Railway Recruitment Cell (RRC) Guwahati Group ‘D’ Examination Held on 17-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 17-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (गुवाहाटी)

1. महात्‍मा गांधी ने सर्वप्रथम, सत्‍याग्रह प्रणाली कहां अपनाई?

(a) दाण्‍डी

(b) चम्‍पारण

(c) इंग्‍लैण्‍ड

(d) दक्षिण अफ्रीका

Answer: (d)

2. ‘गुलामगिरी’ नामक पुस्‍तक, जिसका अर्थ गुलामी है, 1873 में लिखी

(a) घसीदास ने

(b) ज्‍योतिराव फुले ने

(c) बी आर अम्‍बेडकर ने

(d) पेरियार ने

Answer: (a)

3. गांधीजी 1919 के रोलैट एक्‍ट के विरूद्ध थे क्‍योंकि

(a) वह केवल सम्‍पन्‍न पुरूषों को मतदान का अधिकार देने की शक्ति देता था

(b) किसी भी व्‍यक्ति को बिना जांच रोकने का अधिकार सरकार को देता था

(c) वह विदेशी आयात को प्रोत्‍साहित करता था

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (d)

4. भारत रत्‍न उपाधि प्राप्‍त करने वाले भारत के अन्तिम राष्‍ट्रपति थे

(a) एस डी शर्मा

(b) ए पी जे अब्‍दुल कलाम

(c) प्रतिभा पाटिल

(d) प्रणव मुखर्जी

Answer: (b)

5. भारत में वित्‍त आयोग का प्रमुख कार्य है

(a) केन्‍द्र और राज्‍य के बीच आय का वितरण करना

(b) वार्षिक बजट की तैयारी करना

(c) राष्‍ट्रपति को वित्‍त सम्‍बन्‍धी विषयों पर सलाह देना

(d) संघ और राज्‍य सरकारों के विभिन्‍न मन्‍त्रालयों को निधि आवण्‍टन करना

Answer: (c)

6. 746×11.4 का मान होगा

(a) 4.27044

(b) 42.7044

(c) 42.4470

(d) 40.7044

Answer: (b)

7. 17161 का वर्गमूल है

(a) 121

(b) 119

(c) 129

(d) 131

Answer: (d)

8. 3 वर्ष पहले, एक परिवार के 5 सदस्‍यों की औसत आयु 17 वर्ष थी। एक शिशु के पैदा होने के पश्‍चात् उस परिवार की औसत आयु आज वही है। उस शिशु की वर्तमान आयु क्‍या है?

(a) 1 वर्ष

(b) 2 वर्ष

(c) 3 वर्ष

(d) 4 वर्ष

Answer: (b)

9. 4 संख्‍याओं में से, प्रथम 3 का औसत 15 है और अन्तिम 3 का औसत 16 है। यदि अन्तिम संख्‍या 19 है, तो प्रथम संख्‍या है

(a) 15

(b) 16

(c) 18

(d) 19

Answer: (b)

10. एक घड़ी को रू. 1440 में बेचने पर, एक व्‍यक्ति को 10% की हानि होती है। 5% लाभ पाने के लिए उसे कितने में बेचना चाहिए?

(a) रू. 1500

(b) रू. 1600

(c) रू. 1680

(d) रू. 1780

Answer: (c)

11. A और B मिलकर 12 दिन में एक खाई खोद सकते हैं, जिसे A अकेले 30 दिन में खोद सकता है। अकेले B कितने दिन में खोद सकता है?

(a) 20

(b) 25

(c) 22

(d) 18

Answer: (a)

12. 30%, 20% और 10% की क्रमिक छूट किस एकल छूट के बराबर है?

(a) 50%

(b) 51%

(c) 49.5%

(d) 49.6%

Answer: (d)

13. HBJ पाइप-लाइन, प्राकृतिक गैस को ……… तक वहन करता है।

(a) हाथरस से भटिण्‍डा और झांसी तक

(b) होशंगाबाद से बिलासपुर और जबलपुर तक

(c) हजीरा से बीजापुर और जगदीशपुर तक

(d) हिसार से बारमर और जैसलमेर तक

Answer: (c)

14. किस उद्योग के लिए नेपानगर प्रसिद्ध है?

(a) सीमेण्‍ट

(b) उर्वरक

(c) हथकरघा

(d) अखबारी कागज

Answer: (d)

15. TCS का अर्थ है

(a) Tata Computer Services

(b) Tata Consultancy Services

(c) Tata Container Services

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

16. रामकृष्‍ण मिशन के मुख्‍यालय हैं

(a) बेलूर मठ में

(b) हरिद्वार में

(c) पुट्टपर्ति में

(d) शिरडी में

Answer: (a)

17. जबलपुर ………. नदी के तट पर स्थित है।

(a) सरयू

(b) गंगा

(c) यमुना

(d) नर्मदा

Answer: (d)

18. वायुमण्‍डल का निम्‍न मण्‍डल (Zone) है

(a) क्षोभमण्‍डल

(b) समतापमण्‍डल

(c) मध्‍यमण्‍डल

(d) बाह्म्‍मण्‍डल

Answer: (a)

19. अबिन्‍दुकता, मनुष्‍य के …….. की खराबी है।

(a) आंखें

(b) पेट

(c) मस्तिष्‍क

(d) ह्दय

Answer: (a)

20. विश्‍व में सबसे बड़ा डेल्‍टा है

(a) नईल डेल्‍टा

(b) मिसीसिपी डेल्‍टा

(c) अमेजन डेल्‍टा

(d) सुन्‍दरबन डेल्‍टा

Answer: (d)

21. इनमें से कौन सा यूनेस्‍को UNESCO विश्‍व धरोहर स्‍थान है?

(a) हवा महल

(b) चारमीनार

(c) फतेहपुर सीकरी

(d) गेटवे ऑफ इण्डिया

Answer: (c)

22. भारतीय बैंक नोटों पर उल्लिखित भाषा नामसूची पर, इनमें से कौन सी भाषा प्रदर्शित नहीं है?

(a) उर्दू

(b) कन्‍नड़

(c) बंगाली

(d) भोजपुरी

Answer: (d)

23. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना हुई

(a) 1875 ई. में

(b) 1857 ई. में

(c) 1885 ई. में

(d) 1905 ई. में

Answer: (c)

24. निम्‍नांकित में से किसे राजदूतके रूप में ग्रीक राजाओं द्वारा पाटलिपुत्र भेजा गया?

(a) अरस्‍तू

(b) प्‍लेटो

(c) मेगस्‍थनीज

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

25. बंगाल के पाल राजवंश का संस्‍थापक था

(a) धर्मपाल

(b) गोपाल

(c) देवपाल

(d) महिपाल

Answer: (b)

26. निम्‍नांकित में से किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्‍मकथा फारसी में लिखी?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) जहांगीर

(d) औरंगजेब

Answer: (a)

27. प्रसिद्ध जैन ज्ञानी हेमचन्‍द्र का आश्रयदाता था

(a) अमोघवर्ष

(b) चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य

(c) धर्मपाल

(d) कुमारपाल चालुक्‍य

Answer: (d)

28. गुरू नानक का उपदेश था

(a) सिखों की एकता

(b) सिख धर्म

(c) सिखों को एक लड़ाकू संस्‍था बनाना

(d) मानव बन्‍धुत्‍व

Answer: (d)

29. निम्‍नांकित कथनों पर ध्‍यान दीजिए। भारत में इस्‍लाम की लोकप्रियता का कारण है

1. उसके सामान्‍त भ्रातृत्‍व के आदर्श

2. मिशनरी जोश

3. उसकी सरलता

इन कथनों में से

(a) 1 और 2 सही हैं

(b) 2 और 3 सही हैं

(c) केवल 1 सही है

(d) ये सभी

Answer: (d)

30. शेरशाह की महानता उसके ……… में है।

(a) हुमायूं पर जीत

(b) बेहतरीन रण कौशल होना

(c) प्रशासनिक सुधार

(d) धार्मिक सहिष्‍णुता

Answer: (c)

31. शहर का नाम गुवाहाटी इसलिए पड़ा क्‍योंकि कभी यह शहर प्रसिद्ध था, अपने ……….।

(a) नारियल के पड़ों के बाग के लिए

(b) ईख/गन्‍ने के खेतों के लिए

(c) चाय के बागानों के लिए

(d) पान सुपारी के बागानों के लिए

Answer: (d)

32. रामायण के प्रथम असमिया अनुवादक कौन हैं?

(a) अनन्‍त कण्‍डली

(b) राम सरस्‍वती

(c) भट्टटदेव

(d) माधव कण्‍डली

Answer: (c)

33. ‘अम्‍बुबची’ शब्‍द का अर्थ क्‍या है?

(a) वरूण देव की प्रार्थना

(b) मां कामाख्‍या का शुद्धीकरण

(c) वर्षा के पानी को उड़ेलना

(d) शिव और उमा का विवाह महोत्‍सव

Answer: (b)

34. नॉक्रोकम, शान्‍द सुखिमसीम और वन्‍गेला नृत्‍य नामक त्‍योहार मनाए जाते हैं

(a) नागालैण्‍ड में

(b) मेघालय में

(c) मणिपुर में

(d) त्रिपुरा में

Answer: (b)

35. वास्‍तुशिल्‍प और ऐतिहासिक महत्‍व के दोनों स्‍थल, मलिनिथान और भीसमकनगर स्थित हैं

(a) अरूणाचल प्रदेश में

(b) मध्‍य प्रदेश में

(c) गुजरात में

(d) आन्‍ध्र प्रदेश में

Answer: (a)

36. सम्‍मेलन : अध्‍यक्ष :: समाचार-पत्र : ?

(a) रिपोर्टर/संवाददाता

(b) वितरक

(c) मुद्रक

(d) सम्‍पादक

Answer: (d)

37. जिस प्रकार, रूपये का सम्‍बन्‍ध भारत से है, उसी प्रकार, येन का सम्‍बन्‍ध है

(a) पाकिस्‍तान से

(b) जापान से

(c) बांग्‍लादेश से

(d) चीन से

Answer: (b)

38. असंगत का पता लगाइए।

(a) गाजर

(b) टमाटर

(c) आलू

(d) अदरक

Answer: (b)

39. अक्षरों के उस समूह को चुनिए, जो अन्‍य अक्षर समूहों से भिन्‍न है

(a) BAC

(b) POQ

(c) STU

(d) YXZ

Answer: (c)

40. श्रृंखला को पूर्ण कीजिए।

66, 36, 18, ?

(a) 9

(b) 3

(c) 6

(d) 8

Answer: (c)

41. ‘लाइफ डिवाइन’ नामक पुस्‍तक लिखी गई

(a) गांधीजी द्वारा

(b) टैगोर द्वारा

(c) राधाकृष्‍णन् द्वारा

(d) श्री अरबिन्‍दों द्वारा

Answer: (d)

42. संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ (UNO) के 193वें सदस्‍य हैं

(a) पूर्व टैमोर

(b) दक्षिण सूडान

(c) स्विट्जरलैण्‍ड

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

43. विश्‍व रेड क्रॉस डे मनाया जाता है

(a) 3 मई को

(b) 6 मई को

(c) 8 मई को

(d) 15 मई को

Answer: (c)

44. जून, 2013 में भारी वर्षा के कारण, निम्‍नांकित में से किस राज्‍य का सर्वनाश हुआ?

(a) उत्‍तराखण्‍ड

(b) राजस्‍थान

(c) छत्‍तीसगढ़

(d) पश्चिम बंग

Answer: (a)

45. जीवाश्‍म के समुदाय में एक जीवाश्‍म द्वारा लिए गए न केवल शारीरिक स्‍थान परन्‍तु उसके कार्य को भी वर्णित करने वाला शब्‍द कौन सा है?

(a) ईकोटोन

(b) पारिस्थितिक निश्

(c) प्राकृतिक वास

(d) गृह दायरा

Answer: (a)

46. सूरत शहर ………….. नदी के तट पर स्थित है।

(a) यमुना

(b) सरस्‍वती

(c) ताप्‍ती

(d) महानदी

Answer: (c)

47. फसल आवर्तन का मुख्‍य लाभ है

(a) सिंचाई की कम आवश्‍यकता

(b) अपतृण का उन्‍मूलन

(c) मिट्टी की उर्वरा शक्ति का संरक्षण

(d) एक ही भू-खण्‍ड में एक से अधिक फसल को उगाने की सुविधा

Answer: (c)

48. बांदीपुर राष्‍ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(a) राजस्‍थान

(b) आन्‍ध्र प्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) असोम

Answer: (c)

49. निम्‍नांकित में से कौन सा हिमालयी नदियों का लक्षण नहीं है?

(a) बारहमासी

(b) लम्‍बा पथ का

(c) मौसमी

(d) महाखड्ड बनाना

Answer: (c)

50. निम्‍नांकित में से कौन सी मिट्टी भारत में बहुव्‍यापी और मुख्‍य मिट्टी है?

(a) काली मिट्टी

(b) जलोढ मिट्टी

(c) पीली मिट्टी

(d) लाल मिट्टी

Answer: (b)

51. फसल के हित में निम्‍नलिखित में से किसे सरकार द्वारा घोषित किया गया है?

(a) अधिकतम समर्थित दाम

(b) न्‍यूनतम समर्थित दाम

(c) मध्‍यम समर्थित दाम

(d) सरकार समर्थित दाम

Answer: (b)

52. निम्‍नलिखित में से कौन सा सबसे अधिक भूकम्‍प प्रवण है?

(a) तटीय मैदान

(b) पुराने परिरक्षक

(c) पठार

(d) छोटे तह के पर्वत

Answer: (b)

53. निम्‍नलिखित में से किसने, सर्वप्रथम यह कहा कि पृथ्‍वी गोल है?

(a) अरिस्‍टाटिल

(b) कॉपरनिकस

(c) टॉलेमी

(d) स्‍ट्रेबो

Answer: (a)

54. किस विशेष तिथि में सूरज पृथ्‍वी की निकटतम दूरी पर स्थित रहता है?

(a) 21 मार्च

(b) 22 सितम्‍बर

(c) 3 जनवरी

(d) 4 जुलाई

Answer: (c)

55. बैरोमीटर का उपयोग ………. के मापन में होता है।

(a) वायुमण्‍डलीय दाब

(b) वायुमण्‍डलीय नमी

(c) हवा का रूख

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

56. विद्युत लैम्‍प के आविष्‍कारक हैं

(a) जॉन हेरिरसन

(b) थॉमस एल्‍वा एडिसन

(c) जेराल्‍ड फोर्ड

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

57. ध्‍वनि की आवृत्ति की अभिव्‍यक्ति किसमें होती है?

(a) वाट

(b) हर्ट्ज

(c) डेसीबल

(d) पिच

Answer: (b)

58. सामान्‍य वार्तालाप की ऊंची आवाज है, लगभग

(a) 60 डेसीबल

(b) 10 डेसीबल

(c) 20 डेसीबल

(d) 100 डेसीबल

Answer: (a)

59. 38वीं समानान्‍तर किसके बीच की सीमा रेखा है?

(a) उत्‍तर वियतनाम और दक्षिण वियतनाम

(b) पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान

(c) उत्‍तर कोरिया और दक्षिण कोरिया

(d) जर्मनी और फ्रांस

Answer: (c)

60. सिरका का रासायनिक नाम है

(a) नाइट्रिक एसिड

(b) एथियल एल्‍कोहॉल

(c) एसीटिक एसिड

(d) जिंक सल्‍फेट

Answer: (c)

61. समुद्रगुप्‍त की उपलब्धियां ……….. में उल्‍लेखित हैं।

(a) कालिंग आदेश-पत्र

(b) हथिगुम्‍फा आदेश-पत्र

(c) इण्डिका

(d) इलाहाबाद प्रशस्ति

Answer: (d)

62. औरंगजेब की मृत्‍यु कहां हुई?

(a) अहमदनगर

(b) औरंगाबाद

(c) इलाहाबाद

(d) लाहौर

Answer: (b)

63. अंग्रेज भारतीय क्षेत्र का अन्तिम प्रमुख विस्‍तार (बढ़त) ……… के समय के दौरान हुआ।

(a) डफफरेन

(b) डलहौजी

(c) लिटन

(d) कर्जन

Answer: (d)

64. किस ब्रिटिश प्रधानमन्‍त्री ने ‘साम्‍प्रदायिक पुरस्‍कार योजना’ भारत में घोषित की थी?

(a) विन्‍स्‍टन चर्चिल

(b) क्‍लेमेण्‍ट एटली

(c) रमसे मैकडोनाल्‍ड

(d) नेरिल चेम्‍बरलेइन

Answer: (c)

65. इनमें से कौन सा अन्‍त में घटित हुआ?

(a) समामेलन नीति

(b) बंगाल का विभाजन

(c) स्‍थायी बन्‍दोबस्‍त

(d) सहायक मैत्री

Answer: (b)

66. ‘वन्‍दे मातरम्’ कहां से लिया गया है?

(a) राजतरंगिणी से

(b) आनन्‍द मठ से

(c) अकबरनामा से

(d) अकबर कोश से

Answer: (b)

67. निम्‍नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है?

1. सूर्य सेन- चिट्टगांव शास्‍त्रागार तलाशी

2. रवीन्‍द्रनाथ टैगोर- रक्षाबन्‍धन त्‍योहार

3. सर सैय्यद अहमद खान- अलीगढ़ आन्‍दोलन

4. लॉर्ड लिटन- इल्‍बर्ट बिल

नीचे दिए गए कोडों का उपयोग कर सही उत्‍तर को चुनिए।

(a) 2, 3 और 4

(b) 1, 2 और 4

(c) 1, 3 और 4

(d) 1, 2 और 3

Answer: (c)

68. ‘दिल्‍ली चलो’ का आहवाहन किसने किया?

(a) लाला लाजपत राय

(b) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद

(c) सुभाषचन्‍द्र बोस

(d) महात्‍मा गांधी

Answer: (c)

69. प्रसिद्ध ‘गदर आन्‍दोलन’ की स्‍थापना किसने की?

(a) खुदीराम बोस

(b) हेमचन्‍द्र कनुंगो

(c) पुलिन दास

(d) सोहन सिंह भकना

Answer: (d)

70. निम्‍नलिखित में से किस वर्ग में सुशील कुमार ने 2012, लन्‍दन ओलम्पिक खेलों में भारत के लिए रजत पदक जीता?

(a) भारोत्‍तोलन

(b) कुश्‍ती

(c) धनुर्विद्या

(d) वायु पिस्‍तौल

Answer: (b)

71. रोजर फेडरर किस खेल से सम्‍बन्धित हैं?

(a) लॉन टेनिस

(b) फुटबॉल

(c) बेसबॉल

(d) खेलकूद

Answer: (a)

72. नागकुण्‍ड, रूप तीर्थ और कपिल व्‍यापी कुण्‍ड किस तालाब के प्रसिद्ध घाट हैं?

(a) पुष्‍कर

(b) डल

(c) हुस्‍सैन सागर

(d) चिलिका

Answer: (a)

73. भारत के किस प्रथम गेंदबाज ने 600 टेस्‍ट विकेट लिए हैं?

(a) कपिल देव

(b) अनिल कुम्‍बले

(c) हरभजन सिंह

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

74. भारत में किसका जन्‍म दिवस, किसान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है?

(a) लाल बहादुर शास्‍त्री

(b) मोतीलाल नेहरू

(c) चौधरी चरण सिंह

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

75. किस शहर में, सरदार वल्‍लभभाई पटेल हवाई पत्‍तन स्थित है?

(a) नई दिल्‍ली

(b) मुम्‍बई

(c) चेन्‍नई

(d) अहमदाबाद

Answer: (d)

76. (a-b) (a2+ab+b2) का मान होगा

(a) a3-b3

(b) a3+b3

(c) a3-b3+2a2b

(d) a3+b3-2ab2

Answer: (a)

77. प्रथम पांच अभाज्‍य संख्‍याओं का योग है।

(a) 11

(b) 18

(c) 26

(d) 28

Answer: (d)

78. 595 और 252 का HCF(उच्‍चतम समापवर्तक) है

(a) 7

(b) 1

(c) 11

(d) 17

Answer: (a)

79. संसद के सदस्‍यों के वेतन का निर्धारण होता है

(a) संसद द्वारा

(b) मन्त्रिमण्‍डल द्वारा

(c) राष्‍ट्रपति द्वारा

(d) अध्‍यक्ष द्वारा

Answer: (a)

80. चुनाव में, चुनाव क्षेत्र में चुनाव की दौड़धूप (Electioneering) को राकना चाहिए

(a) मतदान के शुरू होने के 24 घण्‍टे पहले

(b) मतदान के बन्‍द होने के 24 घण्‍टे पहले

(c) मतदान के प्रारम्‍भ होने के 48 घण्‍टे पहले

(d) मतदान के बन्‍द होने के 48 घण्‍टे पहले

Answer: (c)

81. ‘SENSEX’ में उत्‍थान का अर्थ है

(a) बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज में रजिस्‍टर की गई सभी कम्‍पनियों के शेयरों के दामों में बढ़त

(b) नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज में रजिस्‍टर की गई सभी कम्‍पनियों के शेयरों के दामों में बढ़त

(c) बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज में रजिस्‍टर की गई कम्‍पनियों के शेयरों के दामों में सर्वांगीण बढ़त

(d) बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज में रजिस्‍टर की गई कम्‍पनियों के शेयरों के दामों में बढ़त

Answer: (d)

82. RBI के स्‍वर्ण स्‍टॉक्‍स का मूल्‍य ………. की दर पर है।

(a) अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍वर्ण मूल्‍य

(b) चालू घरेलू बाजार मूल्‍य

(c) 10 ग्राम प्रति रू. 10000

(d) 10 ग्राम प्रति रू. 20000

Answer: (a)

83. अर्थशास्‍त्र का जनक किसे कहा जाता है?

(a) जे एम कीइन्‍स

(b) माल्‍थस

(c) रिकार्डो

(d) एडम स्मिथ

Answer: (d)

84. ‘सन्‍तुलन कीमत’ (Equilibrium Price) वह मूल्‍य है, जो

(a) उत्‍पादक लाभ को अधिकतम करता है

(b) उपभोक्‍ता और उत्‍पादक की अधिशेष को बराबर करता है

(c) उपभोक्‍ता सनतुष्टि को अधिकतम करता है

(d) आपूर्ति और मांग को बराबर करता है

Answer: (b)

85. “पॉलिटिक्‍स एण्‍ड पॉलिसीस-ए मार्क्सिस्‍ट पर्सपेक्टिव” नामक पुस्‍तक के लेखक हैं

(a) गुरूदास गुप्‍ता

(b) प्रकाश करात

(c) माओ जेडांग

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

86. राष्‍ट्रपति, लोकसभा भंग कर सकता है

(a) मुख्‍य न्‍यायाधीश की सलाह पर

(b) प्रधानमन्‍त्री की सलाह पर

(c) लोकसभा के अध्‍यक्ष की सलाह पर

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

87. प्रथम बार, भारत के प्रधानमन्‍त्री की नियुक्ति की गई

(a) महाराज्‍यपाल द्वारा

(b) ब्रिटिश बादशाह द्वारा

(c) महात्‍मा गांधी द्वारा

(d) वायसराय द्वारा

Answer: (d)

88. कोई भी व्‍यक्ति, जो ……… वर्ष की आयु से ऊपर का न हो, उसे फैक्‍ट्री या कारखानों में नौकरी नहीं दी जा सकती।

(a) 12

(b) 14

(c) 18

(d) 20

Answer: (b)

89. भारतीय संघ के राज्‍यों को किसके द्वारा पुन: व्‍यवस्थित किया जा सकता है या उनकी सीमाओं को बदला जा सकता है

(a) विधान की सामान्‍य प्रक्रिया में सरल बहुमत से दोनों सदन द्वारा

(b) संसद के दोनों सदनों के 2/3 बहुमत द्वारा

(c) संसद के दोनों सदनों के 2/3 बहुमत और सम्‍बन्धित राज्‍यों की विधायिका के सहमति द्वारा

(d) सम्‍बन्धित राज्‍य सरकारों की सहमति से संयुक्‍त सरकार के एक प्रशासकीय आदेश

Answer: (c)

90. सर्वोदय आन्‍दोलन का आरम्‍भ किसने किया?

(a) महात्‍मा गांधी

(b) जयप्रकाश नारायण

(c) विनोबा भावे

(d) दादा धर्माधिकारी

Answer: (c)

91. अवैध नजरबन्‍दी से मुक्ति के अधिकार को ……… रिट से सुरक्षित रखा जा सकता है।

(a) परमाधिदेश

(b) निषेध

(c) अधिकार पृच्‍छा

(d) बन्‍दी प्रत्‍यक्षीकरण

Answer: (d)

92. निम्‍नलिखित में से कौन सा जोड़ा, सही नहीं है?

(a) हैमेटाइट : तांबा

(b) बॉक्‍साइट : एल्‍युमीनियम

(c) मोनोजाइट : थोरियम

(d) पिचब्‍लेण्‍ड : यूरेनियम

Answer: (a)

93. किस भारतीय ने बैडमिण्‍टन में अखिल इंग्‍लैण्‍ड चैम्पिनशिप जीता?

(a) पी गोपीचन्‍द

(b) महेश भूपति

(c) विजय अमृतराज

(d) मल्‍लेश्‍वरी

Answer: (a)

94. 2013 (पुरूष एकल खिताब) ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस चैम्पियनशिप किसने जीता?

(a) नोवक जोकविच

(b) एण्‍डी मरे

(c) रफेल नडाल

(d) रोजर फेडरर

Answer: (a)

95. डीएई, भारत सरकार का एक विभाग है जिसका सम्‍बन्‍ध है

(a) आण्विक ऊर्जा का अनुसन्‍धान, विकास एवं उत्‍पादन

(b) वायुवी ऊर्जा का अनुसन्‍धान, विकास एवं उत्‍पादन

(c) कृषि का अनुसन्‍धान एवं विकास

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

96. त्‍वचा विज्ञान का सम्‍बन्‍ध ……….. के विकारों का उपचार है।

(a) त्‍वचा

(b) ह्दय

(c) आंखें

(d) गुर्दा

Answer: (a)

97. मानव शरीर के किस भाग में सबसे पतली त्‍वचा होती है?

(a) होंठ

(b) पलकें

(c) हथेलियां

(d) नाक

Answer: (a)

98. भारत का कौन सा राज्‍य सबसे पहले सूर्योदय देखता है?

(a) मिजोरम

(b) अरूणाचल प्रदेश

(c) गुजरात

(d) राजस्‍थान

Answer: (b)

99. झेलम, चिनाब और रावी ……… नदी की उपनदियां हैं।

(a) सिन्‍धु

(b) गंगा

(c) ब्रहम्‍मपुत्र

(d) कृष्‍णा

Answer: (a)

100. इनमें से कौन सा भूबद्ध है?

(a) ओडिशा

(b) महाराष्‍ट्र

(c) असोम

(d) गुजरात

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur