Maharashtra Ayurveda PG Entrance Exam-2006
1. क्रोडपुट किसका पर्याय है ?
(a) वराह पुट
(b) लावक पुट
(c) बालुका पुट
(d) गजपुट
2. लावक पुट में प्रयोज्य ईधन है ?
(a) उपले
(b) तुष
(c) कोयला
(d) लकडी
3. निम्न में से हिंगुल है ?
(a) HgS
(b) HgO
(c) HgCl2
(d) HgO2
4. ‘‘मृदु सत्व पातनौ’’ किसे कहा गया है ?
(a) पाताल कोष्ठी
(b) अंगार कोष्ठी
(c) पुट
(d) वंकनाल
5. कौनसा कूपीपक्व योग तलस्थ प्राप्त होता है ?
(a) रससिन्दूर
(b) समीरपन्नग
(c) रसकर्पूर
(d) मल्लसिन्दूर
6. महापुट में कितने उपलों का प्रयोग निर्दिष्ट है ?
(a) 1500
(b) 1000
(c) 500
(d) 100
7. कूपीपक्व परिकल्पना के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
(a) बालुका यंत्र
(b) लवण यन्त्र
(c) दोनों
(d) दोला यंत्र
8. पारद के दोष होते है ?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 12
9. शारंग्र्धर के अनुसार क्षीरपाक परिकल्पना हेतु द्रव्य व दूध का अनुपात कितना होना चाहिए –
(a) 1 : 8
(b) 8 : 1
(c) 1 : 15
(d) 1 : 1
10. शारंग्र्धर के अनुसार क्षीरपाक की मात्रा निर्दिष्ट है ?
(a) 1 पल
(b) 2 पल
(c) 1/2 पल
(d) 1 कर्ष
11. अवलेह की शास्त्रीय मात्रा है
(a) 2 पल
(b) 1 पल
(c) 1/2 पल
(d) 1 कर्ष
12. तण्डुलोदक का प्रयोग निर्दिष्ट है –
(a) अनुपानार्थ
(b) क्वाथ निमाणार्थ
(c) व्रण शोधनार्थ
(d) चक्षु प्रक्षालानार्थ
13. शारंग्र्धर के अनुसार षडं्गपानीय कल्पना में द्रव्य व दूध का अनुपात कितना होना चाहिए –
(a) 1 : 6
(b) 6 : 1
(c) 1 : 64
(d) 64 : 1
14. निम्न में से किस द्रव्य का स्वरस पुटपाक विधि से निकाला जाना चाहिए –
(a) आर्द्रक
(b) ब्राह्मी
(c) वासा
(d) मण्डूकपर्णी
15. पुट का प्रयोग किया जाता है –
(a) भस्म निमाणार्थ
(b) शोधनार्थ
(c) निर्वापणार्थ
(d) सभी
16. द्विविधि विपाकवाद के समर्थक है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) काष्यप
(d) वाग्भट्ट
17. Genital organs develops from –
(a) Mullarian duct
(b) Wolfian duct
(c) Both
(d) None
18. नामकरण संस्कार किस दिन करने का निर्देष है ?
(a) प्रथम दिन
(b) पांचवे दिन
(c) दसवें दिन
(d) सोहलवें दिन
19. किस मर्म पर आघात के परिणाम स्वरूप घ्राण षक्ति का नाष होता है –
(a) फण
(b) विटप
(c) आवर्त
(d) मन्या
20. वस्ति किस प्रकार का मर्म है –
(a) सद्यःप्राणहर
(b) कालान्तर प्राणहर
(c) वैकल्यकर
(d) रूजाकर
21. सुश्रुतानुसार श्रोणि में अस्थियों की संख्या होती है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
22. काष्यप संहिता के संस्कर्ता कौन हैं ?
(a) वृद्धजीवक
(b) जीवक
(c) वात्स्य
(d) काष्यप
23. दुष्प्रजाता अध्याय किस संहिता में मिलता है –
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) काष्यप
(d) हारीत
24. रजस्वला स्त्री हेतु निषिद्ध है ?
(a) नस्य
(b) वमन
(c) मैथुन
(d) उपर्युक्त सभी
25. विपुल व स्थुल शरीर किस महाभूत के प्राधान्य को दर्षाता है ?
(a) पृथ्वी
(b) आकाष
(c) वायु
(d) अग्नि
26. मधुर रस की उत्पत्ति किस ऋतु मं होती है ?
(a) बसन्त
(b) हेमन्त
(c) षिषिर
(d) ग्रीष्म
27. अग्निकर्म किस ऋतु में निषिद्ध है –
(a) शरद
(b) बसन्त
(c) हेमन्त
(d) षिषिर
28. केवल उष्ण उपचार किस दग्ध में निर्दिष्ट है –
(a) प्लुष्ट
(b) दुर्दग्ध
(c) सम्यक
(d) अतिदग्ध
29. किस दग्ध के पश्चात मधु एवं सर्पि का लपे लगाते है –
(a) प्लुष्ट
(b) दुर्दग्ध
(c) सम्यक
(d) अतिदग्ध
30. सुश्रुतानुसार दग्ध के भेद होते है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 8
31. नारायण तैल का प्रयोग निर्दिष्ट है –
(a) उदर रोग में
(b) वातव्याधि में
(c) दोनों में
(d) भग्न में
32. रक्त प्रदर में उपयोगी द्रव्य है –
(a) अषोक
(b) आरग्वध
(c) नागकेषर
(d) सारिवा
33. ‘‘वर्तते तामसंख्येया गतिं तस्याहुरान्तिकीम्’’ – किस व्याधि के संदर्भ में कहा गया हैं –
(a) रक्तपित्त
(b) अपस्मार
(c) राजयक्ष्मा
(d) सारिवा
34. सम्यक वमन के निर्धारण हेतु श्रेष्ठ मानक है ?
(a) लैंगिकी
(b) आन्तिकी
(c) वेगिकी
(d) कोई नहीं
35. प्रमेह किस प्रकार की व्याधि है ?
(a) आदिबल प्रवृत्त
(b) जन्मबल प्रवृत्त
(c) दोनों
(d) औपसर्गिक
36. सुश्रुत शरीर स्थान में अध्यायों की संख्या है ?
(a) 15
(b) 10
(c) 8
(d) 12
37. ‘‘विषमा कुरूते बुद्धि नित्यानित्ये हिताहिते’’ – किस व्याधि के संदर्भ में कहा गया है ?
(a) उन्माद
(b) अपस्मार
(c) प्रज्ञापराध
(d) अतत्वाभिनिवेष
38. रस प्रदोषज विकारों की चिकित्सा है –
(a) लंघन
(b) शोधन
(c) पंचकर्म
(d) रक्तविस्रावण
39. सुश्रुतानुसार रक्तवह स्रोत्रस की संख्या है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 5
40. ‘‘निकेत’’ किसका पर्याय है ?
(a) स्रोतस
(b) वायु
(c) आत्मा
(d) मन
41. शरीर के ऐसे अंग जिनमें जन्म के पष्चात कदापि वृद्धि नहीं होती है –
(a) नख
(b) केष
(c) दृष्टि व लोमकूप
(d) सभी
42. निम्न में से मूढगर्भ का भेद नहीं है ?
(a) नागोदर
(b) बीजक
(c) परिघ
(d) कील
43. ‘‘वडिष’’ नामक शस्त्र का कर्म है ?
(a) सीवन
(b) पाटन
(c) व्यधन
(d) आहरण
44. ‘‘केषिकी’’ शस्त्र की धार से कौन सा कर्म करते है –
(a) विस्रावण
(b) छेदन
(c) भेदन
(d) लेखन
45. मूढगर्भ के भेद होते है ?
(a) 1
(b) 4
(c) 8
(d) असंख्य
46. श्रेष्ठ आसन माना जाता है ?
(a) वज्रासन
(b) सिद्धासन
(c) मयूरासन
(d) शवासन
47. श्वेत कुष्ठ की श्रेष्ठ औषध है –
(a) बाकुची
(b) आरग्वध
(c) हरिद्रा
(d) खदिर
48. ‘‘विषघ्नानां’’ श्रेष्ठ द्रव्य है ?
(a) स्वर्ण
(b) गोघृत
(c) पन्ना
(d) षिरीष
49. सुश्रुत संहिता में विष चिकित्सा का वर्णन मिलता है –
(a) शरीर स्थान में
(b) उत्तर तंत्र में
(c) कल्प स्थान में
(d) चिकित्सा स्थान में
50. मद्य होता है –
(a) उत्तेजक
(b) मादक
(c) संज्ञास्थापक
(d) वेदनास्थापक
51. B.A.L. is an antidote of –
(a) Pb
(b) Sn
(c) As
(d) All
52. सुश्रुतानुसार नासारोगों की संख्या है ?
(a) 25
(b) 28
(c) 30
(d) 31
53. Dactylography is related with –
(a) Identification of person
(b) Determination of virginaty
(c) To determine age
(d) None of these
54. वाग्भट्टानुसार नेत्ररोगों की संख्या है ?
(a) 74
(b) 78
(c) 94
(d) 96
55. छर्दि का वेग रोकने से हो सकता है –
(a) कोठ, कण्डू
(b) विनाम
(c) क्षवथु
(d) सभी
56. तिक्त रस में श्रेष्ठ दातौन हैं ?
(a) करंज
(b) खदिर
(c) निम्ब
(d) मधूक
57. आदान काल में कौनसे गुण में वृद्धि होती है –
(a) रूक्ष
(b) स्निग्ध
(c) शीत
(d) उष्ण
58. आयुक्षय सूचक लक्षण कहलाते है ?
(a) अरिष्ट
(b) याप्य
(c) अनुपक्रम्य
(d) असाध्य
59. शरपुंखा का प्रयोग किसमें निर्दिष्ट है –
(a) नेत्ररोग
(b) मूत्ररोग
(c) षिरोरोग
(d) प्लीहरोग
60. निम्न में से कौन एक भल्लतक रसायन का प्रकार नहीं है ?
(a) भल्लातक यवागू
(b) भल्लातक पलल
(c) भल्लातक यष्
(d) भल्लातक सत्तू
61. वसा-मज्जा का अनुपान है ?
(a) उष्ण जल
(b) यूष
(c) मण्ड
(d) पेया
62. घृतपान हेतु निर्दिष्ट ऋतु है ?
(a) प्रावृट्
(b) शरद
(c) हेमन्त
(d) बसन्त
63. In the last stage opium is a –
(a) Pupil Constrictor
(b) Pupil dilator
(c) Both
(d) None
64. Noramal size of matured graffian follicles is –
(a) 10 mm
(b) 20 mm
(c) 30 mm
(d) 40 mm
65. Amount of Tidal volume is –
(a) 200 ml
(b) 300 ml
(c) 400 ml
(d) 500 ml
66. ककेरूक, मकेरूक किस प्रकार के कृमि है –
(a) पुरीषज
(b) रक्तज
(c) श्लेष्मज
(d) मलज
67. मदनफल क्वाथ की मात्रा है ?
(a) 10 ml
(b) 20 ml
(c) 30 ml
(d) 40 ml
68. What will be found in the first week of typhoid –
(a) Relative tachycardia
(b) Relative bradycardia
(c) Organomegali
(d) None
69. ई. कोलाई का निवास स्थान माना जा सकता है –
(a) पुरीषवह, अन्न्वह स्रोतस
(b) मूत्रवह, अन्न्वह स्रोतस
(c) मूत्रवह, पुरीषवह स्रोतस
(d) कोई नहीं
70. विसूचिका का उत्पादक कारण है –
(a) Entamoeba histolytica
(b) H. Pylori
(c) Rota-virus
(d) Vibrio cholerae
71. वात दोष के प्राधान्य के होने वाला अजीर्ण हैं –
(a) रसषेषाजीर्ण
(b) विदग्धाजीर्ण
(c) विष्टब्धाजीर्ण
(d) आमाजीर्ण
72. वायु है –
(a) योगवाही
(b) अयोगवाही
(c) मूर्त
(d) स्थिर
73. सूतिका स्त्री को दिया जाता है ?
(a) सौभाग्य वटी
(b) सौभाग्य शुण्ठी पाक
(c) बसन्त कुसुमाकर रस
(d) रजः प्रवर्तनी वटी
74.शुद्ध नारी स्तन्य का अनुरस होता है –
(a) मधुर
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) कषाय
75. मनोऽर्थ (मन के विषय) कितने माने गए है ?
(a) 2
(b) 5
(c) 7
(d) 4
76. गन्धमाल्यानुलेपन किस मानस प्रकृति का लक्षण है –
(a) यक्ष
(b) याम्य
(c) कौबेर
(d) गान्धर्व
77. “Koplik’s spots” presents in –
(a) Mumps
(b) Measeles
(c) Rubella
(d) Toxo plasmosis
[bg_coll apse view=”button-orange” color=”#4a4949″ icon=”arrow” expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]
Answer: (b)
[/bg_collapse]
78. Pitutary is an –
(a) Endocrine gland
(b) Exocrine gland
(c) Mixed gland
(d) None
79. पूर्व जन्मकृत कर्म कहलाते है –
(a) दैव
(b) परूषकार
(c) अधर्म
(d) धर्म
80. वात का प्रकोप किस ऋतु में होता है ?
(a) ग्रीष्म
(b) बर्षा
(c) शरद
(d) बसन्त
81. सद्योजात षिषु का परीक्षण किया जाता है –
(a) APGAR
(b) G.C. Scale
(c) Belard score
(d) None
82. अगस्त्य हरीतकी का रोगाधिकार है ?
(a) गुल्म
(b) प्रतिष्याय
(c) कास
(d) पाण्डु
83. सुश्रुतानुसार मानव शरीर में कुल संधियों की संख्या है ?
(a) 360
(b) 200
(c) 210
(d) 300
84. तन्मात्राओं की संख्या होती है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7
85. धमलीक सुषुष्मणा नाडी है –
(a) संज्ञावाही
(b) आज्ञावाही
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
86. अतिसार में स्तम्भन किस प्रकार का उपषय है ?
(a) हेतु विपरीत
(b) व्याधि विपरीत
(c) हेतु व्याधिविपरीत
(d) व्याधि विपरीतार्थकारी
87. सुश्रुतानुसार चेतना का स्थान हैं –
(a) मस्तिष्क
(b) मन
(c) हृदय
(d) नाभि
88. सुश्रुतानुसार क्लैव्य कितने प्रकार का होता है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
89. श्रोत्र में किस महाभूत का प्राधान्य होता है ?
(a) आकाष
(b) पृथ्वी
(c) वायु
(d) अग्नि
90. आचार्य चरकानुसार सूर्यावत्र्त में किस दोष का प्राधान्य होता है ?
(a) त्रिदोष
(b) वात, पित्त
(c) वात, कफ
(d) वात, रक्त
91. पूयमेह की तुलना किस आधुनिक व्याधि से ही जा सकती है ?
(a) Gonorrhoea
(b) Syphilis
(c) AIDS
(d) Diabetes
92. पक्षाघात की चिकित्सा किस व्याधि के अनुसार भी करने का निर्देष है ?
(a) आक्षेपक
(b) विष्वाची
(c) अवबाहुक
(d) गृधसी
93. ओज होता है ?
(a) सारभाग
(b) प्रसाद भाग
(c) किट्ट भाग
(d) सभी
94. षिषु को किस महीने में फलप्राषन करवाने का निर्देष है ?
(a) चैथे
(b) छठें
(c) आठवें
(d) दसवें
95. षिषु भैषज्या किसका पर्याय है –
(a) निर्विषा
(b) नागर
(c) अतिविषा
(d) रसान्जन
96. षारीर गुणों की संख्या है ?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 41
97. अध्यात्मिक गुणों की संख्या है ?
(a) 10
(b) 20
(c) 6
(d) 5
98. चरकानुसार ‘‘निर्देषकारित्व’’ किसका गुण है ?
(a) वैद्य
(b) उपस्थाता
(c) रोगी
(d) औषध
99. चरकानुसार ‘‘श्रुते पर्यवदातत्वं’’ किसका गुण है ?
(a) वैद्य
(b) उपस्थाता
(c) रोगी
(d) औषध
100. वानस्पतिक विष होते है ?
(a) जांगम
(b) स्थावर
(c) दोनो
(d) कोई नहीं
101. ‘‘रत्नप्रभा’’ टीका के लेखक है ?
(a) सोढल
(b) निष्चलकर
(c) वंगसेन
(d) चक्रपाणि दत्त
102. ‘‘उलबक’’ रोग का कारण है ?
(a) गर्भोदक वमन
(b) मस्तलुंग क्षय
(c) दन्तोपत्तिजन्य
(d) ग्रहावेष
103. ‘‘तालुपात’’ रोग का कारण है ?
(a) गर्भोदक वमन
(b) मस्तलुंग क्षय
(c) दन्तोपत्तिजन्य
(d) ग्रहावेष
104. व्यभिचारि निदान कहलाते है –
(a) सद्यः व्याधि उत्पादक
(b) निष्चित व्याधि उत्पादक
(c) अनिष्चित व्याधि उत्पादक
(d) देर से व्याधि उत्पादक
105. भोर कमेठी का गठन किस उददेष्य से हुआ था ?
(a) स्वास्थ्य समन्वय हेतु
(b) षिक्षा के प्रसार हेतु
(c) भू्रणहत्या के विरोध हेतु
(d) कोई नहीं
106. First country which follows family planning as a national programme is –
(a) Pons
(b) Hypothalamus
(c) Limbic lobe
(d) None
107. 7, 10 या 12 दिन तक रहने वाले ज्वर की सत्ता होती है ?
(a) संतत
(b) सतत
(c) वातबलासक
(d) प्रलेपक
108. ‘‘पोथकी’’ सर्वाधिक किस प्रदेष में होती है ?
(a) असम
(b) जम्मू कष्मीर
(c) केरल
(d) राजस्थान
109. त्वचा में किस पित्त का बाहुल्य होता है ?
(a) भ्राजक
(b) रंजक
(c) आलोचक
(d) साधक
110. साधक पित्त का कार्य होता है ?
(a) आहार पाचन
(b) ज्ञान पाचन
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
111. आत्मा है ?
(a) शरीर का ज्ञाता
(b) मन का ज्ञाता
(c) इन्द्रियों का ज्ञाता
(d) सभी का ज्ञाता
112. वेदांग कितने होते है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 9
113. किस रोग में बच्चे की वृद्धि व विकास की दर रूक जाती है ?
(a) क्षय
(b) फक्क
(c) उल्वक
(d) सभी
114. अहिततम शाक है –
(a) जीवन्ती
(b) सर्षप
(c) आलुक
(d) उपोदिका
115. अतिसार में दिया जाना चाहिए –
(a) तिलादि चूर्ण
(b) मुस्तादि चूर्ण
(c) देवदार्वयादि चूर्ण
(d) सभी
116. श्लेष्मा प्रधान स्तन्य से बालक में किस रोग की उत्पत्ति हो जाती है ?
(a) उल्वक
(b) फक्क
(c) क्षीरालसक
(d) पष्चादु्रज
117. Which one is a non- poisonous snake –
(a) Naja-2
(b) Russel Viper
(c) Cobra
(d) Dhamin
118. महाव्रत कहे जाते हैं –
(a) यम
(b) नियम
(c) स्वाध्याय
(d) सभी
119. किस स्थान पर मृदुस्वेद निर्दिष्ट नहीं है –
(a) हृदय
(b) वंक्षण
(c) वृषण
(d) नेत्र
120. रूक्षण कर्म करने वाले द्रव्य है ?
(a) तक्र
(b) पिण्याक
(c) मधु
(d) सभी
121. वाजीकरण के योग्य नहीं है ? –
(a) महर्षि
(b) शुक्रक्षयी
(c) अहर्षी
(d) अहर्षी
122. प्राणवह स्रोतस का मूल है –
(a) हृदय, महास्रोतस
(b) फुफ्फुस
(c) तालु
(d) सभी
123. चरकानुसार पाण्डु के भेद होते है –
(a) 2
(b) 5
(c) 4
(d) 8
124. सोऽल्परक्तोऽल्पमेदस्को निसारः षिथिलेन्द्रिय ……………………….। – किस व्याधि का लक्षण है ?
(a) मदात्यय
(b) यक्ष्मा
(c) पाण्डु
(d) कामला
125. चरक संहिता में अवस्थापाक का वर्णन कॅहा पर आया है ?
(a) च. चि. 15
(b) च. वि. 6
(c) च. शा. 4
(d) च. वि. 2
126. रूद्राक्ष के संदर्भ में सत्य कथन है –
(a) आभ्यान्तर प्रयोग पर रक्तभार वर्धक है
(b) आभ्यान्तर प्रयोग पर रक्तभार शामक है
(c) बाह्य प्रयोग पर रक्त भार वर्धक है
(d) बाह्य प्रयोग पर रक्त भार शामक है
127. पुष्करमूल का वानस्पतिक नाम है –
(a) Inula racemosa
(b) Adhatoda vasica
(c) Pushkara racemosa
(d) Smilex china
128. सर्वश्रेष्ठ स्नेह है –
(a) सर्पि
(b) तैल
(c) वसा
(d) मज्जा
129. किस स्थिति में शोधन करवाया जाता है –
(a) अल्प दोषों में
(b) मध्यम दोषों में
(c) अति दोषों में
(d) सभी अवस्थाओं में
130. ‘‘समवायी तु निष्चेष्टः कारणं ………………।’’ –
(a) कर्म
(b) गुणं
(c) द्रव्यं
(d) सामान्यं
131. सुश्रुतानुसार क्षीरान्नाद काल है –
(a) 1 वर्ष तक
(b) 2 वर्ष तक
(c) 4 वर्ष तक
(d) 6 वर्ष तक
132. श्वासप्रणाली किस स्थान पर स्पर्षगम्य होती है –
(a) कण्ठकूप में
(b) आलिन्दों पर
(c) फुफ्फुस पर
(d) तालु पर
133. चरकानुसार उदररोग के भेद होते है –
(a) 14
(b) 5
(c) 4
(d) 20
134. कर्णवेधन कर्म का प्रयोजन होता है –
(a) रक्षा के निमित्त
(b) भूषण के निमित्त
(c) दोनों
(d) चिकित्सार्थ
135. ……………..कुष्ठघ्नानां।’’
(a) आरग्वध
(b) बाकुची
(c) निम्ब
(d) खदिर
136. चरक संहिता के किन अध्यायों को संग्रहद्वय कहा गया है –
(a) च. सू. 1, 2
(b) च. सू. 11, 12
(c) च. सू. 29, 30
(d) च. चि. 29, 30
137. मृदु कोष्ठ में किस दोष का प्राधान्य होता है –
(a) वात
(b) पित्त
(c) वात, कफ
(d) समदोष
138.घृत मूच्र्छना का उद्देष्य होता है –
(a) गन्ध निवारण
(b) आम पाचन
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
139. अचय प्रकोप की स्थिति में क्या किया जाना चाहिए –
(a) संषमन
(b) संषोधन
(c) प्रकृति विघात
(d) सभी
140. तुल्य योनि है –
(a) आश्रय-आश्रयी
(b)
(c) इन्द्रिय, इन्द्रियार्थ
(d) सभी
141. Deficiency of which vitamin causes night blindness –
(a) A
(b) B6
(c) C
(d) E
142. Treatment of cataract is –
(a) Medical
(b) Surgical
(c) Both
(d) Non-curable
143. रजस्वला स्त्री में किस दोष का प्राधान्य रहता है –
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
144. शारंग्र्धर के अनुसार स्नेह कल्पना की मात्रा होती है –
(a) 1/2 पल
(b) 1/4 पल
(c) 1 पल
(d) 2 पल
145. काष्यप संहिता के प्रतिसंस्कर्ता का नाम है –
(a) वात्स्य
(b) वृद्धजीवक
(c) काष्यप
(d) अनायास यक्ष
146. पुसंवन संस्कार गर्भाधान के कितने मास पष्चात तक कर सकते है –
(a) 2 मास
(b) 4 मास
(c) 6 मास
(d) 8 मास
147. मांस धातु पर अग्निकर्म हेतु किसका प्रयोग किया जाना चाहिए –
(a) पीपल
(b) अजा शकृत
(c) गुड
(d) जम्बवौष्ठ
148. पौरूष ग्रन्थि के किस भाग में घातक केंसर होता है ?
(a) पूर्व
(b) पष्चिम
(c) मध्य
(d) पाष्र्व
149. गुल्म व विद्रधि के संदर्भ में सत्य कथन है ?
(a) गुल्म छोटा व विद्रधि बडी होती है
(b) गुल्म बडा व विद्रधि छोटी होती है
(c) दोनों समान होते है
(d) दोनों में कोई संबंध नहीं होता है
150. साम अम्लपित्त मे क्या दिया जाना चाहिए –
(a) कामदुधा रस
(b) सूतषेखर रस
(c) प्रवाल भस्म
(d) प्रवाल पंचामृत
151. यकृत का पोषण करने वाली सिरा है ?
(a) प्राणदा
(b) प्लैहिक
(c) महाप्राचीरा
(d) प्रतिहारिणी
152. ‘‘निद्रानाषोऽरतिःकम्पो मूत्राघातो विसंज्ञता’’ किस व्याधि के उपद्रव है ?
(a) विसूचिका
(b) अलसक
(c) दोनां
(d) अतिसार
153. Bagassasis is caused by –
(a) Cotton
(b) Sugarcane
(c) Iron dust
(d) Wood dust
154. What should be given in wernick encephalopathy –
(a) B1
(b) B2
(c) B6
(d) B12
155. Nicotine is a –
(a) Cardiac poison
(b) Asphexiant poison
(c) Neurotoxic poison
(d) None
156. Calotropis is a –
(a) Irriatant poison
(b) Deliriant poison
(c) Inebriant poison
(d) None
157. Which one is more covenent –
(a) OPV
(b) IPV
(c) IP in en demics
(d) IPV is epidermic
158. किस व्याधि में तिर्यक गति मिलती है –
(a) ज्वर में
(b) शीतपित्त में
(c) रक्तपित्त में
(d) बहुपित्त कामला में
159. ‘‘सर्वेषां बंहणे हि अल्पः शक्यष्च प्रायो भवेत्’’ किस व्याधि का चिकित्सा सूत्र है ?
(a) राजयक्ष्मा
(b) क्षतक्षीण
(c) हिक्का ष्वास
(d) वातव्याधि
160. आवृत्त वात में अन्य दोषों का संसर्ग होने पर प्रथमतः किसकी चिकित्सा की जानी चाहिए –
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
161. युग्मकण्टक किसका पर्याय है ?
(a) कांचनार
(b) खदिर
(c) बबूल
(d) कण्टकी करंज
162. पाटला के पुष्प का रंग होता है ?
(a) तामा्रभ
(b) पीत
(c) श्वेत
(d) कृष्ण
163. भल्लातक के अतियोग में क्या देते है ?
(a) दूध
(b) नारियल तैल
(c) धान्यक
(d) भांग
164. Pheochromocytoma is a growth of –
(a) Adrenal Medula
(b) Adrenal cartex
(c) Ovary
(d) Kidney
165. Tonsilectomy is contra indicated in –
(a) Helitosis
(b) Endemic polimyelitis
(c) Peritonsilar abscess
(d) Epidermoid carcinoma
166. कर्ण का पूरण करने वाली तंत्रिका नाडी है ?
(a) जिहृवा तालुगत
(b) श्रुतिगत
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
167. अयस्कांत है ?
(a) उपयन्त्र
(b) अनुषस्त्र
(c) शलाका
(d) शस्त्र
168. प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धान्त के अनुसार रोग शरीर के होते है ?
(a) मित्र
(b) शत्रु
(c) कभी मित्र कभी शत्रु
(d) हमेषा शत्रु
169. किस कर्म हेतु शस्त्र को वृत्त के अग्रभाग से पकडा जाना चाहिए –
(a) भेदन
(b) विस्रावण
(c) ऐषण
(d) सभी
170. विरचे न के अतियागे से हो सकता है ?
(a) गुदभ्रंष
(b) संज्ञाभ्रंष
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
171. शुष्काक्षिपाक व्याधि है ?
(a) शुक्लगत
(b) कृष्ण मण्डलगत
(c) सर्वगत
(d) वत्र्मगत
172. शारंग्र्धरानुसार नासार्ष में कौनसा तैल निर्दिष्ट है ?
(a) चित्रक तैल
(b) गृहधूम तै
(c) वासा तैल
(d) (ब) वासा तैल (क)
173. चरकानुसार कामला में दूष्य होते है ?
(a) मांस
(b) रक्त
(c) दोनों
(d) मेद
174. नेत्र ज्योति बढाने में सहायक है ?
(a) व्यान वायु
(b) बुद्धिवैषेषिक पित्त
(c) प्राणवायु
(d) चक्षुवैषेषिक पित्त
175. गर्भ का पोषण किस न्याय से होता है ?
(a) उपस्नेह
(b) उपस्वेद
(c) क्षीर-दधि
(d) केदारी कुल्या
176. सुश्रुतानुसार गणों की संख्या है ?
(a) 28
(b) 20
(c) 37
(d) 40
177. इन्द्रियार्थ सन्निकर्ष का वर्णन किस दर्षन ने किया है ?
(a) वैषेषिक
(b) न्याय
(c) सांख्य
(d) योग
178. तिलादि लेप का प्रयोग निर्दिष्ट है ?
(a) मुख रोगों में
(b) नासा रोगों में
(c) नेत्र रोगों में
(d) गुद रोगों में
179. सुश्रुत ने कौनसा प्रमाण नहीं माना है ?
(a) अनुमान
(b) उपमान
(c) युक्ति
(d) आप्तोपदेष
180. उपवास के भेद होते है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 10
181. अषोक के किस षिलालेख पर स्वास्थ्य सम्बंधित लेख लिये हुए है ?
(a) दूसरे पर
(b) पाचवे पर
(c) छठें पर
(d) आठवें पर
182. ‘‘हतैकपक्ष’’ – वाग्भट्टानुसार किस ग्रह से आक्रान्त बालक का लक्षण है ?
(a) स्कन्द
(b) स्कन्दापस्मार
(c) नैगमेष
(d) पूतना
183. निम्न में से कौन एक हेत्वाभास नहीं है ?
(a) विरूद्ध
(b) सत्प्रतिपक्ष
(c) भव्यभिचार
(d) असिद्ध
184. ‘‘मांस निरस्थि सुस्विन्नं पुनर्दृषदि पेषितम्’’ किसके संदर्भ में कहा गया है ?
(a) वेसवार
(b) कृषरा
(c) विलेपी
(d) मण्ड
185. सुश्रुतानुसार भग्न के प्रकार होते है ?
(a) 6
(b) 8
(c) 2
(d) 12
186. ‘‘मेढªचर्म यदा वायुर्भजते ……………… तदाप वातोपसृष्टं तु चर्म प्रतिनिवर्तते’’ – सुश्रुतानुसार किसका लक्षण है ?
(a) निरूद्ध प्रकाष
(b) अवपाटिका
(c) परिवर्तिका
(d) परिकर्तिका
187. अष्मरी शस्त्रकर्म में स्वेदन करवाते है ?
(a) शस्त्रकर्म के पूर्व
(b) शस्त्रकर्म के पष्चात्
(c) शस्त्रकर्म के पूर्व व पष्चात्
(d) स्वेदन निषिद्ध है
188. नेत्रगत रक्तज व्याधि है ?
(a) सव्रण शुक्र
(b) अव्रण शुक्र
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
189. चरक ने द्रव्यसंग्रह में सर्वप्रथम किसे परिगणित किया है ?
(a) आत्मा
(b) मन
(c) काल
(d) आकाष
190. “Chlamydia” is a –
(a) Gram Negative bacteria
(b) Endemic polimyelitis
(c) Both
(d) Variable bacteria
191. Gray, yellow or bluish discolouration of Tympanic membrane may be finds in –
(a) Cholestetoma
(b) Gluecor
(c) ASOM
(d) CSOM
Latest Govt Job & Exam Updates: