Financial and Corporate Accounting – वित्तीय एवं निगम लेखांकन
Max Marks: 20
Note: The Internal Assignment has been divided into three sections A, B, and C. Write Answer as per the given instruction.
आतंरिक मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्र ‘A’, ‘B’ और ‘C’ तीन खण्डों में विभाजित है| प्रत्येक खण्ड के निर्देशानुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिए|
Section-A
(Very Short Answer Type Questions) अति लघु उत्तर वाले प्रश्न (अनिवार्य)
Note: Answer all questions. As per the nature of the question you delimit your answer in one word, one sentence or maximum up to 30 words. Each question carries 1 mark. 4×1=04
नोट: सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को प्रश्नानुसार एक शब्द, एक वाक्य या अधिकतम 30 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है| 4×1=04
1. Define financial statements.
वित्तीय विवरण पत्रों को परिभाषित कीजिये।
2. Write any four Accounting Concepts & Accounting Conventions.
कोई चार लेखाकंन की अवधारणाऐं व लेखाकंन की परम्पराए लिखिये।
3. What is Value added Accounting?
मूल्यवर्धित लेखाकंन क्या है?
4. How we can calculate Purchase Consideration?
हम क्रय प्रतिफल की गणना किस प्रकार कर सकते है?
Section-B
(Short Answer Questions) लघु उत्तर वाले प्रश्न
Note: Answer any 2 questions. Each answer should not exceed 200 words. Each question carries 4 marks. 2×4=08
नोट: निम्नलिखित में से किन्हीं 02 प्रश्नों के उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को अधिकतम 200 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है|
5. Explain the characteristics and nature of financial statement.
वित्तीय विवरण पत्रों की विशेषताएँ एवं प्रकृति बताइये।
6. A company was registered with a capital of Rs. 18.50 lakhs divided into 8,500 equity shares of Rs. 100 each and 10,000 6% preference shares of Rs. 100 each payable as to Rs. 25 on application Rs. 30 on allotment (including premium) and the balance on first call. All these issues were made at premium of 5%. Applications were received for the purchase of 15,000 6% preference shares and 8,000 equity shares. All the applicants for the purchase of equity shares were allotted shares in the company; the applicants for the purchase of preference shares were allotted shares pro-rate in the company. All amount was received except that a holder of 200 preference shares failed to pay the amount due on allotment and first call. The shares remaining unpaid were forfeited by the directors. Journalise the above transactions and show these items in the Balance Sheet.
एक कम्पनी का पंजीयन 18.50 लाख रु. की पूँजी से हुआ जो 100रु. वाले 8,500 ईक्विटी अंशों में तथा 100रु. वाले 10,000 6 % अधिमान अंशों में विभाजित थी। अंशों पर भुगतान इस प्रकार देय था: 25रु. प्रार्थना-पत्र पर, 30रु. बटन पर (प्रीमियम सहित) और शेष प्रथम मांग पर। इन सभी अंशों को 5 % प्रीमियम पर निर्गमित कर दिया गया। 15,000 6 % अधिमान अंशों को खरीदने के लिए तथा 8,000 ईक्विटी अंशो को खरीदने के लिए प्रार्थना-पत्र आये। ईक्विटी अंशों को खरीदने वाले सभी प्रार्थियों को अंशों का बंटन कर दिया गया। अधिमान अंशों के प्रार्थियों को यथानुपात बंटन किया गया। एक अधिमान अंशधारी को छोड़कर, जिससे 200 अधिमान अंशों पर बंटन तथा प्रथम मांग पर देय राशि प्राप्त नहीं हुई है, सभी धन राशि प्राप्त हो गई। संचालकों ने इन अंशों को जब्त कर लिया। जर्नल में प्रविष्टियाँ दीजिए तथा इन मदों को चिट्ठे में बताइए।
7. What do you mean by managerial remuneration? Explain the methods to calculate profit for managerial remuneration.
प्रबन्धकीय पारिश्रमिक से आप क्या समझते है? प्रबन्धकीय पारिश्रमिक के लिए लाभ की गणना की विधियों को समझाइए।
8. Write notes on:
टिप्पणी लिखिए –
(i) Disposal of Profits
लाभों का निपटारा ।
(ii) Environmental Accounting
पर्यावरण लेखाकंन ।
Section ‘C’
(Long Answer Questions) (दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न)
Note: Answer any one question. You have to delimit your each answer maximum up to 800 words. Each question carries 08 marks.
नोट : निम्नलिखित में से किसी 01 प्रश्न का उत्तर दीजिए|आपको अपने प्रत्येक उत्तर को अधिकतम 800 शब्दों में परिसीमित करना है| प्रत्येक प्रश्न 08 अंकों का है| 1×8=08
9. “The Accounting system in India has developed with the development of corporate sector” Do you agree? State reason.
‘‘भारत में लेखांकन प्रणाली का विकास निगम तंत्र के विकास के साथ-साथ हुआ है’’ क्या आप सहमत है? कारण दीजिए।
10. The Madras Industrial Ltd. has as a part of its share capital, 2,000 redeemable preference shares of Rs. 100 each fully paid. These shares have now become due for redemption. The company therefore, issued 10,000 equity shares of Rs. 10 each at a premium of 15% with the object of redeeming the said preference shares. The whole amount was received in cash. The redeemable preference shares were then paid out of the proceeds of the new issue, the balance having been met out of General Reserve which stood at Rs. 1,20, 000. Journalise the above transaction and also show the appropriate ledger accounts in the books of the company.
मद्रास इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की अंश पूँजी का एक हिस्सा 100 रु. वाले पूर्ण प्रदत्त 2,000 शोधनीय पूर्वाधिकार अंशों में था। ये अंश अब शोधन के लिए परिपक्व हो गये हैं। इन पूर्वाधिकार अंशों के शोधन हेतु कम्पनी ने 10 रू. वाले 10,000 ईक्विटी अंश 15 % प्रीमियम पर निर्गमित किये हैं। इनकी सम्पूर्ण धनराशि प्राप्त हो गई है। प्राप्त धनराशि में से शोधनीय पूर्वाधिकार अंशों का भुगतान कर दिया गया, शेष की पूर्ति 1,20,000 रु. के सामान्य संचय से की गई है।
उपयुक्त सौदों की कम्पनी की पुस्तकों में जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिए तथा उचित खाते खोलिए।
Latest Govt Job & Exam Updates: