M.Com (Previous) Financial Management Sample Paper 1 (English & Hindi)

Financial Management – वित्तीय प्रबन्ध

Max Marks: 20

Note: The Internal Assignment has been divided into three sections A, B, and C. Write Answer as per the given instruction.

आतंरिक मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्र ‘A’, ‘B’ और ‘C’ तीन खण्डों में विभाजित है| प्रत्येक खण्ड के निर्देशानुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिए|

 

Section-A

(Very Short Answer Type Questions) अति लघु उत्तर वाले प्रश्न (अनिवार्य)

Note: Answer all questions. As per the nature of the question you delimit your answer in one word, one sentence or maximum up to 30 words. Each question carries 1 mark. 4×1=04

नोट: सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को प्रश्नानुसार एक शब्द , एक वाक्य या अधिकतम 30 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है| 4×1=04

1. What is capital gearing?

पूँजी दन्तिकरण क्या है?

2. Discuss ploughing back of profits.

लाभों का पुनर्विनियोजन की व्याख्या कीजिए।

3. What do you mean by combined leverage?

संयुक्त उत्तोलक से आप क्या समझते है?

4. What do you mean by project financing?

परियोजना की पूँजी व्यवस्था से आप क्या समझते है?

 

Section-B

(Short Answer Questions) लघु उत्तर वाले प्रश्न

Note: Answer any 2 questions. Each answer should not exceed 200 words. Each question carries 4 marks. 2×4=08

नोट: निम्नलिखित में से किन्हीं 02 प्रश्नों के उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को अधिकतम 200 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है|

5. What is capital Structure? Explain the factors affecting capital Structure.

पूँजी संरचना क्या है? पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाले तत्वों का वर्णन कीजिए।

6. The management of Shruti Ltd. wants to invest Rs. 80,000 in a project which will give earnings for five years. The earnings after tax and before depreciation will be Rs. 20,000 in the first year, Rs. 40,000 in the second year, Rs. 40,000 in the third year, Rs. 20,000 in the fourth year and Rs. 10,000 in the fifth year.

Please suggest management whether this project is worth-while to be taken, if management has suggested 12 % discount rate for the computation of present value.

श्रृति लिमिटेड का प्रबन्ध एक परियोजना में 80,000 रु. विनियोग करना चाहता है, जिससे 5 वर्ष तक आय प्राप्त होगी। कर के बाद परन्तु हृास से पूर्व आय प्रथम वर्ष में 20,000रु., द्वितीय वर्ष में 40,000रु. तृतीय वर्ष में 40,000रु., चतुर्थ वर्ष में 20,000रु. तथा पंचम वर्ष में 10,000रु. प्राप्त होगी।

यदि प्रबन्ध ने वर्तमान मूल्य की गणना के लिए 12 प्रतिशत की दर निर्धारित की है तो आप प्रबन्ध को सलाह दीजिये कि इस परियोजना को स्वीकार किया जाये या नहीं।

7. Define “Cost of capital” How to determine/compute the cost of various capital?

‘‘पूँजी की लागत’’ को परिभाषित कीजिये। विभिन्न प्रकार की पूँजी की लागत का निर्धारण कैसे किया जाता है?

8. Ram Ltd. uses annually 30,000 kgs. of a material which costs Rs. 2 per Kg. Placing each order cost Rs. 25 and the carrying cost is 15 % p.a. of the average inventory. Find EOQ and the total inventory cost (including the purchase cost of material).

If procurement time is 12 days and safety stock is 500 kgs. Find maximum inventory. Re-order point and average inventory. Assume 300 working days in a year.

राम लि. प्रति वर्ष 30ए000 किग्रा सामग्री का प्रयोग करती है, जिसकी लागत 2रु. प्रति कि.ग्रा है। यदि आदेश लागत 25रु. है और भण्डारण लागत औसत स्कन्ध की 15 प्रतिशत प्रतिवर्ष है। आर्थिक आदेश मात्रा एवं कुल स्कन्ध लागत (सामग्री की क्रय लागत सहित) निकालिए।

यदि सामग्री प्राप्ति का समय 12 दिन तथा सुरक्षा स्कन्ध 500 कि.ग्रा. हो तो अधिक स्कन्ध, पुनः आदेश बिन्दु तथा औसत स्कन्ध भी ज्ञात कीजिये। एक वर्ष में 300 कार्यदिवस मानिये ।

 

Section ‘C’

(Long Answer Questions) (दीर्घ उत्तर वाले  प्रश्न)

Note: Answer any one question. You have to delimit your each answer maximum up to 800 words. Each question carries 08 marks.

नोट : निम्नलिखित में से किसी 01 प्रश्न का उत्तर दीजिए|आपको  अपने प्रत्येक उत्तर को अधिकतम 800 शब्दों में परिसीमित करना है| प्रत्येक प्रश्न 08 अंकों का है| 1×8=08

9. “Wealth maximization is superior to profit maximisation” explain the sentence and also describe the functions of financial management.

‘‘सम्पदा अधिकतमीकरण लाभ अधिकतमीकरण से श्रेष्ठ है’’ इस कथन को समझाइये व वित्तीय प्रबन्ध के क्षेत्र का भी वर्णन कीजिये।

10. Calculate operating cycle period and working capital requirement for both the years from the data given below of Mohan Ltd. (Assume 360 days in a year)

मोहन लि0 द्वारा प्रस्तुत निम्नलिखित संमकों से दोनों वर्षों के लिए परिचालन चक्र अवधि तथा कार्यशील पूँजी की  आवश्यकता का परिकलन कीजिये। (वर्ष में 360 दिन मान ले)

Average Stock 2007 2008
Raw Material 50,000 67,500
Work in progress 35,000 45,000
Finished goods 52,500 60,000
Purchases 2,40,000 3,37,500
Cost of goods sold 3,50,000 4,50,000
Sales 4,00,000 5,00,000
Debtors (Average) 80,000 1,25,000
Creditors (Average) 40,000 45,000

 

 

M.Com (Previous) Financial and Corporate Accounting Sample Paper 1 (English & Hindi)

Financial and Corporate Accounting – वित्तीय एवं निगम लेखांकन

Max Marks: 20

Note: The Internal Assignment has been divided into three sections A, B, and C. Write Answer as per the given instruction.

आतंरिक मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्र ‘A’, ‘B’ और ‘C’ तीन खण्डों में विभाजित है| प्रत्येक खण्ड के निर्देशानुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिए|

 

Section-A

(Very Short Answer Type Questions) अति लघु उत्तर वाले प्रश्न (अनिवार्य)

Note: Answer all questions. As per the nature of the question you delimit your answer in one word, one sentence or maximum up to 30 words. Each question carries 1 mark. 4×1=04

नोट: सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को प्रश्नानुसार एक शब्द, एक वाक्य या अधिकतम 30 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है| 4×1=04

1. Define financial statements.

वित्तीय विवरण पत्रों को परिभाषित कीजिये।

2. Write any four Accounting Concepts & Accounting Conventions.

कोई चार लेखाकंन की अवधारणाऐं व लेखाकंन की परम्पराए लिखिये।

3. What is Value added Accounting?

मूल्यवर्धित लेखाकंन क्या  है?

4. How we can calculate Purchase Consideration?

हम क्रय प्रतिफल की गणना किस प्रकार कर सकते है?

 

Section-B

(Short Answer Questions) लघु उत्तर वाले प्रश्न

Note: Answer any 2 questions. Each answer should not exceed 200 words. Each question carries 4 marks. 2×4=08

नोट: निम्नलिखित में से किन्हीं 02 प्रश्नों के उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को अधिकतम 200 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है|

5. Explain the characteristics and nature of financial statement.

वित्तीय विवरण पत्रों की विशेषताएँ एवं प्रकृति बताइये।

6. A company was registered with a capital of Rs. 18.50 lakhs divided into 8,500 equity shares of Rs. 100 each and 10,000 6% preference shares of Rs. 100 each payable as to Rs. 25 on application Rs. 30 on allotment (including premium) and the balance on first call. All these issues were made at premium of 5%. Applications were received for the purchase of 15,000 6% preference shares and 8,000 equity shares. All the applicants for the purchase of equity shares were allotted shares in the company; the applicants for the purchase of preference shares were allotted shares pro-rate in the company. All amount was received except that a holder of 200 preference shares failed to pay the amount due on allotment and first call. The shares remaining unpaid were forfeited by the directors. Journalise the above transactions and show these items in the Balance Sheet.

एक कम्पनी का पंजीयन 18.50 लाख रु. की पूँजी से हुआ जो 100रु. वाले 8,500 ईक्विटी अंशों में तथा 100रु. वाले 10,000 6 % अधिमान अंशों में विभाजित थी। अंशों पर भुगतान इस प्रकार देय था: 25रु. प्रार्थना-पत्र पर, 30रु. बटन पर (प्रीमियम सहित) और शेष प्रथम मांग पर। इन सभी अंशों को 5 % प्रीमियम पर निर्गमित कर दिया गया। 15,000 6 % अधिमान अंशों को खरीदने के लिए तथा 8,000 ईक्विटी अंशो को खरीदने के लिए प्रार्थना-पत्र आये। ईक्विटी अंशों को खरीदने वाले सभी प्रार्थियों को अंशों का बंटन कर दिया गया। अधिमान अंशों के प्रार्थियों को यथानुपात बंटन किया गया। एक अधिमान         अंशधारी को छोड़कर, जिससे 200 अधिमान अंशों पर बंटन तथा प्रथम मांग पर देय राशि प्राप्त नहीं हुई है, सभी धन राशि प्राप्त हो गई। संचालकों ने इन अंशों को जब्त कर लिया। जर्नल में प्रविष्टियाँ दीजिए तथा इन मदों को चिट्ठे में बताइए।

7. What do you mean by managerial remuneration? Explain the methods to calculate profit for managerial remuneration.

प्रबन्धकीय पारिश्रमिक से आप क्या समझते है? प्रबन्धकीय पारिश्रमिक के लिए लाभ की गणना की विधियों को समझाइए।

8. Write notes on:

टिप्पणी लिखिए –

(i) Disposal of Profits

लाभों का निपटारा ।

(ii) Environmental Accounting

पर्यावरण लेखाकंन ।

 

Section ‘C’

(Long Answer Questions) (दीर्घ उत्तर वाले  प्रश्न)

Note: Answer any one question. You have to delimit your each answer maximum up to 800 words. Each question carries 08 marks.

नोट : निम्नलिखित में से किसी 01 प्रश्न का उत्तर दीजिए|आपको  अपने प्रत्येक उत्तर को अधिकतम 800 शब्दों में परिसीमित करना है| प्रत्येक प्रश्न 08 अंकों का है| 1×8=08

9. “The Accounting system in India has developed with the development of corporate sector” Do you agree? State reason.

‘‘भारत में लेखांकन प्रणाली का विकास निगम तंत्र के विकास के साथ-साथ हुआ है’’ क्या आप सहमत है? कारण दीजिए।

10. The Madras Industrial Ltd. has as a part of its share capital, 2,000 redeemable preference shares of Rs. 100 each fully paid. These shares have now become due for redemption. The company therefore, issued 10,000 equity shares of Rs. 10 each at a premium of 15% with the object of redeeming the said preference shares. The whole amount was received in cash. The redeemable preference shares were then paid out of the proceeds of the new issue, the balance having been met out of General Reserve which stood at Rs. 1,20, 000. Journalise   the above transaction and also show the appropriate ledger accounts in the books of the company.

मद्रास इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की अंश पूँजी का एक हिस्सा 100 रु. वाले पूर्ण प्रदत्त 2,000 शोधनीय पूर्वाधिकार अंशों में था। ये अंश अब शोधन के लिए परिपक्व हो गये हैं। इन पूर्वाधिकार अंशों के शोधन हेतु कम्पनी ने 10 रू. वाले 10,000 ईक्विटी अंश 15 % प्रीमियम पर निर्गमित किये हैं। इनकी सम्पूर्ण धनराशि प्राप्त हो गई है। प्राप्त धनराशि में से शोधनीय पूर्वाधिकार अंशों का भुगतान कर दिया गया, शेष की पूर्ति 1,20,000 रु. के सामान्य संचय से की गई है।

उपयुक्त सौदों की कम्पनी की पुस्तकों में जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिए तथा उचित खाते खोलिए।

M.Com (Previous) Business Environment Sample Paper 1 (English & Hindi)

Business Environment – व्यावसायिक वातावरण

Max Marks: 20

Note: The Internal Assignment has been divided into three sections A, B, and C. Write Answer as per the given instruction.

आतंरिक मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्र ‘A’, ‘B’ और ‘C’ तीन खण्डों में विभाजित है| प्रत्येक खण्ड के निर्देशानुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिए|

 

Section-A

(Very Short Answer Type Questions) अति लघु उत्तर वाले प्रश्न (अनिवार्य)

Note: Answer all questions. As per the nature of the question you delimit your answer in one word, one sentence or maximum up to 30 words. Each question carries 1 mark. 4×1=04

नोट: सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को प्रश्नानुसार एक शब्द , एक वाक्य या अधिकतम 30 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है| 4×1=04

1. What is the difference between balance of payment and balance of trade?

भुगतान संतुलन व व्यापार संतुलन में क्या अन्तर है?

2. Discuss two importance of economic policy.

आर्थिक नीति के दों महत्वों की व्याख्या कीजिए।

3. What is Memorandum of Association?

पार्षद सीमानियम क्या  है?

4. What do you mean by Social Responsibility of business?

व्यवसाय के सामाजिक उत्तरदायित्व से आप क्या समझते है?

 

Section-B

(Short Answer Questions) लघु उत्तर वाले प्रश्न

Note: Answer any 2 questions. Each answer should not exceed 200 words. Each question carries 4 marks. 2×4=08

नोट: निम्नलिखित में से किन्हीं 02 प्रश्नों के उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को अधिकतम 200 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है|

5. Describe the main elements / factors of export-import policy of India.

भारत की आयात निर्यात नीति के मुख्य तत्वों की विवेचना कीजिए।

6. “Economic Policy is a multi dimensional Policy”. Describe the sentence.

‘‘आर्थिक नीति बहु-आयामी नीति है’’ कथन की व्याख्या कीजिए।

7. Define Industrial sickness. Clearly describe the various reasons and results of industrial sickness.

औद्योगिक अस्वस्थता को परिभाषित कीजिए। औद्योगिक अस्वस्थता के विभिन्न कारणों व परिणामों की स्पष्ट व्याख्या कीजिए।

8. Write notes on:

टिप्पणी लिखिए –

(i) Problems of small scale industries in India.

भारत में लघु स्तर के उद्योगों की समस्याएँ।

(ii) Consumer Protection Act

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम।

 

Section ‘C’

(Long Answer Questions) (दीर्घ उत्तर वाले  प्रश्न)

Note: Answer any one question. You have to delimit your each answer maximum up to 800 words. Each question carries 08 marks.

नोट : निम्नलिखित में से किसी 01 प्रश्न का उत्तर दीजिए|आपको  अपने प्रत्येक उत्तर को अधिकतम 800 शब्दों में परिसीमित करना है| प्रत्येक प्रश्न 08 अंकों का है| 1×8=08

9. What do you mean by economic environment? Describe in detail about the main factors affecting economic environment.

आर्थिक वातावरण से आप क्या समझते है? आर्थिक वातावरण को प्रभावित करने वाले घटक/तत्वों का विस्तार से वर्णन कीजिए।

10. What do you mean by economic planning? Tell about the essential conditions for the success of economic planning and also describe the objectives of economic planning.

आर्थिक नियोजन से आप क्या समझते है? आर्थिक नियोजन की सफलता के लिए आवश्यक शर्तों को बताए व आर्थिक             नियोजन के उद्देश्य भी बताए।

M.Com (Previous) Organization and Management Sample Paper 1 (English & Hindi)

Organization and Management – संगठन एवं प्रबन्ध

Max Marks: 20

Note: The Internal Assignment has been divided into three sections A, B, and C. Write Answer as per the given instruction.

आतंरिक मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्र ‘A’, ‘B’ और ‘C’ तीन खण्डों में विभाजित है| प्रत्येक खण्ड के निर्देशानुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिए|

 

Section-A

(Very Short Answer Type Questions) अति लघु उत्तर वाले प्रश्न (अनिवार्य)

Note: Answer all questions. As per the nature of the question you delimit your answer in one word, one sentence or maximum up to 30 words. Each question carries 1 mark. 4×1=04

नोट: सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को प्रश्नानुसार एक शब्द , एक वाक्य या अधिकतम 30 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है| 4×1=04

1. What do you mean by decision making?

निर्णयन से आप क्या समझते है?

2. Discuss the different types of Instinct.

मनोवृति के विभिन्न प्रकारो की व्याख्या कीजिए।

3. What is Management by objectives?

उद्देश्यानुसार प्रबन्ध क्या  है?

4. What do you mean by Planning?

नियोजन से आप क्या समझते है?

 

Section-B

(Short Answer Questions) लघु उत्तर वाले प्रश्न

Note: Answer any 2 questions. Each answer should not exceed 200 words. Each question carries 4 marks. 2×4=08

नोट: निम्नलिखित में से किन्हीं 02 प्रश्नों के उत्तर दीजिए| आप अपने उत्तर को अधिकतम 200 शब्दों में परिसीमित कीजिये| प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है|

5. Describe the meaning of organization structure and describe the various types of organization structure.

संगठन संरचना का अर्थ बताइये। संगठन संरचना के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए।

6. Put a light on “Communication process” in detail.

सम्प्रेषण की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डालिए ।

7. Describe various principles of decision making and also describe the elements, which should be considered while taking decisions.

निर्णयन के विभिन्न सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए व निर्णय हेतु ध्यान रखे जाने वाले तत्वों का भी वर्णन कीजिए।

8. Write notes on:

टिप्पणी लिखिए –

(i) Techniques of motivation.

अभिप्रेरणा की तकनीकें/ विधियाँ।

(ii) Modern theory of organization.

संगठन की आधुनिक विचारधारा।

 

Section ‘C’

(Long Answer Questions) (दीर्घ उत्तर वाले  प्रश्न)

Note: Answer any one question. You have to delimit your each answer maximum up to 800 words. Each question carries 08 marks.

नोट : निम्नलिखित में से किसी 01 प्रश्न का उत्तर दीजिए|आपको  अपने प्रत्येक उत्तर को अधिकतम 800 शब्दों में परिसीमित करना है| प्रत्येक प्रश्न 08 अंकों का है| 1×8=08

9. What do you mean by organization behaviour? Describe the meaning, history, nature and principles of organization behaviour.

संगठनात्मक व्यवहार से आप क्या समझते है? संगठनात्मक व्यवहार का अर्थ, इतिहास, प्रकृति, सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए।

10 .What is the meaning of management process? Describe the characteristics and steps of management process.

प्रबन्ध प्रक्रिया से क्या आशय है? प्रबन्ध प्रक्रिया की विशेषताओं एवं चरणों का वर्णन कीजिए।

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur