Railway Recruitment Cell (RRC) Allahabad Group ‘D’ Examination Held on 24-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 24-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (इलाहाबाद)

1. निम्‍नलिखित में से क्‍या पेन्सिल में उपयोग होता है?

(a) चारकोल

(b) सिलिकॉन

(c) फॉस्‍फोरस

(d) ग्रेफाइट

Answer: (d)

2. वाशिंग सोडा सामान्‍य नाम है

(a) कैल्शियम कार्बोनेट का

(b) कैल्शियम बाइकार्बोनेट का

(c) सोडियम कार्बोनेट का

(d) सोडियम बाइकार्बोनेट का

Answer: (c)

3. फोटो फिल्‍म में उपस्थित धातु है

(a) पारा

(b) प्‍लेटिनम

(c) मैग्‍नीशियम

(d) चांदी

Answer: (d)

4. 128 का 4×24 कितने प्रतिशत होता है?

(a) 120

(b) 75

(c) 96

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

5. राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी स्थित है

(a) हैदराबाद

(b) नई दिल्‍ली

(c) खड़कवासला

(d) माउण्‍ट आबू

Answer: (c)

6. हमारे राष्‍ट्रीय गान के सम्‍पूर्ण खण्‍डों को गाने में लगने वाला सामान्‍य समय क्‍या है?

(a) 2 मिनट

(b) 1 मिनट

(c) 52 सेकण्‍ड

(d) 50 सेकण्‍ड

Answer: (c)

7. समुद्री जल की औसत लवणता है

(a) 2%

(b) 2.5%

(c) 3%

(d) 3.5%

Answer: (d)

8. एक अश्‍वशक्ति (हॉर्स पावर) बराबर है

(a) 736 वाट

(b) 746 वाट

(c) 748 वाट

(d) 756 वाट

Answer: (b)

9. कौन सा दर्पण वाहनों में पश्‍च दृश्‍य दर्पण के रूप में प्रयुक्‍त होता है?

(a) प्रतिलोमी

(b) समतल

(c) अवतल

(d) उत्‍तल

Answer: (d)

10. मानव शरीर में पसलियों की कुल संख्‍या है

(a) 15

(b) 18

(c) 20

(d) 24

Answer: (d)

11. 75x(3+4+2) का मान है

(a) 155

(b) 227

(c) 375

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

12. चन्‍द्रमा की सतह पर पाया जाने वाला तत्‍व है

(a) टिन

(b) टंग्‍स्‍टन

(c) टैनटे‍लम

(d) टाइटेनियम

Answer: (d)

13. त्‍वचा का रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

(a) रेनिन

(b) मेलनिन

(c) मेसोटोसिन

(d) मेटाटोरिन

Answer: (b)

14. आवर्त गति

(a) एक सीधी रेखा में कोई गति है

(b) एक वृत्‍त की चाप में कोई गति है

(c) जो आवधिक गति हो, है

(d) कोई अनावधिक गति है

Answer: (c)

15. किसी द्रव के पृष्‍ठ तनाव के कारण बल सक्रिय होता है

(a) सतह के स्‍पर्शरेखीय

(b) सतह पर लम्‍बवत् रूप से

(c) हमेशा क्षैतिज

(d) हमेशा ऊर्ध्‍वाधर

Answer: (b)

16. ‘क्‍लोरोमाइसीटिन’ औषधि है

(a) तपेदिक के लिए

(b) टायफॉइड के लिए

(c) कुकुरखांसी के लिए

(d) मलेरिया के लिए

Answer: (b)

17. निम्‍नलिखित में से कौन रक्‍त स्‍कन्‍दन के लिए आवश्‍यक है?

(a) लाल रक्‍त कणिकाएं

(b) श्‍वेत रक्‍त कणिकाएं

(c) रक्‍त बिम्‍बाणु

(d) लिम्‍फ

Answer: (c)

18. विश्‍व का सबसे तेज धावक कौन है?

(a) उसेन बोल्‍ट

(b) बेन जॉन्‍सन

(c) मिल्‍खा सिंह

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

19. किसने कहा, ‘कोई वस्‍तु तब तक विरामावस्‍था में रहेगी, जब तक वस्‍तु पर कोई बाहरी बल क्रियाशील न हो’?

(a) न्‍यूटन

(b) आइन्‍स्‍टीन

(c) आर्किमिडीज

(d) गैलीलियो

Answer: (a)

20. ‘RAM’ का पूर्ण रूप है

(a) रीड एक्‍सेस मेमोरी

(b) रेण्‍डम अरिथमेटिक मेमोरी

(c) रेण्‍डम एक्‍सेस मेमोरी

(d) रीड ऑटो मेमोरी

Answer: (c)

21. घरेलू रेफ्रिजरेटर में प्रयुक्‍त होने वाला सामान्‍य प्रशीतक है

(a) निऑन

(b) फ्रेऑन/अमोनिया

(c) स्पिरिट

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

22. राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार, 2013 के विजेता रोजन सोढ़ी किस खेल से सम्‍बन्धित हैं?

(a) शतरंज

(b) बैडमिण्‍टन

(c) निशानेबाजी

(d) धनुर्विद्या

Answer: (c)

23. विद्युत का सबसे अच्‍छा सुचालक है

(a) लोहा

(b) एल्‍युमीनियम

(c) तांबा

(d) चांदी

Answer: (d)

24. बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?

(a) लुम्बिनी

(b) सांची

(c) गया

(d) सारनाथ

Answer: (d)

25. ‘दीन-ए-इलाही’ का संस्‍थापक कौन था?

(a) पैगम्‍बर मोहम्‍मद

(b) अकबर

(c) हुसैन

(d) निजामुद्दीन औलिया

Answer: (b)

26. भारत की आजादी के समय ब्रिटिश प्रधानमन्‍त्री कौन था?

(a) एटली

(b) चर्चिल

(c) फ्रैंकलिन

(d) नेविली चेम्‍बरलेन

Answer: (a)

27. UNICEF में C का अर्थ है

(a) काउन्सिल

(b) चिल्‍ड्रेन्‍स

(c) कम्‍पनी

(d) कॉर्पोरेशन

Answer: (b)

28. कौन सी संख्‍या रोमन संख्‍या में प्रदर्शित नहीं की जा सकती है?

(a) 66

(b) 77

(c) 88

(d) 0

Answer: (d)

29. दिए गए शब्‍दों को वर्णानुक्रम में व्‍यवस्थित कीजिए और जो शब्‍द अन्‍त में आता हो उसे चुनिए।

(a) Finger

(b) Flourish

(c) Formal

(d) Forget

Answer: (c)

30. शब्‍द CHAIRS में अक्षरों के ऐसे कितने युग्‍म हैं जिनके मध्‍य में उतने ही अक्षर हैं जितने वर्णमाला में होते हैं?

(a) शून्‍य

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

Answer: (c)

31. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों को किसने हराया?

(a) औरंगजेब

(b) जयसिंह

(c) अहमद शाह अब्‍दाली

(d) शइस्‍ता खान

Answer: (c)

32. निम्‍नलिखित में से कौन इतिहास में ‘नाना साहेब’ के नाम से जाना जाता है?

(a) बाजीराव

(b) माधव राव

(c) तात्‍यां टोपे

(d) बालाजी बाजीराव

Answer: (d)

33. भारत में होमरूल लीग की स्‍थापना किसने की?

(a) गांधी जी

(b) गोखले

(c) ए ओ हूम

(d) ऐनी बेसेण्‍ट

Answer: (d)

34. मध्‍य भारत में खजुराहो के मन्दिर किसने बनवाए?

(a) चन्‍देल

(b) पाल

(c) सोलंकी

(d) चौहान

Answer: (a)

35. नीली क्रान्ति किससे सम्‍बन्धित है?

(a) कृषि

(b) मत्‍स्‍य पालन

(c) सिंचाई

(d) लोहा एवं इस्‍पात उद्योग

Answer: (b)

36. विश्‍व के कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भारत के हिस्‍से में है?

(a) 4.2

(b) 3.9

(c) 2.4

(d) 1.8

Answer: (c)

37. भारत के संविधान की संरचना के लिए संवैधानिक सभा द्वारा कितनी समितियों का गठन किया गया था?

(a) 13

(b) 11

(c) 9

(d) 7

Answer: (c)

38. एशियाई सिंह का निवास कौन सा है?

(a) कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान

(b) कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान

(c) दुधवा राष्‍ट्रीय उद्यान

(d) गिर राष्‍ट्रीय उद्यान

Answer: (d)

39. भारत में सबसे बड़ी मीठे पानी की झील का नाम बताइए।

(a) डल झील

(b) चिल्‍का झील

(c) वुलर झील

(d) नल झील

Answer: (c)

40. उस संख्‍या का चयन कीजिए जो निम्‍नलिखित संख्‍या श्रेणी में फिट नहीं बैठती है

1, 3, 8, 31, 129, 651, 3913

(a) 3

(b) 8

(c) 31

(d) 129

Answer: (b)

41. 2/3, 8/15 और 10/21 का ल.स.प. (LCM) ज्ञात कीजिए।

(a) 40

(b) 3

(c) 120

(d) 

Answer: (d)

42. किस संविधान संशोधन के द्वारा पहली बार प्रस्‍तावना में संशोधन किया गया?

(a) 16वें

(b) 24वें

(c) 42वें

(d) 66वें

Answer: (c)

43. धन विधेयक कहां प्रस्‍तुत किया जा सकता है?

(a) लोकसभा में

(b) राज्‍यसभा में

(c) संसद के किसी भी सदन में

(d) केवल दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में

Answer: (a)

44. निम्‍नलिखित में से किस प्रधानमन्‍त्री ने एक बार भी लोकसभा का सामना नहीं किया?

(a) चरण सिंह

(b) चन्‍द्रशेखर

(c) आई के गुजराल

(d) वी पी सिंह

Answer: (a)

45. RBI की स्‍थापना कब हुई थी?

(a) 1920 ई.

(b) 1935 ई.

(c) 1947 ई.

(d) 1949 ई.

Answer: (b)

46. घाटे के वित्‍त का प्रभाव क्‍या है?

(a) स्‍फीति

(b) अपस्‍फीति

(c) अवनमन (डिप्रेशन)

(d) मन्‍दी (रेसेशन)

Answer: (d)

47. निम्‍नलिखित में से क्‍या भारत की आर्थिक योजना का उद्देश्‍य नहीं है?

(a) जनसंख्‍या वृद्धि

(b) औद्योगिक वृद्धि

(c) आत्‍मानिर्भरता

(d) रोजगार सृजन

Answer: (a)

48. राष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिकतम आयु क्‍या है?

(a) 65 वर्ष

(b) 68 वर्ष

(c) 70 वर्ष

(d) कोई सीमा नहीं

Answer: (d)

49. निम्‍न में से कौन एक प्रत्‍यक्ष कर नहीं है?

(a) विक्री कर

(b) आय कर

(c) सम्‍त्ति कर

(d) भू-कर

Answer: (a)

50. पिन कोड किस वर्ष प्रारम्‍भ किया गया था?

(a) 1971

(b) 1972

(c) 1980

(d) 1975

Answer: (b)

51. हमारे सौरमण्‍डल में सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?

(a) शुक्र

(b) बुध

(c) मंगल

(d) पृथ्‍वी

Answer: (a)

52. 0.333 + 0.444 बराबर है

(a) 0.148148148

(b) 0.121212

(c) 0.777

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

53. निम्‍नलिखित में से भारत का राष्‍ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

(a) बरगद

(b) नीम

(c) नारियल

(d) आम

Answer: (a)

54. भारत का प्रमुख अन्‍तरिक्ष प्रक्षेपण केन्‍द्र श्रीहरिकोटा किस राज्‍य में स्थित है?

(a) कर्नाटक

(b) आन्‍ध्र प्रदेश

(c) केरल

(d) तमिलनाडु

Answer: (b)

55. निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में नवरात्रि उत्‍सव के दौरान एक मन्दिर के निकट मची भगदड़ में 100 से अधिक लोग मारे गए?

(a) मध्‍य प्रदेश

(b) उत्‍तर प्रदेश

(c) गुजरात

(d) राजस्‍थान

Answer: (a)

56. भारतीय स्‍टेट बैंक के नये अध्‍यक्ष कौन हैं?

(a) प्रतीप चौधरी

(b) अरून्‍धति मट्टाचार्य

(c) सुभाष भट्ट

(d) विमल जालान

Answer: (b)

57. वर्ष 2014 में आगामी आम चुनाव किस लोकसभा के लिए होंगे?

(a) 15वीं

(b) 13वीं

(c) 16वीं

(d) 14वीं

Answer: (c)

58. भारत के वर्तमान वित्‍तमन्‍त्री कौन हैं?

(a) पी. चिदम्‍बरम

(b) डॉ. मनमोहन सिंह

(c) ए के एण्‍टोनी

(d) यशवन्‍त सिन्‍हा

Answer: (a)

59. हाल ही में न्‍यायाधीश दलवीर भण्‍डारी क्‍यों समाचारों में चर्चित थे?

(a) वे संयुक्‍त राज्‍य मानव अधिकार परिषद् के सदस्‍य बने

(b) वे अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय के लिए चुने गए

(c) वे विश्‍व व्‍यापार संगठन के महानिदेशक बने

(d) वे सार्क (SAARC) के महासचिव बने

Answer: (b)

60. हाल ही में किसे कर प्रबन्‍ध सुधार आयोग (TARC) का प्रमुख नियुक्‍त किया गया है?

(a) पार्थसारथी सोम

(b) जगदीश भगवती

(c) कौशिक बसु

(d) वाई वी रेड्डी

Answer: (a)

61. विराट कोहली ने भारत की ओर से एक दिवसीय अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मैचों में सबसे तेज शतक बनाया। उन्‍होंने अपना शतक सिर्फ ………. बनाया।

(a) 50 गेंदों में

(b) 51 गेंदों में

(c) 52 गेंदों में

(d) 53 गेंदों में

Answer: (c)

62. उस एक शब्‍द का चयन कीजिए जो दिए गए शब्‍द के अक्षरों से बनाया जा सकता है।

RHNOCEROS

(a) RENAL

(b) HIND

(c) SURE

(d) HORSE

Answer: (d)

63. वर्ष 2013 का पुरूष विम्‍बलडन विजेता कौन है?

(a) नोवाक जोकोविक

(b) एण्‍डी मरे

(c) राफेल नडाल

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

64. संयुक्‍त राष्‍ट्र दिवस मनाया जाता है

(a) 24 अक्‍टूबर को

(b) 2 अक्‍टूबर को

(c) 6 जून को

(d) 14 नवम्‍बर को

Answer: (a)

65. एक कक्षा में लड़कों की संख्‍या लड़कियों की संख्‍या से तीन गुना है। निम्‍नलिखित में से कौन सी संख्‍या कक्षा में बच्‍चों की कुल संख्‍या को प्रदर्शित नहीं कर सकती?

(a) 48

(b) 44

(c) 42

(d) 40

Answer: (d)

66. लुप्‍त संख्‍या ज्ञात कीजिए।

IMAGE

(a) 18

(b) 12

(c) 9

(d) 6

Answer: (c)

67. राजीव एक कक्षा में ऊपर से 7वें और नीचे से 28वें क्रम पर है। उस कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

(a) 37

(b) 36

(c) 35

(d) 34

Answer: (d)

68. यदि x का अर्थ ‘+’, ‘-’ का अर्थ ‘-’, – का अर्थ ‘x’ और + का अर्थ ‘÷’ है, तो 8 x 7- 8 + 40 ÷ 2 का मान होगा

(a) 1

(b) 

(c) 

(d) 44

Answer: (b)

69. उस शब्‍द युग्‍म का चयन कीजिए जिनके मध्‍य वही सम्‍बन्‍ध हो जो शब्‍दों के मूल युग्‍म में है

प्रस्‍तावना        निष्‍कर्ष

(a) अभिवादन     – अलविदा

(b) जमा         – लेना

(c) साथी         – दुर्जन

(d) मिश्रण        – निकलना

Answer: (a)

70. तीन अन्‍तर्सम्‍बन्धित शब्‍दों का एक समूह दिया गया है। दिए गए विकल्‍पों में से उस एक शब्‍द का चयन कीजिए जो उसी समूह से सम्‍बन्धित हो

पटना : मुम्‍बई :: दिसपुर : ?

(a) कोचीन

(b) ट्रॉम्‍बे

(c) उदयपुर

(d) चेन्‍नई

Answer: (d)

71. निम्‍नलिखित में से कौन कथक, बीहू, गरबा के समान है?

(a) कथकली

(b) पोंगल

(c) भांगड़ा

(d) भरतनाट्यम

Answer: (c)

72. ‘हंसना’ जिस प्रकार ‘खुशी’ से सम्‍बन्धित है, उसी प्रकार ‘रोना’ सम्‍बन्धित है

(a) बच्‍चे से

(b) खुशी से

(c) दण्‍ड से

(d) दु:ख से

Answer: (d)

73. प्रथम दो शब्‍दों के मध्‍य सम्‍बन्‍ध ज्ञात कीजिए और दिए गए विकल्‍पों में से उस शब्‍द का चयन कीजिए जिसका तीसरे शब्‍द से वही सम्‍बन्‍ध हो जो प्रथम दो शब्‍दों के मध्‍य है

आयात : निर्यात : व्‍यय : ?

(a) घाटा

(b) आय

(c) ऋण

(d) कर

Answer: (b)

74. यदि किसी निश्चित भाषा में GRASP को BMVNK कूट किया जाता है, तो कौन सा शब्‍द CRANE कूट किया जाएगा?

(a) FUDQH

(b) HWFSJ

(c) GVERI

(d) XMVIZ

Answer: (d)

75. वरूण कहता है, ‘यह लड़की मेरी माता के पोते की पत्‍नी है।’ वरूण उस लड़की का कौन है?

(a) पिता

(b) दादा

(c) पति

(d) ससुर

Answer: (d)

76. निम्‍न‍िलिखित में से कौन सी भिन्‍न सबसे छोटी है?

(a) 61/256

(b) 121/512

(c) 31/128

(d) 9/32

Answer: (b)

77. श्रृंखला 10, 17, 24, 31, 38 …….. में निम्‍नलिखित में से कौन सी श्रृंखला की एक संख्‍या होगी?

(a) 48

(b) 45

(c) 55

(d) 44

Answer: (b)

78. यदि TABLE को ELBAT कूट किया जाता है, तो JUICE को किस प्रकार कूट किया जाएगा?

(a) OZLFJ

(b) ECIUJ

(c) HOFAD

(d) QZHMT

Answer: (b)

79. यदि 250 मी लम्‍बी एक ट्रेन किसी खम्‍भे को 15 सेकण्‍ड में पार करती है, तो ट्रेन की गति किमी/घण्‍टा में क्‍या है?

(a) 25

(b) 50

(c) 60

(d) 80

Answer: (c)

80. किसी कार्य खण्‍ड को A 10 दिनों में कर सकता है, जबकि B उसे 15 दिनों में। एकसाथ कार्य करने पर वे कार्य को पूरा करेंगे

(a) 6 दिनों में

(b) 8 दिनों में

(c) 12 दिनों में

(d) 16 दिनों में

Answer: (a)

81. का मान ज्ञात कीजिए।

(a) 19/34

(b) 19/31

(c) 6.1/34

(d) 19/32

Answer: (d)

82. यदि किसी संख्‍या का 200%, 90 है, तो उस संख्‍या का 80% क्‍या है?

(a) 36

(b) 144

(c) 90

(d) 72

Answer: (a)

83. बराबर है

(a) 28/85

(b) 

(c) 16/35

(d) 2/5

Answer: (d)

84. किसी शंकु का व्‍यास 1.4 सेमी है। उसकी तिरछी ऊंचाई 4.2 सेमी है। वक्रपृष्‍ठ क्षेत्रफल ज्ञात करें।

(a) 9.24 सेमी2

(b) 2.24 सेमी2

(c) 8.14 सेमी2

(d) 6.94 सेमी2

Answer: (a)

85. बाघ एक

(a) परजीवी है

(b) परभक्षी है

(c) तृणभक्षी है

(d) अपघटनकर्ता है

Answer: (b)

86. चुंगी (ऑक्‍ट्राय) से सन्‍दर्भ है

(a) कर

(b) कृषि

(c) उद्योग

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

87. पश्चिमी घाट से पश्चिम की तरफ प्रवाहित अधिकांश नदियां डेल्‍टा का निर्माण नहीं करती हैं

(a) उच्‍च प्रवणता के कारण

(b) वनस्‍पति मुक्‍त क्षेत्र के अभाव के कारण

(c) निम्‍न प्रवेग के कारण

(d) अपरदित निक्षेप के अभाव के कारण

Answer: (a)

88. पृथ्‍वी पर सबसे तेज रफ्तार वाला व्‍यक्ति (धावक) है

(a) कॉर्ल लेविस

(b) उसेन बोल्‍ट

(c) टायसन गे

(d) असफा पॉवेल

Answer: (b)

89. निम्‍नलिखित में से कौन सा सबसे प्राचीन वेद है?

(a) सामवेद

(b) ऋग्‍वेद

(c) यजुर्वेद

(d) अथर्ववेद

Answer: (b)

90. मुगलों के विरूद्ध शिवाजी की युद्ध व्‍यूहनीति थी

(a) सचेत सेना

(b) राजनीतिक प्रभुत्‍व

(c) वृहत् सेना

(d) छापामार युद्धनीति

Answer: (d)

91. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्‍यक्ष कौन था?

(a) ए ओ हूम

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) डब्‍ल्‍यू सी बनर्जी

(d) जे सी बोस

Answer: (c)

92. भारतीय संविधान का वास्‍तुकार किसे माना जाता है?

(a) बी एन राव

(b) डॉ. बी आर अम्‍बेडकर

(c) एन गोपालास्‍वामी आयंगर

(d) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद

Answer: (b)

93. पौधे में जल के गमन के लिए कौन सा ऊतक जिम्‍मेदार है?

(a) दृढ़ोतक

(b) दारू

(c) पोषवाह

(d) श्‍लेषोतक कोशिकाएं

Answer: (b)

94. लाल रक्‍त कणिकाएं निर्मित होती हैं

(a) यकृत में

(b) अस्थिमज्‍जा में

(c) वृक्‍क में

(d) हृदय में

Answer: (b)

95. पण्‍डवानी एक संगीतमय पौराणिक वर्णनात्‍मक प्रस्‍तुति है और वह सम्‍बन्धित है

(a) छत्‍तीसगढ़ से

(b) हिमाचल प्रदेश से

(c) तमिलनाडु से

(d) उत्‍तर प्रदेश से

Answer: (a)

96. कौन से राज्‍य की राजधानी गंगा नदी के किनारे स्थित है?

(a) कोलकाता

(b) लखनऊ

(c) भुवनेश्‍वर

(d) पटना

Answer: (d)

97. राजस्‍थान में ‘खेतड़ी परियोजना’ किसके उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(a) जस्‍ता

(b) इस्‍पात

(c) तांबा

(d) एल्‍युमीनियम

Answer: (c)

98. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि थी

(a) 1947-52

(b) 1950-55

(c) 1951-56

(d) 1952-57

Answer: (c)

99. किसी राज्‍य में आपातकाल घोषित करने का अधिकार किसे है?

(a) प्रधानमन्‍त्री

(b) राष्‍ट्रपति

(c) लोकसभा

(d) संसद

Answer: (b)

100. भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुए थे?

(a) 1947 ई.

(b) 1949 ई.

(c) 1950 ई.

(d) 1951 ई.

Answer: (d)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur