Lucknow Ayurveda PG Entrance Exam Question Paper 2000 With Answer Key

Lucknow Ayurveda PG Entrance Exam-2000

1. तालीषादि वटक का मुख्य रोगाधिकार है ?

(a) ग्रहणी

(b) अर्ष

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

2. किस घृत के बाह्य प्रयोग से रेचन होता है ?

(a)  फल घृत 

(b) बिन्दु घृत 

(c) त्रिवृत्त घृत 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (b)

3. वैद्य वसवराजीय किस प्रदेष से सम्बधित है ?

(a) उत्तर प्रदेष 

(b) आंध्र प्रदेष 

(c) हिमाचल प्रदेष 

(d) कर्नाटक

Answer: (d)

4. नेत्र का चतुष्क पटल होता है ?

(a) मेदोश्रित

(b) तेजोजलाश्रित

(c) अस्थि आश्रित 

(d) मांसाश्रित

Answer: (c)

5. नासा में धूम्र के समान प्रतीति होना किस रोग का लक्षण है ?

(a) दीप्त

(b) भ्रष्ं थु

(c) नासानाह

(d) नासाशोष

Answer: (a)

6. अंसकास्थि भग्न में कौनसा बन्ध बाॅधते है ?

(a) स्वास्तिक

(b) यमक

(c) अनुवेल्लित

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

7. किस भग्न्दर में कृमि होते है ?

(a) शतपोनक

(b) शम्बूकावर्त

(c) परिस्रावी

(d) उन्मार्गी

Answer: (d)

8. वर्धमान पिप्पली का प्रयोग किसमें करते है –

(a) विषमज्वर

(b) पाण्डु

(c) यकृत

(d) प्लीहा रोग

Answer: (d)

9. दन्त धावन का प्रमाण होता है ?

(a) 12 अंगुल 

(b) 14 अंगुल 

(c) 8 अंगुल 

(d) 10 अंगुल 

Answer: (a)

10. दष प्राणायतन में शामिल नहीं है –

(a) मेद

(b) शुक्र

(c) रक्त

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (a)

11. ज्वर चिकित्सा में प्रथम करते है ?

(a) लंघन

(b) बृंहण

(c) रूक्षण

(d) शोधन

Answer: (a)

12. हरिद्रा का प्रयोग किसमें करते है ?

(a) कफपित्तज प्रमेह 

(b) रक्तपित्त

(c) वातज पम्र हे 

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (a)

13. सुश्रुत के अनुसार उत्तर वस्ति पुष्प नेत्र की लम्बाई होती है –

(a) 12 अंगुल 

(b) 14 अंगुल 

(c) 8 अंगुल 

(d) 10 अंगुल 

Answer: (b)

14. मधुर, अम्ल, लवण का सेवन किस ऋतु में करना चाहिए ?

(a) षिषिर

(b) बसन्त

(c) हेमन्त

(d) बर्षा

Answer: (c)

15. क्षीर पाक कल्पना में दूध की मात्रा –

(a) 8 गुना 

(b) 6 गुना 

(c) 4 गुना 

(d) 10 गुना 

Answer: (a)

16. रक्त प्रदर में मुख्य रूप से प्रयुक्त होता है ?

(a) लोध्र

(b) अषोक

(c) तण्डुलोदक

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (c)

17. उष्ण वात का कारण है ?

(a) अष्मरी

(b) रक्तपित्त

(c) शर्करा

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

18. विलेपी में द्रव की मात्रा होती है

(a) 4 गुना 

(b) 6 गुना 

(c) 14 गुना 

(d) 16 गुना 

Answer: (a)

19. कल्क व घृत तैल का अनुपात है ?

(a) 1: 4 

(b) 1: 8 

(c) 1: 16 

(d) 1: 2 

Answer: (a)

20. उत्तम वृष्य है ?

(a) संकल्प

(b) शतावरी

(c) अष्वगंधा

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

21. मधुर रस का भौतिक संगठन है ?

(a) पृथ्वी + जल  

(b) पृथ्वी + वायु 

(c) जल + वायु 

(d) आकाष + वायु 

Answer: (a)

22. कटुक रोहिणाी का वीर्य है –

(a)  शीत

(b) उष्ण

(c) गुरू, रूक्ष 

(d) उष्ण, गुरू 

Answer: (a)

23. कटु रोहिणाी का प्रयोग करते है ?

(a) अस्थि भग्न 

(b) यकृत

(c) प्लीहा

(d) हृदय

Answer: (b)

24. श्रेष्ठ अंजन है ?

(a) सौवीरांजन

(b) स्रोत्रोंजन

(c) नीलांजन

(d) पुष्पांजन

Answer: (a)

25. एकत्व और अणुत्व गुण है ?

(a) मन के 

(b) आत्मा के 

(c) शरीर के 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

26. शरीर में इन्द्रियों की संख्या है ?

(a) 11

(b) 10

(c) 5

(d) 41

Answer: (a)

27. स्थौल्य प्रमेह में चिकित्सा करते है –

(a) अपतर्पण

(b) संतर्पण

(c) रेचन

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (a)

28. चिकित्सा का प्रयोजन है ?

(a) धातु साम्यता 

(b) रोगनाष

(c) यथास्थिति बनाये रखना 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

29. युक्ति प्रमाण किसने माना है –

(a) चरक

(b) सुश्रुत

(c) वाग्भट्ट

(d) भावप्रकाष

Answer: (a)

30. त्रिमर्म है –

(a) षिर, हृदय, वस्ति 

(b) षिर, हृदय, नाभि 

(c) यकृत, प्लीहा, क्लोम 

(d) हृदय, वस्ति, नाभि 

Answer: (a)

31. कुष्ठ में विरेचन कितने समय बाद कराते है ?

(a) 30 दिन 

(b) 15 दिन 

(c) 6 माह 

(d) 1 वर्ष 

Answer: (a)

32. पंचकर्म निषिद्ध है ?

(a) उरूस्तम्भ

(b) आमवात

(c) सन्धिवात

(d) गृध्रसी

Answer: (a)

33. श्रेष्ठ वृष्य, वातहर है ?

(a) गुग्गलु

(b) रास्ना

(c) एरण्ड मूल

(d) शालपर्णी

Answer: (b)

34. चक्रपाणि ने क्लोम का स्थान माना है ?

(a) वृक्क

(b) प्लीहा

(c) हृदय

(d) यकृत

Answer: (c)

35. श्रेष्ठ वातहर व मेदोहर है ?

(a) गुग्गलु

(b) रास्ना

(c) एरण्ड मूल 

(d) अष्वगन्धा

Answer: (a)

36. व्योम किसका पर्याय है –

(a) अभ्रक

(b) माक्षिक

(c) सस्यक

(d) गन्धक

Answer: (a)

37. सर्वोत्तम स्नेह है ?

(a) मज्जा

(b) तैल 

(c) घृत

(d) वसा

Answer: (c)

38. किस प्रदर में रक्तस्राव अधिक होता है ?

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) त्रिदोषज

Answer: (d)

39. ‘‘अक्रियायां ध्रुवो मृत्युः क्रियायां संशयो भवेत’’ – किसके संदर्भ में कहा गया है –

(a) अष्मरी

(b) मूढगर्भ

(c) श्वास रोग 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

40. अनार्तव लक्षण है ?

(a) षण्डी

(b) बन्ध्या

(c) पुत्रघ्नी

(d) अत्यानन्दा

Answer: (a)

41. सिरा का मूल स्थान है ?

(a) नाभि

(b) हृदय

(c) यकृ त

(d) प्लीहा

Answer: (a)

42. मेदोवह स्रोतस् का मूल है ?

(a) वृक्क

(b) हृदय

(c) यकृत

(d) प्लीहा

Answer: (a)

43. दौहृद की उत्पत्ति किस माह में होती है ?

(a) 7 माह 

(b) 4 माह 

(c) 2 माह 

(d) 6 माह 

Answer: (b)

44. चरक के अनुसार कोष्ठांग की संख्या है ?

(a) 15

(b) 10

(c) 40

(d) 20

Answer: (a)

45. चरक के अनुसार ‘‘मस्तिष्क’’ का अंजलि प्रमाण होता है ?

(a) ½ अंजलि 

(b) 1 अंजलि 

(c) 2 अंजलि 

(d) 4 अंजलि 

Answer: (a)

46. मूत्र का अंजलि प्रमाण होता है –

(a) 4 अंजलि 

(b) 3 अंजलि 

(c) 2 अंजलि 

(d) 10 अंजलि 

Answer: (a)

47. ‘‘पर ओज’’ का अंजलि प्रमाण होता है ?

(a) 8 बिन्दु 

(b) ½ अंजलि 

(c) 2 अंजलि

(d) 1 अंजलि 

Answer: (a)

48. उत्साह, स्मृति, क्रोध – कौनसे गर्भोदक भाव है ?

(a) आत्मज

(b) सत्वज

(c) सात्म्यज

(d) मातृज

Answer: (b)

49. गुद में रूजा व कण्डू होना – कौनसे रोग के लक्षण है ?

(a) अहिपूतना

(b) दोनों

(c) विसर्प

(d) इनमे से र्काइे नहीं 

Answer: (a)

50. प्रवाहिका युक्त अर्ष है –

(a) वातज

(b) पित्तज

(c) कफज

(d) सन्निपातज

Answer: (a)

51. क्षार के कर्म है –

(a) भेदन

(b) क्षरण

(c) लेखन

(d) सभी

Answer: (b)

52. शारंग्र्धर संहिता में अध्यायों की संख्या है ?

(a) 32

(b) 30

(c) 48

(d) 2600

Answer: (a)

53. शारंग्र्धर के अनुसार गर्भज रोगों की संख्या है ?

(a) 8

(b) 12

(c) 6

(d) 26

Answer: (a)

54. वमन-विरेचन द्रव्यों का संग्रह किस ऋतु में करना चाहिए ?

(a) षिषिर

(b) बसन्त

(c) हेमन्त

(d) बर्षा

Answer: (b)

55. ‘‘उन्मन्थ’’ है ?

(a) कर्णपालिगत रोग

(b) नासारोग

(c) नेत्ररोग

(d) जिहृवा रोग 

Answer: (a)

56. बीजक है –

(a) मूढगर्भ

(b) गर्भस्राव

(c) योनिव्यापद

(d) गर्भ व्यापद्

Answer: (a)

57. आरोग्यवर्धनी वटी का मुख्य घटक है –

(a) कुटकी

(b) कुटज

(c) भृंगराज

(d) शुण्ठी

Answer: (a)

58. सुदर्षन चूर्ण का मुख्य घटक है –

(a) किराततिक्त

(b) गुडूची

(c) वासा

(d) पटोलपत्र

Answer: (a)

59. जिस पाष्र्व से मनुष्य अधिक सोता है उसी पाष्र्व के तरफ गले में यह रोग होता है –

(a) गिलायु

(b) गलौंध

(c) गलविद्रधि

(d) विदारी

Answer: (d)

60. शुण्ठी का विपाक होता है –

(a) मधुर

(b) अम्ल

(c) कटु

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

61. लवंग का वीर्य होता है ?

(a) उष्ण

(b) शीत

(c) अनुष्णषीत

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (b)

62. मदनफल का लैटिन नाम है –

(a) Randia Spinosa 

(b) Semicurpus anacardium 

(c) Sida cardifolia 

(d) None

Answer: (a)

63. जटामांसी का लैटिन नाम है –

(a) Nordostachus Jatamansi

(b) Acorus calamus

(c) Benincasa hispida 

(d) None

Answer: (a)

64. रससिन्दूर का निमार्ण किसमें करते है –

(a) भूधर यन्त्र 

(b) बालुका यन्त्र 

(c) कच्छप यन्त्र 

(d) पाताल यन्त्र 

Answer: (b)

65. विद्याधर यन्त्र से करते है –

(a) पारद से हिंगुल का निष्कर्षण

(b) तैल निष्कर्षण 

(c) गन्धक का जारण 

(d) गन्धक का स्वेदन 

Answer: (a)

66. रक्त प्रदर की चिकित्सा है –

(a) बोल पर्पटी 

(b) सप्तामृत पर्पटी 

(c) पंचामृत पर्पटी 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

67. किस पर्पटी में पारद नहीं होता हैं ?

(a) श्वेत पर्पटी 

(b) गगन पर्पटी

(c) पंचामृत पर्पटी

(d) विजय पर्पटी 

Answer: (a)

68. इनमें से कौन सी व्याधि में 7 दिन में मारक होती है –

(a) शौषिर

(b) शीताद

(c) महाशौषिर

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (c)

69. वत्सनाभ की घातक मात्रा है ?

(a) 125 mg

(b) 2 mg 

(c) 1 mg 

(d) 250 mg 

Answer: (a)

70. षिषु का दांत किटकिटना व्याधि किस दोष से होती है ?

(a) वात

(b) पित्त

(c) कफ

(d) त्रिदोष

Answer: (a)

71. निमि ने वीर्य के भेद माने है –

(a) 15

(b) 8

(c) 10

(d) 5

Answer: (a)

72. मण्डूर को कहते है –

(a) किट्टलौह

(b) गैरिक

(c) हरताल

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

73. पित्तज व्याधि में कौनसा कर्म करते है –

(a) वमन

(b) विरेचन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (b)

74. कामला की चिकित्सा है –

(a) वमन

(b) विरेचन

(c) स्नेहन

(d) लंघन

Answer: (b)

75. बालक को स्नान पूर्व किस तैल का परिषेक करते है –

(a) बला तैल 

(b) अणु तैल

(c) कुष्ठ तैल 

(d) तिल तैल 

Answer: (a)

76. योनिकन्द में किस तैल का प्रयोग किया जाता है –

(a) मूषक तैल 

(b) जात्यादि तैल 

(c) महानारायण तैल 

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

77. गुदवलियों की संख्या है –

(a) 3

(b) 5

(c) 8

(d) 12

Answer: (a)

78. पारद के नैसर्गिक दोष है –

(a) 3

(b) 5

(c) 8

(d) 12

Answer: (a)

79. गर्भ का विभाजन किससे होता है –

(a) वायु

(b) आकाष

(c) अग्नि

(d) पृथ्वी

Answer: (a)

80. वृहती का शुक्र में क्या कर्म है ?

(a) रेचन

(b) स्तम्भन

(c) शुक्र

(d) उपरोक्त सभी

Answer: (a)

81. कफज व्याधि किस ऋतु में होती है ?

(a) बसन्त

(b) षिषिर

(c) हेमन्त

(d) बर्षा

Answer: (a)

82. हिंग्वाष्टक चूर्ण में हिंगु की मात्रा होती है ?

(a) 8 भाग

(b) 4 भाग 

(c) 1 भाग 

(d) 6 भाग 

Answer: (a)

83. नेत्र में मण्डल होते है ?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Answer: (a)

84. अन्तः विद्रधि में पाक के पूर्व किस गण के औषधि का प्रयोग करते है ?

(a) वरूणादि

(b) सालसरादि

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

85. फिरंग रोग का सर्वप्रथम वर्णन किस ग्रन्थ में आया है ?

(a)  चरक

(b) सुश्रुत

(c) शारंग्र्धर

(d) भावप्रकाष

Answer: (d)

86. भंगा मुख्य घटक किस योग का है ?

(a) जातिफलादि

(b) अष्वगन्धारिष्ट

(c) अषोकारिष्ट

(d) अभयारिष्ट

Answer: (a)

87. भोजन के तुरन्त बाद किस दोष की वृद्धि होती है ?

(a) वात 

(b) पित्त

(c) कफ

(d) त्रिदोष

Answer: (c)

88. सेवनीयों की कुल संख्या है ?

(a) 7

(b) 6

(c) 5

(d) 8

Answer: (a)

89. मात्रानुसार गुरू होता है ?

(a) मुद्ग

(b) माष

(c) पिष्टान्न

(d) उपरोक्त सभी 

Answer: (a)

90. दिवास्पप्न किस ऋतु में करना चाहिए ?

(a) बसन्त

(b) षरद

(c) ग्रीष्म

(d) बर्षा

Answer: (a)

91. ओष्टदषनं – बालकों में कौनसी व्याधि लक्षण है ?

(a) हृदय रोग 

(b) षिरो रोग 

(c) उदर रोग 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer: (a)

92. शारंग्र्धर के अनुसार गर्भज रोगों की संख्या है ?

(a) 4

(b) 6

(c) 8

(d) 10

Answer: (c)

93. चरक संहिता में कुल कितने स्थान है .

(a) 4

(b) 6

(c) 8

(d) 10

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur