BHU Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2005 With Answer Key

BHU Ayurveda PG Entrance Exam-2005

1. कवु जक्र किसका पयार्य है ?

(a) वैक्रान्त

(b) माक्षिक

(c) अभ्रक

(d) रजत

Answer: (a)

2. त्रय उपस्तम्भ है ?

(a) वात, पित्त, कफ 

(b) सत्व, आत्मा, शरीर 

(c) आहार, निद्रा, ब्रह्मचर्य 

(d) आहार, निद्रा, ब्रह्मचर्य

Answer: (a)

3. कारण द्रव्यों की संख्या है ?

(a) 6

(b) 8

(c) 5 

(d) 11

Answer: (c)

4. Tredelenburg Test is for –

(a) Saphenous Femoral incompitance 

(b) Deep vein thrombosis 

(c) Twisted (collateral tributaries) 

(d) Glutes paralysis 

Answer: (a)

5. काश्यप संहिता का कटुतैल कल्प अध्याय में किस व्याधि का वर्णन किया है –

(a) प्लीहा

(b) प्रतिश्याय

(c) कृमि

(d) विषम ज्वर

Answer: (a)

6. Kehr’ Sign is related with –

(a) Pancreatic rupture  

(b) Liver ruptur 

(c) Stomuch rupture 

(d) None

Answer: (b)

7. ‘कर्षफल’ किसका पर्याय है ?

(a) हरीतकी

(b) विभीतकी

(c) कोशातकी

(d) मदनफल

Answer: (c)

8. काश्यपानुसार ‘‘पंचभौतिक तैल’’ का रोगाधिकार है ?

(a) पंचेन्द्रिय विवर्धन 

(b) बालशोष

(c) फक्क

(d) नाभिपाक

Answer: (b)

9. राजतैल का अभ्यंग काश्यप ने किसमें निर्दिष्ट किया है ?

(a) चर्मदल

(b) ग्रहबाधा

(c) फक्क

(d) क्षीरालसक

Answer: (a)

10. प्रियंगु का प्रयोज्यांग है ?

(a) मूल

(b) कन्द

(c) पुष्प

(d) पंचांग

Answer: (a)

11. कटफल का प्रयोज्यांग है ?

(a) मूल त्वक् 

(b) काण्ड त्वक्

(c) पुष्प

(d) फल

Answer: (b)

12. निर्विषा का प्रयोज्यांग है ?

(a) कन्द

(b) मूल

(c) फल

(d) पंचांग

Answer: (b)

13. शंखपुष्पी का प्रयोज्यांग है ?

(a) पुष्प

(b) फल

(c) मूल

(d) पंचांग

Answer: (c)

14. चरकानुसार श्रेष्ठ फल है ?

(a) आमलकी

(b) द्राक्षा

(c) दाडिम

(d) हरीतकी

Answer: (c)

15. द्राक्षा का कुल हैं –

(a) Vitaceae 

(b) Verbenaceae

(c) Combretaceae

(d) Solanaceae

Answer: (a)

16. श्रेष्ठ विषघ्न द्रव्य है ?

(a) गोमूत्र

(b) टंकण

(c) शिरीष

(d) स्वर्ण

Answer: (b)

17. श्रेष्ठ कृमिघ्न द्रव्य है ?

(a) पलाश

(b) टंकण

(c) निम्ब

(d) विडंग

Answer: (c)

18. विडंग का वानस्पतिक नाम हैं –

(a) Embelia ribes 

(b) Casalpenia crista 

(c) Mucuna prurita 

(d) Anethum sowa 

Answer: (a)

19. भावप्रकाश के अनुसार ‘‘पित्तहृन्मधुरा तिक्ता सर्वकण्डूनाशिनी’’ द्रव्य है ?

(a) हरिद्रा

(b) दारूहरिद्रा

(c) आमगंधी हरिद्रा 

(d) बाकुची

Answer: (a)

20. वत्सनाभ का कुल हैं –

(a) Menispermaceae

(b) Scrophulariaceae

(c) Rennunculaceae

(d) Apocyanaceae

Answer: (b)

21. वत्सनाभ का प्रतिविष है –

(a) गोमूत्र

(b) टंकण

(c) लाक्षा

(d) हीरक भस्म 

Answer: (c)

22. सर्पगन्धा का कुल हैं –

(a)  Menispermaceae

(b) Scrophulariaceae

(c) Rennunculaceae

(d) Apocyanaceae

Answer: (a)

23. कुटकी का कुल हैं –

(a) Menispermaceae

(b) Scrophulariaceae

(c) Rennunculaceae

(d) Apocyanaceae

Answer: (c)

24. सुश्रुतानुसार पूर्वरूप के भेद होते है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 5

(d) कोई नहीं

Answer: (b)

25. पूर्वरूप षड क्रियाकाल की किस अवस्था में प्रकट होते है –

(a) प्रकोपावस्था

(b) स्थानसंश्रयावस्था

(c) प्रसरावस्था

(d) संचयावस्था

Answer: (a)

26. Life span of RBC is

(a) 120 days 

(b) 12 –15 days 

(c) 9 – 11 days 

(d) 1 – 3 days 

Answer: (a)

27. शारंग्र्धर के अनुसार ‘शुक्रल’ द्रव्य है ?

(a) अश्वगंधा

(b) शतावरी

(c) दोनों

(d) आमलकी

Answer: (b)

28. “C” cells are found in –

(a) Thymus gland

(b) Parathyroid gland

(c) Thyroid gland

(d) Pancrease

Answer: (b)

29. Which one is an Iodine rich food –

(a) Desert food 

(b) Sea food 

(c) Mountain food 

(d) All

Answer: (a)

30. अलाबू का प्रयोग किस दोष के प्राधान्य पर रक्तनिर्हरणार्थ करते है ?

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) त्रिदोष

Answer: (b)

31. सुश्रुतानुसार आभ्यान्तर विद्रधि नाशक है ?

(a) सालसरादि गण 

(b) लोध्रादि गण 

(c) वरूणादि गण 

(d) विडंगादि गण 

Answer: (c)

32. अतिविषा का रस होता है ?

(a) मधुर

(b) तिक्त

(c) कषाय

(d) कटु

Answer: (d)

33. शुष्क मरिच का रस होता है ?

(a) मधुर

(b) तिक्त

(c) कटु

(d) कषाय

Answer: (b)

34. एरण्ड का रस होता है ?

(a) मधुर

(b) तिक्त

(c) कटु 

(d) कषाय

Answer: (a)

35. चरक के चिकित्सा स्थान में कितने अध्याय है ?

(a) 30

(b) 40

(c) 46

(d) 60

Answer: (b)

36. चरक पर लिखी गयी ‘‘आयुर्वेद दीपिका’’ टीका के लेखक है ?

(a) डल्हण

(b) आषाढ वर्मा

(c) चक्रपाणि

(d) डल्हण

Answer: (a)

37. सिंहनाद गुग्गुल का रोगाधिकार है ?

(a) आमवात

(b) वातरक्त

(c) पाण्डु

(d) कामला

Answer: (c)

38. भावप्रकाश के अनुसार ‘‘शिखीग्रीव’’ किसका पर्याय है ?

(a) लांगली

(b) मयूरशिखा

(c) अंगारवल्ली

(d) सस्यक

Answer: (b)

39. ‘‘क्षीरत्रय’’ है ?

(a) अर्क, अश्मन्तक, वट 

(b) गोदुग्ध, माहिषी दुग्ध, अजादुग्ध 

(c) अर्क, स्नुही, वट

(d) गोदुग्ध, अजादुग्ध, स्त्री दुग्ध

Answer: (b)

40. ‘‘रामठ’’ किसका पर्याय है ?

(a) सौंफ

(b) लशुन

(c) हिंगु

(d) धान्यक

Answer: (c)

41. जन्म के पश्चात 5वें महीने में बालक का भार जन्म के भार से हो जाता है ?

(a) दो गुना

(b) तीन गुना 

(c) चार गुना 

(d) पांच गुना

Answer: (b)

42. Rifampacin is the drug of choice in –

(a) Influenza

(b) Leprosy

(c) Typhoid

(d) None

Answer: (a)

43. Zidovudine is indicated in –

(a) Tuberculosis 

(b) Leprosy 

(c) AIDS

(d) All

Answer: (a)

44. Average amount of blood in menstruction –

(a) 20 ml

(b) 30 ml 

(c) 40 ml 

(d) 50 ml 

Answer: (b)

45. Oral dose of ephedrine is –

(a) 5-10 mg 

(b) 10-15 mg 

(c) 15-20 mg 

(d) 30-60 mg 

Answer: (b)

46. What is the average age of menarchi –

(a) 10 years

(b) 13 years

(c) 14 years 

(d) 16 years 

Answer: (b)

47. बाह्य कृमि किस आचार्य ने नहीं माने हैं।

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) हारीत

Answer: (c)

48. Incubation period of leprosy is –

(a) 1 week 

(b) 1 month 

(c) 1 year 

(d) 3-5 year

Answer: (b)

49. Which one is a Non phagocytic WBC

(a) Neutrophils

(b) Lymphocyte

(c) Eosinophils

(d) Monocyte

Answer: (a)

50. UNICEF is not related with –

(a) Child Health education 

(b) Child nutrition 

(c) Immunization

(d) Family planning 

Answer: (d)

51. ‘‘कल्याण मातृका’’ में कौनसा कर्म नहीं करते हैं।

(a) कर्णवेधन

(b) लेहन

(c) स्वेदन

(d) स्नेहन

Answer: (b)

52. ‘स्त्रीपुष्पहरण’ किसके लिए कहा गया है ?

(a) पत्र हरताल 

(b) पिण्ड हरताल 

(c) कासीस

(d) कुमारी

Answer: (a)

53. हस्त स्वेद कितने माह तक के बालक को कराने का निर्देश है ?

(a) 4 मास 

(b) 6 मास 

(c) 4 वर्ष 

(d) 6 वर्ष 

Answer: (c)

54. What will be the expected cause of black stool –

(a)  Upper G.I bleeding 

(b) Lower G.I bleeding 

(c) Cirrhosis of liver 

(d) All

Answer: (c)

55. पिण्ड स्वेद के कितने आसन है ?

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 2

Answer: (c)

56. कूपीपक्व रसायन को प्रथमतः वर्णन आया है ?

(a) रसार्णव में 

(b) रसरत्न समुच्चय में 

(c) रस प्रकाश सुधाकर में 

(d) रसतरंगिणी में 

Answer: (c)

57. हरताल की सामान्य मात्रा है ?

(a)  30-60 mg 

(b) 60-120 mg 

(c) 125-250 mg 

(d) 250-500 mg 

Answer: (b)

58. रस माणिक्य किस रोग की औषधि है ?

(a) कास

(b) कुष्ठ

(c) ज्वर

(d) बाजीकरण

Answer: (b)

59. मूषक विष है ?

(a) सोमल

(b) हरताल

(c) कासीस

(d) माक्षिक

Answer: (a)

60. ब्तनबपइसम है ?

(a) पुट

(b) मूषा

(c) कोष्ठी

(d) वंकनाल

Answer: (b)

61. पारद की गतियाॅ है ?

(a)  3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Answer: (a)

62. National Tuberculosis Control Programme (NTCP) was launched in

(a) 1952

(b) 1958

(c) 1962

(d) 1194

Answer: (c)

63. The World Health Organization (WHO) is Established on –

(a) April 7, 1948 

(b) April 7, 1958 

(c) July 21, 1946 

(d) May 27, 1952

Answer: (d)

64. हिंगुल किसका अयस्क है ?

(a) हरताल का 

(b) मनःशिला का 

(c) पारद का 

(d) लोह का 

Answer: (a)

65. पारद का अयस्क है ?

(a) Azurite

(b) Polybasite

(c) Montroydite

(d) All

Answer: (c)

66. Drug of choice in myasthenia gravis is –

(a) Neostigmine

(b) Physostigmine

(c) Naloxone

(d) N- Acetyl-cysten

Answer: (a)

67. ‘शिरसः कण्डूः’ किसका लक्षण है ?

(a) कफज शिरोरोग 

(b) ज्वर मुक्ति का 

(c) पुर्नरावर्तक ज्वर का 

(d) रक्तज शिरोरोग 

Answer: (c)

68. भ्रम में दोष संबंध है ?

(a) वात, पित्त, तम 

(b) वात, पित्त, रज 

(c) वात, कफ, रज 

(d) वात, कफ, तम 

Answer: (a)

69. मानस रोगों की चिकित्सा है ?

(a) धैर्य

(b) स्मृति

(c) स्मृति

(d) सभी

Answer: (b)

70. आर्द्र अर्श में दोष है ?

(a) वात, पित्त 

(b) वात, कफ 

(c) कफ, पित्त 

(d) पित्त, रक्त 

Answer: (a)

71. ‘‘पंचकर्मगुणातीत’’ किसके लिए कहा गया है ?

(a) कुष्ठ

(b) राजयक्ष्मा

(c) कृमिरोग

(d) ऊरूस्तम्भ

Answer: (d)

72. सामन्यतो दृष्ट किसका भेद है ?

(a) उपमान

(b) अनुमान

(c) प्रत्यक्ष

(d) युक्ति

Answer: (c)

73. ‘‘योगज’’ किसका भेद है ?

(a) लौकिक प्रत्यक्ष का 

(b) अलौकिक प्रत्यक्ष का 

(c) समाधि का 

(d) युक्ति का 

Answer: (c)

74. Main site of the carcinoma of breast is –

(a) Upper, inner quadrant 

(b) Upper, outer quadrant 

(c) Lower, inner quadrant 

(d) Lower, outer quadrant 

Answer: (c)

75. अर्श का भेद नहीं है ?

(a) सहज 

(b) शुष्क

(c) आर्द्र

(d) आगन्तुज

Answer: (c)

76. लेखन कर्म किस व्याधि में करते है ?

(a) रोहिणी

(b) विसवत्र्म

(c) लगण

(d) गलशुण्डिका

Answer: (a)

77. कर्ण संधान की कितनी विधियाॅ है ?

(a) 5

(b) 10

(c) 15

(d) 20

Answer: (b)

78. ‘‘वल्लूरक’’ क्या है ?

(a) शुष्क मांस 

(b) कर्णसंधान की विधि 

(c) सीवन की विधि 

(d) व्रण बंधन का प्रकार 

Answer: (a)

79. सुश्रुतानुसार कला के भेद है ?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Answer: (c)

80. कर्णमूल शोथ किसका उपद्रव है ?

(a) राजयक्ष्मा

(b) सन्निपातिक ज्वर

(c) मसूरिका

(d) रोमान्तिका

Answer: (a)

81. Oligouria term will be used when the amount of urine will be –

(a) < 100 ml 

(b) < 250 ml 

(c) < 500 ml 

(d) < 1000 ml 

Answer: (b)

82. सुश्रुतानुसार व्रण वस्तु नहीं है ?

(a) मांस

(b) सिरा

(c) स्नायु

(d) मेद

Answer: (d)

83. चरकानुसार अस्थि का निर्माण होता है ?

(a) मेद से 

(b) मज्जा से 

(c) दोनो से 

(d) रक्त से 

Answer: (b)

84. निम्न में से कौनसे सार का वर्णन आचार्य चरक ने किया है ?

(a) सर्वसार

(b) ओजसार

(c) रससार

(d) सत्वसार

Answer: (b)

85. चरकानुसार यकृत प्लीहा किस प्रकार के भाव है ?

(a) मातृज

(b) पितृज

(c) सात्म्यज

(d) सत्वज

Answer: (a)

86. चरकानुसार ‘ओज’ है ?

(a) प्राणायतन

(b) धातु

(c) उपधातु

(d) कोई नहीं 

Answer: (d)

87. किस प्रमेह को ‘ओजोमेह’ कहते है ?

(a) उदकमेह

(b) वसामेह

(c) मधुमेह

(d) मज्जामेह

Answer: (a)

88. जनपदोध्वंस में सर्वाधिक दुष्परिहार्य भाव होगा ?

(a) जल

(b) वायु

(c) काल

(d) देश

Answer: (b)

89. निम्न में धारणीय वेग है –

(a) जृम्भा

(b) अश्रु

(c) रेतस

(d) अभिध्या

Answer: (d)

90. ग्रहणी किस अवस्था में साध्य मानी जाती है ?

(a) बाल्यावस्था

(b) युवावस्था

(c) वृद्धावस्था

(d) गर्भावस्था

Answer: (a)

91. ग्रहणी दोष का मुख्य कारण है –

(a) अभोजन

(b) अजीर्ण

(c) अतिभोजन

(d) अग्नि विकार

Answer: (c)

92. विमार्गगमन किसका लक्षण है –

(a) स्रोत्रोवैगुण्य

(b) स्रोतोदुष्टि

(c) स्रोतावरोध

(d) ख वैगुण्य 

Answer: (b)

93. फलिनी योनिव्यापद में दोष होगा ?

(a) वात

(b) पित्त

(c) पित्त + कफ 

(d) त्रिदोष

Answer: (a)

94. वातरक्त में कौनसा गुग्गुलु श्रेष्ठ है ?

(a) सिंहनाद गुग्गुल 

(b) कैशोर गुग्गुल 

(c) पुष्कर गुग्गुल 

(d) योगराज गुग्गुल 

Answer: (a)

95. जैविक स्नेहो में श्रेष्ठ है –

(a) सर्पि

(b) तैल

(c) वसा

(d) मज्जा

Answer: (b)

96. श्रेष्ठ दीपन-पाचन द्रव्य है ?

(a) मिशि

(b) भल्लातक

(c) चित्रक

(d) मरिच

Answer: (a)

97. किस महाभूत में केवल एक गुण पाया जाता हैं ?

(a) ख

(b) वायु

(c) अग्नि

(d) क्षिति

Answer: (b)

98. In which part of colon cancer occurs maximum –

(a) Ascending colon

(b) Descending colon

(c) Sigmoidcolon

(d) Rectum

Answer: (b)

99. Inguinal ligament is formed by –

(a) External oblique aponeurosis

(b) Internal oblique aponeurosis

(c) Transversus abdominis 

(d) Rectus abdominis 

Answer: (c)

100. Hinge joint is –

(a) Knee

(b) Elbow

(c) Both

(d) None

Answer: (b)

101. महासहा किसका पर्याय है ?

(a) मुदगपर्णी

(b) माषपर्णी

(c) मंजिष्ठा

(d) मायाफल

Answer: (c)

102. विस्रावण कर्म हेतु शस्त्र की धार होगी –

(a) अर्द्धकैशिकी

(b) कैशिकी

(c) मासूरी

(d) अर्द्धमासूरी

Answer: (d)

103. स्वस्तिक यंत्र के प्रकार है –

(a) 18

(b) 24

(c) 6

(d) 20

Answer: (d)

104. Which is not found in femoral sheth –

(a) Femoral Vein

(b) Femoral Artery 

(c) Femoral Nerve 

(d) Genito Femoral Nerve 

Answer: (c)

105. Anorexia will be found in –

(a) Heart disease 

(b) Supression of Liver 

(c) Kidney disease 

(d) All the above 

Answer: (c)

106. In hypertension Tachycardia will be due to stimulation of which receptor –

(a) β1

(b) β2

(c) α1

(d) α2

Answer: (b)

107. How many lobes are found in kidney –

(a) 5

(b) 7

(c) 9

(d) 10

Answer: (a)

108. Xeropthamia is due to lack fo vitamin –

(a) A

(b) B12

(c) C

(d) E

Answer: (b)

109. सांख्य दर्शन के प्रणेता है ?

(a) गौतम

(b) कपिल

(c) जैमिनी

(d) वेदव्यास

Answer: (b)

110. एक ही प्रमाण किस आचार्य ने माना है ?

(a) जैन

(b) बौद्ध

(c) गौतम

(d) चार्वाक

Answer: (c)

111. उपमान प्रमाण किसने माना है ?

(a) सांख्य दर्शन

(b) योग दर्शन 

(c) सुश्रुत

(d) जैन दर्शन

Answer: (c)

112. दोलायंत्र का प्रयोग करते है ?

(a) उध्र्वपातन में 

(b) मर्दन में 

(c) स्वेदन में 

(d) कोई नहीं

Answer: (d)

113. श्वेत पर्पटी का पर्याय है ?

(a) क्षार पर्पटी 

(b) मल्ल पर्पटी 

(c) सुधा पर्पटी

(d) वज्र पर्पटी

Answer: (a)

114. Zn किसके सत्वपातन से प्राप्त होता है ?

(a) अभ्रक

(b) मनःशिला

(c) रसक

(d) माक्षिक

Answer: (b)

115. 16 द्रव्य किसने माने है ?

(a) सांख्य दर्शन 

(b) योग दर्शन 

(c) नव्य न्याय 

(d) पुराण न्याय 

Answer: (c)

116. 24 तत्व किसने माने है ?

(a) चरक

(b) सांख्य दर्शन 

(c) जैन दर्शन 

(d) योग दर्शन

Answer: (d)

117. अग्निवेश तन्त्र के प्रतिसंस्कर्ता है –

(a) चरक

(b) दृढबल

(c) चक्रपाणि

(d) भट्टार हरिश्चन्द्र

Answer: (a)

118. चरकानुसार तंत्र युक्ति की संख्या है –

(a) 32

(b) 36

(c) 40

(d) 42

Answer: (a)

119. इन्द्रियार्थ सन्निकर्ष जन्यं ज्ञानं ………।

(a) प्रत्यक्षं

(b) उपमानं

(c) अनुमानं

(d) संभवं

Answer: (a)

120. दारूहरिद्रा का क्वाथ है –

(a) स्रोत्रोजंन

(b) पुष्पाजंन

(c) सौवीराजंन

(d) रसांजन

Answer: (d)

121. चरकानुसार मद के भेद होते है –

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Answer: (a)

122. कासहर द्रव्यों में श्रेष्ठ है –

(a) कण्टकारी

(b) कर्कटश्रृंगी

(c) वासा

(d) वृहती

Answer: (c)

123. Which one is not a local harmone –

(a) Acetycholin

(b) Bradykinin

(c) Cholicystokinin

(d) Insulin

Answer: (a)

124. Moist skin is found in –

(a) Hypoglycaemia

(b) Hyperglycaemia

(c) Hypothyrodism

(d) None

Answer: (b)

125. Increased BMR will be found in –

(a) Hypothyrodism

(b) Hyperthyrodism

(c) Both

(d) None

Answer: (b)

126. In resting stage cardiac out put will be –

(a) 2.5 liters 

(b) 3 liters 

(c) 5.2 liters 

(d) 6 liters 

Answer: (b)

127. Which harmone is secreted by pineal body –

(a) Melanin

(b) Melatonin

(c) Kolip Harmone

(d) None

Answer: (b)

128. ….. अनुषगिणां ।

(a) ज्वर

(b) कुष्ठ

(c) राजयक्ष्मा

(d) प्रमेह

Answer: (d)

129. Life span of carpus luteum is –

(a) 3-5 days

(b) 8-10 days 

(c) 12-14 days 

(d) 1 month 

Answer: (d)

130. Which one is not in the blood as a buffer –

(a) Nacl

(b) Haemoglobin

(c) Plasma protein

(d) Acidosis

Answer: (a)

131. Alveolar ventilation is maximum affected by –

(a) Plasma protein

(b) Acidosis

(c) Anaemia

(d) None

Answer: (c)

132. Shifting dullness is found in-

(a) Ascitis

(b)  Tympanitis

(c) Hepatitis

(d) Oopheritis

Answer: (a)

133. ‘‘तस्मात् नित्यमेव विरेचयेत्’ – किस रोग की चिकित्सा के संदर्भ में कहा गया है ?

(a) उदररोग

(b) कुष्ठ

(c) पक्षाघात

(d) तमक श्वास

Answer: (a)

134. आर्तववह स्रोत्रस का मूल है –

(a) योनि

(b) स्तन

(c) गर्भाशय

(d) कोई नहीं 

Answer: (b)

135. विमल कहलाता है ?

(a) महारस

(b) उपरस

(c) साधारण रस 

(d) उपरत्न

Answer: (c)

136. नवसादर का शोधन होता है ?

(a) कांजी से 

(b) जल से 

(c) दुग्ध से 

(d) शोधन आवश्यक नहीं है। 

Answer: (a)

137. शनिग्रह से संबंधित रत्न है ?

(a) मुक्ता

(b) माणिक्य

(c) ताक्ष्र्य

(d) नीलम्

Answer: (c)

138. अम्बरग्रीस (Ambargirs) है ?

(a) तृणकान्त

(b) मुक्ताशुक्ति

(c) शंख

(d) बह्निजार

Answer: (a)

139. Wrist drop is due to –

(a) Radial Nerve Palsy 

(b) Ulnar Nerve Palsy 

(c) Median Nerve Palsy

(d) None

Answer: (c)

140. Iron is not stored in –

(a) Gall bladder 

(b) Reticulo endothelial system

(c) Bone marrow 

(d) Liver

Answer: (b)

141. सूर्यताप लोह किसका पर्याय है –

(a) माणिक्य

(b) ताम्र

(c) लौह

(d) स्वर्ण

Answer: (c)

142. वाजीकरण का निषेध है ?

(a) बाल्यावस्था

(b) युवावस्था 

(c) युवावस्था 

(d) सभी में 

Answer: (c)

143. Pilonidal sinus is found in

(a) Hairy person 

(b) Young person

(c) Child

(d) Old person 

Answer: (c)

144. Alzihimer’s disease is related with –

(a) Child

(b) Young person 

(c) Old age 

(d) Women

Answer: (c)

145. शिरसोऽपह्ते शल्ये ………….निवेशयेत् – शिर में लगे हुए शल्य को निकालकर उसमें क्या प्रविष्ट करना चाहिए ?

(a) मदवर्ति

(b) बालवर्ति

(c) व्रणवर्ति

(d) फलवर्ति

Answer: (c)

146. सुश्रुतानुसार किस माह में गर्भिणी को वस्ति दी जा सकती है ?

(a) पंचम

(b) सप्तम

(c) अष्टम

(d) नवम

Answer: (b)

147. सर्वप्रदोष प्रकोपक है ?

(a) मिथ्या आहार विहार 

(b) प्रज्ञापराध 

(c) विषमासन

(d) रात्रिजागरण

Answer: (b)

148. Which one is the bad conductor of heat –

(a) तृणकान्त

(b) बदराश्म

(c) कौशेयाश्म

(d) जहरमोहरा

Answer: (c)

149. अर्जुन का कुल हैं –

(a) Valerianaceae

(b) Verbenaceae

(c) Solanaceae

(d) Combretaceae

Answer: (c)

150. अश्वगंधा का प्रयोज्यांग है –

(a) पत्र

(b) फल

(c) मूल

(d) पुष्प

Answer: (a)

151. सुश्रुतानुसार कफ का विशेष स्थान है ?

(a) हृदय

(b) उरः प्रदेश 

(c) उध्र्व व मध्य प्रदेश

(d) आमाशय

Answer: (b)

152. औषध कर्म हेतु ग्राह्य अभ्रक है –

(a) पीनाक अभ्रक 

(b) रक्त अभ्रक 

(c) नाग अभ्रक 

(d) कृष्ण व्रजाभ्रक 

Answer: (c)

153. अन्तःकरण चतुष्ठय है –

(a) मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार 

(b) मन, बुद्धि, चित्त, हृदय 

(c) मन, इन्द्रिय, इन्द्रियार्थ, आत्मा 

(d) कोई

Answer: (b)

154. Main source of Vit.E is –

(a) Wheat germ oil 

(b) Sunflower oil 

(c) Soyabean

(d) Green vegetables 

Answer: (b)

155. ‘‘हिस्ट्री आॅफ हिन्दू केमिस्ट्री’’ के लेखक है ?

(a) सर पी. सी. राॅय 

(b) वैद्य हरिप्रन्न शर्मा 

(c) श्रीकृष्णराम भट्ट 

(d) कविराजप्रताप सिंह 

Answer: (d)

156. What will be the diameter of the Head circumference in a 1 year child –

(a) 12 inch

(b) 16 inch

(c) 18 inch 

(d) 20 inch

Answer: (a)

157. पंचमहाभूत को मूल प्रकृति किसने माना है –

(a) चरक

(b) सांख्य

(c) सुश्रुत

(d) सभी ने

Answer: (c)

158. S.A. node is found in –

(a) Epicardial

(b) Sub-epicardial

(c) Endocardial

(d) Endomyocardial

Answer: (c)

159. सृष्टि की उत्पत्ति चरक किसका समर्थन करते है ?

(a) सांख्य

(b) वेदान्त

(c)  न्याय

(d) मीमांसा

Answer: (a)

160. What is the side effect of Idoguinol –

(a) Headache

(b) Nausea

(c) Hypertension

(d) Fever

Answer: (a)

161. गर्भिणी स्त्री स्वप्न में यदि कमल, उत्पल, कुमुद, और आम्रातक दर्शन करती है तब कौनसी संतान पैदा होगी ?

(a) पुत्र

(b) कन्या

(c) यमल

(d) नपुंसक

Answer: (d)

162. 1°C ताप बढने पर ऊर्जा की खपत बढ कितनी बढ जाती है ?

(a) 5%

(b) 10 % 

(c) 14 %

(d) 15 %

Answer: (c)

163. चरकानुसार वातिक प्रमेह की संख्या है –

(a) 4

(b) 6

(c) 10

(d) 20

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur