रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 01-12-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (गोरखपुर)
1. पूर्व में विस्तारित वह कौन सी पर्वतीय श्रेणी है जो भारत और म्यांमार के बीच और भारत-बांग्लादेश में है?
(a) गारो
(b) खासी
(c) जयन्तिया
(d) ये तीनों
2. वह कौन सा राज्य है जिसकी उत्तर प्रदेश के साथ साझी सीमा नहीं है?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
3. कर्क रेखा कहां से होकर नहीं जाती?
(a) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) त्रिपुरा
4. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंग और सिक्किम की साझा सरहदें निम्न के साथ हैं
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) म्यांमार
5. निम्न में से किसका सर्वोच्च शिखर है?
(a) कामेट
(b) नामचा बर्वा
(c) नंगा पर्वत
(d) नन्दा देवी
6. हिमालय का कौन सा शिखर भारत के अर्न्गत आता है?
(a) मकालू
(b) धौलागिरि
(c) अन्नपूर्णा
(d) कंचनजंगा
7. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का झील है। यह निम्न में से किस राज्य में आती है?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंग
8. निम्न में से कौन सी तटीय पट्टी पश्चिमी घाट के समानान्तर नहीं आती?
(a) कोंकण
(b) कोरोमण्डल
(c) कन्नाड
(d) मालाबार
9. वह नदी जो कोरोमण्डल तट पर डेल्टा का निर्माण नहीं करती है
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) नर्मदा
10. निम्न में से कौन सा भारत का जैव रिजर्व नहीं है?
(a) मानस
(b) कोंकण
(c) दिहांग-दिबांग
(d) मन्नार की खाड़ी
11. भारतमें निम्नांकित में से किस वर्ष में ‘वन्य जीव संरक्षण अधिनियम’ लागू किया गया?
(a) 1972
(b) 1980
(c) 1982
(d) 1993
12. वे सिख गुरू जिन्होंने 1699 में, आनन्दपुर साहिब में ‘खालसा’ की सथापना की
(a) गुरू नानक देव
(b) गुरू गोविन्द सिंह
(c) गुरू अर्जुन देव
(d) इनमें से कोई नहीं
13. किसने ‘सम्पत्ति निष्कासन’ के सिद्धान्त की वकालत की?
(a) आर सी दत्त
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) राजा राममोहन राय
14. भारत में पहली भारतीय रेलगाड़ी सेवा का आरम्भ हुआ, तब भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) विलियम बैण्टिंग
15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना वर्ष ……….में हुई थी।
(a) 1857
(b) 1885
(c) 1905
(d) 1901
16. एम के गांधी के राजनीतिक गुरू कौन थे?
(a) आर सी दत्त
(b) राजा राममोहन राय
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दादाभाई नौरोजी
17. भारत के किस राज्य में राजीव गांधी की मानव बम हमले में हत्या हुई थी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आन्ध्र प्रदेश
18. ताराईन की प्रथम लड़ाई किनके मध्य लड़ी गई थी?
(a) पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गोरी
(b) अकबर और हेमू
(c) सिकन्दर और चन्द्रगुप्त
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. कौन सा प्राचीन भारतीय ग्रन्थ ‘दार्शनिक ग्रन्थ’ माना जाता है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) उपनिषद्
(d) पुराण
20. सत्य की खोज में बुद्ध को किस स्थान पर पीपल के एक वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ?
(a) पावापुरी
(b) कुशीनगर
(c) बोधगया
(d) राजगृह
21. अत्याधिक मद्यपान से मानव शरीर के किस अंग को क्षति पहुंचती है?
(a) यकृत
(b) गुर्दा
(c) फेफड़े
(d) ह्दय
22. मधुमक्खियों का प्रजनन तथा प्रबन्धन कहलाता है
(a) एपीकल्चर
(b) पिसिकल्चर
(c) सेरीकल्चर
(d) सिल्विकल्चर
23. मानव रक्त का pH मान कितना होता है?
(a) .4-75
(b) 5.5-6.5
(c) 0.2-4.5
(d) 4.5-5.5
24. रक्त के थक्के बनने के लिए निम्न में से कौन से विटामिन की आवश्यकता होती है?
(a) विटामिन K
(b) विटामिन D
(c) विटामिन B
(d) विटामिन C
25. निम्न में से कौन सा एक कार्बनिक जैव उर्वरक है?
(a) वर्मीकम्पोस्ट
(b) फॉस्फेट
(c) पोटाश
(d) यूरिया
26. कौन सा विटामिन ‘राइवोफलेविन’ कहलाता है?
(a) विटामिन B1
(b) विटामिन B2
(c) विटामिन B12
(d) विटामिन C
27. पौधों की पत्तियों का हरित वर्ण उनमें मौजूद ……….. के कारण होता है।
(a) प्रोटीन
(b) क्लोरोफिल
(c) लिपिड्स
(d) इनमें से कोई नहीं
28. प्याज का खाद्य अंश है
(a) पत्तियां
(b) तना
(c) पुष्प
(d) जड़ें
29. वायुमण्डलीय हवा का सर्वाधिक बहुल घटक है
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) ओजोन
30. 1831 ई. में एक कोशिकामें केन्द्रक की खोज किसने की थी?
(a) रॉबर्ट ब्राउन
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) मेण्डल
(d) श्लीडेन
31. आधुनिक परमाणु सिद्धान्त का प्रणेता कौन माना जाता है?
(a) लेवोसीयर
(b) जॉन डॉल्टन
(c) आइजेक न्यूटन
(d) अल्बर्ट आइन्स्टाइन
32. 1869 ई. में किस वैज्ञानिक ने प्रथम कार्यात्मक आवर्त सारणी को विकसित किया?
(a) दमित्री मेण्डलीफ
(b) लोश्चमिड
(c) लेवोसीयर
(d) ग्रेगोर मेण्डल
33. कैल्शियम एल्युमिनेट तथा कैल्शियम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है
(a) ग्लास
(b) सीमण्ट
(c) गारा
(d) कंक्रीट
34. पुरातात्विक प्रमाणों के आधार पर किस प्राचीन सभ्यता में कांच का प्रथम उपयोग किया गया?
(a) सिन्धु
(b) मेसोपोटामिया
(c) चीन
(d) इनमें से कोई नहीं
35. सोडियम कार्बोनेट सामान्यतया जाना जाता है
(a) लाइम से
(b) सोडा से
(c) ग्लास से
(d) क्वार्ट्ज से
36. निम्न में से कौन सा खाद्य पदार्थ लौह तत्व से भरपूर है?
(a) गेहूं
(b) दालें
(c) सेब
(d) सन्तरा
37. एकमात्र अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) एक्वारेजिया
(c) साइट्रिक अम्ल
(d) इनमें से कोई नहीं
38. निम्न में से किसका प्रयोग नाभिकीय विखण्डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियन्त्रित करने में हो सकता है?
(a) बोरॉन
(b) यूरेनियम
(c) प्लूटोनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
39. खट्टे फलों (सन्तरा, नींबू) में होता है
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) साइट्रिक अम्ल
(c) ऑक्जेलिक अम्ल
(d) एसीटिक अम्ल
40. क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को निम्न नाम से भी जाना जाता है
(a) क्लोरोफॉर्म
(b) फ्रेऑन
(c) ग्लिसरॉल
(d) मार्श गैस
41. वह व्यक्ति जो समीप की वस्तुएं स्पष्ट देख सकता है किन्तु दूरस्थ वस्तुएं नहीं देख पाता, किस दृष्टि दोष का रोगी है?
(a) मायोपिया (निकट दृष्टि दोष)
(b) हाइपरमेट्रोपिया (निकट दृष्टि दोष)
(c) प्रेस्वायोपिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
42. किसी नवयुवक की सामान्य दृष्टि के लिए स्पष्ट दृष्टि की अल्पतम दूरी लगभग है
(a) 25 मी
(b) 25 सेमी
(c) 2.5 सेमी
(d) 2.5 मी
43. अल्ट्रासाउण्ड से सम्बन्धित आवृत्तियों का परास क्या होता है?
(a) 20 Hz से नीचे
(b) 20 Hz से ऊपर
(c) 5 Hz
(d) इनमें से कोई नहीं
44. दो वस्तुओं के मध्य ध्वनि की प्रतिध्वनि सुनाई पड़ने हेतु अल्पतम दूरी क्या होनी चाहिए?
(a) 17.2 मी
(b) 34 मी
(c) 25 सेमी
(d) 25 मी
45. समुद्र की गहराई मापने और जल के भीतर पहाडियां, घाटियां, पनडुब्बियां, हिमशैलों तथा डूबे जहाजों आदि की स्थिति निश्चित करने में प्रयुक्त की जा रही तकनीक कौन सी है?
(a) इन्फ्रासोनिक
(b) अल्ट्रासोनिक
(c) सोनार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
46. जब कोई बन्दूक चलाई जाती है तब वह गोली पर अग्रदेशिक बल लगाती है। गोली भी बन्दूक पर समान तथा विपरीत प्रतिक्रिया बल लगाती है। इस घटना की व्याख्या किस सिद्धान्त से की जाती है?
(a) गति का प्रथम नियम
(b) गति का द्वितीय नियम
(c) गति का तृतीय नियम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
47. ‘जब किसी पिण्ड को किसी द्रव में पूर्णत: अथवा आंशिक डुबोया जाता है, तो वह एक ऊर्ध्व दिशिक बल का अनुभव करता है, जाकि उसके द्वारा प्रतिस्थापित किए गए द्रव के भार के बराबर होता है।’ यह सिद्धान्त कहलाता है
(a) न्यूटन का गति का नियम
(b) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(c) गुरूत्वाकर्षण का नियम
(d) जल का सिद्धान्त
48. कार्य की इकाई क्या है?
(a) जूल
(b) वाट
(c) हर्ट्ज
(d) किग्रा
49. वायुमण्डल में उपस्थित कुल गैसों का कितना प्रतिशत नाइट्रोजन गैस का है?
(a) 78
(b) 16
(c) 02
(d) 4
50. ‘डेसीबल’ इकाई का प्रयोग क्या मापने में होता है?
(a) प्रकाश
(b) ध्वनि
(c) भूकम्प
(d) इनमें से कोई नहीं
51. फिल्म निर्माता प्रकाश झा की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में किस आधुनिक शहर को वासेपुर बताया है?
(a) पटना
(b) धनबाद
(c) जमशेदपुर
(d) रांची
52. हाल के समाचारों में ‘सिन्धुरक्षक’ क्या बोधित करता है?
(a) पनडुब्बी को
(b) एयरक्राफ्ट को
(c) टैंक को
(d) सेना के एक पोत को
53. संविधान की 8वी अनुसूची में शामिल की गई भाषा ‘मैथिली’ वृहद् रूप से देश के किस भाग में बोली जाती है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
54. क्रिकेटर विराट कोहली को खेल के लिए हाल में किस पुरस्कार से विभूषित किया गया है?
(a) खेल रत्न
(b) अर्जुन अवार्ड
(c) (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
55. बलात्कार के अभियुक्त को भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा के अन्तर्गत अभियोजित किया जाता है?
(a) 302
(b) 307
(c) 144
(d) 376
56. किस भारतीय राज्य ने किसी भ्रष्ट अधिकारी की सम्पित्तियों को राज्यसात करने का कानून पारित किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
57. किस राज्य ने विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करना शुरू किया है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं
58. चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को मान्यता दी है
(a) राष्ट्रीय पार्टी के रूप में
(b) क्षेत्रीय पार्टी के रूप में
(c) जातिवादी पार्टी के रूप में
(d) मुलायम सिंह की पार्टी के रूप में
59. नवगठित राज्य ‘तेलंगाना’ का अस्तित्व किस राज्य के विभाजन से होने का है?
(a) तमिलनाडु
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) पश्चिम बंग
(d) केरल
60. भारतीय परिप्रेक्ष्य में ‘रा’ (RAW) क्या है पश्चिम
(a) गुप्तचर एजेन्सी
(b) वैज्ञानिक अनुसन्धान एजेन्सी
(c) निजी जासूस ग्रुप
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
61. निम्न में से किस देश ने मानव विकास के अर्थ में भारत से बेहतर कार्य निष्पादन किया है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
62. किसी देश का विकास सामान्यतया निर्धारित किया जा सकता है
(a) उसकी प्रति व्यक्ति आय से
(b) उसके औसत साक्षरता स्तर से
(c) उसके लोगों के स्वास्थ्य से
(d) उपरोक्त सभी
63. भारतीय अर्थतन्त्र को मोटेतौर पर आर्थिक क्रिया-कलापों में कार्यरतता के आधार पर तीन सेक्टरों में विभाजित किया गया है एक शिक्षक, वकील तथा हजाम का कार्य, जिसे परिभाषित किया जा सकता है
(a) प्राथमिक सेक्टर
(b) द्वितीयक सेक्टर
(c) तृतीयक सेक्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
64. अर्द्ध-रोजगारी की समस्या कृषि क्षेत्र में पाई जाती है। इसे सही ढंग से परिभाषित किया जा सकता है, जब लोग
(a) कार्य करना नहीं चाहते
(b) सुस्त ढंग से कार्य करते हैं
(c) उससे कम कार्य करते हैं जो वे करने में सक्षम हैं
(d) उन्हें उनके कार्य का भुगतान नहीं मिलता
65. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी अधिनियम के अन्तर्गत एक वर्ष में कितने दिनों के राजगार की गारण्टी दी गई है?
(a) 80
(b) 365
(c) 100
(d) 200
66. सेक्टरों को सार्वजनिक तथा निजी सेक्टर में निम्न आधार पर वर्गीकृत किया गया है
(a) रोजगार की परिस्थितियां
(b) आर्थिक कार्यकलापों की प्रकृति
(c) उद्यमों के स्वामित्व
(d) उद्यम में लगे कामगारों की संख्या
67. नये राज्य के गठन की क्षमता किसमें निहित होती है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) प्राधानमन्त्री
(d) गृहमन्त्री
68. राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों को किस देश के संविधान से प्रेरणा लेकर व्युत्पन्न किया गया है?
(a) अमेरिका के
(b) आइरिश के
(c) ऑस्ट्रेलिया के
(d) ब्रिटिश के
69. भारतीय संविधान भारतीय राज्य को एक धर्म निरपेक्ष राज्य परिभाषित करता है। इसका तात्पर्य क्या है?
(a) राज्य का कोई राजकीय धर्म नहीं है
(b) राज्य सभी धर्मों के विरूद्ध है
(c) राज्य अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों के बराबर उठाने हेतु निधि प्रदान करता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
70. भारत की संविधान सभा ने सभी निर्णय लिए
(a) आम सहमति
(b) मतदान द्वारा
(c) सामान्य बहुमत से
(d) दो-तिहाई बहुमत से
71. भारत के राष्ट्रपति विशेष ज्ञान अथवा निश्चित विषयों से सम्बन्धित व्यावहारिक अनुभव के आधार पर राज्य परिषद् में 12 सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं। कौन सा एक विषय इनमें नहीं आता है?
(a) साहित्य
(b) अर्थशास्त्र
(c) विज्ञान
(d) कला
72. रेलमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमन्त्री
(c) रेल मन्त्रालय
(d) शासन दल
73. भारत की किस संस्था के प्रति मन्त्रिमण्डल सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है?
(a) संसद
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) भारत के राष्ट्रपति
74. राज्य विधानपरिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
(a) अध्यक्ष/स्पीकर
(b) उपराष्ट्रपति
(c) राष्ट्रपति
(d) वरिष्ठतम सदस्य
75. ‘गोदान’ किसने लिखा है?
(a) मुंशी प्रेमचन्द
(b) महादेवी वर्मा
(c) निराला
(d) महात्मा गांधी
निर्देश (प्र. सं. 76-78) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक लुप्त पद के साथ एक संख्या श्रेणी दी गई है। सही विकल्प का चुनावकरें जो निहित पैटर्न की निरन्तरता को बनाए रखे और दी गई श्रेणी में प्रश्चनिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करें।
76. 4, 16, 64, ?, 484
(a) 256
(b) 196
(c) 255
(d) 225
77.
(a) 256/6561
(b) 64/729
(c) 32/243
(d) 96/2187
78. 3, 7, 22, ?, 446
(a) 89
(b) 88
(c) 462
(d) 154
निर्देश (प्र. सं. 79-80) प्रथम दो शब्दों के मध्य निहित सम्बन्धका पता लगाकर दिए गए विकल्पों में से उस शब्दको चुनें, जो तीसरे शब्द के साथ उसी तरह सम्बन्धित हो, जैसा सम्बन्ध प्रथम दो के मध्य है।
79. झारखण्ड : बिहार :: उत्तराखण्ड : ?
(a) नेपाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) मध्य प्रदेश
80. आम : फल :: आलू : ?
(a) फल
(b) तना
(c) पुष्प
(d) जड़
81. निम्न में से विजातीय युग्म करें।
(a) दुकानदार : ग्राहक
(b) डॉक्टर : रोगी
(c) वकील : मुवक्किल
(d) लिपिक : फाइल
82. यदि DELHI को CCIDD में कूट किया जा सके, तो BOMBAY को किस प्रकार कूटित करेगे?
(a) AJMTVT
(b) AMJXVS
(c) MJXVSU
(d) WXYZAX
83. यदि निश्चित कूट में GATE को FATE लिखा जाता है और LUTE को KUTE लिखा जाता है, तो उस कूट में KITE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) JITE
(b) LITE
(c) FITE
(d) JUTE
84. अंग्रेजी शब्दकोष के अनुसार निम्न में से कौन सा शब्द चौथे स्थान पर आएगा?
(a) Follow
(b) Fool
(c) Fallible
(d) False
85. शब्द CORPORATE में ऐसे अक्षरों के कितने जोड़े हैं, जिनमें से प्रत्येक में उनके बीच उतने ही अक्षर उसी अनुक्रम में हैं जो शब्द में अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
86. दिए गए विकल्पों में से प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर लुप्त पद का चुनाव करें।
AZ, GT, MN, ?, YB
(a) KF
(b) RX
(c) SH
(d) TS
87. यदि 0.75:x :: 5:8 हो, तो x का मान होगा
(a) 1.12
(b) 1.20
(c) 1.25
(d) 1.30
88. 9/10, 12/25, 18/35 और 21/40 का म.स. है
(a) 3/5
(b) 25/2/3
(c) 3/1400
(d) 63/700
89. मोहन और सोहन एक काय्रके हिस्से को क्रमश: 20 दिनों और 12 दिनों में कर सकते हैं। मोहन ने अकेले कार्य को आरम्भ किया और उसके 4 दिन पश्चात् सोहन भी सम्मिलित हुआ और समाप्ति तक जुड़ा रहा। वह कार्य कितने दिनों तक चला?
(a) 16
(b) 10
(c) 12
(d) 20
90. अल्पतम पूर्ण वर्ग जिसे 4, 6 और 15 प्रत्येक से विभाजित किया जा सके
(a) 600
(b) 9000
(c) 900
(d) 60
91. एक व्यापारी रू. 25 प्रति किग्रा के भाव का 26 किग्रा चावल, अन्य किस्म वाले रू. 40 प्रति किग्रा के 30 किग्रा चावल के साथ मिलाता है और उस मिश्रण को रू. 35 प्रति किग्रा की दर से बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत है
(a) न फायदा न नुकसान
(b) 5.94
(c) 6
(d) 35
92. किसी दुर्घटना की जगह पर ट्रेक के पुनर्निर्माण हेतु पानी की टंकी को भरा जाना है। एक सहायक टंकी को 6 घण्टे में भर सकता है। आधी टंकी भर जाने के पश्चात् तीन और सहायक, जिनकी क्षमता पहले के बराबर है, कार्य आरम्भ करते हैं। उस टंकी को पूर्ण भरने में लगने वाला समय कितना होगा?
(a) 3 घण्टे 15 मिनट
(b) 3 घण्टे 45 मिनट
(c) 4 घण्टे
(d) 4 घण्टे 15 मिनट
93. 4:40 बजे घण्टे और मिनट की एक घड़ी की सुई कौन सा कोण निर्मित करेंगी?
(a) 140०
(b) 100०
(c) 240०
(d) 110०
94. समीकरण में दोनों x की जगह पर क्या आना चाहिए?
(a) 175
(b) 15
(c) 225
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
95. का मान होगा
(a) 3
(b) 5
(c) 15
(d) 21
96. यदि x, – के लिए हो; +, ÷ के लिए हो तथा -, x के लिए हो, तो निम्न में से कौन सा समीकरण सही होगा?
(a) 15-5÷5×20+10=6
(b) 8÷10-3+5×6=8
(c) 6×2+3÷12-3=15
(d) 3÷7-5×10+3=10
97. 40 लड़कों की कतार में विकास दाईं ओर से 14वें स्थान पर है। उसका स्थान बाईं ओर से क्या होगा?
(a) 24वां
(b) 25वां
(c) 26वां
(d) 27वां
98. यदि 30 जनवरी, 2013 को गुरूवार रहा हो, तो 2 मार्च, 2013 को कौन सा दिन था?
(a) मंगलवार
(b) गुरूवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
99. दो ट्रेने परस्पर विपरीत दिशा में 60 किमी/घण्टा तथा 90 किमी/घण्टा से गतिमान है। उनकी लम्बाइयां क्रमश: 1.10 किमी तथा 0.9 किमी है। धीमी गति की ट्रेन द्वारा तेज गति की ट्रेन को पार करने में लगने वाला समय सेकण्ड में कितना होगा?
(a) 36
(b) 45
(c) 48
(d) 49
100. एक व्यक्ति ने एक गाय रू. 3000 में खरीदी तथा उसे उसी दिन रू. 3600 में बेच दिया। यदि वह खरीदने वाले को यह धन 2 वर्ष की उधारी पर देता है। जिस पर ब्याज दर 10% प्रतिवर्ष हो, तो उस व्यक्ति को होने वाला लाभ है
(a) 0%
(b) 5%
(c) 7.5%
(d) 10%
Latest Govt Job & Exam Updates: