिनल)

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

43. चैम्पियन ट्रॉफी 2013 में गोल्‍डन बॉल किसने जीती?

(a) शिखर धवन

(b) विराट कोहली

(c) रवीन्‍द्र जडेजा

(d) सुरेश रैना

Answer: (c)

44. इनमें से कौन सा भारत में अनुसू‍चित बैंकिक संरचना का भाग नहीं है?

(a) महाजन

(b) सार्वजनिक क्षेत्र बैंक्‍स

(c) स्‍टेट सहकारी बैंक्‍स

(d) निजी क्षेत्र बैंक्‍स

Answer: (a)

45. इनमें से छठे वेतन आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे?

(a) न्‍यायमूर्ति ए के मजूमदार

(b) न्‍यायमूर्ति आर सी लाहोटी

(c) न्‍यायमूर्ति ए आर लक्ष्‍मणन

(d) न्‍यायमूर्ति बी एन श्रीकृष्‍णा

Answer: (d)

46. 5 अंकों की सबसे बड़ी संख्‍या जिसके शुरू में 8 एवं अन्‍त में 7 है, इनमें से कौन सी है?

(a) 89997

(b) 88997

(c) 88887

(d) 87987

Answer: (a)

47. ‘वृहत् कथा’ के लेखक थे

(a) दत्‍तमित्र

(b) गुडाढ्य

(c) भद्रबाहु

(d) सर्ववर्मन

Answer: (b)

48. 2714 में कितना जोड़ने पर एक पूर्ण घन बन जाएगा?

(a) 10

(b) 15

(c) 30

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

49. सभी तीनों गोलमेज सम्‍मेलनों में भाग लेने वाले एकमात्र व्‍यक्ति कौन थे?

(a) मदन मोहन मालवीय

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) महात्‍मा गांधी

(d) डॉ. बी आर अम्‍बेडकर

Answer: (d)

50. कोबोल (COBOL) किसका प्रतीक है?

(a) कम्‍प्‍यूटर बिजनेस लैंग्‍वेज

(b) कॉमन बिजनेस ओरिएण्‍टेड लैंग्‍वेज

(c) कॉमन ब्रिटिश ओरिएण्‍टेड लैंग्‍वेज

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

51. ABC : ZYX :: CBA : ?

(a) BCA

(b) XYZ

(c) YZX

(d) ZXY

Answer: (b)

52. भारतीय संविधान का वह अनुच्‍छेद जो आपातकाल की घोषणा पर स्‍वत: निलम्बित हो जाता है, कौन सा है?

(a) अनुच्‍छेद 19

(b) अनुच्‍छेद 21

(c) अनुच्‍छेद 14

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

53. 20 आदमी, 50 किमी लम्‍बी सड़क को 10 दिन में पाट सकते हैं, तो 15 आदमी, 75 किमी लम्‍बी सड़क को पाटने में कितने दिन लेंगे?

(a) 10

(b) 20

(c) 30

(d) 40

Answer: (b)

54. 26-27 मार्च, 2013 को ब्रिक्‍स (BRICS) का पांचवां सम्‍मेलन आयोजित हुआ था

(a) नई दिल्‍ली में

(b) मॉस्‍को में

(c) रियो-डि-जेनेरियों में

(d) डरबन में

Answer: (d)

55. साल भर भारी वर्षा एवं उच्‍च तापमान वाला जलवायु क्षेत्र है

(a) मानसूनी क्षेत्र

(b) भू-मध्‍यसागरीय क्षेत्र

(c) विषुवतीय क्षेत्र

(d) सवाना क्षेत्र

Answer: (c)

56. इनमें से कौन भारत युग के सही कालक्रम को दर्शाता है?

(a) विक्रम-शाका-गुप्‍ता-हर्ष

(b) गुप्‍ता-हर्ष-विक्रम-शाका

(c) गुप्‍ता-शाका-विक्रम-हर्ष

(d) विक्रम-हर्ष-गुप्‍ता-शाका

Answer: (a)

57. 2 पेन्सिलों तथा 3 रबड़ों का क्रय मूल्‍य रू. 18 है जबकि 1 पेन्सिल तथा 2 रबड़ों का क्रय मूल्‍य रू. 11 है। तदनुसार, 1 पेन्सिल का क्रय मूल्‍य ज्ञात कीजिए।

(a) रू. 4

(b) रू. 3

(c) रू. 6

(d) रू. 8

Answer: (b)

58. एक वंशानुगत रोग जिसमें खून का थक्‍का नहीं बनता जिसके चलते एक मामूली कट के कारण होने वाले रक्‍त स्राव से प्रभावित व्‍यक्ति की मौत भी हो सकती है। इस रोग को क्‍या कहते हैं?

(a) हीमोफीलिया

(b) ल्‍यूकेमिया

(c) हैमरेज

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

59. ‘वेदों की ओर लौटो’ का नारा किसने दिया है?

(a) रामकृष्‍ण परमहंस

(b) राजा राममोहन राय

(c) स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती

(d) स्‍वामी विवेकानन्‍द

Answer: (c)

60. दही किसकी उपस्थिति से खट्टा होता है?

(a) एसीटिक अम्‍ल

(b) टार्टरिक अम्‍ल

(c) लैक्टिक अम्‍ल

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

61. मैराथन दौड़ में दौड़ने की दूरी होती है

(a) 24 मील एवं 105 गज

(b) 26 मील एवं 385 गज

(c) 28 मील एवं 405 गज

(d) 26 मील

Answer: (b)

62. कमरे के सामान्‍य तापमान पर इनमें से कौन सा द्रव अवस्‍था में पाया जाता है?

(a) सोडियम

(b) पारा

(c) तांबा

(d) फॉस्‍फोरस

Answer: (b)

63. राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, 2013 में सर्वोत्‍तम अभिनेत्री का पुरस्‍कार किसे दिया गया?

(a) मराठी फिल्‍म ‘दाग’ के लिए ऊषा जाधव को

(b) मराठी फिल्‍म ‘संहिता’ के लिए आरती अंकलेकर टिकेकर को

(c) फिल्‍म ‘कहानी’ के लिए नम्रता राव को

(d) ‘चित्रांगदा’ के लिए ऋतुपणों घोष को

Answer: (a)

64. इनमें से कौन सा जोड़ा सही है?

(a) सूर्य सेन : चित्‍तगोंग विद्रोह मामला

(b) रामप्रसाद बिस्मिल : दूसरा लाहौर षड्यन्‍त्र मामला

(c) भगत सिंह : क्रान्तिकारी षड्यन्‍त्र मामला

(d) चन्‍द्रशेखर आजाद : दिल्‍ली बम मामला

Answer: (a)

65. हाल ही में सागर से निकाला गया क्रूज जहाज जो गत वर्ष भूमध्‍य सागर में डूब गया था, का नाम है

(a) कोस्‍टा पैसीफिका

(b) कोस्‍टा फैवोलोसा

(c) कोस्‍टा कोलम्बिया

(d) कोस्‍टा कांकर्डिया

Answer: (b)

66. भारत की पहली सवाक् फिल्‍म थी

(a) आलमआरा

(b) राज हरिशचन्‍द्र

(c) किस्‍मत

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

67. 1708 ई. में गुरू गोविन्‍द सिंह की हत्‍या कहां पर हुई थी?

(a) नांदेड़

(b) अमृतसर

(c) किरतपुर

(d) आनन्‍दपुर

Answer: (a)

68. 8% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्‍याज पर 3 वर्षों में रू. 15625 का चक्रवृद्धि ब्‍याज कितना होगा?

(a) रू. 4805

(b) रू. 4508

(c) रू. 4580

(d) रू. 4058

Answer: (d)

69. किस देश को आबीसीनिया के नाम से जाना जाता था?

(a) लाइबेरिया

(b) सोमालिया

(c) इथोपिया

(d) जाम्बिया

Answer: (c)

70. यदि एक कार प्रथम 20 किमी 2 घण्‍टे में एवं दूसरे 10 किमी 3 घण्‍टे में तय करती है, तो कार की औसत चाल होगी

(a) 6 किमी/घण्‍टा

(b) 8 किमी/घण्‍टा

(c) 10 किमी/घण्‍टा

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

71. वायुमण्‍डल की कौन सी परत पृथ्‍वी के सबसे निकट है?

(a) समतापमण्‍डल

(b) क्षोभमण्‍डल

(c) मध्‍यमण्‍डल

(d) तापमण्‍डल

Answer: (b)

72. वांडीवाश का युद्ध किसके बीच लड़ा गया?

(a) अंग्रेजों एवं हैदर अली की सेनाओं के बीच

(b) अंग्रेजों एवं फ्रेंच सेनाओं के बीच

(c) अंग्रेजो एवं मराठा सेनाओं के बीच

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

73. मार्च, 2013 में अपने देश में किस शहर में प्रथम महिला डाकघर की स्‍थापना की गई?

(a) नई दिल्‍ली

(b) मुम्‍बई

(c) कोलकाता

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

74. ‘राज्‍य कार्यकारिणी’ का मुखिया कौन होता है?

(a) राज्‍यपाल

(b) मुख्‍यमन्‍त्री

(c) राज्‍य मन्त्रिमण्‍डल

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

75. हैदराबाद में चारमीनार किसने बनवाई?

(a) इब्राहिम कुतुबशाह

(b) मोहम्‍मद कुली कुतुबशाह

(c) अली आदिलशाह

(d) इब्राहिम आदिलशाह

Answer: (b)

76. पुर्तगालियों के पश्‍चात् भारत में किसने पदार्पण किया?

(a) फ्रेंच

(b) डच

(c) बिटिश

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

77. पंचायती राज क्‍या है?

(a) यह एक समुदाय विकास कार्यक्रम है

(b) यह सहकारी आन्‍दोलन है

(c) यह स्‍वशासन की एक योजना है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

78. ब्रहृमांड में पाया जाने वाला सर्वाधिक सामान्‍य तत्‍व कौन सा है?

(a) ऑक्‍सीजन

(b) हाइड्रोजन

(c) हीलियम

(d) लोहा

Answer: (b)

79. श्रावणबेलगोला का सम्‍बन्‍ध है

(a) बौद्ध धर्म से

(b) जैन धर्म से

(c) हिन्‍दू धर्म से

(d) ये सभी

Answer: (b)

80. उत्‍तराखण्‍ड के विधानसभा में एक सदस्‍य को मनोनीत किया जाता है, जो होता है

(a) ईसाई समुदाय से

(b) पारसी समुदाय से

(c) एंग्‍लो– भारतीय समुदाय से

(d) मुस्लिम समुदाय से

Answer: (c)

81. महात्‍मा गांधी दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर हमेशा के लिए ………. में भारत आ गए थे।

(a) 1910 ई.

(b) 1914 ई.

(c) 1905 ई.

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (d)

82. टेस्‍ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाने वाला पहला बांग्‍लादेशी क्रिकेटर कौन था?

(a) मोहम्‍मद अशरफुल

(b) मुशर्फी मोर्तजा

(c) मुसाफिर उर रहीम

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

83. कावेरी नदी के टापू पर स्थित ‘रंगानाथीट्टु पक्षी अभयारण्‍य’ में यदि आप पक्षियों का निरीक्षण कर रहे हैं, तो आप इनमें से किस राज्‍य में होंगे?

(a) आन्‍ध्र प्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) तमिलनाडु

(d) केरल

Answer: (b)

84. इनमें से किस देश के राष्‍ट्रीय ध्‍वज का रंग भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज जैसा ही है?

(a) नेपाल

(b) बांग्‍लादेश

(c) इटली

(d) स्‍पेन

Answer: (c)

85. यदि K का 60%, K के 75% से 30 कम हो, तो K का मान होगा

(a) 500

(b) 400

(c) 300

(d) 200

Answer: (d)

86. अपने देश में सबसे बड़ा उपक्रम सार्वजनिक क्षेत्र है

(a) रेलवेज

(b) सड़क परिवहन

(c) वायु मार्ग परिवहन

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

87. 114, 225, 336, 447, 558, ?

(a) 569

(b) 789

(c) 779

(d) 669

Answer: (d)

88. 74 + 12 × 0.75 + 6 का मान है

(a) 89

(b) 67

(c) 62

(d) 77

Answer: (a)

89. इनमें से कौन सा विद्रोही संगठन सिद्धू एवं कान्‍हू से जुड़ा हुआ है?

(a) कोल

(b) मुण्‍डा

(c) भील

(d) सन्‍थाल

Answer: (d)

90. जब किसी वस्‍तु को ऊपर फेंका जाता है, तो गुरूत्‍व बल

(a) गति की दिशा में कार्य करता है

(b) गति के विपरीत दिशा में कार्य करता है

(c) जैसे पिण्‍ड ऊपर की ओर उठता है यह बल स्थिर बना रहता है

(d) जैसे पिण्‍ड ऊपर की ओर उठता है यह बल बढ़ जाता है

Answer: (b)

91. आवर्त श्रेणी में पहला तत्‍व कौन सा है?

(a) हीलियम

(b) हाइड्रोजन

(c) कार्बन

(d) निओन

Answer: (b)

92. बीज अंकुरण को किस रूप में जाना जाता है?

(a) पौधा

(b) अंखुआ

(c) वनस्‍पति

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

93. आन्‍तरिक बल

(a) सदैव सन्‍तुलित बल होते हैं

(b) कभी भी सन्‍तुलित बल नहीं होते हैं

(c) सन्‍तुलित हो सकते हैं और नहीं भी

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

94. ‘हाल्‍फ ए लाइफ’ उपन्‍यास के लेखक कौन हैं?

(a) सलमान रूश्‍दी

(b) बी एस नायपॉल

(c) अनिता देसाई

(d) चेतन भगत

Answer: (b)

95. सिकन्‍दर (अलेक्‍जेण्‍डर) और पोरस के बीच किस नदी के तट पर युद्ध हुआ था?

(a) रावी

(b) व्‍यास

(c) सतलज

(d) झेलम

Answer: (d)

96. ‘मानवाधिकार दिवस’ मनाया जाता है

(a) 24 जनवरी

(b) 16 मार्च

(c) 10 दिसम्‍बर

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

97. 1, 3, 4, 5, 7, 9, 10, ?

(a) 12

(b) 18

(c) 14

(d) 15

Answer: (d)

98. कोशिकीय एवं आण्विक जीवविज्ञान केन्‍द्र (Centre for Cellular and Molecular Biology) कहां स्थित है?

(a) नई दिल्‍ली

(b) पुणे

(c) बंगलुरू

(d) हैदराबाद

Answer: (d)

99. 121 में से 11 को दस बार घटाने पर क्‍या बचेगा?

(a) 0

(b) 11

(c) 22

(d) 10

Answer: (b)

100. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्‍य कार्य क्‍या है?

(a) विकासशील देशों को निवेशी कर्ज मुहैया करना

(b) विश्‍व बैंक के निजी क्षेत्र उधारदाता शाखा के रूप में कार्य करना

(c) सदस्‍य देशों के भुगतान सन्‍तुलन समस्‍याओं को सुलझाने में सहायता करना

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur