रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 17-11-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (हाजीपुर)
1. रसिक उत्तर दिशा में 20 मी चलता है। फिर दाईं ओर मुड़कर 30 मी चलता है। फिर वह दाईं ओर मुड़कर 35 मी चलता है। वह फिर से बाईं ओर मुड़कर 15 मी चलता है। वह पुन: बाईं ओर मुड़कर 15 मी चलता है। बताएं कि अब वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 15 मी पश्चिम
(b) 45 मी पूर्व
(c) 30 मी पश्चिम
(d) 30 मी पूर्व
2. एक आदमी दक्षिण की ओर मुंह किए खड़ा है। वह घड़ी की चाल की विपरीत दिशा में 135० कोण पर मुड़ता है और फिर घड़ी की चाल की दिशा में 180० कोण पर मुड़ता है। बताएं कि अब वह किस दिशा में मुंह किए खड़ा है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) उत्तर पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
3. संख्यांक 857423 में विषम अंकों और सम अंकों के जोड़ में कितना अन्तर होगा?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 4
4. एक घड़ी में घण्टे की सुई 12 घण्टे में कितना कोण घूमती है?
(a) 360०
(b) 180०
(c) 90०
(d) 30०
5. लीप वर्ष में कितने दिन होते हैं?
(a) 357
(b) 366
(c) 364
(d) 365
6. निम्नलिखित में से कौन सी अभाज्य संख्या नहीं है?
(a) 97
(b) 191
(c) 221
(d) 61
7. (365 × 659 × 771) में इकाई का अंक है
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 6
8. का मान है
(a) 0.4
(b) 0.32
(c) 0.49
(d) 0.36
9. का मान है
(a) 2
(b) 4
(c) 406
(d) इनमें से कोई नहीं
10. संख्याओं 15, 30 और 6 का ल.स. और म.स. है
(a) 30 और 3
(b) 60 और 6
(c) 60 और 3
(d) 30 और 6
11. यदि √3 = 1.732 और हो, तो का मान कितना है?
(a)
(b)
(c)
(d) इनमें से कोई नहीं
12. का मान है
(a)
(b)
(c)
(d) इनमें से कोई नहीं
13. कुछ संख्यओं का जोड़ 450 और उनका औसत 50 है। यदि एक अन्य संख्या 100 को इनमें शामिल कर दिया जाए, तो बताएं कि औसत कितना हो जाएगा?
(a) 60
(b) 55
(c) 75
(d) 150
14. खाना खाने के लिए छ: अदमी एक होटल में गए। उनमें से पांच ने अपने-अपने भोजन पर रू. 32 खर्च किए जबकि छठे ने सभी छ: के औसत खर्च से रू. 80 अधिक खर्च किए। बताएं कि सभी ने कुल कितनी राशि खर्च की?
(a) रू. 192
(b) रू. 240
(c) रू. 288
(d) रू. 336
15. 42/92 के अंश और हर दोनों में कौन सी संख्या जोड़ी जाए ताकि भिन्न 4/9 हो जाए?
(a) 0
(b) 36
(c) 16
(d) 81
16. 18 ग्राम 7.2 किग्रा का कितने प्रतिशत है?
(a) 0.025
(b) 0.25
(c) 2.5
(d) 25
17. दो संख्याएं तीसरी संख्या से क्रमश: 30% और 37% कम हैं। बताएं कि दूसरी संख्या पहली से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25
18. यदि एक भिन्न के अंश में 20% वृद्धि और हर में 10% कमी की जाए, तो भिन्न का मान 16/21 हो जाएगा। बताएं कि मूल भिन्न क्या है?
(a) 3/5
(b) 4/7
(c) 2/3
(d) 5/7
19. एक मेज रू. 950 में खरीदकर रू. 1140 में बेच दी गई। बताएं कि इसमें कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
(a) 25
(b) 35
(c) 30
(d) 20
20. रू. 6400 को तीन श्रमिकों में 3/5 : 2 : 3/5 अनुपात में बांटा गया। बताएं कि दूसरे श्रमिक का हिस्सा कितना है?
(a) रू. 2500
(b) रू. 3000
(c) रू. 3200
(d) रू. 3840
21. एक त्रिभुजकी भुजाएं 1/3 : 1/4 : 1/5 के अनुपात में हैं और उसका परिमाप 94 सेमी है। बताएं कि सबसे छोटी भुजा की लम्बाई कितनी होगी?
(a) 18.8 सेमी
(b) 23.5 सेमी
(c) 24 सेमी
(d) 31.3 सेमी
22. 3 आदमी या 5 औरते एक कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं। बताएं कि 6 आदमी और 5 औरते उसी कार्यको कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे?
(a) 4
(b) 10
(c) 15
(d) 20
23. एक पाइप 1 मिनट में बाल्टी के 3/7 भाग को भरता है। बताएं कि शेष बाल्टी को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 2 मिनट
(b) 4/3 मिनट
(c) 7/3 मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं
24. एक धावक 200 मी रेस को 24 सेकण्ड में दौड़कर पूरा करता है, बताएं कि उसकी गति कितनी है?
(a) 20 किमी/घण्टा
(b) 24 किमी/घण्टा
(c) 28.5 किमी/घण्टा
(d) 30 किमी/घण्टा
25. एक आदमी अपनी आधी यात्रा 6 किमी/घण्टा की गति से तय करता है और शेष यात्रा को 3 किमी/घण्टा की गति से तय करता है। बताएं कि उसकी औसत गति कितनी है?
(a) 3 किमी/घण्टा
(b) 4 किमी/घण्टा
(c) 4.5 किमी/घण्टा
(d) 9 किमी/घण्टा
26. एक आयत का क्षेत्रफल 12 वर्ग मी है। उसकी लम्बाई, उसकी चौड़ाई से तीन गुना ज्यादा है। बताएं कि आयत की परिधि कितनी है?
(a) 14 मी
(b) 18 मी
(c) 24 मी
(d) 16 मी
27. यदि एक गोले की त्रिज्या r हो, तो बताएं उसका घनफल कितना है?
(a) घन इकाई
(b) घन इकाई
(c) घन इकाई
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
28. एक कोण, जो 90० से अधिक परन्तु 180० से कम हो, को कहते हैं
(a) न्यूनकोण
(b) मूढ़कोण
(c) समकोण
(d) वृहत्कोण
29. sin60०.cos30०+cos60०.sin30० का मान है
(a) 2/3
(b) 5/2
(c) 1
(d)
30. सही विकल्प का चयन करें, जो श्रृंखला में दिए गए पैटर्न को जारी रखे और प्रश्नचिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करे।
(a)
(b)
(c) 6/125
(d) 7/25
31. प्राचीन भारत में, निम्नलिखित में से कलिंग की राजधानी कौन सी थी?
(a) उज्जैन
(b) तक्षशिला
(c) तोशाली
(d) पाटलिपुत्र
32. चोल वंश का संसथापक कौन था?
(a) विजयालय
(b) राजराजा
(c) राजेन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं
33. निम्नलिखित में कौन अकबर के नवरत्न (नौ रत्नों) का हिस्सा नहीं था?
(a) बीरबल
(b) फैजी
(c) आदिल शाह
(d) टोडरमल
34. निम्न में से कौन सी सही जोड़ी नहीं है?
(a) सिन्धिया-ग्वालियर
(b) होल्कर-पूना
(c) गायकवाड़-बड़ौदा
(d) भोंसले-नागपुर
35. निम्न में से कौन ‘ड्रेन ऑफ वैल्थ’ सिद्धान्त से सम्बन्धित है?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) मोहम्मद इकबाल
(d) डॉ. राजेनद्र प्रसाद
36. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की थी?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) दयानन्द सरस्वती
(d) आचार्य रामकृष्ण
37. सन् 1857 के विद्रोह के दमन के बाद बहादुरशाह द्वितीय
(a) को रंगून निर्वासित किया गया
(b) को मृत्युदण्ड दिया गया
(c) नेपाल पलायन कर गए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
38. सिन्धु घाटी सभ्यता मुख्यत: थी
(a) आदिवासी
(b) ग्रामीण
(c) शहरी
(d) स्थानीय
39. निम्नलिखित में से किस भाषा में बुद्ध बुद्ध उपदेश दिया करते थे?
(a) उर्दू
(b) पाली
(c) हिन्दी
(d) अंग्रेजी
40. सारनाथ का ‘लायन कैपिटल’ किससे सम्बन्धित है?
(a) अशोक
(b) गोपाल
(c) बिम्बिसार
(d) अजातशत्रु
41. वह पहला मुगल शासक कौन था जिसने धर्म को राजनीति से अलग किया?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहां
(c) अकबर
(d) बाबर
42. किसने कहा था, ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’।
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) बाल गंगाधर तिलक
43. भारतीय जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत खेतीबाड़ी में संलिप्त है?
(a) 90
(b) 30
(c) 40
(d) 65-70
44. भारत का प्राचीनतम प्रर्वत है
(a) हिमालय
(b) अरावली
(c) नागा पहाडियां
(d) शिवालिक पहाडियां
45. चन्द्रग्रहण होता है, जब
(a) पृथ्वी और सूर्य के बीच चांद आता है
(b) सूर्य और चांद के बीच पृथ्वी आती है
(c) पृथ्वी और चांद के बीच सूर्य आता है
(d) सूर्य, पृथ्वी और चांद 90० का कोण बनाते हैं
46. पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह की उसकी कक्षा में वैसी स्थति जब वह सूर्य से निकटतम हो, को क्या कहते हैं?
(a) पेरीहिलियन
(b) एपिहिलियन
(c) अयनान्त
(d) अक्ष
47. वायुमण्डल में लगभग कितने प्रतिशत ऑक्सीजन है?
(a) 29
(b) 78
(c) 21
(d) 0.03
48. ‘कंचनजंगा’ पर्वत चोटी कहां है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) तिब्बत
49. पूर्व मध्य रेलवे के निम्नलिखित मण्डलों में से कौन कर्मचारियों की संख्या के मामले में सबसे बड़ा है?
(a) मुगलसराय
(b) दानापुर
(c) समस्तीपुर
(d) धनबाद
50. ‘कवरत्ती’ किसकी राजधानी है?
(a) लक्षद्वीप
(b) दमन और दीव
(c) दादर और नगर हवेली
(d) मिजोरम
51. निम्नलिखित में से सही श्रृंखला कौन सी है जिससे भोजन हमारे शरीर में करता है?
(a) मुंह-आमाशय-बड़ी आंत-छोटी आंत-भोजन नली
(b) मुंह-भोजन नली-छोटी आंत-आमाशय-बड़ी आंत
(c) मुंह-भोजन नली-आमाशय-छोटी आंत-बड़ी आंत
(d) मुंह-भोजन नली-आमाश्य-बड़ी आंत-छोटी आंत
52. एस्कॉर्बिक एसिड है
(a) विटामिन D
(b) विटामिन B
(c) विटामिन A
(d) विटामिन C
53. निम्नलिखित में सबसे व्यस्त मानव अंक कौन सा है?
(a) नाक
(b) दिल
(c) गुर्दा
(d) जिगर
54. निम्नलिखित में सबसे व्यस्त मानव अंग कान-सा है जिसमें अस्थि पुंज में कमी और भुरभुरेपन में वृद्धि होती है?
(a) ऑस्टिओपोरोसिस
(b) जोड़ों में सूजन
(c) गठिया
(d) उदरशूल
55. मानव के केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र में सम्मिलित है
(a) अग्र मस्तिष्क और पश्च मस्तिष्क
(b) अग्र मस्तिष्क, मध्य मस्तिष्कि और अनुमस्तिष्क
(c) मस्तिष्क और मेरूरज्जु
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
56. निम्न साधनों में से कौन – सा साधन कम्प्यूटरों को जोड़ता है और टेलीफोन लाइन के आधार पर कार्य करता है?
(a) एण्टीना
(b) यूपीएस
(c) सीपीयू
(d) मॉडेम
57. C-DAC का अर्थ है
(a) सेण्टर फॉर डेवलपमेण्ट ऑफ एण्टी-करप्शन
(b) सेण्टर फॉर डेवलपमेण्ट एण्ड एडवान्स्ड सर्किट्स
(c) सेण्टर फॉर डेवलपमेण्ट ऑफ एडवान्स्ड कम्प्यूटिंग
(d) सेण्टर फॉर डेवलपमेण्ट ऑफ एडवान्समेण्ट इन कम्प्यूटरज
58. निम्न में से किस कम्प्यूटर ने विश्व शतरंज चैम्पियन गैरी कारपरोव को हराया था?
(a) परम
(b) क्रे के-वन-एस
(c) डीप ब्लू
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
59. निरपेक्ष शून्य तापमान पर अणुओं की गतिज ऊर्जा
(a) अधिकतम हो जाती है
(b) न्यूनतम हो जाती है
(c) स्थिर रहती है
(d) शून्य हो जाती है
60. निम्नलिखित में सर्वोत्तम ताप सुचालक कौन सा है?
(a) पारा
(b) चांदी
(c) चमड़ा
(d) बेंजीन
61. यदि m द्रव्यमान (Mass) का एक पिण्ड एकसमान वेग v से R त्रिज्या (Radius) के एक वृत्तकार पथ पर गतिमान है, तो अभिकेन्द्री बल (Centripetal force) है
(a)
(b)
(c)
(d)
62. प्रतिरोध की SI इकाई है
(a) जूल
(b) ओम
(c) न्यूटन
(d) ऐम्पियर
63. जब लोहे की कील को जंग लग जाए, तो कील का वजन
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) न बढ़ता है और न ही घटता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
64. सभी अम्लों के लिए समान तत्व है
(a) ऑक्सीजन
(b) क्लोरीन
(c) सल्फर
(d) हाइड्रोजन
65. ‘कांस्य’ के मुख्य संघटक हैं
(a) Cu और Ni
(b) Cu और Zn
(c) Cu और Sn
(d) Zn और Sn
66. भारतीयों को सत्ता का हस्तान्तरण करने और देश का विभाजन करने की योजना किसमें रखी गई थी?
(a) कैबिनेट मिशन प्लान
(b) माउण्टबेटन प्लान
(c) क्रिप्स मिशन
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
67. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ किस वर्ष अस्तित्व में आया?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2004
(d) 2007
68. भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) श्री वी वी गिरि
(c) श्री एन संजीव रेड्डी
(d) डॉ. एस राधाकृष्णन्
69. निम्नलिखित में भारत सरकार का ‘प्रथम विधि अधिकारी’ कौन होता है?
(a) भारत के सॉलिसीटर जनरल
(b) भारत के अटॉर्नी जनरल
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
70. बिहार विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी है?
(a) 403
(b) 243
(c) 294
(d) 200
71. भारतीय वायु सेना का सर्वोच्च कमीशण्ड रैंक क्या है?
(a) एयर चीफ मार्शल
(b) एडमिरल
(c) एयर कमोडोर
(d) ब्रिगेडियर
72. भारत का सबसे बड़ा पशु मेला कहां आयोजित किया जाता है?
(a) समस्तीपुर
(b) हाजीपुर
(c) सोनपुर
(d) दरभंगा
73. निम्नलिखित में से भारत के सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला जज कौन थी?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) मीरा साहिब फातिमा बीबी
(c) सुजाता वी मनोहर
(d) राजकुमारी अमृत कौर
74. वर्ष 1969 में भारत के कितने बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
75. पहली पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
(a) 1947-1952
(b) 1949-1954
(c) 1951-1956
(d) 1956-1961
76. निम्न में से किस देश में 2014, FIFA (फुटबॉल) विश्व कप आयोजित होना निर्धारित हुआ है?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेण्टीना
(c) स्पेन
(d) फ्रांस
77. निम्न देशों में से किसने ICC चैम्पियन्स ट्रॉफी 2013 जीती?
(a) इंग्लैण्ड
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) दक्षिण अफ्रीका
78. निम्निलिखित किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाता?
(a) भौतिकी
(b) जीव विज्ञान
(c) रसायन विज्ञान
(d) शान्ति
79. वानखेड़े स्टेडियम कहां स्थित हैं?
(a) मुम्बई
(b) नागपुर
(c) पुणे
(d) बंगलुरू
80. ‘पीसा की झुकी मीनार’ कहां स्थित है?
(a) फ्रांस
(b) इंग्लैण्ड
(c) मिस्र
(d) इटली
81. श्रृंखला 3, 9, 15, …… में 21वीं संख्या क्या होगी?
(a) 117
(b) 121
(c) 123
(d) 129
निर्देश (प्र. सं. 82-84) सही विकल्प का चयन करें, जो श्रृंखला में दिए गए पैटर्न को जारी रखे और प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करें।
82.
(a)
(b) 20
(c)
(d)
83. 45, 54, 47, ?, 49, 56, 51, 57, 53
(a) 55
(b) 48
(c) 50
84.
(a) 5/9
(b) 6/11
(c) 7/13
(d) 9/17
85. दी गई श्रृंखला में गलत संख्या का पता लगाएं।
7, 28, 63, 124, 215, 342, 511
(a) 7
(b) 28
(c) 124
(d) 215
निर्देश (प्र.सं. 86 और 87) नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?)के स्थान पर क्या आएगा?
86. A, B, B, D, C, F, D, H, E, ?, ?
(a) E, F
(b) F, G
(c) F, I
(d) J, F
87. AYBZC, DWEXF, GUHVI, JSKTL, ?
(a) MQORN
(b) MQNRO
(c) NQMOR
(d) QMONR
88. जिस प्रकार, ताल का सम्बन्ध संगीत से है, उसी प्रकार, डिजाइन का सम्बन्ध किससे है?
(a) समरूपता
(b) वास्तुकार
(c) सौन्दर्य
(d) भवन
89. जिस प्रकार, गर्दन का सम्बन्ध टाई से है, उसी प्रकार, कमर का सम्बन्ध किससे है?
(a) घड़ी
(b) बैल्ट
(c) रिबन
(d) कमीज
90. जिस प्रकार, कॉलेज का सम्बन्ध विद्यार्थी से है, उसी प्रकार, अस्पताल का सम्बन्ध किससे है?
(a) डॉक्टर
(b) नर्स
(c) उपचार
(d) रोगी
निर्देश (प्र.सं. 91-94) विषम का चयन करें जो समूह से सम्बन्धित नहीं है।
91. (a) म्याऊं
(b) भौंकना
(c) चीखना
(d) गुर्राना
92. (a) टमाटर
(b) बैंगन
(c) खीरा
(d) आलू
93. (a) BCDE
(b) JKLM
(c) STVU
(d) WXYZ
94. (a) प्रिंसिपल : स्कूल
(b) सिपाही : बैरक
(c) कलाकार : मण्डली
(d) गायक : कोरस
95. दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करते हुए विकल्पों में दिए गए किस शब्द को बनाया जा सकता है?
CORRESPONDING
(a) DISCERN
(b) RESPONSE
(c) REPENT
(d) CORRECT
96. यदि एक निश्चित भाषा में ‘oka peru’ से अभिप्राय ‘fine cloth’ हो, ‘meta lisa’ से अभिप्राय ‘clear water’ हो और ‘dona lisa peru’ से अभिप्राय ‘fine clear weather’ हो, तो बताएं उस भाषा में ‘weather’ से क्या अभिप्राय है?
(a) peru
(b) oka
(c) meta
(d) dona
97. यदि ‘रबड़’ को ‘बॉक्स’ कहा जाए, ‘बॉक्स’ को ‘पेन्सिल’ तथा ‘पेन्सिल’ को ‘शॉर्पनर’ और ‘शॉर्पनर’ को ‘बैग’ कहा जाए, तो बताएं कि बच्चा किससे लिखेगा?
(a) रबड़
(b) बॉक्स
(c) शॉर्पनर
(d) पेन्सिल
98. एक निश्चित सांकेतिक भाषा में ‘786’ से अभिप्राय ‘study very hard’ हो, ‘958’ से अभिप्राय ‘hard work pays’ हो और ‘645’ से अभिप्राय ‘study and work’ हो, तो बताएं कि ‘very’ के लिए निम्न में से कौन सा उस सांकेतिक भाषा का अंक है?
(a) 8
(b) 6
(c) 7
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
99. एक आदमी की ओर संकेत करते हुए, दीपक ने कहा, “उसका इकलौता भाई, मेरी बेटी के पिता का पिता है।” बताएं कि उस आदमी का दीपक से क्या रिश्ता है?
(a) दादा
(b) पिता
(c) साला
(d) चाचा
100. एक फोटो की ओर संकेत करते हुए, अरूण ने कहा, ‘वह मेरे बेटे की पत्नी की बेटी की मां है।’ अरूण का उस महिला से क्या रिश्ता है?
(a) चाचा
(b) चचेरा
(c) ससुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Latest Govt Job & Exam Updates: