Railway Recruitment Cell (RRC) Hajipur Group ‘D’ 2nd Sitting Examination Held on 08-12-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 08-12-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (हाजीपुर)

1. निम्‍न में से कौन सा समय काल सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता की अवधि का प्रतिनिधित्‍व करता है?

(a) 5000 ई.पू. – 2500 ई.पू.

(b) 2500 ई.पू. – 1750 ई.पू.

(c) 1500 ई.पू. – 600 ई.पू.

(d) 600 ई.पू. – 100 ई.पू.

Answer: (b)

2. ब्रह्म्‍चर्य, गृहस्‍थ, वानप्रस्‍थ और संन्‍यास है

(a) संस्‍कार

(b) आश्रम

(c) हिन्‍दू विवाह के प्रकार

(d) वर्ण

Answer: (b)

3. 14 मेजर रॉक एडिक्‍टस किससे सम्‍बद्ध है?

(a) चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य

(b) अकबर

(c) चाण्‍क्‍य

(d) अशोक

Answer: (d)

4. निम्‍न शासकों में से किसने अपनी राजधानी को दिल्‍ली से दौलताबाद किया था?

(a) मोहम्‍मद-बिन-तुगलक

(b) बाबर

(c) बहलोल लोदी

(d) जलालुद्दीन खिलजी

Answer: (a)

5. आइन-ए-अकबरी का लेखक कौन है?

(a) मिर्जा गालिब

(b) इनायत खान

(c) अबुल फजल

(d) मुंशी मिर्जा

Answer: (c)

6. ‘जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने करवाया?

(a) जहांगीर

(b) अकबर

(c) शाहजहां

(d) औरंगजेब

Answer: (c)

7. शब्‍द ‘कैवल्‍य’ किससे संम्‍बद्ध है?

(a) जैन धर्म

(b) बौद्ध धर्म

(c) हिन्‍दू धर्म

(d) सिख धर्म

Answer: (a)

8. महाराजा रणजीत सिंह का उत्‍तराधिकारी कौन था?

(a) शेर सिंह

(b) खड़क सिंह

(c) दिलीप सिंह

(d) नौनिहाल सिंह

Answer: (c)

9. सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन की शुरूआत के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड चेम्‍सफोर्ड

(b) लॉर्ड रीडिंग

(c) लॉर्ड इरविन

(d) लॉर्ड वॉवेल

Answer: (c)

10. अपना प्राकृतिक वारिस न होने पर भारतीय शासकों द्वारा पुत्र गोद लेने की प्रथा पर ब्रिटिश सरकार ने किस नीति के द्वारा प्रतिबन्‍ध लगाया?

(a) इल्‍बर्ट विधेयक

(b) द्विशासन

(c) वॉवेल प्‍लान

(d) व्‍यपगत सिद्धान्‍त

Answer: (d)

11. पण्डित मदन मोहन मालवीय जाने जाते थे

(a) पंजाब केसरी के रूप में भी

(b) लोकमान्‍य के रूप में भी

(c) गुरूदेव के रूप में भी

(d) महामना के रूप में भी

Answer: (d)

12. जलियांवाला बाग नरसंहार के विरोध स्‍वरूप में किसने कैसर-ए-हिन्‍द का सम्‍मान पदक लौटा दिया था?

(a) एम के गांधी

(b) सुभाषचन्‍द्र बोस

(c) लाला लाजपत राय

(d) लोकमान्‍य तिलक

Answer: (a)

13. CORE से अर्थ है

(a) Central Organization for Railway Employment

(b) Central Organization for Rural Electrification

(c) Central Organization for Railway Electrification

(d) Centre of Railway Electrification

Answer: (a)

14. भारतीय रेलवे द्वारा प्रतिदिन लगभग कितने यात्रियों की सेवा की जाती है?

(a) 13 लाख

(b) 1.8 करोड़

(c) 13 करोड

(d) 30 लाख

Answer: (b)

15. निम्‍न में से कौन सा भारत की बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं का उद्देश्‍य नहीं है?

(a) सिंचाई

(b) पन-बिजली उत्‍पादन

(c) बाढ़ नियन्‍त्रण

(d) हव्‍वेल संरक्षण

Answer: (d)

16. काण्‍डला बन्‍दरगाह कहां पर स्थित हैं?

(a) गुजरात

(b) महाराष्‍ट्र

(c) आडिशा

(d) कर्नाटक

Answer: (a)

17. निम्‍नलिखित राज्‍य/केन्‍द्रशासित प्रदेश राजधानी की जोड़ी में से कौन सी सही नहीं है?

(a) मणिपुर-इम्‍फाल

(b) केरल-तिरूवनन्‍तपुरम्

(c) मिजोरम-शिलांग

(d) हरियाणा-चण्‍डीगढ़

Answer: (c)

18. ‘शरद् विषुव’ (Autumn Equinox) कब होता है?

(a) 11 सितम्‍बर

(b) 23 सितम्‍बर

(c) 21 मार्च

(d) 23 मार्च

Answer: (b)

19. सौरमण्‍डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

(a) बृहस्‍पति

(b) शनि

(c) मंगल

(d) वरूण

Answer: (b)

20. वायुमण्‍डल की पहली परत को क्‍या कहते है?

(a) क्षोभमण्‍डल

(b) समताप मण्‍डल

(c) मेसोस्फियर

(d) थर्मोस्फियर या आयन मण्‍डल

Answer: (a)

21. डर्माटॉलोजी है

(a) जनसंख्‍या का अध्‍ययन

(b) बैक्‍टीरिया का अध्‍ययन

(c) जोड़ों का अध्‍ययन

(d) त्‍वचा का अध्‍ययन

Answer: (d)

22. कुत्‍ते का वैज्ञानिक नाम क्‍या है?

(a) फैलिस डोमैस्टिका

(b) केनिस फैमिलारीस

(c) बोस इण्डिकस

(d) होमो सेपियन्‍स

Answer: (b)

23. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्‍त किसने प्रस्‍तावित किया था?

(a) चरक

(b) जीन बैपटिस्‍ट लेमार्क

(c) चार्ल्‍स रॉबर्ट डार्विन

(d) धनवन्‍तरी

Answer: (c)

24. निम्‍न में से मानव के लिए सामान्‍य रक्‍तचाप किसे माना जाता है?

(a) 120/80

(b) 140/80

(c) 140/90

(d) 120/90

Answer: (a)

25. किस विटामिन के अभाव के परिणामस्‍वरूप रक्‍त का थक्‍का नहीं बनता?

(a) विटामिन A

(b) विटामिन K

(c) विटामिन B

(d) विटामिन D

Answer: (b)

26. एक कम्‍प्‍यूटर में एक सीडी चलाने के लिए हमें क्‍या अपेक्षित है?

(a) सीडी ड्राइव

(b) पेन डाइव

(c) जिप ड्राइव

(d) यूपीएस

Answer: (a)

27. MICR में C का अर्थ है

(a) कोड

(b) कलर

(c) कम्‍प्‍यूटर

(d) कैरेक्‍टर

Answer: (d)

28. कम्‍प्‍यूटर प्रणाली में विषय और संख्‍यात्‍मक आंकड़े को प्रविष्‍ट करने के लिए किस सबसे सामान्‍य विधि का प्रयोग किया जाता है?

(a) की बोर्ड

(b) स्‍कैनर

(c) माउस

(d) प्रिन्‍टर

Answer: (a)

29. ‘एक पिण्‍ड अपनी प्रारम्भिक विराम की अवस्‍था में रहेगी अथवा गतिशील होने की अवस्‍था में वह पिण्‍ड उसी गति से और उसी दिशा में तब तक वैसे ही चलती रहेगी जब तक उस पर कोई बाहरी बल नहीं लगता’ यह है

(a) ऊष्‍मागतिकी का पहला सिद्धान्‍त

(b) न्‍यूटन का गति का तीसरा सिद्धान्‍त

(c) न्‍यूटन का गति का दूसरा सिद्धान्‍त

(d) न्‍यूटन का गति का पहला सिद्धान्‍त

Answer: (d)

30. GSLV का अर्थ है

(a) Geothermal Satellite Launch Vehicle

(b) Geosynchronous Satellite Launch Vehicle

(c) Geographical Satellite Launch Vehicle

(d) Geological Survey Land Vacation

Answer: (b)

31. यदि F सतह पर बल और A सतह का क्षेत्र हो, तो दबाव होगा

(a) F-A

(b) F/A

(c) A/F

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

32. निम्‍नलिखित में से कौन सा मानव आंख का दोष नहीं है?

(a) निकट दृष्टि दोष

(b) दृष्टि वैषम्‍यया अबिन्‍दुकता

(c) पैलाग्रा

(d) दूर दृष्टिदोष

Answer: (c)

33. निम्‍न में से किसका उपयोग लाई डिटेक्‍टर के रूप में किया जाता है?

(a) पोलीग्राफ

(b) पाइरोमीटर

(c) पैरीस्‍कोप

(d) हिपसोमीटर

Answer: (a)

34. एवोगेड्रोज नम्‍बर (Avogadro’s number) है

(a) 6.023 × 1033

(b) 6.023 × 1023

(c) 16 × 10-19

(d) 3 × 108

Answer: (b)

35. निम्‍नलिखित में से कौन सा तत्‍व स्‍टेनलेस स्‍टील में मौजूद नहीं है?

(a) Fe

(b) Cr

(c) Ni

(d) Mg

Answer: (d)

36. किस आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी पहली बार संसद में बहुमत से वंचित रही थी?

(a) सन् 1967

(b) सन् 1977

(c) सन् 1980

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

37. भारत के सभी नागरिकों को मतदान करने का अधिकार किस आधार पर दिया जाता है?

(a) शिक्षा

(b) सम्‍पत्ति

(c) धर्म

(d) आयु

Answer: (d)

38. निम्‍नलिखित में से कौन सी अखिल भारतीय सेवा नहीं है?

(a) भारतीय प्रशासनिक सेवा

(b) भारतीय पुलिस सेवा

(c) भारतीय वन सेवा

(d) भारतीय आर्थिक सेवा

Answer: (d)

39. शिक्षा का अधिकार अधिनियम किस आयु त‍क के बच्‍चों के लिए नि:शुल्‍क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान करता है?

(a) 14 वर्ष

(b) 15 वर्ष

(c) 16 वर्ष

(d) 18 वर्ष

Answer: (a)

40. भारत के संविधान के किन अनुच्‍छेदों के अ‍धीन, मौलिक अधिकारों का प्रावधान नागरिकों के लिए किया गया है?

(a) अनुच्‍छेद 12 से 35

(b) अनुच्‍छेद 112 से 135

(c) अनुच्‍छेद 212 से 235

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

41. जून, 2013 में ईरान के राष्‍ट्रपति के रूप में कौन निर्वाचित हुआ?

(a) नवाज शरीफ

(b) होस्‍नी मुबारक

(c) हसन रोहानी

(d) मोहम्‍मद बघेर घलिबफ

Answer: (c)

42. जून, 2013 में पूर्व केन्‍द्रीय मन्‍त्री और छत्‍तीसगढ़ के वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता, स्‍वर्गीय वी सी शुक्‍ला का निधन किस कारण हुआ था?

(a) लम्‍बी बीमारी

(b) नक्‍सली हमला

(c) कार दुर्घटना

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

43. निम्‍नलिखित भारतीय मूल के अन्‍तरिक्ष यात्रियों में से किस अन्‍तरिक्ष यात्री का निधन अन्‍तरिक्ष शटल के अनियन्त्रित होने से हुआ?

(a) राकेश शर्मा

(b) कल्‍पना चावला

(c) सुनीता विलियम्‍स

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

44. ICC क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2015 कहां आयोजित किया जाएगा?

(a) ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैण्‍ड

(b) इंग्‍लैण्‍ड

(c) पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका

(d) वेस्‍टइण्‍डीज

Answer: (a)

45. निम्‍नलिखित में से कौन सी टीम ने कभी भी IPL चैम्पियनशिप नहीं जीता है?

(a) मुम्‍बई इण्डियन्‍स

(b) दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स

(c) कोलकाता नाइट राइडर्स

(d) राजस्‍थान रॉयल्‍य

Answer: (b)

46. प्रथम एशियाई खेल किस देश में हुए थे?

(a) फिलीपीन्‍स

(b) भारत

(c) जापान

(d) चीन

Answer: (b)

47. पुस्‍तक ‘गीत गोविन्‍द’ लेखक कौन थे?

(a) कालिदास

(b) अश्‍वघोष

(c) जयदेव

(d) बाणभट्ट

Answer: (c)

48. ‘ग्रैमी अवार्ड’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) संगीत

(b) साहित्‍य

(c) फिल्‍म

(d) पत्रकारिता

Answer: (a)

49. निम्‍न में से कौन सा वृक्ष बिहार राज्‍य का वृक्ष है?

(a) नीम

(b) पीपल

(c) जामुन

(d) बरगद

Answer: (b)

50. ‘संजय गांधी जैविक उद्यान’ निम्‍न शहरों में से किसमें स्थित है?

(a) मुजफ्फरपुर

(b) दरभंगा

(c) भागलपुर

(d) पटना

Answer: (d)

51. पांच पक्षी-कौआ, कबूतर, छोटा कबूतर, बड़ा कौआ और चील, एक एक करके एक टहनी से उड़ते हैं। कौआ के बाद परन्‍तु चील से पहले बड़ा कौआ उड़ा। कौआ और बड़े कौआ के बीच कबूतर है। छोटा कबूतर कौआ से आगे है, बताएं कि कौन सा पक्षी आखिर में है?

(a) कबूतर

(b) बड़ा कौआ

(c) चील

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

52. एक कक्षा में नेहा की रैंक ऊपर से 21वीं और नीचे से 30वीं है। बताएं कि कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्‍या कितनी है?

(a) 48

(b) 49

(c) 50

(d) 51

Answer: (c)

53. निम्‍न अंक श्रृंखला में आगे क्‍या अंक आना चाहिए?

45321545321445321345321

(a) 2

(b) 1

(c) 4

(d) 5

Answer: (a)

54. बस स्‍टैण्‍ड से पटना के लिए बस हर 30 मिनट पश्‍चात् चलती है। पूछताछ क्‍लर्क ने यात्री को बताया कि बस 10 मिनट पहले चली गई है और अगली बस प्रात: 9:35 पर जाएगी। बताएं कि पूछताछ क्‍लर्क ने यह जानकारी यात्री को किस समय दी?

(a) प्रात: 9:10 बजे

(b) प्रात: 9:05 बजे

(c) प्रात: 8:55 बजे

(d) प्रात: 9:15 बजे

Answer: (d)

55. यदि कल के बाद का दिन रविवार हो, तो बताएं पिछले कल से पहले कौन सा दिन था?

(a) बुधवार

(b) रविवार

(c) शुक्रवार

(d) शनिवार

Answer: (a)

56. निम्‍नलिखित चिन्‍हों में से कौन से चिन्‍हों का अन्‍तर बदल दिए गए समीकरण को सही बनाएगा?

5+6 ÷ 3 – 12 × 2 = 17

(a) ÷ और x

(b) + और x

(c) + और ÷

(d) + और –

Answer: (a)

57. यदि Q से अभिप्राय ‘+’, J से अभिप्राय ‘x’, T से अभिप्राय ‘-’ और K से अभिप्राय ‘’ हो, तो 30 K 2 Q 3 J 6 T 5 का मान होगा

(a) 18

(b) 28

(c) 31

(d) 103

Answer: (b)

58. एक आदमी के पास निम्‍न में से क्‍या सदैव रहेगा?

(a) दांत

(b) पैर

(c) ह्दय

(d) आंखें

Answer: (c)

59. शब्‍द NUMKIPP अक्षर सही क्रम में नहीं हैं। यदि उन्‍हें उचित क्रम में व्‍यवस्थित किया जाएगा, तो एक सब्‍जी का नाम बनेगा। बताएं कि इस प्रकार बने शब्‍द का अन्तिम अक्षर क्‍या होगा?

(a) K

(b) M

(c) N

(d) P

Answer: (c)

60. राजू पूर्व दिशा में 10मी चलता है और फिर अपने दाईं ओर मुड़कर 10 मी चला। तब प्रत्‍येक बार अपने बाईं ओर मुड़ते हुए वह क्रमश: 5 मी, 15 मी और 15 मी चला। बताएं कि चलना आरम्‍भ करने के स्‍थान से अब वह कितनी दूर है?

(a) 5 मी

(b) 10 मी

(c) 15 मी

(d) 20 मी

Answer: (a)

61. एक घड़ी में 3 बजे हैं। यदि मिनट की सुई उत्‍तर-पूर्व की ओर इंगित हो, तो बताएं कि घण्‍टे की सुई किस दिशा की ओर संकेत करती है?

(a) दक्षिण

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) उत्‍तर-पश्चिम

(d) दक्षिण-पूर्व

Answer: (c)

62. जिस प्रकार ‘फूल’ का सम्‍बन्‍ध ‘पंखुड़ी’ से है, उसी प्रकार ‘पुस्‍तक’ का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) पृष्‍ठ

(b) विषय-सूची

(c) लेखक

(d) पुस्‍तकालय

Answer: (a)

63. जिस प्रकार मजदूर का सम्‍बन्‍ध ‘मजदूरी’ से है, उसी प्रकार ‘उद्यमी’ का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) ऋण

(b) ब्‍याज

(c) टैक्‍स

(d) लाभ

Answer: (d)

निर्देश (प्र. सं. 64-66) निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में सही विकल्‍प का चयन करें जो दिए गए पैटर्न को जारी रखे और नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्‍नचिन्‍ह (?) को प्रतिस्‍थापित करेगा।

64. A, CD, GHI, ?, UVWXY

(a) LMNO

(b) MNO

(c) MNOP

(d) MNPQ

Answer: (c)

65. DHL, PTX, BFJ, ?

(a) CGK

(b) KOS

(c) NRV

(d) RVZ

Answer: (c)

66. PMT, OOS, NQR, MSQ, ?

(a) LUP

(b) LVP

(c) LVR

(d) LWP

Answer: (a)

निर्देश (प्र. सं. 67-70) निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में दिए गए चार शब्‍दों में से तीन में किसी प्रकार की समानता है और उनसे भिन्‍न है। विषम का चयन करें।

67. (a) गोरैया

(b) कबूतर

(c) चमगादड़

(d) तोता

Answer: (c)

68. (a) डोंगा

(b) इग्‍लू

(c) यॉट

(d) बेड़ा

Answer: (b)

69. (a) विक्रमादित्‍य

(b) चन्‍द्रगुप्‍त

(c) हर्षवर्द्धन

(d) चाणक्‍य

Answer: (d)

70. (a) नामे

(b) जमा

(c) काटना

(d) निकासी

Answer: (b)

निर्देश (प्र. सं. 71-73) निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में सही विकल्‍प का चयन करें जो दिए गए पैटर्न को जारी रखे और नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्‍नचिन्‍ह (?) को प्रतिस्‍थापित करेगा।

71. 6, 13, 25, 51, 101, ?

(a) 201

(b) 202

(c) 203

(d) 205

Answer: (c)

72. 5760, 960, ?, 48, 16, 8

(a) 120

(b) 160

(c) 192

(d) 240

Answer: (c)

73. 4, 9, 25, ?, 121, 169, 289, 361

(a) 49

(b) 64

(c) 81

(d) 87

Answer: (a)

74. राटा की ओर संकेत करते हुए निखिल ने कहा, उसकी मां के बेटे का मैं इकलौता पुत्र हूं बताएं कि रीटा का निखिल से क्‍या रिश्‍ता है?

(a) मामी/चाची/बुआ/मौसी

(b) भतीजी/भगिनी

(c) मां

(d) कजिन

Answer: (a)

75. A और B एक विवाहित जोड़ा है। X और Y भाई हैं। A का भाई X है। बताएं कि Y का B के साथ क्‍या रिश्‍ता है?

(a) साला या देवर

(b) भाई

(c) कजिन

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

76. निम्‍न में से कौन सी अभाज्‍य संख्‍या नहीं है?

(a) 83

(b) 347

(c) 437

(d) 173

Answer: (c)

77. का मान है

(a) 1

(b) 2

(c) (6372 +4782)x2

(d) 4

Answer: (d)

78. 469157 × 9999 का मान है

(a) 4586970843

(b) 4686970743

(c) 4691100843

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

79. यदि 481*673 पूर्णतया विभाज्‍य हो 9 से, तो * के स्‍थान पर कौन सा अंक होना चाहिए?

(a) 2

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Answer: (d)

80. यदि √4n = 1024 हो, तो n का मान है

(a) 8

(b) 10

(c) 12

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

81. निम्‍न में से कौन सा लघुत्‍तम (सबसे छोटा) है?

(a) 15/16

(b) 8/3

(c) 11/12

(d) 7/8

Answer: (d)

82. का मान है

(a) 40

(b) 40.5

(c) 42.5

(d) 43

Answer: (d)

83.  का मान है

(a) 1

(b) 

(c) 2

(d) 

Answer: (a)

84. 120 मी रस्‍सी को मापने के बाद यह पता चला कि 1 छड़ 3 सेमी लम्‍बी थी बताएं कि मापी गई रस्‍सी की सही लम्‍बाई कितनी है?

(a) 116 मी 40 सेमी

(b) 121 मी 20 सेमी

(c) 123 मी 60 सेमी

(d) 123 मी

Answer: (c)

85. का मान है

(a) 31/√6

(b) 13/√6

(c) 24/√6

(d) 11/√6

Answer: (d)

86. एक कक्षा में 10 विद्यार्थियों की औसत ऊंचाई 105 सेमी है। यदि 120 सेमी औसत ऊंचाई के 20 और विद्यार्थी कक्षा में शामिल हो जाएं, तो बताएं कि कक्षा की नई औसत ऊंचाई कितनी होगी?

(a) 105 सेमी

(b) 115 सेमी

(c) 112 सेमी

(d) 110 सेमी

Answer: (b)

87. एक भिन्‍न के अंश (Numerator) की अपेक्षा उसका हर (Denominator) 1 अधिक है। यदि अंश और हर दोनों में से 1 घटाया जाए, तो भिन्‍न 0.5 के बराबर हो जाती है। भिन्‍न कितनी है?

(a) 3/4

(b) 4/5

(c) 2/3

(d) 7/8

Answer: (c)

88. यदि 22x+4=16x हो, तो x3 का मान है

(a) 2

(b) 4

(c) 8

(d) 16

Answer: (c)

89. यदि रबड़ का मूल्‍य 25% घट जाता है, तो एक व्‍यक्ति रू. 1 में 2 रबड़ और खरीद सकता है।बताएं कि पहले रू. 1 में कितनी रबड़ आते थे?

(a) 8

(b) 6

(c) 4

(d) 2

Answer: (b)

90. एक पंखा रू. 1500 में सूचीबद्ध किया गया और सूची मूल्‍य पर 20% छूट दी गई। रू. 1104 के निवल मूल्‍य पर लाने के लिए ग्राहक को अतिरिक्‍त कितनी छूट देनी चाहिए?

(a) 8%

(b) 10%

(c) 12%

(d) 15%

Answer: (a)

91. यदि B से A 40% अधिक हो, और C से B 20% कम हो, तो A:C का मान है

(a) 3:1

(b) 3:2

(c) 26:25

(d) 28:25

Answer: (d)

92. जिस समय कुतुबमीनार की परछाई 150 मी लम्‍बी पड़ती है उसी समय विकास मीनार की परछाई जमीन पर 120 मी लम्‍बी पड़ती है। यदि विकास मीनार की ऊंचाई 80 मी हो, तो बताएं कि कुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी है?

(a) 100 मी

(b) 120 मी

(c) 150 मी

(d) 180 मी

Answer: (a)

93. 8 आदमी एक कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं। 4 औरते उसी कार्य को 48 दिनों में और 10 बच्‍चे उसे 24 दिनों में कर सकते हैं। बताएं कि 10 आदमी 4 औरते और 10 बच्‍चे एकसाथ उस कार्य को कितने दिनों में कर सकते हैं?

(a) 5

(b) 6

(c) 28

(d) 15

Answer: (b)

94. एक नल एक टैंक को 6 घण्‍टे में भर सकता है आधा टैंक भरने के बाद 3 और समान नल खोल दिए गए। बताएं कि पूरा टैंक भरने में कितना समय लगेगा?

(a) 3 घण्‍टे 15 मिनट

(b) 3 घण्‍टे 45 मिनट

(c) 4 घण्‍टे

(d) 4 घण्‍टे 15 मिनट

Answer: (a)

95. d किमी चलने के लिए B की अपेक्षा A, 2 घण्‍टे अधिक लेता है। यदि A अपनी गति को दोगुना कर दे, तो वह B की अपेक्षा इसे 1 घण्‍टा कम में कर सकेगा। बताएं कि d किमी चलने के लिए B को कितना समय लगेगा?

(a) d/2घण्‍टे

(b) 3 घण्‍टे

(c) 4 घण्‍टे

(d) 2d/3घण्‍टे

Answer: (c)

96. एक वर्ग का विकार्ण 20 मी है। वर्ग का क्षेत्रफल कितना है?

(a) 40 मी2

(b) 120 मी2

(c) 200 मी2

(d) 400 मी2

Answer: (c)

97. एक समभुज त्रिभुज की ऊंचाई सेमी है। उसका क्षेत्रफल कितना है?

(a) सेमी2

(b) सेमी2

(c) सेमी2

(d) सेमी2

Answer: (b)

98. ABC में यदि 2हो, तो  का मान है

(a) 30

(b) 90

(c) 45

(d) 60

Answer: (d)

99. यदि (tan θ + cot θ) = 5 हो, तो

(tanθ + cotθ) का मान है

(a) 23

(b) 27

(c) 25

(d) 24

Answer: (a)

100. यदि  हो, तो

(2x – 3y) का मान है

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 5

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur