रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 27-10-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (बिलासपुर)
1. दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन है?
(a) जियोन यो-ओक
(b) कांग कुम-सिल
(c) पार्क गियुन-हे
(d) च्यांग सांग
2. राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त, भारतीय संविधान के ………. में निविष्ट किए गए हैं।
(a) भाग-II
(b) भाग-III
(c) भाग-IV
(d) भाग-V
3. निम्नलिखित में से कौन सी नदी महानदी की सहायक नदी है?
(a) शिवानाथ
(b) वेनगंगा
(c) भीमा
(d) मूसी
4. सोडियम बाइकार्बोनेट का प्रचलित नाम क्या है?
(a) कॉमन साल्ट
(b) वाशिंग सोडा
(c) विनीगर
(d) बेकिंग सोडा
5. विश्व में सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?
(a) तैपेइ 101, तैपेइ (ताइवान)
(b) बुर्ज खलीफा, दुबई (यूएई)
(c) शंघाई टावर, शंघाई (चीन)
(d) वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर, न्यूयॉर्क (यूएसए)
6. मानव विकास रिपोर्ट 2013 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस देश का मानव विकास सूचकांक सबसे अधिक है?
(a) स्वीडन
(b) फिनलैण्ड
(c) स्विट्जरलैण्ड
(d) नॉर्वे
7. भारत द्वारा चन्द्रमा पर भेजे गए पहले यान का नाम क्या है?
(a) चन्द्रयान-I
(b) मूनसैट-I
(c) अपोलो-I
(d) चन्द्रपरिक्रमा-I
8. स्टील ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया के भिलाई इस्पात संयन्त्र को किसके सहयोग से स्थापितत किया गया है?
(a) जर्मनी
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) इंग्लैण्ड
9. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित है?
रेलवे विनिर्माण इकाई स्थान
(a) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स – इलाहाबाद
(b) इण्टेग्रल कोच फैक्ट्री – हैदराबाद
(c) रेल कोच फैक्ट्री – कपूरथला
(d) रेल व्हील फैक्ट्री – चेन्नई
10. सोमदेव देववर्मन किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(a) फुटबॉल
(b) टेनिस
(c) बैडमिण्टन
(d) स्कवाश
11. भारत में किस पारम्परिक प्रदर्शन कला के लिए तीजन बाई प्रसिद्ध है?
(a) पाण्डवाणी
(b) लावणी
(c) बिहू
(d) ताण्डव
12. कम्प्यूटर के माउस का आविष्कार किसने किया?
(a) वन्नेवर बुश
(b) टेड नेल्सन
(c) एलन के
(d) डॉग्लस एंजेलबर्ट
13. वर्ष 2010 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमण्डल खेलों में हुए घोटालों की जांच के लिए बैठाई गई समिति का नाम बताइए।
(a) शर्मा समिति
(b) नेहरू समिति
(c) पाई समिति
(d) सूंग्लू समिति
14. दिसम्बर, 2012 में टाटा सन्स के अध्यक्ष के रूप में रतन टाटा का स्थान किसने लिया?
(a) साइरस मिस्त्री
(b) साइमन टाटा
(c) शपुरजी पैलॉजी
(d) एन ए सुनवाला
15. समकोण त्रिभुज में
(a) कर्ण हमेशा दूसरी सबसे बड़ी भुजा की लम्बाई के दोगुने के बराबर होता है
(b) कर्ण हमेशा त्रिभुज की सबसे लम्बी भुजा होता है
(c) कर्ण हमेशा सबसे छोटी भुजा की लम्बाई के तीन गुने के बराबर होता है
(d) कर्ण हमेशा अन्य दो भुजाओं की लम्बाई के योग के बराबर होता है
16. प्रथम स्वदेश निर्मित एयर क्राफ्ट कैरियर आई एन एस विक्रान्त जिसे हाल ही में भारतीय नौसेना के हवाले किया गया, का निर्माण किसने किया?
(a) कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड
(b) मजगांव डॉक्स लिमिटेड
(c) विपवव शिपयार्ड लिमिटेड
(d) एलंग शिपयार्ड लिमिटेड
17. ‘यूरो’ वर्तमान ……….. यूरोपियाई देशों की अधिकारिक मुद्रा है।
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
18. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है?
(a) प्राथमिकता वाले घरों में, प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किग्रा खाद्यान्न पाने के अधिकारी होंगे
(b) अत्यन्त गरीबी वाले घरों में प्रति घर प्रतिमाह 50 किग्रा खाद्यान पाने के हकदार होंगे
(c) 6-14 वर्ष वाले बच्चों को सभी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रतिदिन दोपहर का मुफ्त भोजन दिया जाएगा
(d) स्थानीय आंगनवाड़ी में प्रत्येक गर्भवती एवं दूधपान कराने वाली स्त्रियां एक समय का मुफ्त भोजन पाने की हकदार होंगी
19. भारत में सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(a) गंगा
(b) ब्रहम्मपुत्र
(c) यमुना
(d) नर्मदा
20. निम्नलिखित में से किस द्वीप को ‘क्लोव आइलैण्ड’ कहा जाता है?
(a) जंजीबार
(b) सेसेल्स
(c) मॉरिसीयस
(d) मेडागास्कर
21. ‘आनन्द मठ’ पुस्तक के रचियिता कौन है?
(a) अरबिन्दो घोष
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(d) सुभाषचन्द्र बोस
22. ब्रिटेन की लक्जीर कार कम्पनी जगुआर लैण्ड रोवर किसके स्वामित्व में हैं?
(a) हुण्डई मोटर्स
(b) टाटा मोटर्स
(c) महिन्द्रा मोटर्स
(d) सुजुकी मोटर्स
23. निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर का एक रूप है?
(a) व्यवस्था कर
(b) कॉर्पोरेट कर
(c) बिक्री कर
(d) उत्पाद कर
24. वर्ष 2013 में ‘दि ग्रेट गैट्सबी’ हॉलीवुड मूवी में किस बॉलीवुड अभिनेता ने भूमिका निभाई?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) इरफान खान
(c) ओम पुरी
(d) नसिरूद्दीन शाह
25. निम्नलिखित में से कौन सी एक अपरिमेय संख्या है?
(a) √2
(b) 28/8
(c) √144
(d) 1048/40
26. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) गृहमन्त्री नेशनल इण्टिग्रेशन काउन्सिल के पदेन अध्यक्ष होते हैं
(b) उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष होते हैं
(c) राष्ट्रपति लोकसभा के पदेन अध्यक्ष होते हैं
(d) प्रधानमन्त्री वित्त आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं
27. 6 सेमी त्रिज्या वाले वृत्त में चाप से निर्मित केन्द्रीय कोण की माप 60० है। चाप का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 4π
(b) 8π
(c) 18π
(d) 6π
28. एक व्यापारी एक वस्तु को रू. 80 में खरीदकर रू. 100 में बेचता है। लागत कीमत की प्रतिशतता में व्यक्त करने पर उसका लाभ कितना होगा?
(a) 40%
(b) 20%
(c) 50%
(d) 25%
29. ‘तेनालीराम’ विजयनगर साम्राज्य के राजा ………… के दरबार में राजकवि थे।
(a) विष्णुदेव राय
(b) कृष्णदेव राय
(c) नरसिंह देव राय
(d) तिरूमला देव राय
30. निम्नलिखित में से सही का चयन करें।
राज्य राज्यपाल के नाम
1. छत्तीसगढ़ श्रीमान शेखर दत्त
2. महाराष्ट्र श्रीमान के शंकरनारायण
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
31. अर्थशास्त्र के जनक के रूप में कौन जाने जाते हैं?
(a) अमर्त्य सेन
(b) जॉन कीन्स
(c) एडम स्मिथ
(d) कार्ल मार्क्स
32. निम्निलिखित में से कौन सा मराठा राजा शिवाजी और मुगल बादशाह औरंगजेब के बीच हुई मुलाकात के विषय में कहा गया वक्तव्य सही है?
1. औरंगजेब ने आगरा के अपने दरबार में शिवाजी को आमन्त्रित किया।
2. औरंगजेब ने शिवाजी को अपने सेनापतियों के पीछे बैठने के लिए मजबूर किया।
3. औरंगजेब ने शिवाजी को नजरबन्द कर लिया।
4. शिवाजी वेश बदलकर औरंगजेब के नजरबन्द से निकल भागे।
(a) केवल 3
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
33. निम्नलिखित सभी भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय नर्तकी हैं, सिवाय
(a) हेमा मालिनी
(b) शुभा मुद्गल
(c) मल्लिका साराभाई
(d) सोनल मानसिंह
34. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
सुरक्षा अकेडमी स्थान
(a) नेशनल डिफेन्स अकेडमी खड़कवासला
(b) नेशनल डिफेन्स कॉलेज नई दिल्ली
(c) आर्मी वार कॉलेज मंऊ
(d) इन्स्टीट्यूट ऑफ डिफेन्स मैनेजमेण्ट बंगलुरू
35. योजना आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) डॉ. पी चिदम्बरम
(c) डॉ. मॉण्टेक सिंह आहलुवालिया
(d) रघुराम राजन
36. निम्नलिखित में से किस संस्था की शुरूआत ज्योतिबा फुले ने की?
(a) ब्रहम्मा समाज
(b) सत्यशोधक समाज
(c) तत्वबोधिनी सभा
(d) धर्म सभा
37. संसद के अधिवेशन को समाप्त करने से सम्बन्धित राष्ट्रपति का अधिकार कहलाता है
(a) सत्र भंग करने का अधिकार
(b) स्थगण अधिकार
(c) निलम्बन अधिकार
(d) सत्र आगे बढ़ाने का अधिकार
38. चीनी यात्री हेनसांग 7वीं शताब्दी AD के दौरान भारत आया था। हेनसांग का भारत भ्रमणका उद्देश्य क्या था?
(a) भारत के विरूद्ध युद्ध की शुरूआत करना
(b) राजा हर्षर्द्धन से मिलना
(c) नालन्दा में अध्ययन करना बौद्ध ग्रन्थों का संग्रहण करना
(d) भारत में बौद्ध धर्म का प्रचार करना
39. एकमात्र भारतीय राष्ट्रपति जिन्होंने राष्ट्रपति पद का कार्यभार दो बार सम्भाला कौन थे?
(a) वी वी गिरी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) ज्ञानी जैल सिंह
41. एकमात्र भारतीय जिसे सर्वोत्तम मूल गीत के गीतकार के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उसका नाम क्या है?
(a) गुलजार
(b) ए आर रहमान
(c) सत्यजीत रे
(d) भानु अथैया
42. निम्न में से बेमेल को ज्ञात करें।
(a) बृहस्पति
(b) सूर्य
(c) बुध
(d) शनि
43. एल ई डी का पूर्ण रूप क्या है?
(a) लाइट एनर्जी डायोड
(b) लाइट एफिसिएन्सी डायोड
(c) लाइट एनहेन्सिंग डायोड
(d) लाइट एमिटिंग डायोड
44. एक ABC में, यदि कोण A का मान 71० तथा कोण B का मान 43० है, तो कोण C का मान क्या होगा?
(a) 66०
(b) 56०
(c) 76०
(d) 64०
45. निम्नलिखित में से कौन संविधान प्रारूप समिति के सदस्य थे?
(a) डॉ. बी आर अम्बेडकर
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) वल्लभभाई पटेल
46. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 के अनुसार,
(a) राज्यों के अधीन किसी भी कार्यकाल में, नियुक्ति या रोजगार पाने से सम्बन्धित बातों में सभी नागरिकों को समान अवसर प्राप्त होंगे
(b) अस्पृश्यता का उन्मूलन हो चुका है और इसका किसी भी रूप में व्यवहार नहीं किया जा सकता
(c) राज्यों द्वारा किसी को भी, सिवाय सैनिकों या शिक्षाविदों के, किसी प्रकार की पदवीं प्रदान नहीं की जाएगी
(d) भारतीय भू-भाग में किसी भी व्यक्ति को, कानून की नजर में समान होने या कानून द्वारा समान सुरक्षा पाने के अधिकार की अनदेखी राज्य सरकारों द्वारा नहीं की जा सकती है
47. ‘फेसबुक’ वेबसाइट के संस्थापक कौन हैं?
(a) लॉरी पेज
(b) मार्क जुकरबर्ग
(c) सर्जी ब्रिन
(d) स्टीव जॉब्स
48. भारत में श्वेत क्रान्ति का जनक किसे माना जाता है?
(a) डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम
(b) डॉ. एम एस स्वामीनाथन
(c) डॉ. माधवन नायर
(d) डॉ. वर्गीज कुरियन
49. सर्वाधिक प्ररूपी अभिनय के लिए गिनीज विश्व रिकॉर्ड में दर्जित बॉलीवुड अभिनेता जिनका देहानत जुलाई, 2013 में हुआ उनका नाम क्या था?
(a) जगदीश राज
(b) गोगा कपूर
(c) मैक मोहन
(d) रामी रेड्डी
50. हड़प्पन सभ्यता में भवनों का निर्माण किससे किया गया था?
(a) ग्रेनाइट
(b) जले हुए ईंटों
(c) संगमरमर
(d) सैण्ड स्टोन
51. 1606 ई. में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी का पहला जहाज किस शहर में पहुंचा था?
(a) बम्बई (मुम्बई)
(b) गोवा
(c) कोचीन (काच्चि)
(d) सूरत
52. निम्नलिखित में से कौन सा बाघ आरक्षित वन नहीं है?
(a) गिर राष्ट्रीय पार्क
(b) कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क
(c) सुन्दरवन राष्ट्रीय पार्क
(d) बान्धवगढ़ राष्ट्रीय पार्क
53. आवर्त सारणी में मूल तत्व किस आधार क्रम में व्यवस्थित किए होते हैं?
(a) प्रोटॉनों की संख्या
(b) द्रव्यमान संख्या
(c) न्यूट्रॉनों की संख्या
(d) परमाणु क्रमांक
54. पीटर एक बिन्दु से प्रारम्भ कर उत्तर की ओर 5 किमी चलता है। फिर वह अपने दाएं मुड़कर 2 किमी चलता है और फिर अपने बाएं मुड़कर आगे चलता है। अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(a) पूर्व
(b) उत्तर
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण-पूर्व
55. ‘ऐशेस’ क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला किन देशों के बीच खेली जाती है?
(a) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड
(b) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड
(d) इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका
56. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
1857 विद्रोह के केन्द्र-नायक
(a) लखनऊ – बेगम हजरत महल
(b) बरेली – खान बहादुर खान
(c) झांसी – रानी लक्ष्मीबाई
(d) आरा – मंगल पाण्डे
57. बोइंग कम्पनी द्वारा विनिर्मित अत्यधिक आधुनिक, लम्बी दूरी तक उड़ने वाला जहाज जिसे हाल ही में एयर इण्डिया के हवाले किया गया, उसको क्या कहते हैं?
(a) ड्रीमफ्लाइट
(b) कॉनकोर्ड
(c) सुपरजेट
(d) ड्रीमलाइनर
58. प्लासी युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया?
(a) 1755
(b) 1750
(c) 1757
(d) 1752
59. लोकसभा के प्रथम सभापति कौन थे?
(a) श्रीमती विजयालक्ष्मी पण्डित
(b) गणेश वासुदेव मावलंकर
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(d) सी राजगोपालाचारी
60. रेखाएं A और B एक दूसरे के समानान्तर हैं। कोण X का मान ज्ञात करें।
IMAGE
(a) 160०
(b) 40०
(c) 20०
(d) 60०
61. भारत सरकार एवं एक या अधिक राज्यों के बीच उत्पन्न विवादों पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय देने का अधिकार क्या कहलाता है?
(a) अपीली अधिकार
(b) सलाह अधिकार
(c) अतिरिक्त अधिकार
(d) प्रारम्भिक अधिकार
62. निम्नलिखित में से कौन सा पौधा घर गैस नहीं है?
(a) हीलियम
(b) मेथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
63. संयुक्त राज्य अमेरिका का उपराष्ट्रपति कौन है?
(a) बराक ओबामा
(b) डिक चेनी
(c) जोय बिडेन
(d) जॉन केरी
64. एक व्यक्ति 5 मिनट में 600 मी की दूरी तय करता है। किमी/घण्टा में उसकी चाल ज्ञात कीजिए।
(a) 9 किमी/घण्टा
(b) 7 किमी/घण्टा
(c) 9.6 किमी/घण्टा
(d) 7.2 किमी/घण्टा
65. ‘राजकोषीय घाटा’ का अर्थ क्या है?
(a) कुल प्राप्तियों से खर्च को घटाना
(b) कुल प्राप्तियोंसे विदेशी ऋणों पर ब्याज भुगतान घटाना
(c) राजस्व प्राप्तियों से खर्च को घटाना
(d) राजस्व प्राप्तियों से रक्षा खर्च को घटाना
66. ‘एशियन डेवलपमेण्ट बैंक’ का मुख्यालय कहां है?
(a) मनीला, फिलीपीन्स
(b) नई दिल्ली, भारत
(c) बैंकॉक, थाइलैण्ड
(d) बीजिंग, चीन
67. भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है?
(a) आम
(b) सेब
(c) केला
(d) सन्तरा
68. किसी भी देश की प्रधानमन्त्री बनने वाली पहली महिला कौन थी?
(a) इन्दिरा गांधी, भारत
(b) सिरीमाओ भण्डारनायके, श्रीलंका
(c) मार्ग्रेट थैचर, इंग्लैण्ड
(d) गोल्डा मेयर, इजरायल
69. किस ग्रह को ‘पृथ्वी की जुड़वां बहन’ कहा जाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
70. वर्ष 2012 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार किन्हें दिया गया?
(a) देव आनन्द
(b) प्राण
(c) राजेश खन्ना
(d) आशा भोंसले
71. विटामिन D की कमी से क्या होता है?
(a) रिकेट्स और अस्थिमृदुता
(b) मेगालॉब्लास्टिक अनेमिया
(c) केराटोमलेसिया
(d) बेरी-बेरी
72. भारत में व्यापक रूप से काली मिट्टी कहां पाई जाती है?
(a) उत्तरी मैदानों में
(b) दक्कन पठार में
(c) कच्छ के रन में
(d) पश्चिम समुद्री तट में
73. रोमन कैथोलिक चर्च के होने वाले 266वें पोप एवं पोप बनने वाले पहले गैर-यूरोपीय, पोप फ्रांसिस किस देश के निवासी है?
(a) ब्राजील
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अर्जेण्टीना
(d) कनाडा
74. हवा में उपस्थित वास्तविक आर्द्रता की मात्रा को क्या कहा जाता है?
(a) विशिष्ट आर्द्रता
(b) आपेक्षिक आर्द्रता
(c) निरपेक्ष आर्द्रता
(d) यथार्थ आर्द्रता
75. किसी घटना के होने की प्रायिकता कभी भी ………… नहीं हो सकती है।
(a) 1
(b) 1/2
(c) 0
(d) -0.5
76. निम्नलिखित में से किस खेल से मैरीकॉम सम्बन्धित हैं?
(a) बैडमिण्टन
(b) कुश्ती
(c) मुक्केबाजी
(d) टेनिस
77. पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) ग्वालियर
(b) भोपाल
(c) इन्दौर
(d) जबलपुर
78. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा जारी नवीन चेक फॉर्मेट की क्या विशेषताएं हैं?
1. चेक के प्रत्येक पन्ने में IFSC एवं MICR कूट का होना आवश्यक है।
2. नवीन चेक में हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं है।
3. नवीन चेक पर ग्राहकों का जीवमिती अंगुली रेखा लेख बना होता है।
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) 1 और 2
79. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है?
(a) अधिक प्रति व्यक्ति आय
(b) उद्यमों की प्रधानता
(c) आय वितरण में समानता
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था
80. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(a) ए ओ ह्यूम
(b) महात्मा गांधी
(c) डब्ल्यू सी बनर्जी
(d) लोकमान्य तिलक
81. फ्रेंच गुईयाना के स्पेशपोर्ट कोउरू से हाल ही में प्रक्षेपित वर्तमान इनसेट (INSAT) सेटेलाइट निम्न में से कौन सा है?
(a) INSAT-4E
(b) INSAT-3D
(c) INSAT-2F
(d) INSAT-5A
82. भारतीय रेलवे में ब्रॉड गेज रेलवे लाइनों की चौड़ाई कितनी होती है?
(a) 1.676 मी
(b) 1.524 मी
(c) 1.276 मी
(d) 1.724 मी
83. निम्न में से किस केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की नोडल एजेन्सी को ‘दिल्ली मेट्रो’ की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है?
(a) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
(b) केन्द्रीय इण्डस्ट्रियल सिक्योरिटी बल (CISF)
(c) रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
(d) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)
84. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित है?
(a) बैंक ऑफ अमेरिका – भारत में सबसे बड़ा विदेशी बैंक
(b) इन्दुसिन्ध बैंक – भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक – भारत में सर्वाधिक लाभ अर्जित करने वाला बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया – भारत में सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे बड़ा बैंक
85. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित है?
पुस्तक का नाम लेखक
1. द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स अमर्त्य सेन
2. द मॉन्क हू सोल्ड हिज फर्रारी रॉबिन शर्मा
3. वन नाइट @ कॉल सेण्टर चेतन भगत
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) ये सभी
86. मण्डल आयोग के मुख्य उद्देश्यों में से एक उद्देश्य था
(a) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के निर्धारण का मापदण्ड तय किया जाए
(b) सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के निर्धारण का मापदण्ड तय किया जाए
(c) अनुसूचित जातियों के निर्धारण के लिए मापदण्ड तय किया जाए
(d) अनुसूचित जनजातियों के निर्धारणके लिए मापदण्ड तय किया जाए
87. लुप्त संख्या लिखें।
48, 24, 72, 36, 108, ?
(a) 115
(b) 216
(c) 121
(d) 54
88. स्फिग्मोमैनोमीटर एक उपकरण है, जिसे क्या मापने के लिए उपयोग किया जाता है?
(a) रक्त दाब
(b) वायुमण्डलीय दाब
(c) जल दाब
(d) वायु दाब
89. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत का सुचालक है?
(a) हीरा
(b) सेरामिक
(c) कांच
(d) रजत
90. एवियन इन्फ्लूएन्जा का कारणात्मक कौन सा जीव है?
(a) बैक्टीरिया
(b) फंजाई
(c) पक्षी
(d) वायरस
91. ……………. मुगल साम्राज्य का संस्थापक था।
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) हुमायूं
(d) शाहजहां
92. सीरिया की राजधानी कहां है?
(a) तिब्बलिसी
(b) मनामा
(c) डमास्कस
(d) सना
93. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गौतम बुद्ध के विषय में सही नहीं है?
(a) उनका मूल नाम सिद्धार्थ था
(b) उनके पिता का नाम शुद्धोधन था
(c) उनके पुत्र का नाम भरत था
(d) उनकी पत्नी का नाम यशोधरा था
94. चित्रकोट जल-प्रपात कहां स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
95. अप्रैल, 2013 में किस राज्य ने ‘मलखम्ब’ को राज्य खेल के रूप में घोषित किया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
96. महात्मा गांधी का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1866
(b) 1867
(c) 1868
(d) 1869
97. ‘केल्विन’ किसकी इकाई है?
(a) विद्युत धारा
(b) ज्योतिर्मयता
(c) बल
(d) तापमान
98. 93/2 का मान ज्ञात करें।
(a) 3
(b) 81
(c) 27
(d) 9
99. एक उत्तपम को 12 भागों में विभाजित किया गया। उपयोग के बाद यदि उसके 8 खण्ड बचे हैं, तो उत्तपम का कितना भाग शेष रह गया?
(a) 3/4
(b) 2/3
(c) 1/3
(d) 2/4
100. लन्दन ओलम्पिक 2012 के दौरान, सभी के लिए सौभाग्य लाने वाले मूरत का नाम क्या था?
(a) इज्जी
(b) कॉबी
(c) सैम
(d) वेनलॉक
Latest Govt Job & Exam Updates: