Railway Recruitment Cell (RRC) Allahabad Group ‘D’ Examination Held on 17-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 17-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (इलाहाबाद)

1. 17 गेंदे रू. 720 में बेचने से जो नुकसान होता है यह 5 गेंदों की मूल कीमत के बराबर है। एक गेंद की मूल कीमत क्‍या होगी?

(a) रू. 45

(b) रू. 50

(c) रू. 55

(d) रू. 60

Answer: (d)

2. एक आयताकार कागज को जब सर्वसम दो भागों में दोहरा किया जाए, तब एक भुजा मिलाने पर दोनों भागों की परिमिति 34 सेमी होती है और दूसरी भुजा मिलाने पर दोनों भागों की परिमिति 38 सेमी होती है। कागज का क्षेत्रफल क्‍या होगा?

(a) 140 वर्ग सेमी

(b) 240 वर्ग सेमी

(c) 560 वर्ग सेमी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

3. MACHINE शब्‍द के अक्षरों से कितने शब्‍द बन सकते हैं, ताकि स्‍वर (Vowels) हमेशा विषम स्‍थान में ही रहें?

(a) 210

(b) 576

(c) 1444

(d) 1728

Answer: (b)

4. एक ट्रक 1 मिनट में 550 मी का अन्‍तर तय करता है, जबकि एक बस 45 मिनट में 33 किमी का अन्‍तर तय करती है। उनकी गति का अनुपात क्‍या होगा?

(a) 3:4

(b) 4:3

(c) 3:5

(d) 50:3

Answer: (a)

5. एक कार का वेग प्रति घण्‍टा 2 किमी से बढ़ता है। यदि प्रथम 1 घण्‍टे में 35 किमी की दूरी कटती है, तो 12 घण्‍टे में कुल कितना अन्‍तर आया होगा?

(a) 456 किमी

(b) 482 किमी

(c) 556 किमी

(d) 552 किमी

Answer: (d)

6. 1 आदमी एक कार्य 5 दिनों में करता है लेकिन उसके पुत्र की मदद से वह 3 दिनों में कर लेता है। अकेला उसका पुत्र वह कार्य कितने दिनों में करेगा?

(a) 6.5

(b) 7

(c) 7.5

(d) 8

Answer: (c)

7. लोकसभा के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे?

(a) हुकुम सिंह

(b) जी एम विलोन

(c) जी वी मावलंकर

(d) सरदार वल्‍लभभाई पटेल

Answer: (c)

8. हमारे देश का प्रथम नागरिक कौन है?

(a) प्रधानमन्‍त्री

(b) राष्‍ट्रपति

(c) लोकसभा अध्‍यक्ष

(d) भारत के न्‍यायमूर्ति

Answer: (b)

9. लोकटक झील (सरोवर) कहां पर स्थित है?

(a) कश्‍मीर

(b) उत्‍तराखण्‍ड

(c) मणिपुर

(d) ओडिशा

Answer: (c)

10. कौन सा परिवहन का प्रकार परिवहन में नुकसान और विलम्‍ब कम करता है?

(a) रोड मार्ग

(b) रेलवे

(c) जल मार्ग

(d) पाइप लाइन

Answer: (d)

11. इब्‍नबतूता कौन था?

(a) इजिप्‍तसियन मुसाफिर

(b) मोरक्‍कन मुसाफिर

(c) मंगोल मुसाफिर

(d) तुर्क मुसाफिर

Answer: (b)

12. सन्‍तोष यादव प्रथम भारतीय महिला हैं, जिसने माउण्‍ट एवरेस्‍ट फतह किया है

(a) दो बार

(b) तीन बार

(c) चार बार

(d) चढ़ी ही नहीं

Answer: (a)

13. शिवाजी हॉकी स्‍टेडियम कहां पर स्थित है?

(a) मुम्‍बई

(b) पुणे

(c) नई दिल्‍ली

(d) भोपाल

Answer: (c)

14. GNP (ग्रोस नेशनल प्रोउक्‍ट) किसका मुद्रा मूल्‍य है?

(a) अर्थव्‍यवस्‍था में अन्तिम माल और सेवाओं के वार्षिक उत्‍पादन का

(b) अर्थव्‍यवस्‍था में वार्षिक सेवा उत्‍पादन का

(c) अर्थव्‍यवस्‍था में ठोस माल की उपलब्धि का

(d) अर्थव्‍यवस्‍था में वार्षिक ठोस माल के उत्‍पादन का

Answer: (b)

15. ‘वासवदत्‍ता’ के लेखक कौन हैं?

(a) भास

(b) दण्‍डी

(c) सुबन्‍धु

(d) कालिदास

Answer: (c)

16. किस भारतीय व्‍यक्ति ने अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार जीता था?

(a) खुशवन्‍त सिंह

(b) अरून्‍धति राय

(c) चेतन भगत

(d) अमर्त्‍य सेन

Answer: (d)

17. निम्‍नलिखित में से कौन सा भू स्‍वरूप हिमशिला से बनता है?

(a) एस्‍कर

(b) लैगून

(c) लैपिस

(d) डोलिना

Answer: (a)

18. सूर्य में से निकलती विकिरण ऊर्जा, जो पृथ्‍वी पर पहुंचती है, वह क्‍या कहलाती है?

(a) सौर स्थिरांक

(b) सूर्यातन

(c) ऊष्‍मा बजट

(d) पार्थिव विकिरण

Answer: (b)

19. निम्‍नलिखित में से कौन सा चक्रवात नहीं है?

(a) टोरनाडो

(b) हरिकेन

(c) टायफून

(d) सिरोक्‍को

Answer: (d)

20. पृथ्‍वी पर जल और भूमि का अनुपात क्‍या है?

(a) 78:22

(b) 71:29

(c) 80:20

(d) 20:80

Answer: (b)

21. विश्‍व में चावल का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला देश कौन सा है?

(a) भारत

(b) श्रीलंका

(c) चीन

(d) बांग्‍लादेश

Answer: (c)

22. निम्‍नलिखित में से कौन सा ‘झैद’ फसल में भी उगाया जाता है?

(a) गन्‍ना

(b) कपास

(c) चारे के लिए मक्‍का

(d) जूट

Answer: (c)

23. निम्‍नलिखित में से कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?

(a) जोग         – वॉटर फॉल

(b) अंकलेश्‍वर     – खनिज तेल क्षेत्र

(c) बोकारो        – सोने की खान

(d) पाराद्वीप      – आयरन और स्‍टील प्‍लाण्‍ट

Answer: (c)

24. वस्‍त्र उद्योग से सम्‍बन्धित नहीं है

(a) स्पिनिंग

(b) वीविंग

(c) जूट

(d) पल्‍प

Answer: (d)

25. निम्‍नलिखित में से कौन सा सम्‍बन्‍ध सही है?

(a) वेग = समय x अन्‍तर

(b) वेग = अनतर/समय

(c) वेग = समय/अनतर

(d) वेग = 1/अन्‍तर x समय

Answer: (d)

26. जब प्रकाश लेन्‍स में प्रसार होता है, तो कौन सा लेन्‍स उसका अभिसरण करता है?

(a) अवतल

(b) उत्‍तल

(c) समतल दर्पण

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

27. कौन सा दिन ‘विश्‍व जल दिन’ के रूप में मनाया जाता है?

(a) 21 मार्च

(b) 20 मार्च

(c) 23 मार्च

(d) 22 मार्च

Answer: (d)

28. शरीर का कौन सा अवयव रक्‍त को शुद्ध करता है?

(a) यकृत

(b) आंत

(c) ह्दय

(d) गुर्दा

Answer: (d)

29. एक स्‍वस्‍थ मनुष्‍य के ह्दय की धड़कन कितनी बार होती है?

(a) 70-80

(b) 80-90

(c) 60-70

(d) 90-100

Answer: (a)

30. नर और नारी के युग्‍मक के संलयन की प्रक्रिया को क्‍या कहते हैं?

(a) निषेचन

(b) परागण

(c) प्रजनन

(d) बीज निर्माण

Answer: (a)

निर्देश (प्र. सं. 31-33) निम्‍न प्रश्‍नों में दिए गए विकल्‍पों में से कौन सा विकल्‍प अन्‍य के वर्ग का नहीं है?

31. विधानसभा : संविधान :: पार्लियामेण्‍ट : ?

(a) संविधि

(b) विधान प्रस्‍ताव

(c) अध्‍यक्ष

(d) प्रधानमन्‍त्री

Answer: (a)

32. हक्‍क : फर्ज :: सत्‍ता : ?

(a) गलत

(b) कमजोर

(c) सत्‍ताहीन

(d) जिम्‍मेदारी

Answer: (d)

33. मरीज : डॉक्‍टर :: विवादी : ?

(a) सालाहकार

(b) मदद

(c) कानूनी मदद

(d) वकील

Answer: (d)

34. यदि HARD को 1357 के द्वारा और SOFT को 2468 के द्वारा संकेत किया जाए, तो 21448 का संकेत क्‍या होगा?

(a) SHOP

(b) SCHOOL

(c) SHOOT

(d) SHOOL

Answer: (c)

35. यदि MNPQWXFG; LOVE शब्‍द को दर्शाता है, तो आप HATE शब्‍द को कैसे संकेत करेंगे?

(a) FGBCVUFG

(b) FGBCUVCD

(c) IJBGVUFG

(d) IJBCUVFG

Answer: (d)

36. निम्‍नलिखित में से कौन सा समूह सम्‍बन्धित नहीं है?

(a) सोना

(b) निकिल

(c) प्‍लेटिनम

(d) हीरा

Answer: (d)

37. यदि A का संकेत 2, B का संकेत 4 और C का संकेत 6 है, तो निम्‍न दिए गए अंकों का क्‍या अर्थ होगा?

12 10 10 8

(a) PEEP

(b) FEED

(c) DOOR

(d) DEAF

Answer: (b)

38. किसी सांकेतिक भाषा में ‘over and above’ को ‘da pa ta’ लिखा जाता है, और ‘old and beautiful’ को ‘sa na pa’ लिखा जाता है, तो सांकेतिक भाषा में ‘over’ को कैसे लिखा जाएगा?

(a) da

(b) ta

(c) na

(d) da या ta

Answer: (d)

39. यदि 8514, HEAD को दर्शाता है, 3945, RIDE को दर्शाता है और 057, BEG को दर्शाता है, तो GRADE किसे दर्शाएगा?

(a) 13754

(b) 41357

(c) 14735

(d) 73145

Answer: (d)

40. नीचे दिए गए प्रश्‍न में जो अक्षर नहीं है वह दिए गए विकल्‍पों में से चुनिए।

ZCBA, YFED, XIHG, ?

(a) WLKM

(b) WJKL

(c) WKLJ

(d) WLKJ

Answer: (d)

41. C का पिता A है और B का पुत्र D है। A का भाई E है। यदि D की बहन C है, तो B का E से क्‍या सम्‍बन्‍ध है?

(a) भाभी

(b) बहन

(c) भाई

(d) बहनोई

Answer: (a)

42. माता की आयु और उनकी 2 पुत्रियों की आयु के योग के बीच का अन्‍तर 6 वर्ष है। यदि 2 पुत्रियों की औसत आयु 22 वर्ष है, तो माता की आयु क्‍या होगी?

(a) 40 वर्ष

(b) 44 वर्ष

(c) 46 वर्ष

(d) 50 वर्ष

Answer: (b)

43. सूची I और सूची II को सही मिलाइए और दिए गए विकल्‍पों में से सही उत्‍तर बताइए।

                    सूची I                              सूची I

(अभयारण्‍य/राष्‍ट्रीय उद्यान)       (मुख्‍य सुरक्षित जंगली पशु)

A. काजीरंगा                                     1. बाघ

B. गिर                                             2. हाथी

C. सुन्‍दरवन                                     3. शेर

D. पेरियार                                        4. गैण्‍डा

कूट

       A    B    C   D

(a)    1    4    3    2

(b)    2    4    1    3

(c)    4    3    1    2

(d)    4    3    2    1

Answer: (c)

44. निम्‍नलिखित में से कौन से कौन से केन्‍द्रशासित प्रदेश में महिलाओं की संख्‍या पुरूषों से ज्‍यादा है?

(a) चण्‍डीगढ़

(b) दिल्‍ली

(c) लक्षद्वीप

(d) पुदुचेरी

Answer: (d)

45. बादलों वाली रात्रि खुले आकाश वाली रात्रि से गर्म होती है, इसकी वजह है

(a) ग्रीन हाऊस

(b) ओजोन स्‍तर में कमी

(c) सूर्यातपन

(d) पार्थिव विकिरण

Answer: (d)

46. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमन्‍त्री कौन हैं?

(a) मायावती

(b) मुलायम सिंह यादव

(c) अखिलेश यादव

(d) नितिश कुमार

Answer: (c)

47. निम्‍नलिखित में से कौन से देश ने वर्ष 2022 तक न्‍यूक्लियर मुक्‍त होने का निर्णय लिया है?

(a) यू एस ए

(b) फ्रांस

(c) जर्मनी

(d) जापान

Answer: (c)

48. ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सेना द्वारा कौन से शहर में मारा गया?

(a) कराची

(b) पेशावर

(c) हैदराबाद

(d) एब्‍टाबाद

Answer: (d)

49. भारत के कौन से क्षेत्र में सबसे बड़ा खनिज तेल भण्‍डार है?

(a) मुम्‍बई-हाई

(b) गोदावरी बेसिन

(c) गुजरात समुद्र तट

(d) ब्रहम्‍मपुत्र घाटी

Answer: (a)

50. होप दुर्घटना में अन्‍धेपन का कारण, एल्‍कोहॉल में ……… मिलने से जहरीलापन का था।

(a) फॉर्मेल्डिहाइड

(b) मिथइल एल्‍कोहॉल

(c) बेंजीन

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

51. शुद्ध पानी का pH मान कितना है?

(a) 8

(b) 5

(c) 7

(d) 6

Answer: (c)

52. चेचक होने की वजह है

(a) वायरस

(b) बैक्‍टीरिया

(c) फंगस

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

53. DNA का प्रथम बार संश्‍लेषण किसने किया था?

(a) हरगोविन्‍द खुराना

(b) चार्ल्‍स डार्विन

(c) वाटसन और क्रिक

(d) मेण्‍डल

Answer: (c)

54. राज्‍य लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष और सदस्‍यों की नियुक्ति कौन करता है?

(a) यू पी एस सी

(b) राष्‍ट्रपति

(c) मुख्‍यमन्‍त्री

(d) राज्‍यपाल

Answer: (d)

55. विश्‍व में सबसे बड़ा महाकाव्‍य कौन सा है?

(a) रामायण

(b) महाभारत

(c) शाकुन्‍तलम्

(d) यजुर्वेद

Answer: (b)

56. विश्‍व में सबसे अधिक भारी धातु कौन सी है?

(a) यूरेनियम

(b) इरीडियम

(c) ओसमियम

(d) प्‍लेटिनम

Answer: (c)

57. 100 × 02 + 0.01 × 1000 + 110 = ?

(a) 112

(b) 124

(c) 122

(d) 140

Answer: (d)

58. ‘पारिकन्‍सन्‍स’ बीमारी प्रभावित करती है

(a) तन्त्रिका तन्‍त्र

(b) परिसंचरण तन्‍त्र

(c) श्‍वसन तन्‍त्र

(d) उत्‍सर्जन तन्‍त्र

Answer: (a)

59. फीफा विश्‍व कप 2014 कहां खेला जाएगा?

(a) ब्राजील

(b) मैक्सिको

(c) स्‍पेन

(d) इंग्‍लैण्‍ड

Answer: (a)

60. भारतीय रेलवे के प्रतीक (Logo) में कितने तारे हैं?

(a) 9

(b) 15

(c) 16

(d) 17

Answer: (c)

61. शहंशाह शेरशाह के बचपन का नाम निम्‍नलिखित में से कौन सा था?

(a) फरीद

(b) कासिम

(c) कुरम

(d) अक्रम

Answer: (a)

62. ‘आइन-ए-अकबरी’ किसके द्वारा लिखी गई?

(a) अमीर खुसरो

(b) अब्‍दुल फजल

(c) भईरन खान

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

63. मोती मस्जिद कहां पर स्थित है?

(a) फतेहपुर सीकरी

(b) आगरा

(c) दिल्‍ली

(d) औरंगजेब

Answer: (b)

64. शरीर में ऊर्जा किस स्‍वरूप में संग्रह होती है?

(a) ए टी पी

(b) ग्‍लूकोस

(c) उष्‍णता

(d) सुक्रोस

Answer: (a)

65. भारत को प्रथम सहकारी विश्‍वविद्यालय कहां पर स्‍थापित किया जाएगा?

(a) आणन्‍द-गुजरात

(b) रायबरेली-यू पी

(c) शिवसागर-असम

(d) इन्‍दौर-एम पी

Answer: (c)

66. संख्‍या 2423821 में 2 के स्‍थानीय मान में भेद है

(a) 0

(b) 23821

(c) 19980

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (d)

67. श्रृंखला 8, 1, 10, 2, ……….., 3, 14 में रिक्‍त स्‍थान का अंक क्‍या होगा?

(a) 16

(b) 12

(c) 5

(d) 4

Answer: (b)

68. सलीम की आयु 10 वर्ष है। उसके दादा की आयु 62 वर्ष है। कितने वर्ष के बाद उसके दादा की आयु सलीम की आयु से पांच गुना होगी?

(a) 6

(b) 5

(c) 4

(d) 3

Answer: (d)

69. ‘बॉल’ का आविष्‍कार किस देश में हुआ था?

(a) चीन

(b) भारत

(c) वर्मा

(d) रशिया

Answer: (a)

70. ‘अंक के भय’ को क्‍या कहते हैं?

(a) एक्रोफोबिया

(b) न्‍यूमरोफोबिया

(c) डिजिटोफोबिया

(d) हाइड्रोफोबिया

Answer: (b)

71. श्रेणी में गलत पद को दर्शाइए।

3, 5, 12, 39, 154, 772, 4634

(a) 5

(b) 12

(c) 39

(d) 772

Answer: (c)

72. रिक्‍त स्‍थानों की पूर्तिके लिए सही विकल्‍प दर्शाइए।

ab —–b-bbaa-

(a) abaab

(b) abbab

(c) baaab

(d) babba

Answer: (c)

73. यदि दक्षिण-पूर्व को पूर्व, उत्‍तर-पश्चिम को पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम को दक्षिण कहा जाए, तो उत्‍तर को क्‍या कहा जाएगा?

(a) पूर्व

(b) उत्‍तर-पूर्व

(c) उत्‍तर-पश्चिम

(d) दक्षिण

Answer: (c)

74. इनमें से विषम को चुनिए।

तन्त्रिका, धमनी, शिरा, वाल्‍व

(a) तन्त्रिका

(b) धमनी

(c) शिरा

(d) वाल्‍व

Answer: (a)

75. शब्‍दों की विषम जोड़ी को चुनिए।

(a) फैलना : सिकुड़ना

(b) भेद करना : वर्गीकृत करना

(c) विस्‍तरण : अभिसरण

(d) दैवीय : स्‍वर्गीय

Answer: (a)

76. यदि BOAT को ERDW लिखा जाए, तो DREAD को कैसे लिखा जाएगा?

(a) HVIEH

(b) CQDZC

(c) GUHDG

(d) OPQTUO

Answer: (c)

77. यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीला का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी और नारंगी का अर्थ हरा हो, तो शुद्ध पानी का रंग क्‍या होगा?

(a) पीला

(b) नारंगी

(c) हरा

(d) लाल

Answer: (b)

78. वायरस : वायरोलॉजी :: एण्‍ट : ?

(a) फायटोलॉजी

(b) मायकोलॉजी

(c) एण्‍डोक्रिनोलॉजी

(d) एण्‍टोमोलॉजी

Answer: (d)

79. रक्षा दल : जहाज :: शिष्‍ट मण्‍डल : ?

(a) मतदाता

(b) प्रतिनिधि

(c) राजनीतिज्ञ

(d) लेखक

Answer: (b)

80. गंगा : सोन :: सिन्‍धु : ?

(a) नर्मदा

(b) झेलम

(c) पेरियार

(d) कावेरी

Answer: (b)

81. नैनीताल : उत्‍तराखण्‍ड :: मुन्‍नार : ?

(a) तमिलनाडु

(b) आन्‍ध्र प्रदेश

(c) मध्‍य प्रदेश

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

82. यू एस ए के प्रथम राष्‍ट्रपति थे

(a) अब्राहम लिंकन

(b) एफ रूजवेल्‍ट

(c) जॉर्ज वॉशिंगटन

(d) लेरोय बुरेल

Answer: (c)

83. अरून्‍धति राय कौन हैं?

(a) लेखक

(b) कवयित्री

(c) सामाजिक कार्यकर

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

84. आंख के लेन्‍स की फोकस दूरी का बदलाव किसकी वजह से होता है?

(a) पुतली

(b) स्पिन्‍कचर स्‍नायु

(c) सरक्‍यूलर स्‍नायु

(d) सिलिअरी स्‍नायु

Answer: (d)

85. निम्‍न में से कौन सा प्‍लाण्‍ट हॉर्मोन है?

(a) इन्‍सुलिन

(b) थायरॉक्सिन

(c) ऑक्सिन

(d) ऑएस्‍ट्रोज

Answer: (c)

86. ‘दो बीघा जमीन’ फिल्‍म के मुख्‍य अभिनेता कौन थे?

(a) सोहराब मोदी

(b) दिलीप कुमार

(c) बलराज साहनी

(d) गुरूदत्‍त

Answer: (c)

87. फिल्‍म ‘ज्‍वेल थीफ’ में अभिनेता देवानन्‍द की जोड़ी किस अभिनेत्री के साथ थी?

(a) वहीदा रहमान

(b) नन्‍दा

(c) मुमताज

(d) वैजयन्‍ती माला

Answer: (d)

88. फिल्‍म ‘चुपके-चुपके’ में अभिनेता धर्मेन्‍द्र की जोड़ी किसके साथ थी?

(a) अरूणा ईरानी

(b) हेमा मालिनी

(c) शर्मिला टैगोर

(d) जया भादुरी

Answer: (c)

89. ‘देवदास’ के लेखक कौन हैं?

(a) संजय लीला भंसाली

(b) प्रेमचन्‍द

(c) आर के नारायण

(d) शरतचन्‍द्र चटर्जी

Answer: (d)

90. 29 से बड़ी 2 संख्‍या जिनका म.स. 29 है और ल.स. 4147 है, दोनों संख्‍याओं का योग क्‍या होगा?

(a) 666

(b) 669

(c) 695

(d) 966

Answer: (c)

91. 2923 और 3239 का म.स. क्‍या होगा?

(a) 37

(b) 47

(c) 73

(d) 79

Answer: (d)

92. 2 संख्‍या का म.स. 12 है और उनका भेद भी 12 है, तो वे संख्‍याएं हैं

(a) 66, 78

(b) 70, 82

(c) 94, 106

(d) 84, 96

Answer: (d)

93. 3 संख्‍या जो एक-दूसरे के सहभाज्‍य हैं, प्रथम 2 संख्‍या का गुणोत्‍तर 551 है और अन्तिम 2 संख्‍या का गुणोत्‍तर 1073 है। 3 संख्‍याओं का योग क्‍या होगा?

(a) 75

(b) 81

(c) 85

(d) 89

Answer: (c)

94. 148 और 185 का ल.स. क्‍या होगा?

(a) 680

(b) 740

(c) 2960

(d) 3700

Answer: (b)

95. 50 संख्‍याओं का औसत 30 है। यदि 2 संख्‍याएं 35 और 40 को निकाल दिया जाए, तो शेष संख्‍याओं का औसत क्‍या होगा?

(a) 28.32

(b) 28.78

(c) 29.27

(d) 29.68

.

Answer: (d)

96. रू. 34 का 15% बराबर है

(a) रू. 3.4

(b) रू. 3.75

(c) रू. 4.5

(d) रू. 5.1

Answer: (d)

97. 25% का 25% किसके बराबर होगा?

(a) 0.00625

(b) 0.0625

(c) 0.625

(d) 6.25

Answer: (b)

98. एक परीक्षा में 35% छात्र उत्‍तीर्ण हुए और 455 अनुत्‍तीर्ण हुए। कितने छात्र परीक्षा में बैठे होंगे?

(a) 490

(b) 700

(c) 845

(d) 1300

Answer: (b)

99. एक धनराशि सरल ब्‍याज की दर से 3 वर्ष में रू. 815 होती है और 4 वर्ष में रू. 854 होती है। वह धनराशि क्‍या होगी?

(a) रू. 650

(b) रू. 690

(c) रू. 698

(d) रू. 700

Answer: (c)

100. एक आदमी रू. 1400 में साइकिल खरीदता है और 15% नुकसान से बेचता है। साइकिल की बिक्री कीमत क्‍या होगी?

(a) रू. 1090

(b) रू. 1160

(c) रू. 1190

(d) रू. 1202

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur