Business Statistics
व्यावसायिक सांख्यिकी Max Marks: 30
Note: The Question paper is divided into three sections A, B, and C. Write Answer as per the given instruction.
यह प्रश्न पत्र ‘A’,’B’ और ‘C’ तीन खण्डों में विभाजित है| प्रत्येक खण्ड के निर्देशानुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिए|
Section-A
(Very Short Answer Type Questions) – अति लघु ऊत्तर वाले प्रश्न (अनिवार्य)
Note: Answer all questions. As per the nature of the question you delimit your answer in one word, one sentence or maximum up to 30 words. Each question carries 1 mark. 6×1=06
नोट: सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को प्रश्नानुसार एक शब्द, एक वाक्य या अधिकतम 30 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है| 6×1=06
1. ‘वर्गीकरण‘ की परिभाषा दीजिये।
Define ‘classification’.
2. धनात्मक तथा ऋणात्मक सह-सम्बन्ध क्या है?
What is positive and negative correlation?
3. 52 पत्तों की एक गड्डी में से एक पत्ता निकाला जाता है। इस बात की क्या सम्भावना है कि निकलने वाला पत्ता एक बादशाह या एक बेगम होगी?
One card is drawn from a pack of 52, what is the chance that it is either a king of a queen?
4. योगात्मक सिद्धान्त व गुणात्मक सिद्धान्त लिखिये ।
Write Additional theorem and Multiplication theorem.
5. व्यावसायिक पूर्वानुमान व बजट के बीच क्या अंतर है?
What is the difference between business forecasting and budget?
6. प्रश्नावली व अनुसूची में क्या अंतर है?
What is the difference between Questionnaire and schedule?
Section-B
(Short Answer Questions) – लघु उत्तर वाले प्रश्न
Note: Answer any four questions. Each answer should not exceed 100 words. Each question carries 3 marks. 4×3=12
नोट: निम्नलिखित में से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को अधिकतम 100 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का है|
1. ‘‘सांख्यिकी प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करती है और जीवन को अनेक बिन्दुओं पर स्पर्श करती है।‘‘ समीक्षा कीजिये।
“Statistics affects everybody and touches life at many points”. Evaluate.
2. निम्नलिखित आवृत्ति वितरण से समान्तर माध्य, माध्यका व बहुलक ज्ञात कीजियेः
Forms the following frequency distribution calculate arithmetic mean, median and mode:
Marks (less than) No. of Students (f)
प्राप्तांक (से कम) विद्यार्थियों की संख्या (f)
10 10
20 22
30 42
40 60
50 70
3. प्राथमिक तथा द्वितीयक समंकों के मध्य अन्तर स्पष्ट कीजिये तथा प्राथमिक समंकों व द्वितीयक समंकों को संग्रहित करने की रीतियों की व्याख्या कीजिये।
Clearly distinguish between primary data and secondary data and explain the various methods of collecting primary data and secondary data.
4. निम्नलिखित संमकों से फिशर के आदर्श सूचकांक की गणना कीजिये तथा यह बताइये कि यह समय उत्क्राम्यता तथा तत्व उत्क्राम्यता दोनों परीक्षण को सन्तुष्ट करता हैः
Calculate Fisher’s Ideal Index from the following data and show that it satisfies time reversal and factor reversal tests:
Base year Current year
आधार वर्ष चालू वर्ष
Article Price Quantity Price Quantity
(Rs.) (Kg.) (Rs.) (Kg.)
A 6 50 9 55
B 2 100 3 125
C 4 60 6 65
D 10 30 14 25
5. ‘वर्गीकरण’ के क्या उद्धेश्य हैं? वर्गीकरा की विभिन्न विधियाँ बताइये।
What are objects of classification? Give the different methods of classification.
Section ‘C’
(Long Answer Questions) – (दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न)
Note: Answer any two questions. You have to delimit your each answer maximum up to 400 words. Each question carries 06 marks.
नोट : निम्नलिखित में से किन्हीं 02 प्रश्नों का उत्तर दीजिए|आपको अपने प्रत्येक उत्तर को अधिकतम 400 शब्दों में परिसीमित करना है| प्रत्येक प्रश्न 06 अंकों का है| 2×6=12
1. सांख्यिकी के अर्थ और क्षैत्र की व्याख्या कीजिये व औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सांख्यिकी की उपयोगिता समझाइये।
Discuss the meaning and scope of statistics and explain the utility of statistics in industrial and commercial concerns.
2. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये:
- आवृत्ति आयत चित्र
- आवृत्ति बहुजन
- आवृत्ति वक्र
Write short notes on any two of the following:
- Histogram
- Frequency polygon
- Frequency curve
3. एशियन शर्ट कम्पनी द्वारा शर्ट्स का उत्पादन निम्न पकार किया जाता हैः
Asian Shirt Company produces the shirt as follows:
वर्ष उत्पादित शर्ट्स
Year No. of shirts produced
1997 500
1998 550
1999 600
2000 575
2001 625
2002 600
2003 650
उपनति मूल्यों को ज्ञात कीजिये तथा 2004 में उत्पादित शर्ट्स की प्रत्याशित संख्या बताइये।
Find trend values and expected production of shirts in the year 2004
4. निम्नलिखित समंकों से दो प्रतीपगमन समीकरण तथा सहसम्बन्ध गुणांक (r) का मान ज्ञात कीजियेः
From the following data obtain the two regression equations and find out value of coefficient of correlation (r):
X Y
3 9
4 11
6 14
7 15
10 16
Latest Govt Job & Exam Updates: