रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 27-10-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (गुवाहाटी)
1. वर्ष 2012 के लन्दन ओलम्पिक खेलों में किस देश ने अत्यधिक संख्या में पदक जीते?
(a) यू एस ए
(b) रूस
(c) यू के
(d) इनमें से कोई नहीं
2. वर्ष 2013 के चैम्पियन्स ट्रॉफी क्रिकेट में कौन सा देश रनर्स अप टीम थी?
(a) भारत
(b) इंग्लैण्ड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) श्रीलंका
3. ‘यस मैडम सर’ नामक डॉक्यूमेण्टरी किसके जीवन पर आधारित है?
(a) इन्दिरा गांधी
(b) किरन बेदी
(c) सुषमा सवाराज
(d) प्रियंका चोपड़ा
4. भारत में 19 नवम्बर को किसका जन्मदिन, राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) इन्दिरा गांधी
(c) लता मंगेशकर
(d) महात्मा गांधी
5. मदर टेरेसा ने किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीता?
(a) शान्ति
(b) भौतिक विज्ञान
(c) चिकित्सा शास्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं
6. किस नदी को अधिकतर ‘प्राचीन गंगा’ या ‘दक्षिण गंगा’ कहा जाता है?
(a) यमुना
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) महानदी
7. भारत रत्न सर्टिफिकेट पर कौन हस्ताक्षर करता है?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. वह संख्या, जिसमें दो घटक हैं और वे 1 से अधिक हैं (बड़े) अर्थात् 1 और स्वयं ही को कहा जाता है
(a) सम संख्या
(b) विषम संख्या
(c) अभाज्य संख्या
(d) संयुक्त संख्या
9. यदि (64-(36=20xM है, तो M का मान होगा
(a) 70
(b) 120
(c) 180
(d) 140
10. भारतीय चावल अनुसन्धान संस्थान स्थित है
(a) कोलकाता में
(b) बुर्द्वान में
(c) त्रिवेन्द्रम में
(d) कटक में
11. हरित क्रान्ति की सफलता ……….. की उपलब्धि पर आधारित है।
(a) उच्च उत्पादन किस्म के बीज
(b) पर्याप्त सिंचाई की सुविधाएं
(c) रासायनिक उर्वरक व कीटाणुनाशक
(d) उपरोक्त सभी
12. वाणिज्यिक उपयोग के लिए सब्जियों, फूलों और फलों के उगाने को कहते हैं
(a) रेशम कीटपालन
(b) मत्स्य पालन
(c) अंगूर की खेती
(d) उद्यान कृषि
13. दामोदर नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है क्योंकि
(a) अधिकतम भूक्षरण करती है
(b) अधिकतर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करती है जो आपदा पैदा करती है
(c) कई खतरनाक जल-प्रपातों को जन्म देती है
(d) वह बारहमासी नदी नहीं है
14. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था स्थलाकृति चादरों के मुद्रण की जिम्मेदार है?
(a) भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण
(b) राष्ट्रीय एटलस और थिमैटिक मान चित्रक संस्था
(c) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग
(d) भारत का सर्वेक्षण
15. कामेट चोटी ……….. का भाग है।
(a) हिमाद्रि
(b) हिमाचल
(c) शिवालिक
(d) पूर्वांचल
16. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा तालाब है?
(a) लेक सुपीरियर
(b) कैस्पियन सी
(c) लेक बयकल
(d) लेक विक्टोरिया
17. निम्नलिखित में से कौन सा सूचक, किसी देश में लोगों के जीवन काल, साक्षरता का स्तर, शिक्षा का स्तर और जीवन के स्तर की प्रगति का मापक है?
(a) मुद्रास्फीति
(b) मानव विकास सूचक
(c) सेंसेक्स
(d) SLR
18. सूरज से आरोही क्रम में ग्रहों की दूरी का सही क्रम है
(a) बुध, शुक्र, मंगल, शनि, बृहस्पति
(b) शुक्र, बुध, मंगल, शनि, बृहस्पति
(c) बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि
(d) शुक्र, बुध, बृहस्पति, मंगल, शनि
19. इनमें से कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमाएं आपस में बांटता है?
(a) सिक्किम
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) ओडिशा
20. भारत में 25 अक्टूबर, 1951 और 21 फरवरी, 1952 के बीच क्या हुआ?
(a) प्रथम टेस्ट सीरीज
(b) प्रथम आम चुनाव
(c) प्रथम जनगणना
(d) कुम्भ मेला
21. किस तार वादन (वाद्य यन्त्र) का ‘रबाब’ और ‘सुरश्रृंगार’ अग्रगामी है?
(a) सरोद
(b) शहनाई
(c) तबला
(d) सितार
22. सारनाथ की सिंह राजधानी किस राजवंश की कला का नमूना है?
(a) गुप्त
(b) माया
(c) मौर्य
(d) कुषाण
23. भारत की कौन सी प्रधानमन्त्री मोतीलाल नेहरू की पोती थी?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) मायावती
(c) विजयालक्ष्मी पण्डित
(d) इनमें से कोई नहीं
24. प्रात: गाया जाने वाला राग है
(a) टोडी
(b) दरबारी
(c) भोपाली
(d) भमपलासी
25. राजा अशोक द्वारा किसे बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए विदेशों में भेजा गया?
(a) देवनामपिया
(b) मीनान्दर
(c) संघमित्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
26. ईसा मसीह युग की शुरूआती सदियों के दौरान भारत ओर रोम के बीच व्यापार की जानकारी किस पुराने स्थल की खुदाई के दौरान हासिल की गई?
(a) मदुरै
(b) ताम्रलिप्ति
(c) तोण्डी
(d) अरिकमेडु
27. साका युग …………. वर्ष में आरम्भ हुआ।
(a) 78 AD
(b) 78 BC
(c) 58 AD
(d) 58 BC
28. निम्नलिखित में से कौन से मुगल बादशाह ने अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर को बनाने में भूमि दान में दी?
(a) अकबर
(b) हुमायूं
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
29. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई
(a) लाहौर में
(b) अलीगढ़ में
(c) लखनऊ में
(d) ढाका में
30. निम्नलिखित में से कौन तीनों गोलमेज सम्मेलनों में उपस्थित थे?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) बी आर अम्बेडकर
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
31. प्रसिद्ध ‘भारत छोड़ो’ संकल्प कब पारित हुआ?
(a) 7 अगस्त, 1942
(b) 8 अगस्त, 1942
(c) 9 अगस्त, 1942
(d) 10 अगस्त, 1942
32. कौन सा संवैधानिक संशोधन निदेशक सिद्धान्त को मूलभूत अधिकारों से अधिक प्रमुखता देता है?
(a) 42वां संशोधन
(b) 16वां संशोधन
(c) 44वां संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं
33. भारत के संविधान के अनुसार, केन्द्र सरकार की विधियों और राज्य सरकार की विधियों में तकरार होने पर
(a) विषय को सुप्रीम कोर्ट के हवाले किया जाता है
(b) राज्य के कानून माने जाएंगे
(c) संयुक्त संघ कानून माने जाएंगे
(d) विषय को संसदीय कमेटी के हवाले किया जाएगा जो विशेषकर विवादों को निपटाने के लिए बनाया गया है
34. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नहीं होती है?
(a) राज्यों के राज्यपाल
(b) मुख्य न्यायाधीश और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(c) उपराष्ट्रपति
(d) मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
35. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है
(a) सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) मन्त्रिमण्डल के संकल्प के आधार पर
(d) संसद के दोनों सदनों के 2/3 बहुमत के सदस्यों द्वारा साबित कदाचार के आधार पर
36. भारत में सबसे लम्बे समय तक कार्यरत स्त्री मुख्यमन्त्री कौन हैं?
(a) जे जयललिता
(b) ममता बनर्जी
(c) शीला दीक्षित
(d) मायावती
37. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में उच्चतम महिला साक्षरता है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) इनमें से कोई नहीं
38. भारत की सिलिकॉन घाटी स्थित है
(a) देहरादून में
(b) बंगलुरू में
(c) हैदराबाद में
(d) श्रीनगर में
39. निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है?
(a) आय कर
(b) दौलत
(c) उपहार कर
(d) व्यापार कर
40. मिश्रित अर्थव्यवस्थाओं की संकल्पना का अर्थ है
(a) कृषि और औद्योगिक सेक्टर (विभाग) में सन्तुलित प्रगति का होना
(b) ग्रामीण और शहरी सेक्टर की एकसाथ प्रगति
(c) ग्रामीण और शहरी गरीबों में सम्मपत्ति का समान बंटवारा
(d) निजी एवं सार्वजनिक सेक्टर का साथ-साथ होना
41. जून, 2013 में विमोचित UN रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तुत वैश्विक जनसंख्या है
(a) 6 बिलियन
(b) 7.2 बिलियन
(c) 5 बिलियन
(d) 10 बिलियन
42. ATM का मतलब है
(a) Automatic Token Machine
(b) Auxiliary Teller Machine
(c) Automated Teller Machine
(d) उपरोक्त् में से कोई नहीं
43. मौसम के परिवर्तन के अनुसार, रात और दिन की लम्बाई में भिन्नता का कारण है
(a) पृथ्वी का अपनी धूरी पर परिभ्रमण
(b) सूरज के चारों ओर पृथ्वी की दीर्घवृत्तीय परिक्रमा
(c) स्थान की अक्षांश स्थिति
(d) पृथ्वी की तिरछी धूरी में परिक्रमा
44. 29 अगस्त को मनाया जाने वाला, भारत का राष्ट्रीय खेल दिवस किस प्रख्यात खिलाड़ी के जन्मदिवस पर पड़ता है?
(a) मिल्खा सिंह
(b) कपिल देव
(c) ध्यानचन्द
(d) इनमें से कोई नहीं
45. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य की इकाई है?
(a) जूल
(b) वोल्ट
(c) ऐम्पियर
(d) तापमान
46. निम्नलिखित में से कौन सा देश BRICS का सदस्य है?
(a) भूटान
(b) ईरान
(c) रूमानिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
47. अहोम (Ahom) की प्रथम राजधानी थी
(a) गाशिगांव
(b) तिनसुखिया
(c) चरैडियो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
48. भारत के प्रथम असमिया के राष्ट्रपति थे
(a) वी वी गिरि
(b) फखरूद्दीन अली अहमद
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) प्रणब मुखर्जी
49. ‘मेघालय’ का शाब्दिक अर्थ है
(a) जल-प्रपात का निवास स्थान
(b) बादलों का निवास स्थान
(c) आर्किड का निवास स्थान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
50. निम्नलिखित में से कौन सी नदी मणिपुर की नहीं है?
(a) लोकटक
(b) इरिल
(c) बरक
(d) नम्बल
51. यदि आप GHY से HWH तक रेल से यात्रा कर रहे हैं, तो आप यात्रा कर रहे हैं
(a) गुवाहाटी से हरिद्वार तक
(b) गुवाहाटी से हावड़ा तक
(c) गाजियाबाद से हरिद्वार तक
(d) गाजियाबाद से हावड़ा तक
52. उचित विकल्प का चयन करें।
चांद : उपग्रह :: पृथ्वी : ?
(a) सूरज
(b) ग्रह
(c) सौरमण्डल
(d) ग्रहिका
53. जिस प्रकार, शेफ का सम्बन्ध रेस्टोरेण्ट से है, उसी प्रकार, दवा बेचने वाले का सम्बन्ध है।
(a) दवा से
(b) औषधालय से
(c) भण्डार से
(d) औषध विक्रेता से
54. असंगत का पता लगाए।
(a) रेखागणित
(b) बीजगणित
(c) गणित
(d) अंकगणित
55. उस अक्षरों के समूह का पता लगाइए जो अन्य अक्षर समूहों से अलग है।
(a) ABCD
(b) KLMN
(c) QRST
(d) FHJM
56. श्रृंखला को पूरा कीजिए।
4, 6, 12, 14, 28, 30 …………
(a) 32
(b) 64
(c) 62
(d) 60
57. एक कार A से B तक 55 किमी/घण्टे की गति से जाती है और B तक 3 घण्टों में पहुंचती है। A और B के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 195 किमी
(b) 185 किमी
(c) 175 किमी
(d) 165 किमी
58. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य है 2310 और उनका उच्चतम समापवर्तक 30 है। यदि इनमें से एक संख्या 210 है, तो दूसरी संख्या है
(a) 330
(b) 1470
(c) 2100
(d) 16170
59. का मान है
(a) 0.013
(b) 0.13
(c) 0.0013
(d) इनमें से कोई नहीं
60. एक धनराशि सरल ब्याज पर 5 वर्षों में रू. 5200 बन जाती है और 7 वर्षों में रू. 5680 बन जाती है। प्रतिवर्ष ब्याज की दर है
(a) 6%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
61. 6 और 34 के बीच की सभी संख्याओं का औसत जो 5 से विभाजित होता है
(a) 20
(b) 18
(c) 24
(d) 26
62. एक बल्लेबाज, 19वीं पारी में 98 रन बनाता है और इस प्रकार अपने औसत को 4 से बढ़ाता है। 19वीं पारी के बाद उसका औसत क्या होगा?
(a) 22
(b) 24
(c) 26
(d) इनमें से कोई नहीं
63. एक परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों में से 65% उत्तीर्ण हुए। यदि अनुत्तीर्ण होने वालों की संख्या 420 है, तो परीक्षार्थियों की कुल संख्या है
(a) 500
(b) 1200
(c) 1000
(d) 1625
64. A, B से दोगुनी गति से कार्य करता है। यदि दोनों साथ मिलकर कार्य करके, एक कार्य को 12 दिन में पूरा करते हैं, तो अकेला B उसको कर सकते हैं, तो अकेला B उसको कर सकता है
(a) 24 दिन में
(b) 27 दिन में
(c) 36 दिन में
(d) 48 दिन में
65. कौन सा शहर चिकनकारी के लिए प्रसिद्ध है?
(a) उज्जैन
(b) लखनऊ
(c) पुणे
(d) सूरत
66. अण्डमान और निकोबार द्वीपों के निकोबार का किससे सम्बन्ध है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
67. ध्रुवीय क्षेत्रों में बहती अति शक्तिशाली और बर्फीली हवाओं को कहते हैं
(a) बर्फानी तूफान
(b) प्रचण्ड तूफान
(c) बवण्डर
(d) ध्रुवीय हवाएं
68. वर्ष 2016 में ओलम्कि खेलों का मेजबान देश कौन सा होगा?
(a) जर्मनी (बर्लिन)
(b) ब्राजील (रियो-डि-जेनेरियो)
(c) मलेशिया (कोलालम्पुर)
(d) ऑस्ट्रेलिया (सिडनी)
69. वर्ष 2013 की ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैम्पियनशिप (महिलाओं का एकल खिताब) किसने जीता?
(a) विक्टोरिया अजरेन्का
(b) सेरेना विलियम्स
(c) वीनस विलियम्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
70. प्रसिद्ध फॉर्मूला E=mc2 में ‘m’ सूचक है
(a) गतिशीलता
(b) द्रव्यमान
(c) भौतिक तत्व
(d) मीटर
71. सामान्य रूप से सबसे अधिक जांच किया जाने वाला शरीर का अंग कौन सा है?
(a) ह्दय
(b) यकृत
(c) रक्त
(d) आंखें
72. मानव शरीर के किस अंग में हेपेटाइटिस के कारण सूजन होती है?
(a) यकृत
(b) आंखें
(c) मस्तिष्क
(d) फेफड़े
73. भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
74. दक्षिण अमेरिका की प्रख्यात पर्वत श्रेणी कौन सी है?
(a) एटलस
(b) यूराल
(c) एण्डीज
(d) आल्पस
75. ………… के राज्यकाल में, चंगेज खान के नेतृत्व में मंगोलों ने भारत पर धावा बोल दिया।
(a) बलबन
(b) फिरोज तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) मोहम्मद-बिन-तुगलक
76. ‘तोराह’ किस समुदाय की पुण्य पुस्तक है?
(a) रस्टाफरिनस
(b) बौद्ध धर्म के अनुयायी
(c) यहूदी
(d) जेसुइस्ट्
77. निम्नलिखित में से किस दिल्ली के सुल्तान को इतिहासकारों ने विलोमों का मिश्रण कहा है?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(d) इब्राहिम लोदी
78. पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठों को किसने हराया?
(a) अफगानों ने
(b) मुगलों ने
(c) अंग्रेजो ने
(d) फ्रेंच ने
79. 1876 ई. में ‘इण्डियन एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की?
(a) न्यायाधीश रानाडे
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) एस एन बनर्जी और आनन्द मोहन बोस
(d) के टी तेलंग
80. निम्नलिखित में से कौन सा 1935 के भारत सरकार अधिनियम एक्ट की विशिष्टता नहीं है?
(a) केन्द्र एवं प्रदेश में द्वितन्त्र
(b) द्विसदन विधायिका
(c) प्रादेशिक स्वशासन
(d) अखिल भारतीय संघ
81. वर्ष 1905 में गोपालकृष्ण गोखले ने स्थापना की
(a) सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी का समाज
(b) एशियाटिक सोसायटी
(c) ब्रहम्मा समाज
(d) भारत सेवक समाज
82. सर थॉमस मुनरो का सम्बन्ध, भूमि राजस्व व्यवस्था से है, जो
(a) एक स्थायी व्यवस्था है
(b) महालवारी व्यवस्था है
(c) रैयतवारी व्यवस्था है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
83. ………… के बाद साइमन कमीशन ने भारत का दौरा किया।
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) स्वदेशी आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
84. भारत का संविधान मानता है
(a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
(b) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
(c) न धार्मिक न ही भाषा के अल्पसंख्यकों को
(d) (a) एवं (b)
85. लोकसभा की बैठक, कम-से-कम ……….. बुलाई जाती है।
(a) वर्ष में एक बार
(b) वर्ष में दो बार
(c) वर्ष में तीन बार
(d) वर्ष में चार बार
86. भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौते का लक्ष्य
(a) नाभिक शस्त्रों के पहले उपयोग का त्याग
(b) विवादों का द्विपक्षीय समझौता
(c) जम्मू व कश्मीर समस्या का अन्तिम संकल्प
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
87. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हैं
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) एल के आडवाणी
(c) राजनाथ सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
88. भारतीय राज्यों में किसी मुद्रा बिल को एक बिल का दर्जा कौन देता है?
(a) राज्य विधानसभा का अध्यक्ष
(b) राज्य का वित्तमन्त्री
(c) राज्य का राज्यपाल
(d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
89. क्या, किसी व्यक्ति को जो संसद का सदस्य नहीं है, मन्त्री पर पर नियुक्त किया जा सकता है?
(a) नहीं
(b) हां
(c) हां, जब संसद उस नियुक्ति को स्वीकारे
(d) हां, परन्तु उस व्यक्ति को छ: महीनों के अन्दर संसद का सदस्य बनना होगा
90. प्रकृति विज्ञान, ब्रहम्माण्ड के उद्भव और विकास को क्या कहते हैं?
(a) ब्रहम्माण्डकी
(b) निम्नतापिकी
(c) कोशिका विज्ञान
(d) वर्ण विज्ञान
91. कैल्कुलस के आविष्कारक हैं
(a) एल्बर्ट ऐन्स्टैन
(b) वराहमिहिर
(c) आइजक न्यूटन
(d) इनमें से कोई नहीं
92. मेगिनॉट रेखा ………. के बीच की सीमा रेखा है।
(a) अमेरिका और कनाडा
(b) जर्मनी और फ्रांस
(c) चीन और रूस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
93. हास्य गैस का रासायनिक नाम है
(a) कैल्शियम सल्फेट
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) सोडियम हाइड्रोक्लोराइड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
94. ऑक्सीजन की आण्विक संख्या क्या है?
(a) 1
(b) 4
(c) 8
(d) 16
95. एन आर नारायणमूर्ति किसके अध्यक्ष हैं?
(a) इन्फोसिस
(b) विप्रो
(c) TCS
(d) HCL
96. ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ के लेखक कौन हैं?
(a) सी वी रमन
(b) स्टीफन हॉकिंग
(c) टोनी ब्लेयर
(d) इनमें से कोई नहीं
97. टायफॉइड के होने का सूक्ष्मजीव है
(a) जीवाणु
(b) फफूंद
(c) प्रोटोजोआ
(d) विषाणु
98. ‘India and China-A Thousand years of cultural relations’
(a) राजमोहन गांधी
(b) अभिताभ घोष
(c) जसवन्त सिंह
(d) प्रबोधचन्द्र बाग्ची
99. वे कौन से देश हैं, जो संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यता पाने के लिए, एक समूह बनाकर, एक-दूसरे का सहयोग करते हैं?
(a) भारत, दक्षिण अफ्रीका, इण्डोनेशिया, जापान
(b) भारत, ब्राजील, जर्मनी, जापान
(c) इटली, जर्मनी, स्पेन, जापान
(d) जर्मनी, ग्रीस, ब्राजील, भारत
100. सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र स्थित है
(a) ओडिशा के बालासोर में
(b) केरल के त्रिशूर में
(c) तमिलनाडु के कन्याकुमारी में
(d) आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में
Latest Govt Job & Exam Updates: