Udaipur Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2006 With Answer Key

Udaipur Ayurveda PG Entrance Exam-2006

1. चरकानुसार मदनफल के बदर रागषाडव योग होते है ? (च. क. 1/26)

(a) 10

(b) 20

(c) 12

(d) 16

Answer: (a)

2. चरकानुसार ‘आध्मानमरूचिश्छर्दिरदौर्बल्यं लाघवम्’ – किसका लक्षण हैं। (च. सू. 16/7)

(a) सम्यग्विरिक्त

(b) अविरिक्त

(c) दुर्विरिक्त

(d) वमनेऽति

Answer: (b)

3. काश्यप के अनुसार स्वेद का भेद नहीं है। (काश्यप सूत्र स्वेद अध्याय 23)

(a) हस्त स्वेद 

(b) उपनाह

(c) प्रदेह

(d) जेन्ताक स्वेद

Answer: (c)

4. वृद्ध वाग्भट्ट के अनुसार प्रमाद दग्ध के कितने भेद होते है ? (अ. सं. सू. 40/7)

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer: (c)

5. चरकानुसार शोथ के कितने भेद होते है ? (च. सू. 18)

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 7

Answer: (a)

6. रसादि साम्ये यत् कर्म विशिष्टं तत् ……………….. ।‘ (अ. ह. सू. 2/26)

(a) द्रव्यम्

(b) वीयम्

(c) रसम्

(d) प्रभावजम्

Answer: (d)

7. सुश्रुतानुसार निरूह वस्ति व्यापद होते है ? (सु. चि. 37/50)

(a) 6

(b) 12

(c) 10

(d) 9

Answer: (d)

8. ‘अनागतावेक्षणम्’ है ? (सु. उ. 65/30)

(a) तंत्र गुण

(b) तंत्र दोष

(c) तंत्र युक्ति

(d) तात्छील्य

Answer: (c)

9. ‘मात्रामाननिरक्षा’ किसके संदर्भ में कहा गया है।

(a) पारद

(b) गैरिक

(c) मनःशिला 

(d) हिंगुल

Answer: (a)

10. पथ्यापथ्य विबोधक निघण्टु है ?

(a) राज निघण्टु 

(b) शालिग्राम निघण्टु 

(c) कैयदेव निघण्टु

(d) निघण्टु शेष

Answer: (c)

11. ‘रंजक पित्त’ का स्थान आमाशय किस आचार्य ने बतलाया है ? (अ. हृ. सू. 12/13)

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) शांरग्र्धर

Answer: (c)

12. चरकानुसार ‘जठराग्नि’ का ज्ञान किससे होता है ? (च. वि. 4/8)

(a) प्रत्यक्ष

(b) अनुमान

(c) युक्ति

(d) उपर्युक्त सभी 

Answer: (b)

13. चरकानुसार तृतीय चतुष्क हैं ? (च. सू. 30/38)

(a) स्वास्थ्य

(b) निर्देश

(c) योजना

(d) कल्पना

Answer: (b)

14. चन्दन, अगरू, कर्पूर, केशर – कहलाते हैं ? (राज निघण्टु)

(a) देव कर्दम 

(b) यक्ष कर्दम

(c) आद्य पुष्प 

(d) चर्तुसुगन्धि 

Answer: (a)

15. ‘वानप्रस्थ’ किसका पर्याय है ?

(a) हरीतकी

(b) कुटज

(c) गुडूची

(d) मधूक

Answer: (d)

16. धन्यवास का वानस्पतिक नाम है ?

(a) Anogeissus latifolia 

(b) Alhegi comelorum 

(c) Erythrina indica 

(d) Fogonia cretica 

Answer: (a)

17. Tiliaceae Family (परूषक कुल) का द्रव्य हैं।

(a) Corchus fascicularis 

(b) Foeniculum vulgare 

(c) Bacopa monnieri 

(d) Aconitum heterophyllum 

Answer: (a)

18. शारंग्र्धर के अनुसार कल्क की मात्रा कितनी होती है।

(a) 1 पल 

(b) 1 कोल 

(c) 1 कर्ष 

(d) 1 शाण 

Answer: (c)

19. कटुतैल और सैधव को गुदा में लगाकर अंगुली के द्वारा स्वेदन करना – कौनसे रोग की चिकित्सा है। (का. चि.)

(a) कृमि रोग 

(b) बिवंध

(c) उदावर्त

(d) गुल्म

Answer: (a)

20. मूत्रविरंजनीय द्रव्य है ? (च. शा. 4/51)

(a) उदुम्बर

(b) पुण्डरीक

(c) पाषाणभेद

(d) अश्मन्तक

Answer: (a)

21. रस तरंगिनी के अनुसार ‘शंखकुन्देन्दुधवलं’ भस्म किस धातु की होती हैं ? (र. त. 18/24)

(a) नाग

(b) रजत

(c) वंग

(d) कांस्य

Answer: (c)

22. ‘उध्र्व वन्हिृरद्यश्चापो मध्ये तु रस संग्रह’ किस यंत्र के संदर्भ में कहा गया है। (र. र. सु. 9/26)

(a) गर्भयंत्र

(b) बालुका यंत्र 

(c) हंसपाक यंत्र 

(d) सोमानल यंत्र

Answer: (d)

23. ‘विशुद्धो नागवंग परिमुक्तः। सूतः ……………..यंत्रे समुत्थितः कान्जिकक्वाथात् । (रस हृदय तंत्र 2/7)

(a) पातन

(b) उत्थापन

(c) मर्दन

(d) मूच्र्छन

Answer: (a)

24. बालशोष में कफ के द्वारा कौनसे स्रोत्रस में स्रोत्रोवरोध होता हैं ? (अ. हृ. उ. 2/45)

(a) रसवह

(b) रक्तवह

(c) मांसवह

(d) अन्नवह

Answer: (a)

25. चरकानुसार ‘अणुतैल’ की निर्माण प्रक्रिया मे तैल का कितनी बार पाक किया जाता हैं ? (च. सू. 5/67)

(a) एक बार 

(b) दश बार 

(c) सौ बार 

(d) हजार बार 

Answer: (b)

26. काश्यपानुसार ‘निष्क्रमण संस्कार’ कितने माह की आयु मे कराना चाहिए ? (का. खि. 12 जातकर्मोत्तर अध्याय)

(a) 4 माह 

(b) 5 माह

(c) 6 माह

(d) 1 माह 

Answer: (a)

27. पुर्ननवाष्टक क्वाथ का घटक द्रव्य नहीं हैं ? (चक्रदत्त 33 उदररोगे एवं शा. म. ख. 2/77)

(a) गुडूची

(b) भृंगराज

(c) निम्ब

(d) हरीतकी

Answer: (b)

28. बला, एरण्ड, पुर्ननवा, माषपर्णी, मुद्गपर्णी – है ? (अ. हृ. 6/168)

(a) जीवनीयपंचमूल

(b) मध्यमपंचमूल

(c) वल्लीपंचमूल

(d) कण्टक पंचमूल 

Answer: (b)

29. चरकानुसार पिपासा रोग में औषध कब देनी चाहिए है। (च. चि. 30/300)

(a) मुहुर्मुहु 

(b) सामुदग

(c) सभक्त

(d) सग्रास

Answer: (a)

30. ‘पशुमैथुन’ करने पर भारतीय दण्ड संहिता की कौनसी धारा लागू होती है।

(a) IPC 376 

(b) IPC 377 

(c) IPC 376 & 497 

(d) IPC 511 

Answer: (b)

31. बलात्कार की कोशिश करने पर भारतीय दण्ड संहिता की कौनसी धारा लागू होती है।

(a) IPC 376 

(b) IPC 3 77

(c) IPC 376 & 497 

(d) IPC 511 

Answer: (d)

32. विसर्पश्वयथुगुल्मोर्शोविद्रध्यादयः – कौनसी व्याधियाॅ है। (च. सू. 11/49-50)

(a) शाखानुसारि रोग 

(b) कोष्ठानुसारि रोग

(c) मध्यममार्गानुसारि रोग 

(d) अ, ब दोनों 

Answer: (d)

33. वाग्भट्टानुसार बंसत और शरद ऋतु में नस्य कर्म कब करना चाहिए ? (अ. हृ. 20/14)

(a) पूर्वाहृे

(b) मध्याहृे

(c) अपराहृे

(d) रात्रि में 

Answer: (a)

34. प्लीहोदर में सिराव्यध कहाॅ कराया जाता हैं। (सु. शा. 8/16)

(a) वामबाहु कर्पूरसंधि में आभ्यतर बाहु मध्य में 

(b) दक्षिण बाहु कर्पूरसंधि में आभ्यतर बाहु मध्य में 

(c) कर्पूर संधि से 4 अंगुल ऊपर या नीचे 

(d) नाभि के नीचे, सीवनी के बायी ओर 4 अंगुल पर 

Answer: (a)

35. सर्वधातुक्षयार्तस्य बलं तस्य हि विड्बलम्। – किसके रोगी के लिए कहा गया है। (च. चि. 8/12)

(a) राजयक्ष्मा

(b) ग्रहणी

(c) प्रवाहिका

(d) क्षतक्षीण

Answer: (a)

36. कौनसे भगन्दर में अग्निकर्म का निर्देश है। (सु. चि. 8/27)

(a) शतपोनक

(b) उष्ट्रग्रीव

(c) परिस्रावी

(d) अ, स दोनों में 

Answer: (d)

37. वक्षस्थल पर अवेध्य सिराएॅ होती है। (सु. शा. 7/24)

(a) 36

(b) 40

(c) 16

(d) 14

Answer: (d)

38. गण्डास्थि होती हैं ? (सु. शा. 5/22)

(a) कपालास्थि

(b) तरूणास्थि

(c) वलयास्थि

(d) नलकास्थि

Answer: (a)

39. वात को ’अचिन्त्यवीर्य दोषाणां नेता रोगसमूहराट’ की संज्ञा किस आचार्य ने दी है। (सु. नि. 1/8)

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) शांरग्र्धर

Answer: (b)

40. वातदुष्टासहा दन्ताः शीतस्पर्शेऽधिक व्यथाः। – किस दंत रोग के लिए कहा गया है। (अ. हृ. उ. 21/11)

(a) हनुमोक्ष

(b) कृमिदन्त

(c) भंजनक

(d) दालन

Answer: (d)

41. ‘षडविध कषाय कल्पनाओं का वर्णन किस आचार्य ने किया है ? (सु. सू. 44/51)

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) काश्यप

(d) शांरग्र्धर

Answer: (b)

42. ‘दुःस्र्पशादि लेह’ का रोगाधिकार है। (च. चि. 18/15)

(a) हिक्का

(b) श्वास

(c) वातिक कास

(d) कफज कास 

Answer: (c)

43. आर्तव क्षय की चिकित्सा है ? (सु. सू. 15/16)

(a) संशोधन, आग्नेय द्रव्य 

(b) श्लेष्मवर्धन द्रव्योपयोगः 

(c) बाजीकरण

(d) रक्तपित्त के समान

Answer: (a)

44. स्तन कीलक की श्रेष्ठ चिकित्सा है। (काश्यप सूत्र 19 क्षीरोपत्पत्तय अध्याय)

(a) घृतपान

(b) पाटन क्रिया

(c) स्वेदन

(d) छेदन

Answer: (a)

45. चरक कल्प स्थान में वर्णित औषध योगों में द्रव्य प्रमाणों का निर्देश किसके के लिए है ? (च. क. 12/82)

(a) मदुकोष्ठ

(b) मध्यकोष्ठ

(c) क्रूरकोष्ठ

(d) सभी कोष्ठों हेतु 

Answer: (b)

46. ‘निःसृतहस्तपादशिराः कायसंगी’- कौनसा मूढगर्भ है। (सु. नि. 8/5)

(a) कील

(b) प्रतिखुर

(c) बीजक

(d) परिघ

Answer: (a)

47. ‘प्रस्कन्दन’ किसका पर्याय है। (च. सू. 13/80)

(a) वमन

(b) विरेचन

(c) लेखन

(d) उत्तरवस्ति

Answer: (b)

48. चक्षुष्यं एंव वृष्यं लवण है ? (च. सू. 27/300)

(a) सैन्धव

(b) सामुद्र

(c) सौर्वचल

(d) विड

Answer: (a)

49. चरकानुसार ‘घृतव्यापद नाशिनी यवागू’ हैं ? (च. सू. 2/30)

(a) तक्रसिद्धा यवागूः

(b) तक्रपिण्याक साधिता 

(c) दशमूल साधिता

(d) सोमराजी विपाचिता

Answer: (a)

50. चरक ने ‘आढ्यवात’ की संज्ञा किसे दी है। (च. चि. 28/65 एवं च. चि. 29/11)

(a) वातरक्त को 

(b) मेदसावृत वात को 

(c) मांसावृत वात को 

(d) अ, ब दोनों 

Answer: (d)

51. राजार्ह वैद्य के लक्षण बतलाए गए है। (च. सू. 9/19)

(a) 4

(b) 6

(c) 10

(d) 12

Answer: (a)

52. ज्वर क्षीण व्यक्ति में ‘मलशोधन हेतु’ किसका प्रयोग करते हैं। (च. चि. 3/170)

(a) विरेचन

(b) अनुवासन वस्ति 

(c) निरूह वस्ति 

(d) दूध या निरूह वस्ति 

Answer: (d)

53. उध्र्वजत्रुगत स्नायु की संख्या हैं ? (सु. शा. 5/34)

(a) 66

(b) 34

(c) 36

(d) 70

Answer: (c)

54. भुक्त्वा च स्वपतां दिवा। – से कौनसा स्रोत्रस् दुष्ट होता है। (च. वि. 5/15)

(a) मांसवह

(b) मज्जावह

(c) अस्थिवह

(d) मेदवह

Answer: (a)

55. चरकानुसार नेत्र विस्राणार्थ रसांजन का प्रयोग कब करना चाहिए। (च. सू. 5/15)

(a) दिन में 

(b) रात्रि में 

(c) प्रातः काल 

(d) सायः काल 

Answer: (b)

56. अर्धोदक दुग्ध सेक निम्न में किस रोग में प्रयोग करते है ? (सु. उ. 9/13) 

(a) नासा रोग 

(b) कर्ण रोग 

(c) नेत्र रोग 

(d) शिरोरोग

Answer: (c)

57. आचार्य पाराशर ने कितने रसों का विपाक मधुर माना है। (अं. सं. सू 17/19)

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 1

Answer: (a)

58. शंख प्रदेश में कौनसा बंध बांधा जाना चाहिए ? (सु. सू. 18/19)

(a) खटवा

(b) स्वस्तिक

(c) मुत्तोली

(d) स्थगिका

Answer: (a)

59. सम्पूर्ण शरीर में स्वेद एंव अरति के साथ तीव्र दाह – को वाग्भट्ट ने क्या संज्ञा दी हैं। (अ. सं. सू. 20/14)

(a) ओष

(b) प्लोष

(c) दवथु

(d) विदाह

Answer: (a)

60. कौनसे गुल्म की चिकित्सा में ‘रक्तावसेचन’ का निर्देश है ? (च. चि. 5/36)

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) रक्तज

Answer: (b)

61. सुश्रुतानुसार ‘मांसधोवन के समान मल का आना’ कौनसे अतिसार का लक्षण है ? (सु. उ. 40/11)

(a) सन्निपातज अतिसार 

(b) पित्तज अतिसार 

(c) रक्तातिसार 

(d) वज्र्य अतिसार 

Answer: (b)

62. ‘पुनर्नवा मण्डूर’ का रोगाधिकार है ? (च. चि. 16/96)

(a) कास

(b) पाण्डु

(c) ज्वर

(d) रक्तपित्त

Answer: (b)

63. आचार्य सुश्रुत ने किस ज्वर की चिकित्सा में ‘त्रासन’ का निर्देश किया है ? (सु. उ. 39/259)

(a) जीर्णज्वर

(b) विषम ज्वर

(c) भूताभिषंग ज्वर 

(d) ग्रहोत्थ ज्वर

Answer: (b)

64. किस स्थिति में ‘जलौका’ से रक्तमोक्षण कराने का निर्देश किया है ? (सु. उ. 39/259)

(a) श्वयथु

(b) विषम ज्वर

(c) उत्फुल्ल्किा

(d) उदर रोग 

Answer: (a)

65. काश्यप ने ‘त्रिवृत्त योग’ का प्रयोग किसकी चिकित्सा में बतलाया है ? (काश्यप चि. 3)

(a) बालग्रह

(b) दुष्प्रजाता

(c) फक्क

(d) धात्री

Answer: (b)

66. ‘वातपित्त शामक’- पंचमलू है ? (सु. सु. 38/68)

(a) लघु पंचमूल 

(b) वृहत् पंचमूल

(c) तृण पंचमूल 

(d) कण्टक पंचमूल 

Answer: (a)

67. ‘हतैकपक्षः स्तब्धांग’- किसका लक्षण है ? (अ. हृ. उ. 2/6)

(a) क्षीरालसक

(b) विसूचिका

(c) स्कन्दग्रह

(d) नैगमेष ग्रह 

Answer: (c)

68. मन, बुद्धि व अंहकार है ?

(a) अतःकरण 

(b) बाह्यकरण

(c)  संयम त्रय

(d) चित्तवृत्ति

Answer: (a)

69. सप्तदशधातुज पुरूष का वर्णन किसने किया है ?

(a) चरक

(b) सुश्रतु

(c) वाग्भट्ट

(d) काश्यप

Answer: (d)

70. तस्यापि विकल्पोऽर्धार्धमात्रावकृष्टोऽपरिहार्यो ………………….. इति। – किस वस्ति के लिए कहा है।? (सु. चि. 35/18)

(a) यापना वस्ति 

(b) अनुवासन वस्ति

(c) माधुतैलिक वस्ति

(d) मात्रा वस्ति 

Answer: (d)

71. Irregular, infrequent, spasmodic, pain less contraction of the uterus are known as –

(a) Goodel’s sing 

(b) Piskacek’s sign

(c) Palmar’s sign

(d) Broxton Hick Sign 

Answer: (d)

72. What will be the finding in a case of whooping cough –

(a) ESR ↓ & WBC ↓ 

(b) ESR ↑ & WBC ↑ 

(c) ESR ↓ & WBC ↑

(d) ESR ↑ & WBC ↓ 

Answer: (c)

73. Normal capillary pressure is

(a) 20-22 mm of Hg 

(b) 30-32 mm of Hg

(c) 40-42 mm of Hg 

(d) 50-52 mm of Hg 

Answer: (a)

74. ‘Sheding of big endometrial casts during menstrual period’ is known as

(a) Secondary Dysmenorrhoea

(b) Congestive Dysmenorrhoea 

(c) Ovarian dysmenorrhoea 

(d) Membranous dysmenorrhoea 

Answer: (d)

75. Dopamine is secreted from –

(a) Adrenal medulla 

(b) Adrenal cortex 

(c) Pineal body 

(d) Thymus gland 

Answer: (a)

76. Down’s syndrome is

(a) Trisomy of 18th chromosome 

(b) Trisomy of 13th chromosome 

(c) Trisomy of 21th chromosome 

(d) None of these 

Answer: (c)

77. In which condition ‘CAESAREAN OPERATION’ is not essential

(a) Eclampsia

(b) Anti Partom Haemorrhage 

(c) Central Placenta previa 

(d) Foetal distress 

Answer: (a)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur