रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), सॉल्वड पेपर, 01-12-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (भुवनेश्वर)
1. निम्न में से सन 1857 विद्रोह का कौन सा नेता नेपाल पलायन कर गया था?
(a) नाना साहेब
(b) भक्त खान
(c) कुंवर सिंह
(d) बहादुर शाह
2. सुभाषचन्द्र बोस ने …………. में स्वाधीन भारत की सरकार का उद्घाटन किया था।
(a) सिंगापुर
(b) बर्मा
(c) जापान
(d) जर्मनी
2. तुलुव वंश की स्थापना ………… ने की थी।
(a) वीर नरसिंह
(b) इम्मादी नरसिंह
(c) नरासा नस्यांका
(d) इनमें से कोई नहीं
4. सूचना अधिकार अधिनियम ……… में पारित हुआ था।
(a) 2004 ई.
(b) 2005 ई.
(c) 2001 ई.
(d) 2002 ई.
5. डॉ. बी आर अम्बेडकर ने इनमें से किसे संविधान का ‘ह्दय’ और ‘आत्मा’ की संज्ञा दी थी?
(a) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(d) धर्म में स्वतन्त्रता का अधिकार
6. पोहंग स्टील कम्पनी (POSCO) मूलत: इनमें से कहां की कम्पनी है?
(a) वियतनाम
(b) दक्षिण कोरिया
(c) यू एस ए
(d) इटली
7. ‘ब्लैक पैगोड़ा’ कहां है?
(a) मदुरै
(b) कोणार्क
(c) खजुराहो
(d) इनमें से कोई नहीं
8. BPO इनमें से किसका एक संक्षिप्त रूप है?
(a) Bharat Petroleum Organization
(b) Business Process Outsourcing
(c) Business Products Outsourcing
(d) Bharat Pesticides Outlet
9. लेबर इण्टेसिव इण्डस्ट्री वह है, जिसमें
(a) सख्त शारीरिक श्रम की जरूरत पड़ती है
(b) मजदूर को पर्याप्त मजदूरी दी जाती है
(c) अधिक लोगों को नियोजित किया जाता है
(d) मजदूर को सुविधाएं दी जाती हैं
10. निम्न में से कौन सा एक परोक्ष कर है?
(a) सम्पित्ति कर
(b) निगम कर
(c) उत्पाद शुल्क
(d) पूंजी पर लाभ कर
11. क्लोरोफिल रंजक का रंग …….. है।
(a) पीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) नीला
12. DNA का आशय है
(a) Deoxyribose Nucleic Acid
(b) Deoxyribo Nucleic Acid
(c) Dioxide Nucleic Acid
(d) Dehydrogenate Ribose Nucleic Acid
13. किस जीवाणु से दही बनने में मदद मिलती है?
(a) राइजोबियम
(b) लैक्टोबेसिलस
(c) विब्रियो कोलेरी
(d) बेसिलस
14. किस सूक्ष्मजीव से एड्स होता है?
(a) प्रोटोजोआ
(b) जीवाणु
(c) विषाणु
(d) शैवाल
15. ………… सूक्ष्म छिद्र होते हैं, जो पत्तियों के फलक पर पाए जाते हैं।
(a) कोशिका
(b) स्टोमाटा
(c) बीजाणु
(d) तना
16. कोशिका दीवार ……… में पाई जाती है।
(a) पादप कोशिका
(b) जन्तु कोशिका
(c) मत्स्य कोशिका
(d) पक्षी कोशिका
17. ………… सबसे बड़ा पुष्प है।
(a) सूरजमुखी
(b) कमल
(c) फूलगोभी
(d) रेफलेसिया
18. पौधों का आहार कारखाना है ………..।
(a) पत्तियां
(b) बीज
(c) पुष्प
(d) फल
19. पौधों का कौन सा भाग श्वास लेता है?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) ये सभी
20. यीस्ट (खमीर) में जनन ……….. के माध्यम से होता है।
(a) बीजाणु निर्माण
(b) कली निकलने
(c) द्वि-खण्डन
(d) द्व-संलयन
21. A और B की आयु का अनुपात 2:3 है। यदि B की आयु A से 3 वर्ष अधिक है, तो 2 वर्ष बाद A की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 2 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 8 वर्ष
22. 3 के प्रथम दस गुणकों का औसत ज्ञात करें।
(a) 30
(b) 15
(c) 18
(d) 16.5
23. राहुल ने प्रथम सेमेस्टर में 75 अंक प्राप्त किए है एवं द्वितीय सेमेस्टर में उसे 90 अंक मिले हैं। राहुल के परिणाम में कितने प्रतिशत सुधार आया है?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) 30
24. 3 मी, 4 मी एवं 5 मी भुजाओं वाले तीन घनों को पिघलाकर एक नया घन तैयार किया जाता है। नये घन की भुजा है।
(a) 12 मी
(b) 10 मी
(c) 8 मी
(d) 6 मी
25. एक निर्दिष्ट घनराशि पर 8% की ब्याज दर पर 4 वर्षों में रू. 3840 का ब्याज प्राप्त होता है।
(a) रू. 8000
(b) रू. 12000
(c) रू. 16000
(d) रू. 19200
26. स्थिर पानी में एक नौका का वेग 20 किमी/घण्टा है एवं धारा का वेग 15 किमी/घण्टा है। 1 घण्टे में धारा के प्रतिकूल तय की गई दूरी है।
(a) 15 किमी
(b) 10 किमी
(c) 3 किमी
(d) 5 किमी
27. बीते हुए कल के पहले दिन रविवार था। आने वाले कल के बाद का दिन क्या है?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) शुक्रवार
28. दर्पण में देखने पर एक घड़ी 4:40 समय दर्शाती है। सही समय क्या है?
(a) 8:40
(b) 8:20
(c) 7:40
(d) 7:20
29. एक व्यक्ति 6 किमी/घण्टे की चाल से 2 किमी की दूरी तय करता है। वह 4 किमी/घण्टे की चाल से वापस आता है। उसकी औसत चाल क्या है?
(a) 4.5 किमी/घण्टे
(b) 4.8 किमी/घण्टे
(c) 5 किमी/घण्टे
(d) 5.1 किमी/घण्टे
30. श्रृंखला की अगली संख्या बताएं।
1, 4, 9, 16, 25, ……….
(a) 35
(b) 36
(c) 48
(d) 49
31. एक पंसारी किस अनुपात में प्रति किलो रू. 15 और रू. 20 दर वाली चाय पत्ती मिलाकर वह प्रति किलो में रू. 16.50 पाएगा?
(a) 3:7
(b) 5:7
(c) 7:3
(d) 7:5
32. 260 मी लम्बी एक ट्रेन 40 मी लम्बे एक पुल को 12 सेकण्ड में पार करती है। ट्रेन का वेग ज्ञात कीजिए।
(a) 60 किमी/घण्टे
(b) 25 किमी/घण्टे
(c) 90 किमी/घण्टे
(d) 100 किमी/घण्टे
33. 100 को आधा से विभाजित करें फिर 5 से गुणा करें और 20 घटाएं। परिणाम बताएं।
(a) 1000
(b) 980
(c) 270
(d) 230
34. यदि 6 व्यक्ति 9 दिनों में एक कार्य को पूरा करते हैं, तो कितने व्यक्ति 3 दिनों में कार्य को पूरा कर पाएंगे?
(a) 2
(b) 12
(c) 9
(d) 18
35. A, रू. 40000 के निवेश से एक व्यापार शुरू करता है। B, 4 महीनों के बाद उसके व्यापार से जुड़ता है। एक वर्ष बाद, वे 6:5 के अनुपात में लाभ को बांटते हैं। B ने कितना निवेश किया था?
(a) रू. 50000
(b) रू. 48000
(c) रू. 45000
(d) रू. 60000
36. एक हॉलघर 20 मी लम्बा और 15 मी चौड़ा है। उसको चारों ओर से घेरे हुए 2.5 मी एक बरामदा है। बरामदे में फर्श लगाने का खर्च प्रति वर्ग मी रू. 350 होने पर कुल कितना खर्च होगा?
(a) रू. 500
(b) रू. 600
(c) रू. 700
(d) रू. 800
37. एक पाइप एक घण्टे में एक टंकी को भर सकता है। रिसाव होने के कारण इसे टंकी भरने में 1 घण्टा 10 मिनट का समय लगता है। इस रिसाव से कितने समय में टंकी का सारा पानी खाली हो पाएगा?
(a) 10 मिनट
(b) 7/6 घण्टे
(c) 6/7 घण्टे
(d) 7 घण्टे
38. एक दुकानदार क्रय मूल्य पर अपनी वस्तुओं को बेचता है परन्तु वह 950 ग्राम के गलत भार का प्रयोग करता है। उसके लाभ का प्रतिशत बताएं।
(a) 5
(b)
(c)
(d)
39. एक पार्टी में 50 लोग हैं। प्रत्येक व्यक्ति हर एक व्यक्ति के साथ अपने हाथों को मिलाते हैं। कितने हाथ मिलाए गए थे?
(a) 1225
(b) 2450
(c) 100
(d) 500
40. A के द्वारा20 सेकण्ड में 10 मी की दूरी तय की जाती है जबकि B के द्वारा 16 सेकण्ड में यह दूरी तय की जाती है। 320 मी की एक दौड़ में B ने A को हराया
(a) 128 सेकण्ड से
(b) 28 सेकण्ड से
(c) 64 सेकण्ड से
(d) 52 सेकण्ड से
41. पुंकेसर, कण्टिका,वर्तिकाग्र ……….. के हिस्से हैं।
(a) बीज
(b) पुष्प
(c) पौधा
(d) पत्ती
42. रिक्सिया, मरकनसिया और फ्यूनेरिया …….. का उदाहरण है।
(a) थैलोफाइटा
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरिडोफाइटा
(d) ऑनजियोस्पार्म
43. ……… को पादप ‘कोशिका का पावर हाऊस’ कहा जाता है।
(a) गॉल्जी उपकरण
(b) लाइसोसोम
(c) पेरॉक्सीसोम
(d) माइटोकॉण्ड्रिया
44. प्रति यूनिट क्षेत्रफल पर कार्यरत बल को ……… कहा जाता है।
(a) दबाव
(b) निपीडन
(c) सम्पीड़न
(d) अनुप्रयोग
45. घर्षण से ………. उत्पन्न होता है।
(a) ऊर्जा
(b) प्रकाश
(c) जल
(d) ऊष्मा
46. ध्वनि ………. के माध्यम से गमन कर सकती है।
(a) केवल गैस
(b) केवल तरल
(c) केवल ठोस
(d) ये सभी
47. LED का पूर्णरूप क्या है?
(a) Liquid Emi Diode
(b) Light Emitting Device
(c) Light Emitting Diode
(d) Light Energy Device
48. किस रेशे का कृत्रिम ऊन के रूप में उपयोग किया जाता है?
(a) एक्रिलिक
(b) नायलॉन
(c) रेयॉन
(d) पॉलिएस्टर
49. इनमें से किसका पुन: चालन (रिसाइक्लिंग) नहीं किया जा सकता है?
(a) खिलौने
(b) कैरी बैग
(c) कुकर के हैण्डल
(d) प्लास्टिक कुर्सी
50. वनस्पति जनित वस्तु के कार्बनीकरण से ……….. प्राप्त होता है।
(a) गैस
(b) पेट्रोल
(c) तेल
(d) कोयला
51. अधिकतर लवण वायुमण्डल से पानी का अवशोषण करते हैं। इस गुण को ………. कहा जाता है।
(a) जलयोजन
(b) निर्जलीकरण
(c) प्रस्वेदन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
52. आइसक्रीम ………… का एक उदाहरण है।
(a) वास्तविक विलयन
(b) इमल्शन
(c) कोलॉइड
(d) निलम्बन (सस्पेंशन)
53. लवण का घोल ……… का एक मिश्रण है।
(a) पानी में सोडियम क्लोराइड
(b) पानी में ब्रोमीन
(c) साधारण लवण और ब्रोमीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
54. आवर्त सारणी के ऊर्ध्वाधर खण्डों को …….. कहा जाता है।
(a) समूह
(b) पंक्ति
(c) स्तम्भ
(d) आवर्तक
55. निम्न में से हल्का तत्व कौन सा है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) पारा
56. भुवनेश्वर कब ओडिशा का राजधानी शहर बना?
(a) वर्ष 1936 में
(b) वर्ष 1940 में
(c) वर्ष 1945 में
(d) वर्ष 1948 में
57. पूर्वी गंग वंश के शासक का नाम बताएं, जिसे कोणर्क मन्दिर का निर्माता माना जाता है।
(a) इन्द्रवर्मन
(b) अनन्तवर्मन
(c) प्रथम नरसिंहदेव
(d) अनागभीमदेव
58. ओडिसा के सबसे बड़े और सबसे छोटे जिले को चिन्हित करें।
(a) मयूरभंज और बालासोर
(b) अंगुल और मयूरभंज
(c) मयूरभंज और जगतसिंहपुर
(d) बौध और सुन्दरगढ़
59. निम्न में से किसने ‘सर्वेसम जननी भारत’ गीत लिखा है?
(a) राधानाथ राय
(b) फकीर मोहन सेनापति
(c) मधुसूदन राव
(d) गंगाधर मेहर
60. किस तिथि को उड़ीसा में इरम की घटना घटी?
(a) 28 सितम्बर, 1943
(b) 30 अगस्त, 1939
(c) 28 सितम्बर, 1942
(d) 30 अगस्त, 1940
61. भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने 30 अप्रैल, 2013 को …………. में 14 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।
(a) नासिक
(b) श्रीनगर
(c) देवधर
(d) हैदराबाद
62. निम्न में से कौन सा प्रथम उडिया समाचार-पत्र है?
(a) उत्काल दीपिका
(b) उत्काल-पत्र
(c) उत्कल दर्पण
(d) सम्बलपुर हीतिशिनी
63. केन्द्र सरकार ने ……….. में राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी स्थापित करने का निश्चय किया है।
(a) हैदराबाद
(b) देहरादून
(c) रायबरेली
(d) अमेठी
64. निम्न में से ओडिशा में सबसे बड़ी जलविद्युत उत्पादन परियोजना कौन सी है?
(a) इन्द्रावती
(b) ऊपरकोलाब
(c) बालीमेला
(d) मचकोण्डा
65. किस मलेशियन बजट कैरियर ने टाटा ग्रुप और टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ नई एयरलाइन को लॉन्च किया?
(a) जेट स्टार
(b) टाइगर एयरवेज
(c) एयर एशिया
(d) सेबू पैसिफिक
66. भारतीय अमेरिकी मूल के अन्तरिक्ष यात्री का नाम बताएं, जिसने सितम्बर, 2012 में इण्टरनेशनल स्पेस स्टेशन की कमान सम्भाली।
(a) राकेश शर्मा
(b) कल्पना चावला
(c) सुनीता विलियम्स
(d) टेसी थॉमस
67. मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल ………. की सुरक्षा से सम्बन्धित है।
(a) ग्रीन हाऊस गैस
(b) अम्लीय बरसात
(c) ओजोन परत
(d) संकटापन्न प्रजाति
68. रेलवे बजट, 2013-14 ने एक नई अति लग्जरी श्रेणी को चालू करने का प्रस्ताव रखा है, जिसका नाम है।
(a) उड़ान
(b) आनन्द
(c) अपूर्व
(d) अनुभूति
69. नये कॉम्पट्रोलर एण्ड ऑडिटर जनरल (CAG) का नाम बताएं, जिसने 23 मई, 2013 को भार ग्रहण किया।
(a) निर्भय शर्मा
(b) राधाकृष्ण माथुर
(c) शशिकान्त शर्मा
(d) विनोद राय
70. ‘स्वयंसिद्धा’ एक योजना है, जिसे भारत सरकार ने ……… की मदद के लिए चालू की है।
(a) केवल महिलाओं
(b) केवल विद्यालय के बच्चों
(c) केवल स्वास्थ्य कामगारों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
71. ‘Unaccustomed Earth’ पुस्तक का लेखक है।
(a) झुम्पा लहरी
(b) मीरा नायर
(c) सलमान रूश्दी
(d) दलाईलामा
72. वित्तीय अखबारों में हम अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धि के बारे में पढ़ते हैं। आर्थिक योजना के उद्देश्य हेतु औद्योगिक क्षेत्र में कौन सी गतिविधियां शामिल रहती हैं?
(a) माइनिंग
(b) मेन्यूफैक्चरिंग
(c) कन्सट्रक्शन
(d) ये सभी
73. चीन ने हाल ही में ऑफसोर तेल अन्वेषण हेतु एक भारतीय कम्पनी को दूसरे देश के साथ उसके संयुक्त उद्यम पर विरोध किया था। इनमें से वह देश कौन सा था?
(a) म्यांमार
(b) दक्षिण कोरिया
(c) वियतनाम
(d) ताइवान
74. एक अफ्रीकी देश सूडान हाल ही में एक नये देश साउथ सूडान के गठन के साथ दो भागों में विभाजित हुआ है। साउथ सूडान की अर्थव्यवस्था उसके ……. पर निर्भर होगी।
(a) खनिज
(b) कृषि उत्पाद
(c) मत्स्य उत्पाद
(d) वन उत्पाद
75. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षा संस्थानों में अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण प्रदान करने के सरकारी निर्णय को समर्थन दिया है। उन्हें कितना आरक्षण दिया जाएगा?
(a) 27%
(b) 13%
(c) 15%
(d) 20%
76. 2012 अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस के लिए यू एन की विषय वस्तु है।
(a) धारणीय शान्ति
(b) धारणीय भविष्य
(c) धारणीय भविष्य के लिए धारणीय शान्ति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
77. ग्रामीण विकास मन्त्रालय, भारत सरकार के अनुसार, किस वर्ष तक सम्पूर्ण स्वच्छता भारत के द्वारा हासिल किया जाना अपेक्षित है?
(a) वर्ष 2017
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2018
(d) वर्ष 2019
78. किस फिल्म अभिनेत्री को निर्मल भारत अभियान का ब्राण्ड अम्बेसडर चुना गया है?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) ऐश्वर्या राय
(c) विद्या बालन
(d) कैटरीना कैफ
79. राजस्थान के रेगिस्तान में सेना और भारतीय वायु सेना द्वारा सम्पादित संयुक्त कार्य अभ्यास का नाम है
(a) नेप्च्यून
(b) मालाबार 2012
(c) एक्सरसाइज शूरवीर
(d) भूमि रक्षा
80. इनमें से कौन सा देश अप्रैल, 2013 में न्यूक्लियर सक्षम Half-IV बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्ट फायरिंग करने में सफल रहा है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
81. राम 5 वर्ष बड़ा है लक्षमण से, जो भरत से 4 वर्ष बड़ा है। उनकी आयु का योग 61 वर्ष है। लक्ष्मण की आयु बताएं।
(a) 25 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 16 वर्ष
82. यदि किसी संकेत रूप में INDIA को RMWRZ लिखा जाता है, तो CHINA को उस संकेत रूप में क्या लिखा जाएगा?
(a) YRSNZ
(b) XSRMZ
(c) XRSMZ
(d) YSRMZ
83. चार पुस्तकें P, Q, R और S मेज पर रखी हुई हैं। R को Q के ऊपर रखा गया है एवं S को P के नीचे रखा गया है। R सबसे ऊपर नहीं है। सबसे नीचे कौन सी पुस्तक है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
84. इस कड़ी में लुप्त अक्षर बताएं।
A, D, G, J, M, P, ………..
(a) Q
(b) R
(c) S
(d) T
85. प्रदत्त अनुरूपता में से उचित का निर्णय करें।
बुध : ग्रह :: चन्द्रमा : ………
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) उपग्रह
(d) तारा
86. भारत …….. गोलार्द्ध में है।
(a) उत्तरी और पूर्वी
(b) दक्षिणी और पूर्वी
(c) उत्तरी और पश्चिमी
(d) उत्तरी और दक्षिणी
87. निम्न में से भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(a) गंगा
(b) नर्मदा
(c) गोदावरी
(d) बह्मपुत्र
88. किस भारतीय राज्य को ‘पांच नदियों की भूमि’ कहा जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) जम्मू-कश्मीर
89. निम्न में से किस मिट्टी में खेती करना बहुत सख्त है?
(a) कछारी
(b) काली
(c) लाल
(d) बहुई
90. निम्न में से कौन सा शहर, देश की सड़कों से सम्बन्धित आधारभूत संरचनाओं हेतु सृजित ‘गोल्डन क्वाड्रिलैटरल’ पर आधारित नहीं है?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) विशाखापत्तनम्
(d) भुवनेश्वर
91. ………. की प्रति व्यक्ति आय न्यूनतम है।
(a) गोवा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) आन्ध्र प्रदेश
92. निम्न में से कौन भू-वैज्ञानिक संकटों का एक उदाहरण है?
(a) ज्वालामुखी
(b) बम विस्फोट
(c) अकाल
(d) अग्नि
93. हरित सोना क्या है?
(a) चाय
(b) कॉफी
(c) सोना
(d) चावल
94. विभिन्न व्ययों को पूरा करने के लिए राजस्व का मुख्य स्रोत क्या है?
(a) उत्पाद शुल्क
(b) सीमा शुल्क
(c) आन्तरिक उधार
(d) आयकर
95. मन्त्रिपरिषद् में होते हैं
(a) प्रधानमन्त्री
(b) मन्त्रिमण्डल
(c) मन्त्रिमण्डल एवं राज्य के मुख्यमन्त्री
(d) मन्त्रिमण्डल, राज्य के मन्त्री एवं उपमन्त्री
96. संविधान के अनुसार, हमारे देश का नाम है
(a) भारत
(b) इण्डिया, जो भारत है
(c) हिन्दुस्तान
(d) आर्यावर्त
97. एकमात्र केन्द्रशासित प्रदेश, जहां निजी उच्च न्यायालय है, वो है
(a) दिल्ली
(b) लक्षद्वीप
(c) चण्डीगढ़
(d) दमन और दीव
98. आयुर्वेद की उत्पत्ति ……… से सम्बन्धित है।
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
99. अक्टूबर, 2013 में ओडिसा और आन्ध्र प्रदेश को चक्रवात……… आघात हुआ है।
(a) एल निनो
(b) काटरिना
(c) फैलिन
(d) सुनामी
100. निम्न में से भारत का सबसे प्राचीन स्मारक कौन सा है?
(a) अजन्ता
(b) कुतुबमीनार
(c) ताजमहल
(d) खजुराहो
Latest Govt Job & Exam Updates: