रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), सॉल्वड पेपर, 01-12-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (दिल्ली)
1. IRCTC का तात्पर्य है
(a) Indian Railway Catering and Tourism Corporation
(b) International Railway Catering and Tourism Corporation
(c) Indian Railway Centre and Tourism Corporation
(d) Indian Railways Centre for Tourism and Commerce
2. तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन स्थित है
(a) महाराष्ट्र में
(b) केरल में
(c) गुजरात में
(d) राजस्थान में
3. ध्वानिक (Acoustics) ……….. का अध्ययन है।
(a) वायु में वस्तुओं की गति
(b) ध्वनि
(c) घास
(d) अन्तरिक्ष वाहन
4. एण्डोस्कोप यन्त्र से जांची जाती है
(a) विद्युत धारा की उपस्थिति
(b) ध्वनि की तीव्रता
(c) चुम्बकीय क्षेत्र की उपस्थिति
(d) शरीर के आन्तरिक अंग
5. हीमोग्लोबिन के अभाव से होने वाला रोग है
(a) घेंघा
(b) स्कर्वी
(c) रतौंधी
(d) एनीमिया
6. इनमें से कौन सा शब्द कम्प्यूटर से नहीं जुड़ा है?
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) ब्लूटूथ
(d) सर्वर
7. ‘Adventures of Sherlock Holmes’ के रचयिता हैं।
(a) जूल्स वर्नी
(b) शेक्सपियर
(c) सर ऑर्थर कोनन डॉएल
(d) चार्ल्स डिकेन्स
8. ‘रामायण’ के रचनाकार हैं
(a) कालिदास
(b) वाल्मीकि
(c) जयदेव
(d) तुलसीदास
9. भूदान आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध सक्रियतावादी हैं
(a) मेघा पाटकर
(b) विजय अमृतराज
(c) बेगम अख्तर
(d) विनोवा भावे
10. मशहूर कार्टून चरित्र मिकी माउस के सृजनहार हैं
(a) स्टीफेन हॉकिन्स
(b) वार्नर ब्रदर्स
(c) वाल्ट डिजनी
(d) स्टीवेन स्पिलबर्ग
11. डूरण्ड कप जुड़ा हुआ है
(a) घुड़दौड़ से
(b) कार रेसिंग से
(c) फुटबॉल से
(d) क्रिकेट से
12. निम्न में से कौन सा एक स्टेडियम है?
(a) इडेन गार्डन
(b) बोटानिकल गार्डन
(c) वृन्दावन गार्डन
(d) ओवल गार्डन
13. जिस विटामिन के अभाव से स्कर्वी रोग होता है, वह है
(a) विटामिन C
(b) विटामिन K
(c) विटामिन A
(d) विटामिन B
14. हीमोग्लोबिन में कौन सी धातु पाई पाई जाती है?
(a) कैल्शियम
(b) लोहा
(c) मैग्नीशियम
(d) जस्ता
15. रेफ्रिजरेटर में शीतलक (Coolant) के रूप में प्रयुक्त गैस है
(a) फ्रिऑन 12
(b) हीलियम
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) अमोनिया
16. सोडियम को केरोसीन के नीचे रखा जाता है क्योंकि
(a) यह जहरीला होता है
(b) यह हवा में पिघलता है
(c) यह वाष्पित होता है
(d) हवा के स्ंस्पर्श में यह आग पकड़ लेता है
17. निम्न अक्षरों की कड़ी में c, a, e, b, c, d, e, b, c, d, a, e, c, d b और d के बीच अवस्थित c की संख्या है
(a) दो
(b) तीन
(c) पांच
(d) छ:
18. निम्न में से कौन से शब्द का प्रतिबिम्ब दर्पण में अपरिवर्तित रहेगा?
(a) OATATAO
(b) OATTATAO
(c) OATATTAO
(d) TOATATAO
19. ‘EQUATION’ अक्षरों से नहीं बनने वाला शब्द है
(a) TEAM
(b) QUIT
(c) NEAT
(d) TONE
20. शब्दकोष में निम्न में से कौन सा शब्द तीसरे स्थान पर आएगा?
(a) Eight
(b) Eighth
(c) Eighteen
(d) Eighty
21. ‘cast, father, hand’ के प्रत्येक के साथ निम्न में से कौन सा उपसर्ग जोड़ने पर तात्पर्यपूर्ण शब्द प्राप्त होगा?
(a) Pro
(b) Fore
(c) Re
(d) ये सभी
22. निम्न में से किस शब्द को पुनर्व्यवस्थित करने पर ‘DIAMOND’ शब्द प्राप्त होगा?
(a) MDDIAON
(b) NDNIADO
(c) MOANDIA
(d) NDOMADA
23. पृथ्वी द्वारा एक सम्पूर्ण परिक्रमण में लिया गया सटीक समय है
(a) 365 दिन 5 घण्टे
(b) 365 दिन 6 घण्टे
(c) 365 दिन 7 घण्टे
(d) 365 दिन 8 घण्टे
24. ‘Diesel Locomotive Works’ स्थित है
(a) लखनऊ में
(b) चण्डीगढ़ में
(c) नई दिल्ली में
(d) वाराणसी में
25. निम्नलिखित राज्य में से किस राज्य का सार्वजनिक सीमा का भाग राजस्थान से नहीं लगता है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उत्राखण्ड
26. डोगरी किस राज्य की आम भाषा है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) ज्ममू एवं कश्मीर
27. टिहरी बांध किस नदी पर निर्मित है?
(a) नर्मदा
(b) यमुना
(c) अलकनन्दा
(d) भागीरथी
28. कैनियन (दर्रा) का निर्माण होता है
(a) नदी द्वारा
(b) हवा द्वारा
(c) ग्लेशियर द्वारा
(d) समुद्री लहरों द्वारा
29. किस वेद में मन्त्र-तन्त्र एवं जादुई सम्मोहन से जड़े स्रोत सन्निहित हैं?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
30. केरल के मोनाजाइट रेतों में निम्न में से कौन सी सामग्री पाई है?
(a) तेल
(b) यूरेनियम
(c) थोरियम
(d) कोयला
31. महान अशोक किस वंश से (वास्ता) सम्बन्ध रखते थे?
(a) मौर्य वंश
(b) गुप्त वंश
(c) शुंग वंश
(d) पल्लव वंश
32. प्रसिद्ध नाटक ‘मृच्छकटिका’ किसने लिखा था?
(a) कालिदास
(b) शुद्रक
(c) विशाखदत्त
(d) सुश्रुत
33. अन्तिम मुगल शासक कौन था?
(a) अहमदशाह
(b) बहादुर शाह जफर
(c) द्वितीय शाहआलम
(d) फर्रूखसियर
34. ‘Go back to the Vedas’ ये किसके शब्द हैं?
(a) स्वामी विवेकान्नद
(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(c) राजा राममोहन राय
(d) महात्मा गांधी
35. इस्लाम धर्म स्वीकार न करने के कारण किस सिख गुरू के सर को औरंगजेब द्वारा कटवा दिया गया था?
(a) गुरू अंगद
(b) गुरू गोविन्द सिंह
(c) गुरू तेगबहादुर
(d) गुरू रामदास
36. कबीर शिष्य थे
(a) शंकराचार्य के
(b) रामानन्द के
(c) चैतन्य के
(d) रामदास के
37. गांधी जी ने दाण्डी यात्रा शुरू की थी
(a) साबरमती आश्रम से
(b) दाण्डी से
(c) अहमदाबाद से
(d) पोरबन्दर से
38. स्वतन्त्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड माउण्टवेटन
(b) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) सी राजगोपालाचारी
39. भारत में किस प्रकार की पार्टी विकसित हुई है?
(a) एकल पार्टी
(b) द्विपार्टी
(c) बहुपार्टी
(d) पार्टीविहीन
40. भारत में मतदाता की सूची को अद्यतन करने की जिम्मेदारी किसकी है?
(a) गृह मन्त्रालय
(b) सम्बन्धित राज्य
(c) चुनाव आयोग
(d) संसदीय सचिवालय
41. निम्न में से कौन सा विषय यूनियन लिस्ट (केन्द्रीय सूची) में शामिल नहीं है?
(a) रक्षा
(b) जन स्वास्थ्य
(c) वित्त
(d) विदेशी मामले
42. निम्न में से कौन भारत का उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति भी रहा था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. एस राधाकृष्णन्
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) ज्ञानी जैल सिंह
43. भारतीय संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता दी गई है?
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 25
44. EVM का पूरा नाम क्या है?
(a) Electronic Voting Machine
(b) Electronic Vote Mechanism
(c) Electric Vote Machine
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
45. निम्न में से कौन सा यूनाइटेड नेशन्स (सम्मिलित जाति संघ) का एक सांसकृतिक संगठन है?
(a) FAO
(b) ILO
(c) WHO
(d) UNESCO
46. भारत में पंचवर्षीय योजना की धारणा शुरू की थी
(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
(c) लाल बहादुर शास्त्री ने
(d) डॉ. बी आर अम्बेडकर ने
47. SEBI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Securities and Exchange Board of India
(b) Security and Exchange Bank of India
(c) Stock Exchange Board of India
(d) Stock Exchange Bureau of India
48. लोकसभा में विरोधी दल का वर्तमान नेता कौन है?
(a) सुषमा स्वराज
(b) अरूण जेटली
(c) लालकृष्ण आडवाणी
(d) सोमनाथ चटर्जी
49. बांग्लादेश का वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) जियाल्लुर रहमान
(b) अब्दुल हमीद
(c) खालेदा जिया
(d) शेख हसीना
50. मिस इण्डिया, 2013 का खिताब किसे दिया गया है?
(a) शोभिता धुलिपाला
(b) नवनीत कौर ढिल्लो
(c) जोया अफरोज
(d) नेहा धूपिया
51. वर्ष 2012 की सर्वोत्तम फिल्म के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार किस फिल्म को दिया गया था?
(a) कहानी
(b) बर्फी
(c) शंघाई
(d) पान सिंह तोमर
52. दक्षिण अफ्रीका का कौन सा राष्ट्रपति प्रजाति पार्थक्य के विरूद्ध आन्दोलन में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रसिद्ध है?
(a) नेल्सन मण्डेला
(b) देसमण्ड टुडु
(c) रॉबर्ट मुगाबे
(d) थाबो मेकी
53. किस नदी की बाढ़ से केदारनाथ में तबाही आई है?
(a) भागीरथी
(b) अलकनन्दा
(c) मन्दाकिनी
(d) गंगा
54. निम्न में से किस ग्रह ने हाल ही में ग्रह होने के अपने दर्जे को खो दिया?
(a) यूरेनस
(b) नप्च्यून
(c) बुद्ध
(d) प्लूटो
55. हाल ही में सुर्खियों में आया मुल्लापेरियार बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
56. किसी टी 20 पारी में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?
(a) सचिन तेन्दुलकर
(b) वीरेन्द्र सहवाग
(c) ब्रेण्डन मैकुलम
(d) क्रिस गेल
57. पंजाब का वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(a) मार्गरेट अल्वा
(b) शिवराज पाटिल
(c) बी एल जोशी
(d) सैयद अहमद
58. हाल ही में यू एस ए में किस प्रसिद्ध सितार वादक की मृत्यु हुई?
(a) पण्डित रविशंकर
(b) उस्ताद अलाउद्दीन खान
(c) उस्ताद अल्ला राखा
(d) पण्डित निखिल बनर्जी
59. जम्मू एवं कश्मीर के वर्तमान मुख्यमन्त्री कौन हैं?
(a) शेख अब्दुल्ला
(b) डॉ. फारूख अब्दुल्ला
(c) उमर अब्दुल्ला
(d) गुलाम नवी आजाद
60. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति कौन हैं?
(a) के आर नारायणन
(b) डॉ. हामिद अन्सारी
(c) नजमा हेपतुल्ला
(d) भैरोसिंह शेखावत
61. निम्न में से कौन सी वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी आयात वस्तु है?
(a) सोना
(b) गेहूं
(c) पेट्रोलियम
(d) उर्वरक
62. किस प्रथम भारतीय महिला ने ओलम्पिक गेम्स में पदक जीता है?
(a) मैरी कॉम
(b) सानिया मिर्जा
(c) कर्णम मल्लेश्वरी
(d) साइना नेहवाल
63. सबसे ज्याद बिकने वाले उपन्यास ‘Secret of the Nagas’ के रचनाकार कौन हैं?
(a) अमीष त्रिपाठी
(b) चेतन भगत
(c) रविन्दर सिंह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
64. किसे हाल ही में पाकिस्तान के नये प्रधानमन्त्री की शपथ दिलवाई गई?
(a) नवाज शरीफ
(b) आसिफ अली जरदारी
(c) बिलाबल भुट्टो
(d) मखदूम जावेद हाशमी
65. श्री प्रणब मुखर्जी भारत के राष्ट्रपति बनने से पूर्व निम्न में से किस स्थान से सांसद निर्वाचित हुए थे?
(a) हावड़ा
(b) जंगीपुर
(c) मालदा
(d) रायगंज
66. ऐश्वर्या तेलांचल भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश
67. ‘पान सिंह तोमर’ फिल्म के लिए किसे बेहतरीन अभिनेता का पुरस्कार मिला?
(a) इरफान खान
(b) आमिर खान
(c) फरहान अख्तर
(d) रणबीर कपूर
68. प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा मार्च, 2013 में प्रकाशित वार्षिक दर्जे के अनुसार, सबसे धनी भारतीय कौन है?
(a) अनिल अम्बानी
(b) मुकेश अम्बानी
(c) रतन टाटा
(d) नवीन जिन्दल
69. हुगो चावेज किस देश का राष्ट्रपति था?
(a) क्यूबा
(b) वेनेजुएला
(c) अर्जेण्टीना
(d) ब्राजील
70. 2013 चैम्पियन्स ट्रॉफी कौन से देश ने जीती है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) इंग्लैण्ड
(d) दक्षिण अफ्रीका
71. सभी वित्तीय प्रतिष्ठानों में ग्राहक पहचान प्रक्रिया के लिए प्रयुक्त शब्द KYC का तात्पर्य है।
(a) Know Your Client
(b) Know Your Customer
(c) Knowing Your Client
(d) Knowledge about Your Customer
72. निम्न में से किस शहर में मार्च, 2013 में देश की प्रथम महिला द्वारा परिचालित पोस्ट ऑफिस की स्थापना की गई है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
73. फरवरी, 2013 में भारतीय सेना को सौंपा गया प्रथम देशीय विकसित हथियार द्वारा सज्जित हेलीकॉप्टर है।
(a) रूद्र
(b) वरूण
(c) चेतक
(d) इन्द्र
74. किन दो देशों ने भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए हाल ही में अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किए?
(a) रशिया और भारत
(b) चीन और भारत
(c) ऑस्ट्रिया और भारत
(d) बेल्जियम और भारत
75. किसे मई, 2013 में कर्नाटक के नये मुख्यमन्त्री के रूप में शपथ दिलाई गई?
(a) सिद्दरमैय्या
(b) मल्लिकार्जुन खड़गे
(c) एच डी देवगोड़ा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
76. ‘लौह महिला’ के रूप में परिचित मार्गरेट थैचर जो हाल ही में गुजर गई, वो किस देश की प्रथम महिला प्रधानमन्त्री थीं?
(a) फ्रांस
(b) यू के
(c) जर्मनी
(d) इटली
77. मई, 2013 में भारत में किसे नया कम्प्टोलर एवं ऑडिटर जनरल (CAG) नियुक्त किया गया?
(a) विनोद राय
(b) शशीकान्त शर्मा
(c) वी एन कान्त
(d) रघुराम राजन
78. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के किस राज्य में बाघों की सबसे ज्यादा आबादी है?
(a) कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंग
(d) आन्ध्र प्रदेश
79. ओलम्पिक, 2012 का आयोजन कहां किया गया था?
(a) बीजिंग
(b) मास्को
(c) लन्दन
(d) रोम
80. बैरोमीटर यन्त्र से वायुमण्डलीय ………..मापा जाता है।
(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) दबाव
(d) ये सभी
81. दांत और अस्थि को मजबूत बनाने वाली धातु है
(a) कैल्शियम
(b) मैग्नीशियम
(c) लोहा
(d) जस्ता
82. मानव पुरूषों में किस प्रकार के लिंग क्रोमोसोम होते हैं?
(a) XX
(b) XY
(c) YY
(d) इनमें से कोई नहीं
83. यदि 2a5b7c = 3500 है, तो
(a) a=2, b=3, c=1
(b) a=1, b=2, c=2
(c) a=2, b=2, c=1
(d) a=3, b=2, c=1
84. एक व्यक्ति 12 दिनों में एक कार्य को कर सकता है, तो 4 व्यक्ति 3 दिनों में पूरा कर सकते हैं
(a) पूरा कार्य
(b) कार्य का 3/4 भाग
(c) कार्य का 2/3 भाग
(d) कार्य का 1/2 भाग
85. पांच संख्याओं का औसत 35 है। यदि एक संख्या 23 को x से बदला जाए, तो औसत में 2 की वृद्धि होती है। x का मान है
(a) 31
(b) 32
(c) 33
(d) 35
86. एक सेल्समैन को किसी वस्तु को बेचने पर 3% का कमीशन मिलता है। यदि किसी वस्तु को बेचने पर सेल्समैन को रू 39 प्राप्त होता है, तो वस्तु का मूल्य है
(a) रू. 1400
(b) रू. 1200
(c) रू. 1300
(d) रू. 1500
87. एक व्यक्ति ने एक बैंक में रू. 15000 छ: वर्षो के लिए जमा किए। यदि उसे रू. 4500 का ब्याज प्राप्त हुआ, तो ब्याज दर प्रतिवर्ष है।
(a) 8%
(b) 6%
(c) 5%
(d) 10%
88. X और Y ने क्रमश: रू. 45000 और 72000 की पूंजी से एक व्यवसाय शुरू किया। यदि एक वर्ष के बाद रू. 13000 का लाभ हुआ है, तो X के लाभ का हिस्सा है
(a) रू. 5000
(b) रू. 8000
(c) रू. 4000
(d) रू. 7000
89. एक कमीज की सिलाई में 2 मी 15 सेमी कपड़े की जरूरत पड़ती है। 40 मी कपड़े से कितनी कमीजों की सिलाई की जा सकती है और कितना कपड़ा बच जाएगा?
(a) 18 कमीज और 1 मी 30 सेमी
(b) 19 कमीज और 1 मी 30 सेमी
(c) 18 कमीज और 2 मी 30 सेमी
(d) 20 कमीज और 1 मी 30 सेमी
90. यदि कोई धनराशि 3% प्रतिवर्ष पर 3 वर्ष में रू. 5450 हो जाती है, तो मूलधन क्या है?
(a) रू. 5000
(b) रू. 4500
(c) रू. 5500
(d) रू. 4550
91. यदि 6 मोबाइल फोन की कीमत रू. 51000 है, तो रू. 93500 में कितने मोबाइल क्रय किए जा सकते हैं?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
92. 389376 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए।
(a) 544
(b) 534
(c) 624
(d) 524
93. एक दिन में 10 घण्टे कार्य करते हुए 15 व्यक्ति 200 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं। यदि एक दिन में 20 व्यक्ति 12 घण्टे कार्य करें, तो कितने दिनों में कार्य पूरा हो जाएगा?
(a) 125
(b) 130
(c) 135
(d) 140
94. यदि 5 संख्याओं का माध्य (औसत) 5.4 है, तो इन संख्याओं का कुल योग कितना होगा?
(a) 25
(b) 27
(c) 29
(d) 31
95. 80 छात्रों की एक कक्षा में, विद्यालय के कार्यक्रम के तहत् आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में केवल 20 छात्र जाते हैं, तो कक्षा के कितने प्रतिशत छात्र नहीं गए थे?
(a) 45
(b) 40
(c) 50
(d) 75
96. एक कक्षामें 40 छात्र हैं। इन छात्रों में 90% छात्र फाइनल परीक्षा में बैठे। इनमें से दो तिहाई छात्र उत्तीर्ण हुए, तो कितने छात्र फाइनल परीक्षामें उत्तीर्ण हुए?
(a) 18
(b) 20
(c) 24
(d) 22
97. एक व्यापारी रू. 20 प्रति किलो के 26 किलो चावल को रू. 36 प्रति किलो के एक दूसरी किस्म के 30 किलो चावल के साथ मिश्रित करता है एवं मिश्रित चावल को रू. 30 प्रति किलो के हिसाब से बेचता है। उसके लाभ का प्रतिशत है
(a) न लाभ, न हानि
(b) 5
(c) 8
(d) 10
98. रू. 540 की एक धनराशि पर 5% प्रतिवर्ष के साधारण ब्याज पर कितने समय में रू. 81 का ब्याज अर्जित होगा?
(a) 3.33 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 4.5 वर्ष
(d) 5 वर्ष
99. तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़े एवं क्रमश: 1136, 7636 और 11628 मत प्राप्त किए। विजयी उम्मीदवार ने कुल मतों का कितना प्रतिशत मत पाया?
(a) 57
(b) 60
(c) 65
(d) 90
100. किसी शहर की जनसंख्या 3 वर्ष में 125000 से बढ़कर 512000 हो गई। प्रतिवर्ष जनसंख्या की वृद्धि का औसत प्रतिशत है
(a) 43
(b) 50
(c) 60
(d) 62
Latest Govt Job & Exam Updates: