BCP Book-keeping and Business Mathematics Sample Paper 1 (English & Hindi)

Book-keeping and Business Mathematics – बहीखाता एवं व्यावसायिक गणित

Max Marks: 20

Note: The Internal Assignment has been divided into three sections A, B, and C. Write Answer as per the given instruction.

आतंरिक मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्र ‘A’, ‘B’ और ‘C’ तीन खण्डों में विभाजित है| प्रत्येक खण्ड के निर्देशानुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिए|

 

Section-A

(Very Short Answer Type Questions) – अति लघु उत्तर वाले प्रश्न (अनिवार्य)

Note: Answer all questions. As per the nature of the question you delimit your answer in one word, one sentence or maximum up to 30 words. Each question carries 1 mark. 4×1=04

नोट: सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को प्रश्नानुसार एक शब्द , एक वाक्य या अधिकतम 30 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है| 4×1=04

1. Write various types of errors of Trial Balance

तलपट की विभिन्न प्रकार की अशुद्धियों को लिखिये ।

2. What is Dual aspect concept?

द्विपक्षीय अवधारणा क्या है?

3. 5,000 invested for 4 years at 5% p.a., interest payable yearly. Calculate simple and compound interest.

5,000 रु. चार वर्षों के लिए 5 % वाषिक दर से विनियोग किये, जिन पर वार्षिक ब्याज देय है। साधारण व चक्रृवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये।

4. What is Accrual concept?

उपार्जन की अवधारणा क्या है?

 

Section-B

(Short Answer Questions) – लघु उत्तर वाले प्रश्न

Note: Answer any 2 questions. Each answer should not exceed 200 words. Each question carries 4 marks. 2×4=08

नोट: निम्नलिखित में से किन्हीं 02 प्रश्नों के उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को अधिकतम 200 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है|

5. What are the rules of debit and credit for?

(i) Real accounts

(ii) Personal accounts

(iii) Nominal accounts? Explain

निम्न के सम्बन्ध में ‘नाम’ तथा ‘जमा’ करने सम्बन्धी नियम क्या है?

(i) वस्तुगत खाते

(ii) व्यक्तिगत खाते तथा

(iii) नाम मात्र के खाते । समझाइये ।

6. Explain the methods of valuation of Inventory.

स्कन्ध के मूल्यांकन की रीतियाँ बताइये ।

7. Taking all the letters used in ‘GANGANAGAR’, find the number of different words.

‘GANGANAGAR’ शब्द के अक्षरों को लेकर कितने तरीकों से अलग-अलग शब्द बनाये जा सकते हैं?

8. Write notes on:

टिप्पणी लिखिए –

(i) Different types of Cash Book.

रोकड़ बही के विभिन्न प्रकार ।

(ii) Find the value: 8P8, 9P7

मान ज्ञात कीजियेः8P8, 9P7

 

Section ‘C’

(Long Answer Questions) – (दीर्घ उत्तर वाले  प्रश्न)

Note: Answer any one question. You have to delimit your each answer maximum up to 800 words. Each question carries 08 marks.

नोट : निम्नलिखित में से किसी 01 प्रश्न का उत्तर दीजिए|आपको  अपने प्रत्येक उत्तर को अधिकतम 800 शब्दों में परिसीमित करना है| प्रत्येक प्रश्न 08 अंकों का है| 1×8=08

9. Discuss the meaning, nature and need of accounting principles.

लेखांकन के सिद्धान्तों का आशय, प्रकृति एवं आवश्यकता की व्याख्या कीजिये।

10. Distinguish between:

(i) Cash and Trade Discount

(ii) Revenue expenses and Capital expenses

अन्तर स्पष्ट कीजियेः

(i) रोकड़ व व्यापारिक बट्टा

(ii) आयगत व्यय व पूँजीगत व्यय

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur