रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 24-11-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (गुवाहाटी)
1. निम्नोक्त में से भारत के कौन से वायसराय ने प्रथम बार स्थानीय स्वशासन को चुनाव के आधार के रूप में उपयोग किया?
(a) लॉर्ड बैण्टिंक
(b) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड लैन्सडौन
2. …………… द्वारा स्थापित संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान अधिनियमित हुआ।
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) मंत्रिमंडल मिशन योजना
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में यह प्रावधान है कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा के स्तर पर मातृभाषा में ही अध्ययन करने देने की सुविधा की व्यवस्था करने का प्रयास करे?
(a) अनुच्छेद 349
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 351
(d) अनुच्छेद 350 A
4. उच्चतम न्यायालय तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति तब करता है, जब
(a) कुछ न्यायाधीश लंबी छुट्टी पर जाते हैं
(b) कोई भी स्थाई नियुक्ति के लिए उपलब्ध ना हो
(c) न्यायालय के सामने असामान्य संख्या में मामले रुके पड़े हों
(d) न्यायालय के किसी भी शत्रु को चलाने के लिए न्यायाधीश का कोरम न हो
5. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् गठित की गई?
(a) अनुच्छेद 320
(b) अनुच्छेद 387
(c) यह संविधानेतर प्राधिकार है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. प्रथम अभाज्य संख्या है
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
7. 87/145 का सरलतम रूप है
(a) 2/3
(b) 3/4
(c) 3/5
(d) इनमें से कोई नहीं
8. का मान है
(a) 0.0007
(b) 0.007
(c) 0.07
(d) 0.7
9. 3/16 का 3/8+1/2 का मान है
(a) 15/16
(b) 73/128
(c) 15/32
(d) 3/4
10. एक कक्षा में 29 छात्रों की औसत आयु 15 वर्ष है। जब अध्यापक की आयु भी उससे जोड़ी जाए, तो औसत आयु 1 से बढ़ जाती है। अध्यापक की आयु क्या है?
(a) 40 वर्ष
(b) 45 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) 55 वर्ष
11. एक संख्या का 65% उस संख्या के 4/5 से 21 कम है। संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 100
(b) 125
(c) 140
(d) 107
12. दो संख्याएं, एक तीसरी संख्या से क्रमशः 20% और 50% अधिक हैं। इन दो संख्याओं का अनुपात है
(a) 2:5
(b) 4:5
(c) 6:7
(d) 3:5
13. A, B से 3 गुना अच्छा कार्य करने वाला है चूंकि B से 60 दिन कम में कार्य को पूरा करता है। एक साथ कार्य करते हुए, वे कार्य को पूरा कर सकते हैं
(a) 20 दिन में
(b) 22 दिन में
(c) 25 दिन में
(d) 30 दिन में
14. तमिलनाडु तट पर ग्रीष्म और शीत ऋतु दोनों में वर्षा होती है
(a) भूमि और समुद्र की हवाओं से
(b) बंगाल की खाड़ी से लगातार तूफानों से
(c) ग्रीष्म में दक्षिण-पश्चिमी वर्षा ऋतु और शीत ऋतु में उत्तरी पूर्वी व्यापारिक हवाओं से
(d) भूमध्य रेखा के नजदीक होने से
15. वह कौन सा विज्ञान है जो मानव के शारीरिक एवं सांस्कृतिक विकास के उद्भव से संबंध रखता है?
(a) सजातीयता
(b) मानव शास्त्र
(c) जीव पारिस्थितिकी
(d) कालक्रम
16. क्रोनोमीटर एक
(a) समुद्र में जहाज की देशांतर रेखा का निर्धारण करने वाली घड़ी है
(b) वह उपकरण जो ऊष्मा की मात्रा का मापन करता है
(c) वह उपकरण है जो विद्युत धारा का मापन करता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
17. भारत और चीन के मध्य की सीमा रेखा को कहते हैं
(a) मैकमोहन रेखा
(b) डूरण्ड रेखा
(c) रेडक्लिफ रेखा
(d) लाइन ऑफ कंट्रोल (नियंत्रण रेखा)
18. पाक चूर्ण का रासायनिक नाम है
(a) कॉपर सल्फेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. सोडियम तत्व का प्रतीक क्या है?
(a) Ir
(b) Fe
(c) Na
(d) Ge
20. टेलीविजन के आविष्कारक कौन थे?
(a) जे एल बेयर्ड
(b) डेविड बुशनेल
(c) हम्फ्रे डेवी
(d) बेंजामिन
21. दूधसागर, हुण्ड्र और चित्रकूट किसके नाम है?
(a) जलप्रपात का
(b) पर्वतों का
(c) रेगिस्तान का
(d) हिमानी का
22. हिंदू पुराणों के अनुसार, ब्रह्मा ने अग्नि, वायु और रवि से किसका सृजन निर्माण किया?
(a) प्रथम तीन वेद
(b) त्रिपुरा
(c) शिव का त्रिशूल
(d) सरस्वती, लक्ष्मी व काली
23. 15 अगस्त 1947 को जवाहरलाल नेहरू ने किस स्मारक पर से भारतीय राष्ट्रीय झंडा फहराया?
(a) जहांगीर का मकबरा
(b) लाल किला
(c) इंडिया गेट
(d) संसद भवन
24. दिल्ली सल्तनत का कौन सा शासक मोहम्मद गौरी का दास था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) बलबन
(d) रजिया सुल्तान
25. सिकंदर के आक्रमण के समय निम्न में से कौन सा राजवंश उत्तर भारत पर शासन कर रहा था?
(a) नंद
(b) मौर्य
(c) शुंग
(d) कण्व
26. प्लासी के युद्ध में, रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में ईस्ट इंडिया कंपनी ने किसे हराया?
(a) मुर्शीद कयुली खान
(b) अलीवर्दी खान
(c) सिराजुदौला
(d) औरंगजेब
27. गौतम बुद्ध का जन्म हुआ
(a) बोधगया में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) लुंबिनी में
(d) वैशाली में
28. दिल्ली में लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने किया?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
29. निम्न में से कौन-सी दक्षिण भारतीय मंदिर की वास्तुकला की मुख्य विशेषता है?
(a) शिखर
(b) गोपुरम
(c) विमान
(d) मंडप
30. भारत के चार कोनों में चार मठों को किसने स्थापित किया?
(a) शंकराचार्य ने
(b) रामानुजाचार्य ने
(c) भास्कराचार्य ने
(d) माधवाचार्य ने
31. अहोम्स का मुगलों के विरुद्ध लड़ा गया प्रथम युद्ध था
(a) सरायघाट
(b) इटाखुली
(c) भारली
(d) जोगीघोपा
32. सरायघाट पुल के निर्माण का वर्ष था।
(a) 1948
(b) 1952
(c) 1962
(d) 1964
33. असोम में सौलकुच्ची ………… के लिए प्रसिद्ध है।
(a) इस्पात उद्योग
(b) रेशम उद्योग
(c) कपास उद्योग
(d) चमड़ा उद्योग
34. किस शहर को ‘स्कॉटलैंड ऑफ द ईस्ट’ कहा जाता है?
(a) शिलांग
(b) दार्जिलिंग
(c) ईटानगर
(d) मुस्सौरी
35. नीचे दिए गए वाक्यों पर ध्यान दीजिए।
1. अपने पूर्व में मयनमार से, पश्चिम में भूटान से और उत्तर में उत्तर पूर्व में चीन से घिरा है।
2. उत्तर पूर्व में सबसे बड़ा राज्य जिसका 83743 वर्ग किमी का क्षेत्र है।
3. प्रतिवर्ष 3000 मिमी से अधिक की औसत की वर्षा।
4. प्रति स्क्वेयर किमी 13 व्यक्ति के साथ, सबसे कम जनसंख्या की सघनता वाला देश।
उपरोक्त वाक्य वाक्यांश में से अरुणाचल प्रदेश के लिए कौन सा सही है?
(a) 1 और 2
(b) 1 2 और 3
(c) यह सभी
(d) इनमें से कोई नहीं
36. मुसलमान : मस्जिद :: सिख : ?
(a) स्वर्ण मंदिर
(b) मदीना
(c) अग्नि मंदिर
(d) गुरुद्वारा
37. जिस प्रकार पारिस्थितिकी का संबंध पर्यावरण से है, उसी प्रकार ऊतक विज्ञान (Histology) का संबंध ……………. से है।
(a) जीवाश्म
(b) इतिहास
(c) ऊतक
(d) हार्मोन
38. असंगत का पता लगाएं।
(a) आइजॉल ऐजावाल
(b) हैदराबाद
(c) भुवनेश्वर
(d) डिब्रुगढ़
39. उस अक्षरों के समूह को चुनिए जो अन्य अक्षर समूह से भिन्न है
(a) ACEG
(b) BDFG
(c) SUWY
(d) RTVX
40. श्रंखला को पूरा कीजिए
2, 3, 5, 7, 11, ?, 17
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15
41. मलेरिया फैलाने वाला परजीवी का वहन करने वाला है
(a) मादा एनोफिलीस मच्छर
(b) नर एनोफिलीस मच्छर
(c) मादा एड्स मच्छर से
(d) नर एड्स मच्छर से
42. भारतीय रेल का अधिकतम राजस्व से मिलता है
(a) भाड़ा
(b) यात्री भाड़ा
(c) यातायात कर
(d) यात्री कर
43. महाभारत का फारसी अनुवाद का नाम है
(a) अनवर-ए-सुहेली
(b) रज्म नामा
(c) हश्त बहिश्त
(d) ऐयार दनिश
44. ‘जोसेफ एण्टन’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
(a) जॉन लेनन
(b) शेक्सपियर
(c) अमिताभ घोष
(d) सलमान रुश्दी
45. विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है
(a) जेनेवा में
(b) न्यूयॉर्क में
(c) पेरिस में
(d) वाशिंगटन डीसी में
46. निम्नोक्त में से कौन सी फसल, हरित आंदोलन से उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों का सबसे अधिक लाभ आने वाला है?
(a) ज्वार
(b) मक्का
(c) चावल
(d) गेहूं
47. भारत में सबसे लंबा राजपथ है
(a) कोलकाता से जम्मू तक
(b) जम्मू से कन्याकुमारी तक
(c) अंबाला से नागरकोइल तक
(d) वाराणसी से कन्याकुमारी तक
48. निम्नोक्त में से किस प्रकार का भूक्षरण, चंबल की घाटियों का निर्माण कारक है?
(a) आस्फालन
(b) परत
(c) क्षुदसरिता
(d) अबरनालिका
49. निम्नोक्त में से कौन सा राज्य, कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) असोम
(d) अरुणाचल प्रदेश
50. भारत का मानक याम्योत्तर (Standard Meridian) है
(a) 81० 30०E
(b) 82० 30०E
(c) 83० 30०E
(d) 84० 30०E
51. मानसून सूचित करता है
(a) रेगिस्तान में तापमान विविधता
(b) जनता का प्रवसन
(c) हवा की दिशा में मौसमी उपक्रम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
52. पवन शक्ति के उपयोग के लिए सबसे बड़ा पवन फार्म समूह, पाया जाता है
(a) तमिलनाडु में
(b) पश्चिम बंग में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) ओडिशा में
53. निम्नोक्त में से किस उद्योग के लिए डेट्राइट (अमेरिका) प्रसिद्ध है?
(a) लोहा और इस्पात
(b) ऑटोमोबाइल
(c) शैल रासायनिक
(d) सूती कपड़ों के लिए
54. बादल छाए रातें, बादल रहित रातों के मुकाबले में गर्म होती है क्योंकि बादल
(a) आसमान से ठंडी लहरों को जमीन पर चलने से रोकती है
(b) धरती से निकलती गर्मी को प्रत्यावर्तित करते हैं
(c) गर्मी उत्पन्न करते हैं और धरती की ओर से विकिरण करती है
(d) वायुमंडल की गर्मी को अवशोषण धरती की और भेजती है
55. NDMA का पूर्ण रूप है
(a) New Delhi Municipal Administration
(b) National Disaster Management Authority
(c) National Defence Management Authority
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
56. टोनी एबाट को हाल ही में………. का प्रधानमन्त्री नियुक्त किया गया।
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) ब्रिटेन
(d) आयरलैण्ड
57. …………. की वजह से पर्यावरण के प्रदूषण द्वारा अम्ल वर्षा होती है।
(a) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(b) कार्बनमोनोक्साइड और कार्बन डाइ ऑक्साइड
(c) ओजोन और कार्बन डाइ ऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
58. पूर्व रूस द्वारा 1957 ई. में प्रेषित उपग्रहों की प्रथम श्रृंखला को क्या नाम दिया गया?
(a) बोल्शेविक
(b) स्पुट्निक
(c) पेरेस्ट्रोयका
(d) इनमें से कोई नहीं
59. बर्ड फ्लू बीमारी, जो प्रभावित करती है और फैलती है
(a) मवेशी से
(b) झींगा से
(c) रेशम के कीड़ा से
(d) मुर्गी से
60. विद्युत प्रवाह की यूनिट है
(a) ऐम्पियर
(b) कैलोरी
(c) डेसीबल
(d) एंगस्ट्राम
61. निम्नोक्त में से कोन सा सही जोड़ा है?
(a) हड़प्पा की सभ्यता-रंगीन घूसर भांड
(b) कुषाण-गान्धार कलारूप
(c) मुगल-अजन्ता की चित्रकला
(d) मराठा-पहाड़ी की चित्रकला
62. मुगलकाल के दौरान वित्तमन्त्री थे
(a) बादशाह
(b) सदर
(c) दीवान-ए-आला
(d) मीर-ए-बक्शी
63. लोदी राजवंश के अन्तिम शासक कौन थे?
(a) बहलोल लोदी
(b) इब्राहिम लोदी
(c) दौलत खां लोदी
(d) सिकन्दर लोदी
64. अलबरूनी भारत ……… के साथ आए।
(a) महमूद गजनी
(b) सिकन्दर
(c) बाबर
(d) तैमूर
65. इण्डियन नेशलन आर्मी (INA) 1943 ई. को ……….. में स्थापित हुई।
(a) जापान
(b) बर्मा
(c) सिंगापुर
(d) मलय
66. प्रथम गोलमेज सम्मेलन प्रसिद्ध ………. के साथ समाप्त हुआ।
(a) गांधी-इरविन समझौता
(b) नेहरू-इरविन समझौता
(c) मैक्डोनाल्ड का साम्प्रदायिक पुरस्कार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
67. सन्थाल का सम्बन्ध है
(a) जनजाति का विद्रोह
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) नमक सत्याग्रह
(d) इण्डिगो विद्रोह
68. ‘डिप्प्रेस्स्ड् क्लासेस लीग’ (वंचित वर्ग) की स्थापना की गई
(a) बी आर अम्बेडकर द्वारा
(b) बाबू जगजीवन राम द्वारा
(c) एन एस कजरोलकर द्वारा
(d) महात्मा ज्योतिबा फूले द्वारा
69. उस नेता का नाम बताइए जिसे महात्मा गांधी ने अपना राजनीतिक गुरू माना
(a) गोपालकृष्ण गोखले
(b) रविन्द्रनाथ टैगोर
(c) लॉर्ड इरविन
(d) लियो टॉल्टॉय
70. 2012 के लन्दन ओलम्पिक खेलों में किस देश ने अधिकतम स्वर्ण प्रदक जीते?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) ब्रिटेन
71. पी टी ऊषा निम्नोक्त किस खेल में प्रसिद्ध थी?
(a) टेबिल टेनिस
(b) लॉन टेनिस
(c) एथलेटिक्स
(d) धनुर्विद्या
72. 1972 ई. में टेनिस की गेंदों के लिए कौन सा रंग चुना गया था, ताकि वे आसानी से टेलीविजन पर दिख सकें?
(a) हरा
(b) पीला
(c) काला
(d) नारंगी
73. प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता ने किस वर्ग में पुरस्कार जीता?
(a) शान्ति
(b) भौतिक विज्ञान
(c) साहित्य
(d) अर्थशास्त्र
74. निम्नोक्त में से किसने, अन्धों के लिए लिखने की पद्धति का विकास किया था?
(a) जेम्स कुक
(b) लुईस ब्रैल
(c) सी वी रमन
(d) हेलेन केल्लर
75. असोम के राज्यपाल कौन हैं?
(a) तरूण गोगोई
(b) डॉ. हामिद अन्सारी
(c) जे बी पटनायक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
76. अशोक के स्तम्भ पर, अशोक चक्र के नीचे कौन से शब्द उत्कीर्ण है?
(a) जय हिन्द
(b) बन्दे मातरम्
(c) सत्यमेव जयते
(d) मेरा भारत महान
77. (a+b)2-(a-b)2 का मान है
(a) 4ab2
(b) 2a2+2b2
(c) a2+b2-4ab
(d) इनमें से कोई नहीं
78. समान आकार की 15 लोहे की गेंदों का वजन 10 किग्रा 50 ग्राम है। ऐसी कितनी गेंदों का वजन 4 किग्रा 690 ग्राम होगा?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
79. भारत के चुनाव आयोग द्वारा निम्नोक्त में से किस दल को राष्ट्रीय दल की मान्यता पहले नकारी गई फिर बाद में मान्यता दी गई?
(a) भारतीय साम्यवादी दल
(b) भारतीय साम्यवादी दल (मार्क्सवादी)
(c) समाजवादी पार्टी
(d) भारतीय गण्तन्त्रवादी दल
80. राज्यसभा के अध्यक्ष का कार्य दो बार के लिए किसने सम्भाला?
(a) डॉ. एस राधाकृष्णन्
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. बी आर अम्बेडकर
81. भारत में श्वेत क्रान्ति का जनक किसे माना जाता है?
(a) नार्मन बॉरलौग
(b) वर्गीस कुरियन
(c) वी के आर वी राव
(d) एम एस स्वामीनाथन
82. राज्यसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. एस राधाकृष्णन
(b) जी वी मावलंकर
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. बी आर अम्बेडकर
83. इनमें से कौन सी खरीफ की फसल है?
(a) दाल
(b) गेहूं
(c) मटर
(d) सरसों
84. निम्नोक्त में से किस अभिकरण को वह किसी औद्योगिक इकाई को, सम्भावित रोगी इकाई घोषित कर सके?
(a) BIFR
(b) MRTPC
(c) FICCI
(d) IRBI
85. TRP का पूर्ण रूप है
(a) Technical Research Project
(b) Trade Related Procedures
(c) Trade Related Protocols
(d) Television Rating Point
86. निम्नोक्त कार्यों पर विचार कीजिए।
1. चुनाव का अधीक्षण, निर्देशन और संचालन।
2. निर्वाचक सूची की तैयारी।
3. चुनावी अनियमितताओं में अधिमत की घोषणा
चुनाव आयोग के कार्यों में शामिल हैं
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3
87. राष्ट्रीय विकास परिषद् की अध्यक्षता करने वाले ……….. हैं।
(a) भारत के प्रधानमन्त्री
(b) योजना आयोग के उपाध्यक्ष
(c) वित्तमन्त्री
(d) राष्ट्रीय सलाहकारी परिषद् के अध्यक्ष
88. भारत में राष्ट्रीय चुनावों में मतदान का अधिकार …….. सिद्धान्त पर आधारित है।
(a) प्रतिबन्धित मताधिकार
(b) वंशानुगत सुविधा
(c) सम्पत्ति योग्यताएं
(d) सर्व-सार्विक वयस्क मताधिकार
89. भारत में वैद्य रूप से, युद्ध की घोषणा तथा सन्धि करने के लिए कौन सक्षम है?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) मन्त्रिपरिषद्
(c) राष्ट्रपति
(d) संसद
90. केन्द्र/राज्य/समवर्ती सूची में अनुलिखित अवशिष्ट मामलों पर कौन विधि निर्माण कर सकता है?
(a) सिर्फ राज्य विधायिका
(b) केवल संसद
(c) राज्य विधायिका की सहमति के बाद संसद
(d) उच्चतम न्यायालय के निर्णयानुसार संसद या राज्य विधायिका
91. भारत के राष्ट्रपतियों का अपने कार्यकाल के अनुसार सही उत्तराधिकार क्या है?
1. डॉ. जाकिर हुसैन
2. डॉ. एस राधाकृष्णन्
3. फखरूद्दीन अली अहमद
4. वी वी गिरि
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 2, 1, 4, 3
92. उत्सुन कूप से जल अपने आप किस कारण से ऊपर बहता है?
(a) क्षेत्र में भारी वर्षा
(b) ज्वालामुखी क्रिया
(c) द्रवस्थैतिक दाब
(d) भू-ऊष्मीय ऊर्जा
93. प्राचीन टेथीस सागर पर निक्षेप तहाने से ……… बना है।
(a) हिमालय
(b) रॉकीज
(c) एण्डीज
(d) ऐप्पालाचियन्स
94. 2011 के आई सी सी विश्व कप क्रिकेट को किस देश ने जीता?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
95. गीता सेठी का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) लॉन टेनिस
(b) कबड्डी
(c) लिलियर्ड्स
(d) स्क्वॉश
96. TIFR का पूरा रूप है
(a) Tata Institute of Family Research
(b) Tata Institute of Financial Research
(c) Tata Institute of Fundamental Research
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
97. मानव शरीर में सबसे लम्बी और शक्तिशाली हड्डियां पाई जाती हैं
(a) पैर
(b) ह्दय
(c) भुजाएं
(d) सिर
98. फार्म के जानवर की नस्ल जो विश्व में सबसे अधिक संख्या में हैं
(a) भेड़
(b) मुर्गी
(c) घोड़ा
(d) कबूतर
99. विश्व का कौन सा देश कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) ब्राजील
(b) यू एस ए
(c) क्यूबा
(d) भारत
100. भारतीय राज्य में जनगणना करते समय किसका नाम सर्वप्रथम आएगा?
(a) मुख्यमन्त्री
(b) पुलिस आयुक्त
(c) सबसे बड़ी आयु का निवासी
(d) राज्यपाल
Latest Govt Job & Exam Updates: