रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 27-10-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (गुवाहाटी)
1. धरती से प्राप्त ऊष्मा ऊर्जा को कहते हैं
(a) सौर ऊर्जा
(b) भू-ऊष्मीय ऊर्जा
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
2. वर्ष 2011 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का वह राज्य जिसमें सबसे बड़े प्रतिशत का क्षेत्र वन प्रदेश के अन्तर्गत है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) मिजोरम
(c) असोम
(d) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नोक्त में से कौन सा गेज भारतीय रेलवे का आन्तरिक भाग नहीं है?
(a) छोटी लाइन गेज
(b) मीटर गेज
(c) बड़ी लाइन गेज
(d) मानक गेज
4. तोडा (Todas) कहां पाए जाते हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) अरूणाचल प्रदेश
5. उद्योग-धन्धों के वर्गीकरण का आधार है
(a) कच्चा माल
(b) आकार
(c) स्वामित्व
(d) ये सभी
6. ‘जॉग’ जल-प्रपात …………….. नदी पर पाया जाता है।
(a) महानदी
(b) शरावती
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी
7. पृथ्वी के आस-पास के ग्रह हैं।
(a) मंगल और बृहस्पति
(b) बुध और शुक्र
(c) शुक्र और शनि
(d) मंगल और शुक्र
8. कृषि प्रधान भूमि के इकाई क्षेत्र के अनुसार अभिव्यक्त व्यक्त्यिों की संख्या को कहते हैं
(a) कृषीय सघनता
(b) आर्थिक सघनता
(c) शारीरिक सघनता
(d) गणितीय सघनता
9. उत्तर ध्रुवीय अनुर्वर प्रदेश का महत्वपूर्ण कार्य है।
(a) मछली पालन
(b) पशुपालन
(c) शिकार
(d) फसल उगाना
10. कांग्रेस ने, खिलाफत आन्दोलन का समर्थन मुख्य तौर पर कयों किया?
(1) खलीफा की पुन: स्थापना
(2) खलीफा को निकालना
(3) मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करना
(4) कांग्रेस में जिन्नाह का महत्व घटना
नीचे दिए गए कोडों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
11. वह व्यक्ति जिसने 30 मई, 1919 को, भारत सरकार द्वारा दिए गए सम्मान को वापस किया था
(a) जमनालाल बजाज
(b) तेज बहादुर सप्रु
(c) महात्मा गांधी
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
12. 1917 ई. के चम्पारण संघर्ष में महात्मा गांधीजी के सम्मिलित होने से
(a) विदेशी आयातों का निषेध हुआ
(b) बाल विवाह का उन्मूलन हुआ
(c) छुआछूत का उन्मूलन हुआ
(d) तिन्काथिया प्रथा का निषेध हुआ
13. 1937 ई. में “ऑल इण्डिया स्टेट पीपल्स कॉन्फ्रेन्स (अखिल भारतीय राज्य जनता सम्मेलन)” के अध्यक्ष, निम्नोक्त में से कौन थे?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) शेख अब्दुल्लाह
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
14. भारत में, ईस्ट इण्डिया कम्पनी के पहले गवर्नर जनरल थे
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) सर जॉन शोर
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) मार्क्विस ऑफ हेस्टिंग्स
15. ‘बिजनेस एट दि स्पीड ऑफ थॉट’ नाम की पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) डिक् फ्रांसिस
(b) जॉन ग्रे
(c) बिल गेट्स
(d) रतन टाटा
16. UNO की छ: राजभाषाएं हैं- रूसी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश और
(a) हिन्दी
(b) उर्दू
(c) अरबी
(d) जापानी
17. जुलाई, 2013 में प्ररिक्रमा पथ पर भारत के सर्वप्रथम संचालित उपग्रह का नाम क्या है?
(a) IRNSS-C22
(b) PSLV-B22
(c) IRNSS-1A
(d) PSLV-1A
18. कौन सा यूरोपीय देश, प्रथम NATO देश है जिसने सेना में स्त्रियों को भर्ती किया?
(a) नॉर्वे
(b) फ्रांस
(c) यू के
(d) टर्की
19. UN रिपोर्ट ‘द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रास्पेक्ट्स : दि 2012 रिवीजन’ जिसका जून, 2013 में विमोचन किया गया के अनुसार, भारत सबसे अधिक जनसंख्या वला देश बनेगा
(a) 2020 में
(b) 2028 में
(c) 2040 में
(d) 2050 में
20. ग्रामटेल्लर ड्यूओ (Gramateller Duo) है
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में सौर संयन्त्र ATM
(b) सैमसंग का नया मोबाइल फोन
(c) सौर संयन्त्र डाकखाना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
21. दो संख्याएं 8 : 11 के अनुपात में हैं।यदि उनका HCF (महत्तम समापवर्तक) 7 है, तो संख्याएं हैं
(a) 56 और 77
(b) 8 और 11
(c) 56 और 88
(d) इनमें से कोई नहीं
22. 345.9+34.59+3.459+0.3459 का मान है
(a) 364.2949
(b) 384.2949
(c) 374.6949
(d) इनमें से कोई नहीं
23. प्रतिवर्ष किस दर प्रतिशत पर एक धनराशि 8 बर्षों में दोगुनी होगी?
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 12.5
24. प्रथम 100 धन पूर्णांक संख्याओं (natural Numbers) का औसत है
(a) 40
(b) 50
(c) 50.5
(d) 55
25. यदि A का वेतन, B से 20% अधिक है, तो B का वेतन A से कितने प्रतिशत कम होगा?
(a) 20
(b)
(c)
(d) 25
26. यदि A का 20%=B का 30%=C का 1/6 है, तो A:B:C
(a) 2 : 3 : 16
(b) 3 : 2 : 16
(c) 10 : 15 : 18
(d) 15 : 10 : 18
27. A अकेले एक कार्य को 10 दिन में पूरा करता है जो B अकेले 15 दिन में पूरा कर सकता है। यदि वे दोनों मिलकर उस कार्य को पूरा करते हैं, तो रू. 3000 के कुल वेतन में से A को मिलेंगे
(a) रू. 1200
(b) रू. 1500
(c) रू. 1800
(d) रू. 2000
28. नय्यर सिंचाई परियोजना ………… में स्थित है।
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
29. मखरला मिट्टी ……….. में सर्वाधिक होती है।
(a) मालाबार क्षेत्र
(b) कोरोमण्डल क्षेत्र
(c) बुन्देलखण्ड
(d) बघेलखण्ड
30. किसने 12 अगस्त, 1765 को अंग्रेजों को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी देने का फर्मान दिया?
(a) शाह आलम II
(b) बहादुर शाह
(c) फर्रूखसियर
(d) मोहम्मद शाह
31. पार्श्वनाथ से जुड़े होने के कारण, निम्नोक्त में से कौन सा क्षेत्र जैन सिद्धा क्षेत्र माना गया?
(a) चम्पा
(b) पावापुरी
(c) सम्मेद शिखर
(d) उर्जयन्ता
32. हर्षवर्द्धन के राज्यकाल के दौरान भारत आने वाला चीनी यात्री कौन था?
(a) फाह्यान
(b) इत्सिंग
(c) निष्का
(d) हेनसांग
33. राजस्थान में माउण्ट आबू पर दिलवाड़ा का मन्दिर ………… के अनुयायियों द्वारा बनाया गया था।
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) हिन्दू धर्म
(d) सिख धर्म
34. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ करने वाला था
(a) कर्जन
(b) नेहरू
(c) मैकाले
(d) डलहौजी
35. किस अधिनियम द्वारा विक्टोरिया ने भारत की सम्राज्ञी की उपाधि धारण की?
(a) 1876
(b) 1867
(c) 1858
(d) 1885
36. भारत के विभाजन की बाल्कन योजना किसके दिमाग की उपज थी?
(a) विन्स्टन चर्चिल
(b) एम ए जिन्नाह
(c) लॉर्ड माउण्टबेटन
(d) वी पी मेनन
37. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) डब्ल्यू सी बनर्जी
(c) जी के गोखले
(d) ए ओ हूम्स
38. गांधी जी का विश्वास था कि सत्याग्रह ………….. का हथियार है।
(a) गरीब
(b) कमजोर वर्ग
(c) अछूत लोग
(d) इनमें से कोई नहीं
39. बाईसाइकिलों और कारों इत्यादि में बॉल बियरिंगों का प्रयोग करते हैं, क्योंकि
(a) पहिए और एक्सिल के बीच के क्षेत्र के वास्तविक सम्पर्क में बढ़त
(b) पहिए और एक्सिल के बीच के प्रभावी क्षेत्र के सम्पर्क में बढ़त
(c) पहिए और एक्सिल के बीच के प्रभावी क्षेत्र के सम्पर्क में घाटा
(d) उपरोक्त् में से कोई नहीं
40. ‘कार्बन क्रेडिट’ का सम्बन्ध, इनमें से किस अन्तर्राष्ट्रीय संवेदनशील विषयों से है?
(a) बनों की कटाई
(b) पर्यावरण की सुरक्षा
(c) ग्रामीण ढांचा
(d) हीरों का व्यापार
41. जहाज की गति की अभिव्यक्ति होती है
(a) ऐम्पियर में
(b) कैलोरी में
(c) नॉट में
(d) ओम में
42. खगोलिकी की वह शाखा, जो खगोलीय पिण्ड की भौतिक प्रकृति से सम्बन्ध रखती है, कहलाती है
(a) फलित ज्योतिष
(b) खगोल भौतिकी
(c) खगोल रसायन शास्त्र
(d) अन्तरिक्षयानिकी
43. तत्व लोहे का चिन्ह क्या है?
(a) Ir
(b) Fe
(c) In
(d) Ge
44. विद्युत मोटर के आविष्कारक थे
(a) निकोला टेस्ला
(b) थॉमस अल्वा एडिसन
(c) डार्विन
(d) व्हीलर
45. वर्ष 2012 का ओलम्पिक खेल …………… शहर में हुआ।
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) बार्सिलोना
(d) लन्दन
46. वर्ष 2013 के IPL क्रिकेट में, राजस्थान रॉयल्य टीम के कप्तान कौन थे?
(a) एस श्रीसन्त
(b) शेन वाटसन
(c) राहुल द्रविड़
(d) शेन वार्न
47. BCCI का पूर्ण रूप है
(a) Board of Cricket for Control in India
(b) Board of Control for Cricket in India
(c) Board of Cricket for Commerce in India
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
48. निम्नोक्त प्रधानमन्त्रियों में से किनका जन्म इलाहाबाद में नहीं हुआ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजीव गांधी
(c) वी पी सिंह
(d) इन्दिरा गांधी
49. लाल बहादुर शास्त्री जी का नारा ‘जय जवान, जय किसान’, में एबी वाजपेयी ने क्या जोड़ा?
(a) जय सुल्तान
(b) जय हिन्दुस्तान
(c) जय विज्ञान
(d) जय संग्राम
50. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ नामक हिन्दी फिल्म के निर्देशक कौन हैं?
(a) सुभाष घई
(b) रोहित शेट्टी
(c) संजय लीला भंसाली
(d) शाहरूख खान
51. असोम का राज्य पशु क्या है?
(a) शेर
(b) बाघ
(c) एक सींगवाला गैण्डा
(d) पाण्डा
52. अंक 85764 (Numeral) में 5 का स्थान मूल्य (Place Value) क्या है?
(a) 5000
(b) 1000
(c) 5764
(d) 100
53. का मान है।
(a) 2
(b) 4
(c) 765
(d) इनमें से कोई नहीं
54. अरूणाचल प्रदेश में किस नदी को ‘दिहांग’ कहा जाता है?
(a) ब्रहम्मपुत्र
(b) गंगा
(c) बरक
(d) महानन्दा
55. किस प्रसिद्ध संगीतकार ने तबले का आविष्कार किया?
(a) तानसेन
(b) मिर्जा गालिब
(c) अमीर खुसरो
(d) फियाज मोहम्मद फैज
56. असोम में, बांस से बनी ‘जापी’ को शरीर के किस भाग पर पहना जाता है?
(a) नाक
(b) सिर
(c) टखना
(d) कमर
57. अपने जीवन के परवर्ती भाग में अशोक ने किस धर्म को अपनाया?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) सिख धर्म
(d) बहाया धर्म
58. चाण्क्य किस प्रसिद्ध राजा के सलाहकार थे?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अकबर
(c) समुद्रगुप्त
(d) अशोक
59. ………… द्वारा, हमारे देश में सबसे पहले सैनिक राज्यपाल शासन चलाया गया।
(a) ग्रीक
(b) शाका
(c) पार्थियन
(d) मुगल
60. ‘डाक्ट्रिन ऑफ लेप्स’ के आविष्कारक थे
(a) कॉर्नवालिस
(b) रॉबर्ट क्लाइव
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड डलहौजी
61. मुगलों की न्यायालयी भाषा थी
(a) उर्दू
(b) हिन्दी
(c) अरेबिक
(d) पर्शियन
62. ……….. द्वारा, सर्वप्रथम लोकनिर्माण का विभाग स्थापित किया गया था।
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फिरोजशाह तुगलक
63. निम्नोक्त में से किस प्रदर्शन कला से संयुक्ता पाणिग्रही सम्बन्धित हैं?
(a) चित्रकारी
(b) वायलिन
(c) नृत्य
(d) खेल
64. भारत के संविधान के भाग IV का सम्बन्ध किससे है?
(a) मूलभूत अधिकार
(b) नागरिकता
(c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त
(d) संघ कार्यपालिका
65. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
(a) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
(b) राज्यसभा और राज्य विधायिका के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
(c) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
(d) निर्वाचित संसद सदस्यों और राज्य विधायिका के निर्वाचन मण्डल द्वारा
66. निम्नोक्त में से भारतीय संविधान की किस सूची में शिक्षा शामिल है?
(a) केन्द्रीय सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) स्थानीय सूची
67. भारत के संसद में ……… सम्मिलित है।
(a) लोकसभा
(b) लोकसभा और राज्यसभा
(c) राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा
(d) अध्यक्ष, लोकसभा और राज्यसभा
68. भारत में किसे पूर्ण होने में दो वर्ष, ग्यारह महीने और सत्रह दिन लगे?
(a) महाभारत को लिखने में
(b) प्रथम मुद्रा निर्माण में
(c) राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने में
(d) भारत के संविधान को लिखने में
69. निम्नोक्त में से किसे पीटकर, पतली चादर में बनाया जा सकता है?
(a) जस्ता
(b) फॉस्फोरस
(c) सल्फर
(d) ऑक्सीजन
70. कौन सा रोगाणु समूह, परपोषी जीव की कोशिकाओं के अन्दर ही पुनरूत्पादन करता है?
(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) प्रोटोजोआ
(d) विषाणु
71. श्रीमन्ता शंकरदेव …………. ई. में पैदा हुए।
(a) 1449
(b) 1649
(c) 1759
(d) इनमें से कोई नहीं
72. असमिया में प्रथम दैनिक समाचार-पत्र था
(a) दैनिक असोम
(b) दैनिक बटोरी
(c) दैनिक संवाद
(d) दैनिक जागरण
73. रामायण और महाभारत में उल्लिखित अनुसार ‘असम’ का प्राचीन नाम क्या था?
(a) कामरूप
(b) इन्द्रप्रस्थ
(c) प्रग्ज्योतिष्पुरा
(d) असम
74. इम्फाल के निम्नोक्त बाजारों में से कौन सा बाजार ‘लेडीज मार्केट’ के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) ईमा मार्केट
(b) मोरेह मार्केट
(c) मोन्पा मार्केट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
75. भारत के किस उत्तर-पूर्वी राज्य में अधिकतम साक्षरता दर है?
(a) मिजोरम
(b) नागालैण्ड
(c) असोम
(d) सिक्किम
76. उचित विकल्प का चयन करें।
बंगलुरू : कर्नाटक :: इम्फाल : ?
(a) कोलकाता
(b) मणिपुर
(c) महाराष्ट्र
(d) नागालैण्ड
77. जिस प्रकार, डॉक्टर का सम्बन्ध रोगी से होता है। उसी प्रकार, वकील का सम्बन्ध …………. से होता है।
(a) ग्राहक
(b) अभियुक्त
(c) मजिस्ट्रेट
(d) मुवक्किल
78. असंगत को ज्ञात कीजिए।
(a) दही
(b) मक्खन
(c) तेल
(d) चीज
79. उस अक्षर के समूह को चुनिए, जो अन्य अक्षर समूहों से भिन्न है
(a) CZHK
(b) XUBU
(c) FQMV
(d) ARTG
80. श्रृंखला को पूरा कीजिए।
2, 7, 14, 23, ?, 47
(a) 28
(b) 34
(c) 32
(d) 38
81. मखरला मिट्टी ………….. के कारण बनती है।
(a) जलोढ़ निक्षेप
(b) लोएस निक्षेप
(c) निक्षालन
(d) वितत् वनस्पति आवरण
82. हमारे देश में निम्नोक्त में से किस प्रकार की वनस्पति से रबड़ सम्बन्ध रखता है?
(a) उष्णकटिबन्धी सदाबहार वन
(b) उष्णकटिबन्धी पतझाड़ी वन
(c) कटक वन और झाड़
(d) पर्वतीय वन
83. वर्ष 2013 के विम्बलडन ओपन टेनिस के पुरूष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) अण्डी मुर्रे
(b) रफेल नडाल
(c) नोवाक जोकोविक
(d) इनमें से कोई नहीं
84. वर्ष 2010 के फीफा फुटबॉल कप का विजेता कौन सा देश है?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) जर्मनी
(d) ब्राजील
85. भारत के परमाणु ऊर्जा प्रोग्राम के जनक थे
(a) डॉ. ए एस भट्नागर
(b) डॉ. सी वी रमन
(c) डॉ. होमी भाभा
(d) मेघनाथ साहा
86. भूमध्य सागर के नीले रंग ने किसको अपना नोबेल पुरस्कार विजयी सिद्धान्त जीतने का प्रोत्साहन दिया?
(a) ऐसक न्यूटन
(b) एस. रामानुजम
(c) एल्बर्ट ऐनस्टैन
(d) सी वी रमन
87. वह एकमात्र स्तनधारी कौन सा है जो खून पीकर जीवित रहता है?
(a) रक्तजतूक चमगादड़
(b) नेवला
(c) ध्रुवीय भालू
(d) चिम्पैंजी
88. विश्व का सबसे घना आबाद बहुत उष्ण मरूस्थल कौन सा है?
(a) सहारा
(b) नमिब
(c) थार
(d) गोबी
89. विश्व की पांचवीं मुद्रा, जिसे एक चिन्ह मिला है
(a) डॉलर
(b) यूरो
(c) पाउण्ड
(d) रूपया
90. उत्कृष्ट मार्केट (Gilt edged market) का मतलब है
(a) सराफा बाजार
(b) सरकारी प्रतिभूति का बाजार
(c) तोपों का बाजार
(d) शुद्ध धातुओं का बाजार
91. मुद्रास्फीति की मात्रा का मापन ………. की सहायता से होता है।
(a) बाजार की जानकारी
(b) आय की सूचक संख्या
(c) सामान्य मूल्य सूचक संख्या
(d) माल और सेवाओं के दाम
92. प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी ‘डि बियर्स’ किसका व्यापार करती है?
(a) पनडुब्बी
(b) जानवरों की खाल
(c) शेयर और स्टॉक्स
(d) हीरे
93. किसी उत्पाद के लिए बाजार का आकार, सूचित करता है
(a) प्रदत्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या
(b) उत्पादकों द्वारा सेवित भौगोलिक क्षेत्र
(c) उत्पाद की मात्रा की सम्भावित बिक्री
(d) उत्पाद के सम्भावित खरीदारों की संख्या
94. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर लिखी किताब ‘इण्डियन स्ट्रगल’ के लेखक हैं
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) पट्टाभि सीतारमैय्या
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
95. अगस्त, 1947 में भारत की आजादी के समय ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री कौन थे?
(a) विन्स्टन चर्चिल
(b) एन्थोनी ईडेन
(c) क्लेमेण्ट एटली
(d) रामजे मैकडोनाल्ड
96. सदन के किसी भी सदस्य को बात करने से रोककर, किसी अन्य सदस्य को बोलने का अधिकार अध्यक्ष को है। इस परिघटना को क्या कहते हैं?
(a) शालीनता
(b) पक्षव्याग
(c) प्रश्न बाधक
(d) पक्ष समर्पण
97. भारत है
(a) संघीय राज्यों का संघ
(b) राज्यों का संघीय राज्य
(c) राज्यों का संघ
(d) राज्यों का संघ तथा संघ राज्य क्षेत्र
98. केन्द्र सरकार का बजट प्रस्तुत किया जाता है
(a) लोकसभा में
(b) राज्यसभा में
(c) लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में
(d) कहीं भी
99. योजना आयोग के उपाध्यक्ष कौन है?
(a) मॉण्टेक सिंह आहलुवालिया
(b) जसवन्त सिंह
(c) सोमपाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
100. विधि या तथय के विषय पर, उच्चतम न्यायालय भारत के राष्ट्रपति को सलाह देता है।
(a) अपनी ओर से
(b) केवल तब, जब सलाह मांगी जाती हो
(c) केवल तब, जब विषय का सम्बन्ध मौलिक विषयों से हो
(d) केवल तब, जब किसी मामले के कारण देश की एकता और अखण्डता के लिए खतरा हो
Latest Govt Job & Exam Updates: