रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 27-10-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (दिल्ली
1. वह संख्या बताएं, जिसका प्रतिबिम्ब दर्पणमें वही होगा
(a) 80808
(b) 81808
(c) 18018
(d) 80088
2. 8 घोड़ों का भोजन 6 गायों के भोजन के बराबर है। 20 घोड़ो के लिए भोजन कितनी गाय खा सकती है?
(a) 15 गाय
(b) 16 गाय
(c) 17 गाय
(d) 18 गाय
3. एक नाविक स्थिर पानी में 8 किमी/घण्टा की रफ्तार से अपनी नाव बढ़ा सकता है। यदि नाव 2 किमी/घण्टा की रफ्तार से प्रवाहित होती है, तो धारा की दिशा में अपनी नाव को 1200 मी चलाने के लिए नाविक को कितना समय लगेगा?
(a) 7.2 मिनट
(b) 7.4 मिनट
(c) 7.6 मिनट
(d) 7.8 मिनट
4. QUADRATIC से बनने वाला शब्द है
(a) AQUATIC
(b) DRASTIC
(c) ARCTIC
(d) TRADER
5. इनमें से कौन सा शब्द शब्दकोष में दूसरे स्थान पर आएगा?
(a) Advantage
(b) Adventure
(c) Advance
(d) Advisor
6. सुबह की चहलकदमी में, तीन व्यक्ति एकसाथ कदम बढ़ाते हैं। उनके कदमों की माप क्रमश: 80 सेमी, 85 सेमी और 90 सेमी है। प्रत्येक के द्वारा चली जाने वाली न्यूनतम दूरी बताएं, ताकि एकसमान दूरी को वे सभी सम्पूर्ण कदमों में पूरा कर पाएं।
(a) 12220 सेमी
(b) 12230 सेमी
(c) 12240 सेमी
(d) 12250 सेमी
7. 768849 का वर्गमूल बताएं।
(a) 9.107
(b) 9.207
(c) 9.307
(d) 9.407
8. X एक कार्य को 30 घण्टे में पूरा कर सकता है एवं Y उस कार्य को 24 घण्टे में पूरा कर सकता है। यदि दोनों एकसाथ कार्य करें, तो कितने घण्टों में कार्य पूरा होगा?
(a) 13.33
(b) 14.33
(c) 15.33
(d) 16.33
9. एक टंकी में दो नलों से पानी की आपूर्ति की जा सकती है। एक रिक्त टंकी प्रथम नल द्वारा 1 घण्टे में तथा द्वितीय नल द्वारा 30 मिनट में पानी से भरी जा सकती है। यदि दोनों नलों को एकसाथ खोल दिया जाए, तो रिक्त टंकी कितने समय में पानी से भर जाएगी?
(a) 15 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 25 मिनट
(d) 30 मिनट
10. पानी से भरे हुए एक पात्र का वजन 40 किग्रा है। यदि इसे आधा भरा जाए, तो इसका वजन 30 किग्रा रहता है। रिक्त पात्र का वजन है
(a) 10 किग्रा
(b) 15 किग्रा
(c) 20 किग्रा
(d) 25 किग्रा
11. कौन सा अक्षर प्रश्नचिन्ह के स्थान पर आएगा?
J, L,N, P, R, T, ?
(a) U
(b) V
(c) W
(d) X
12. यदि 10 और 16 के बीच x मध्य संख्या है और y, 78 का आधा है, तो का मान है
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
13. एक लड़का उत्तर-पूर्व की ओर 3 किमी चलता है, फिर 4 किमी दक्षिण-पूर्व की ओर चलता है। शुरूआती स्थान से वह कितनी दूरी पर है?
(a) 5 किमी
(b) 6 किमी
(c) 7 किमी
(d) 4 किमी
14. एक गाड़ी 65 किमी/घण्टा की रफ्तार से A से B की ओर बढ़ती है एवं 3 घण्टे के बाद B पर पहुंचती है। A और B के बीच की दूरी बताएं।
(a) 195 किमी
(b) 185 किमी
(c) 175 किमी
(d) 165 किमी
15. अल्फ्रेड एक पुरानी स्कूटर को रू. 4700 में खरीदता है और इसकी मरम्मत में रू. 800 खर्च करता है। यदि वह स्कूटर को रू. 5800 में बेचे, तो उसके लाभ का प्रतिशत है
(a)
(b)
(c) 10
(d) 12
16. एक विक्रेता रू. 1 में 6 की दर से टॉफियां खरीदता है। रू. 1 में वह कितनी टॉफियां बेचेगा कि उसे 20% का लाभ हो?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
17. 4+4.44+44.4+4.04+444 बराबर है
(a) 472.88
(b) 495.22
(c) 500.88
(d) 577.2
18. 3/4 को प्रतिशत में किस प्रकार व्यक्त करेंगे?
(a) 0.75
(b) 7.5
(c) 60
(d) 75
19. कागज की एक शीट की प्रतिलिपि करवाने में रू. 1 खर्च आता है। बहरहाल, प्रथम 1000 शीट के बाद प्रतिलिपि करवाए सभी शीट पर 2% की छूट दी जाती है। कागज की 5000 शीट की प्रतिलिपि करवाने में कितना खर्च आएगा?
(a) रू. 3920
(b) रू. 3980
(c) रू. 4900
(d) रू. 4920
20. एक शहर की जनसंख्या एक दशक में 175000 से बढ़कर 262500 तक पहुंच जाती है। प्रतिवर्ष जनसंख्या में वृद्धि का औसत प्रतिशत है
(a) 4.37
(b) 5
(c) 6
(d) 8.75
21. ग्राण्ड ट्रंक रोड़ का निर्माण मूलत: …………. द्वारा किया गया था।
(a) शेरशाह
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) अलाउद्दीन खिलजी
22. पानीपत का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया?
(a) 1526 ई.
(b) 1556 ई.
(c) 1605 ई.
(d) 1761 ई.
23. वर्ष 1919 में कौन सी दुर्भाग्यजनक घटना घटी थी?
(a) बंगाल का विभाजन
(b) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड
(c) सहायक सन्धि
(d) गांधी की हत्या
24. साइमन कमीशन के विरूद्ध प्रदर्शन करने के दौरान किस भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी को घातक चोट पहुंची थी?
(a) भगत सिंह
(b) लाला लाजपत राय
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) बाल गंगाधर तिलक
25. प्रसिद्ध अरीबी विद्वान इब्नबतूता किसके शासन में भारत आया था?
(a) अकबर
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
26. हर्षवर्द्धन के दरबारी कवि का नाम था
(a) बाणभट्ट
(b) अबुल फजल
(c) फिरदौसी
(d) कालिदास
27. किस मुगल शासक ने ‘आलमगीर’ की उपाधि धारण की थी?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
28. दि मेम्बर्स ऑफ पार्लियामेण्ट लोकल एरिया डेवलपमेण्ट स्कीम (MPLADS) को बढ़ाकरकर दिया गया है
(a) रू. 3 करोड़ प्रतिवर्ष
(b) रू. 4 करोड़ प्रतिवर्ष
(c) रू. 5 करोड़ प्रतिवर्ष
(d) रू. 6 करोड़ प्रतिवर्ष
29. उस शहर का नाम बताएं, जिसने साहित्य उत्सव (एशिया पैसिफिक में बृहत्तम) की मेजबानी की है?
(a) जयपुर
(b) लखनऊ
(c) कोलकता
(d) नई दिल्ली
30. औद्योगिक क्रान्ति कहां हुई थी?
(a) इंग्लैण्ड
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
31. भारत के राष्ट्रपति बनने से पहले प्रणब मुखर्जी इनमें से किस स्थान से एक सांसद के रूप में निर्वाचित हुए थे?
(a) हावड़ा
(b) जंगीपुर
(c) मालदा
(d) रायगंज
32. ऐश्वर्या ऑयल फील्ड भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश
33. ‘पान सिंह तोमर’ फिल्म के लिए किसने सर्वरेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता?
(a) इरफान खान
(b) आमिर खान
(c) फरहान अख्तर
(d) रणबीर कपूर
34. प्रतिष्ठित व्यवसायी मैगजीन फोर्ब्स द्वारा मार्च, 2013 में प्रकाशित वार्षिक रैंकिंग के अनुसार, भारत का सबसे धनी व्यक्ति कौन है?
(a) अनिल अम्बानी
(b) मुकेश अम्बानी
(c) रतन टाटा
(d) नवीन जिन्दल
35. हूगो चावेज किस देश के राष्ट्रपति थे?
(a) क्यूबा
(b) वेनेजुएला
(c) अर्जेण्टीना
(d) ब्राजील
36. किसी बैंक की ब्याज दर 6% प्रतिवर्ष है। यदि 5 वर्षों में रू. 1350 का ब्याज अर्जित होता है, तो जमा की गई राशि है
(a) रू. 13500
(b) रू. 4500
(c) रू. 5400
(d) रू. 4800
37. एक मिश्रित उर्वरक में पोटाश और यूरिया का अनुपात 5:2 है। 28 किग्रा के इस उर्वरक में यदि 4 किग्रा पोटाश मिलाया जाए, तो नये मिश्रण में यूरिया और पोटाश का अनुपात है
(a) 5:3
(b) 1:3
(c) 4:5
(d) 5:7
38. यदि 5 नींबुओं को रू. 16 में क्रय किया जाता है, तो 25% लाभ पर एक नींबू का विक्रय मूल्य होगा
(a) रू. 5
(b) रू. 4
(c) रू. 6
(d) रू. 8
39. एक व्यक्ति 4% चक्रीय ब्याज प्रतिवर्ष पर रू. 50000 उधार लेता है। 2 वर्ष के बाद उसके द्वारा चुकाई जाने वाली कुल राशि होगी
(a) रू. 54080
(b) रू. 50480
(c) रू. 54000
(d) रू. 54800
40. संख्याओं की कड़ी 1, 2, 3, 5, 7, 2, 1, 3, 5, 4, 2, 3, 1, 3, 1, 3, 2, 4, 5, 7, 2, 1, 3 में 1 के ठीक पहले 3 की संख्या है
(a) 2
(b) 3
(c) 6
(d) 4
41. इनमें से कौन एक संवेदी अंग नहीं है?
(a) कान
(b) जीभ
(c) नाक
(d) मस्तिष्क
42. डिस्पोजेबल सिरिंज का इस्तेमाल करने की सलाह आमतौर पर किसकी रोकथाम के लिए दी जाती है?
(a) जलातंक (रैबीज)
(b) गलसुआ (मम्पस)
(c) एड्स
(d) कैंसर
43. DNA का तात्पर्य है
(a) Degenerated Neuron Activiation
(b) Double Nutron Activation
(c) Dinucleic Acid
(d) Deoxyribo Nucleic Acid
44. राम एक सेब को दांतों से काटना चाहता है। वह किस प्रकार के दांतों का उपयोग करेगा?
(a) कृन्तक
(b) रदनक
(c) अग्रचर्वणक
(d) चर्वणक
45. इनमें से कौन प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत नहीं है?
(a) आलू
(b) कुकुरमुत्ता
(c) गिरी
(d) मांस
46. इनमें से कौन एक कवकी रोग है?
(a) दाद
(b) गलसुआ
(c) जलातंक
(d) मलेरिया
47. इनमें से कौन एक मछली है?
(a) जेली फिश
(b) लॉब्सटर
(c) सालमन
(d) व्हेल (तिमि)
48. कैटरपिलर एक ………. है।
(a) कोकून
(b) लार्वा
(c) एम्ब्रियो
(d) प्यूपा
49. कौन से दो रंगों को मिश्रित करने पर हरा रंग तैयार होता है?
(a) पीला और काला
(b) पीला और नीला
(c) नारंगी और बैंगनी
(d) जामुनी और पीला
50. द्रव्यों का समूह, जो आसानी से जल सकता है, है
(a) पेण्ट थिनर, कोयला, ईंट
(b) कोयला, बालू, एल्कोहॉल
(c) कोयला, एल्कोहॉल, कागज
(d) ईंट, एल्कोहॉल, कोयला
51. साधारण नमक जो हम प्रतिदिन खाते हैं, उसमें है
(a) सोडियम और क्लोराइड
(b) सोडियम और कार्बन
(c) कैल्शियम और क्लोरीन
(d) सोडियम और एल्युमीनियम
52. कैल्शियम इनमें से किसका एक संघटक तत्व है?
(a) मार्बल
(b) सिलिकॉन
(c) शुष्क बर्फ
(d) खाने वाला सोडा
53. फॉर्मिक अम्ल इनमेंसे किसमें बहुत ज्यादा पाया जाता है?
(a) नींबू जाति के फल
(b) चींटी के विष
(c) सिरका
(d) स्पिरिट
54. ‘क्यू बॉल, ब्रेक शॉट, पुल टेबल’ इनमें से किस खेल से जुड़े शब्द हैं?
(a) बिलियर्ड्स
(b) स्क्वॉश
(c) गोल्फ
(d) क्रिकेट
55. उचित विकल्प का चयन करें।
Car : Garage : Aeroplane : ?
(a) Airport
(b) Dock
(c) Hanger
(d) Big garage
56. इनमें से कौन उत्तरी ध्रुव का एक प्राकृतिक वासी है किन्तु दक्षिणी ध्रुव का नहीं?
(a) पेंग्विन
(b) एमू
(c) पोलर बीयर
(d) सील
57. चैम्पियन्स ट्रॉफी 2013 किसने जीती?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) इंग्लैण्ड
(d) दक्षिण अफ्रीका
58. सरोजिनी नायडू इनमें से किस भारतीय राज्य की राज्यपाल बनीं?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश
59. राज्यसभा का अध्यक्ष कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमन्त्री
(d) किसी विशेष राज्य का राज्यपाल
60. भारत की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी का नाम है
(a) जम्मू-तवी एक्सप्रेस
(b) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
(c) हिमसागर एक्सप्रेस
(d) विवेक एक्सप्रेस
61. ‘टेलीग्राफ’ का आविष्कार किसने किया?
(a) सैम्युअल मोर्य
(b) एडवर्ड जेनर
(c) अलेक्जेण्डर ग्राहम् बेल
(d) रॉन्जन
62. निम्नलिखित में विषम बताएं।
Bongo, Guitar, Violin, Sitar
(a) Guitar
(b) Bongo
(c) Violin
(d) Sitar
63. इनमें से कौन सा उत्सव पूर्णिमा से जुड़ा हुआ है?
(a) ईद-उल-फितर
(b) ईस्टर
(c) होली
(d) दीपावली
64. इनमें से कौन सा नृत्य उत्तर भारत का एक शास्त्रीय नृत्य है?
(a) कत्थक
(b) कथकली
(c) कुचिपुड़ी
(d) भरतनाट्यम
65. इनमें से कौन चित्रकारी से नहीं जुड़ा हुआ है?
(a) के एल सहगल
(b) जामिनी राय
(c) मंजित बाबा
(d) एम एफ हुसैन
66. इनमें से कौन दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का विजेता नहीं है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) आशा भोंसले
(c) प्राण
(d) मृणाल सेन
67. इनमें से कौन एक ओलम्पिक पदक विजेता है?
(a) पी टी ऊषा
(b) सानिया मिर्जा
(c) महेश भूपति
(d) साइना नेहवाल
68. खेलकूद में असाधारण उपलब्धि के सम्मान स्वरूप इनमें से कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(a) पमद्मश्री
(b) अर्जुन पुरस्कार
(c) परमवीर चक्र
(d) अशोक चक्र
69. इनमें से सही मिलना है
(a) राफेल नड़ाल-टेनिस, नेमार-फुटबॉल
(b) राफेल नड़ाल-फुटबॉल, नेमार-फुटबॉल
(c) राफेल नड़ाल-बैडमिण्टन, नेमार-टेनिस
(d) राफेल नड़ाल-टेनिस, नेमार-बैडमिण्टन
70. राजस्थान में पुष्कर झील के निकट स्थित मन्दिर का सम्बन्ध इनमें से किससे है?
(a) भगवान गणेश
(b) भगवान विष्णु
(c) भगवान महेश्वर
(d) भगवान ब्रहम्मा
71. यदि किसी को दुर्घटना में चोट पहुंचती है और उसके घुटने का जोड़ टूट जाता है, तो उसे किससे सलाह लेनी चाहिए?
(a) ऑर्थोपेडिक
(b) पेडियाट्रिशियन
(c) अंकोलॉजिस्ट
(d) यूरोलॉजिस्ट
72. ‘LED, LCD, CRT’ इनमें से किसके विभिन्न रूप से सम्बन्धित नाम हैं?
(a) मॉनीटर
(b) प्रिन्टर
(c) साउण्ड सिस्टम
(d) सेमीकण्डक्टर
73. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में इनमें से क्या नहीं पाते हैं?
(a) एनड्रॉयड
(b) एक्सेल
(c) पावर प्वॉइण्ट
(d) वर्ड
74. यदि BEE द्वारा दिए गए दर्जे 1-स्टार, 3-स्टार, 5-स्टार युक्त रेफ्रिजरेटर खरीदने का विकल्प आपके पास है, तो आप किसे प्राथमिकता देंगे?
(a) 3-स्टार
(b) 5-स्टार
(c) 1-स्टार
(d) कोई मतलब नहीं रखता
75. शावक इनमें से किसके शिशु से सम्बन्धित है?
(a) बाघ, भालू, सिंह
(b) बाघ, भालू, हाथी
(c) भालू, हाथी, सिंह
(d) सिंह, बाघ, ऊंट
76. ज्वारभाटा प्रधानत: किसके फलस्वरूप होता है?
(a) चन्द्रमा का आकर्षण
(b) फेरल का नियम
(c) समुद्री धाराएं
(d) पृथ्वी की दबाव पद्धति
77. रामू 500 ग्राम कॉर्नफ्लावर खरीदना चाहता है। वह इसके लिए कहां जाएगा?
(a) ओरल शॉप
(b) हलवाई की दुकान
(c) पन्सारी की दुकान
(d) स्टेशनरी की दुकान
78. चाइनीज खाने में आमतौर पर प्रयुक्त सिरका वास्तव में इनमें से क्या है?
(a) एथिल एल्कोहॉल
(b) फॉलिक अम्ल
(c) एसीटिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
79. संक्रमण से शरीर किसके सहयोग से लड़ता है?
(a) प्लाज्मा
(b) एण्टिजन
(c) अच्छे आहार
(d) प्रतिरक्षा प्रणाली
80. प्रजनन से प्रत्यक्ष रूप से नहीं जुड़ा हुआ हॉर्मोन है
(a) टेस्टोस्टीरॉन
(b) ओएस्ट्रोजन
(c) प्रोजेस्टेरॉन
(d) पैराथॉर्मोन
81. Bull और Bear शब्दों का प्रयोग किसमें किया जाता है?
(a) योजना आयोग
(b) स्टॉक एक्सचेन्ज
(c) विक्रयकर विभाग
(d) आयकर विभाग
82. ऑपरेशन फ्लड क्या है?
(a) बाढ़ नियन्त्रित करने की एक योजना
(b) दूध के उत्पादन एवं वितरण का एक मिशन कार्यक्रम
(c) सिंचाई के लिए पानी के वितरण की एक योजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
83. न्यूटन का प्रथम नियम है ………. का नियम।
(a) जड़ता
(b) बल
(c) संवेग
(d) त्वरण
84. इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर मिश्रधातु का बना होता है क्योंकि मिश्रधातु
(a) में न्यून गलनांक होता है
(b) में उच्च गलनांक होता है
(c) किफायती होता है
(d) आसानी से गर्म नहीं होता है
85. निकट दृष्टि से पीडित एक व्यक्ति को अपनी दृष्टि ठीक करने के लिए इनमें से क्या इस्तेमाल करना पड़ेगा?
(a) उत्तल लेन्स
(b) अवतल लेन्स
(c) उत्तल दर्पण
(d) द्विफोकसी लेन्स
86. इनमें से कौन एक ‘फायर एण्ड फार्गेट’ एण्टी टैंक मिसाइल है?
(a) त्रिशूल
(b) अग्नि
(c) आकाश
(d) नाग
87. इनमें से कौन सा देश डूरण्ड लाइन द्वारा ब्रिटिश भारत में अलग हुआ है?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) चीन
(d) नेपाल
88. भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) जम्मू कश्मीर
(d) हरियाणा
89. इनमें से कौन सी नदी दक्षिण से आकर गंगा से जुड़ती है?
(a) गण्डक
(b) यमुना
(c) बेतवा
(d) घाघरा
90. किस शहर को ‘नवाबों का शहर’ कहा जाता है?
(a) दिल्ली
(b) अमृतसर
(c) आगरा
(d) लखनऊ
91. भारत में इनमें से किस राज्य में सबसे अधिक आबादी है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) बिहार
92. भारत में इनमें से सबसे शुद्ध पानी की झील है?
(a) वुलर
(b) चिल्का
(c) लोकटक
(d) सांभर
93. प्रसिद्ध पिंजौर गार्डन कहां स्थित है?
(a) शिमला
(b) देहरादूर
(c) चण्डीगढ़
(d) पंचकुला
94. नदियों द्वारा लाई मिट्टी को किस नाम से पुकारा जाता है?
(a) कछारी मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) मखरला मिट्टी
(d) लाल मिट्टी
95. भारत का सबसे ऊंचा शहर (समुद्र तट से) है
(a) श्रीनगर
(b) लाहुल व स्पीति
(c) शिमला
(d) जम्मू
96. इनमें से किस घाटी को ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है?
(a) कश्मीर घाटी
(b) कांगड़ा घाटी
(c) कुल्लू घाटी
(d) दून घाटी
97. कल्हण द्वारा रचित ‘राजतरंगिणी’ में है
(a) कश्मीर का इतिहास
(b) चन्द्रगुप्त के शासनकाल का वर्णन
(c) दिल्ली सल्तनतका इतिहास
(d) अकबर का वर्णन
98. सिखों के दसवें गुरू कौन थे?
(a) गुरू नानक
(b) गुरू तेगबहादुर
(c) गुरू गोविन्द सिंह
(d) गुरू अमरदास
99. ‘बुद्ध’ शब्द का अभिप्राय है
(a) एक विजेता
(b) एक परिमाचक
(c) एक भ्रमणकारी
(d) ज्ञान से प्रकाशित एक व्यक्ति
100. किस दिल्ली सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) शेरशाह
(c) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
.
Latest Govt Job & Exam Updates: