रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 01-12-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (हाजीपुर)
1. न्यूटन के गति के तीसरे सिद्धान्त के अनुसार
(a) एक पिण्ड अपनी स्थिरता या गति की प्रारम्भिक स्थित को बनाए रखता है
(b) F=ma
(c)
(d) प्रत्येक क्रिया के लिए, समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है
2. मानव कान के लिए निम्नलिखितमें श्रव्य आवृत्ति रेंज (Audible frequency range) कौन सी है?
(a) 10000 हर्ट्ज से 20000 हर्ट्ज
(b) 20000 हर्ट्ज से 40000 हर्ट्ज
(c) 10 हर्ट्ज से 10000 हर्ट्ज
(d) 20 हर्ट्ज से 20000 हर्ट्ज
3. निम्न में से कौन सा कैल्शियमका अयस्क है?
(a) डोलोमाइट (Dolomite)
(b) सिन्दूर (Cinnabar)
(c) स्मेलाइट (Smelite)
(d) मैग्नेटाइट (Magnetite)
4. कौन सा नियम यह कहता है, “स्थिर तापमान पर गैस की नियत मात्रा का आयतन दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है?”
(a) चार्ल्स का नियम
(b) आवोगाद्रो का नियम
(c) बॉयल का नियम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. सल्फ्यूरिक एसिड का रासायनिक फॉर्मूला है
(a) HS2Cl
(b) H2SO4
(c) Al2(SO4)3
(d) इनमें से कोई नहीं
6. हमारे संविधान का कौन सा अनुच्छेद, संविधान में संशोधन की प्रक्रिया को निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद 25
(b) अनुच्छेद 124
(c) अनुच्छेद 368
(d) अनुच्छेद 123
7. संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के सभापति कौन थे?
(a) डॉ. बी आर अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) सरदार बल्लभभाई पटेल
(d) जे बी कृपलानी
8. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन है?
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत के उपराष्ट्रपति
9. बिहार, लोकसभा की कितनी सीटों का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) 40
(b) 48
(c) 26
(d) 42
10. भारत में एक राज्य का राज्यपाल
(a) भारत के लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित होता है
(b) राज्य के मुख्यमन्त्री द्वारा नियुक्त किया जाता है
(c) प्रधानमन्त्री द्वारा नियुक्त किया जाता है
(d) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है
11. भारतीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया है?
(a) रोजगार परिस्थितियों
(b) आर्थिक क्रियाकलाप के प्रकार
(c) उद्यमों के स्वामित्व
(d) कच्चे माल का उपयोग
12. पहले किस बैंक को ‘इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया’ कहते थे?
(a) RBI
(b) SBI
(c) UBI
(d) PNB
13. अर्जुन अवार्ड किसलिए दिया जाता है?
(a) युद्ध के क्षेत्र में बहादुरी के लिए
(b) खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए
(c) आपातकाल में असाधारण सेवा के लिए
(d) केवल तीरंदाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए
14. ‘अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय’ जो संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) का मुख्य न्यायिक अंग है, कहां स्थित है?
(a) हेग
(b) लन्दन
(c) न्यूयॉर्क
(d) जेनेवा
15. लक्ष्मण झूला कहां पर है?
(a) राजगीर
(b) कोलकाता
(c) ऋषिकेश
(d) माउण्ट आबू
16. ‘असम राइफल्स’ का मुख्यालय कहां है?
(a) नई दिल्ली
(b) गुवाहाटी
(c) दार्जिलिंग
(d) शिलांग
17. पंकज आडवाणी का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) गोल्फ
(b) हॉकी
(c) शतरंज
(d) बिलियर्ड
18. बिहार में कितने जिले हैं?
(a) 32
(b) 38
(c) 43
(d) 28
19. संयुक्त राष्ट्र ने 2005-2015 के दशक को किस रूप में मनाने की घोषणा की है?
(a) जीवन के लिए पानी दशक
(b) संयुक्त राष्ट्र साक्षरता दशक
(c) उपनिवेशवाद उन्मूलन के लिए द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय दशक
(d) प्राकृतिकआपदा की कमी के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दशक
20. ज्ञानपीठ आवार्ड जीतने वाली पहली महिला कौन थी?
(a) महादेवी वर्मा
(b) अमृता प्रीतम
(c) महाश्वेता देवी
(d) आशापूर्णा देवी
21. यदि 4*2a3=6, 18*6a4=12 हो, तो 24*3a7 का मान कितना होगा?
(a) 21
(b) 27
(c) 72
(d) 56
22. यदि ‘T’ से अभिप्राय ‘X’, ‘U’ से अभिप्राय ‘-’, ‘V’ से अभिप्राय ‘÷’ और ‘W’ से अभिप्राय ‘+’ हो, तो निम्न का मान क्या होगा?
(50V2)W(28T4)
(a) 142
(b) 158
(c) 137
(d) 163
23. राजा, रघु से धीरे चलता है और रघु गुरू जितना तेज चलता है और कृष्णा गुरू से तेज चलता है। सबसे तेज कौन चलता है?
(a) रघु
(b) राजा
(c) कृष्णा
(d) रघु और गुरू
24. भिन्न-भिन्न आयु के पांच व्यक्ति A, B, C, D, और E लें। A केवल B से छोटा है। C, D से बड़ा है परन्तु D सबसे छोटा नहीं है। बताएं कि निम्नलिखित में C से बड़ा कौन है?
(a) A और B
(b) E, B और A
(c) A और E
(d) E और B
25. एक निश्चित सांकेतिक भाषा में ‘tom kun sud’ से अभिप्राय ‘dogs are barking’, ‘kun jo mop’ से अभिप्राय ‘dogs and horse’ और ‘mut tom ko’ से अभिप्राय ‘donkeys are mad’ हो, तो बताएं कि ‘barking’ के लिए उस भाषा में क्या शब्द है?
(a) sud
(b) kun
(c) jo
(d) tom
26. यदि ‘आसमान’ ‘तारा’ हो, ‘तारा’ ‘बादल’ हो, ‘बादल’ ‘धरती’ हो, ‘धरती’ ‘वृक्ष’ हो और ‘वृक्ष’ ‘पुस्तक’ हो, तो बताएं कि पक्षी कहां उड़ेंगे?
(a) बादल में
(b) असयमान में
(c) तारा में
(d) आंकड़ें अपर्याप्त हैं
27. यदि एक सांकेतिक भाषा में PAINT को 74128 के रूप में और EXCEL को 93596 के रूप में लिखा जाए, तो बताएं कि उसी भाषा में ACCEPT को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 455978
(b) 544978
(c) 554978
(d) 733961
28. यदि एक सांकेतिक भाषा में MINERAL को QRSTUVW के रूप में और SOUND को ABCSD के रूप में लिखा जाता है, तो बताएं कि उसी भाषा में READER को कैसे लिखा जाएगा?
(a) SBFEFS
(b) UTVDTU
(c) TUDVUT
(d) QDZCDQ
निर्देश (प्र. सं. 29-31) विकल्प के रूप में नीचे चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन में किसी प्रकार की समानता है जबकि चौथा भिन्न है। विषम का पता लगाएं।
29. (a) MF
(b) SAARC
(c) UNICEF
(d) WHO
30. (a) मैगजीन
(b) उपन्यास
(c) शब्दकोष
(d) थीसिस
31. (a) पणजी
(b) भोपाल
(c) पुणे
(d) शिलांग
32. जिस प्रकार, ‘डॉक्टर’ का सम्बन्ध ‘रोग पहचान’ (Diagnosis) से है, उसी प्रकार, ‘जज’ का सम्बन्ध किससे है?
(a) अदालत
(b) सजा
(c) वकील
(d) फैसला
33. जिस प्रकार, ‘धान’ का सम्बन्ध ‘खेत’ से है, उसी प्रकार, ‘स्टील’ का सम्बन्ध किससे है?
(a) खान
(b) फैक्ट्री
(c) लोहा
(d) अयस्क
34. जिस प्रकार, ‘गुलदस्ते’ का सम्बन्ध ‘फूलों’ से है, उसी प्रकार, ‘वाक्य’ का सम्बन्ध किससे है?
(a) रचना
(b) शब्द
(c) अक्षर
(d) पैराग्राफ
निर्देश (प्र. सं. 35-37) सही विकल्प का चयन करें जो श्रृंखला में दिए गए पैटर्न को जारी रखे और प्रश्नचिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करें।
35. 0, 6, 24, 60, 120, 210, ?
(a) 240
(b) 290
(c) 336
(d) 504
36. 1, 4, 27, 16, ?, 36, 343
(a) 25
(b) 87
(c) 120
(d) 125
37. 3, 12, 27, 48, 75, 108, ?
(a) 147
(b) 162
(c) 183
(d) 192
38. विकल्पों में से कौन सी श्रृंखला की संख्या गलत है?
1, 8, 27, 48, 75, 108, ?
(a) 65
(b) 216
(c) 125
(d) 27
निर्देश (प्र.सं. 39-41) सही विकल्प का चयन करें जो श्रृंखला में दिए गए पैटर्न को जारी रखे और प्रश्नचिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करें।
39. WFB, TGD, QHG, ?
(a) NIJ
(b) NIK
(c) NJK
(d) OIK
40. AI, BJ, CK, ?
(a) GH
(b) DM
(c) DL
(d) LM
41. Z, U, Q, ?, L
(a) I
(b) K
(c) M
(d) N
42. दीपक का भाई अनिल है। दीपक, प्रेम का बेटा है। विमल, प्रेम का पिता है। रिश्तेदारी के सम्बन्ध में अनिल, विमल का क्या लगता है?
(a) बेटा
(b) पोता
(c) भाई
(d) दादा
43. E, A का बेटा है। D, B का बेटा है। E का विवाह C से हुआ है। C, B की बेटी है। बताएं कि D का E से क्या रिश्ता है?
(a) भाई
(b) चाचा (अंकल)
(c) ससुर
(d) बहनोई/साला
44. एक आदमी उत्तर-पश्चिम की ओर मुंह किए हुए है। घड़ी की चाल की दिशा में वह 90० पर मुड़ता है और फिर घड़ी की चाल की विपरीत दिशा में 135० पर मुड़ता है। बताइए कि अब वह किस दिशा में मुंह किए हुए है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
45. आप उत्तर दिशा में जाते हैं, फिर दाई ओर मुड़ते हैं और पुन: दाईं ओर मुड़ते हैं और फिर बाईं ओर जाते हैं। बताएं कि अब आप किस दिशा की ओर हैं?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
46. एक धनात्मक संख्या को यदि 1000 में जोड़ा जाए, तो जो योग आएगा वह 1000 को इस धनात्मक संख्या से गुणा करने पर प्राप्त हुई संख्या से अधिक होगा। बताएं कि यह धनात्मक संख्या कितनी है?
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 7
47. * का न्यूनतम मान कितना होना चाहिए कि संख्या 91876 * 2 को 8 से विभाजित किया जा सके?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
48. तीन बड़े ड्रमों में 36 लीटर, 45 लीटर और 72 लीटर तेल है। किस बड़ी माप से सभी मात्राओं को पूर्णता से मापा जा सकता है?
(a) 4 लीटर
(b) 9 लीटर
(c) 3 लीटर
(d) 36 लीटर
49. का मान होगा
(a) 0.32
(b) 0.48
(c) 0.64
(d) 0.76
50. IMAGE का मान होगा
(a) 0.3
(b) 1.3
(c) 2.2
(d) 3.3
52. यदि हो, तो x का मान है
(a) 1
(b) 2
(c) 5
(d) 9
53. तीन संख्याओं में, दूसरी संख्या पहलीसे दोगुना और तीसरी से तीन गुना है। यदि तीनों संख्याओं का औसत 44 हो, तो सबसे बड़ी संख्या है
(a) 24
(b) 36
(c) 72
(d) 108
54. दो संख्याओं का औसत xy है। यदि एक संख्या x हो, तो दूसरी संख्या कितनी है?
(a) (2xy-x)
(b) y
(c) y/2
(d) x(y-1)
55. चावलों के मूल्य में 20% कमी करने पर एक व्यक्ति रू. 385 में 3.5 किग्रा अधिक चावल खरीद सकता है। बताएं कि चावलों की मूल कीमत कितनी है?
(a) रू. 20 प्रति किग्रा
(b) रू. 22.50 प्रति किग्रा
(c) रू. 25 प्रति किग्रा
(d) रू. 27.50 प्रति किग्रा
56. 30%, 20% और 10% की क्रमिक छूट निम्न में से एकमात्र किस छूट के बराबर है?
(a) 60%
(b) 51%
(c) 49.4%
(d) 49.6%
- 57. यदि हो, तो a:b का मान होगा
(a) 2:1
(b) 3:2
(c) 5:2
(d) 5:3
58. यदि 22.5 मी की समान छड़ का वजन 85.5 किग्रा हो, तो बताएं कि उसी छड़ के 6 मी भाग का वजन कितना होगा?
(a) 22.8 किग्रा
(b) 25.6 किग्रा
(c) 26.5 किग्रा
(d) 28 किग्रा
59. 20 आदमी एक कार्य का एक तिहाई भाग 20 दिनों में पूरा करते हैं। बाकी कार्य को और 25 दिनों में पूरा करने के लिए कितने आदमी और चाहिए?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 20
60. दो पाइप A और B एक बड़े टैंकर को क्रमश: 60 मिनट और 40 मिनट में भर सकते हैं। यदि पाइप B को आधे समय के लिए और पाइप A और B को एकसाथ बाकी आधे समय के लिए उपयोग किया जाए, तो पूरा खाली टैंकर कितने समय में भरेगा?
(a) 15 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 27.5 मिनट
(d) 30 मिनट
61. एक तारा पृथ्वी से 8.1×1013 किमी दूर है। मान लें, प्रकाश की गति 3×105 किमी/से है तो बताइए कि तारे से पृथ्वी तक प्रकाश पहुंचने में कितना समय लगेगा?
(a) 7.5 × 103 घण्टे
(b) 7.5 ×104 घण्टे
(c) 2.7 × 108 सेकण्ड
(d) 2.7 × 1011 सेकण्ड
62. एक राशि जो 5% की वार्षिक दर पर साधारण ब्याज के रूप में प्रतिदिन रू. 1 देगी, वह है
(a) रू. 7300
(b) रू. 3650
(c) रू. 730
(d) रू. 36500
63. एक वर्ग का विकर्ण सेमी है। एक अन्य वर्ग, जिसका क्षेत्रफल पहले वर्ग का दोगुना है, का विकर्ण कितना होगा?
(a) 8 सेमी
(b)
(c) 16 सेमी
(d)
64. एक घन का कुल सतह क्षेत्र 150 सेमी2 है, उसका आयतन होगा
(a) 64 सेमी3
(b) 125 सेमी3
(c) 150 सेमी3
(d) 216 सेमी3
65. दिए गए चित्र, में AOB एक सीधी रेखा है, Ð AOC=(3x+20)० और Ð BOC=(4x-36)० है। x का मान कितना है?
IMAGE
(a) 32
(b) 22
(c) 26
(d) 28
66. यदि cot q=4 हो, तो का मान होगा
(a) 1/9
(b) 1/3
(c) 3
(d) 9
67. यदि 2x+3y=29 औरy=x+3 हो, तो x का मान कितना है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
68. यदि एक आयत की लम्बाई में 20% वृद्धि की जाए और उसकी चौड़ाई में 20% कमी की जाए, तो उसके क्षेत्रफल में
(a) 4% वृद्धि होगी
(b) 4% कमी होगी
(c) 1% कमी होगी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
69. एक निश्चित दूरी को तय करने हेतु अपना 20% समय बचाने के लिए एक मोटर चालक अपनी गति कितने प्रतिशत बढ़ाएगा?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
70. का मान होगा
(a) 7/9
(b) 13/17
(c) 11/18
(d) 11/19
71. सिन्धु सभ्यता का स्थल ‘हड़प्पा’ किस नदी के किनारे स्थित था?
(a) रावी
(b) सिन्धु
(c) घग्घर
(d) लूनी
72. मुख्य ‘पुराणों’ की संख्या कितनी है?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 18
73. सिंहासन छीनने के लिए बिम्बिसार का वध किसने किया था?
(a) उग्रसेन
(b) उद्यन
(c) अजातशत्रु
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
74. गौतम बुद्ध की माता कौन थी?
(a) लक्ष्मी
(b) महामाया
(c) त्रिशला
(d) सत्यानी
75. जैन धर्म में 24वां तीर्थकर किसे माना जाता है?
(a) महावीर
(b) ऋषभदेव
(c) पार्श्वनाथ
(d) आदिनाथ
76. कृष्णदेव राय किस राजवंश से सम्बन्धित थे?
(a) तुलुवा राजवंश
(b) हरिहर राजवंश
(c) पाल राजवंश
(d) कृष्णा राजवंश
77. ‘खानवा की लड़ाई’ बाबर और किसके बीच लड़ी गई?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) मेदिनी राय
(c) राणा सांगा
(d) राणा प्रताप
78. 1839 में ‘तत्वबोधिनी सभा’ की स्थापना किसने की थी?
(a) राममोहन राय
(b) एम जी राणाडे
(c) राधाकान्त देव
(d) देवेन्द्रनाथ टैगोर
79. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था?
(a) सिपाहियों के वेतन को रोकना
(b) भारी कराधान
(c) एनफील्ड राइफल को उपयोग में लाना
(d) ब्रिटिशों द्वारा मंगल पाण्डे की हत्या
80. निम्नलिखित में से कौन ‘स्वराज पार्टी’ का संस्थापक सदस्य नहीं था?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) एम के गांधी
(c) सी आर दास
(d) एन सी केलकर
81. चौरी-चौरा की घटना के बाद गांधी जी ने निम्न में से किस आन्दोलन को वापस ले लिया था?
(a) असहायोग आन्दोलन
(b) खिलाफत आन्दोलन
(c) दाण्डी आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
82. निम्न में से किसे ‘सीमान्त गांधी’ भी कहा जाता है?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) सरदार बल्लभभाई पटेल
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) खान अब्दुल गफ्फार खान
83. दिन और रात किस कारण होते हैं?
(a) सूर्य के इर्द-गिर्द पृथ्वी का परिक्रमण
(b) सूर्य का घूर्णन
(c) अपनी धुरी पर पृथ्वी का घूर्णन
(d) पृथ्वी के इर्द-गिर्द चांद का परिक्रमण
84. चन्द्रग्रहण होता है
(a) पूर्णिमा को
(b) अमावस्या को
(c) मई और जुलाई में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
85. निम्न में से किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ कहते हैं?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
86. क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
87. ‘गिर राष्ट्रीय उद्यान’ कहां स्थित हैं?
(a) राजस्थान
(b) असोम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
88. निम्न में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती?
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) गंगा
(d) ब्रह्मपुत्र
89. भारत का पहला उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ किस वर्ष लॉन्च किया गया था?
(a) 1972
(b) 1975
(c) 1974
(d) 1980
90. ‘वाल्टेयर’ किस रेलवे का एक मण्डल है?
(a) दक्षिण-पश्चिम रेलवे
(b) पर्व तटीय रेलवे
(c) दक्षिणी रेलवे
(d) दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे
91. निम्नलिखित में कौन ‘थ्योरी ऑफ इन्हेरिटेन्स ऑफ एक्वायर्ड करेक्टर’ से सम्बद्ध है?
(a) लेमार्क
(b) डार्विन
(c) लिन्नेयस
(d) मेण्डल
92. शहद के लिए मधुमक्खियों के पालन को कहते हैं
(a) पिसीकल्चर
(b) हनीकल्चर
(c) एपीकल्चर
(d) हीमिकल्चर
93. मानव हृदय का वजन कितना होता है?
(a) 300 ग्राम
(b) 140 ग्राम
(c) 500 ग्राम से 1 किग्रा तक
(d) 1.5 किग्रा से 2 किग्रा तक
94. भोजन में आयोडीन की कमी से कौन सी बीमारी होती है?
(a) पीलिया
(b) जोड़ों का दर्द
(c) मेनिन्जाइटिस
(d) घेंघा रोग
95. शारीरिक विकास के िलए महत्वपूर्ण पोषक पदार्थ कौन सा है?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) खनिज
96. निम्न में से कौन सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?
(a) MP3 फाईल
(b) की-बोर्ड
(c) मॉनीटर
(d) माऊस
97. ई-मेल भेजना किसके समान है?
(a) चित्र बनाना
(b) कहानी सुनाना
(c) पत्र लिखना
(d) ड्रॉइंग बनाना
98. निम्न में से डेस्कटॉप पर कौन सा आइकन, प्रयोक्ता को प्रोग्राम या फाइल तक तुरन्त पहुंचाता है?
(a) शॉर्टकट
(b) कर्नेल
(c) बफर
(d) स्पूलर
99. प्रकाशिक तन्तु (Optical Fibers) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(d) इन्द्रधनुष गठन
100. ‘प्रोटॉन’ की खोज किसने की थी?
(a) चेडविक
(b) रदॅफोर्ड
(c) जे जे थॉमसन
(d) न्यूटन
Latest Govt Job & Exam Updates: