Railway Recruitment Board (RRB) Allahabad Group ‘D’ Examination Held on 01-12-2013 Question Paper With Answer Key in Hindi

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), सॉल्‍वड पेपर, 01-12-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (इलाहाबाद)

1. यदि x का अर्थ +,+ का अर्थ ÷, – का अर्थ x तथा ÷ का अर्थ – हो, तो 8×7-8+40÷2 का मान होगा।

(a) 1

(b) 

(c) 

(d) 44

Answer: (b)

2. निम्‍न अनुक्रम को एक अर्थपूर्ण अनुक्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।

1. परामर्श 2. बीमारी

3. डॉक्‍टर 4. चिकित्‍सा

(a) 1, 2, 3, 4

(b) 2, 1, 3, 4

(c) 2, 3, 1, 4

(d) 3, 1, 2, 4

Answer: (c)

3. असंगत को ज्ञात कीजिए।

(a) एमीटर : धारा

(b) हाइग्रोमीटर : दाब

(c) ऑडोमीटर : गति

(d) सिस्‍मोग्राफ : भूकम्‍प

Answer: (b)

4. यदि किसी विशेष भाषा में KINDLE को ELDNIK के रूप में कूटित किया जाता है, तो उस भाषा में EXOTIC को कैसे कूटित किया जाएगा?

(a) EOXITC

(b) EXOTIC

(c) CITOXE

(d) COXITE

Answer: (c)

5. किसी लड़की की ओर इंगित करते हुए एक व्‍यक्ति ने कहा, “मेरे चाचा इस लड़की के चाचा के चाचा हैं।” वह व्‍यक्ति उस लड़की से किस प्रकार सम्‍बन्धित है?

(a) चचेरा/चचेरी

(b) भाई

(c) ससुर

(d) पिता या चाचा

Answer: (d)

6. 2, 1, (1/2), (1/4), ?, में ‘?’ को ज्ञात कीजिए।

(a) (1/3)

(b) (1/6)

(c) (1/8)

(d) (1/16)

Answer: (c)

7. एक कार क्रमश: 10 किमी/घण्‍टा, 30 किमी/घण्‍टा तथा 60 किमी/घण्‍टा की गति से 4 उत्‍तरोत्‍तर 3 किमी दूरी तय करती है। उसकी औसत गति क्‍या है?

(a) 35 किमी/घण्‍टा

(b) 30 किमी/घण्‍टा

(c) 25 किमी/घण्‍टा

(d) 20 किमी/घण्‍टा

Answer: (d)

8. निम्‍न अनुक्रम को एक अर्थपूर्ण अनुक्रम में व्‍यवस्थित कीजिए।

1. माता 2. बालक

3. दूध 4. रोना

(a) 2, 4, 1, 3

(b) 1, 2, 3, 4

(c) 2, 4, 3, 1

(d) 4, 3, 2, 1

Answer: (a)

9. सही विकल्‍प का चुनाव कीजिए।

tu_rt_s_ _ usrtu_

(a) rtusru

(b) rsutrr

(c) rsurtr

(d) rsurts

Answer: (d)

10. 15, 31, 63, 127, 225, ? में ? को ज्ञात कीजिए।

(a) 513

(b) 511

(c) 523

(d) 517

Answer: (b)

11. 100 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 50 विद्यार्थी गणित में तथा 70 विद्यार्थी अंग्रेजी में उत्‍तीर्ण हुए 5 विद्यार्थी गणित तथा अंग्रेजी दोनों में अनुत्‍तीर्ण हुए। दोनों विषयों में उत्‍तीर्ण विद्यार्थी कितने हैं?

(a) 50

(b) 40

(c) 35

(d) 25

Answer: (d)

12. एक व्‍यक्ति को 10% हानि होती है जब उसने माल रू. 153 में बेचा। उसे 20% लाभ पाने के लिए वही माल कितने में बेचना चाहिए?

(a) रू. 240

(b) रू. 204

(c) रू. 250

(d) रू. 232

Answer: (b)

13. एक व्‍यक्ति 600 मी लम्‍बी सड़क 5 मिनट में पार करता है। उसकी गति किमी/घण्‍टा क्‍या है?

(a) 3.6

(b) 7.2

(c) 8.4

(d) 1.0

Answer: (b)

14. एक 280 मी लम्‍बी ट्रेन 63 किमी/घण्‍टा की चाल से एक खम्‍भे को कितने समय में पार करेगी?

(a) 12 सेकण्‍ड

(b) 14 सेकण्‍ड

(c) 16 सेकण्‍ड

(d) 18 सेकण्‍ड

Answer: (c)

15. एक एक्‍सप्रेस ट्रेन 100 किमी/घण्‍टा की औसत चाल से चलती है तथा प्रत्‍येक 75 किमी की पश्‍चात 3 मिनट के लिए रूकती है। आरम्भिक बिन्‍दु से वह अपने 600 किमी की दूरी पर गन्‍तव्‍य तक पहुंचने में कितना समय लेगी?

(a) 6 घण्‍टे 30 मिनट

(b) 6 घण्‍टे 49 मिनट

(c) 6 घण्‍टे 45 मिनट

(d) 6 घण्‍टे 21 मिनट

Answer: (d)

16. एक दुकानदार 200 बल्‍ब रू. 10 प्रति बल्‍ब की दर से खरीदता है। इनमें से 5 बल्‍ब फ्यूज थे और फेंक दिए गए। बचे हुए बल्‍बों को रू. 12 प्रति बल्‍ब की दर से बेचा गया। लाभ का प्रतिशत कितना होगा?

(a) 13

(b) 15

(c) 17

(d) 22

Answer: (c)

17. भारत के उपराष्‍ट्रपति कौन हैं?

(a) हमीद करजाई

(b) हामिद अन्‍सारी

(c) हमीद गुल

(d) हमीदा परबीन

Answer: (b)

18. किसी परीक्षा में किसी विद्यार्थी/प्रत्‍याशी को पेपर 1 में पास होने के लिए 40% अंक प्राप्‍त होने चाहिए किन्‍तु उसने केवल 40 अंक अर्जित किए और वह 20 अंकों से उनुत्‍तीर्ण रहा। पेपर 1 के लिए अधिकतम अंक कितने हैं?

(a) 100

(b) 150

(c) 180

(d) 200

Answer: (b)

19. ‘A’5 मिनट में 10 पृष्‍ठ टाइप कर सकता है। ‘B’10 मिनट में 5 पृष्‍ट टाइप कर सकता है। एकसाथ कार्य करने पर वे 30 मिनट में कुल कितने पृष्‍ठ टाइप कर सकते हैं?

(a) 15

(b) 25

(c) 65

(d) 75

Answer: (d)

20. A, B से 2 वर्ष बड़ा है, जो C की तुलना में दोगुनी आयु का है। यदि A, B और C की आयु का योग 27 वर्ष हो, तो B की आयु क्‍या है?

(a) 9 वर्ष

(b) 10 वर्ष

(c) 11 वर्ष

(d) 12 वर्ष

Answer: (b)

21. ‘लाल बहादुर शास्‍त्री राष्‍ट्रीय प्रशासनिक अकादमी’ भारत में लोक सेवाओं के वरिष्‍ठ सदस्‍यों की शिखर प्रशिक्षण संस्‍था कहां पर स्थित है?

(a) मसूरी

(b) माउण्‍ट आबू

(c) दार्जिलिंग

(d) इलाहाबाद

Answer: (a)

22. निम्‍न में से कौन सा एक असंगत है?

(a) एयरटेल

(b) आइडिया

(c) बी एस एन एल

(d) सैमसंग

Answer: (d)

23. निम्‍न में से कौन सा एक असंगत है?

(a) इण्डिया टुडे

(b) आउटलुक

(c) दी टाइम्‍स

(d) हिन्‍दुस्‍तान

Answer: (d)

24. ‘ऐस’, ‘डबल फाल्‍ट’, ‘स्‍मैश’, ‘सेकिण्‍ड सर्विस’ और ‘गेम प्‍वॉइण्‍ट’ पद किस खेल से सम्‍बन्धित है?

(a) टेनिस

(b) स्‍क्‍वॉश

(c) टेबल टेनिस

(d) बैडमिण्‍टन

Answer: (a)

25. निम्‍न में से किस प्रकार की अर्थव्‍यवस्‍था में उत्‍पादन के कारकों पर निजी स्‍वामित्‍व होता है?

(a) समाजवादी

(b) गिल्‍ड

(c) मार्क्‍सवादी

(d) पूंजीवादी

Answer: (d)

26. निम्‍न में से कौन भारतीय रेलवे को अधिकतम उपार्जन में योगदान करता है?

(a) यात्री उपार्जन

(b) सरकारी अनुदान

(c) विज्ञापन इत्‍यादि

(d) माल यातायात उपार्जन

Answer: (d)

27. भारत में ‘सर्वोदय योजना’ के मुख्‍य प्रस्‍तावक कौंन हैं?

(a) मन्‍ना नारायण

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) राममनोहर लोहिया

(d) जयप्रकाश नारायण

Answer: (d)

28. द्वितीय पंचवर्षीय योजना ………… पर आधारित है।

(a) महालनोबीस मॉडल

(b) गांधी मॉडल

(c) उदार मॉडल

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

29. ‘हरित क्रान्ति के जनक’ कौन कहलाते हैं?

(a) जे एल नेहरू

(b) नॉर्मन बोरलॉग

(c) आर के राय

(d) एस गणेशन

Answer: (b)

30. योजना आयोग के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे?

(a) मोरारजी देसाई

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) श्रीमति इन्दिरा गांधी

(d) सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा

Answer: (b)

31. निम्‍न में से कौन सा कर (टैक्‍स) पंचायत द्वारा वसूल किया जाता है?

(a) कृषि कर

(b) मनोरंजन कर

(c) स्‍थानीय मेलों पर कर

(d) भूमि कर (लगान)

Answer: (c)

32. निम्‍न में से कौन सा ग्रह सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमण में अधिकतम समय लेता है?

(a) पृथ्‍वी

(b) बृहस्‍पति

(c) मंगल

(d) शुक्र

Answer: (b)

33. सेबी (SEBI) एक

(a) संवैधानिक निकाय है

(b) आतंकवादी निकाय है

(c) सलाहकारी निकाय है

(d) गैर-संवैधानिक निकाय है

Answer: (d)

34. जन्‍म दर में आकस्मिक गिरावट उत्‍पन्‍न करेगी

(a) प्रति व्‍यक्ति आय में वृद्धि

(b) बचत में वृद्धि

(c) निवेश में वृद्धि

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

35. वह सर्वोच्‍च निकाय जो भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को स्‍वीकृति प्रदान करता है।

(a) योजना आयोग

(b) संसद

(c) राष्‍ट्रीय विकास परिषद्

(d) वित्‍त आयोग

Answer: (c)

36. कौन सी हवाएं “रोरिंग फोर्टीज, फ्यूरीयस फिफ्टीज, थ्रीकींग सिक्‍सटीज” (चालीसवें में गर्जन, पचासवें में प्रचण्‍ड, साठवें में चीखना) कहलाती है?

(a) ध्रुवीय हवाएं

(b) व्‍यापारिक हवाएं

(c) पछुआ हवाएं

(d) स्‍थानीय हवाएं

Answer: (c)

37. निम्‍न में से कोन सा युग्‍म सही सुमेलित नहीं है?

(a) अवध-लखनऊ

(b) प्रयाग-इलाहाबाद

(c) वनभूमि-वाराणसी

(d) पाटलिपुत्र-पटना

Answer: (c)

38. कड़ाके की ठण्‍ड पड़ने से झीलों की ऊपरी सतह जम जाती है लेकिन उसके अधोभाग पर जल द्रव अवस्‍था में बना रहता है। उसका क्‍या कारण है?

(a) चमत्‍कार

(b) 4C पर पानी का घनत्‍व अधिकतम होता है

(c) बर्फ ऊष्‍मा का कुचालक होती है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

39. सूर्य की सतह का तापमान लगभग है

(a) 2000 K

(b) 4000 K

(c) 6000 K

(d) 8000 K

Answer: (c)

40. वायुमण्‍डल के किस स्‍तर में ओजोन पाई जाती है?

(a) ट्रोपोस्‍फीयर

(b) स्‍ट्रेटोस्‍फीयर

(c) मिसोस्‍फीयर

(d) थर्मोस्‍फीयर

Answer: (b)

41. निम्‍न में से कौन सा राज्‍य गंगा नदी की अधिकतम लम्‍बाई को शेयर करता है?

(a) उत्‍तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) पश्चिम बंग

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

42. भारत में कितने राष्‍ट्रीय अवकाश मनाए जाते हैं?

(a) चार

(b) तीन

(c) दो

(d) एक

Answer: (b)

43. सुप्रसिद्ध गीत ‘सारे जहां से अच्‍छा’ किसने तैयार किया?

(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(b) मोहम्‍मद इकबाल

(c) जयदेव

(d) महादेवी वर्मा

Answer: (b)

44. मैकमोहन रेखा को निम्‍न देशों की अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सीमा के रूप में समझा जाता है।

(a) भारत-पाकिस्‍तान

(b) भारत-चीन

(c) चीन-पाकिस्‍तान

(d) भारत-म्‍यांमार

Answer: (b)

45. निम्‍न में से किसे ‘विश्‍व की छत’ कहा जाता है?

(a) माउण्‍ट एवरेस्‍ट

(b) पामीर पठार

(c) माउण्‍ट आल्‍पस

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

46. निम्‍न में से कौन सा राज्‍य चीन की सीमा को नहीं छूता है?

(a) बिहार

(b) सिक्किम

(c) उत्‍तराखण्‍ड

(d) अरूणाचल प्रदेश

Answer: (a)

47. 1329 ई. तथा 1330 ई. के मध्‍य किसने प्रतीक मुद्रा के यप में ताम्र के सिक्‍के जारी किए थे?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) फिरोज तुगलक

(c) मोहम्‍मद तुगलक

(d) ग्‍यासुद्दीन तुगलक

Answer: (c)

48. निम्‍न में से कौन सा जैनों का एक सुप्रसिद्ध तीर्थ स्‍थान है?

(a) सारनाथ

(b) पारसनाथ

(c) नालन्‍दा

(d) सांची

Answer: (b)

49. निम्‍न में से कौन सा स्‍थान चिकनकारी काम जोकि कशीदाकारी की एक परम्‍परागत कला है, के लिए प्रसिद्ध है?

(a) वाराणसी

(b) इलाहाबाद

(c) लखनऊ

(d) जयपुर

Answer: (a)

50. सिकन्‍दर के आक्रमण के समय उत्‍तर भारत में निम्‍नलिखित में से किस राजवंश का शासन कायम था?

(a) मुगल

(b) मौर्य

(c) शुंग

(d) नन्‍द

Answer: (d)

51. 21वीं शताब्‍दी का सबसे अद्यतन महाकुम्‍भ कहां आयोजित हुआ था?

(a) उज्‍जैन

(b) हरिद्वार

(c) नासिक

(d) इलाहाबाद

Answer: (d)

52. निम्‍न में से किसने संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार के रूप में कार्य किया?

(a) बी आर अम्‍बेडकर

(b) बी एन राव

(c) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद

(d) डॉ. सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा

Answer: (b)

53. कैबिनेट मिशन ने भारत को ………. रूप में मानने का विचार किया।

(a) राज्‍यमण्‍डल

(b) राज्‍य संघ

(c) संघ राज्‍य

(d) संघ

Answer: (c)

54. किसके नेतृत्‍व में भारत का सवतन्‍त्रता संघर्ष एक जन आन्‍दोलन बना?

(a) गरम दल

(b) महात्‍मा गांधी

(c) कांग्रेस पार्टी

(d) गोपाल कृष्‍ण गोखले

Answer: (b)

55. ब्रिटिश सरकार ने वह कौन सा कानून पारित किया जिसके अन्‍तर्गत सरकार को यह अधिकार व शक्ति मिली कि वह लोगों को बिना कोई मुकदमा चलाए गिफ्तार कर आतंकी होने के सन्‍देह मात्र का आरोप लगाकर कैदखाने में डाल दे?

(a) 1919 का कानून

(b) रोलैट एक्‍ट

(c) मिण्‍टो मार्ले एक्‍ट

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

56. वर्ष 1920 में महात्‍मा गांधी को ‘महात्‍मा’ की उपाधि किसने प्रदान की?

(a) ऐनी बेसेण्‍ट

(b) जे एल नेहरू

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

Answer: (d)

57. मूलभूत कर्त्‍तव्‍यों से कोई …….. प्राप्‍त नहीं होती।

(a) सामाजिक मंजूरी

(b) नैतिक मंजूरी

(c) कानूनी मंजूरी

(d) राजनीतिक मंजूरी

Answer: (c)

58. भारत के राष्‍ट्रपति का महाभियोग प्रारम्‍भ किया जा सकता है।

(a) लोकसभा में

(b) राज्‍यसभा में

(c) संसद के किसी भी सदन में

(d) संसद के दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में

Answer: (c)

59. भारत में किसी राज्‍य के लिए वित्‍त आयोग का गठन कौन करता है?

(a) भारत के राष्‍ट्रपति

(b) राज्‍य के राज्‍यपाल

(c) केन्‍द्रीय वित्‍तमन्‍त्री

(d) केन्‍द्रीय मन्त्रिमण्‍डल

Answer: (a)

60. निम्‍नलिखित संविधान संशोधन द्वारा निजी सम्‍पत्ति के अधिकार को मूलभूत अधिकारों की सूची से निकाला गया था।

(a) 42वें

(b) 44वें

(c) 52वें

(d) 60वें

Answer: (b)

61. ‘मान हनन’ शब्‍दावली सामान्‍यत: निम्‍नलिखित से सम्‍बन्धित है।

(a) अपनी जातिके बाहर विवाह करने के लिए युगल को दण्डित करना तथा उनको मृत्‍यु दण्‍ड देना

(b) घरेलू हिंसा

(c) जमींदारों द्वारा हत्‍या

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (d)

62. निम्‍न में से किस अधिकार को डॉ. बी आर अम्‍बेडकर द्वारा संविधान के ‘ह्दय तथा आत्‍मा’ के रूप में वर्णित किया गया था?

(a) संवैधानिक उपचार का अधिकार

(b) समानता का अधिकार

(c) समान अवसरों का अधिकार

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

63. शान्ति के लिए 2013 का नोबेल पुरस्‍कार ………….. को मिला है।

(a) मलाला युसूफजाई

(b) OPCW

(c) एम एस स्‍वामीनाथन

(d) मिशेल लेविट

Answer: (b)

64. भारत में वह कौन सा प्रथम राज्‍य है जो काला जादू, जादू-टोना तथा अन्‍य अन्‍धविश्‍वासों के प्रयोग व्‍यवहार पर प्रतिबन्‍ध के लिए कानून लाया?

(a) महाराष्‍ट्र

(b) उत्‍तर प्रदेश

(c) पश्चिम बंग

(d) बिहार

Answer: (a)

65. ‘प्रधानमन्‍त्री ग्रामोदय योजना’ का लक्ष्‍य है।

(a) ग्रामीण आवश्‍यकताओं जैसे कि प्राथमिक शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, पेयजल, आवास तथा ग्राम्‍य सड़कों को पूरा करना

(b) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपशमन

(c) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उत्‍पन्‍न करना

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

66. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष कौन है?

(a) राहुल गांधी

(b) सोनिया गांधी

(c) मनमोहन सिंह

(d) दिग्विजय सिंह

Answer: (b)

67. भारतीय संविधान में राज्‍य नीति के निदेशक तत्‍व की धारणा किस देश के संविधान से गृहीत की गई थी?

(a) यू एस ए

(b) यू के

(c) ऑस्‍ट्रेलिया

(d) आयरलैण्‍ड

Answer: (d)

68. भारत का सर्वोच्‍च न्‍यायालय किसी व्‍यक्ति को लोक पद, जिसके लिए वह पात्र नहीं है, धारण करने से रोकने के लिए कौन सी याचिका जारी कर सकता है।

(a) बन्‍दी प्रत्‍यक्षीकरण (हैबियस कार्पस)

(b) परमादेश (मैण्‍डेमस)

(c) उत्‍प्रेषण (सेर्टिआरेरी)

(d) अधिकार पृच्‍छा (क्‍वो-वारण्‍टो)

Answer: (d)

69. ‘आई एम मलाला’ एक है

(a) मलाला यूसुफजाई द्वारा लिखी आत्‍मकथा है

(b) महिला शिक्षा पर बनी फिल्‍म है

(c) मलाला यूसुफजाई पर एक वृत्‍तचित्र है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

70. ‘हिग्‍स बोसोन’ क्‍या है?

(a) भौतिकी पर एक पुस्‍तक

(b) हाल में खोजा गया एक तात्विक कण

(c) एक फिल्‍म

(d) एक आतंकी संगठन का नाम

Answer: (b)

71. अन्‍ना हजारे के गांव का नाम क्‍या है जिसे एक आदर्श गांव की तरह विकसित किया गया है?

(a) अहमदनगर

(b) कोटापर्चा

(c) रालेगन सिद्धि

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

72. केन्‍द्र सरकार ने राजीव गांधी राष्‍ट्रीय वैमानिकी यूनिवर्सिटी की स्‍थापना का निर्णय लिया है।

(a) लखनऊ में

(b) इलाहाबाद में

(c) रायबरेली में

(d) अमेठी में

Answer: (c)

73. ‘इलाहाबाद प्रशास्ति’ लिखी है।

(a) हरिसेन ने

(b) जनार्दन ठाकुर ने

(c) प्रेमचन्‍द ने

(d) निराला ने

Answer: (a)

74. बिहार के पूर्व मुख्‍यमन्‍त्री लालू प्रसाद को हाल ही में किस घोटाले के अन्‍तर्गत 5 वर्षों के लिए जेल हुई है?

(a) चारा घोटाला

(b) भर्ती घोटाला

(c) पशु घोटाला

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

75. पेयजल में विसंक्रामक के रूप में प्रयुक्‍त गैस है।

(a) हाइड्रोजन

(b) ऑक्‍सीजन

(c) फ्लोरीन

(d) क्‍लोरीन

Answer: (d)

76. ‘टाइटेन’ सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है।

(a) बुध ग्रह का

(b) शुक्र ग्रह का

(c) शनि ग्रह का

(d) वरूण ग्रह का

Answer: (c)

77. सूर्यगहण होता है, जब

(a) सूर्य, पृथ्‍वी तथा चन्‍द्रमा के बीच में आ जाता है

(b) पृथ्‍वी, सूर्य और चन्‍द्रमा के बीच में आ जाता है

(c) चन्‍द्रमा, सूर्य तथा पृथ्‍वी के बीच में आ जाता है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

78. निषेचन के पश्‍चात् निर्मित एकल कोशिका कहलाती है एक

(a) भ्रूण

(b) युग्‍मक

(c) गर्भ

(d) युग्‍मनज

Answer: (d)

79. ब्रेड बनाने में प्रयुक्‍त यीस्‍ट (खमीर) है एक

(a) फफूंद

(b) पादप

(c) जीवाणु

(d) बीज

Answer: (a)

80. मलेरिया निदान में प्रयुक्‍त होने वाली औषधि कौन सी है?

(a) क्‍लोरोक्‍वीन

(b) एलेण्‍टोइन

(c) एल्‍प्राजोलम

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

81. डायनेमो एक युक्ति है जो परिवर्तित करती है

(a) सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(b) यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(c) चुम्‍बकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

82. स्‍वच्‍छ आकाश में नीले रंग का कारण है

(a) प्रकाश का विवर्तन

(b) प्रकाश का प्रकीर्णन

(c) प्रकाश का परावर्तन

(d) प्रकाश का अपवर्तन

Answer: (b)

83. भूकम्‍प की तीव्रता का मापन किया जाता है।

(a) मर्कोली स्‍केल पर

(b) नाइट्रोजन स्‍केल पर

(c) बोनफोर्ट स्‍केल पर

(d) रिक्‍टर स्‍केल पर

Answer: (d)

84. पृथ्‍वी पर उपलब्‍ध कठोरतम पदार्थ है

(a) हीरा

(b) स्‍वर्ण

(c) प्‍लेटिनम

(d) स्‍फुटिक

Answer: (c)

85. भारत में ग्रीष्‍म मानसून का सामान्‍य सीधा प्रवाह है

(a) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व

(b) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम

(c) दक्षिण-पश्चिम से उत्‍तर-पूर्व

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

86. किसने महाविस्‍फोट (बिग-बैंग) सिद्धान्‍त का प्रथम साक्ष्‍य प्रदान किया?

(a) कोपरनिकस

(b) अरस्‍तू

(c) एल्‍बर्ट आइन्‍स्‍टीन

(d) एडविन हब्‍बल

Answer: (d)

87. रात्रिदर्शी उपकरणों में निम्‍न में से किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग किया जाता है?

(a) क्षय किरणें

(b) अवरक्‍त तरंगें

(c) सूक्ष्‍म तरंगें

(d) रेडियो तरंगें

Answer: (d)

88. थैलेसेमिया एक वंशानुगत रोग है जो प्रभावित करता है

(a) रक्‍त

(b) फेफड़ों

(c) ह्दय

(d) वृक्‍क

Answer: (a)

89. पालक पर्ण में भारी मात्रा में होता है

(a) विटामिन A

(b) लौह

(c) कैरोटीन

(d) कैल्शियम

Answer: (b)

90. किस रक्‍त समूह के व्‍यक्ति सार्वत्रिक दाता कहलाते हैं?

(a) O

(b) A

(c) B

(d) AB

Answer: (a)

91. विश्‍व स्‍तर पर अधिकांश व्‍यावसायिक नाभिकीय संयन्‍त्रों का शीतलन किया जाता है।

(a) सोडियम द्वारा

(b) हीलियम द्वारा

(c) पारे द्वारा

(d) जल द्वारा

Answer: (b)

92. दिए गए विकल्‍पों में से लुप्‍त पद को चुनिए।

R, U, X, A, D, ?

(a) F

(b) G

(c) H

(d) I

Answer: (b)

93. निम्‍न में से कौन सा प्रोटीन का सरलतापूर्वक पाच्‍य स्रोत माना गया है?

(a) अण्‍डा

(b) सोयाबीन

(c) दालें

(d) लाल मांस

Answer: (c)

94. निम्‍न में से कौन सा जल विलय विटामिन है?

(a) विटामिन A

(b) विटामिन D

(c) विटामिन C

(d) विटामिन K

Answer: (c)

95. निम्‍नलिखित में से कौन सा ऑटोमोबाइल्‍स से उत्‍पन्‍न प्रमुख प्रदूषक नहीं है?

(a) सल्‍फर डाइऑक्‍साइड

(b) नाइट्रस ऑक्‍साइड

(c) कार्बन मोनोऑक्‍साइड

(d) हाइड्रोकार्बन

Answer: (a)

96. असंगत को ज्ञात कीजिए।

(a) अप्रैल

(b) जून

(c) अगस्‍त

(d) सितम्‍बर

Answer: (c)

97. असंगत को ज्ञात कीजिए।

(a) पिस्‍तौल (तमंचा)

(b) तलवार

(c) गन (बन्‍दूक)

(d) राइफल

Answer: (b)

98. दिए गए विकल्‍पों में से श्रेणी का लुप्‍त पद चुनिए।

OTE, PUF, QVG, RWH, ?

(a) SYI

(b) TCI

(c) SXJ

(d) SXI

Answer: (d)

99. ‘बैंक’ मुद्रा से उसी तरह सम्‍बन्धित है, जैसे ‘परिवहन’ का सम्‍बन्‍ध

(a) यातायात से है

(b) माल से है

(c) गति से है

(d) सड़क से है

Answer: (b)

100. सही उत्‍तर ज्ञात कीजिए।

खिड़की : परदा :: ?

(a) दरवाजा : चौखट

(b) पुस्‍तक : जैकेट

(c) सी पी यू : कैबिनेट

(d) आवरण : तार

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur