Railway Recruitment Cell (RRC) Delhi Group ‘D’ Examination Held on 17-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 17-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (दिल्ली)

1. इनमें से कौन सी संरचना निर्माण में ताजमहल के समरूप है?

(a) अकबर का मकबरा

(b) जहांगीर का मकबरा

(c) हुमायु का मकबरा

(d) बीबी का मकबरा

Answer: (d)

2. यदि 2a3b5c=10800 है, तो

(a) a=4, b=3, C=2

(b) a=2, b=3, C=4

(c) a=3, b=3, C=2

(d) a=3, b=2, C=4

Answer: (a)

3. इनमें से कितनी संख्‍या के इकाई स्‍थान में अंक 6 रहेगा?

192, 242, 262, 362, 342, 482

(a) 4

(b) 6

(c) 5

(d) 3

Answer: (a)

4. A एक कार्य के 1/6 भाग को 3 दिनों में पूरा कर सकता है। कार्य के 2/3 भाग को पूरा करने में उसे कितने दिन लगेंगे?

(a) 12

(b) 9

(c) 15

(d) 18

Answer: (a)

5. एक समान रफ्तार से एक गाड़ी में यात्रा पार करता है। गाड़ी की रफ्तार है

(a) 48 किमी/घण्‍टा

(b) 4.8 किमी/घण्‍टा

(c) 48 मी/घण्‍टा

(d) 480 मी/घण्‍टा

Answer: (a)

6. एक सम्‍मेलन कक्ष में X पीछे से 9वीं कतार में बैठा है। यदि यह कतार सामने से 27वें स्‍थान पर है, तो उस कक्षा में कतारों की कुल संख्‍या है

(a) 35

(b) 36

(c) 37

(d) 34

Answer: (a)

7. बाढ़ प्रभावित लोगों के एक राहत शिविर में 250 लोगों के लिए 20 दिनों के बाद, 150 व्‍यक्ति शिविर से घर चले गए। शिविर से घर चले गए। शिविर में बचे लोगोंके लिए शेष भोजन कितने दिनों तक चलेगा ?

(a) 20

(b) 25

(c) 30

(d) 35

Answer: (a)

8. एक नाविक स्थिर पानी में 8 किमी/घण्‍टे की रफ्तार से अपनी नाव को बढ़ा सकता है। यदि नदी 2 किमी/घण्‍टे की रफ्तार से प्रवाहित होती है, तो धारा की प्रतिकूल दिशा में 1200 मी नाव को खेने पर नाविक को कितना समय लगेगा?

(a) 12 मिनट

(b) 13 मिनट

(c) 14 मिनट

(d) 15 मिनट

Answer: (a)

9. रॉबिन एक पुराने घर को रू. 275000 में क्रय करता है एवं कुल रू. 25000 मरम्‍मत पर खर्च करता है। यदि वह घर को रू. 350000 में बेचे, तो उसके लाभ का प्रतिशत होगा

(a) 19.66

(b) 18.66

(c) 17.66

(d) 16.66

Answer: (d)

10. 00002601 का वर्गमूल है

(a) 0.51

(b) 0.0051

(c) 0.051

(d) 0.00051

Answer: (b)

11. X और Y एकसाथ एक कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं। X इस कार्य को अकेले 20 दिनों में पूरा कर सकता है। Y इस कार्य को अकेले कितने दिनों में पूरा कर पाएगा?

(a) 30

(b) 35

(c) 40

(d) 25

Answer: (a)

12. एक खाली टंकी को एक नल द्वारा 110 मिनट में एवं दूसरे नल द्वारा 132 मिनट में जल से भरा जा सकता है। यदि दोनों नल एकसाथ खोल दिए जाएं, तो टंकी कितनी देर में पूरी भर जाएगी?

(a) 2 घण्‍टे

(b) 1 घण्‍टे

(c) 3 घण्‍टे

(d) 4 घण्‍टे

Answer: (b)

13. एक परीक्षा में प्रत्‍येक विद्यार्थी ने भौतिक विज्ञान या गणित या दोनों विषय लिए थे। 84% विद्यार्थियों ने भौतिक विज्ञान लिया था। गणित लेने वाले विद्यार्थियों की संख्‍या भौतिक विज्ञान लेने वाले विद्यार्थियों की संख्‍या की आधी थी। कुल विद्यार्थियों की संख्‍या 1000 थी। कितने विद्यार्थियों ने भौतिक विज्ञान और गणित दोनों विषय लिए थे?

(a) 250

(b) 240

(c) 260

(d) 200

Answer: (c)

14. 5 किग्रा का एक भार जब 15 सेमी लम्‍बे एक धागे के एक सिरे पर लटकाया जाता है, तो धागे की लम्‍बाई बढ़कर 16 सेमी हो जाती है। अगर उस सिरे पर 6 किग्रा का भार लटकाया जाए, तो धागे की लम्‍बाई क्‍या होगी?

(a) 19 सेमी

(b) 18 सेमी

(c) 21 सेमी

(d) 20 सेमी

Answer: (a)

15. राजीव रू. 6650 मूल्‍य के सामानों का क्रय करता है। वह इस पर 6% छूट प्राप्‍त करता है। छूट पाने के बाद वह 10% की दर से विक्रय कर चुकाता है। क्रय किए गए सामानों के लिए उसे कितनी राशि चुकानी होगी?

(a) रू. 6876.10

(b) रू. 6999.20

(c) रू. 6654

(d) रू. 7000

Answer: (a)

16. एक चुनाव में तीन उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लेते हुए क्रमश: 1136, 7636 एवं 11628 मतों को प्राप्‍त किया। विजयी उम्‍मीदवार ने कुल मतों का कितने प्रतिशत मत पाया था?

(a) 57

(b) 60

(c) 65

(d) 90

Answer: (a)

17. रू. 720 में 17 गेंदों को बेचने पर, 5 गेंदों के क्रय मूल्‍य के बराबर हानि होती है। एक गेंद का क्रय मूल्‍य है।

(a) रू. 45

(b) रू. 50

(c) रू. 55

(d) रू. 60

Answer: (d)

18. एक जमीन को रू. 18700 में बेचने पर, मालिक को 15% की हानि होती है। ऐसे में जमीन को कितने में बेचा जाए कि 15% लाभ हो जाए?

(a) रू. 21000

(b) रू. 22500

(c) रू. 25300

(d) रू. 25800

Answer: (c)

19. रू. 350 की दर से 100 सन्‍तरे खरीदे जाते हैं और रू. 48 प्रति दर्जन की दर से बेचे जाते हैं। लाभ या हानि का प्रतिशत है

(a)  लाभ

(b) 15% लाभ

(c) हानि

(d) 15% हानि

Answer: (a)

20. एक दुकानदार एक ट्रांजिस्‍टर को रू. 840 में बेचते हुए 20% का लाभ कमाता है एवं रू. 960 में दूसरे ट्रांजिस्‍टर को बेचने पर उसे 4% की हानि होती है। उसके कुल लाभ या हानि का प्रतिशत है

(a)  हानि

(b)  लाभ

(c) लाभ

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

21. भारतीय संविधान ………… को लागू किया गया।

(a) 26 नवम्‍बर, 1949

(b) 26 जनवरी, 1950

(c) 15 अगस्‍त, 1947

(d) 15 अगस्‍त, 1948

Answer: (b)

22. संसद के ऊपरी सदन का नाम है

(a) राज्‍यसभा

(b) लोकसभा

(c) विधानसभा

(d) विधानपरिषद्

Answer: (a)

23. राज्‍य नीति के निदेशात्‍मक सिद्धान्‍त इनमें से किसमें उल्लिखित हैं?

(a) संविधान का भाग III

(b) संविधान का भाग IV

(c) संविधान का भाग V

(d) संविधान का भाग VII

Answer: (b)

24. भारत के राष्‍ट्रपति का निर्वाचन इनमें से किसके द्वारा किया जाता है?

(a) इलेक्‍टोरल कॉलेज

(b) गुप्‍त मत

(c) महाभियोग

(d) अध्‍यादेश

Answer: (a)

25. इन दिनों, सभी वित्‍तीय संस्‍थानों में ग्राहक पहचान प्रक्रिया के लिए KYC शब्‍द का प्रयोग किया जाता है। इसका अभिप्राय क्‍या है?

(a) Know Your Client

(b) Know Your Customer

(c) Knowing Your Client

(d) Knowledge about Your Customer

Answer: (b)

26. इनमें से किस शहर में मार्च, 2013 में देश का सर्वप्रथम ऑल वूमेन एम्‍प्‍लॉयीज पोस्‍ट ऑफिसकी स्‍थापना की गई?

(a) मुम्‍बई

(b) कोलकाता

(c) नई दिल्‍ली

(d) चेन्‍नई

Answer: (c)

27. प्रथम देशीय विकसित हथियारलैस हेलीकॉप्‍टर को फरवरी, 2013 में भारतीय सेना को सौंपा गया, उसका नाम है

(a) रूद्र

(b) वरूण

(c) चेतक

(d) इन्‍द्र

Answer: (a)

28. कौन से देश ने भारतीय रेलवे के आधुनिकरण हेतु हाल ही में अनुबन्‍ध पर हस्‍ताक्षर किए?

(a) रूस

(b) चीन

(c) ऑस्ट्रिया

(d) बेल्जियम

Answer: (d)

29. मई, 2013 में किसे कर्नाटक के नये मुख्‍यमन्‍त्री के रूप में शपथ दिलवाई गई?

(a) सिद्दरमैया

(b) मल्लिकार्जुन खरगे

(c) एच डी देवगौड़ा

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

30. आयरन लेडी (लौह महिला) के रूप में परिचित मार्गरेट थैचर, जो हाल ही में गुजर गई, किस देश की पहली महिला प्रधानमन्‍त्री थी?

(a) फ्रांस

(b) यू के

(c) जर्मनी

(d) इटली

Answer: (b)

31. भारत में अभ्रक का सबसे बड़ा उत्‍पादक है

(a) बिहार

(b) झारखण्‍ड

(c) मध्‍य प्रदेश

(d) आडिशा

Answer: (b)

32. इनमें से विषम बताएं।

Stick, Hat, Scarf, Cap

(a) Hat

(b) Scarf

(c) Cap

(d) Stick

Answer: (d)

33. इनमें से किसका प्रतिबिम्‍ब दर्पण में भी वही रहेगा?

(a) VOTATOV

(b) VATOTOV

(c) TVOAOTV

(d) VOTAVOT

Answer: (a)

34. RECONSTRUCTING अक्षरों से निर्मित शब्‍द है

(a) RESTRICT

(b) RECOGNIZE

(c) CONSTRUCTED

(d) STRUCTURE

Answer: (a)

35. इनमें से कौन सा शब्‍द शब्‍दकोष में तीसरे स्‍थान पर आएगा?

(a) Congruence

(b) Computation

(c) Consecutive

(d) Coefficient

Answer: (a)

36. ‘fuse, found, fit’ के प्रत्‍येक में इनमें से कौन सा उपसर्ग जोड़ने पर तात्‍पर्यपूर्ण शब्‍द बनेगा?

(a) Pro

(b) Pre

(c) Re

(d) Pot

Answer: (a)

37. इनमें से किस शब्‍द को पुनर्व्‍यवस्थित करने पर CROCODILE शब्‍द बनेगा?

(a) LRDOCIEOC

(b) LRDCIEOAC

(c) LRDACIAOC

(d) LORDOCIAL

Answer: (a)

38. a, b, d, e, f, a, e, f, c, d, e, a, b, c, f, e, f, a, w, b अक्षरों की कडियों में दो स्‍वर्ण वर्ण (Vowels) की संख्‍या बताएं, जो परस्‍पर एक दूसरे के साथ रहेंगे

(a) 2

(b) 3

(c) 5

(d) 6

Answer: (a)

39. गांधीजी को महात्‍मा नाम इनमें से किसने दिया था?

(a) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सरदार वल्‍लभभाई पटेल

(d) नेताजी सुभाषचन्‍द्र बोस

Answer: (a)

40. भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर कौन है?

(a) एल के झा

(b) डी सुब्‍बाराव

(c) मॉण्‍टेक सिंह आहलूवालिया

(d) रघुराम राजन

Answer: (d)

41. DNA की संरचना ………… है।

(a) शंकु

(b) सर्पिलाकार

(c) गोलीय

(d) दोहरी कुण्‍डली

Answer: (d)

42. इनमें से कौन एक भू-गर्भित वनस्‍पति नहीं है?

(a) आलू

(b) अदरक

(c) गाजर

(d) फूलगोभी

Answer: (d)

43. उस रोग का नाम बताएं, जो मच्‍छरों से नहीं फैलता है

(a) घेंघा

(b) मलेरिया

(c) डेंगू

(d) पीत ज्‍वर

Answer: (a)

44. निम्‍नलिखित में से सही का चयन करें।

(a) फ्लोरा-पशु, फौना-पौधे

(b) फ्लोरा-पौधे, फौना-पौधे

(c) फ्लोरा-पशु, फौना-पशु

(d) फ्लोरा-पौधे, फौना-पशु

Answer: (d)

45. ग्‍लोबल वार्मिंग के लिए जिम्‍मेदार गैस है

(a) नाइट्रस ऑक्‍साइड

(b) नाइट्रोजन डाइऑक्‍साइड

(c) अमोनिया

(d) नाइट्रिक ऑक्‍साइड

Answer: (a)

46. ‘डीप गली, सिली पॉइण्‍टण्‍ लॉन्‍ग लेग’ इनमें से किस खेल से जुड़े नाम हैं?

(a) स्‍क्‍वाश

(b) क्रिकेट

(c) बेसबॉल

(d) हॉकी

Answer: (b)

47. निम्‍न श्रृंखला में प्रश्‍नचिन्‍ह के स्‍थान पर क्‍या आएगा?

Generous : Stingy :: Genteel : ?

(a) Hostile

(b) Windy

(c) Difficult

(d) Polite

Answer: (a)

48. इनमें से क्‍या विशिष्‍ट रूप से अर्ण्‍टाटिका में पाया जाता है?

(a) सील

(b) ध्रुवीय भालू

(c) पेंग्विन

(d) एल्‍वेट्रॉस

Answer: (c)

49. प्‍लासी का युद्ध काफी प्रसिद्ध रहा था, क्‍योंकि यह इनमें से एक की भारत में पहली जीत थी। यह जीत किसकी थी?

(a) पुर्तगालियों की

(b) डच की

(c) फ्रांस की

(d) ब्रिटिश की

Answer: (d)

50. पीर पंजल रेंज इनमें से किसका हिस्‍सा था?

(a) हिमाद्री

(b) निम्‍न हिमालय

(c) शिवालिक

(d) पूर्वांचल

Answer: (b)

51. सरकारी एजेन्‍सी का नाम बताएं, जो भारत में खाद्यानों के क्रय एवं संचय के लिए जिम्‍मेदार है

(a) MSP

(b) PDS

(c) FCI

(d) ICAR

Answer: (c)

52. भारत के लिए पहली बार समुद्री मार्ग की खोज इनमें से किसने की?

(a) ब्रिटिश

(b) फ्रांस

(c) पुर्तगाली

(d) डच

Answer: (c)

53. महात्‍मा गांधी सनू् 1915 में कहां से भारत लौट आए थे?

(a) ऑस्‍ट्रेलिया

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) इंग्‍लैण्‍ड

(d) जर्मनी

Answer: (b)

54. 8 अप्रैल, 1929 को किसने सेण्‍ट्रल लेजिस्‍लेटिव असेम्‍बली में बम फेंका था?

(a) पी के सहगल

(b) शाह नवाज

(c) भगत सिंह

(d) जी एस धिल्‍लन

Answer: (c)

55. इनमें से कौन सा शहर एक केन्‍द्र शासित प्रदेश है?

(a) शिमला

(b) अमृतसर

(c) चण्‍डीगढ़

(d) लखनऊ

Answer: (c)

56. मैकमोहन रेखा द्वारा कौन से देश पृथक हुए हैं?

(a) भारत और पाकिस्‍तान

(b) भारत और अफगानिस्‍तान

(c) भारत और चीन

(d) भारत और नेपाल

Answer: (c)

57. हिमाचल प्रदेश की राजधानी है

(a) श्रीनगर

(b) शिमला

(c) जम्‍मू

(d) चण्‍डीगढ़

Answer: (b)

58. भारत में गेहूं का सबसे बड़ा उत्‍पादक है

(a) उत्‍तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) पंजाब

(d) हिरयाणा

Answer: (a)

59. भाखड़ा-नांगल बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना किस नदी पर निर्मित है?

(a) सिन्‍धु

(b) सतलज

(c) रावी

(d) व्‍यास

Answer: (b)

60. इनमें से कौन सी नदी यमुना की एक सहायक नदी है?

(a) गण्‍डक

(b) कोसी

(c) झेलम

(d) चम्‍बल

Answer: (d)

61. दीवार पर टंगी एक घड़ी की सुइयां 4:25 का समय दर्शाती हैं। एक समतल दर्पण में इसके प्रतिबिम्‍ब में क्‍या समय नजर आएगा?

(a) 7:35

(b) 7:13

(c) 9:15

(d) 4:25

Answer: (a)

62. दिल्‍ली में स्थित जामा मस्जिद का निर्माण ………. के शासन में किया गया था।

(a) शाहजहां

(b) शेरशाह

(c) अकबर

(d) जहांगीर

Answer: (a)

63. इकोनॉमी (अर्थशास्‍त्र) में का CAD तात्‍पर्य है

(a) Convertible Account Deficit

(b) Current Account Deficit

(c) Current Account Deposit

(d) Convertible Account Deposit

Answer: (b)

64. राइट बन्‍धु इनमें से किस आविष्‍कार के लिए जाने जाते हैं?

(a) स्‍टीम इंजन

(b) सबमेरिन

(c) एयरक्राफ्ट

(d) स्‍पेस रॉकेट

Answer: (c)

65. इनमें से कौन सी एक शास्‍त्रीय नृत्‍य शैली नहीं है?

(a) भरतनाट्यम

(b) कथकली

(c) आडिसी

(d) गरबा

Answer: (d)

66. इनमें से कौन सा पर्व किसी बड़े व्‍यक्तित्‍व के जन्‍मदिन के समारोह के रूप में नहीं मनाया जाता है?

(a) नवरोज

(b) गुरूनानक जयन्‍ती

(c) बुद्ध पूर्णिमा

(d) क्रिसमस

Answer: (a)

67. एक भारतीय का नाम बताएं, जिसे सम्‍मानार्थ ऑस्‍कर पुरस्‍कार दिया गया?

(a) सत्‍यजीत रे

(b) आमिर खान

(c) अमिताभ बच्‍चन

(d) मृणाल सेन

Answer: (a)

68. इनमें से कौन एक ओलम्पिक पदक विजेता नहीं है?

(a) गगन नारंग

(b) मिल्‍खा सिंह

(c) अभिनव बिन्‍द्रा

(d) सुशील कुमार

Answer: (b)

69. भारत का उच्‍चतम नागरिक पुरस्‍कार है

(a) दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार

(b) पदमश्री

(c) परमवीर चक्र

(d) भारत रत्‍न

Answer: (d)

70. 2010 फीफा फुटबॉल विश्‍व कप फाइनल मैच इनमें से किसके बीच खेला गया था?

(a) स्‍पेन और ब्राजील

(b) स्‍पेन और जर्मनी

(c) स्‍पेन और नीदरलैण्‍ड

(d) ब्राजील और जर्मनी

Answer: (c)

71. इनमें से कौन सा धार्मिक स्‍थल जम्‍मू और कश्‍मीर में स्थित नहीं है?

(a) अमरनाथ मन्दिर

(b) दरगाह शरीफ

(c) वैष्‍णो देवी मन्दिर

(d) हजरतबल मकबरा

Answer: (b)

72. एक रोगी नियमित रूप से एक यूरोलॉजिस्‍ट के पास जाता है। उसका रोग इनमें से किससे सम्‍बन्धित है?

(a) स्‍नायु

(b) ह्दय

(c) मस्तिष्‍क

(d) किडनी

Answer: (d)

73. ‘डॉट मैट्रिक्‍स, इंकजेट, लेजर’ इनमें से किसके विभिन्‍न प्रकार के नाम से सम्‍बन्धित हैं?

(a) मॉनीटर

(b) प्रिन्‍टर

(c) लाइटिंग इन्‍स्‍ट्रमेण्‍ट

(d) टेलीविजन

Answer: (b)

74. इनमें से कौन सी कम्‍प्‍यूटर प्रोग्रामिंग की भाषा नहीं है?

(a) प्री-बेसिक

(b) C++

(c) बेसिक

(d) विज्‍युवल बेसिक

Answer: (a)

75. बछड़ा इनमें से किनका शिशु पशु है?

(a) हाथी, ऊंट, हाथी

(b) शेर, ऊंट, हाथी

(c) भालू, हाथी, ऊंट

(d) जिराफ, बाघ, ऊंट

Answer: (a)

76. मच्‍छरों के समूह को कहा जाता है

(a) Troop

(b) Herd

(c) Flock

(d) Swarm

Answer: (d)

77. कमल हलवाई के यहां इनमें से क्‍या खरीदने के लिए जाता है?

(a) पेन्सिल

(b) कैंडी

(c) फूल

(d) गेहूं

Answer: (b)

78. बेकरी में साधरणतया उपयोग किया जाने वाला बेकिंग सोडा वास्‍तव में …….. है।

(a) सोडियम बाइकार्बोनेट

(b) सोडियम कार्बोनेट

(c) कैल्शियम बाइकार्बोनेट

(d) कैल्शियम कार्बोनेट

Answer: (a)

79. शरीर के विभिन्‍न हिस्‍सों में रक्‍त का संचरण ……… की मदद से होता है।

(a) धमनियों

(b) शिराओं

(c) कोशिकाओं

(d) उपरोक्‍त सभी

Answer: (d)

80. BCG टीके के नाम में अक्षर B का तात्‍पर्य है

(a) Bacillus

(b) Brief

(c) Bacteria

(d) Beri-Beri

Answer: (a)

81. देश के किस राज्‍य में न्‍यूनतम लिंग अनुपात है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) उत्‍तर प्रदेश

(c) हरियाणा

(d) बिहार

Answer: (c)

82. आगत सौर विकिरण को किस नाम से जाना जाता है?

(a) आपतन

(b) अपवर्तन

(c) विकिरण

(d) परावर्तन

Answer: (a)

83. प्रसिद्ध रॉक गार्डन कहां स्थित है?

(a) शिमला

(b) देहरादून

(c) चण्‍डीगढ़

(d) नई दिल्‍ली

Answer: (c)

84. कौन सा वलित पर्वत भारत के उत्‍तर-पश्चिम में स्थित है?

(a) हिमालय

(b) अरावली

(c) सतपुडा

(d) नीलगिरि

Answer: (a)

85. भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी का नाम है

(a) माउण्‍ट एवरेस्‍ट

(b) नन्‍दा देवी

(c) माउण्‍ट गॉडविन ऑस्टिन

(d) दोताबेता

Answer: (c)

86. मानचित्र में समान तापमान वाली जगहों को संयुक्‍त करने वाली काल्‍पनिक रेखाओं को कहा जाता है

(a) आइसोथर्म

(b) आइसोबार

(c) आइसोयेट

(d) आइसोहेलाइन

Answer: (a)

87. बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मोपदेश इनमें से कहां दिया था?

(a) लुम्बिनी

(b) सारनाथ

(c) सांची

(d) गया

Answer: (b)

88. सिन्‍धु घाटी की सभ्‍यता को इनमें से किसमें विशिष्‍टता हासिल थी?

(a) शिल्‍पकारिता

(b) स्‍थापत्‍य

(c) नगर योजना

(d) शाही सरकार

Answer: (c)

89. वर्ष 1828 में किसने ‘ब्रहम्‍मा समाज’ की शुरूआत की जिसने मूर्ति पूजा, जाति भेद और कई अन्‍य निराधार कर्मकाण्‍डों को घोषित किया?

(a) जस्टिस रानाडे

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) राजा राममोहन राय

(d) ईश्‍वरचन्‍द्र विद्यासागर

Answer: (c)

90. त्रिपिटक इनमें से किसका पवित्र ग्रन्‍थ है?

(a) जैन

(b) बौद्ध

(c) हिन्‍दू

(d) मुसलमान

Answer: (b)

91. दिल्‍ली के किस सुल्‍तान ने तांबे की मुद्राओं का प्रचलन शुरू किया था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) शेरशाह

(c) मोहम्‍मद-बिन-तुगलक

(d) फिरोज शाह तुगलक

Answer: (c)

92. इनमें से किस शासक ने खड़ी सेना की शुरूआत की?

(a) शेरशाह

(b) अकबर

(c) औरंगजेब

(d) अलाउद्दीन खिलजी

Answer: (d)

93. पानीपत के दूसरे युद्ध में अकबर ने किसे हराया था?

(a) इब्राहिम लोदी

(b) हेमू

(c) शेरशाह

(d) शिवाजी

Answer: (b)

94. किसने घोषणा की कि ‘स्‍वराज मेरा जन्‍मसिद्ध अधिकार है’?

(a) महात्‍मा गांधी

(b) लाला लाजपत राय

(c) सुभाषचन्‍द्र बोस

(d) बाल गंगाधर तिलक

Answer: (d)

95. किस राजवंश को ममलुक वंश भी कहा जाता है?

(a) गुलाम वंश

(b) खिलजी वंश

(c) तुगलक वंश

(d) लोदी वंश

Answer: (a)

96. मुगल शासक अकबर के दरबारी कवि का नाम था

(a) बाणभट्ट

(b) अबुल फजल

(c) फिरदौसी

(d) कालिदास

Answer: (b)

97. भारत छोड़ो आन्‍दोलन कौन से वर्ष में शुरू हुआ था?

(a) 1940

(b) 1942

(c) 1945

(d) 1947

Answer: (b)

98. इनमें से कौन सा देश यू एन ओ के सिक्‍योरिटी काउन्सिल का स्‍थायी सदस्‍य नहीं है?

(a) फ्रांस

(b) चीन

(c) यू एस ए

(d) इटली

Answer: (d)

99. वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) का मुख्‍यालय कहां स्थित है?

(a) न्‍यूयॉर्क

(b) जेनेवा

(c) रोम

(d) पेरिस

Answer: (b)

100. ओ एन जी सी का नया अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है?

(a) सुबीर राहा

(b) रघुराम राजन

(c) दिनेश कुमार सर्राफ

(d) डी सुब्‍बाराव

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur