Railway Recruitment Cell (RRC) Chennai Group ‘D’ Examination Held on 27-10-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 27-10-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (चेन्‍नई)

1. मासिक शैक्षणिक शुल्‍क रू. 750 से बढ़ाकर रू. 900 कर दिया गया है। मूल शुल्‍क से वृद्धित शुल्‍क का अनुपात है

(a) 9:7

(b) 1:6

(c) 5:6

(d) 6:5

Answer: (c)

2. फ्लोरेन्‍स नाइटिंगेल निम्‍न नाम से भी जानी जाती थीं

(a) लेडी विद द टॉर्च

(b) लेडी विद द हार्ट

(c) लेडी विद द लैम्‍प

(d) लेडी विद मोडिसिंस

Answer: (c)

3. ………. का प्रयोग चिकित्‍सक रोगियों की जांच में करते हैं।

(a) हाइग्रोस्‍कोप

(b) स्‍पेस्‍ट्रोस्‍कोप

(c) स्‍टेथोस्‍कोप

(d) स्‍ट्रोबोस्‍कोप

Answer: (c)

4. भारत में कौन सा परमाणु शक्ति केन्‍द्र पूर्णरूपेण स्‍वदेशी निर्मित है?

(a) कल्‍पक्‍कम

(b) नरौरा

(c) रावत भाटा

(d) तारापुर

Answer: (a)

5. मलेरिया सम्‍बन्धित है

(a) ज्‍वर से

(b) अतिसार से

(c) छींकने से

(d) सामान्‍य ठण्‍ड से

Answer: (a)

6. निम्‍नलिखित सभी दैनिक समाचार-पत्र हैं, केवल ………….. को छोड़कर।

(a) दू हिन्‍दू

(b) द टाइम्‍स ऑफ इण्डिया

(c) इण्डिया टुडे

(d) द इण्डियन एक्‍सप्रेस

Answer: (c)

7. उस स्‍वतन्‍त्रता सेनानी के नाम का उल्‍लेख करें जिसने लॉर्ड ऐश की मणियाची जंक्‍शन पर हत्‍या की थी

(a) थिरूप्‍पुर कुमारन

(b) सुब्रमण्‍य शिवा

(c) वी ओ चिदम्‍बरम्

(d) वंचीनाथन

Answer: (d)

8. जीसस ने मरणोपरान्‍त पुन: जीवन धारण किया। यह कहा जाता है

(a) पुनर्जन्‍म

(b) पुनर्जीवन

(c) कायाकल्‍प

(d) पुनर्जीवित

Answer: (a)

9. निम्‍न आंकड़ों से परास ज्ञात कीजिए।

100, 150, 200, 1000, 750, 400, 50

(a) 950

(b) 850

(c) 750

(d) 1050

Answer: (a)

10. वह सुप्रसिद्ध भारतीय क्रान्तिकारी कौन थे जो ब्रिटिश जेल में 63 दिनोंकी भूख-हड़ताल के दौरान मर गए?

(a) जतिन दास

(b) राजगुरू

(c) सुखदेव

(d) भगत सिंह

Answer: (a)

11. भारत का राष्‍ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

(a) पीपल

(b) सागौन

(c) बरगद

(d) नारियल

Answer: (c)

12. रक्‍त शर्करा स्‍तर को नियन्त्रित करने वाला हॉर्मोन है

(a) इन्‍सुलिन

(b) एड्रीनेलिन

(c) नोर-एड्रीनेलिन

(d) ग्‍लूकागोन

Answer: (a)

13. मछलियां श्‍वसन करती हैं, अपने

(a) फेफड़ों द्वारा

(b) कर्ण द्वारा

(c) नाक द्वारा

(d) गलफड़ों द्वारा

Answer: (d)

14. वृहत् रूप से पृथ्‍वी की तीन परतें हैं – पर्पटी, प्रावार और क्रोड। पर्पटी पृथ्‍वी के कुल आयतन का कितना प्रतिशत निर्मित करती है?

(a) 0.01

(b) 0.02

(c) 0.07

(d) 0.12

Answer: (d)

15. कीसी संख्‍या के वर्ग का दोगुना 18 के घन के बराबर है, तो वह संख्‍या होगी

(a) 54

(b) 108

(c) 432

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

16. निम्‍न में से किस एक की चतुष्‍फलकीय संरचना नहीं है?

(a) ग्रेफाइट

(b) डायमण्‍ड

(c) अमोनिया

(d) मेथेन

Answer: (a)

17. ओपेक का तात्‍पर्य है

(a) ऑयल प्राइसेस इस्टिमेट कमेटी

(b) ओवरसीज प्रोडक्टिबिटी एक्‍सपांशन काउन्सिल

(c) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्‍सपोर्टिंग कण्‍ट्रीज

(d) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपुल एनर्जाइसिंग काउन्सिल

Answer: (c)

18. तिलहन का भारत के सभी हिस्‍सों में उत्‍पादन होता है। निम्‍न में से किस तिलहन में हम सर्वाधिक मात्रा में खाद्य तेल निष्‍कर्षित करते हैं?

(a) कपास

(b) मूंगफली

(c) सरसों

(d) सूर्यमुखी

Answer: (b)

19. गुजरात का प्रसिद्ध नृत्‍य है

(a) कटथक

(b) कथकली

(c) भांगड़ा

(d) गरबा

Answer: (d)

20. ब्रह्म्‍मा समाज के संस्‍थापक थे

(a) स्‍वामी विवेकानन्‍द

(b) राजा राममोहन राय

(c) आत्‍मराम पाण्‍डुरंग

(d) स्‍वामी सहजानन्‍द

Answer: (b)

21. असोम की राजधानी है

(a) शिलांग

(b) कोहिमा

(c) दिसपुर

(d) गंगटोक

Answer: (c)

22. निम्‍न में से किसका सर्वाधिक संख्‍यात्‍मक मान है?

(a) 0.8/8

(b) 8/0.8

(c) (0.8)2

(d) 0.8

Answer: (b)

23. गेटवे ऑफ इण्डिया कहां है?

(a) दिल्‍ली

(b) चेन्‍नई

(c) कोलकाता

(d) मुम्‍बई

Answer: (d)

24. मन्दिरों का शहर किसे कहा जाता है?

(a) मदुररै

(b) बंगलुरू

(c) मुम्‍बई

(d) हैदराबाद

Answer: (a)

25. चार अंकों की सबसे बड़ी संख्‍या तथा 3 अंकों की सबसे छोटी संख्‍या का अन्‍तर है

(a) 9899

(b) 9999

(c) 9989

(d) 9889

Answer: (a)

26. निम्‍नलिखित समीकरणमें दोनों प्रश्‍नचिन्‍हों (?) के स्‍थान पर कौन सा मान आना चाहिए?

 

(a) 48

(b) 8

(c) 16

(d) 24

Answer: (a)

27. कौन विजातीय व्‍यक्ति है?

(a) आन्‍द्रे अगासी

(b) बोरिस बेकर

(c) पीट सम्‍प्रास

(d) स्‍टीव वॉ

Answer: (d)

28. पश्चिम बंग के प्रथम एशियाई विकृतांग अक्षम तैराक का नाम बताइए, जिसने इंग्लिश चैनल को पार किया

(a) मोहनकान्‍द बैनर्जी

(b) आशराय चौधरी

(c) मिहिर सेन

(d) मसुदुर रहमान बेदियां

Answer: (c)

29. मानव के लिए उपयोगी कीट नहीं है

(a) धान घुन

(b) मधुमक्‍खी

(c) रेशम कीट

(d) लाख कीट

Answer: (a)

30. भारत में कौन सा राज्‍य वर्जीनिया तम्‍बाकू के उत्‍पादन में अग्रणी है?

(a) आन्‍ध्र प्रदेश

(b) गुजरात

(c) मध्‍य प्रदेश

(d) तमिलनाडु

Answer: (a)

31. 15 को 0 से विभाजित करने पर प्राप्‍त होता है

(a) 15

(b) 0

(c) 1

(d) परिभाषित नहीं

Answer: (d)

32. वर्तमान में पिता और पुत्र की कुल आयु 50 वर्ष है। 10 वर्ष पश्‍चात् उनकी आयु का अनुपात 5:2 होगा। वर्तमान में उनकी आयु (वर्षों में) कितनी है?

(a) 40 एवं 10

(b) 20 एवं 10

(c) 10 एवं 20

(d) 40 एवं 20

Answer: (a)

33. पुस्‍तक ‘हैरी पॉटर’ श्रृंखला का लेखक कौन है?

(a) अरून्‍धती राय

(b) सलमान रूश्‍दी

(c) जे के रोलिंग्‍स

(d) डॉ. सीयस

Answer: (c)

34. यदि 6a35, 11 से भाज्‍य हो, तो a का मान है

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

Answer: (b)

35. हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया गया था?

(a) 1945 ई.

(b) 1955 ई.

(c) 1961 ई.

(d) 1900 ई.

Answer: (a)

36. निम्‍न में किसे ‘रूसी क्रान्ति का जनक’ माना जाता है?

(a) केरेन्‍स्‍की

(b) ट्रॉटस्‍की

(c) कार्ल मार्क्‍स

(d) लेनिन

Answer: (d)

37. एक गाड़ी A बिन्‍दु से चलना प्रारम्‍भ करती है और 10 किमी उत्‍तर की तरफ चलती है। वह अपने दाएं मुड़कर फिर 15 किमी चलती है। फिर से अपने दाएं मुड़कर वह 10 किमी चलने के पश्‍चात् B पर पहुंचती है। A तथा B के बीच दूरी है

(a) 25 किमी

(b) 15 किमी

(c) 10 किमी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

38. किसी त्रिभुज के तीन कोणों का योग कितना होता है?

(a) 180

(b) 280

(c) 360

(d) 90

Answer: (a)

39. किसी व्‍यक्ति को भारतीय नागरिकता हेतु आवेदन करने से पूर्व कम-से-कम कितनी अवधि तक निवास करना आवश्‍यक है?

(a) 5 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 7 वर्ष

(d) 10 वर्ष

Answer: (d)

40. सबसे बड़ा गरान वन पाया जाता है

(a) पश्चिम बंग में

(b) मध्‍य प्रदेश में

(c) झारखण्‍ड में

(d) हरियाणा में

Answer: (a)

41. GPS (ग्‍लोबल स्थिति-निर्धारक प्रणाली) स्थिति का शुद्धता से निर्धारण करती है। यह प्रणाली निम्‍न का उपयोग करती है

(a) राडार

(b) सोनार

(c) सेलफोन

(d) उपग्रह के बेड़ों

Answer: (d)

42. किसी समकोण त्रिभुज की सबसे बड़ी भुजा होती है

(a) आधार

(b) शीर्षलम्‍ब

(c) कर्ण

(d) हिप्‍पोटेमस

Answer: (c)

43. रू. 1000 को A, B तथा C में इस प्रकार बांटा जाता है कि A, B से दोगुनी राशि प्राप्‍त करे तथा B, C से तीन गुनी राशि प्राप्‍त करे। C को प्राप्‍त राशि है

(a) रू. 50

(b) रू. 100

(c) रू. 125

(d) रू. 200

Answer: (b)

44. 18-88 का मान किसके बराबर है?

(a) 70

(b) -70

(c) 50

(d) -50

Answer: (b)

45. कैलाश का प्रसिद्ध शैल कटाई निर्मित मन्दिर स्थित है

(a) अजन्‍ता में

(b) बादमी में

(c) कोणार्क में

(d) एलोरा में

Answer: (d)

46. कौन सा एक पक्षी अभ्‍यारण्‍य है?

(a) कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान

(b) काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान

(c) रणथम्‍भौर अभ्‍यारण्‍य

(d) वेदानथंगल अभ्‍यारण्‍य

Answer: (d)

47. रवीन्‍द्रनाथ टैगोर निम्‍न नाम से भी जाने जाते थे

(a) गुरूदेव

(b) राजा

(c) सरदार

(d) सम्राट

Answer: (a)

48. 64 के ¾ और 48 के 2/3 के बीच अन्‍तर होता है

(a) 24

(b) 20

(c) 32

(d) 16

Answer: (d)

49. ‘दीन-ए-इलाही’ को प्रचारित करने का अकबर का उद्देश्‍य था

(a) सभी धर्मों में एकता लाना

(b) हिन्‍दू बहुसंख्‍यकों पर विजय पाना

(c) धार्मिक प्रधान होना

(d) मुल्‍लाओं के प्रभुत्‍व को कम करना

Answer: (a)

50. -5, -20 और -199 का गुणनफल होता है

(a) 1900

(b) 19900

(c) -19900

(d) -1900

Answer: (c)

51. एक आयातकार मैदान 90 मी x 70 मी का है। एक आदमी इसकी 5 बार परिक्रमा करता है। उसके द्वारा चली गई कुल दूरी कितनी होगी?

(a) 1200 मी

(b) 1400 मी

(c) 1600 मी

(d) 2000 मी

Answer: (c)

52. समुच्‍चय सिद्धान्‍त के जनक कौन माने गए है?

(a) लियोनहार्ड यूलर

(b) जॉर्ज केण्‍टर

(c) बेरोविनियो

(d) वर्नहार्ड रीमन

Answer: (b)

53. तमिलनाडु तथा कर्नाटक से गुजरने वाली नदी है

(a) वेगई

(b) पेरियार

(c) कृष्‍णा

(d) कावेरी

Answer: (d)

54. पेशीय अंग जो देहगुहा को उदर तथा वक्ष में पृथक करता है

(a) डायाफ्रॉम

(b) एण्‍डोमेट्रियम

(c) कार्टिलेज

(d) सेप्‍टम

Answer: (a)

55. भिन्‍न 1/18 और 1/18 को योगफल होता है

(a) 1/9

(b) 1/18

(c) 2/36

(d) 36/18

Answer: (a)

56. कवक से प्राप्‍त उपयोगी उत्‍पाद क्‍या है?

(a) पेनिसिलिन

(b) पेण्‍ट

(c) तेल

(d) शर्करा

Answer: (a)

57. निम्‍नलिखित में से सबसे बड़ा एयरपोर्ट है

(a) मीनाम्‍बक्‍कम एयरपोर्ट, चेन्‍नई

(b) दम-दम एयरपोर्ट, कोलकाता

(c) T3 एयरपोर्ट, दिल्‍ली

(d) कोचीन एयरपोर्ट

Answer: (c)

58. उस उद्यान की लम्‍बाई कितनी है यदि 50 मी चौड़ाई वाले आयताकार उद्यान का क्षेत्रफल 300 वर्ग मी है?

(a) 2 मी

(b) 4 मी

(c) 6 मी

(d) 8 मी

Answer: (c)

59. वर्ष 1919 में ब्रिटिश सेना द्वारा निर्दोष भारतीयों की सामूहिक हत्‍याकी गई जब वे शान्तिपूर्ण सभा कर रहे थे।यह स्‍थान था

(a) बोटनीकल गार्डन, ऊटी

(b) मालमपूजा गार्डन

(c) जलियांवाला बाग

(d) पिंजोर गार्डन

Answer: (c)

60. सुकरात को विषपान करने को कहा गया था, वह था

(a) हेमलोक

(b) सायनाइड

(c) बार्बोनेटेड पेय

(d) श्‍वेत फॉस्‍फोरस

Answer: (a)

61. निम्‍न में से कौन एक अन्‍तरिक्ष यात्री थी?

(a) कल्‍पना लाजमी

(b) कल्‍पना देवी

(c) कल्‍पना चावला

(d) कल्‍पना पण्डित

Answer: (c)

62. 2 संख्‍याओं का अनुपात 2:3 है। उनका योग 60 है। वे संख्‍याएं हैं।

(a) 20, 40

(b) 24, 36

(c) 30, 30

(d) 25, 35

Answer: (b)

63. यू पी ए के अध्‍यक्ष हैं

(a) मनमोहन सिंह

(b) मीरा कुमार

(c) प्रणब मुखर्जी

(d) सोनिया गांधी

Answer: (d)

64. 101+101.01+11.11 का मान है

(a) 1122.221

(b) 1113.221

(c) 1113.23

(d) 1022.312

Answer: (b)

65. 2 लीटर का 600 मिली से क्‍या अनुपात होता है?

(a) 1:300

(b) 1:30

(c) 3:10

(d) 10:3

Answer: (d)

66. डेविड बेकहम एक ……………. खिलाड़ी है।

(a) हॉकी

(b) रग्‍बी

(c) वास्‍केटबॉल

(d) फुटबॉल

Answer: (d)

67. एम एस सुब्‍बुलल्‍क्षमी हैं, एक

(a) कर्नाटकीय गायिका

(b) हिन्‍दुस्‍तानी गायिका

(c) पॉप गायिका

(d) जाज संगीतकार

Answer: (a)

68. यूरोपीय देशों में औद्योगिक क्रान्ति का प्रतिफलन किस अभिधारणा में हुआ?

(a) समाजवाद

(b) उपनिवेशवाद

(c) साम्‍यवाद

(d) पूंजीवाद

Answer: (b)

69. फ्यूरर के रूप में कौन जाना जाता था?

(a) एडोल्‍फ हिटलर

(b) मुसोलिनी

(c) नेपोलियन

(d) जॉन ऑफ आर्क

Answer: (a)

70. 60 का कितने प्रतिशत 45 होता है

(a) 75

(b) 80

(c) 90

(d) 85

Answer: (a)

71. युद्ध घोषित करने हेतु कौन विधिकत: सक्षम है?

(a) राष्‍ट्रपति

(b) प्रधानमन्‍त्री

(c) लोकसभा

(d) संसद

Answer: (a)

72. अराजकतापूर्ण तथा क्रान्तिकारिता अपराध कानून (1919 ई.) को किस लोकप्रिय रूप में जाना जाता था?

(a) रौलेट एक्‍ट

(b) पिट्स इण्डिया एक्‍ट

(c) इण्डियन आर्मी एक्‍ट

(d) डलबर्ट बिल

Answer: (a)

73. मसालों की खेती के लिए सर्वोच्‍चता वाला राज्‍य है

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) राजस्‍थान

(d) पंजाब

Answer: (a)

74. 33 किमी का 121 किमी से अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 3:11

(b) 3:13

(c) 3:17

(d) 3:19

Answer: (a)

75. निम्‍न में से कौन ‘जनता की महारानी’ से प्रशंसित हुई थी?

(a) मदर टेरेसा

(b) ऐनी बेसेण्‍ट

(c) डायना

(d) इन्दिरा गांधी

Answer: (c)

76. निम्‍न में से किस जगह पर सुन्‍दर समुद्रतट है?

(a) कुम्‍बाकोनम

(b) कोडईनाल

(c) कोवलम

(d) क्‍वीलोन

Answer: (c)

77. पृथ्‍वी के घूर्णन से उत्‍पन्‍न होता है

(a) ज्‍वार

(b) दिन-रात

(c) सूर्यग्रहण

(d) चन्‍द्रग्रहण

Answer: (b)

78. निम्‍न में से कौन सी अविभाज्‍य संख्‍या नहीं है?

(a) 5

(b) 7

(c) 9

(d) 11

Answer: (c)

79. आदूर गोपालकृष्‍णन् एक नामचीन ………हैं।

(a) चिकित्‍सक

(b) फिल्‍स निर्देशक

(c) सितार वादक

(d) वास्‍तुकार

Answer: (b)

80. Fe3O4 में लौह की संयोजकता प्रदर्शित है

(a) 1 और 3

(b) 1 और 4

(c) 2 और 3

(d) 3 और 4

Answer: (a)

81. ‘स्‍वराज्‍य मेरा जन्‍मसिद्ध अधिकार है।’ यह कथन कहा था

(a) गांधीजी ने

(b) गोखले ने

(c) नेहरू ने

(d) तिलक ने

Answer: (d)

82. वह खाद्य जो किसी एथलीट को तत्‍काल ऊर्जा प्रदान करता है

(a) ग्‍लूकोज

(b) मक्‍खन

(c) प्रोटीन

(d) विटामिन

Answer: (a)

83. विवेकानन्‍द शिला स्‍मारक कहां पर स्थित है?

(a) कोचीन

(b) वाइजाक

(c) गोवा

(d) कन्‍याकुमारी

Answer: (d)

84. किसी शंकु का व्‍यास 1.4 सेमी है। उसकी तिरछी ऊंचाई 4.2 सेमी है। वक्रपृष्‍ठ का क्षेत्रफल ज्ञात करें।

(a) 9.24 सेमी2

(b) 2.24 सेमी2

(c) 8.14 सेमी2

(d) 6.94 सेमी2

Answer: (a)

85. बाघ एक

(a) परजीवी है

(b) परभक्षी है

(c) तृणभक्षी है

(d) अपघटनकर्ता है

Answer: (b)

86. चुंगी (ऑक्‍ट्राय) से सन्‍दर्भ है

(a) कर

(b) कृषि

(c) उद्योग

(d) कोई नहीं

Answer: (a)

87. पश्चिमी घाट से पश्चिम की तरफ प्रवाहित अधिकांश नदियां डेल्‍टा का निर्माण नहीं करती हैं

(a) उच्‍च प्रवणता के कारण

(b) वनस्‍पति-मुक्‍त क्षेत्र के अभाव के कारण

(c) निम्‍न प्रवेग के कारण

(d) अपरदित निक्षेप के अभाव के कारण

Answer: (a)

88. पृथ्‍वी पर सबसे तेज रफ्तार वाला व्‍यक्ति है

(a) कार्ल लेविस

(b) उसेन बोल्‍ट

(c) टायसन गे

(d) असफा पॉवेल

Answer: (b)

89. ‘स्‍टेनिक वर्सेज’ नामक पुस्‍तक लिखी है

(a) सलमान रूश्‍दी

(b) करण सिंह

(c) अरून्‍धती राय

(d) अमृता प्रीतम

Answer: (a)

90. क्रिकेट की गेंद एक उदाहरण है

(a) वृत्‍त का

(b) घन का

(c) शंकु का

(d) गोले का

Answer: (d)

91. सबसे बड़ा टापू है

(a) ग्रीनलैण्‍ड में

(b) श्रीलंका में

(c) मालदीव में

(d) मेडागास्‍कर में

Answer: (a)

92. शरीर में श्‍वेत रक्‍त कणों का मुख्‍य कार्य है

(a) ऑक्‍सीजन वहन करना

(b) थक्‍का बनाने में सहायता करना

(c) अधिक लाल रक्‍त कण उत्‍पन्‍न करना

(d) रोगों के विरूद्ध शरीर का रक्षण करना

Answer: (d)

93. किसी संख्‍या के दो अंकों का योग 15 है। यदि संख्‍या में 9 जोड़ते हैं,तो अंक उलट जाते हैं। वह संख्‍या है

(a) 96

(b) 59

(c) 78

(d) 69

Answer: (c)

94. निम्‍न में से सभी स्‍थानों में भारी वार्षिक वर्षा (200 से ऊपर) होती है, केवल ………. को छोड़कर।

(a) जोधपुर

(b) मुम्‍बई

(c) शिलांग

(d) तिरूअन्‍तपुरम्

Answer: (d)

95. ग्रेट बेरियर रीफ है, एक

(a) प्रवाल निर्मित

(b) पहाड़ी क्षेत्र

(c) मानव निर्मित भित्ति

(d) ज्‍वारीय भित्ति

Answer: (a)

96. किसी त्रिभुज का आधार 4 सेमी तथा ऊंचाई 5 सेमी है। उसका क्षेत्रफल क्‍या होगा?

(a) 20 वर्ग मी

(b) 20 सेमी

(c) 10 वर्ग सेमी

(d) 10 सेमी

Answer: (c)

97. किसी वृक्ष की आयु किस प्रकार मालूम की जाती है?

(a) जड़ों को मापकर

(b) ऊंचाई को मापकर

(c) फलों की संख्‍या द्वारा

(d) वार्षिक वलयों की संख्‍या द्वारा

Answer: (d)

98. राज्‍यों के विधानसभा के चुनाव में भाग लेने हेतु किसी प्रत्‍याशी को ………. की आयु पूर्ण करना आवश्‍यक है।

(a) 30 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 21 वर्ष

(d) 20 वर्ष

Answer: (b)

99. चेक एवं बैलेंसेस का सिद्धान्‍त एकमात्र लाक्षणिकता है

(a) ब्रिटिश संविधान की

(b) जर्मन संविधान की

(c) अमेरिकी संविधान की

(d) जापानी संविधान की

Answer: (c)

100. प्रधानमन्‍त्री होता है

(a) राज्‍य का प्रमुख

(b) शासन का प्रमुख

(c) राज्‍य तथा सरकार का प्रमुख

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur