Railway Recruitment Cell (RRC) Hajipur Group ‘D’ Examination Held on 08-12-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 08-12-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (हाजीपुर)

1. एक बस एक निश्चित दूरी के आधे भाग को V1 गति से और दूसरे आधे भाग को V2 गति से तय करती है। बताइए कि कुल यात्रा में औसत गति कितनी है?

(a) 

(b) 

(c) 

(d) 

Answer: (d)

2. निम्‍न में से डायनामाइट का आविष्‍कार किसने किया था?

(a) अल्‍फ्रेड नोबेल

(b) पास्‍कल

(c) जेम्‍स वाट

(d) टी ए एडिसन

Answer: (a)

3. समस्‍थानिक (Isotopes) तत्‍व के वैसे परमाणु हैं, जिनका

(a) समान परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्‍यमान होता है

(b) समान परमाणु क्रमांक परन्‍तु भिन्‍न परमाणु द्रव्‍यमान होता है

(c) परमाणु क्रमांक होता है पर परमाणु द्रव्‍यमान नहीं होता

(d) परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्‍यमान नहीं होता

Answer: (b)

4. अम्‍ल (Acid) एक पदार्थ है, जो

(a) स्‍वाद रहित होता है

(b) स्‍वाद में कड़वा होता है

(c) स्‍वाद में मीठा होता है

(d) स्‍वाद में खट्टा होता है

Answer: (d)

5. तत्‍व के सबसे छोटे कण को कहते हैं

(a) आयन (Ion)

(b) इलेक्‍ट्रॉन (Electron)

(c) परमाणु (Atom)

(d) अणु (Molecule)

Answer: (c)

6. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक की अध्‍यक्षता किसने की थी?

(a) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद

(b) डॉ. सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा

(c) डॉ. बी आर अम्‍बेडकर

(d) सी राजगोपालाचारी

Answer: (b)

7. निम्‍न में से किस उच्‍च न्‍यायालय का अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह पर प्रादेशिक क्षेत्राधिकार है?

(a) आन्‍ध्र प्रदेश

(b) केरल

(c) कोलकाता

(d) चेन्‍नई

Answer: (c)

8. मार्च, 2013 में बिहार के राज्‍यपाल कौन बने?

(a) डी वाई पाटिल

(b) देवानन्‍द कुंवर

(c) आर एस गवई

(d) मीरा कुमार

Answer: (a)

9. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद अस्‍पृश्‍यता के उन्‍मूलन से सम्‍बन्धित है?

(a) अनुच्‍छेद 71

(b) अनुच्‍छेद 17

(c) अनुच्‍छेद 14

(d) अनुच्‍छेद 41

Answer: (b)

10. निम्‍न में से भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा किसकी नियुक्ति नहीं की जाती है?

(a) भारत के प्रधानमन्‍त्री

(b) भारत के अटॉनी जनरल

(c) राज्‍यों के राज्‍यपाल

(d) राज्‍यों के मुख्‍यमन्‍त्री

Answer: (d)

11. रतन टाटा के पश्‍चात् टाटा समूह के चेयरमैन कौन बने हैं?

(a) एन ए सूनावाला

(b) एस के भट्टाचार्य

(c) साइरस मिस्‍त्री

(d) आदि गोदरेज

Answer: (c)

12. मई, 2013 में श्री अविनाश चन्‍देर की किस पद पर नियुक्ति की गई?

(a) DRDO प्रमुख के रूप में

(b) ISRO प्रमुख के रूप में

(c) ICAR प्रमुख के रूप में

(d) सेना प्रमुख के रूप में

Answer: (a)

13. बिहार विधानसभा चुनाव, 2010 में किस पार्टी ने अधिकतम संख्‍या में सीटें जीती थी?

(a) राजद (RJD)

(b) भाजपा (BJP)

(c) जद (यू) (JDU)

(d) समता पार्टी

Answer: (c)

14. मौर्यकाल के 80 खम्‍भों वाले असेम्‍बली हॉल के खण्‍डहर किससे सम्‍बन्धित हैं?

(a) कुम्‍हरार, पटना

(b) वैशाली

(c) नालन्‍दा

(d) राजगीर

Answer: (a)

15. निम्‍न क्रिकेटरों में से किसका एक दिवसीय अनतर्राष्‍ट्रीय (ओ डी आई) मैचों में अधिकतम शतक बनाने का रिकॉर्ड है?

(a) ब्रायन लारा

(b) सचिन तेन्‍दुलकर

(c) रिंकी पोंटिंग

(d) विराट कोहली

Answer: (b)

16. निम्‍नलिखित भारतीय खिलाडियों में से किसने लन्‍दन ओलम्पिक (2012) और बीजिंग ओलम्पिक (2008) दोनों में पदक जीता?

(a) मैरी कॉम

(b) अभिनव बिन्‍द्रा

(c) विजेन्‍द्र सिंह

(d) सुशील कुमार

Answer: (d)

17. भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के निम्‍नलिखित क्षेत्रों में से किसका जी डी पी (सकल घरेलू उत्‍पाद) में अधिकतम योगदान है?

(a) प्राइमरी सेक्‍टर

(b) सेकेण्‍डरी सेक्‍टर

(c) टर्शरी (Tertiary) सेक्‍टर

(d) उपरोक्‍त्‍ में से कोई नहीं

Answer: (c)

18. किस देश ने अन्तिम मैच में, श्रीलंका को हराकर क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2011 जीता था?

(a) भारत

(b) ऑस्‍ट्रेलिया

(c) पाकिस्‍तान

(d) इंग्‍लैण्‍ड

Answer: (a)

19. अकादमी पुरस्‍कार (ऑस्‍कर अवार्ड) निम्‍नलिखित कि क्षेत्र में दिए जाते हैं?

(a) पत्रकारिता

(b) साहित्‍य

(c) विज्ञान

(d) फिल्‍म

Answer: (d)

20. 5 सितम्‍बर (अध्‍यापक दिवस) को किसका जन्‍मदिन होता है?

(a) डॉ. एस राधाकृष्‍णन्

(b) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) महात्‍मा गांधी

Answer: (a)

21. एक निश्चित सांकेतिक भाषा में ‘123’ से अभिप्राय ‘गर्म फिल्‍टर्ड कॉफी’, ‘356’ से अभिप्राय ‘बहुत गर्म दिन’ और ‘589’ से अभिप्राय ‘दिन और रात’ से है। बताएं कि ‘बहुत’ के लिए कौन सा अंक है?

(a) 9

(b) 5

(c) 8

(d) 6

Answer: (d)

22. A, B और C बहनें हैं। E का भाई D है और E, B की बेटी है। बताएं कि A से D का रिश्‍ता क्‍या है?

(a) बहन

(b) कजिन

(c) भतीजी

(d) मौसी

Answer: (d)

23. दीपक, रवि का भाई है। रीना, अतुल की बहन है। रवि, रीना का बेटा है। बताएं कि दीपक का रीना से क्‍या रिश्‍ता है?

(a) बेटा

(b) भाई

(c) भतीजा/भांजा

(d) पिता

Answer: (a)

24. मेरा मुंह दक्षिण की ओर है। मैं दाईं ओर मुड़कर 20 मी चला। फिर दाईं ओर मुड़कर और 10 मी चला। तब मैं बाईं ओर मुड़ा और 10 मी चला, पुन: दाईं ओर मुड़कर 20 मी चला। पुन: मैं दाईं ओर मुड़ा और 60 मी चला। बताएं कि अब मैं अपने प्रारम्भिक बिन्‍दु से किस दिशा में हूं?

(a) उत्‍तर

(b) उत्‍तर-पश्चिम

(c) पूर्व

(d) उत्‍तर-पूर्व

Answer: (d)

25. कुणाल उत्‍तर दिशा में 10 किमी चलता है। वहां से, वह दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है। तब वह पूर्व की ओर 3 किमी चला। बताएं कि अपने प्रारम्भिक बिन्‍दु के सन्‍दर्भ में अब वह कितनी दूर और किस दिशा में है?

(a) 5 किमी, पश्चिम

(b) 5 किमी, उत्‍तर-पूर्व

(c) 7 किमी, पूर्व

(d) 7 किमी, पश्चिम

Answer: (b)

26. यदि आप 1 से 100 तक के सभी अंकों को लिखें, तो बताएं कि आप अंक 3 को कितनी बार लिखेंगे?

(a) 11

(b) 18

(c) 20

(d) 22

Answer: (c)

27. एक कक्षा में लड़कों की संख्‍या लड़कियों की संख्‍या से तीन गुनी है। निम्‍न संख्‍याओं में से कौन सी संख्‍या कक्षा के बच्‍चों की कुल संख्‍या का प्रतिनिधित्‍व नहीं करती है?

(a) 48

(b) 44

(c) 42

(d) 40

Answer: (c)

28. यदि A>B, B>C और C>D हो, तो निम्‍न में से कौन सा निष्‍कर्ष निश्चित रूप से गलत है?

(a) A>D

(b) A>C

(c) D>A

(d) B>D

Answer: (c)

29. यदि x का अभिप्राय ÷ से, – का अभिप्राय x से, ÷ का अभिप्राय + से और + का अभिप्राय – से हो, तो (3-15÷19)x 8+6 का मान होगा

(a) -1

(b) 2

(c) 4

(d) 8

Answer: (b)

30. 60 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, जहां लड़कों की अपेक्षा लड़कियां दोगुनी हैं, कमल का ऊपर से रैंक 17वां है। यदि कमल के आगे 9 लड़कियां हों, तो बताएं कि उसके बाद रैंक में कितने लड़के हैं?

(a) 3

(b) 7

(c) 12

(d) 23

Answer: (c)

निर्देश (प्र. सं. 31-37) निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में संख्‍या/अक्षर श्रृंखलाओं में दिए गए प्रश्‍नचिन्‍ह (?) के स्‍थान पर क्‍या आएगा?

31. 2, 5, 9, 19, 37, ?

(a) 73

(b) 75

(c) 76

(d) 78

Answer: (b)

32. 2, 5, 9, ?, 20, 27

(a) 14

(b) 16

(c) 18

(d) 24

Answer: (a)

33. 120, 99, 80, 63, 48, ?

(a) 35

(b) 38

(c) 39

(d) 40

Answer: (a)

34. 20, 20, 19, 16, 17, 13, 14, 11, ?, ?

(a) 10, 11

(b) 10, 10

(c) 13, 14

(d) 13, 16

Answer: (b)

35. AYD, BVF, DRH, ?, KGL

(a) FMI

(b) GMJ

(c) GLJ

(d) HLK

Answer: (b)

36. Z, W, S, P, L, I, E, ?

(a) B

(b) D

(c) F

(d) K

Answer: (a)

37. DF, GJ, KM, NQ, RT, ?

(a) UW

(b) YZ

(c) XZ

(d) UX

Answer: (d)

38. जिस प्रकार एटम का सम्‍बन्‍ध मॉलिक्‍यूल से है उसी प्रकार सैल का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) मैटर

(b) न्‍यूक्लियस

(c) ऑर्गेनिजम

(d) बैटरी

Answer: (b)

39. जिस प्रकार ‘साबुन’ का सम्‍बन्‍ध ‘धोने’ से है उसी प्रकार ‘झाडू’ का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) सफाई

(b) धूल

(c) बुहारना

(d) फर्श

Answer: (c)

40. जिस प्रकार ‘शहर’ का सम्‍बन्‍ध ‘गांव’ से है उसी प्रकार ‘शहरी’ का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) ग्रामीण

(b) नगर

(c) महानगर

(d) अर्द्धशहरी

Answer: (a)

41. नीचे दिए गए शब्‍दों में से तीन में किसी प्रकार की समानता है और चौथा उनसे भिन्‍न है।

(a) हरा

(b) गुलाबी

(c) नील

(d) बैंगनी

Answer: (b)

42. नीचे दिए चार शब्‍दों में से तीन में किसी प्रकार की समानता है और चौथा भिन्‍न है। विषम का चयन करें।

(a) प्‍लेटफॉर्म

(b) गोदी

(c) बस स्‍टैण्‍ड

(d) पार्क

Answer: (d)

43. नीचे दिए चार शब्‍दों में से तीन में किसी प्रकार की समानता है और चौथा भिन्‍न है। विषम का चयन करें।

(a) दल

(b) समूह

(c) भीड़

(d) कक्षा

Answer: (d)

44. संख्‍या 5314687 के अंकों को आरोही क्रम में पुन: व्‍यवस्थित करने पर कितने अंकों का स्‍थानीय मन अपरिवर्तित रहेगा?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

Answer: (b)

45. एक कछुआ 4 घण्‍टे में 1 किमी चलता है। प्रत्‍येक किमी चलने के बाद वह 20 मिनट आराम करता है। बताएं कि 3.5 किमी यात्रा पूरी करने के लिए कछुए को कितना समय लगेगा?

(a) 14 घण्‍टे

(b) 15 घण्‍टे 10 मिनट

(c) 15 घण्‍टे

(d) 12 घण्‍टे

Answer: (c)

46. निम्‍न में से कौन सी अभाज्‍य संख्‍या नहीं है?

(a) 2

(b) 47

(c) 53

(d) 51

Answer: (d)

47. (658 × 539  × 476 × 312) के गुणनफल में इकाई अंक कौन सा है?

(a) 4

(b) 2

(c) 8

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

48. का मान होगा

(a) (964+578)

(b) 2 × 964 × 578

(c) 1

(d) 2

Answer: (d)

49. 12, 15, 18 और 27 प्रत्‍येक द्वारा पूर्णतया विभाजित होने वाली चार अंकों की सबसे बड़ी संख्‍या है

(a) 9690

(b) 9720

(c) 9930

(d) 9960

Answer: (b)

50. 1134, 1344 और 1512 का महत्‍तम समापवर्तक है

(a) 24

(b) 42

(c) 44

(d) 64

Answer: (b)

51. (6.5 × 6.5 – 455 +3.5 × 3.5) का मान होगा

(a) 6

(b) 7

(c) 9

(d) 100

Answer: (c)

52. का मान होगा

(a) 0.012

(b) 0.06

(c) 0.12

(d) 0.6

Answer: (b)

53. तेल का एक बर्तन (कण्‍टेनर) 4/5 भरा था। जब, उसमें से 6 बोतल तेल निकाला गया और फिर उसमें 4 बोतल तेल डालने के बाद यह बर्तन 3/4 भरा रह गया। बताएं कि बर्तन में तेल की कितनी बोतले आ सकती हैं?

(a) 10

(b) 20

(c) 30

(d) 40

Answer: (d)

54. कुछ लोगों ने बराबर का योगदान कर रू. 3 लाख की राशि एकत्र करने का निर्णय लिया। यदि प्रत्‍येक आदमी रू. 50 अधिक का योगदान देता, तो योगदान की राशि रू. 3.25 लाख हो जाती। बताएं कि आदमियों की संख्‍या कितनी है?

(a) 400

(b) 450

(c) 600

(d) 500

Answer: (c)

55. यदि √6=2.45 हो, तो  का मान कितना है?

(a) 0.271

(b) 0.272

(c) 0.270

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

56. एक कक्षा में 19 विद्यार्थियों का औसत वजन 15 किग्रा है। एक नये लड़के के दाखिल होने पर, औसत वजन घटकर 14.8 किग्रा हो जाता है। बताएं कि नये विद्यार्थी का वजन कितना है?

(a) 10.6 किग्रा

(b) 10.8 किग्रा

(c) 11 किग्रा

(d) 14.9 किग्रा

Answer: (c)

57. यदि एक संख्‍या के 3/4वें और 2/7वें भाग में अन्‍तर 50 हो, तो वह संख्‍या कितनी होगी?

(a) 500

(b) 520

(c) 540

(d) 560

Answer: (d)

58. दो संख्‍याओं में अन्‍तर 3 है और उनके वर्गों में अन्‍तर 39 है, तो बताएं कि बड़ी संख्‍या कौन सी है?

(a) 8

(b) 9

(c) 12

(d) 13

Answer: (a)

59. यदि 2x8x1/5=21/5 हो, तो x का मान है

(a) 1/5

(b) −1/5

(c) 2/5

(d) −2/5

Answer: (d)

60. (23+22+2-2+2-3) का मान होगा

(a) 99/8

(b) 99/16

(c) 97/8

(d) 6

Answer: (a)

61. एक पन्‍सारी द्वारा बेचे गए गेहूं में 10% निम्‍न प्रकार का गेहूं था। बताएं कि 150 किग्रा गेहूं में अच्‍छे प्रकार का गेहूं कितनी मात्रा में मिलाया जाए कि निम्‍न प्रकार के गेहूं की प्रतिशतता 5% रह जाए?

(a) 50 किग्रा

(b) 85 किग्रा

(c) 135 किग्रा

(d) 150 किग्रा

Answer: (d)

62. रू. 2 के 3 के हिसाब से केले खरीदे गए और रू. 3 के 2 के हिसाब से बेच दिए गए। बताएं कि लाभ कितने प्रतिशत हुआ?

(a) 25

(b) 125

(c) 50

(d) 150

Answer: (b)

63. यदि a:b=3:4 और b:c=8:9 हो, तो a:c का मान होगा

(a) 1:2

(b) 3:2

(c) 1:3

(d) 2:3

Answer: (d)

64. 25 आदमी एक खेत की कटाई 20 दिनों में कर सकते हैं, बताएं कि 15 आदमी कब कार्य छोड़े यदि उनके कार्य छोड़ने के बाद पूरे खेत की कटाई दिनों में की जानी हो?

(a) 3 दिन बाद

(b) 4 दिन बाद

(c) 5 दिन बाद

(d) 6 दिन बाद

Answer: (c)

65. एक पाइप एक टैंक को x घण्‍टे में भर सकताहै और दूसरा पाइप उसे y घण्‍टे में खाली कर सकता है (y>x)। यदि दोनों पाइप खुलें हों, तो बताएं कि कितने घण्‍टे में टैंक भरेगा?

(a) (x-y)

(b) (y-x)

(c) 

(d) 

Answer: (d)

66. A की गति B से दोगुनी है और B की गति C की गति से तीन गुनी है। बताएं कि 42 मिनट में C द्वारा तय की गई दूरी को A कितने समय में तय करेगा?

(a) 7 मिनट

(b) 14 मिनट

(c) 28 मिनट

(d) 63 मिनट

Answer: (a)

67. 130 मी लम्‍बी रेलगाड़ी एक पुल को 45 किमी/घण्‍टे की गति से 30 सेकण्‍ड में पार करती है, बताएं कि पुल की लम्‍बाई कितनी है?

(a) 200 मी

(b) 225 मी

(c) 245 मी

(d) 250 मी

Answer: (c)

68. एक वर्ग का क्षेत्रफल एक वृत्‍त के क्षेत्रफल के बराबर है। बताएं कि वर्ग की एक भुजा और वृत्‍त की त्रिज्‍या में अनुपात कितना है?

(a)  √π : 1

(b) 1 : √π

(c) 1:

(d) :1

Answer: (a)

69. यदि AOB एक सीधी रेखा हो, तो बताएं कि दिए गए चित्र में x का मान क्‍या है?

IMAGE

(a) 32

(b) 42

(c) 36

(d) 52

Answer: (a)

70. यदि 5tanθ − 3cos θ = 4 हो, तो

का मान होगा

(a) 2/5

(b) 1/7

(c) 2/7

(d) 5/7

Answer: (b)

71. सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता के निम्‍न स्‍थलों में से कौन सा स्‍थल भारत में नहीं है?

(a) लोथल

(b) हड़प्‍पा

(c) कालीबंगा

(d) धोलावीरा

Answer: (b)

72. निम्‍नलिखित चारों में से कौन सा एक वेद नहीं है?

(a) आयुर्वेद

(b) ऋग्‍वेद

(c) सामवेद

(d) अथर्ववेद

Answer: (a)

73. ‘हर्यक राजवंश’ का संस्‍थापक कौन था?

(a) अजातशत्रु

(b) उदयन

(c) बिम्बिसार

(d) महापद्य

Answer: (c)

74. बुद्ध ने अपना पहला प्रवचन कहां दिया था?

(a) राजगीर

(b) सारनाथ

(c) वैशाली

(d) बोधगया

Answer: (b)

75. ‘अष्‍टांगिक मार्ग’ किसके धर्म का सिद्धान्‍त है?

(a) वैदिक काल के

(b) आर्यों के

(c) जैन धर्म

(d) बौद्ध धर्म

Answer: (d)

76. यूनानी राजदूत मेगस्‍थनीज को किसके दरबार में भेजा गया था?

(a) अशोक

(b) चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य

(c) समुद्रगुप्‍त

(d) अकबर

Answer: (b)

77. तराईन के दूसरे युद्ध में पृथ्‍वीराज चौहान को किसने हराया था?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) मोहम्‍मद गोरी

(d) बाबर

Answer: (c)

78. चितौड़ के ‘विजय स्‍तम्‍भ’ का निर्माण करवाया था

(a) राणा कुम्‍भा

(b) राणा प्रताप

(c) राणा सांगा

(d) शेरशाह सूरी

Answer: (a)

79. पुस्‍तक ‘हिन्‍द स्‍वराज’ के लेखक कौन थे?

(a) सुभाषचन्‍द्र बोस

(b) एक के गांधी

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) गोपाल कृष्‍ण गोखले

Answer: (b)

80. श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने इण्डियन होमरूल सोसायटी की स्‍थापना कहां की थी?

(a) लन्‍दन

(b) पेरिस

(c) बर्लिन

(d) सैन फ्रांसिस्‍को

Answer: (a)

81. ‘भारत कोकिला’ किसे कहा जाता है?

(a) लता मंगेशकर

(b) आशा भोंसले

(c) ऐनी बेसेण्‍ट

(d) सरोजिनी नायडू

Answer: (d)

82. मुस्लिम लीग का लाहौर सत्र, जिसमें पाकिस्‍तान के गठन का संकल्‍प पारित हुआ, कब हुआ था?

(a) सन् 1940

(b) सन् 1947

(c) सन् 1946

(d) सन् 1921

Answer: (a)

83. सूर्य से पृथ्‍वी तक पहुंचने में प्रकाश को कितना समय लगता है?

(a) लगभग 20 मिनट

(b) लगभग 20 सेकण्‍ड

(c) लगभग 8.5 मिनट

(d) 8 घण्‍टे 30 मिनट

Answer: (c)

84. निम्‍न में से कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?

(a) अरूण (Uranus)

(b) वरूण (Neptune)

(c) शनि (Saturn)

(d) बृहस्‍पति (Jupiter)

Answer: (b)

85. नक्षत्र ‘एक्‍वेरियस’ (Aquarius Constellation) का भारतीय नाम क्‍या है?

(a) मीन

(b) मिथुन

(c) कुम्‍भ

(d) मकर

Answer: (c)

86. निम्‍न में से कौन सा भारतीय रेल पटरियों का एक प्रकार नहीं है?

(a) मीटर गेज

(b) ब्रॉड गेज

(c) नैरो गेज

(d) स्‍लीपर गेज

Answer: (d)

87. पूर्व मध्‍य रेलवे (ECR) बनने से पहले, सोनपुर और समस्‍तीपुर मण्‍डल (Division) निम्‍नलिखित किस रेलवे के हिस्‍से थे?

(a) उत्‍तर-पूर्वी रेलवे

(b) पूर्वी रेलवे

(c) उत्‍तर-मध्‍य रेलवे

(d) दक्षिणी रेलवे

Answer: (a)

88. ‘बांन्‍दीपुर नेशनल पार्क’ कहां स्थित है?

(a) उत्‍तर प्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) मध्‍य प्रदेश

(d) असोम

Answer: (b)

89. निम्‍न में से कौन सा देश राजधानी का सही जोड़ा नहीं है?

(a) बांग्‍लादेश-ढाका

(b) कनाडा-ओटावा

(c) जापान-बीजिंग

(d) भूटान-थिम्‍पू

Answer: (c)

90. मिट्टी के कटाव के लिए निम्‍न में से कौन सा सबसे महत्‍वपूर्ण कारक है?

(a) सूर्य के प्रकाश और पानी की क्रिया

(b) हवा और पानी की क्रिया

(c) थर्मोन्‍यूक्लियर क्रियाएं

(d) विद्युत चुम्‍बकीय क्रियाएं

Answer: (b)

91. मानव के वर्टिब्रल कॉलम में होते हैं

(a) 33 वार्टिब्रा

(b) 22 वार्टिब्रा

(c) 49 वार्टिब्रा

(d) 12 वार्टिब्रा

Answer: (a)

92. हूमरस हड्डी (Humerus Bone) कहां होती है?

(a) जांघ

(b) घुटने

(c) ऊपरी भुजा

(d) अग्र भुजा

Answer: (c)

93. निमोनिया में कौन सा अंग प्रभावित होता है?

(a) फेफड़े

(b) आंत

(c) तन्त्रिका तन्‍त्र

(d) यकृत

Answer: (a)

94. प्रकाश संश्‍लेषण के लिए निम्‍न में से क्‍या आवश्‍यक नहीं है?

(a) कार्बन डाइऑक्‍साइड

(b) ऑक्‍सीजन

(c) क्‍लोरोफिल

(d) सूर्य का प्रकाश

Answer: (b)

95. लाल रक्‍त कण (RBC) किसमें बनते हैं?

(a) यकृत

(b) गुर्दे

(c) फेफड़े

(d) अस्थिमज्‍जा (Bone Marrow)

Answer: (d)

96. कम्‍प्‍यूटर में एक जानकारी आगत करने (Information Input) पर यह बन जाती है

(a) वस्‍तुएं

(b) आंकड़े

(c) विचार

(d) निर्गत

Answer: (b)

97. एक स्‍कैनर क्‍या स्‍कैन करता है?

(a) चित्र

(b) टेक्‍सट

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

98. वह साधन जो कम्‍प्‍यूटर को आपातकालीन बिजली उपलब्‍ध कराता है, वोल्‍टेज संचालित करता है और बिजली के करण्‍ट के अधिक प्रवाह से बचाता है, को कहते हैं

(a) PSU

(b) USP

(c) UPPS

(d) UPS

Answer: (d)

99. पूर्णतया काले पिण्‍ड की अवशोषण शक्ति (Absorptive Power) है

(a) 1

(b) 0

(c) 8.2

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

100. किसी द्रव्‍य का क्‍वथनांक

(a) घुलनशील ठोस पदार्थ मिलाने से प्रभावित होता है

(b) दबाव में वृद्धि से बढ़ता है

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur