Railway Recruitment Cell (RRC) Kolkata Group ‘D’ Examination Held on 17-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 17-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (कोलकाता)

1. प्रथम महिला उम्‍मीदवार, जिसने भारत में राष्‍ट्रपति के चुनाव में हिस्‍सा लिया था, थीं

(a) सरोजिनी नायडू

(b) विजयालक्ष्‍मी पण्डित

(c) नफीसा अली

(d) लक्ष्‍मी सहगल

Answer: (d)

2. ‘अमीर खुसरो’ ………. के दरबार के विख्‍यात कवि थे।

(a) अकबर

(b) शहजहां

(c) इब्राहिम लोदी

(d) अलाउद्दीन खिलजी

Answer: (d)

3. इनमें से किस मुगल शासक ने अमृतसर में स्‍वर्ण मन्दिर के निर्माण के लिए जमीन दान की?

(a) अकबर

(b) हुमायूं

(c) जहांगीर

(d) शाहजहां

Answer: (a)

4. ‘सत्‍यमेव जयते’ का स्रोत है

(a) अशोक पिल्‍लई

(b) भगवद्गीता

(c) मुण्‍डक उपनिषद्

(d) ऋग्‍वेद

Answer: (c)

5. हुमायूं का जन्‍म सन् 1508 में कहां हुआ था?

(a) आगरा

(b) बदख्‍शां

(c) काबुल

(d) लाहौर

Answer: (c)

6. तंजौर के राजेश्‍वर मन्दिर को बनवाया था

(a) चालुक्‍यों ने

(b) चोलों ने

(c) पाण्‍ड्यों ने

(d) राष्‍ट्रकूटों ने

Answer: (b)

7. इनमें से किसे हिन्‍दू नियम का महान प्रदाता कहा जाता है?

(a) बाणभट्ट

(b) मनु

(c) पाणिनी

(d) शंकराचार्य

Answer: (b)

8. कलिंग का युद्ध ………….. में हुआ था।

(a) 321 BC

(b) 301 BC

(c) 261 BC

(d) 241 BC

Answer: (c)

9. ‘सर थॉमस रॉ’ इंग्‍लैण्‍ड के राजा के दूत बनकर मुगल दरबार में गए थे। उन्‍हें इंग्‍लैण्‍ड के किस राजा ने भेजा था?

(a) चार्ल्‍स I

(b) चार्ल्‍स II

(c) जेम्‍स I

(d) हेनरी VIII

Answer: (b)

10. ………. की आजादी को बचाए रखने के लिए ‘चांदबीबी’ ने मुगलों से लड़ाई की।

(a) अहमदनगर

(b) बीजापुर

(c) बीदर

(d) गोलकुण्‍डा

Answer: (a)

11. राजेन्‍द्र चोल की सबसे बड़ी उपलब्धि ……….. क्षेत्र में थी।

(a) स्‍थापत्‍य

(b) नौसेना शक्ति का उत्‍थान

(c) साहित्‍य

(d) चित्रकारी

Answer: (b)

12. शाहजहां के चार पुत्रों में से किसे ‘अथर्ववेद’ के अनुवाद का श्रेय जाता है?

(a) शुजा

(b) मुराद

(c) दारा

(d) औरंगजेब

Answer: (c)

13. इनमें से कौन शादी के बाद राजा जहांगीर की बीबी नूरजहां के रूप में जानी गई?

(a) अंज्‍युमान बानू बेगम

(b) असमत बेगम

(c) लाडली बेगम

(d) मेहर-उन-निसा

Answer: (d)

14. इनमें से किस कारण से मुगल साम्राज्‍य का विभाजन हुआ?

(a) नादिर शाह और अहमद शाह अब्‍दाली के हमले

(b) औरंगजेब के पुत्रों में उत्‍तराधिकारी की लड़ाई

(c) जाट, राजपूत, सिख आदि जैसे विभिन्‍न वर्गों में विद्रोह

(d) उपरोक्‍त सभी कारणों से मुगल साम्राज्‍य का विभाजन विघटन हुआ

Answer: (d)

15. इंग्लिश ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी ने जहांगीर के शासनकाल में भारत में पहला कारखाना कहां स्‍थापित किया?

(a) आगरा

(b) अहमदाबाद

(c) ब्रोच

(d) सूरत

Answer: (d)

16. महात्‍मा गांधी इनमें से किसके सम्‍पादक थे?

(a) यंग इण्डिया

(b) नेशनल हेराल्‍ड

(c) सेमिनार

(d) मॉडर्न रिव्‍यू

Answer: (a)

17. लन्‍दन में आयोजित इनमें से किस गोलमेज सम्‍मेलन के सत्र में गांधीजी ने भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में हिस्‍सा लिया?

(a) 12 नवम्‍बर, 1930 से 19 जनवरीण्‍ 1931 तक

(b) 7 सितम्‍बर, 1931 से 1 दिसम्‍बर, 1931 तक

(c) 17 नवम्‍बर, 1932 से 24 दिसम्‍बर, 1932 तक

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

18. इनमें से किस तिथि को द्वितीय विश्‍व युद्ध शुरू हुआ?

(a) 1 सितम्‍बर, 1939

(b) 15 सितम्‍बर, 1939

(c) 1 अक्‍टूबर, 1939

(d) 15 अक्‍टूबर, 1939

Answer: (a)

19. इनमें से कौन सी तिथि आधुनिक भारत के इतिहास में एक महत्‍वपूर्ण दिन मानी जाती है?

(a) 9 दिसम्‍बर, 1946

(b) 20 फरवरी, 1947

(c) 24 मार्च, 1947

(d) 15 अगस्‍त, 1947

Answer: (d)

20. राज्‍य हड़प नीति किसने शुरू की?

(a) लॉर्ड डलहौजी

(b) लॉर्ड हार्डिंग

(c) लॉर्ड कर्जन

(d) लॉर्ड हेस्टिग्‍ंस

Answer: (a)

21. पानी का अधिकतम घनत्‍व होता है

(a) -1C पर

(b) 0C पर

(c) 4C पर

(d) 100C पर

Answer: (c)

22. पानी की स्‍थायी कठोरता इनमें से किसे डालते हुए दूर की जा सकती है?

(a) पोटैशियम परमैंग्‍नेट

(b) क्‍लोरीन

(c) ब्‍लीचिंग पाउडर

(d) वाशिंग सोडा

Answer: (d)

23. इनमें से कौन सा विद्युत का सबसे अच्‍छा सुचालक है?

(a) तांबा

(b) अभ्रक

(c) जस्‍ता

(d) चांदी

Answer: (d)

24. लोहे का शुद्धतम रूप है

(a) इस्‍पात

(b) ढलवां लोहा

(c) कच्‍चा लोहा

(d) पिटवां लोहा

Answer: (d)

25. पीतल हवा में इनमें से किस गैस की उपस्थिति के कारण बदरंग हो जाता है?

(a) कार्बन डाइऑक्‍साइड

(b) ऑक्‍सीजन

(c) हाइड्रोजन सल्‍फाइड

(d) नाइट्रोजन

Answer: (b)

26. ठोस से सीधे वाष्‍प अवस्‍था में पदार्थ के रूपान्‍तरण को कहा जाता है

(a) आयनीकरण

(b) वाष्‍पीकरण

(c) वाष्‍पण

(d) उदात्‍तीकरण

Answer: (d)

27. एक माइक्रॉन इनमें से किसके बराबर है?

(a) मिमी का 1/5 हिस्‍सा

(b) मिमी का 1/10 हिस्‍सा

(c) मिमी का 1/100 हिस्‍सा

(d) मिमी का 1/1000 हिस्‍सा

Answer: (d)

28. ‘बार’ किसकी इकाई है?

(a) ऊष्‍मा

(b) तापमान

(c) धारा

(d) वायुमण्‍डलीय दबाव

Answer: (d)

29. ध्‍वनि की पिच या फ्रिक्‍वेन्‍सी को मापने की इकाई है

(a) कूलॉम

(b) ओम

(c) साइकिल

(d) डेसीबल

Answer: (d)

30. क्‍यों एक नेत्र की बजाय दो नेत्रों से बेहतर दृष्टि मिलती है?

(a) क्‍योंकि दोनों लेन्‍स एकसाथ बेहतर अभिमुखी शक्ति प्रदान करते हैं, इससे रेटिना का प्रखर प्रतिबिम्‍ब बनता है

(b) क्‍योंकि दोनों नेत्र बिल्‍कुल समरूप प्रतिबिम्‍ब नहीं देते हैं एवं मस्तिष्‍क में इन दोनों असमरूप प्रतिबिम्‍ब का संयोजन तीन आयामी या त्रिविम दृष्टि प्रदान करता है

(c) क्‍योंकि दोनों नेत्र मस्तिष्‍क में स्‍नायुओं द्वारा संयोजित रहते हैं, अतएव मसितष्‍क में तेजी से सन्‍देश का संचारण करते हैं

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

31. ‘वर्तमान भारत’ के रचयिता कौन हैं?

(a) बंकिमचन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय

(b) दीनबन्‍धु मित्र

(c) ताराशंकर बंद्योपाध्‍याय

(d) स्‍वमी विवेकानन्‍द

Answer: (d)

32. सिन्‍धु घाटी की सभ्‍यता इनमें से किसके साक्ष्‍य के कारण आर्यपूर्व सभ्‍यता मानी जाती है?

(a) कला

(b) तांबा

(c) कुम्‍हारी

(d) लिपि

Answer: (d)

33. जैन के अनुसार, जैन धर्म का संस्‍थापक कौन था?

(a) ऋषभ

(b) महावीर

(c) अरिष्‍टनेमी

(d) पार्श्‍वनाथ

Answer: (a)

34. भारत में जैन धर्म किसके शासनकाल में फैला था?

(a) हर्षवर्द्धन

(b) चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य

(c) समुद्रगुप्‍त

(d) चन्‍द्रगुप्‍त विक्रमादित्‍य

Answer: (b)

35. इनमें से कौन सा कथन जैन धर्म और बौद्ध धर्म दोनों पर लागू नहीं होता है?

(a) दोनों धर्मों की शुरूआत क्षत्रिय जाति के द्वारा की गई

(b) दोनों धर्मों ने वेद के आधार को अस्‍वीकार किया

(c) दोनों धर्म ही पशु बली की प्रथा के विरोधी थे

(d) दोनों ने ही मोक्ष के लिए कठोर तप एवं सादगी को अनिवार्य बताया

Answer: (d)

36. तीन प्रमुख बौद्ध स्‍थल रत्‍नगिरि, ललितगिरि एवं उदयगिरि इनमें से किस राज्‍य में स्थित हैं?

(a) बिहार

(b) महाराष्‍ट्र

(c) उत्‍तर प्रदेश

(d) ओडिशा

Answer: (d)

37. प्रथम मुसिलम शासक, जिसने राजाओं के ईश्‍वरीय अधिकार के सिद्धान्‍त के समरूप राजत्‍व के सिद्धान्‍त को तैयार किया था

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) इल्‍तुतमिश

(d) बलबन

Answer: (d)

38. मुगल साम्राज्‍य के पतन के दौरान जाट को राजनीतिक दल के रूप में संगठित किया था

(a) सूरजमल

(b) चुरामन

(c) राजाराम

(d) बदन सिंह

Answer: (b)

39. गुरू गोविन्‍द सिंह का जन्‍म स्‍थल है

(a) अमृतसर

(b) आनन्‍दपुर साहिब

(c) फतेहगढ़ साहिब

(d) पटना साहिब

Answer: (d)

40. भारत में अंग्रेजों की राजनीतिक शुरूआत इनमें से किस युद्ध से की जा सकती है?

(a) बक्‍सर

(b) प्‍लासी

(c) वाण्डिवाश

(d) पानीपत

Answer: (b)

41. अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष दोनों की अनुपस्थिति में इनमें से कौन लोकसभा की अध्‍यक्षता कर पाएगा?

(a) राष्‍ट्रपति द्वारा नियुक्‍त लोकसभा का सदस्‍य

(b) मन्त्रिपरिषद् द्वारा चुना गया सदस्‍य

(c) राज्‍यसभा का सबसे वरीय सदस्‍य

(d) लोकसभा का सबसे वरीय सदस्‍य

Answer: (d)

42. स्‍वाधीन भारत के राज्‍य की प्रथम महिला राज्‍यपाल थी

(a) सरोजिनी नायडू

(b) सुचेता कृपलानी

(c) इन्दिरा गांधी

(d) विजयालक्ष्‍मी पण्डित

Answer: (a)

43. दो संख्‍याओं का म.स. 7 और ल.स. 210 है। यदि एक संख्‍या 35 है, तो दूसरी संख्‍या बताएं।

(a) 14

(b) 21

(c) 42

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

44. सबसे छोटी संख्‍या बताएं, जो 12, 15, 20 से विभाजित होती है एवं एक पूर्ण वर्ग है

(a) 400

(b) 900

(c) 1600

(d) 3600

Answer: (b)

45. 4+4.44+44.4+4.04+444 का मान होगा

(a) 472.88

(b) 495.22

(c) 500.88

(d) 577.2

Answer: (c)

46. का मान होगा

(a) 0.0006

(b) 0.49

(c) 0.01

(d) 0.1

Answer: (c)

47. एक लीटर की कौन सी दशमलव भिन्‍न 40 मिली है?

(a) 0.4

(b) 0.04

(c) 0.05

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

48. जल से पूर्णतया भरे एक पात्र का भार 40 किग्रा है। यदि इसे आधा भरा जाए, तो इस पात्र का भार 30 किग्रा होगा। रिक्‍त पात्र का वजन बताएं।

(a) 10 किग्रा

(b) 15 किग्रा

(c) 20 किग्रा

(d) 25 किग्रा

Answer: (c)

49. 4 अंकों की सबसे छोटी संख्‍या बताएं, जो एक पूर्ण वर्ग है

(a) 1000

(b) 1016

(c) 1024

(d) 1036

Answer: (c)

50. यदि दो संख्‍याओं का अन्‍तर 3 है एवं उनके वर्ग का अन्‍तर 39 है, तो बड़ी संख्‍या है

(a) 8

(b) 9

(c) 12

(d) 13

Answer: (a)

51. एक व्‍याक्ति की आयु अभी अपने पुत्र की आयु की तीन गुनी है। 15 वर्ष में उसकी आयु पुत्र की आयु की दोगुनी होगी। पुत्र की वर्तमान आयु है।

(a) 15 वर्ष

(b) 18 वर्ष

(c) 21 वर्ष

(d) 24 वर्ष

Answer: (a)

52. ¾ को प्रतिशत के रूप में किस प्रकार व्‍यक्‍त करेंगे?

(a) 0.75%

(b) 7.5%

(c) 60%

(d) 75%

Answer: (d)

53. एक परीक्षा में, कुल परीक्षार्थियों में से 65% उत्‍तीर्ण होते हैं। यदि अनुत्‍तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्‍या 420 है, तो कुल परीक्षार्थियों की संख्‍या है

(a) 500

(b) 1200

(c) 1000

(d) 1625

Answer: (b)

54. रू. 312 की राशि को 60 लड़कों और कुछ लड़कियों में इस प्रकार बांटा जाता है कि प्रत्‍येक लड़के को रू.60 एवं प्रत्‍येक लड़की को रू. 2.40 प्राप्‍त होते हैं। लड़कियों की संख्‍या बताएं।

(a) 35

(b) 40

(c) 60

(d) 65

Answer: (b)

55. 80 का 30% कितना बड़ा है 25 के 4/5 हिस्‍से से?

(a) 2

(b) 4

(c) 10

(d) 15

Answer: (b)

56. एक बेइमान डीलर का कहना है कि वह क्रय मूल्‍य पर अपने सामानों को बेचता है, मगर 1 किग्रा के बदले 900 ग्राम के नकली वजन का इस्‍तेमाल करता है। उसके लाभ का प्रतिशत है

(a) 13

(b) 

(c) 11.25

(d) 

Answer: (b)

57. 36 सन्‍तरों को बेचकर एक विक्रेता को 4 सन्‍तरों के विक्रय मूल्‍यका नुकसान होता है। उसके नुकसान का प्रतिशत है

(a) 

(b) 

(c) 10

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

58. 500 व्‍यक्तियों की एक छावनी में 24 दिनों के लिए भोजन था। 300 व्‍यक्तियों का एक और जत्‍था आ पहुंचता है। अब भोजन कितने दिन चल पाएगा?

(a) 18

(b) 

(c) 16

(d) 15

Answer: (d)

59. 210 मी लम्‍बी ट्रेन जिसकी गति 63 किमी/घण्‍टा है, वो एक सिग्‍नल पोल को कितने समय में पार कर जाएगी?

(a) 12 सेकण्‍ड

(b) 14 सेकण्‍ड

(c) 15 सेकण्‍ड

(d) 18 सेकण्‍ड

Answer: (a)

60. धारा के अनुकूल एक नाव 15.5 किमी/घण्‍टा एवं धारा के प्रतिकूल 8.5 किमी/घण्‍टा की रफ्तार से चलती है। धारा की रफ्तार है

(a) 3.5 किमी/घण्‍टा

(b) 5.75 किमी/घण्‍टा

(c) 6.5 किमी/घण्‍टा

(d) 1 किमी/घण्‍टा

Answer: (a)

61. साधारण ब्‍याज पर कुछ धनराशि निवेश की जाती है। यदि 10 वर्ष में यह तीन गुनी हो जाती है, तो ब्‍याज दर क्‍या है?

(a) 18% प्र‍तिवर्ष

(b) 20% प्र‍तिवर्ष

(c) 22% प्र‍तिवर्ष

(d) 25% प्र‍तिवर्ष

Answer: (b)

62. एक आयताकार जमीन की लम्‍बाई उसकी चौड़ाई की  गुनी है। यदि जमीन का क्षेत्रफल 200 वर्ग मी है, तो इसकी लम्‍बाई कितनी है?

(a) 25 मी

(b) 30 मी

(c) 7 मी

(d) 20 मी

Answer: (b)

63. 1, 9, 25, 49, ?,121

(a) 64

(b) 81

(c) 91

(d) 100

Answer: (b)

64. इन कडियों में लुप्‍त अक्षर बताएं।

Z, U, Q, ………?, L

(a) K

(b) M

(c) N

(d) O

Answer: (c)

65. किसी भाषा में REPLY को OHMOV लिखा जाता है। उसी संकेत भाषा में QUESTION को कैसे लिखा जाएगा?

(a) NXYVQMMQ

(b) NXBVRLLR

(c) NXBVQLLQ

(d) NXCWQUA

Answer: (c)

66. इन चार शब्‍दों में, तीन किसी प्रकार से एक जैसे हैं और एक भिन्‍न है। विषम शब्‍द बताएं।

(a) Eye

(b) Ear

(c) Heart

(d) Lung

Answer: (c)

67. एक न्‍यायाधीश का पुत्र वकील है एवं वकील का पिता डॉक्‍टर है। न्‍यायाधीश का वकील से क्‍या सम्‍बन्‍ध है?

(a) बहन

(b) चाचा

(c) माता

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

68. रेलवे की आय का मुख्‍य स्रोत क्‍या है?

(a) माल भाड़ा

(b) यात्री भाड़ा

(c) खान-पान

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

69. इनमें से कौन सा राज्‍य ऊनी वस्‍त्रों का अग्रणी उत्‍पादक है?

(a) जम्‍मू व कश्‍मीर

(b) पंजाब

(c) राजस्‍थान

(d) हिमाचल प्रदेश

Answer: (a)

70. 20 फरवरी, 1947 आधुनिक भारत के इतिहास में एक महत्‍वपूर्ण तिथि है। इस तिथि के साथ इनमें से कौन सी घटना जुड़ी हुई है।

(a) ब्रिटिश सरकार ने जून, 1948 तक भारत छोड़ने की इच्‍छा की घोषणा की

(b) संविधान सभा ने पूरे भारत के लिए संविधान के मसौदे हेतु अपनी पहली सभा का आयोजन किया

(c) लॉर्ड माउण्‍टबेटन ने भारत के वायसराय के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

(d) ब्रिटिश सरकार ने भारतीय हाथों में सत्‍ता स्‍थानान्‍तरित करने के तरीकों को उल्लिखित किया

Answer: (a)

71. ब्रिटिश साम्राज्‍य के दौरान भारत के आर्थिक शोषण के सिद्धान्‍त को प्रस्‍तुत किया था

(a) जवाहरलाल नेहरू ने

(b) दादाभाई नौरोजी ने

(c) आर सी दत्‍त ने

(d) एम के गांधी ने

Answer: (b)

72. महात्‍मा गांधी को पहली बार किसने राष्‍ट्रपिता से सम्‍बोधित किया?

(a) वल्‍लभभाई पटेल ने

(b) सी राजगोपालाचारी ने

(c) जवाहरलाल नेहरू ने

(d) सुभाषचन्‍द्र बोस ने

Answer: (d)

73. ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी की स्‍थापना किसके शासनकाल में हुई थी?

(a) जहांगीर

(b) अकबर

(c) शाहजहां

(d) औरंगजेब

Answer: (a)

74. इनमें से किस राजपूत वंश ने अकबर के समक्ष समर्पण नहीं किया?

(a) परमार

(b) प्रतिहार

(c) राठौड़

(d) सिसौदिया

Answer: (d)

75. औद्योगिक क्रान्ति कहां घटी थी?

(a) इंग्‍लैण्‍ड

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस

(d) संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका

Answer: (a)

76. भारत की पहली जूट मिल कहां स्‍थापित हुई थी?

(a) श्रीरामपुर

(b) परेल

(c) बाली

(d) रिसड़ा (पश्चिम बंगाल)

Answer: (d)

77. वर्ष 1905 में ‘नेशनल सोप फैक्‍ट्री’ की स्‍थापना किसने की?

(a) किशोरीलाल मुखर्जी

(b) मातीलाल सिल

(c) तारकनाथ पालित

(d) डॉ. नीलरतन सरकार

Answer: (a)

78. ‘पथेर दाबी’ की रचना किसने की?

(a) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

(b) बंकिमचन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय

(c) शरतचन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय

(d) शिशिर कुमार घोष

Answer: (a)

79. श्रीमद्भगवद्गीता में हैं

(a) 14 अध्‍याय

(b) 16 अध्‍याय

(c) 18 अध्‍याय

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

80. इनमें से किसे बुजुर्गों की सभा (House of Elders) भी कहा जाता है?

(a) राज्‍यसभा

(b) लोकसभा

(c) ग्रामसभा

(d) विधानसभा

Answer: (a)

81. K2 चोटी कहां स्थित है?

(a) काराकोरम श्रेणी

(b) ट्रांस हिमालय

(c) कुमायूं हिमालय

(d) मध्‍य हिमालय

Answer: (a)

82. भारत में प्रथम इस्‍पात संयन्‍त्र की स्‍थापना कहां की गई थी?

(a) टाटानगर

(b) बोकारो

(c) कुलटी (पश्चिम बंगाल)

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

83. इनमें से कौन भारत की सबसे प्राचीन फुटबॉल प्रतियोगिता है?

(a) रोवर्स कप

(b) डूरण्‍ड कप

(c) डी सी एम ट्रॉफी

(d) आई एफ ए शील्‍ड

Answer: (b)

84. इनमें से किस क्रिकेटर ने टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍याद विकेट लिए हैं?

(a) कपिल देव

(b) रिचर्ड हेडली

(c) इयान बॉथम

(d) मुथैया मुरलीधरन

Answer: (d)

85. भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश का नाम है

(a) के जी बालकृष्‍णन्

(b) अल्‍तमस कबीर

(c) पी सदाशिवम्

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

86. भारत में टेलीग्राम (तार) के माध्‍यम से सन्‍देश भेजना बन्‍द किया गया

(a) 13 जुलाई, 2013 से

(b) 14 जुलाई, 2013 से

(c) 15 जुलाई, 2013 से

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

87. इनमें से किस देश को उगते सूरज का देश कहा जाता है?

(a) चीन

(b) भारत

(c) जापान

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

88. साधारण मिट्टी के पात्रों में रखा गया पानी शीतल रहता है, क्‍योंकि

(a) पात्रों की सामग्री में न्‍यून विशिष्‍ट ऊष्‍मा होती है

(b) छिद्रों से पानी निकलते हुए वाष्पित होता रहता है

(c) पात्रों से निरन्‍तर ऊष्‍मा का विकिरण होता है, जिससे पानी ठण्‍डा रहता है

(d) पृष्‍ठीय तनाव के कारण तरल पदार्थोंमें न्‍यूनतम पृष्‍ठीय क्षेत्रफल रहता है

Answer: (b)

89. निम्‍नलिखित में से कौन संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी का सलाहकार था?

(a) बी शिवा राव

(b) बी आर अम्‍बेडकर

(c) सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा

(d) बी एन राव

Answer: (d)

90. भारतीय संविधान ने भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्‍य घोषित किया इसका तात्‍पर्य है

(a) धार्मिक पूजा की अनुमति नहीं है

(b) धर्म को राज्‍य का संरक्षण प्राप्‍त है

(c) राज्‍य धर्म को नागरिक का निजी मसला समझता है एवं इस आधार पर कोई भेदभाव नहीं करता है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

91. इनमें से किस अधिकार को भारतीय संविधान ने वर्तमान में मौलिक अधिकार की स्‍वीकृति नहीं दी है?

(a) समानता का अधिकार

(b) स्‍वतन्‍त्रता का अधिकार

(c) सम्‍पत्ति का अधिकार

(d) शोषण के विरूद्ध अधिकार

Answer: (c)

92. भारत की पहली महिला पर्वतारोही जो माउण्‍ट एवरेस्‍ट के शिखर पर चढ़ी, कौन थी?

(a) आरती गुप्‍ता

(b) बछेन्‍द्री पाल

(c) बुला चौधरी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

93. भारत के राष्‍ट्रपति पद के लिए अधिकतम आयु सीमा क्‍या निर्धारित की गई है?

(a) 58 वर्ष

(b) 60 वर्ष

(c) 62 वर्ष

(d) कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है

Answer: (d)

94. भारत में राज्‍य का कार्यपालक प्रमुख कौन है?

(a) राष्‍ट्रपति

(b) प्रधानमन्‍त्री

(c) विरोधी नेता

(d) मुख्‍य सचिव, भारत सरकार

Answer: (a)

95. इनमें से किसने भारत के उपराष्‍ट्रपति का कार्यभार सम्‍भाला है?

1. मोहम्‍मद हिदायतुल्‍ला

2. फखरूद्दीन अली अहमद

3. नीलम संजीव रेड्डी

4. शंकर दयाल शर्मा

(a) 1 और 4

(b) 2 और 3

(c) 3 और 4

(d) ये सभी

Answer: (a)

96. इनमें से किस भारतीय प्रधानमन्‍त्री ने लोकसभा में अविश्‍वास मत का सामना करने से पहले पद त्‍याग दिया था?

(a) चन्‍द्रशेखर

(b) मोरारजी देसाई

(c) चौधरी चरण सिंह

(d) वी पी सिंह

Answer: (c)

97. पंचायती राज की तीन स्‍तरीय प्रणाली में है

(a) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, ब्‍लॉक समिति

(b) ग्राम पंचायत, ब्‍लॉक समिति, जिला परिषद्

(c) ब्‍लॉक समिति, जिला परिषद्, पंचायत समिति

(d) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद्

Answer: (d)

98. भारत में अभी तक कितनी बार वित्‍तीय आपातकालीन घोषणा की गई है?

(a) एक बार

(b) चार बार

(c) पांच बार

(d) कभी नहीं

Answer: (d)

99. भारत का राष्‍ट्रीय फूल कौन सा है?

(a) गुलाब

(b) कमल

(c) लिली

(d) सूरजमुखी

Answer: (b)

100. जन-गण-मन (जो कालान्‍तर में भारत का राष्‍ट्र गीत बना) कब एवं कहां पहली बार गाया गया?

(a) 24 जनवरी, 1950 को इलाहाबाद में

(b) 24 जनवरी, 1950 को दिल्‍ली में

(c) 26 दिसम्‍बर, 1942 को कलकत्‍ता में

(d) 27 दिसम्‍बर, 1911 को कलकत्‍ता में

Answer: (d)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur