Railway Recruitment Cell (RRC) Guwahati Group ‘D’ Examination Held on 24-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 24-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (गुवाहाटी)

1. प्रमुख याम्‍योत्‍तर (Prime Meridian) ……… में से गुजरता है।

(a) ग्रीनविच

(b) उज्‍जैन

(c) न्‍यूयॉर्क

(d) टोकियो

Answer: (a)

2. एनविशनिंग एन एम्‍पावर्ड नेशन (Envisioning an Empowered Nation) नामक पुस्‍तक के लेखक हैं

(a) डॉ. ए पी जे अब्‍दुल कलाम

(b) अटल बिहारी वाजपेयी

(c) अमर्त्‍य सेन

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

3. किसने ‘इण्डिया गेट’ पुस्‍तक लिखी?

(a) एम जे अकबर

(b) प्राण चोपड़ा

(c) एम एस राणा

(d) लेसी फासवर्थ

Answer: (d)

4. ‘अन्‍तर्राष्‍ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है

(a) 2 अगस्‍त को

(b) 10 सितम्‍बर को

(c) 12 अगस्‍त को

(d) 1 अक्‍टूबर को

Answer: (c)

5. जब बांग्‍लादेश आजाद हुआ, उस समय पाकिस्‍तान पर कौन शासन कर रहा था?

(a) अयूब खान

(b) याहा खान

(c) जुल्फिकार अली भुट्टो

(d) जिया-उल हक

Answer: (b)

6. निम्‍नोक्‍त में से कौन सा ह्द्घात (Heart Attack) का लक्षण नहीं है?

(a) मितली और पसीना

(b) भुजाओं में दर्द और सुन्‍न होना

(c) छाती में निष्‍पीडन का एहसास

(d) पैरों में दर्द

Answer: (d)

7. इलेक्‍ट्रॉन्‍स की किसने खोज की?

(a) रदरफोर्ड

(b) नील बोर

(c) जे जे थॉमसन

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

8. निर्वात में से ………… तरंगों को प्रसारित नहीं किया जा सकता।

(a) प्रकाश

(b) ऊष्‍मा

(c) ध्‍वनि

(d) विद्युत चुम्‍बकीय

Answer: (c)

9. घरेलू उपकरणों में सुरक्षा फ्यूज तार को निम्‍न ……….. की धातु से बनाया जाता है।

(a) प्रतिरोध

(b) गलनांक बिन्‍दु

(c) विशिष्‍ट गुरूत्‍वाकर्षण

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

10. सबसे बड़ा सागर कौन सा है?

(a) हिन्‍द महासागर

(b) प्रशान्‍त महासागर

(c) अटलाण्टिक महासागर

(d) आर्कटिक महासागर

Answer: (b)

11. ……… नदी के तट पर बगदाद बसा है।

(a) नील

(b) टिगरिस (टैग्रिस)

(c) रेन

(d) डानुबे

Answer: (b)

12. निम्‍नलिखित में से तीन को नवम्‍बर, 1945 में बादशाह के विरूद्ध युद्ध करने का आरोपी पाया गया। किसको आरोपी नहीं माना गया?

(a) कर्नल शहनवाज खान

(b) कप्‍तान सहगल

(c) लेफ्टिनेण्‍ट जी एस ढिल्‍लन

(d) दामोदर चापेकर

Answer: (d)

13. निम्‍नलिखित में किसने 1829 ई. में सती प्रथा का उन्‍मूलन किया?

(a) लॉर्ड हेस्टिंग्‍स

(b) लॉर्ड रिपन

(c) लॉर्ड बैण्टिक

(d) लॉर्ड इरविन

Answer: (c)

14. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्‍या है

(a) 102 करोड़

(b) 112 करोड़

(c) 121 करोड़

(d) 125 करोड़

Answer: (c)

15. धारणीय कृषि का मतलब है

(a) आत्‍मनिर्भरता

(b) विश्‍व व्‍यापार संगठन के मानदण्‍ड के अन्‍तर्गत, आयात और निर्यात करने को क्षमता

(c) भूमि का उपयोग करना जिससे उसकी गुणवत्‍ता बनी रहे

(d) बंजर बेकार भूमि का उपयोग कृषि के लिए

Answer: (c)

16. अर्थशास्‍त्र में ‘मार्केट’ का अर्थ है

(a) विनिमय का केन्‍द्रीय स्‍थान

(b) स्‍पर्द्धा का होना

(c) वे जगहें जहां सामान संचित होते हैं

(d) दुकानें तथा सुपर बाजार

Answer: (a)

17. ओब्रा किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) नये परिष्‍करण-शाला के लिए

(b) नये एल्‍युमीनियम संयन्‍त्र के लिए

(c) पक्षी अभयारण्‍य के लिए

(d) ऊष्‍मीय विद्युत केन्‍द्र

Answer: (d)

18. किस मुगल बादशाह ने अपनी डायरी में भारतीय पौधे, फूल, ऋतु, फल इत्‍यादि का विस्‍तार से वर्णन किया?

(a) अकबर

(b) जहांगीर

(c) बाबर

(d) औरंगजेब

Answer: (c)

19. किसकी प्रेरणा से अजन्‍ता के चित्र बने?

(a) संवेदनशील बुद्ध

(b) राधा-कृष्‍ण लीला

(c) जैन तीर्थकर

(d) महाभारत की लड़ाइयां

Answer: (a)

20. इनमें से कौन सा संवैधानिक निकाय नहीं है?

(a) निर्वाचन आयोग

(b) वित्‍त आयोग

(c) अन्‍तर्राज्‍यीय परिषद्

(d) राष्‍ट्रीय सलाहकार परिषद्

Answer: (d)

21. भारत संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद संसद को, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय समझौते को लागू करने का कानून बनाने का अधिकार देता है?

(a) अनुच्‍छेद 249

(b) अनुच्‍छेद 250

(c) अनुच्‍छेद 252

(d) अनुच्‍छेद 253

Answer: (d)

22. भारत के दार्शनिक राष्‍ट्रपति थे

(a) वी वी गिरि

(b) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद

(c) डॉ. एस राधाकृष्‍णन्

(d) डॉ. फखरूद्दीन अली अहमद

Answer: (c)

23. जब भारत के राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति दोनों के पद रिक्‍त हों, तो उनके कर्त्‍तव्‍यों और कार्यों को कौन सम्‍भालता है?

(a) प्रधानमन्‍त्री

(b) गृहमन्‍त्री

(c) भारत के न्‍यायाधीश

(d) अध्‍यक्ष (The Speaker)

Answer: (c)

24. यदि भारतीय संघ (Indian Union) का नया राज्‍य बनाना हो, तो संविधान की किस अनुसूची को बदला जाता है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) पंचम

Answer: (a)

25. भारत के संविधान के तहत्, भारत के राष्‍ट्रपति बनने के लिए एक नागरिक को ………. आयु से कम का नहीं होना चाहिए।

(a) 30 वर्ष

(b) 35 वर्ष

(c) 40 वर्ष

(d) 50 वर्ष

Answer: (b)

26. उपराष्‍ट्रपति के चुनाव से सम्‍बन्धित विवाद का निर्णय कौन करता है?

(a) राष्‍ट्रपति

(b) संसद

(c) उच्‍चतम न्‍यायालय

(d) चुनाव आयोग

Answer: (c)

27. श्रृंखला की पूर्ति कीजिए।

(a) 1/32

(b) 1/9

(c) 1/16

(d) 1/18

Answer: (d)

28. निम्‍नलिखित में से कौन सा शास्‍त्रीय नृत्‍य नाट्यशास्‍त्र के सिद्धान्‍तों पर आधारित है?

(a) भरतनाट्यम

(b) कुचिपुड़ी

(c) मणिपुरी

(d) ओडिसी

Answer: (a)

29. किस राजनीतिक दल ने 16 अगस्‍त, 1946 को ‘प्रत्‍यक्ष कार्यवाही दिवस’ घोषित किया?

(a) मुस्लिम लीग

(b) इण्डियन नेशनल कांग्रेस

(c) जस्टिस पार्टी

(d) पंजाब यूनियनिस्‍ट्स

Answer: (a)

30. निम्‍नलिखित में से कौन सी बीमारी लोहे की कमी से होती है?

(a) सूखा रोग

(b) गलगण्‍ड

(c) रिकेट्स

(d) रक्‍तहीनता

Answer: (d)

31. ओजोन का अधिकतम संकेन्‍द्रण ………… में पाया जाता है।

(a) समताप मण्‍डल

(b) क्षोभमण्‍डल

(c) मध्‍यमण्‍डल

(d) आयनमण्‍डल

Answer: (a)

32. भारत में सिवल सर्विस के संस्‍थापक कौन थे?

(a) वारेन हेस्टिंग्‍स

(b) मैकाले

(c) विलियम बैण्टिक

(d) कॉर्नवालिस

Answer: (d)

33. देश में प्रथम सफल वस्‍त्र कारखाना 1854 ई. में कहां स्‍थापित किया गया?

(a) कोलकाता

(b) अहमदाबाद

(c) मुम्‍बई

(d) मद्रास

Answer: (c)

34. निम्‍नलिखित में से कौन सा, उच्‍चतम कोटि का कड़ा कोयला है?

(a) एन्‍थ्रासाइट कोयला

(b) बिटुमिनस कोयला

(c) लिग्‍नाइट कोयला

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

35. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय दिनांक रेखा क्‍या है?

(a) भूमध्‍य रेखा

(b) 0 देशान्‍तर रेखांश

(c) 90 देशान्‍तर रेखांश

(d) 180 देशान्‍तर रेखांश

Answer: (d)

36. 8850 × 999 का मान होगा

(a) 8841150

(b) 80841000

(c) 8000000

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

37. 20 से कम सभी संख्‍याएं कितनी हैं?

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 10

Answer: (c)

38. 87 और 145 का लघुत्‍तम समापवर्त्‍य है

(a) 870

(b) 1305

(c) 435

(d) 1740

Answer: (c)

39. मिट्टी के निर्माण में प्रभाव डालने वाले घटक हैं

1. मूल चट्टान          2. भू-आकृति

3. मौसम               4. वनस्‍पति, प्राणी-समूह एवं सूक्ष्‍मजीव

5. समय

(a) 1, 2 एवं 3 सही हैं

(b) 2, 3 एवं 4 सही हैं

(c) 3, 4 एवं 5 सही हैं

(d) उपरोक्‍त सभी सही हैं

Answer: (d)

40. विश्‍व का सबसे मूल्‍यवान चित्र मोनालिसा को ………. द्वारा बनाया गया।

(a) लियनार्डो-डा-विंची

(b) जॉन बनवार्ड

(c) एम एफ हुसैन

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

41. भारत का केन्‍द्रीय बैंक है

(a) SBI

(b) RBI

(c) UBI

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

42. ‘अभिज्ञानशाकुन्‍तलम्’ ……… द्वारा लिखा गया।

(a) कालिदास

(b) कौटिल्‍य

(c) हर्षवर्द्धन

(d) बाणभट्ट

Answer: (a)

43. निम्‍नलिखित में से कौन सती प्रथा उन्‍मूलन से सम्‍बन्धित हैं?

(a) दयानन्‍द सरस्‍वती

(b) ईश्‍वरचन्‍द्र विद्यासागर

(c) राजा राममोहन राय

(d) स्‍वामी विवेकानन्‍द

Answer: (c)

44. 168 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक पत्रिका जो 2011 में बड़े पैमाने में अप्राधिकृत सूचना की चोरी घोटाले (phone hacking scandal) के कारण बन्‍द कर दी गई थी, उसका नाम है

(a) द न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स

(b) न्‍यूज ऑफ द वर्ल्‍ड

(c) द सण्‍डे टेलीग्राफ

(d) द लन्‍दन टाइम्‍स

Answer: (b)

45. अधिकतर मौसम की घटनाएं वायुमण्‍डल की निम्‍नोक्‍त किस परत में होती हैं?

(a) समताप मण्‍डल

(b) मध्‍यमण्‍डल

(c) आयनमण्‍डल

(d) क्षोभमण्‍डल

Answer: (d)

46. किसको छोड़कर निम्‍नोक्‍त सभी नदियां गंगा के बाईं तरफ बहती हैं या मिलती हैं?

(a) गोमती

(b) सोन

(c) गण्‍डक

(d) कोसी

Answer: (b)

47. उनकी बनावट के सन्‍दर्भ में, निम्‍नोक्‍त में से कौन सी किस्‍म की शैल सबसे प्राचीन है?

(a) आग्‍नेय

(b) लाक्षणिक

(c) वितलीय

(d) अवसादी शैल

Answer: (a)

48. समुद्र के पानी का एक भाग, जो मुख्‍य समुद्र से एक संकीर्ण पट्टी के कारण, आंशिक या पूर्ण रूप से अलग होता है, कहलाता है

(a) खाड़ी

(b) स्‍थ्‍ल संयोजक

(c) लैगून

(d) जलडमरूमध्‍य

Answer: (c)

49. उत्‍तर अमेरिका के शीतोष्‍ण घास स्‍थल को कहते हैं

(a) पैम्‍पास

(b) **(Prairies)

(c) स्‍टेपी

(d) टुन्‍ड्रा

Answer: (b)

50. निम्‍नोक्‍त किस नदी बेसिन में कोयला उत्‍पादन विरचन नहीं होता?

(a) दामोदर बेसिन

(b) गेंजटिक बेसिन

(c) गोदावरी वेसिन

(d) महानदी बसिन

Answer: (b)

51. असोम में विद्यमान सबसे ऊंचा मन्दिर है

(a) शिवसागरका शिव मन्दिर

(b) गुवाहाटी का उमानन्‍द मन्दिर

(c) डेरगांव में शिव मन्दिर

(d) सिलघाट में कामख्‍या मन्दिर

Answer: (a)

52. निम्‍नलिखित में से असोम का कौन सा परिष्‍करणशाला, ‘असोम एक्‍कर्ड रिफाइनरी’ के नाम से जाना जाता है?

(a) बोंगाई

(b) नुमालिगढ़

(c) डिग्‍बोई

(d) नूनमाटी

Answer: (b)

53. ‘पोराग’ (Porag) नामक रंगीन त्‍योहार किसके द्वारा मनाया जाता है?

(a) कर्बिस

(b) रभ्रास

(c) बोडो

(d) मिसिंग

Answer: (d)

54. मिजोरम की राजधानी है

(a) आईजोल

(b) ईटानगर

(c) कोहिमा

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

55. बीहू का रूपान्‍तर जो कृषि के नववर्ष का आगमन करता है और जो बसन्‍त या मध्‍य अप्रैल में बसन्‍तकालीन विषुव सदृश है कहलाता है

(a) भोगाली या माघ बीहू

(b) कंगाली या कटि बीहू

(c) रंगाली या बोहग बीहू

(d) बैराग्‍य बीहू

Answer: (c)

56. किस भारतीय वैज्ञानिक ने परीक्षणों द्वारा प्रदर्शित किया कि पौधे जीवित ही नहीं, बल्कि प्रोत्‍साहन की प्रतिक्रियाभी दिखाते हैं?

(a) आचार्य पी सी रे

(b) सर जे सी बोस

(c) सर सी वी रमन

(d) मेघनाद साहा

Answer: (b)

57. हमारे शरीर में कौन सा खनिज सबसे अधिक मात्रा में है?

(a) सोडियम

(b) लोहा

(c) कैल्शियम

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

58. विश्‍व में जीवित सबसे भारी पक्षी कौन सा है?

(a) मर्मर पक्षी

(b) शुतुरमुर्ग

(c) बगुला

(d) एल्‍बेट्रास

Answer: (b)

59. X एक कार्य को 30 घण्‍टों में पूरा कर सकता है और Y उस कार्य को 24 घण्‍टों में कर सकता है। यदि दोनों एकसाथ कार्य करें, तो कितने घण्‍टों में कार्य पूरा होगा?

(a) 13.33 घण्‍टे

(b) 14.33 घण्‍टे

(c) 15.33 घण्‍टे

(d) 16.33 घण्‍टे

Answer: (a)

60. 1987 ई. में विश्‍व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान कौन थे?

(a) सुनील गावस्‍कर

(b) कपिल देव

(c) के श्रीकान्‍त

(d) मोहिन्‍दर अमरनाथ

Answer: (b)

61. भारत ………. का विश्‍व में अग्रणी निर्याती है।

(a) कॉफी

(b) कपास

(c) मैंगनीज

(d) माइका

Answer: (d)

62. भारतीय नौसेना अकादमी कहां स्थित है?

(a) मुम्‍बई में

(b) कोचीन में

(c) गोवा में

(d) विशाखापत्‍तनम् में

Answer: (b)

63. तटीय आन्‍ध्र प्रदेश और ओडिशा किसके कारण प्राय: प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होता है?

(a) भूकम्‍प

(b) भू-स्‍खलन

(c) बवण्‍डर

(d) चक्रवात

Answer: (d)

64. प्‍याज का सबसे बड़ा उत्‍पादक है

(a) उत्‍तर प्रदेश

(b) मध्‍य प्रदेश

(c) महाराष्‍ट्र

(d) आन्‍ध्र प्रदेश

Answer: (c)

65. बेरम्‍यूदा ट्रयान्‍गल (बरमूडा त्रिकोण) है

(a) पश्चिमी उत्‍तर अटलाण्टिक सागर में

(b) पूर्वी दक्षिण अटलाण्टिक सागर में

(c) उत्‍तर प्रशान्‍त महासागर में

(d) दक्षिण प्रशान्‍त महासागर में

Answer: (a)

66. अवसादी शैल के बारे में निम्‍नोक्‍त कथनों पर ध्‍यान दीजिए।

1. अवसादी शैल, जल वैज्ञानिक प्रणाली से धरती के पृष्‍ठ पर बनती है।

2. अवसादी शैल के बनने में, पूर्व विद्यमान शैलों का अपक्षयण शामिल है।

3. अवसादी शैल में जीवाश्‍म होता है।

4. अवसादी शैल विशेष रूप से परतों से बनती है।

इनमें कौन सा कथन सही है?

(a) 1 एवं 2

(b) 1 एवं 4

(c) 2, 3 एवं 4

(d) ये सभी

Answer: (c)

67. निम्‍नोक्‍त में से किसे ‘प्रात: स्‍टार’ कहा जाता है?

(a) शनि ग्रह

(b) बृहस्‍पति ग्रह

(c) मंगल ग्रह

(d) शुक्र ग्रह

Answer: (b)

68. मतदान का अधिकार, संविधान के किस सम्‍बन्धित भाग में उल्लिखित है?

(a) मौलिक अधिकार

(b) संघ विधायिका

(c) राज्‍य विधायिका

(d) निर्वाचन

Answer: (d)

69. यदि लोकसभा का अध्‍यक्ष अपने कार्यकाल से पहले अपना पद त्‍यागना चाहता है, तो वह अपना त्‍याग-पत्र किसको भेजता है?

(a) राज्‍यसभा के अध्‍यक्ष को

(b) लोकसभा के नेता को

(c) लोकसभा के उपाध्‍यक्ष को

(d) भारत के राष्‍ट्रपति को

Answer: (c)

70. भारत के विभाजन के विकल्‍प के रूप में गांधीजी ने माउण्‍टबेटन को सुझाव दिया कि, वे

(a) स्‍वतन्‍त्रता की घोषणा को स्‍थगित कर दे

(b) जिन्‍ना की सरकार बनाने दें

(c) जिन्‍ना और नेहरू दोनों को साथ सरकार बनाने दें

(d) कुद समय के लिए सेना को सरकार सम्‍भालना हो

Answer: (b)

71. “कांग्रेस लड़खड़ा रहा है और मेरी एक बड़ी अभिलाषा है कि जब तक मैं भारत में हूं, उसकी मृत्‍यु में शान्तिपूर्वक सहायता करूं।” यह कथन किसका है?

(a) क्रिप्‍स

(b) कर्जन

(c) डफरीन

(d) इरविन

Answer: (b)

72. निम्‍नलिखित में से किसने, इरविन और गांधीजी को ‘दो महात्‍मा’ कहा?

(a) मीरा बेन

(b) सरोजिनी नायडू

(c) मदन मोहन मालवीय

(d) जवाहरलाल नेहरू

Answer: (b)

73. कौन सा ऐतिहासिक स्‍थान गुजरात के नवसारी जिले में एक छोटा गांव है?

(a) चौरी-चोरा

(b) मालगुडी

(c) नौआखली

(d) दाण्‍डी

Answer: (d)

74. किस तालवाद्य का मतलब ‘काली मिट्टी से बना’ (Made of clay) निकलता है?

(a) मृदंगम

(b) तबला

(c) सितार

(d) एकतारा

Answer: (a)

75. निम्‍नलिखित में से कौन मुगल बादशाह की पत्‍नी थी?

(a) रानी लक्ष्‍मीबाई

(b) रजिया सुल्‍तान

(c) नूरजहां

(d) सरोजिनी नायडू

Answer: (c)

76. 1950 से 1962 ई. तक भारत के राष्‍ट्रपति कौन थे?

(a) वी वी गिरि

(b) डॉ. एस राधाकृष्‍णन

(c) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद

(d) उपरोक्‍त्‍ में से कोई नहीं

Answer: (c)

77. तराईन के द्वितीय युद्ध में किसने, किसको हराया?

(a) पृथ्‍वीराज ने मोहम्‍मद गोरी को

(b) महमूद गजनी ने पृथ्‍वीराज को

(c) पृथ्‍वीराज ने महमूद गजनी को

(d) मोहम्‍मद गोरी ने पृथ्‍वीराज को

Answer: (d)

78. महात्‍मा बुद्ध के प्रवचन अधिकतर ……… से सम्‍बन्धित थे।

(a) भक्ति

(b) सोच और व्‍यवहार की शुद्धता

(c) कर्मकाण्‍ड

(d) एक ही भगवान में आस्‍था

Answer: (b)

79. भारत में अलेक्‍जेण्‍डर की सफलता का कारण था

1. भारत में केन्‍द्रीय शक्ति नहीं थी।

2. उसके पास बढि़या किस्‍म की सेना थी।

3. उसे भारत के गद्दार शासकों का सहयोग प्राप्‍त था।

4. वह एक अच्‍छा प्रशासक था।

निम्‍नलिखित में से अपना उत्‍तर चुनिए

(a) 1 एवं 2

(b) 1, 2 एवं 3

(c) 2, 3 एवं 4

(d) ये सभी

Answer: (d)

80. अमीर खुसरो ……… के दरबार में प्रसिद्ध कवि थे।

(a) अकबर

(b) शाहजहां

(c) इब्राहिम लोदी

(d) अलाउद्दीन खिलजी

Answer: (d)

81. निम्‍नलिखित में से किस शहर में लिंगराज मन्दिर स्थित है?

(a) भुवनेश्‍वर

(b) बीजापुर

(c) कोलकाता

(d) तिरूपति

Answer: (a)

82. दक्षिण भारत में महापाषाणी संस्‍कृति (500 BC-100AD) हमें ऐतिहासिक काल के पास लाता है। महापाषाणियों ने उपयोग किया

(a) पत्‍थरों के बने अस्‍त्र

(b) पत्‍थर के बने औजार और उपकरण

(c) बड़े पत्‍थरों के टुकड़ों से घिरे कवर

(d) पत्‍थर की बनी रोजमर्रा की वस्‍तुएं

Answer: (b)

83. 2013 के अमेरिकन ओपेन लॉन टेनिस चैम्पियनशिप में पुरूषों के वर्ग में किसने जीत हासिल की?

(a) रोजर फेडरर

(b) एण्‍डी मरे

(c) राफेल नडाल

(d) नोवक जोकोविक

Answer: (c)

84. ओलम्पिक झण्‍डे में कितने रंग हैं?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 4

Answer: (b)

85. निम्‍नोक्‍त में से किस खेल को तीन रूप भेदों में खेला जाता है, घोड़ा, साइकिल और हाथी?

(a) मुक्‍केबाजी

(b) भारोत्‍तोलन

(c) पोलो

(d) सनूकर

Answer: (c)

86. भारत में फॉर्मूला वन ग्रैण्‍ड प्रीक्‍स परिपथ का क्‍या नाम है?

(a) महात्‍मा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय परिपथ

(b) नेहरू अन्‍तर्राष्‍ट्रीय परिपथ

(c) महावीर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय परिपथ

(d) बुद्ध अन्‍तर्राष्‍ट्रीय परिपथ

Answer: (d)

87. किसका जन्‍मदिवस, संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ द्वारा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(a) महात्‍मा गांधी

(b) अडोल्‍फ हिटलर

(c) इन्दिरा गांधी

(d) नेल्‍सन मण्‍डेला

Answer: (a)

88. असोम के प्रख्‍यात गायक संगीतकार डॉ. भूपेन हजारिका ने अपनी डाक्‍टरेट डिग्री ………. से हासिल की।

(a) गुवाहाटी विश्‍वविद्यालय

(b) कोलम्बिया विश्‍वविद्यालय

(c) हारवार्ड विश्‍वविद्यालय

(d) बनारस हिन्‍दू यूनिवर्सिटी

Answer: (b)

89. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं?

(a) डी वी सुब्‍बाराव

(b) सी रंगराजन

(c) अरविन्‍द जयराम

(d) रघुराम राजन

Answer: (d)

90. चीन और भारत के बाद, विश्‍व का सबसे अधिक जनसंख्‍या वाला देश कौन सा है?

(a) ब्राजील

(b) रूस

(c) अमेरिका

(d) इण्‍डोनेशिया

Answer: (c)

91. इनमें से कौन सा मिट्टी के ऊपर उगता है?

(a) अदरक

(b) मिर्ची

(c) लहसुन

(d) हल्‍दी

Answer: (b)

92. 5 × 0.05 × 0.005 × 50 का मान होगा

(a) 0.250

(b) 0.6250

(c) 0.0625

(d) 0.00625

Answer: (d)

93. 64009 का वर्गमूल है

(a) 803

(b) 363

(c) 253

(d) 347

Answer: (c)

94. 20 संख्‍यओं का औसत 20 है। बाद में आकलन करते समय मालूम पड़ा है कि औसत लगाते समय एक संख्‍या 30 है जो गलती से 50 पढ़ी गई। सही औसत क्‍या है?

(a) 18

(b) 19

(c) 20

(d) 17

Answer: (b)

95. यदि A की आय, B की आय से 25% कम है, तो A की आय से B की आय कितने प्रतिशत अधिक है?

(a) 25

(b) 20

(c) 

(d) 30

Answer: (c)

96. एक व्‍यक्ति किसी वस्‍तु को रू. 161 में बेचकर अपनी लागत के 1/6वां भाग लाभ के रूप में पाता है। वस्‍तु का लागत मूल्‍य है

(a) 128

(b) 130

(c) 138

(d) 150

Answer: (c)

97. मातृ-हत्‍या : माता :: मानव-हत्‍या : ?

(a) मानव

(b) बच्‍चे

(c) पिता

(d) बन्‍दर

Answer: (a)

98. जिस प्रकार, शरीर विज्ञान का सम्‍बन्‍ध प्राणिशास्‍त्र से है, उसी प्रकार, सैद्धान्तिकी का सम्‍बन्‍ध है

(a) भौतिकीय विज्ञान से

(b) सांख्यिकी से

(c) गणित से

(d) दर्शनशास्‍त्र से

Answer: (d)

99. असंगत का पता लगाइए।

(a) तांबा

(b) पीतल

(c) टिन

(d) जस्‍ता

Answer: (a)

100. उस अक्षर समूह को चुनिए जो अन्‍य अक्षर समूहों से अलग है।

(a) AEC

(b) PTR

(c) FJH

(d) KPM

Answer: (d)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur