Business Economics
व्यावसायिक अर्थशास्त्र Max Marks: 30
Note: The Question paper is divided into three sections A, B, and C. Write Answer as per the given instruction.
यह प्रश्न पत्र ‘A’,’B’ और ‘C’ तीन खण्डों में विभाजित है| प्रत्येक खण्ड के निर्देशानुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिए|
Section-A
(Very Short Answer Type Questions) – अति लघु ऊत्तर वाले प्रश्न (अनिवार्य)
Note: Answer all questions. As per the nature of the question you delimit your answer in one word, one sentence or maximum up to 30 words. Each question carries 1 mark. 6×1=06
नोट: सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को प्रश्नानुसार एक शब्द, एक वाक्य या अधिकतम 30 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है| 6×1=06
1. वितरण का सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त क्या है?
What is Marginal Productivity Theory of Distribution?
2. लाभ का अनिश्चितता वहन सिद्धान्त क्या है?
What is uncertainty bearing theory of profit?
3. क्या एकाधिकारी कीमत सदैव प्रतिस्पर्धातमक कीमत से उँची होती है?
Is monopoly price always high than competitive price?
4. व्यावसायिक अर्थशास्त्र से आप क्या समझते हैं?
What do you mean by Business Economics?
5. माँग की कीमत लोच से आप क्या समझते हैं?
What do you mean by price elasticity of demand?
6. औसत कुल लागत (ATC) तथा सीमान्त लागत (MC) के मध्य सम्बन्ध से आप क्या समझते है?
What do you mean by relationship between Average Total Cost (ATC) and Marginal Cost (MC)?
Section-B
(Short Answer Questions) – लघु उत्तर वाले प्रश्न
Note: Answer any four questions. Each answer should not exceed 100 words. Each question carries 3 marks. 4×3=12
नोट: निम्नलिखित में से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को अधिकतम 100 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का है|
1. व्यावसायिक अर्थशास्त्र की परिभाषा दीजिये और परम्परागत अर्थशास्त्र एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र में अन्तर कीजिये।
Define ‘Business Economics’ and distinguish between Traditional Economics and Business Economics.
2. सीमान्त उपयोगिता और कुल उपयोगिता को परिभाषित कीजिये और उनके मध्य सम्बन्ध को उदाहरण एवं रेखाचित्र की सहायता से स्पष्ट कीजिये।
Define marginal and total utility. Explain the relationship between them with the help of an example and diagram.
3. एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता के अन्तर्गत कीमत एवं उत्पादन निर्धारण को स्पष्ट कीजिये।
Explain the price and output determination under monopolistic competition.
4. मांग की लोच को परिभाषित कीजिये और इसके प्रकारों को उपयुक्त उदाहरण सहित समझाइये।
Define ‘Elasticity of Demand’ and also explain its types/kinds with suitable examples.
5. निम्न पर टिप्पणियाँ लिखिये:
Write short notes on:
- समोत्पाद वक्र की विशेषताएँ Characteristics of ISO-product Curve
- अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन उत्पादन फलन Short-term and long-term production function
Section ‘C’
(Long Answer Questions) – (दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न)
Note: Answer any two questions. You have to delimit your each answer maximum up to 400 words. Each question carries 06 marks.
नोट : निम्नलिखित में से किन्हीं 02 प्रश्नों का उत्तर दीजिए|आपको अपने प्रत्येक उत्तर को अधिकतम 400 शब्दों में परिसीमित करना है| प्रत्येक प्रश्न 06 अंकों का है| 2×6=12
1. माँग की अवधारणा को स्पष्ट कीजिये। माँग के विभिन्न प्रकारों की भी उपयुक्त उदाहरणों एवं रेखाचित्रों की सहायता से समझाइये।
Explain the concept of demand. Also explain various types of demand with appropriate examples and diagrams.
2. परिवर्तनशील अनुपातों के नियम की व्याख्या कीजिये। यह क्यों लागू होता है?
Discuss the ‘Law of Variable Proportions. Why it applies?
3. राष्ट्रीय आय की मुख्य विशषताओें को स्पष्ट कीजिये। इसकी गणना में आने वाली कठिनाइयाँ कौन-सी हैं?
Explain the main features of National Income. What are the difficulties in its measurement?
4. रिकार्डो के लगान सिद्धान्त का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
Critically examine the Ricardian theory of rent.
Latest Govt Job & Exam Updates: