Railway Recruitment Cell (RRC) Hajipur Group ‘D’ 2nd Shifting Examination Held on 17-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 17-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (हाजीपुर)

1. भारत के संविधान के ……………. में कानून के समक्ष समानता का सिद्धान्‍त रखा गया है।

(a) अनुच्‍छेद 14

(b) अनुच्‍छेद 15

(c) अनुच्‍छेद 16

(d) अनुच्‍छेद 12

Answer: (a)

2. निम्‍नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन के माध्‍यम से शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया?

(a) 47वां संशोधन

(b) 56वां संशोधन

(c) 76वां संशोधन

(d) 86वां संशोधन

Answer: (d)

3. भारत में सशस्‍त्र सेना बल का प्रमुख है

(a) कर्मचारी संयुक्‍त प्रमुख

(b) प्रधानमन्‍त्री

(c) राष्‍ट्र‍पति

(d) फील्‍ड मार्शल

Answer: (c)

4. भारत का सर्वोच्‍च सैन्‍य सम्‍मान है

(a) भारत रत्‍न

(b) परमवीर चक्र

(c) अशोक चक्र

(d) शौर्य चक्र

Answer: (b)

5. अभिनव बिन्‍द्रा सम्‍बन्धित है

(a) बिलियर्ड से

(b) स्‍नूकर से

(c) निशानेबाजी से

(d) गोल्‍फ से

Answer: (c)

निर्देश (प्र.सं. 6-14) निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में प्रश्‍नवाचक चिन्‍ह (?) के स्‍थान पर क्‍या आएगा?

6. पक्षी : पंख :: मछली : ?

(a) तैरना

(b) पर (फिन्‍स)

(c) गलफडे

(d) पंख

Answer: (b)

7. आकाश : नीला :: गुलाब : ?

(a) नीला

(b) नारंगी

(c) लाल

(d) जामुनी

Answer: (c)

8. गुलाब : कमल :: सोना : ?

(a) लोहा

(b) यूरेनियम

(c) तांबा

(d) चांदी

Answer: (d)

9. दूरी : किलोमीटर :: ? : किलोग्राम

(a) भार

(b) गति

(c) लम्‍बाई

(d) ऊंचाई

Answer: (a)

10. इटली : ? :: रूस : मॉस्‍को

(a) बर्लिन

(b) रोम

(c) जनेवा

(d) पेरिस

Answer: (b)

11. गुलाब : फूल :: सूर्य : ?

(a) ग्रह

(b) तारा

(c) आकाशगंगा

(d) आकांश

Answer: (b)

12. विद्यालय : छात्र :: ? : चिकित्‍सक

(a) दवा

(b) नर्स

(c) अस्‍पताल

(d) कम्‍पाउण्‍डर

Answer: (c)

13. …………… भूमि : नौसेना :: ?

(a) जहाज, पैदल सेना

(b) मैदान, समुद्र

(c) थलसेना, समुद्र

(d) पनडुब्‍बी, वायु

Answer: (c)

14. कागज : कलम :: ?

(a) पेन्सिल : कागज

(b) सीसा : पेन्सिल

(c) कागज : पेन्सिल

(d) स्‍याही : कलम

Answer: (c)

15. निम्‍नलिखित में से कौन सा शेष से भिन्‍न है?

(a) बुकर पुरस्‍कार

(b) साहित्‍य में नोबेल पुरस्‍कार

(c) मैग्‍सेसे पुरस्‍कार

(d) ज्ञानपीठ पुरस्‍कार

Answer: (c)

16. निम्‍नलिखित में से कौन सा शेष से भिन्‍न है?

(a) मक्‍का

(b) बेथलेहम

(c) ननकाना साहिब

(d) सारनाथ

Answer: (d)

17. IMAGE इस आकृति में, वृत्‍त सन्‍तरों का प्रतिनिधित्‍व करता है तथा वर्ग सेबों का प्रतिनिधित्‍व करता है, तो निम्‍नलिखित में से कौन सा कथन सत्‍य है?

(a) कुछ सन्‍तरे हैं

(b) कोई सेब सन्‍तरा नहीं है

(c) कोई सन्‍तरा सेब नहीं है

(d) कुछ सन्‍तरे सेब हैं तथा कुछ सेब केले हैं

Answer: (a)

निर्देश (प्र. सं. 18 और 19) निम्‍नलिखित में से बेमेमल चुनिए।

18. (a) घोड़ा

(b) खच्‍चर

(c) गधा

(d) कुत्‍ता

Answer: (d)

19. (a) अण्‍डमान और निकोबार द्वीप

(b) लक्षद्वीप

(c) दमन और दीव

(d) गोवा

Answer: (d)

20. भारत का पूर्वी समुद्र तट भी जाना जाता है

(a) मालाबार तट

(b) कोरोमण्‍डल तट

(c) कोंकण तट

(d) मराठवाड़ा तट

Answer: (b)

21. किसी कूट भाषा में CAT को ECV लिखा जाता है, तो DOG को लिखा जाएगा

(a) EPH

(b) CNP

(c) FQI

(d) RAT

Answer: (c)

22. किसी कूट भाषा में ABC को DEF लिखा जाता है, तो XYZ को लिखा जाएगा

(a) ABC

(b) UVW

(c) GHI

(d) DEF

Answer: (a)

23. B की बहन A है। B की माता C है। C का पिता D है, तो A है D का

(a) दादी/नानी

(b) दादा/नाना

(c) पोती/नाती

(d) पोता/नाती

Answer: (c)

24. अमन के पिता की बहन का पुत्र रवि है रवि अमन का

(a) चाचा है

(b) भतीजा है

(c) बहन है

(d) फुफेरा भाई है

Answer: (d)

25. एक वृद्ध व्‍यक्ति की ओर इशारा करते हुए कुणाल ने कहा, ‘उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा हैं।’ वह वृद्ध व्‍यक्ति कुणाल का …………. है।

(a) भाई

(b) पिता

(c) चाचा

(d) दादा

Answer: (b)

26. 5 × 0.05 का मान है

(a) 0.25

(b) 25

(c) 0.0025

(d) 0.025

Answer: (d)

27. 1000 का 10% का मान है

(a) 10

(b) 100

(c) 1

(d) 1000

Answer: (b)

28. निम्‍नलिखित में से किसकी मात्रा सर्वाधिक है?

(a) 1/√2

(b) 1/√3

(c) 1/2

(d) 1/3

Answer: (a)

29. निम्‍नलिखित में से किसका परिमाण सबसेकम है?

(a) 1/1.2

(b) 1/1.3

(c) 1/1.4

(d) 1/1.5

Answer: (d)

30. 100 का 0.1% का मान है

(a) 0.01

(b) 0.1

(c) 1

(d) 10

Answer: (b)

31. मोहन और श्‍याम मिलकर एक कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि मोहन अकेला उस कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता है, तो उसी कार्य को श्‍याम अकेला कितने दिन में पूरा करेगा?

(a) 16

(b) 12

(c) 18

(d) 24

Answer: (d)

32. मेरे पिता की आयु वर्तमान में मुझसे तीन गुनी है। 30 वर्ष पश्‍चात् उनकी आयु मेरी आयु से दोगुनी होगी। मेरे पिता की वर्तमान आयु क्‍या है?

(a) 40 वर्ष

(b) 50 वर्ष

(c) 60 वर्ष

(d) 80 वर्ष

Answer: (c)

33. प्रथम 7 विषम संख्‍याओं का योग है

(a) 64

(b) 72

(c) 49

(d) 36

Answer: (c)

34. 1 से 30 तक सभी प्राकृतिक संख्‍याओं का योग है

(a) 465

(b) 455

(c) 475

(d) 450

Answer: (a)

35. प्रथम 6 संख्‍याओं का योग है

(a) 44

(b) 40

(c) 42

(d) 46

Answer: (c)

36. 12+22+32+42+52 का मान है

(a) 45

(b) 50

(c) 55

(d) 60

Answer: (c)

37. 3 अंकों वाली सबसे बड़ी संख्‍या जो 35 से पूर्णत: भाज्‍य है

(a) 110

(b) 114

(c) 104

(d) 112

Answer: (b)

38. 3 अंकों वाली सबसे बड़ी संख्‍या जो 14 से पूर्णत: भाज्‍य है

(a) 110

(b) 114

(c) 104

(d) 112

Answer: (d)

39. एक व्‍यक्ति के पास पेटी में रखने के लिए एक निश्चित संख्‍या में सन्‍तरे हैं। यदि वह 4, 5 अथवा 6 सन्‍तरें एक पेटी में रखता है, उसके पास एक सन्‍तरा शेष बचता है तथापि यदि वह एक पेटी मे 7 सन्‍तरे रखता है, तो उसके पास एक भी सनतरा शेष नहीं बचता है। उस व्‍यक्ति के पास पेटी में रखने के लिए कुल कितने सन्‍तरे हैं?

(a) 301

(b) 309

(c) 105

(d) 405

Answer: (a)

40. 25 समतुल्‍य है

(a) 2/8

(b) 3/13

(c) 1/4

(d) ये सभी

Answer: (c)

41. एक कार का ईंधन संकेतक ईंधन टंकी पूरी भरे होने पर टंकी का दर्शाता है। जब टंकी में ईंधन 22 लीटर और भरा जाता है। तो संकेतक तीन-चौथाई भरा दर्शाता है। ईंधन टंकी की कुल क्षमता कितनी है?

(a) 30 लीटर

(b) 40 लीटर

(c) 36 लीटर

(d) 28 लीटर

Answer: (b)

42. (402-302)=10x?

(a) 60

(b) 70

(c) 80

(d) 90

Answer: (b)

43. यदि a और b पूर्ण संख्‍याएं हैं यथा ab=121, तो (a-1)b+1 का मान है

(a) 100

(b) 900

(c) 1000

(d) 1210

Answer: (c)

44. यदि 20 किसी संख्‍या का 25% है, तो उस संख्‍या क 40% क्‍या है?

(a) 80

(b) 40

(c) 32

(d) 24

Answer: (c)

45. यदि x में 6 बढ़ा दिया जाए, तो वह 102% हो जाता है, तब x का मान क्‍या है?

(a) 306

(b) 302

(c) 304

(d) 300

Answer: (d)

46. एक कक्षा में, लड़कों से लड़कियों का अनुपात 7:4 है। यदि कक्षा में 84 लड़के हैं, तो कक्षा में छात्रों की कुल संख्‍या है?

(a) 132

(b) 126

(c) 136

(d) 148

Answer: (a)

47. 2 संख्‍याओं का अनुपात 3:8 है तथा उनका अन्‍तर 115 है। दोनों संख्‍याओं में बड़ी संख्‍या है

(a) 115

(b) 184

(c) 230

(d) 240

Answer: (b)

48. एक वस्‍तु को रू. 450 में बेचने पर, किसी व्‍यक्ति को 25% की हानि होती है। 50% लाभ कमाने के लिए उसे वह वस्‍तु कितने में बेचनी चाहिए?

(a) रू. 900

(b) रू. 600

(c) रू. 800

(d) रू. 1000

Answer: (a)

49. 100 किमी की यात्रा में कार की गति 10 किमी/घण्‍टा बढ़ा देने पर यात्रा का समय 30 मिनट कम हो जाता है। कार की प्रारम्भिक गति क्‍या है?

(a) 40 किमी/घण्‍टा

(b) 50 किमी/घण्‍टा

(c) 30 किमी/घण्‍टा

(d) 25 किमी/घण्‍टा

Answer: (a)

50. 1, 2, 5, 26, ……… श्रृंखला में अगली संख्‍या ज्ञात कीजिए।

(a) 37

(b) 677

(c) 50

(d) 65

Answer: (b)

51. कोशिका झिल्‍ली पाई पाई जाती है

(a) पादप कोशिका में

(b) पशु कोशिका में

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

52. आनुवंशिकता की इकाई है

(a) केन्‍द्रक

(b) गुणसूत्र

(c) केन्‍द्रकाभ

(d) वंश प्ररूप (जीन)

Answer: (d)

53. आनुवंशिकता के नियम की खोज की

(a) मेण्‍डल

(b) चार्ल्‍स डार्विन

(c) कार्ल लिनीयस

(d) लेमार्क

Answer: (a)

54. निम्‍नलिखित में से निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

(a) उत्‍तल लेन्‍स

(b) सिलिण्‍डरी लेन्‍स

(c) अवतल लेन्‍स

(d) उत्‍तल दर्पण

Answer: (c)

55. रक्‍त में लौह की कमी को कहते हैं

(a) ल्‍यूकीमिया

(b) हीमोफीलिया

(c) एनीमिया

(d) थेलीसीमिया

Answer: (c)

56. कर्णपटल का अन्‍य नाम है

(a) दृष्टिपटल

(b) जिव्‍हा

(c) कण्‍ठ

(d) कान का पर्दा

Answer: (d)

57. शरीर के किस भाग में हाइपोथैलेमस होता है?

(a) छोटी आंत में

(b) अग्‍न्‍याशय में

(c) मस्तिष्‍क में

(d) ह्दय में

Answer: (c)

58. निम्‍नलिखित में से कौन सी अन्‍त:स्रावी ग्रन्थि नहीं है?

(a) गल ग्रन्थि

(b) डिम्‍ब ग्रन्थि

(c) अग्‍नाशय

(d) यकृत

Answer: (a)

59. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी है

(a) फुफ्फुस धमनी

(b) महाधमनी

(c) नाभिका धमनी

(d) फुफ्फुस नाड़ी

Answer: (b)

60. सौर प्रणाली में सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है

(a) चन्‍द्रमा

(b) गैनीमोड

(c) टाइटन

(d) फोबोस

Answer: (b)

61. निम्‍नलिखित में से किस ग्रह का कोई प्राकृतिक उपग्रह नहीं है?

(a) शुक्र

(b) मंगल

(c) यूरेनस

(d) नेप्‍चून

Answer: (a)

62. निम्‍नलिखित में से किसमें ध्‍वनि की गति सर्वाधिक होती है?

(a) जल

(b) वायु

(c) लोहा

(d) निर्वात

Answer: (c)

63. गुरूत्‍वाकर्षण के ब्रहृमंण्‍डीय नियम के अविष्‍कारक हैं

(a) न्‍यूटन

(b) आइन्‍स्‍टीन

(c) कोपरनिकस

(d) गैलीलियो

Answer: (a)

64. ‘हर क्रिया की समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है’ यह है

(a) न्‍यूटन के गति के पहले नियम के अनुसार

(b) न्‍यूटन के गति के दूसरे नियम के अनुसार

(c) न्‍यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार

(d) आइन्‍स्‍टीन के सापेक्षता के सिद्धान्‍त के अनुसार

Answer: (c)

65. वैज्ञानिकों द्वारा बोसोन की खोज की गई

(a) स्‍टेनफोर्ड पार्टीकल एक्‍सेलरेटर में

(b) केलटेक में

(c) मिट में

(d) सर्न में

Answer: (a)

66. निम्‍नलिखित में से कौन सा पशु लुप्‍त हो चुका है?

(a) इमू

(b) डोडो

(c) प्‍लेटीपस

(d) ग्रेट हव्‍इट शार्क

Answer: (b)

67. गिर राष्‍ट्रीय उद्यान विख्‍यात है

(a) बाघों के लिए

(b) गैण्‍डोंके लिए

(c) शेरों के लिए

(d) चीतों के लिए

Answer: (c)

68. H2O को आमतौर पर जाना जाता है

(a) पानी

(b) आम नमक

(c) खाने का सोडा

(d) मार्श गैस

Answer: (a)

69. निम्‍नलिखित में से कौन सा धातु नहीं है?

(a) पारा

(b) सोडियम

(c) टंग्‍स्‍टन

(d) फॉस्‍फोरस

Answer: (d)

70. किसी पदार्थ की तार के रूप में तनने की योग्‍यता कहलाती है

(a) आघातवर्द्धनीयता

(b) विकिरणता

(c) तन्‍यता

(d) श्‍यानता

Answer: (c)

71. सूर्य को प्रमुख रूप से ऊर्जा किस प्रक्रिया से मिलती है?

(a) विखण्‍डन

(b) संलयन

(c) विकिरण

(d) विस्‍फोट

Answer: (b)

72. निम्‍नलिखित में से किस शहर के ऊपर द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान परमाणु बम गिराया गया?

(a) टोक्‍यो

(b) ओसाका

(c) नागासाकी

(d) क्‍योटो

Answer: (c)

73. डायनासोर लुप्‍त हो गए

(a) ट्राइएसिक काल

(b) जोरासिक काल

(c) पाषाण काल

(d) मध्‍यजीवी काल

Answer: (b)

74. चन्‍द्रमा पर सबसे पहले कदम रखने वाला मानव था

(a) एडविन एल्ड्रिन

(b) नील आर्मस्‍ट्रांग

(c) यूरी गागरिन

(d) माइक कॉलिन्‍स

Answer: (b)

75. निम्‍नलिखित में से कौन माउण्‍ट एवरेस्‍ट पर कभी नहीं चढ़ा?

(a) सर एडमण्‍ड हिलेरी

(b) चार्ल्‍स लिण्‍डवर्ग

(c) तेन्सिंग नॉर्गे

(d) बछेन्‍द्री पाल

Answer: (b)

76. निम्‍नलिखित में से किस सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता स्‍थल पर बन्‍दरगाह के प्रमाण मिले हैं?

(a) लोथल

(b) कालीबंगा

(c) हड़प्‍पा

(d) मोहनजोदड़ो

Answer: (a)

77. निम्‍नलिखित में से क्‍या ‘वेदान्‍त’ के नाम से भी जाना जाता है?

(a) पुराण

(b) स्‍मृति ग्रन्‍थ

(c) उपनिषद्

(d) रामायण और महाभारत

Answer: (c)

78. निम्‍नलिखित में से कौन सा मन्दिर सूर्य भगवान को समर्पित है?

(a) कोणार्क मन्दिर

(b) तिरूपति मन्दिर

(c) अजन्‍ता एलोरा मन्दिर

(d) पुष्‍कर मन्दिर

Answer: (a)

79. मौर्य वंश के संस्‍थापक थे

(a) अशोक

(b) बिन्‍दुसार

(c) बिम्बिसार

(d) चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य

Answer: (d)

80.  दिल्‍ली सल्‍तनत का संस्‍थापक था

(a) इल्‍तुतमिश

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) बलबन

(d) अलाउद्दीन खिलजी

Answer: (b)

81. निम्‍नलिखित मं से कौन तैमूरलंग और चंगेज खां दोनों का वंशज था?

(a) नादिरशाह

(b) अहमदशाह अब्‍दाली

(c) मोहम्‍मद-बिन्‍-तुगलक

(d) बाबर

Answer: (d)

82. ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म के संस्‍थापक थे

(a) अकबर

(b) हुमायूं

(c) जहांगीर

(d) शाहजहां

Answer: (a)

83. शेरशाह सूरी का मकबरा स्थित है

(a) मुगलसराय में

(b) रोहतास में

(c) सासाराम में

(d) पटना में

Answer: (c)

84. कोलकाता शहर की स्‍थापना की गई

(a) वारेन हेस्टिंग्‍स द्वारा

(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा

(c) जॉब चॉर्नाक द्वारा

(d) सफदरजंग द्वारा

Answer: (c)

85. निम्‍नलिखित में से कौन सन् 1857 के विद्रोह का नेता नहीं था?

(a) बिरसा मुण्‍डा

(b) तात्‍यां टोपे

(c) नाना साहेब

(d) बेगम हजरत महल

Answer: (a)

86. सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन किस वर्ष में हुआ?

(a) 1919

(b) 1930

(c) 1942

(d) 1945

Answer: (b)

87. रोहतांग पास स्थित है

(a) सिक्किम में

(b) जम्‍मू एवं कश्‍मीर में

(c) उत्‍तराखंण्‍ड में

(d) हिमाचल प्रदेश में

Answer: (d)

88. पृथ्‍वी पर सबसे गहरा स्‍थान है

(a) बैकाल झील

(b) मृत सागर

(c) प्रशान्‍त गहराई

(d) मरियाना ट्रेंच

Answer: (d)

89. दुनिया का सबसे ऊंचा झरना है

(a) विक्‍टोरिया फॉल

(b) नियाग्रा फॉल

(c) एंजिल फॉल

(d) वर्जिनिया फॉल

Answer: (c)

90. टुण्‍ड्रा टाइप वनस्‍पतियां पाई जाती हैं

(a) उष्‍णदेशीय क्षेत्रों में

(b) द्वीपों पर

(c) ज्‍वालामुखीय क्षेत्रों में

(d) आर्कटिक क्षेत्रों में

Answer: (d)

91. चिनूक (Chinook) है

(a) गर्म महासागरीय धारा

(b) उत्‍तरी अमेरिका में एक प्रकार की पवन

(c) शीत महासागरीय धारा

(d) एक ज्‍वालामुखी

Answer: (b)

92. भारत के दक्षिण में अन्तिम बिन्‍दु है

(a) कन्‍याकुमारी

(b) इन्दिरा प्‍वॉइण्‍ट

(c) रामेश्‍वरम्

(d) पोर्ट ब्‍लेयर

Answer: (b)

93. कीवी आमतौर पर पाए जाते हैं

(a) न्‍यूजीलैण्‍ड में

(b) दक्षिण अफ्रीका में

(c) अर्जेण्‍टीना में

(d) ऑस्‍ट्रेलिया में

Answer: (a)

94. निम्‍नलिखित में से किस मध्‍यरात्रि की सूर्य भूमि के नाम से जाना जाता है?

(a) संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका

(b) डेनमार्क

(c) नॉर्वे

(d) रूस

Answer: (c)

95. मालदीव द्वीप भारत के ………. की ओर स्थित है।

(a) दक्षिण-पश्चिम

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

Answer: (a)

96. माउण्‍ट एवरेस्‍ट स्थित है

(a) भारत में

(b) तिब्‍बत में

(c) नेपाल में

(d) भूटान में

Answer: (c)

97. निम्‍नलिखितमें से भारत के किस राज्‍य में कपास उगाई जाती है?

(a) केरल

(b) बिहार

(c) उत्‍तर प्रदेश

(d) महाराष्‍ट्र

Answer: (d)

98. भारतीय संविधान का 356वां अनुच्‍छेद सम्‍बन्धित है

(a) जम्‍मू एवं कश्‍मीर का विशेष दर्जा

(b) आपातकाल लगाना

(c) केन्‍द्र राज्‍य सम्‍बन्‍ध

(d) वित्‍त आयोग का गठन

Answer: (b)

99. लोकसभा में सांसाद बनने के लिए न्‍यूनतम आयु है

(a) 18 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 30 वर्ष

(d) 35 वर्ष

Answer: (b)

100. लोकसभा सीटों की सबसे अधिक संख्‍या है

(a) महाराष्‍ट्र राज्‍य में

(b) आन्‍ध्र प्रदेश राज्‍य में

(c) उत्‍तर प्रदेश राज्‍य में

(d) बिहार राज्‍य में

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur