रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 24-11-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (दिल्ली)
1. मशहूर क्रिकेटर इमरान खान द्वारा गठित राजनीतिक दल का नाम बताएं।
(a) तहरीक ए इन्सान
(b) तहरीक ए इमाम
(c) तहरीक ए इन्साफ
(d) तहरीक ए ईमान
2. चण्डीगढ़ किन दो राज्यों की राजधानी है?
(a) पंजाब और हिमाचल प्रदेश
(b) पंजाब और उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब और हरियाणा
3. रैडक्लिफ लाइन द्वारा कौन सा देश भारत से पृथक हुआ है?
(a) चीन
(b) अफगानिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
4. जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी है
(a) शिमला
(b) दिल्ली
(c) श्रीनगर
(d) चण्डीगढ़
5. भारत में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक है
(a) हरियाणा
(b) तमिलनाडु
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) उत्तर प्रदेश
6. रिहन्द नदी घाटी परियोजना किस राज्य में है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
7. गोमती नदी के तट पर कौन सा शहर स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) अमृतसर
(d) चण्डीगढ़
8. इनमें से कौन सी नदी सिन्धु की सहायक नदी नहीं है?
(a) झेलम
(b) यमुना
(c) रावी
(d) चिनाब
9. इनमें से कौन एक BRICS देश नहीं है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) सिंगापुर
10. 2011 की जनगणना के अनुसार, हमारे देश की जनसंख्या का घनत्व है
(a) 324 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(b) 340 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(c) 375 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(d) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
11. प्रशान्त भूषण कौन है?
(a) मशहूर फिल्म नायक
(b) मशहूर चिकित्सक
(c) मशहूर गायक
(d) मशहूर वकील
12. इनमें से कौन एक रेस्टोरेण्ट श्रृंखला नहीं है?
(a) निरूलस
(b) पंजाबी बाइ नेचर
(c) डोमिनोस
(d) वॉलमार्ट
13. इनमें का उत्तरी मैदान ………. द्वारा आच्छादित है।
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लाल दानेदार मिट्टी
(d) कछारी मिट्टी
14. कौन सा पहाड़ी दर्रा हिमाचल प्रदेश को लद्दाख से जोड़ता है?
(a) नथुला दर्रा
(b) जोजिला दर्रा
(c) रोहतांग दर्रा
(d) खइबर दर्रा
15. ‘अकबरनामा’ के रचयिता हैं
(a) बीरबल
(b) कल्हण
(c) अबुल फजल
(d) इब्नबतूता
16. प्रसिद्ध पुस्तक ‘इण्डिका’ के रचयिता हैं
(a) मेगस्थनीज
(b) अमीर खुसरो
(c) इब्नबतूता
(d) फाह्यिान
17. मोहम्मद-बिन-तुगलक असफल साबित हुआ, क्योंकि
(a) वह पागल था
(b) उसने अपनी राजधानी शहर को स्थानान्तरित की
(c) उसने अपने पिता को मार डाला था
(d) वह एक व्यावहारिक राजनेता नहीं था
18. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब लड़ी गई थी?
(a) 1556 ई. में
(b) 1630 ई. में
(c) 1761 ई. में
(d) 1769 ई. में
19. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के बाद किसने अपनी ‘नाइटहुड’ उपाधि को अस्वीकार कर दिया था?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) महात्मा गांधी
(c) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाषचन्द्र बोस
20. गांधीजी का राजनीतिक गुरू कौन था?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) मोतीलाल नेहरू
21. इनमें से कौन सा वाद्ययन्त्र मुंह से हवा फूंककर नहीं बजाया जाता है?
(a) बांसुरी
(b) बैंजो
(c) तुरही
(d) फ्रेंच हॉर्न
22. इनमें से कौन सा उत्सव मार्च-अप्रैल के महीनों में नहीं मनाया जाता है?
(a) होली
(b) ईस्टर
(c) दुर्गा पूजा
(d) नवरोज
23. इनमें से कौन एक भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली है?
(a) छाउ
(b) गरबा
(c) भांगड़ा
(d) कुचिपुड़ी
24. इनमें से कौन एक शास्त्रीय गायक नहीं है?
(a) उस्ताद रहमत खान
(b) पण्डित जसराज
(c) पण्डित बिस्मिल्ला खान
(d) उस्ताद बड़े गुलाम अली खान
25. उस प्लेबैक सिंगर का नाम बताएं, जिसने ‘भारत रत्न’ पुरस्कार जीता है
(a) दुर्गा खोटे
(b) आशा भोंसले
(c) किशोर कुमार
(d) लता मंगेशकर
26. इनमें से कौन ओलम्पिक में रजत पदक का विजेता है?
(a) साइना नेहवाल
(b) मैरी कॉम
(c) सुशील कुमार
(d) लिएण्डर पेस
27. इनमें से सही मेल का चयन करें।
(a) खेलकूद-ध्यानचन्द पुरस्कार, सैन्य-परमवीर चक्र, फिल्म-अर्जुन पुरस्कार
(b) खेलकूद-परमवीर चक्र, सैन्य-अशोक चक्र, फिल्म-दादा साहेब फाल्के
(c) खेलकूद-ध्यानचन्द पुरस्कार, सैन्य-परमवीर चक्र, फिल्म-दादा साहेब फाल्के
(d) खेलकूद-ध्यानचन्द पुरस्कार, सैन्य-गोल्डन लोटस पुरस्कार, फिल्म-दादा साहेब फाल्के
28. इनमें से सही मेल का चयन करें।
(a) रोजर फेडरर-टेनिस, विश्वनाथन आनन्द-शतरंज
(b) रोजर फेडरर-शतरंज, विश्वनाथन आनन्द- टेनिस
(c) रोजर फेडरर-टेबल टेनिस, विश्वनाथन आनन्द-शतरंज
(d) रोजर फेडरर-बिलियर्ड्स, विश्वनाथन आनन्द-क्रिकेट
29. मस्जिद, गुरूद्वारा, फायर टेम्पल क्रमश: किन से सम्बन्धित हैं?
(a) इस्लाम, जैन धर्म, पारसी धर्म
(b) इस्लाम, सिख धर्म, हिन्दू धर्म
(c) इस्लाम, सिख धर्म, जैन धर्म
(d) इस्लाम, सिख धर्म, पारसी धर्म
30. यदि किसी दुर्घटना में किसी व्यक्ति की आंखों को चोट पहुंचती है, तो उसे किससे सलाह लेनी चाहिए?
(a) ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट
(b) ऑप्टिशियन
(c) ऑर्थोपीडिक
(d) अंकोलॉजिस्ट
31. बेसिक, कोबोल, C++ विभिन्न प्रकार की ………. है।
(a) कम्प्यूटर की भाषाएं
(b) मशीन की भाषाएं
(c) संकेत की भाषाएं
(d) असेम्बली की भाषाएं
32. CFL, LED, हैलोजन, नियॉन-इन चारों का सम्बन्ध किससे है?
(a) पंखा
(b) लैम्प
(c) पम्प
(d) गैस की किस्म
33. Foal, colt, filly-ये तीनों नाम किसके शावक से सम्बन्धित हैं?
(a) हिरण
(b) घोड़ा
(c) कुत्ता
(d) बिल्ली
34. एक शहर से दूसरे शहर जाते समय आपको रातभर विश्राम की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप कहां जाएंगे?
(a) कैफेटेरिया
(b) होटल
(c) रेस्तरां
(d) अस्पताल
35. घरेलू तौर पर पानी को मृदु बनाने के लिए वाशिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है। यह वास्तव में क्या है?
(a) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट
(d) कैल्शियम कार्बोनेट
36. रक्त का थक्का बनने में कौन मदद करता है?
(a) प्लाज्मा
(b) थ्रम्बोसाइट
(c) ल्यूकोसाइट
(d) एरिथ्रोसाइट
37. विश्व में व्यापक रूप से फैले रोग को कहा जाता है
(a) सर्वव्यापी
(b) स्थानिक
(c) महामारी
(d) कदाचनिक
38. RNA का अभिप्राय है
(a) Renucleic Acid
(b) Random Nitrogen Access
(c) Regulated Nitrogen Activation
(d) Ribonucleic Acid
39. सोयाबीन में क्या ज्यादा पाया जाता है?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) वसा
(d) खनिज
40. रतौंधी किसकी कमी से होती है?
(a) विटामिन D
(b) विटामिन C
(c) विटामिन E
(d) विटामिन A
41. किस भारतीय प्रधानमन्त्री का जन्म 19 नवम्बर, 1917 को हुआ था?
(a) राजीव गांधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) चरण सिंह
(d) इन्दिरा गांधी
42. भारतीय जातीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) ए ओ हूम
(c) ऐनी बेसेण्ट
(d) मोतीलाल नेहरू
43. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कौन था?
(a) जॉर्ज वाशिंगटन
(b) अब्राहम लिंकन
(c) जे एफ केनेडी
(d) रूजबेल्ट
44. वाटरलू के युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
(a) हिटलर
(b) नेपोलियन
(c) मुसोलिनी
(d) बिस्मार्क
45. यू एन ओ का मुख्यालय स्थित है
(a) न्यूयॉर्क में
(b) जेनेवा में
(c) रोम में
(d) पेरिस में
46. किस दिवस को ‘यूनाइटेड नेशन्स डे’ के रूप में मनाया जाता है?
(a) 20 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 26 अक्टूबर
(d) 28 अक्टूबर
47. टेलीस्कोप का आविष्कार किसने किया?
(a) गैलीलियो
(b) एडिसन
(c) कोपरनिकस
(d) न्यूटन
48. राज्य विधानमण्डल का निचला सदन कौन सा है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) विधानसभा
(d) विधानपरिषद्
49. इनमें से कौन भारत का राष्ट्रपति नहीं था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) फखयद्दीन अली अहमद
(d) मौलाना आजाद
50. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु है
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 40 वर्ष
51. किसी राज्य के मुख्यमन्त्री को कौन नियुक्त करता है?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
52. किसी राज्य के राज्यपाल की जवाबदेही किसके प्रति होती है?
(a) राज्य के मुख्यमन्त्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) प्रधानमन्त्री
53. महाभियोग के द्वारा किसे ऑफिस से हटाया जा सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) अटॉर्नी जनरल
(d) किसी राज्य का राज्यपाल
54. लोकसभा के सदस्य का निर्वाचन इनमें से किसके द्वारा किया जाता है?
(a) इलेक्टोरल कॉलेज
(b) गुप्त मत
(c) अध्यादेश
(d) प्रधानमन्त्री
55. किसी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का जब उल्लंघन होता है, तो वह किसके पास जा सकता है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमन्त्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) उपरोक्त सभी
56. इनमें से कौन एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
(c) यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया
(d) यस बैंक
57. अधिकांश यूरोपीय देशों में आमतौर पर किस मुद्रा का प्रचलन है?
(a) डॉलर
(b) पाउण्ड
(c) येन
(d) यूरो
58. इनमें से कौन एक नदी पत्तन है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) कोच्चि
(d) विशाखापत्तनम्
59. OPEC का पूरा नाम क्या है?
(a) Oil and Petrol Exporting Companies
(b) Oil Producing and Exporting Countries
(c) Oil Production and Export Corporation
(d) Organization of the Petroleum Exporting Countries
60. किस पत्तन शहर को ‘अरब सागर की रानी’ कहा जाता है?
(a) काण्डला
(b) कोच्चि
(c) मुम्बई
(d) मार्मगोवा
61. एक स्कूटर 1.4 लीटर पेट्रोल से 46 किमी की दूरी तय करता है। 2.1 लीटर पेट्रोल से स्कूटर कितनी दूरी तय करेगा?
(a) 69 किमी
(b) 90 किमी
(c) 71 किमी
(d) 72 किमी
62. एक व्यापारी क्रय मूल्यों पर 20% चढ़ाते हुए अपने सामानों के अंकित मूल्यों को तय करता है। बिक्री के दौरान अगर मूल्यों पर वह 10% की छूट देता है, तो उसके लाभ का प्रतिशत है
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
63. 84169801 का वर्गमूल है
(a) 8.8801
(b) 7.9901
(c) 8.9901
(d) 7.6601
64. 20 व्यक्ति 1 दिन में 12 घण्टे कार्य करते हुए एक कार्य को 60 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 1 दिन में 8 घण्टे कार्य करते हुए कितने व्यक्ति इस कार्य को 90 दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a) 20 व्यक्ति
(b) 21 व्यक्ति
(c) 22 व्यक्ति
(d) 23 व्यक्ति
65. 20 के 30% और 30 के 20% के योग का मान है
(a) 600 का 10%
(b) 1200 का 1%
(c) 1200 का 10%
(d) 600 का 1%
66. एक नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है एवं मार्ग में बाई ओर मुड़ती है और एक छोटी पहाड़ी का आधा चक्कर लगाती है और फिर समकोण पर बाईं ओर मुड़ती है। अब नदी किस दिशा में बह रही है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
67. मां रू. 36 को अपनी पुत्रियों श्रेया और भूमिका में उनकी आयु के अनुपात में बांटना चाहती है। यदि श्रेया की आयु 15 वर्ष है एवं भूमिका की आयु 12 वर्ष है, तो श्रेया और भूमिका को कितने रूपये मिलेंगे?
(a) रू. 19 और रू. 17
(b) रू. 20 और रू. 16
(c) रू. 21 और रू. 15
(d) रू. 22 और रू. 14
68. रू. 45 प्रति मूल्य के कपड़े के कितने मीटर को रू. 37.50 प्रति मी मूल्य के 30 मी के कपड़े से बदला जा सकता है?
(a) 25 मी
(b) 26 मी
(c) 27 मी
(d) 28 मी
69. यदि 3a5b7c1 = 3675 है, तो
(a) a=2, b=1, c=2
(b) a=1, b=2, c=2
(c) a=2, b=2, c=1
(d) a=3, b=2, c=1
70. इनमें से कितनी संख्याएं पूर्ण वर्ग नहीं हैं?
225, 196, 256, 243, 179, 326
(a) चार
(b) दो
(c) पांच
(d) तीन
71. इनमें से कौन सा सही है?
(a)
(b)
(c)
(d)
72. (1+0.01+0.001) का मान है
(a) 1.001
(b) 1.011
(c) 1.003
(d) 1.111
73. भोज्य तेल के मूल्य में 20% की वृद्धि होती है। एक परिवार को अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी कि व्यय अपरिवर्तित रहे?
(a) 20
(b)
(c)
(d)
74. किसी बैंक की ब्याज दर 5% प्रतिवर्ष है। यदि रू. 3000 की पूंजी पर रू. 1200 का ब्याज प्राप्त होता है, तो उस पूंजी को कितने वर्षों के लिए जमा रखा गया था?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 10
75. A 10% चक्रीय ब्याज प्रतिवर्ष पर B को रू. 50000 उधार देता है। यदि A को n वर्षो के बाद B से रू. 10500 ब्याज प्राप्त होता है, तो n का मान है
(a) 2
(b)
(c) 3
(d) 4
76. भिन्न 5/7 के अंश और हर प्रत्येकसे कितना घटाया जाए कि भिन्न 2/3 बन जाए?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
77. 3 कलम और 4 पेन्सिल का मूल्य रू. 35 है एवं 5 कलम और 3 पेन्सिल का मूल्य रू. 51 है, तो एक पेन्सिल का मूल्य है
(a) रू. 2
(b) रू. 4
(c) रू. 5
(d) रू. 9
78. एक व्यक्ति 8 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकता है, तो 3 व्यक्तियों द्वारा 2 दिनों में कार्य का कितना हिस्सा पूरा हो पाएगा?
(a) 3/4
(b) 3/8
(c) 2/3
(d) 5/7
79. 60 मी लम्बे और 40 मी चौड़े खेल के एक मैदान के चारों ओर 1 मी चौड़े एक मार्ग का क्षेत्रफल है
(a) 204 वर्ग मी
(b) 220 वर्ग मी
(c) 2604 वर्ग मी
(d) 240 वर्ग मी
80. मीना और सोनम क्रमश: रू. 6 लाख और रू. 7 लाख लगाकर एक ब्यूटी पार्लर शुरू करती हैं। 1 वर्ष के बाद रू. 65000 का नुकसान होता है, तो मीना की नुकसान राशि होगी
(a) रू. 30000
(b) रू. 35000
(c) रू. 400000
(d) 28000
81. इनमें से कौन एक स्तनपायी है?
(a) मेढक
(b) मगरमच्छ
(c) सांप
(d) प्लैटीपस
82. इनमें से कौन उड़ सकता है?
(a) हॉर्नबिल
(b) ऑस्ट्रिच
(c) एमू
(d) पेंग्विन
83. प्राथममिक रंग हैं
(a) लाल, नीला और पीला
(b) लाल, नीला और हरा
(c) लाल, पीला और हरा
(d) पीला, नीला और हरा
84. रतन टाटा ने हाल ही में किस विमान कम्पनी को साझेदार बनाने का निश्चय किया है?
(a) थाई एयर
(b) सिंगापुर एयरलाइन्स
(c) एयर एशिया इण्डिया
(d) एयर मलेशिया
85. BCCI के अन्तरिम प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एन श्रीनिवासन
(b) राजीव शुक्ला
(c) रत्नाकर शेट्टी
(d) जगमोहन डालमिया
86. इनमें से कौन एक बैडमिण्टन खिलाड़ी नहीं है?
(a) साइना नेहवाल
(b) ज्वाला गुट्टा
(c) पी वी सिन्धु
(d) सोमदेव देववर्मन
87. ‘Tee, Par, Flagstick’ इनमें से किस खेल से जुड़े नाम हैं?
(a) गोल्फ
(b) स्कवाश
(c) बिलियर्ड्स
(d) टेनिस
88. Concave : Convex :: Concede : ?
(a) Proceed
(b) Deny
(c) Recede
(d) Precede
89. एमू कहां के प्राकृतिक वासी हैं?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जर्मनी
(c) ग्रीनलैण्ड
(d) इंग्लैण्ड
90. निम्नलिखित पर गौर करें।
ten hen ran to the den
प्रथम ‘t’ को छोड़कर ‘t’ और ‘e’ की संख्या है
(a) 2 और 4
(b) 3 और 4
(c) 4 और 3
(d) 2 और 3
91. इनमें से किसका प्रतिबिम्ब दर्पण में भी वही रहेगा?
(a) OHATAHO
(b) HATOHA
(c) OHATOAH
(d) OHAOTHA
92. POLYNOMIAL के अक्षरों से नहीं बनने वाला शब्द है
(a) NAME
(b) MAIN
(c) PLAY
(d) LION
93. इनमें से कौन सा शब्द शब्दकोष में तीसरे स्थान पर आएगा?
(a) Supplement
(b) Situation
(c) Solution
(d) Surprising
94. इनमें से किस शब्द के साथ ‘en’ और ‘epi’ दोनों को उपसर्ग के रूप में जोड़ा जा सकता है?
(a) demic
(b) dow
(c) dermis
(d) dorse
95. इनमें से किस शब्द को पुनर्व्यवस्थित करने पर UNIVERSAL शब्द प्राप्त होगा?
(a) RVISUALNE
(b) RVISAELNA
(c) RVISOALNE
(d) RVISUELNE
96. ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान के किस शहर में मार गिराया था?
(a) जलालाबाद
(b) एबोटाबाद
(c) जाफराबाद
(d) पेशावर
97. किस प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी का जन्म ब्रिटिश इण्डियाकके लायलपुर पंजाब प्रॉविन्स में हुआ था?
(a) जिन्ना
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरू
(d) बटुकेश्वर दत्त
98. द्रव के किस गुण के कारण लैम्पके पलीते में केरोसिन तेल ऊपर उठते रहते हैं?
(a) कोशिका क्रिया
(b) श्यानता
(c) प्रत्यास्थता
(d) प्लवन
99. बम्बई से स्वतन्त्रता की कौन सी लड़ाई शुरू हुई थी?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) रोलैट सत्याग्रह
100. बिजली के बल्ब का फिलामेण्ट का बना होता है।
(a) तांबा
(b) एल्युमीनियम
(c) टंग्स्टन
(d) मिश्रधातु
Latest Govt Job & Exam Updates: