रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 17-11-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (इलाहाबाद)
1. गीतांजलि एक्सप्रेस …………. के बीच चलती है।
(a) हावड़ा-पुरी
(b) हावड़ा-जम्मू
(c) हावड़ा-मुम्बई
(d) हावड़ा-जयपुर
2. निम्न में से कौन सा देश का सबसे पुराना पेरामिलिट्री दल है?
(a) CRPF
(b) BSF
(c) CISF
(d) असम राइफल्स
3. निम्न में से कौन सा भारत का राष्ट्रगीत है?
(a) वन्दे मातरम्
(b) सारे जहां से अच्छा
(c) जन-गण-मन
(d) इनमें से कोई नहीं
4. आय की असमानता …………… द्वारा मापी जा सकती है।
(a) औसत
(b) औसत विचलन
(c) मानक विचलन
(d) लॉरेंज वक्र
5. जे एक किन्स कौन थे?
(a) समाजशास्त्री
(b) अर्थशास्त्री
(c) भौतिकशास्त्री
(d) जीव विज्ञानी
6. ‘भारतीय योजना के शिल्पकार (Architect)’ के नाम से कौन जाना जाता है?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) एम विश्वेश्वरैया
(c) पी सी महालनोबिस
(d) अर्देशीय दलाल
7. ‘मध्याहन भोजन’ योजना को किस मन्त्रालय के अन्तर्गत रखा गया है?
(a) मानव संसाधन विकास
(b) स्वास्थ्य एवं कुटुम्ब कल्याण
(c) सामाजिक न्याय एवं अधिकार
(d) उपभोक्ता सम्बन्धी, अन्न एवं सार्वजनिक वितरण
8. निम्नलिखित में से कौन सा सहयोगी बैंक, 2008 में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सम्पादित किया गया?
(a) स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर
(b) स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
(c) स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
(d) स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
9. अलीगढ़ आन्दोलन किसने शुरू किया था?
(a) सर सैयद अहमद खान
(b) मोहम्मद इकबाल
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
10. मोहनजोदड़ो की खुदाई सन् ………. में की गई।
(a) 1921
(b) 1922
(c) 1923
(d) 1924
11. ब्रिटिश द्वारा पुन: कब्जे में लिए जाने वाला प्रथम विद्रोह का मुख्य मथक कौन सा था?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) अवध
(d) झांसी
12. सिन्धु घाटी के लोगों द्वारा उपयोग की जाने वाली मुख्य धातु कौन सी थी?
(a) लोहा
(b) तांबा
(c) एल्युमीनियम
(d) कांसा
13. चम्बल नदी का स्रोत किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
14. निम्नलिखित में से कौन सा देश भूमि से घिरा हुआ है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) मालदीव
(d) नेपाल
15. निम्नलिखित में से कौन से देश की आबादी की घनता सबसे अधिक है?
(a) जापान
(b) भारत
(c) चीन
(d) इण्डोनेशिया
16. हुवर बांध किस नदी पर स्थित है?
(a) कोलोराडो नदी
(b) नाइल नदी
(c) राइन नदी
(d) नाइजर नदी
17. निम्नलिखित में से कौन अकबर के दरबार का महान संगीतकार था?
(a) अबुल फजल
(b) अमीर खुसरो
(c) मानसिंह
(d) तानसेन
18. ‘राजतरंगिणी’ किसकी रचना है?
(a) कल्हण
(b) जोना राजा
(c) विल्हण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. पृथ्वी पर कुल प्राप्य जल में से ……….% समुद्र में होता है।
(a) 97.3
(b) 99.3
(c) 93.3
(d) 93.7
20. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सही नहीं मिलाई गई है?
(a) NH 2 दिल्ली-कोलकाता
(b) NH 4 चेन्नई-थाने
(c) NH 3 आगरा-मुम्बई
(d) NH 9 दिल्ली-मुम्बई
21. ‘कॉलेज ऑफ डिफेन्स मैनेजमेण्ट’ कहां पर स्थित है?
(a) देहरादून
(b) वेलिंग्टन
(c) पुणे
(d) सिकन्दराबाद
22. निम्नलिखित में से भारत का कौन सा राज्य कॉफी का सबसे अधिक उत्पादन करता है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आन्ध्र प्रदेश
23. भूकम्प का अभ्यास करने वाले को किस नाम से जाना जाता है?
(a) फिजीसीस्ट
(b) न्यूक्लियर साइण्टिस्ट
(c) केमिस्ट
(d) सीस्मोलॉजिस्ट
24. वनस्पति जीवन का वैज्ञानिक अभ्यास किस नाम से जाना जाता है?
(a) बॉटनी
(b) जूलॉजी
(c) एग्रीकल्चर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
25. इन्सुलिन कहां बनता है?
(a) थायरॉइड ग्रन्थि
(b) एड्रिनल ग्रन्थि
(c) पेक्रियाज
(d) यकृत
26. हवा के दो जत्थों के मिलने से बनती रेखा क्या कहलाती है?
(a) एयर मास
(b) फ्रण्ट
(c) एयर साइकिल
(d) कम दबाव का क्षेत्र
27. रबड़, कांच और प्लास्टिक अच्छे ……….. हैं।
(a) वाहक
(b) विद्युत चुम्बक
(c) जनरेटर
(d) रोधक
28. यदि किसी सांकेतिक भाषा में KPQWF को STEAM और RGZQ को MORE लिखा जाता है, तो FQPZQ को वही सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) TEAMS
(b) MEETS
(c) METRE
(d) METER
29. श्रृंखला को पूर्ण कीजिए।
2, A, ?, B, 6, C, 13, D
(a) 12
(b) 19
(c) 3
(d) 9
30. नम्बर क्रम (5,6 और 22) के समान का नम्बर क्रम बताइए।
(a) (4,8,2)
(b) (3,8,26)
(c) (8,9,34)
(d) (7,9,48)
31. निम्न दिए गए शब्दों में से कौन सा शब्द CARPENTER शब्द के अक्षर से नहीं बनाया जा सकता?
(a) CAR
(b) PAINTER
(c) CARPET
(d) REPENT
32. निम्नलिखित में से विषम को चुनिए।
(a) भूगोल
(b) भौतिकशास्त्र
(c) रसायनशास्त्र
(d) प्राणीशास्त्र
33. निम्नलिखित में कौन सा एक अलग है?
ऋग्वेद, यजुर्वेद, आयुर्वेद, अथर्ववेद
(a) यजुर्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) आयुर्वेद
(d) ऋग्वेद
34. निम्नलिखित श्रृंखला में एक अंक गलत है, वह गलत अंक चुनिए।
6, 13, 18, 25, 30, 37, 40
(a) 25
(b) 30
(c) 37
(d) 40
35. निम्नलिखित श्रृंखला में एक अंक गलत है, वह गलत अंक चुनिए।
126, 127, 130, 135, 142, 151, 165
(a) 165
(b) 151
(c) 142
(d) 130
36. निम्नलिखित में से विषम को चुनिए।
(a) आम
(b) अमरूद
(c) पपीता
(d) नीम
37. निम्नलिखित में से विषम को चुनिए।
(a) अदरक
(b) फूलगोभी
(c) आलू
(d) अरूई
38. निम्नलिखित में से विषम को चुनिए।
(a) कुत्ता
(b) बिल्ली
(c) गाय
(d) बाघ
39. निम्नलिखित में से विषम को चुनिए।
(a) घड़ी
(b) अंगूठी
(c) हार (माला)
(d) टाई
40. ‘विश्व श्रम दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 3 मई
(c) 5 मई
(d) 7 मई
41. चन्द्र की धरती पर प्रथम बार चलने वाला व्यक्ति कौन था?
(a) एडविन आल्ड्रीन
(b) नील आर्मस्ट्रांग
(c) यूरी गागरिन
(d) कल्पना चावला
42. स्वस्थ दृष्टि के लिए निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन आवश्यक है?
(a) B2
(b) C
(c) A
(d) D
43. प्रथम भारतीय ग्राण्ड प्रीक्ष जो एक दौड़ है, उसका आयोजन भारत के किस शहर में हुआ था?
(a) मुम्बई
(b) भोपाल
(c) कोलकाता
(d) ग्रेटर नोएडा
44. मेजर ध्यानचन्द कौन से खेल से सम्बन्धित थे?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) बैडमिण्टन
(d) चेस
45. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था का अन्तरिक्ष संशोधन का दायित्व है?
(a) ISRO
(b) DRDO
(c) RDSO
(d) IMD
46. WHO का पूर्ण नाम क्या है?
(a) वर्ल्ड हॉकी ऑर्गेनाइजेशन
(b) वर्ल्ड हेर ऑर्गेनाइजेशन
(c) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन
(d) वर्ल्ड हेगर ऑर्गेनाइजेशन
47. द्रोणाचार्य खिताब कौन से क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है?
(a) इण्डियन थिएटर के दिग्दर्शक
(b) भारतीय खेलों के कोच
(c) भारत के शैक्षिणिक विभाग के शिक्षक
(d) भारतीय संगीत के ज्ञाता
48. स्व. श्री चरणसिंह का समाधि स्थल कौन सा है?
(a) किसान घाट
(b) नारायण घाट
(c) वीर भूमि
(d) एकता स्थल
49. भारत सरकार के ‘फेडरेशन स्टेट्स’ के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा सही है?
(a) राज्य संघ का साथ में आना
(b) राज्य संघ का साथ में रहना
(c) राज्य और केन्द्रीय सरकार को समान सत्ता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
50. कौन सा सार्क का सदस्य नहीं है?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) माले
51. रोपड़ में मिले सिन्धु घाटी के भग्नावशेष भारत के किस आधुनिक नगर के नजदीक अवस्थित है?
(a) चण्डीगढ़
(b) लखनऊ
(c) अमृतसर
(d) लुधियाना
52. अष्टतही मार्ग का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था?
(a) कबीरदास
(b) बुद्ध
(c) शंकराचार्य
(d) महावीर
53. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों की भारत यात्रा को क्रमानुसार निर्दिष्ट करें।
1. थॉमस रॉ 2. फाह्यान
3. हेनसांग
कूट
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 1, 3
(c) 2, 3, 1
(d) 3, 1, 2
54. निम्नलिखित विशेषज्ञों में से कौन महान गणितज्ञ तथा खगोलज्ञानी था?
(a) आर्यभट्ट
(b) बाणभट्ट
(c) धनवन्तरी
(d) वेतालबातीय
55. दिल्ली सल्तनत की सर्वप्रथम महिला राजकर्ता कौन थीं?
(a) गाजिया
(b) रजिया
(c) साजिया
(d) इनमें से कोई नहीं
56. मोगलों के वेशज मुगल कहां के मूल निवासी थे?
(a) मध्य भारत
(b) मध्य यूरोप
(c) मध्य एशिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
57. किस कला को ‘केलीग्राफी’ कहते हैं?
(a) सुन्दर चित्रकारी
(b) सुन्दर लेखन
(c) सुन्दर कविता
(d) सुन्दर स्थापत्य
58. ……….. में महात्मा गांधी द्वारा दाण्डी मार्च अभियान छेड़ा गया था।
(a) सन् 1929
(b) सन् 1930
(c) सन् 1931
(d) सन् 1932
59. ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ यह कथन किसका है?
(a) लाला लाजपतराय
(b) लोकमान्य तिलक
(c) महात्मा गांधी
(d) सरदार पटेल
60. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने देश में से सती प्रथा निर्मूल की थी?
(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड विलियम बैण्टिंक
(d) सर चार्ल्स मेटाकॉफ
61. पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
(a) 21 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
62. किसी राज्य के मुख्यमन्त्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) मन्त्रिपरिषद्
(d) राज्यपाल
63. ज्वारभाटा तरंगों का मुख्य कारण क्या होता है?
(a) समुद्री जल पर सूर्य तथा चन्द्र का गुयत्वाकर्षणीय प्रभाव
(b) द्रुतगति पवन अथवा समुद्र की सतह
(c) किसी क्षेत्र विशेष में उच्चदाबी प्रभाव क्षेत्र (हाई प्रेशर बेल्ट) का विकसित होना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
64. निम्नलिखित में से किसकी हमारे सौरमण्डल के एक ग्रह के रूप में गणना नहीं होती?
(a) प्लूटो
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) इनमें से कोई नहीं
65. ‘मैग्मा’ जो पृथ्वी के क्रस्ट की सपाटी तक पहुंचता है और उसे घट्ट करता है, उसे कहते हैं
(a) ग्रेनाइट
(b) लावा
(c) क्वार्ट्ज
(d) सिलिकेट
66. निम्न में से कौन सा अक्षान्तर भारत में से निकल रहा है?
(a) विषुवत्
(b) उत्तर ध्रुवीय वृत्त
(c) मकर वृत्त
(d) कर्क वृत्त
67. ‘फिल्म और टीवी इन्स्टीट्यूट ऑफ इण्डिया’ कहां पर स्थित है?
(a) पिम्परी (महाराष्ट्र)
(b) पुणे (महाराष्ट्र)
(c) राजकोट (गुजरात)
(d) पेराम्बूर (तमिलनाडु)
68. झरिया (झारखण्ड) किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) खेल का सामान
(b) तांबे की खान
(c) कोयले की खान
(d) सोने की खान
69. अमरनाथ कहां पर स्थित है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
70. एक सामान्य मनुष्य में कितना खून होता है?
(a) 5-6 लीटर
(b) 3-4 लीटर
(c) 8-10 लीटर
(d) 10-12 लीटर
71. कौन से रक्त समूह वाले व्यक्ति को सर्वमान्य दाता कहा जाता है?
(a) O
(b) AB
(c) A
(d) B
72. एक्यूप्रेशर, उपचार की वह पद्धति है जिसमें
(a) दर्द की राहत के लिए जड़ी-बूटी का प्रयोग किया जाता है
(b) दर्द की राहत के लिए शरीर के खास हिस्से पर सुइयां डाली जाती हैं
(c) दर्द की राहत के लिए शल्यक्रिया की जाती है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
73. एक गाड़ी स्थित से 2 मी/से के प्रयोग से चलती है, 4 सेकण्ड के बाद उसकी गति होगी
(a) 2 मी/से
(b) 8 मी/से
(c) 4 मी/से
(d) 6 मी/से
74. एक तोप फायरिंग करने के बाद पीछे धक्का किसकी वजह से मारती है?
(a) ऊर्जा के संचय से
(b) उत्पन्न वायु के पिछले ओर धक्के से
(c) न्यूटन के गति के प्रथम नियम अनुसार
(d) न्यूटन के गति के तीसरे नियम अनुसार
75. उठाए हुए हथौड़े में होती है
(a) सिर्फ गतिशक्ति
(b) गुरूत्वाकर्षण स्थिति शक्ति
(c) विद्युत शक्ति
(d) ध्वनि शक्ति
76. अल्प द्रष्टित्व कम करने के लिए कौन से ‘लेन्स’ का उपयोग किया जाता है?
(a) कॉनवेक्स लेन्स
(b) कॉनकेव लेन्स
(c) सिलिण्ड्रीकल लेन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
77. CNG से तात्पर्य है
(a) कोल्ड नेचुरल गैस
(b) कम्बाइण्ड नेचुरल गैस
(c) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
(d) कोल नेचुरल गैस
78. नीचे दी गई अंक श्रृंखला में कौन सा अंक गायब है?
9, 25, 49, ?, 121
(a) 64
(b) 81
(c) 91
(d) 100
79. नीचे दी गई अंक श्रृंखला में कौन सा अंक गायब है?
0.5, 0.55, 0.65, 0.8, ?
(a) 0.9
(b) 0.82
(c) 1
(d) 0.95
80. निम्नलिखित श्रृंखला में गलत अंक बताइए।
69, 55, 26, 13, 5
(a) 5
(b) 13
(c) 26
(d) 55
81. निम्नलिखित श्रृंखला में गलत अंक बताइए।
8, 14, 26, 48, 98, 194, 386
(a) 14
(b) 48
(c) 98
(d) 194
82. उत्तर के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताइए।
एक कैमरे में हमेशा होता है
(a) लेन्स
(b) रील
(c) फ्लेश
(d) फोटोग्राफ
83. उत्तर के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताइए।
सभी जानवरों के होते हैं
(a) आंख
(b) चार पैर
(c) सींग
(d) स्वाभाविक प्रवृत्ति
84. इस समूह से सम्बन्ध नहीं रखने वाला कौन सा है?
(a) पोपट (तोता)
(b) कोयल
(c) गिद्ध
(d) बत्तख
85. इस समूह से सम्बन्ध नहीं रखने वाला कौन सा है?
(a) पोपट (तोता)
(b) चमगादड़
(c) कौआ
(d) चिडिया
86. रोहन उत्तर की ओर 3 किमी की दूरी चलता है, बाद में वह अपनी बाईं ओर मुड़ता है और 2 किमी चलता है। वह फिर बाईं ओर मुड़ता है और 3 किमी चलता है।इस बिन्दु पर वह अपनी बाईं ओर मुड़ता है और 3 किमी चलता है वह अपने शुरूआत के बिन्दु से कितनी दूरी पर होगा?
(a) 1 किमी
(b) 2 किमी
(c) 3 किमी
(d) 5 किमी
87. श्रेष्ठ विकल्प बताइए।
पढ़ाई : ज्ञान :: कार्य : ?
(a) अनुभव
(b) विवाह
(c) नौकरी
(d) प्रयोग
88. एक युवती की ओर देखते हुए एक पुरूष ने कहा, ‘इनके इकलौते भाई का पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है’ वह युवती इस पुरूष से कैसे सम्बन्धित है?
(a) माताजी की बहन
(b) दादी
(c) सास
(d) ससुर की बहन
89. यदि किसी भाषा में MADRAS को NBESBT द्वारा संकेत किया गया है, तो उस भाषा में BOMBAY को कैसे संकेत किया जाएगा?
(a) CPNCBX
(b) CPNCBZ
(c) CPOCBZ
(d) CQOCBZ
90. 491109-62835=5014+?
(a) 423250
(b) 424250
(c) 423260
(d) 424260
91. का सरल रूप होगा
(a) 13/16
(b) 15/16
(c) 17/26
(d) 25/26
92. 95-32.006=?
(a) 16.089
(b) 16.35
(c) 16.89
(d) 16.944
93. 3640÷14×16+340=?
(a) 0.70
(b) 3525
(c) 4480
(d) इनमें से कोई नहीं
94.
(a) 8
(b) 576
(c) 49
(d) 24
95. तीन अंकों में से प्रथम अंक दूसरे का दोगुना है और तीसरे से आधा है। यदि तीन अंकों का औसत 56 है, तो प्रथम अंक और तीसरे अंक में कितना भेद होगा?
(a) 12
(b) 20
(c) 24
(d) 48
96. (640 का5%)x(350 का 1.3%) का मान है
(a) 12.56
(b) 13.44
(c) 14.44
(d) 14.56
97. एक आदमी दो बांसुरी रू. 12.50 प्रति बांसुरी बेचता है। एक बेचने पर वो 20% लाभ कमाता है और दूसरे पर उसे 20% की हानि होती है। सब मिलाकर उसको
(a) न तो लाभ होगा और न ही हानि होगी
(b) रू. 1 का लाभ मिलेगा
(c) रू. 1 का हानि होगी
(d) रू. 2 का लाभ होगा
98. एक तेज गाड़ी 100 किमी/घण्टा की औसत गति से चलती है और प्रत्येक 75 किमी चलने के बाद 3 मिनट रूकती है। अपने शुरूआत के बिन्दु से 600 किमी दूर नियत स्थान पर पहुंचने में कितना समय लगेगा?
(a) 6 घण्टा 21 मिनट
(b) 6 घण्टा 24 मिनट
(c) 6 घण्टा 27 मिनट
(d) 6 घण्टा 30 मिनट
99. निम्न में से कौन सा बन्दरगाह कुदरती हार्बर है?
(a) काण्डला
(b) पारादीप
(c) तूतीकोरिन
(d) मुम्बई
100. दिल्ली से हावड़ा चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस गुजरती है
(a) दिल्ली, राजस्थान, बिहार, बंगाल
(b) दिल्ली, पंजाब, बिहार, बंगाल
(c) दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल
(d) दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बंगाल
Latest Govt Job & Exam Updates: