रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 27-10-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (मुम्बई)
1. भाग मिल्खा भाग फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार का नाम क्या है?
(a) जावेद अख्तर
(b) इमरान खान
(c) आमिर खान
(d) फरहान अख्तर
2. लक्षद्वीप समूह कहां है?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) अरब सागर
(c) जाफना समुंद्र
(d) हिंद महासागर
3. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति जम्मू एवं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की निवासी है?
(a) संथाल
(b) गोण्ड
(c) गुर्जर
(d) गुर्जर
4. एक समतल मैदान में 6 मी और 11 मी के दो खंभों को लंबवत खड़ा किया गया है। यदि इनके बीच की जमीन पर दूरी 12 मई हो, तो इनके शिखरों के बीच की दूरी कितनी होगी?
(a) 11 मी
(b) 12 मी
(c) 13 मी
(d) 14 मी
5. एक्स रे की खोज किसने की?
(a) वेन लेन
(b) बेक्युरेल
(c) रदरफोर्ड
(d) रोएण्टजन
6. गुजरात का हजीरा शहर किस उद्योग के लिए विख्यात है?
(a) कांच
(b) तेल शुद्धीकरण
(c) कोयला
(d) एल्युमीनियम
7. सामान्यतः किस तार के साथ स्विच को संयोजित किया जाता है?
(a) फेस तार
(b) भू-संयोजक तार
(c) न्यूट्रल तार
(d) इनमें से कोई नहीं
8. राजपीपल और महादेव पहाड़ियां किस पर्वत श्रृंखला के भाग हैं?
(a) सतपुड़ा पर्वत
(b) विंध्य पर्वत
(c) अरावली पर्वत
(d) पश्चिमी घाट
9. ‘आतंक विरोधी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 5 सितंबर
(b) 1 दिसंबर
(c) 8 मार्च
(d) 21 मई
10. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
(a) अगस्त 1947
(b) मई 1925
(c) दिसंबर 1935
(d) अप्रैल 1935
11. दालों के लिए …………. पर्जन्य दृष्टि की आवश्यकता होती है।
(a) 50-75 सेमी
(b) 200 – 250 सेमी
(c) 300 – 400 सेमी
(d) 30-35 सेमी
12. यदि क्रय मूल्य रू. 80 और लाभ 20% है, तो विक्रय मूल्य ज्ञात करें।
(a) रू. 92
(b) रू. 54
(c) रू. 84
(d) रू. 96
13. ‘मेन कैम्फ’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) एडोल्फ हिटलर
(c) जेफरी आर्चर
(d) नेपोलियन बोनापार्ट
14. भारतीय संविधान में, …………. संशोधन के द्वारा पंचायत राज के संवैधानिक उपबंध को शामिल कर लिया गया है।
(a) 70वें
(b) 74वें
(c) 73वें
(d) 89वें
15. कुन्दाह नदी परियोजना से किस राज्य को लाभ मिला है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
16. अमृतसर शहर के संस्थापक कौन हैं?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु आनंद
(c) गुरु अमरदास
(d) गुरु रामदास
17. ……….. नदी को बिहार के आंसू कहा जाता है।
(a) गंगा
(b) सोन
(c) कोसी
(d) घाघरा
18. राखी की आयु सुरभि से 4 वर्ष कम है तथा इनकी आयु 3:5 के अनुपात में है, तो राखी की आयु कितनी है?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
19. चाय में कौन सा उत्तेजक विद्यमान रहता है?
(a) निकोटीन
(b) कॉफिन
(c) ट्रेनिंग
(d) मीनिंग
20. धातु से बने चाय के बर्तनों में लकड़ी के हैंडल लगे होते हैं क्योंकि
(a) इससे बर्तन सुंदर लगता है
(b) इससे बिजली के झटकों से सुरक्षा मिलती है
(c) लकड़ी अपेक्षाकृत सस्ती होती है
(d) लकड़ी ऊष्मा का रोधक है
21. 54 किमी/घंटे की गति से चलती हुई एक 120 मी लंबी रेलगाड़ी एक बिजली के खंबे को कितने समय में पार कर जाएगी?
(a) 12 सेकण्ड
(b) 5 सेकण्ड
(c) 10 सेकण्ड
(d) 8 सेकण्ड
22. एक गोले का पृष्ठ क्षेत्रफल 3844π वर्ग सेमी है तो इसकी त्रिज्या ज्ञात करें।
(a) 31 सेमी
(b) 32 सेमी
(c) 40 सेमी
(d) 42 सेमी
23. अंतरिक्ष यान में सवार, अंतरिक्ष यात्री को आकाश किस रंग का दिखाई देता है?
(a) सफेद
(b) नीला
(c) हरा
(d) काला
24. एक कमरे की लंबाई, इसकी चौड़ाई की दोगुनी है। यदि फर्श का क्षेत्रफल 648 वर्ग में है, तो कमरे की लंबाई कितनी है?
(a) 18 मी
(b) 36 मी
(c) 15 मी
(d) 19 मी
25. महाराष्ट्र राज्य की स्थापना कब की गई?
(a) 20 मई 1966
(b) 20 मई 1957
(c) 1 मई 1955
(d) 1 मई 1960
26. दादा साहब फाल्के पुरस्कार से 2012 में कि नहीं सम्मानित किया गया था?
(a) प्राण
(b) विनोद खन्ना
(c) आशा पारेख
(d) राजेश खन्ना
27. राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए किसी भी व्यक्ति की आयु से कम नहीं होनी चाहिए?
(a) 35
(b) 30
(c) 45
(d) 55
28. नीचे दी गई श्रृंखला के लुप्त पद को ज्ञात करें
3, 5, 7, 11, ?
(a) 17
(b) 15
(c) 16
(d) 20
29. भारत के किस भाग में उष्णकटिबंधीय वर्षा वन प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
(a) प्रायद्वीपीय क्षेत्र
(b) पश्चिमी घाट
(c) यूपी के समतल मैदान
(d) बिहार
30. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित किस राज्य में पुरुष साक्षरता सबसे अधिक है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) लक्ष्यद्वीप
(d) गोवा
31. एक कंप्यूटर का मूल्य रू. 30000 है, तो 25% छूट के बाद इसका मूल्य क्या होगा?
(a) रू. 20500
(b) रू. 16522
(c) रू. 22500
(d) रू. 15000
32. निम्नलिखित में से बौद्ध धर्मावलंबियों का पवित्र ग्रंथ कौन सा है?
(a) वेद
(b) त्रिपिटक
(c) उपनिषद
(d) मनुस्मृति
33. 5+23.50+14.58-17.68×0.5 का मूल्य निकालें।
(a) 0
(b) 21.23
(c) 33.74
(d) 32.91
34. भगवान बुद्ध की मृत्यु (महापरिनिर्वाण) किस स्थान पर हुई?
(a) कुशीनगर
(b) राजगीर
(c) सारनाथ
(d) बोधगया
35. ‘मुद्राराक्षस’ नाटक के लेखक कौन है?
(a) कौटिल्य
(b) विशाखदत्त
(c) बाणभट्ट
(d) आर्यभट्ट
36. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन का मुख्यालय कहां है? एक
(a) हेग
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) जनेवा
37. केंद्र शासित प्रदेश, दादरा और नगर हवेली की राजधानी कहां है?
(a) पुदुच्चेरी
(b) दमन
(c) सिलवासा
(d) पोर्ट ब्लेयर
38. बहमनी राज्य की स्थापना कब की गई
(a) 1347 ई.
(b) 1402 ई.
(c) 1380 ई.
(d) 1363 ई.
39. किसने अगस्त प्रस्ताव (1940 ई.) को प्रस्तुत किया था?
(a) लॉर्ड लिनलिथगो
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) लॉर्ड वेवेल
(d) लॉर्ड इरविन
40. भारत में, पहली रेल लाइन की शुरुआत कब हुई?
(a) 1834 ई.
(b) 1853 ई.
(c) 1857 ई.
(d) 1901 ई.
41. R, 1 किमी की दूरी को 4 मिनट 40 सेकेंड में और उसी दूरी को T, 5 मिनट में पूरा करता है, तो R कितनी मीटर की दूरी से T को हराता है?
(a)
(b)
(c)
(d) 60
42. महाराष्ट्र में किस स्थान पर परमाणु बिजली संयंत्र स्थित है?
(a) तारापुर
(b) कैगा
(c) नरोरा
(d) चंद्रपुर
43. 10 सेमी त्रिज्या के एक वृत्त के अंदर खींचे जाने वाले अंतरखंडित (Inscribed) चौरस (Square) का क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(a) 210 वर्ग सेमी
(b) 235 वर्ग सेमी
(c) 200 वर्ग सेमी
(d) 315 वर्ग सेमी
44. निम्नलिखित में से, किस सिख गुरु को औरंगजेब ने दिल्ली में प्राण दंड दिया था?
(a) गुरु तेग बहादुर
(b) गुरु हर राय
(c) गुरु अर्जुन देव
(d) गुरु अंगद
45. निम्नलिखित में से किन-किन देशों को काराकोरम दर्रा एक दूसरे से जोड़ता है?
(a) भारत-चीन
(b) भारत-पाकिस्तान
(c) भारत-भूटान
(d) भारत-नेपाल
46. 2 संख्याओं का गुणनफल 120 और उनके वर्गों का योगफल 289 है, तो इन 2 संख्याओं का योगफल क्या होगा?
(a) 30
(b) 25
(c) 23
(d) 102
47. X-y प्रतल में x-अक्ष की प्रवणता (Slope) कितनी होती है?
(a) 1
(b) -1
(c) 0
(d) 2
48. एक जूल, लगभग……….. कैलोरी के बराबर होता है।
(a) 0.24
(b) 0.32
(c) 0.18
(d) 0.20
49. बिहू ……….. का एक लोक नृत्य है।
(a) असोम
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
50. ………….. रेखांश को भारतीय मानक समय (IST) के रूप में माना जाता है
(a) 82० 30’ पूर्व
(b) 82० 30’ पश्चिम
(c) 81० 3’ पूर्व
(d) 80० 30’ उत्तर
51. देवधर ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?
(a) फुटबॉल
(b) टेनिस
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
52. Sin30० का मान होगा
(a) 1
(b) 1/2
(c)
(d) 0
53. पृष्ठ तनाव किस पर निर्भर करता है?
(a) द्रव की प्रकृति पर
(b) द्रव के तापमान पर
(c) वायुमंडलीय दाब पर
(d) उपरोक्त सभी पर
54. निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रमुखता से बाजरा की खेती की जाती है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असोम
(c) केरल
(d) राजस्थान
55. निम्नलिखित में नौसेना का सबसे ऊंचा पद कौन सा है?
(a) एडमिरल
(b) जनरल
(c) मेजर
(d) कमांडर
56. प्रसिद्ध पुस्तक ‘इग्नाइटेड माइंड्स’ के लेखक कौन है?
(a) शशि थरूर
(b) ए पी जे अब्दुल कलाम
(c) सलमान रुश्दी
(d) अमर्त्य सेन
57. लखनऊ में सन 1857 की क्रांति का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति कौन थे?
(a) द्वितीय बहादुर शाह
(b) कुंवर सिंह
(c) तात्या टोपे
(d) बेगम हजरत महल
58. नीचे दी गई श्रृंखला के लुप्त पद को ज्ञात करें।
1, 1, 2, ?, 24, 120, 720,
(a) 4
(b) 6
(c) 12
(d) 15
59. ठोस का सीधे वाष्प में परिणत होना क्या कहलाता है?
(a) उर्ध्वपातन
(b) ज्वलंत
(c) वाष्पन
(d) संघनन
60. लोदी राजवंश ने दिल्ली पर ………….. के बीच शासन किया था।
(a) 1206-1290
(b) 1290-1320
(c) 1414-1451
(d) 1451-1526
61. पेनिसिलियम क्या है?
(a) वायरस
(b) शैवाल
(c) कवक
(d) बैक्टीरिया
62. प्रसिद्ध पुस्तक ‘ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर’ के लेखक कौन हैं?
(a) जॉन केरी
(b) नरेंद्र मोदी
(c) बराक ओबामा
(d) डॉ. मनमोहन सिंह
63. अक्टूबर, 1707 में खेड़ा का युद्ध ………. के बीच लड़ा गया।
(a) ताराबाई और सम्भाजी
(b) ताराबाई और शाहू
(c) शाहू और राजाराम
(d) ताराबाई और फ्रेंच
64. साने गुरुजी (पांडुरंग सदाशिव साने) ने किस समाचार पत्र/पत्रिका की शुरुआत की थी?
(a) लोकप्रथा
(b) कांग्रेस
(c) महाराष्ट्र केसरी
(d) साधना
65. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?
(a) पीपल
(b) आम
(c) बरगद
(d) सेब
66. 1905 ई. में बंगाल के विभाजन का आदेश किसने दिया था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) साइमन
67. नामदफा अभयवन किस राज्य में है?
(a) बिहार
(b) मेघालय
(c) अरूणाचल प्रदेश
(d) असोम
68. 1680 ई. में………….. के किले में राजा शिवाजी की मृत्यु हुई थी।
(a) प्रतापगढ़
(b) राज्यगढ़
(c) सिंहगढ़
(d) रायगढ़
69. अफगानिस्तान की राजधानी कहां है?
(a) अम्मान
(b) काबुल
(c) क्वेटा
(d) ढाका
70. प्रथम विश्व युद्ध कब शुरू हुआ था?
(a) 1901 ई.
(b) 1910 ई.
(c) 1914 ई.
(d) 1921 ई.
71. जल में किसी डिटर्जेण्ट (साबुन) को मिलाने से पृष्ठ तनाव
(a) कम हो जाता है
(b) कुछ बदलाव नहीं होता है
(c) अधिक हो जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
72. किस कारणवश औरंगजेब शिवाजी को परास्त करने में असफल रहा?
(a) शिवाजी के पास बड़ी सेना थी
(b) मराठा लोग छुप-छुप के युद्ध करने में प्रवीण थे
(c) मुगलों के पास नौसेना नहीं थी
(d) मुगलों के पास अच्छे सेना नायकों का अभाव था
73. ध्वनि की प्रबलता, किस पर निर्भर करती है?
(a) स्वरमान
(b) वेग
(c) आयाम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
74. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाऊस गैस नहीं है?
(a) CO2
(b) N2O
(c) CH4
(d) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
75. भारतीय प्रायद्वीप के पूर्वीय तट के साथ-साथ कौन सा राजमार्ग है?
(a) NH 1
(b) NH 8
(c) NH 5
(d) NH 4
76. यदि एक समलम्ब् चौकोन का क्षेत्रफल 500 वर्ग सेमी है तथा इसकी 2 सामान्तर भुजाओं की लम्बाई क्रमश: 15 सेमी और 25 सेमी है, तो दोनों समान्तर भुजाओं के बीच दूरी ज्ञात करें।
(a) 15 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 25 सेमी
(d) 30 सेमी
77. बैक्टीरिया की खोज किसने की?
(a) अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(b) रॉबर्ट हुक
(c) लुईस पाश्चर
(d) ल्यूवेन हॉक
78. नमक नदी के नाम से भी प्रसिद्ध, लूनी नदी किस राज्य में समाप्त हो जाती है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
79. ‘r’ त्रिज्या वाले एक अर्द्धगोले का आयतन क्या होगा?
(a)
(b)
(c) πr3
(d) 4πr4
80. नीचे दी गई श्रृंखला के लुप्त पद को ज्ञात करें।
13, 35, 57, 79, 911, ?
(a) 1130
(b) 1227
(c) 1113
(d) 1124
81. तैनाती फौज (Subsidiary Alliance) के लिए पेशवा ने किस सन्धि-पत्र पर हस्ताक्षर किया था?
(a) बड़गांवकी उप-सन्धि
(b) सालभाई की सन्धि
(c) बेसिन की सन्धि
(d) प्लासी की सन्धि
82. तापमान की एस आई इकाई क्या है?
(a) फॉरेनहाइट
(b) जूल
(c) केल्विन
(d) सेल्सियस
83. एक लम्बवृत्तीय शंकु की ऊंचाई, 4 सेमी और इसकी त्रिज्या 3 सेमी है, तो शंकु की तिर्यक ऊंचाई को सेमी में ज्ञात करें।
(a) 5
(b) 6
(c) 3.5
(d) 5.5
84. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) केरल
85. आर डी बनर्जी ने 1922 ई. में उत्खनन करके …………. स्थल की खोज की थी।
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) रोपड़
(d) लोथल
86. कार बैटरी का इलेक्ट्रोलाइट
(a) कार्बोनिक अम्ल होता है
(b) नाइट्रिक अम्ल होता है
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
(d) आसवित जल होता है
87. महाराष्ट्र में किस सामाजिक कार्यकर्ता ने अपना सम्पूर्ण जीवन, समाज में परिवार नियोजन की शिक्षाओं को प्रदान करने में अर्पित कर दिया?
(a) आर डी कर्वे
(b) लोकहितवादी
(c) विनोबा भावे
(d) उमाजी नाईक
88. खो-खो के खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(a) 11
(b) 8
(c) 9
(d) 12
89. एलीफेण्टा गुफाएं निम्नलिखित में से किसके पास है?
(a) औरंगाबाद
(b) कोणार्क
(c) पुणे
(d) मुम्बई
90. अक्षर श्रृंखला को पूरा करें।
BDF, CFI, DHL, ?
(a) CJM
(b) EIM
(c) EJO
(d) EMI
91. ‘दाब’ की एस आई इकाई क्या है?
(a) डाईन
(b) जूल
(c) पास्कल
(d) न्यूटन
92. निम्नलिखित में से किस बन्दरगाह को ‘न्हावाशेवा बन्दरगाह’ के नाम से भी जान जाता है?
(a) जवाहरलाल नेहरू बन्दरगाह
(b) कोचीन बन्दरगाह
(c) काण्डला
(d) तूतीकोरिन
93. किस द्रव्य के प्रयोग से बल्ब का फिलामेण्ट बनाया जाता है?
(a) टंग्स्टन
(b) पीपल
(c) तांबा
(d) सोना
94. भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) ई अहमद
(c) प्रणब मुखर्जी
(d) डॉ. हामिद अंसारी
95. शिवकुमार शर्मा …………. के निष्णात वादक हैं।
(a) तबला
(b) सन्तूर
(c) बांसुरी
(d) सारंगी
96. समतल दर्पण की नाभीय लम्बाई कितनी होती है?
(a) +100 मी
(b) अनन्त
(c) +200 मी
(d) -200 मी
97. प्रत्यास्थ संघट्टन (Elastic Collision) में
(a) संवेग एवं ऊर्जा दोनों का संरक्षण होता है
(b) संवेग एवं ऊर्जा दोनों में से किसी का भी संरक्षण नहीं होता है
(c) केवल ऊर्जा संरक्षण होता है
(d) केवल संवेग संरक्षण होता है
98. 1918 ई. में कोल्हापुर स्थित दलित विद्यार्थियों के लिए मिस क्लॉर्क छात्रावास की स्थापना किसने की थी?
(a) बाबासाहेब अम्बेडकर
(b) महर्षि विट्ठल रामजी शिन्दे
(c) छत्रपति शाहूजी महाराज
(d) महात्मा गांधी
99. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य चीनी के उत्पादन में अग्रसर नहीं है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) केरल
100. 100०C पर संतृप्त जलवाष्प का दाब कितना होता है?
(a) पारे के 7.6 मिमी दाब के बराबर
(b) पारे के 76 मिमी दाब के बराबर
(c) पारे के 750 मिमी दाब के बराबर
(d) पारे के 760 मिमी दाब के बराबर
Latest Govt Job & Exam Updates: