रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 24-11-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (चेन्नई)
1. मोर किस हिन्दू देवता की सवारी है?
(a) इन्द्र
(b) विष्णु
(c) गणेश
(d) कार्तिकेय
2. निकोलस कोपनिकस था, एक
(a) खगोलज्ञ
(b) ज्योतिषी
(c) अन्तरिक्ष यात्री
(d) खगोल भौतिकविज्ञानी
3. वह देश जिसका अधिकांश क्षेत्र चाय की खेती के अधीन है
(a) बांग्लादेश
(b) यू एस एस आर
(c) ब्राजील
(d) भारत
4. कृत्रिम उपग्रह का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
(a) टी वी प्रसारण
(b) खनिज खोज
(c) अन्तरिक्ष अनुसन्धान
(d) ये सभी
5. भारतीय सुरक्षा तन्त्र का भाग ‘लक्ष्य’ क्या है?
(a) सतह से वायु मिसाइल
(b) मिसाइल छोड़ने वाली पनडुब्बी
(c) बहुनली रॉकेट तन्त्र
(d) पायलटविहीन एयरक्राफ्ट
6. निम्नलिखित में से किस एक में हवाई अड्डा है?
(a) सलेम
(b) पालघाट
(c) कन्याकुमारी
(d) इनमें से कोई नहीं
7. प्राचीन मिस्र में लोग अपने मृतकों को संरक्षित रखते थे, यह क्या कहलाता था?
(a) टोटम
(b) आइसोलिथिस
(c) स्फिन्कस
(d) मसीज
8. कौन विश्व का सबसे लम्बे समय तक राजनीतिक कैदी रहा था?
(a) मण्डेला
(b) गोडसे
(c) नेहरू
(d) तिलक
9. यदि किसी त्रिभुज के कोण 5:4:3 के अनुपात में हैं, तो सबसे बड़े कोण में कितने अंश होंगे?
(a) 60०
(b) 75०
(c) 80०
(d) 45०
10. संयुक्त राज्य अमेरिका क राष्ट्रपति का आवास कहलाता है
(a) ग्रीन हाऊस
(b) रेड हाऊस
(c) येलो हाऊस
(d) हव्ईट हाऊस
11. यदि a का 20%=b और b का 40%=c है, तो (a+b) का 60% है
(a) c का 30%
(b) c का 60%
(c) c का 75%
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
12. तमिलनाडु में शिवकासी किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कांच
(b) चमड़ा
(c) हीरा
(d) आतिशबाजी
13. भारतीय संविधान के अन्तर्गत मौलिक अधिकारों को किसके दौरान प्रलम्बित किया जा सकता है?
(a) साधारण चुनाव
(b) राष्ट्रीय आपातकाल
(c) वित्तीय आपातकाल
(d) उपरोक्त सभी स्थितियों में
14. एक्स-किरणों की खोज किसके द्वारा की गई?
(a) फैराडे
(b) रोएण्टजन
(c) एच डेवी
(d) लावोसीयर
15. ऐड्रिनोकॉर्टिकोट्रॉपिक हॉर्मोन (ए सी टी एच) किसके द्वारा स्रावित होता है?
(a) अधिवृक्क
(b) अग्न्याशय
(c) पीयूष
(d) अवटु
16. एक पुस्तक में पेजों की संख्या ज्ञात कीजिए, जिसमें 437850 शब्द और प्रति पेज औसतन 450 शब्द हैं।
(a) 973
(b) 987
(c) 1003
(d) 793
17. निम्नलिखित में से किसने दो ऑस्कर अवार्ड जीते हैं?
(a) एस डी बर्मन
(b) आर डी बर्मन
(c) ए आर रहमान
(d) लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल
18. राइट बन्धुओं को किसकी खोज के लिए जाना जाता है?
(a) गुब्बारा
(b) साइकिल
(c) हवाई जहाज
(d) इनमें से कोई नहीं
19. कौन सा पक्षी उड़ता नहीं है?
(a) शुतुरमुर्ग
(b) उल्लू
(c) मैना
(d) इनमें से कोई नहीं
20. पाबलो पिकासो था, एक मशहूर
(a) चित्रकार
(b) लेखक
(c) वक्ता
(d) संगीतकार
21. सूप बनाने के लिए ½ छोटा चम्मच मिर्च आवश्यक है। यहां केवल 1/8 मापक चम्मच उपलब्ध है। सूप बनाने के लिए कितने चम्मच भर आवश्यक हैं?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
22. ब्रह्म्माड का अध्ययन किस रूप में जाना जाता है?
(a) सिस्मोलॉजी
(b) रेडियोलॉजी
(c) कोस्मोलॉजी
(d) हाइड्रोग्राफी
23. एक बाइक 2100 किमी की दूरी तय करने में 28 लीटर पेट्रोल की खपत करती है। 3600 किमी की दूरी तय करने के लिए कितने पेट्रोल की आवश्यकता होगी?
(a) 36 लीटर
(b) 48 लीटर
(c) 60 लीटर
(d) 72 लीटर
24. वह स्थान जहां यहूदी पूजा करते हैं, कहलाता है
(a) मन्दिर
(b) प्रार्थनालय
(c) चर्च
(d) सिनेगॉग
25. सिखों के दसवें गुरू कौन थे?
(a) गुरू गोविन्द सिंह
(b) गुरू तेग बहादुर
(c) गुरू नानक
(d) इनमें से कोई नहीं
26. सइसेट पृथ्वी की परिक्रमा के लिए 88.8 मिनट लेता है। 6 परिक्रमण के लिए यह कितना समय लेगा?
(a) 732.8 मिनट
(b) 632.8 मिनट
(c) 532.8 मिनट
(d) 432.8 मिनट
27. 56 को 1/100 द्वारा बढ़ाने पर प्राप्त संख्या होगी
(a) 6.64
(b) 6.56
(c) 6.57
(d) 5.65
28. सुन्दरमूर्ति नयनार ने कहां पर अपनी आंखें खोई थी?
(a) कालादिपेट
(b) थियवोटिट्यूर
(c) थियनाल्लर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
29. कलरिप्पायत कहां की युद्ध कला है?
(a) केरल
(b) नागालैण्ड
(c) तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश
30. जब x को 64 से विभाजित किया जाता है, तो 32 शेष रहता है। यदि x को 32 से विभाजित किया जाता है, तो शेष है
(a) 2
(b) 0
(c) 4
(d) 8
31. भारत में मन्त्रिपरिषद् तब तक अस्तित्व में रहती है, जब तक उसके पास समर्थन हो
(a) राज्यसभा के सदस्यों के बहुमत का
(b) लोकसभा के सदस्यों के बहुमत का
(c) राज्यसभा के सदस्यों के अल्पमत का
(d) लोकसभा के सदस्यों के अल्पमत का
32. दावूद ने एक टेबल बनाई थी। उसने सोमवार को ¼ और मंगलवार को 1/3 बनाई थी। बुधवार को कितनी बनाने के लिए शेष थी?
(a) ½
(b) 1/12
(c) 1/7
(d) 5/12
33. निम्नलिखित में से कौन सी एक नदी तीन बार दो धाराओं में बंट जाती है और कुछ मील आगे जाने के बाद दोबारा एक हो जाती है, इस प्रकार श्रीरंगपट्टनम, शिवसमुद्रम और श्रीरंगम द्वीपों का निर्माण करती है?
(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) तुंगभद्रा
34. निम्नलिखित में से किसका साम्राज्य प्राय: भारत में मुगल शासन के स्वर्णिम युग के रूप में जाना जाता है?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
35. पल्लव वंश की स्थापना किसने की?
(a) सिम्हा विष्णु
(b) अपराजितन
(c) भूपन राजा
(d) विष्णुगोर्बर
36. संख्या 76876 और इसके अंकों को उलटने से प्राप्त संख्या का योग है
(a) 144743
(b) 144753
(c) 17743
(d) 114743
37. ‘न्यूमिसमेटिक्स’ किसका अध्ययन है?
(a) सिक्कों
(b) संख्याओं
(c) स्टाम्प
(d) अन्तरिक्ष
38. जल के शोधन के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
(a) आयोडीन
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) सायनाइड
39. पराध्वनिक गति के मापन के लिए प्रयुक्त इकाई है
(a) नोट
(b) मैक
(c) रिक्टर
(d) हर्ट्ज
40. पृथ्वी 24 घण्टों में 360० घूमती है। प्रत्येक 15० का देशान्तर प्रदर्शित करता है
(a) आधा घण्टा
(b) 45 मिनट
(c) 1 घण्टा
(d) 1 घण्टा और 15 मिनट
41. निम्नलिखित में से कौन सी शिवाजी की मुगलों के विरूद्ध युद्ध रणनीति थी?
(a) सतर्क सेना
(b) विशाल सेना
(c) राजनीतिक एकाधिकार
(d) छापामार युद्ध
42. 0 के साथ किसी संख्या का गुणनफल हमेशा होता है
(a) 0
(b) संख्या स्वयं
(c) 1
(d) निश्चित नहीं
43. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने किसकी प्रस्तावना पर विचार किया?
(a) सरकार के द्विशासन स्वरूप
(b) सरकार के संघीय स्वरूप
(c) सरकार के गणतन्त्र स्वरूप
(d) सरकार के एकात्मक स्वरूप
44. स्थायी भूकम्पविज्ञानी वेधशाला स्थित है
(a) लातूर में
(b) पुणे में
(c) शिलांग में
(d) सिलीगुड़ी में
45. निम्नलिखित त्रिभुजों में से किसमें सभी कोण बराबर होते हैं?
(a) समकोण त्रिभुज
(b) समबाहु त्रिभुज
(c) समद्विबाहु त्रिभुज
(d) विषमबाहु त्रिभुज
46. कावेरी के किनारे पर कौन सा शहर है?
(a) हैदराबाद
(b) बंगलुरू
(c) चेन्नई
(d) तिरूचिरातल्ली
47. A-320 एयर बस कहां की है?
(a) फ्रांस
(b) यू एस ए
(c) यू एस एस आर
(d) जापान
48. भारत में वह कौन सा एकमात्र स्थान है जहां आप ट्राम देख सकते हैं?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) जयपुर
(d) चेन्नई
49. -10 का परवर्ती है
(a) -11
(b) 11
(c) -9
(d) 9
50. उस तमिल कवि का नाम दीजिए, जिसके गीतों ने भारत में स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान राष्ट्रीय भावनाओं को जगाया
(a) कन्नादासन
(b) सुब्रमन्य भारती
(c) तिरूवल्लुवर
(d) कल्यानसुन्दरनार
51. 540 मी लम्बी एक ट्रेन 72 किमी/घण्टे की गति से चल रही है। 160 मी लम्बी एक सुरंग को पार करने में ट्रेन द्वारा लिया गया समय होगा
(a) 18 सेकण्ड
(b) 27 सेकण्ड
(c) 35 सेकण्ड
(d) 42 सेकण्ड
52. कुडानकुलम में क्या निर्मित किया जा रहा है?
(a) बांध
(b) परमाणु शक्ति स्टेशन
(c) बन्दरगाह
(d) रॉकेट लॉन्च स्टेशन
53. रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त संख्या का चयन कीजिए।
-17-(?)=2
(a) -15
(b) -19
(c) 15
(d) 19
54. राज्यसभा सदस्य की कम से कम आयु होनी चाहिए
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
55. एक घण्टे का कौन सा भाग 50 मिनट है?
(a) 2/3
(b) 5/6
(c) 5/7
(d) 12/7
56. निम्निलिखित में से किस नदी की राज्योंकी सार्वाधिक संख्या द्वारा हिस्सेदारी है?
(a) कावेरी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) महानदी
57. सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है
(a) केरल
(b) पश्चिम बंग
(c) तमिलनाडु
(d) अरूणाचल प्रदेश
58. 24 किमी, 30000 सेमी, 250000 मिमी, 2400 मी को अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(a) 2500000 मिमी, 30000 सेमी, 2400 मी, 0.24 किमी
(b) 0.24 किमी, 2400 मी, 30000 सेमी, 2500000 मिमी
(c) 2400 मी, 30000 सेमी, 2500000 मिमी, 0.24 किमी
(d) 30000 सेमी, 2500000 मिमी, 2400 मी, 0.24 किमी
59. चौथा स्तम्भ पद किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) राज्य
(b) न्यायपालिका
(c) संसद
(d) प्रेस
60. 11 बसें 495 लोगों को ले जा सकती हैं। 8 बसों द्वारा कितने व्यक्ति यात्रा कर सकते हैं?
(a) 320
(b) 360
(c) 400
(d) 420
61. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे छोटा है?
(a) 0.6
(b) 0.06
(c) 0.0096
(d) 0.0006
62. महात्मा गांधी ने उपवास क्यों किया?
(a) लोगों को प्रभावित करने के लिए
(b) अंग्रेजों को डराने के लिए
(c) आत्मशुद्धिकरण के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
63. काली मिट्टी किसके लिए उपयुक्त है?
(a) चाय
(b) चावल
(c) कपास
(d) कॉफी
64. दो और छप्पन हजारवें (Two and fifty six thousands) को दशमलव में किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 0.0256
(b) 0.256
(c) 2.056
(d) 2.56
65. ………… सुषिर वाद्य नहीं है।
(a) बांसुरी
(b) तुरही
(c) हारमोनियम
(d) वीणा
66. परिसीमा की लम्बाई है
(a) परिमिति
(b) क्षेत्रफल
(c) आयतन
(d) दूरी
67. तारों और ग्रहों जैसी दूर की वस्तुओं को देखने के लिए उपकरण है
(a) माइक्रोस्कोप
(b) बाइनोक्यूलर
(c) टेलीस्कोप
(d) लेप्रोस्कोप
68. प्रसिद्ध खिलाड़ी पी टी ऊषा किससे सम्बन्धित है?
(a) तैराकी
(b) हॉकी
(c) एथलेटिक्स
(d) नौ-चालन
69. जब 1 से −1/2 को घटाया जाता है, हम पाते हैं
(a) −3/2
(b) −2/3
(c) 3/2
(d) 2/3
70. हाथियों में गजदन्त है
(a) कृनाक
(b) चर्वणक
(c) रदनक
(d) वृद्धित उपास्थीय अस्थि
71. महात्मा गांधी ने किस पुस्तक की रचना की?
(a) माय एक्सपेरिमेण्ट्स विद ट्रूथ
(b) माय एक्सपेरिमेण्ट्स विद लाइफ
(c) माय एक्सपेरिमेण्ट्स विद साइन्स
(d) माय एक्सपेरिमेण्ट्स विद सोसायटी
72. सबसे छोटी 3 अंक वाली संख्या प्राप्त करने के लिए 89.191 में क्या जोड़ा जाना चाहिए?
(a) 909.809
(b) 10809
(c) 909809
(d) 10.809
73. पश्चिम बंग में रानीगंज उत्तम गुणवत्ता के ………. के लिए जाना जाता है।
(a) ऊनी कपड़ों
(b) मैंगनीज निक्षेप
(c) ताम्र निक्षेप
(d) कोयला निक्षेप
74. ग्रीनविच माध्य समय और भारतीय मानक समय के मध्य समय में अन्तर है
(a) घण्टे
(b) घण्टे
(c) घण्टे
(d) घण्टे
75. सन्तोष ट्रॉफी किसके साथ सम्बन्धित है?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) लॉन टेनिस
76. शीतलक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रिस्टॉन
(b) आयोडोफॉर्म
(c) फ्रेऑन
(d) क्लोरोफॉर्म
77. अली अकबर खान प्रसिद्ध कलाकार हैं
(a) सन्तूर के
(b) सरोद के
(c) सितार के
(d) तबले के
78. ताजमहल किस नदी के किनारे पर निर्मित है?
(a) गंगा
(b) सिन्ध
(c) बह्म्पुत्र
(d) यमुना
79. ‘डेसीबल’ किसकी इकाई है?
(a) ध्वनि की तीव्रता
(b) प्रकाश
(c) ताप
(d) विद्युत
80. रोमन संख्यावाचक में, कौन सा अक्षर एक हजार को प्रदर्शित करता है?
(a) L
(b) C
(c) M
(d) X
81. आप सफेद भालू कहां देख सकते हैं?
(a) सहारा
(b) ब्राजील
(c) साइबेरिया
(d) मिस्र
82. चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी राजदूत था
(a) हेनसांग
(b) फाह्यान
(c) मेगस्थनीज
(d) निकोलो कोण्टी
83. निम्नलिखित में से कौन सा भू तापीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(a) उष्णोत्स
(b) गर्म सोता
(c) कोयला
(d) ज्वालामुखी
84. राज्य का वास्तविक कार्यकारी अधिकारी है
(a) राज्यपाल
(b) स्पीकर
(c) मन्त्रिपरिषद्
(d) उच्च न्यायालय
85. का मान है
(a) 314
(b)
(c) 314
(d) 0.314
86. एक पेन के पैकेट को नाथन, मोहन और दीपक के बीच 4:2:3 के अनुपातमें बांटा जाता है। यदि पैकेट में 108 पेन थे, तो मोहन कितने पेन प्राप्त करेगा?
(a) 48
(b) 24
(c) 36
(d) 60
87. दहन रासायनिकत: है
(a) वियोजन अपचयन
(b) अपचयन
(c) मन्द ऑक्सीकरण
(d) तीव्र ऑक्सीजन
88. भारत का कोई भी दूसरा भाग सर्दी के महीने में ………. के तटीय क्षेत्र जितनी अत्यधिक वर्षा प्राप्त नहीं करता है।
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
89. डॉ. जयकांथन हैं, एक मशहूर
(a) लेखक
(b) मंच कलाकार
(c) मूर्तिकार
(d) संगीतकार
90. एक दो अंक वाली संख्या को इसके अंकों से बदला जाता है। मूल संख्या और नई संख्या के बीच अन्तर 27 है। वह संख्याएं ज्ञात कीजिए।
(a) 45, 28
(b) 96, 69
(c) 62, 26
(d) 81, 18
91. समुद्र में सर्वाधिक गहरा बिन्दु समुद्रतल से 11600 मी नीचे है तथा सर्वाधिक ऊंचा पहाड़ी शीर्ष समुद्रतल से 8846 मी ऊपर है, तो इन उत्थान के मध्य अन्तर है
(a) 2754 मी
(b) 20446 मी
(c) 21406 मी
(d) 2952 मी
92. हर्षवर्द्धन किससे पराजित हुआ?
(a) कामरूप के भास्करवर्मन
(b) मालवा के देवगुप्त
(c) चालुक्य वंश के पुलकेशिन II
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
93. मिट्टी की ऊपरी परत का हटना क्या कहलाता है?
(a) मृदा संरक्षण
(b) मृदा अपरदन
(c) वनरोपण
(d) वननाशन
94. अट्ठानवे करोड़ दो लाख पचहत्तर के लिए संख्यांक लिखिए।
(a) 982750000
(b) 982000075
(c) 980200075
(d) 980275000
95. सापेक्षता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) कूलिज
(b) एडिसन
(c) माइकलसन
(d) आइन्स्टीन
96. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे छोटी संख्या है?
(a) लाख से एक कम
(b) दस द्वारा विभाजित 10 लाख
(c) 50000 का दोगुना
(d) 5 अंकों वाली सबसे बड़ी संख्या और 1 का योग
97. उस कलाकार का नाम बताइए, जिसने अपना कैरियर सिनेमा पोस्टर के चित्रकार के रूप में शुरू किया।
(a) सतीश गुजराल
(b) एम एफ हुसैन
(c) परमजीत सिंह
(d) गणेश पायने
98. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा प्राकृतिक बन्दरगाह है?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) काण्डला
(d) मुम्बई
99. फासीवाद का मुख्य समर्थक था
(a) मुसोलिनी
(b) एडॉल्फ हिटलर
(c) सेण्ट साइमन
(d) रॉबर्ट ओवेन
100. निम्नलिखित में से कौन सा एक अवक्षेप (प्रेसिपिटेशन) का प्रकार नहीं है?
(a) वर्षावृष्टि
(b) हिमपात
(c) कोहरा
(d) ओलावृष्टि
Latest Govt Job & Exam Updates: