रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 17-11-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (अहमदाबाद)
1. एक व्यक्ति 10% की हानि पर अपनी कार, अपने मित्र को बेच देता है। यदि मित्र इसे 20% का लाभ प्राप्त करते हुए रू. 54000 में बेच देता है, तो कार का आरम्भिक क्रय मूल्य क्या था?
(a) रू. 45000
(b) रू. 37500
(c) रू. 50000
(d) रू. 60000
2. किसके प्रयोग से भट्टी का तापक्रम मापा जाता है?
(a) थर्मामीटर
(b) पाइरोमीटर
(c) कैलोरीमीटर
(d) हाइड्रोमीटर
3. 1789 में, फ्रांसीसी क्रान्ति के समय फ्रांस का राजा कौन था?
(a) लुईस XV
(b) नेपोलियन
(c) लुईस XVI
(d) बिस्मार्क
4. इन्द्रधनुष में सबसे नीचे कौन सा रंग होता है?
(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) नीला
(d) हरा
5. कांचीभाई ने अपनी सम्पत्ति का आधा हिस्सा अपनी बड़ी बेटी को और शेष सम्पत्ति का एक तिहाई हिस्सा अपने छोटे बेटे को दे दिया, तो अब उनके पास शेष सम्पत्ति कितनी है।
(a) मूल का 1/3
(b) मूल का 2/3
(c) मूल का 3/4
(d) मूल का 1/6
6. सुविख्यात सूर्य मन्दिर कहां स्थित है?
(a) सोमनाथ
(b) कोणर्क
(c) उज्जैन
(d) तिरूपति
7. 0.00639 को 0.213 से विभाजित करने पर भागफल क्या होगा?
(a) 0.3
(b) 0.03
(c) 0.003
(d) 3
8. सौराष्ट्र क्षेत्र को ………… के नाम से भी जाना जाता है।
(a) कच्छ
(b) काठियावाड़
(c) कोलिवाड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
9. श्वसन-तन्त्र का कौन सा भाग शरीर के बाहर रहता है?
(a) नाक
(b) वायु नलिका
(c) श्वासनली
(d) ये सभी
10. सायंकाल 4:30 बजे घड़ी की दो सुइयों के बीच का कोण क्या होगा?
(a) 45°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 60°
11. पंच पियारा प्रथा का आरम्भ करने वाले गुरू का नाम क्या था?
(a) गुरू नानक देव
(b) गुरू अर्जुन देव
(c) गुरू अंगद
(d) गुरू गोविन्द सिंह
12. निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक संसाधन अनवीकरणीय नहीं है?
(a) वायु
(b) मृदा
(c) जीव जन्तु
(d) खनिज पदार्थ
13. पुणे में भारत के प्रथम बालिका विद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(a) न्यायाधीश रानाडे
(b) शाहूजी महाराज
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) महात्मा ज्योतिराव फुले
14. किस वर्ष गांधीजी ने चम्पारण सत्याग्रह किया था?
(a) 1920
(b) 1917
(c) 1922
(d) 1924
15. दक्षिण में मन्दिर के प्रवेश द्वार को क्या कहा जाता है?
(a) गोला
(b) भोला
(c) गोपुरम
(d) चोला
16. नीचे दिए गए शब्द को आरम्भ से अन्त तक एक सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।
1. धागा
2. पौधा
3. साड़ी
4. कपास
5. कपड़ा
(a) 2, 4, 5, 1, 3
(b) 2, 4, 3, 5, 1
(c) 2, 4, 1, 5, 3
(d) 2, 4, 5, 3, 1
17. किनकी रचना को दोहा कहा जाता है?
(a) गुरू नानक
(b) चैतन्य
(c) कबीर
(d) सूरदास
18. कोलकाता स्थित बंगाल एशियाटिक सोसायटी की स्थापना करने वाले ब्रिटिश अधिकारी का नाम क्या था?
(a) सर विलियम्स जॉन्स
(b) मैक्समुलर
(c) जेम्स अण्डरसन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. किस शासक ने तजावुर स्थित बृहदेश्वर मन्दिर का निर्माण करवाया था?
(a) राजेन्द्र चोल
(b) राजाराज
(c) राजा चोल
(d) इनमें से कोई नहीं
20. किस वर्ष पुर्तगाली नाविक वास्को-डि-गामा भारत आया था?
(a) 1498
(b) 1598
(c) 1526
(d) 1448
21. आंत रस निम्नलिखित में से किसे विखण्डित करके शर्करा (ग्लूकोस) में परिणत कर देता है?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट्स
(c) विटामिन
(d) इनमें से कोई नहीं
22. A की वर्तमान आयु, B की वर्तमान आयु की दोगुनी है। अब से 30 वर्ष बाद A की आयु, B की आयु से गुनी हो जाएगी, तो A और B की वर्तमान आयु क्रमश: कितनी है?
(a) 60 वर्ष, 30 वर्ष
(b) 30 वर्ष, 60 वर्ष
(c) 40 वर्ष, 20 वर्ष
(d) 20 वर्ष, 40 वर्ष
23. किसी रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान अणुओं के बीच किस कण का आदान-प्रदान होता है?
(a) न्यूट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) ये सभी
24. कांग्रेस ने किस अधिवेशन में भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया था?
(a) सूरत
(b) अहमदाबाद
(c) मुम्बई
(d) लखनऊ
25. किस शहर को ‘पूर्व का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
(a) अहमदाबाद
(b) सूरत
(c) मुम्बई
(d) पैठण
26. सरल करो।
(a) 145/24
(b) 24/145
(c) 144/25
(d) 8
27. गुजरात राज्यका गठन कब हुआ?
(a) 4 मई, 1962
(b) 6 जून, 1963
(c) 1 मई, 1960
(d) 17 सितम्बर, 1961
28. एक त्रिभुज के तीनों कोण 1:2:1 के अनुपात में हैं, तो इनमें सबसे बड़ा कोण कितना होगा?
(a) 45०
(b) 90०
(c) 60०
(d) 120०
29. औद्योगिक क्रान्ति के दौरान किस देश को “विश्व का वर्कशॉप” के नाम से जाना जाता था?
(a) जापान
(b) इंग्लैण्ड
(c) जर्मनी
(d) यू एस ए
30. एक परिवार में पिता ने एक केक का भाग ले लिया और इस प्रकार से उसने अन्य सदस्यों से 3 गुना अधिक केक ले लिया, तो परिवार में कुल सदस्यों की संख्या कितनी है?
(a) 3
(b) 7
(c) 10
(d) 12
31. पानी ……. पर वाष्पमें परिणत हो जाता है।
(a) 70०C
(b) 60०C
(c) 100०C
(d) 90०C
32. भारत सरकार ‘अक्षय ऊर्जा दिवस’ कब मनाती हैं?
(a) 20 अगस्त
(b) 20 जुलाई
(c) 20 जून
(d) 20 सितम्बर
33. दो संख्याएं 1:2 के अनुपात में हैं। यदि दोनों संख्याओं में 7 जोड़ दिया जाए, तो इनका अनुपात 3:5 हो जाता है, तो इनमें बड़ी संख्या कौन सी है?
(a) 28
(b) 32
(c) 36
(d) 25
34. पटना, बुरहानपुर, ढाका और देवगिरि किसके उत्पादन केन्द्र थे?
(a) मैंगनीज
(b) कपड़ा
(c) लोहा
(d) नील
35. प्रकाश पथ को क्या कहते हैं?
(a) प्रकाश का प्रसार
(b) प्रकाश का संचलन
(c) प्रकाश का गमन
(d) प्रकाश का संचरण
36. एक आदमी रू. 5 में 10 अण्डे बेचकर 20% का लाभ प्राप्त करता है, तो उसने रू. 5 में कितने अण्डों को खरीदा था?
(a) 12
(b) 14
(c) 25
(d) 16
37. निम्नलिखित में से कौन विद्युतरोधी है?
(a) पानी
(b) मानव शरीर
(c) सूखी लकड़ी
(d) लोहे की कील
38. कैलीग्राफी, ………… की एक कला है।
(a) सुन्दर चित्रकारी
(b) सुन्दर लिखाई
(c) सुन्दर कविता रचना
(d) सुन्दर वास्तुकला
39. समुद्र तल से 100 मी नीचे तक गोता लगाने वाला एक गोताखोर 20 मी और अधिक नीचे तक गोता लगाने के बाद 35 मी ऊपर आ जाता है, तो उसने समुद्र तल से कितनी दूरी तक गोता लगाया था?
(a) +85 मी
(b) -85 मी
(c) +55 मी
(d) -55 मी
40. नीचे दिए गए शब्दों को एक सार्थक आरोही क्रम में व्यवस्थित करें।
1. राष्ट्र
2. गांवा
3. शहर
4. जिला
5. राज्य
(a) 2, 3, 4, 5, 1
(b) 2, 3, 4, 1, 5
(c) 1, 3, 5, 4, 2
(d) 1, 2, 3, 4, 5
41. यदि 10 पैसे और 20 पैसे के कुल 36 सिक्कों का मूल्य रू. 6.60 हो, तो 20 पैसे के सिक्कों की संख्या ज्ञात करें।
(a) 16
(b) 20
(c) 30
(d) 32
42. पारसी-धर्मावलम्बी लोगों की आध्यात्मिक राजधानी कहां है?
(a) अहमदाबाद
(b) नवसारी
(c) मुम्बई
(d) बलसाड़
43. डॉ. ऐनी बेसेण्ट ………. के साथ जुड़ी थी।
(a) दाण्डी मार्च
(b) खिलाफत आन्दोलन
(c) होमरूल आन्दोलन
(d) नागरिक अवज्ञा आन्दोलन
44. रामानुजाचार्य, ……… के समर्थक थे।
(a) अद्वैत वेदान्त
(b) वैशेषिक दर्शन
(c) द्वैत वेदान्त
(d) मीमांसा
45. “हिन्दुस्तान रिपब्लिक आर्मी” के प्रमुख कौन थे?
(a) राजगुरू
(b) रास बिहारी बोस
(c) रामप्रसाद बिस्मिल
(d) चन्द्रशेखर आजाद
46. रू. 285 में एक शर्ट को बेचने से दुकानदार को 5% की हानि होती है, तो वह इसे किस मूल्य पर बेचे ताकि उसे 15% का लाभ प्राप्त हो?
(a) रू. 295
(b) रू. 325
(c) रू. 300
(d) रू. 345
47. जब क्रेन लोहे के एक भारी बोझ को ऊपर उठाती है, तो इस अवस्था में किस बल का प्रयोग होता है?
(a) गुरूत्व बल
(b) यान्त्रिक बल
(c) चुम्बकीय बल
(d) मांसपेशीय बल
48. नीचे दिए गए शब्दों को ऊपर से आरम्भ कर एक सार्थक क्रम मे व्यवस्थित करें।
1. एड़ी 2. कन्धा
2. खोपड़ी 4. गर्दन
3. घुटना 6. छाती
4. जांघ 8. पेट
5. चेहरा 10. हाथ
(a) 3, 4, 7, 9, 2, 5, 8, 9, 6, 1
(b) 3, 9, 4, 2, 10, 6, 8, 7, 5, 1
(c) 2, 4, 7, 10, 1, 5, 8, 9, 6, 3
(d) 4, 7, 10, 1, 9, 6, 2, 5, 8, 3
49. आग से पानी को गर्म करना क्या है?
(a) ऊष्मा का संचलन
(b) ऊष्मा का विकिरण
(c) ऊष्मा का वाष्पन
(d) ऊष्मा का संवहन
50. टॉम और जैसमीन के पास कुल मिलाकर रू. 41 है। टॉम की धनराशि का 1/4 भाग, जैसमीन की धनराशि के 1/7 भाग से रू. 2 अधिक है, तो टॉम के पास कितनी धनराशि है?
(a) रू. 27.5
(b) रू. 20
(c) रू. 30.50
(d) रू. 29
51. 30 मी लम्बी रस्सी में से, मी माप के एक समान लम्बाई वाले कितने टुकड़ों को काटा जा सकता है?
(a) 8
(b) 10
(c) 6
(d) 12
निर्देश (प्र.सं. 52-54) दी गई संख्या श्रृंखला की पूर्ति करें।
52. 9, 27, 31, 155, 161, 1127, ?
(a) 316
(b) 1135
(c) 1288
(d) 2254
53. 3, 10, 101, ?
(a) 10101
(b) 10201
(c) 10202
(d) 11012
54. 6, 12, 21, ?, 48
(a) 33
(b) 38
(c) 40
(d) 45
55. निम्नलिखित में से किस देश के पास विश्व के 25% सर्वाधिक थोरियम का भण्डार है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) ईरान
56. किस तरह भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है?
(a) लोकसभा के द्वारा एक प्रस्ताव पास करके
(b) संसद के द्वारा महाभियोग लगाकर
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा
(d) प्रधानमन्त्री के द्वारा
57. महाराष्ट्र में कितने जिले हैं?
(a) 35
(b) 40
(c) 38
(d) 43
58. मुद्रा का सीमित अवमूल्यन, बुनियादी तौर पर
(a) राष्ट्रीय आय में सहायक होता है
(b) बचत में सहायक होता है
(c) कम लागत पर आयात करने में सहायक होता है
(d) निर्यात में सहायक होता है
59. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए अभिषेक ने कहा कि, “यह लड़की मेरे पिता की इकलौती सन्तान की पुत्री है”, तो अभिषेक की पत्नी का उस लड़की से क्या सम्बन्ध है?
(a) पुत्री
(b) माता
(c) चाची
(d) बहन
60. किस देश ने एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय (ODI) चैम्पियन ट्रॉफी 2013 को जीता है?
(a) इंग्लैण्ड
(b) भारत
(c) वेस्टइण्डीज
(d) पाकिस्तान
61. शिवाजी किस मराठी सन्त के अनुयायी थे?
(a) ज्ञानेश्वर
(b) एकनाथ
(c) रामदास
(d) नामदेव
62. विश्व टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) शेन वार्न
(b) इयान बॉथम
(c) मुथैया मुरलीधरन
(d) अनिल कुम्बले
63. निम्नलिखित में से किस केन्द्रीय मन्त्री को कोयला आवण्टन घोटाले के सम्बन्ध में अपना त्याग-पत्र देना पड़ा?
(a) पवन कुमार बंसल
(b) अश्विनी कुमार
(c) सुरेश कलमाड़ी
(d) ए राजा
64. सुनील की ओर इशारा करते हुए अमित ने कहा कि, “मैं इसके पिता के पुत्रों में से किसी एक पुत्र का एकमात्र पुत्र हूं”, तो सुनील का अमित से क्या सम्बन्ध है?
(a) भतीजा
(b) चाचा
(c) पिता अथवा चाचा
(d) पिता
65. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
(a) 5 वर्ष
(b) 4 बर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 8 वर्ष
66. निम्नलिखित में से कौन कौन सी नदियां बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है?
(a) गंगा, ब्रह्म्मपुत्र और गोदावरी
(b) महानन्दा, कृष्णा और कावेरी
(c) लूनी, नर्मदा और ताप्ती
(d) (a) और (b)
67. हिमालय से निकलने वाली नदियों की प्रमुख निशेषता क्या है?
(a) इनमें प्रचुर गाद निक्षेप होता है
(b) इनमें वर्ष भर पानी-बहाव बना रहता है
(c) ये मुख्यत: बरसाती नदी हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
68. फीफा (FIFA) विश्व कप, 2014 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) जापान
(b) ब्राजील
(c) इंग्लैण्ड
(d) इटली
69. मुद्रा-अवमूल्यन का कया अर्थ है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा की कीमत को आंकने की छूट प्रदान करना
(b) पूर्व-निर्धारित मुद्राओं के एक पात्र के मूल्य में होने वाले परिवर्तन के साथ संयुक्त रूप से मुद्रा के मूल्य को तय करना
(c) प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक मुद्राओं की तुलना में मुद्रा के मूल्य में कमी होना
(d) आई एम एफ, विश्व बैंक एवं प्रमुख व्यापारिक हिस्सेदारों के साथ बहु-पक्षीय परामर्श करके मुद्रा के मूल्य को तय करना
70. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1935
(b) 1938
(c) 1943
(d) 1952
71. प्रकटीकरण में हमेशा ……… शामिल रहता है।
(a) एजेण्ट
(b) प्रदर्शन
(c) विवरण
(d) गुप्त
72. घाटे की वित्त व्यवस्था का अर्थ है, कि सरकार के द्वारा ……..से धन उधार लेना।
(a) स्थानीय निकायों
(b) आर बी आई
(c) बड़े औद्योगिक घरानों
(d) आई एम एफ
73. निम्नलिखित में से किस फसल को बागान फसल माना जाता है?
(a) नारियल
(b) कपास
(c) गन्ना
(d) चावल
74. भारतीय कृषि प्रमुख रूप से किस प्रकार की है?
(a) वाणिज्यिक कृषि
(b) विस्तृत कृषि
(c) बागान कृषि
(d) आजीविका कृषि
75. रेलगाड़ी में हमेशा एक
(a) सिग्नल होता है
(b) इंजीनियर होता है
(c) गार्ड होता है
(d) इंजन होता है
76. प्रबन्धन में हमेशा ……….. शामिल रहता है।
(a) नियमन
(b) सलाह
(c) प्रोत्साहन
(d) अवपीड़न
77. कौन सी संस्था, भारत में पंचवर्षीय योजना के नियमन के लिए उत्त्रदायी है?
(a) राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद्
(b) योजना आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
78. सलाना परियोजना किस नदी पर है?
(a) चिनाब
(b) झेलम
(c) रावी
(d) सतलज
79. निम्नलिखित में से कौन सा समुद्र अपने अधिकतम खारेपन के लिए जाना जाता है?
(a) लाल सागर
(b) मृत सागर
(c) कैस्पियन सागर
(d) सरगासी सागर
80. हाल ही में संसद पर आतंकी हमले के मामले में, किस आतंकवादी को फांसी की सजा दी गई है?
(a) अजमल कसाब
(b) बिलाल कुरैशी
(c) मुल्ला उमर
(d) अफजल गुरू
81. हाल ही में बाढ़ ने केदारनाथ तीर्थस्थल का सर्वनाश कर दिया। केदारनाथ किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) हरियाणा
82. बैकिंग प्रणाली में ए टी एम किसका द्योतक होता है?
(a) ऑटोमेटेड टैलिंग मशीन
(b) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(c) ऑटोमेटेड टोटलिंग मशीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
83. भारतीय रेल मन्त्री कौन है?
(a) मल्लिकार्जुन खडगे
(b) पवन कुमार बंसल
(c) मुकुल राय
(d) सुशील कुमार शिन्दे
84. भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार, भारत के इलाहाबाद में 13:00 बजे का समय होने पर, लन्दन के ग्रीनविच में क्या समय होगा?
(a) ग्रीनविच मानक समय की अर्द्धरात्रि
(b) 17:30 बजे का समय
(c) सुबह के 7:30 बजे का समय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
85. विश्व के सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क “दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन” के निर्माण के लिए जिम्मेदार महान रेलवे इंजीनियर का नाम क्या है?
(a) ए पी मिश्रा
(b) एस पी कपाडिया
(c) ई श्रीधरन
(d) वी के अग्रवाल
86. ‘इपिसेण्टर’ पद का सम्बन्ध किसके साथ है?
(a) भूकम्प
(b) टोर्नेडो
(c) चक्रवात
(d) पृथ्वी का भीतरी भाग
87. एक छायाचित्र की ओर इशारा करते हुए सुरेश ने अपने मित्र सुनील से कहा कि, “वह मेरी माता के पिता की एकमात्र पुत्री है,” तो सुरेश का, छायाचित्र की स्त्री से क्या सम्बन्ध है?
(a) पुत्री
(b) पुत्र
(c) भाई
(d) निर्णय करना असम्भव है
88. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के राज्यों में जनसंख्या के आधार पर मध्य प्रदेश का स्थान कौन सा है?
(a) प्रथम
(b) 10वां
(c) 8वां
(d) 6ठां
89. लोकसभा के सदस्य
(a) का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से जनता के द्वारा किया जाता है
(b) को परोक्ष निर्वाचन के द्वारा चुना जाता है
(c) को मनोनीत किया जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
90. मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहां स्थित है?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) उज्जैन
(d) गुना
91. किन दो राज्यों के बीच में कावेरी जल विवाद है?
(a) कर्नाटक और तमिलनाडु
(b) तमिलनाडु और केरल
(c) कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश और महाराष्ट्र
92. शिवाजी का किस वर्ष छत्रपति के रूप में अभिषेक हुआ था?
(a) 1674
(b) 1660
(c) 1666
(d) 1670
93. लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(a) 21 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 25 वर्ष
94. किस अभिनेता को मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरूष) के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार, 2012 प्रदान किया गया है?
(a) रणबीर कपूर
(b) शाहरूख खान
(c) सलमान खान
(d) इरफान खान
95. तीनों ही सूचियों में जिस विषय का कोई भी उल्लेख नहीं हो, ऐसी विषय से सम्बन्धित विधि-निर्माण के अधिकार को अवशिष्ट शक्ति के नाम से जाना जाता है। निम्नलिखित में से किसी खास विषय के इस श्रेणी के अन्तर्गत आने अथवा नहीं आने के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय लेने का अधिकार किसके पास है?
(a) लोकसभा
(b) न्यायपालिका
(c) राज्यसभा
(d) संसद
96. किसे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, 2013 प्रदान किया गया है?
(a) रंजन सोढ़ी – निशानेबाजी
(b) सायना नेहवाल – बैडमिण्टन
(c) विराट कोहली – क्रिकेट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
97. निम्नलिखित में से कौन सा शहर, अन्य विकल्पों की अपेक्षा सर्वाधिक पूर्वी देशान्तर पर स्थित है?
(a) भोपाल
(b) अहमदाबाद
(c) नासिक
(d) पटना
98. घाटे की वित्त-व्यवस्था क्या इंगित करती है?
(a) नई मुद्रा नोटों की छपाई
(b) घिसे-पिटे मुद्रा को नई मुद्रा से बदलना
(c) राजकीय राजस्व की अपेक्षा अधिक सरकारी खर्च
(d) सरकारी खर्च की अपेक्षा अधिक राजकीय राजस्व
99. भारतीय संघ ने कितनी प्रमुख भाषाओं को राजकीय भाषा के रूप में मान्यता दी है?
(a) 10
(b) 22
(c) 7
(d) 9
100. सूर्य की किरण को पृथ्वी पर पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है?
(a) 300 सेकण्ड
(b) 500 सेकण्ड
(c) 700 सेकण्ड
(d) 800 सेकण्ड
Latest Govt Job & Exam Updates: