Railway Recruitment Cell (RRC) Hajipur Group ‘D’ Examination Held on 27-10-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 27-10-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (हाजीपुर)

1. वायु शून्‍य स्‍थान में प्रकाश की गति है

(a) 2.25 × 108 मी/से

(b) 3 × 108 मी/से

(c) 6 × 108 मी/से

(d) 2 × 108 मी/से

Answer: (b)

2. निम्‍नलिखित में से कौन सा प्राथमिक रंग नहीं है?

(a) पीला

(b) नीला

(c) लाल

(d) हरा

Answer: (a)

3. को कहते हैं।

(a) गति

(b) गतिवर्द्धन

(c) परिबल

(d) बल

Answer: (b)

4. शुद्ध पानी का pH है

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Answer: (c)

5. ‘सिंगरिफ’ (सिन्‍दूर) किसका अयस्‍क है?

(a) जस्‍ता

(b) टिन

(c) सोडियम

(d) पारा

Answer: (d)

6. निम्‍नलिखित किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मतदान करने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई?

(a) 72वें

(b) 61वें

(c) 52वें

(d) 63वें

Answer: (b)

7. भारत में प्रशासन का औपचारिक प्रधान कौन होता है?

(a) राष्‍ट्रपति

(b) प्रधानमन्‍त्री

(c) गृहमन्‍त्री

(d) भारत का मुख्‍य न्‍यायाधीश

Answer: (a)

8. राज्‍यसभा के कितने सदस्‍य राष्‍ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जा सकते हैं?

(a) 8

(b) 10

(c) 12

(d) 14

Answer: (c)

9. लोकसभा की अध्‍यक्षता कौन करता है?

(a) राष्‍ट्रपति

(b) अध्‍यक्ष

(c) उपराष्‍ट्रपति

(d) प्रधानमन्‍त्री

Answer: (b)

10. निम्‍न में से किसे भारत के संविधान के खाके (ब्‍लू प्रिन्‍ट) के रूप में माना जाता है?

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(b) ब्रिटेन का संविधान

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1915

(d) साइमन कमीशन

Answer: (a)

11. ICC चैम्पियन ट्रॉफी, 2013 के फाइनल में भारत ने निम्‍न में से किस देश को हराया था?

(a) ऑस्‍ट्रेलिया

(b) दक्षिणी अफ्रीका

(c) इंग्‍लैण्‍ड

(d) श्रीलंका

Answer: (c)

12. एण्‍डी मरे, जिन्‍होंने विम्‍बलडन 2013 जीता किस देश से सम्‍बन्धित है?

(a) जर्मनी

(b) फ्रांस

(c) अमेरिका

(d) इंग्‍लैण्‍ड

Answer: (d)

13. जोनल रेलवे का नेतृत्‍व कौन करता है?

(a) डीआरएम

(b) जोनल प्रबन्‍धक

(c) महाप्रबन्‍धक

(d) अध्‍यक्ष

Answer: (c)

14. शेरशाह सूरी का मकबरा कहां है?

(a) सासाराम

(b) नालन्‍दा

(c) बिहार शरीफ

(d) राजगीर

Answer: (a)

15. निम्‍न में से कौन सा डिवीजन पूर्व मध्‍य रेलवे के क्षेत्राधिकार में नहीं है?

(a) धनबाद

(b) आसनसोल

(c) मुगलसराय

(d) समस्‍तीपुर

Answer: (b)

16. ‘पंचतन्‍त्र’ के लेखक कौन थे?

(a) विशाखदत्‍त

(b) आर के नारायण

(c) वात्‍स्‍यायन

(d) विष्‍णु शर्मा

Answer: (d)

17. ‘दादा साहेब फाल्‍के’ अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) साहित्‍य

(b) फिल्‍म

(c) संगीत

(d) नृत्‍य

Answer: (b)

18. पटना में स्थित ‘गोलघर’ था

(a) एक अन्‍नभण्‍डार

(b) एक संग्रहालय

(c) एक रंगमंच

(d) एक जेल

Answer: (a)

19. लन्‍दन ओलम्पिक 2012 में कुश्‍ती में कांस्‍य पदक निम्‍न में से किसने जीजा था?

(a) सुशील कुमार

(b) गगन नारंग

(c) योगेश्‍वर दत्‍त

(d) मैरी कॉम

Answer: (c)

20. निम्‍न में से कौन सा स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज का सूचकांक नहीं है?

(a) सेंसेक्‍स

(b) बी एस ई 200

(c) एन एस ई 50

(d) मैक ओएस

Answer: (d)

21. साइटॉलोजी है

(a) जीवाणुओं का अध्‍ययन

(b) फसलों का अध्‍ययन

(c) कोशिकाओं का अध्‍ययन

(d) जनसंख्‍या का अध्‍ययन

Answer: (c)

22. कवक (Fungi) को पोषण कहां से मिलता है?

(a) जैविक खाद से

(b) मृत और क्षय हो रहे जैव पदार्थों से

(c) जीवित जीवों और कीड़ों से

(d) ग्‍लूकोज से

Answer: (b)

23. निम्‍नलिखित समूहों में से मनुष्‍य किससे सम्‍बन्धित है?

(a) होमी सेपियन्‍स

(b) राना टिगरीना

(c) फीलिस डोमेस्टिका

(d) केनिस फेमिलारिस

Answer: (a)

24. निम्‍नलिखित में से कोशिका का ‘पावर हाऊस’ किसे कहते हैं?

(a) गॉल्‍गी बॉडीज

(b) राइबोसोम

(c) सेण्‍ट्रोसोम

(d) माइटोकॉण्ड्रिया

Answer: (d)

25. ‘रिफलेसिया एरनोल्‍डी’ है

(a) सबसे छोटा फूल

(b) सबसे बड़ा फूल

(c) सबसे भारी लकड़ी का पौधा

(d) सबसे हल्‍का लकड़ी का पौधा

Answer: (b)

26. साइमन कमीशन के समय भारत का वायसराय कौन था?

(a) लॉर्ड विलिंग्‍डन

(b) लॉर्ड इरविन

(c) लॉर्ड माउण्‍टबेटन

(d) लॉर्ड डलहौजी

Answer: (b)

27. अशोक ने किसके बाद बौद्ध धर्म अपनाया?

(a) पाटलिपुत्र की लड़ाई

(b) कलिंग युद्ध

(c) थानेश्‍वर की पहली लड़ाई

(d) सामुगढ़ की लड़ाई

Answer: (b)

28. ‘भारतीय अशान्ति का जनक’ किसे कहते हैं?

(a) महात्‍मा गांधी

(b) जयप्रकाश नारायण

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) सरदार वल्‍लभभाई पटेल

Answer: (c)

29. निम्‍नलिखित महाजनपदों में से किसकी राजधानी ‘चम्‍पा’ थी?

(a) मगध

(b) कोशल

(c) अवन्‍ती

(d) अंग

Answer: (d)

30. सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता के किस स्‍थल पर एक पंक्ति में छ: अन्‍न भण्‍डार हैं?

(a) हड़प्‍पा

(b) लोथल

(c) मोहनजोदड़ो

(d) कालीबंगा

Answer: (c)

31. ऋग्‍वेदीय नाम ‘परूशनी’ किस नदी (आधुनिक नाम) के तद्रूप है?

(a) सिन्‍धु

(b) चिनाब

(c) रावी

(d) सतलज

Answer: (c)

32. गुप्‍त वंश का अन्तिम महान शासक कौन था?

(a) स्‍कन्‍दगुप्‍त

(b) समुद्रगुप्‍त

(c) कुमारगुप्‍त I

(d) चन्‍द्रगुप्‍त II

Answer: (a)

33. गुरू नानक से सम्‍बन्धित निम्‍न में से कौन सा वक्‍तव्‍य सही नहीं है?

(a) सिख धर्म के संस्‍थापक

(b) एक निर्गुण भक्ति सन्‍त

(c) ‘पुष्टि मार्ग’ दर्शन को प्रतिपादित किया

(d) समाज सुधारक और पहले सिख गुरू

Answer: (c)

34. गुरू तेगबहादुर को मृत्‍युदण्‍ड किसने दिया?

(a) औरंगजेब

(b) शेरशाह

(c) हुमायूं

(d) बाबर

Answer: (a)

35. नील विद्रोह कहां हुआ था?

(a) राजस्‍थान

(b) बंगाल

(c) उत्‍तर प्रदेश

(d) बिहार

Answer: (b)

36. ‘ब्रह्म्‍मा समाज’ के संस्‍थापक कौन थे?

(a) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

(b) स्‍वामी विवेकानन्‍द

(c) एम जी रानाडे

(d) राममोहन राय

Answer: (d)

37. प्रसिद्ध ‘दाण्‍डी मार्च’ किस वर्ष हुआ था?

(a) 1929

(b) 1931

(c) 1930

(d) 1919

Answer: (c)

38. 540 ईसा पूर्व में ‘महावीर’ का जन्‍म किसके पास के गांव में हुआ था?

(a) वैशाली

(b) राजगृह

(c) पाटलिपुत्र

(d) वाराणसी

Answer: (a)

39. किसने कहा था, “तुम मुझे खून दो और मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा”?

(a) महात्‍मा गांधी

(b) तिलक

(c) लाला लाजपत राय

(d) सुभाषचन्‍द्र बोस

Answer: (d)

40.राष्‍ट्रीय संघर्ष के दौरान प्रसिद्ध समाचार-पत्र ‘केसरी’ के संस्‍थापक, सम्‍पादक कौन थे?

(a) महात्‍मा गांधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) लोकमान्‍य तिलक

(d) मोहम्‍मद इकबाल

Answer: (c)

41. निम्‍नलिखित में से सबसे बड़ा कौन है?

(a) ब्रह्माण्‍ड

(b) आकाश गंगा

(c) तारा

(d) विश्‍व

Answer: (a)

42. सौरमण्‍डल के सभी सदस्‍यों की गति किससे नियन्त्रित होती है?

(a) सूर्य के परमाणु बल

(b) सूर्य के गुरूत्‍वाकर्षीय बल

(c) वायुगतिकी सिद्धान्‍त

(d) मजबूत विद्युत चुम्‍बकीय बल

Answer: (b)

43. जनसंख्‍या के विचार से भारतीय राज्‍यों में बिहार का कौन सा स्‍थान है?

(a) दूसरा

(b) चौथा

(c) तीसरा

(d) आठवां

Answer: (c)

44. ऊंचाई के सन्‍दर्भ में निम्‍न चार पर्वत चोटियों में सबसे छोटी चोटी कौन सी है?

(a) गॉडविन ऑस्टिन (K2)

(b) कंचनजंगा

(c) नंगा पर्वत

(d) नन्‍दादेवी

Answer: (d)

45. रेलवे का कटिहार डिवीजन किसके क्षेत्राधिकार में आता है?

(a) उत्‍तर-पूर्वी रेलवे

(b) उत्‍तर-पूर्वी फ्रण्टियर रेलवे

(c) पूर्व मध्‍य रेलवे

(d) पूर्वी रेलवे

Answer: (b)

46. दादरा और नगर हवेली की राजधानी है

(a) कावारत्‍ती

(b) दमन

(c) हवेली

(d) सिलवासा

Answer: (d)

47. काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(a) बिहार

(b) पश्चिम बंग

(c) असोम

(d) उत्‍तर प्रदेश

Answer: (c)

48. निम्‍न में से कौन कम्‍प्‍यूटर के मस्तिष्‍क के रूप में कार्य करता है?

(a) सी पी यू

(b) की-बोर्ड

(c) मॉनीटर

(d) माऊस

Answer: (a)

49. निम्‍न में से कौन सी कम्‍प्‍यूटर की ऑपरेटिंग पद्धति नहीं है?

(a) UNIX

(b) MS-DOS

(c) VAIO

(d) Windows

Answer: (c)

50. प्रक्रिया, जिसके द्वारा एक पदार्थ वाष्‍प स्थिति से द्रव स्थिति में परिवर्तित होता है, को कहते हैं

(a) हिमीकरण

(b) संघनन

(c) वाष्‍पीकरण

(d) सब्लिमेशन

Answer: (b)

51. कौन सी भिन्‍न अनुक्रम के अन्‍त में आएगी?

1/2, 3/4, 5/8, 7/16, ?

(a) 9/32

(b) 10/17

(c) 9/24

(d) 11/32

Answer: (a)

52. श्रृंखला 357, 363, 369, ………… में 10वीं संख्‍या कौन सी है?

(a) 405

(b) 411

(c) 413

(d) 417

Answer: (b)

निर्देश (प्र.सं. 53-55) निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में सही विकल्‍प का चयन करें जो दी गई श्रृंखला में प्रश्‍नचिन्‍ह (?) को प्रतिस्‍थापित करें।

53. 11, 13, 17, 19, 23, 25, ?

(a) 26

(b) 27

(c) 29

(d) 33

Answer: (c)

54. 4, 10, ?, 82, 244, 730

(a) 24

(b) 28

(c) 77

(d) 218

Answer: (b)

55. YEB, WFD, UHG, SKI, ?

(a) QOL

(b) QGL

(c) TOL

(d) QNL

Answer: (a)

निर्देश (प्र.सं. 56-60) निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में विषम का पता लगाएं जो समूह से सम्‍बन्धित नहीं है।

56. (a) दही

(b) मक्‍खन

(c) तेल

(d) पनीर

Answer: (c)

57. (a) पुतली

(b) कॉर्निया

(c) रेटिना

(d) मेड्यूला

Answer: (d)

58. (a) चिडि़या

(b) चील

(c) बाज

(d) गिद्ध

Answer: (a)

59. (a) बाजरा

(b) सरसों

(c) चावल

(d) गेहूं

Answer: (b)

60. (a) नानक

(b) ईसा मसीह

(c) बुद्ध

(d) गांधी

Answer: (d)

61. राहुल ने आनन्‍द से कहा, “कल मैंने अपनी दादी की बेटी के इकलौते भाई को हराया था।” बताएं कि राहुल ने किसे हराया था?

(a) पुत्र

(b) पिता

(c) भाई

(d) भतीजा

Answer: (b)

62. यदि कमल कहे कि, “रवि की मां मेरी मां की इकलौती बेटी है” तो बताएं कि कमल का रवि से क्‍या रिश्‍ता है?

(a) पिता

(b) भाई

(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (d)

63. एक आदमी को 60 फीट ऊंचे वृक्ष पर चढ़ना है। हर सेकण्‍ड में वह 5 फीट चढ़ता है परन्‍तु फिर 4 फीट नीचे खिसक जाता है। बताएं कि कितने सेकण्‍ड बाद वह वृक्ष के शिखर पर पहुंचेगा?

(a) 60

(b) 59

(c) 56

(d) 58

Answer: (c)

64. सायं के 2:00 बजे को कैसे लिखा जाएगा?

(a) 2:00 घण्‍टे

(b) 22:00 घण्‍टे

(c) 16:00 घण्‍टे

(d) 14:00 घण्‍टे

Answer: (d)

65. माणिक उत्‍तर दिशा में 40 मी चलता है, फिर बाईं ओर मुड़कर 20 मी चलता है। वह पुन: बाईं ओर मुड़कर 40 मी चलता है। बताएं कि वह अपने चलने की प्रारम्भिक स्‍थान से कितनी दूर और किस दिशा में है?

(a) 20 मी, पूर्व

(b) 20 मी, उत्‍तर

(c) 100 मी, दक्षिण

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (d)

66. एक ग्रामीण अपने चाचा से मिलने अपने गांव से उत्‍तर-पूर्व दिशा में 5 किमी दूर स्थित दूसरे गांव में गया। वहां से वह चाचा के गांव से दक्षिण दिशा में 4 किमी दूर स्थित गांव में अपने ससुर से मिलने गया। बताएं कि अब वह कितनी दूर और किस दिशा में है?

(a) 3 किमी, उत्‍तर

(b) 3 किमी, पूर्व

(c) 4 किमी, पूर्व

(d) 4 किमी, पश्चिम

Answer: (b)

67. एक सांकेतिक भाषा में CALANDER को CLANAEDR के रूप में लिखा गया है। बजाएं कि उसी सांकेतिक भाषा में CIRCULAR को कैसे लिखा जाएगा?

(a) ICCRLURA

(b) CRIUCLRA

(c) ICRCLUAR

(d) CRIUCALR

Answer: (d)

निर्देश (प्र.सं. 68-70) निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में उस विषम का पता लगाएं जो समूह से सम्‍बन्धित नहीं है।

68. (a) SVUT

(b) FGHI

(c) CFED

(d) ILKJ

Answer: (b)

69. (a) BCD

(b) KMN

(c) QRS

(d) GHI

Answer: (b)

70. (a) PSVY

(b) CFIL

(c) JMPS

(d) ORVX

Answer: (d)

71. जिस प्रकार, नाटक का सम्‍बन्‍ध निर्देशक से है, उसी प्रकार, पत्रिका का सम्‍बन्‍ध किससे होगा?

(a) कहानी

(b) पाठक

(c) सम्‍पादक

(d) प्रिन्‍टर

Answer: (c)

72. जिस प्रकार, जूल का सम्‍बन्‍ध ऊर्जा से है, उसी प्रकार, पास्‍कल का सम्‍बन्‍ध किससे होगा?

(a) घनफल

(b) पाठक

(c) घनत्‍व

(d) शुद्धता

Answer: (b)

निर्देश (प्र.सं. 73-75) निम्‍नलिखित में दिए गए विकल्‍पों में से शब्‍दों के उस जोड़े का चयन करें जो दिए गए शब्‍दों के जोड़े के समान सम्‍बन्‍ध को अभिव्‍यक्‍त करता है।

73. चिमनी-धुआं

(a) चाय-केतली

(b) चिमनी मिट्टी-सिरेमिक

(c) घर-छत

(d) बन्‍दूक-गोली

Answer: (d)

74. जंगली-सभ्‍य

(a) निरक्षर-पुस्‍तक

(b) अन्‍धेरे-रोशन

(c) जंगली-पशु

(d) पाश्विक-वीर

Answer: (b)

75. मकड़ी-जाल

(a) स्‍याही-पेन

(b) मुर्गा-मुर्गी

(c) अध्‍यापक-विद्यार्थी

(d) कवि-कविता

Answer: (d)

76. संख्‍यांक 6283481 में अंक 8 के स्‍थानीय मानों में कितना अन्‍तर है?

(a) 0

(b) 83400

(c) 79920

(d) 753

Answer: (c)

77. निम्‍नलिखित में कौन सी भिन्‍न 7/8 से छोटी और 1/3 से बड़ी है?

(a) 1/4

(b) 23/24

(c) 11/12

(d) 17/24

Answer: (d)

78. 106 × 106 + 94 × 94 का मान है

(a) 21032

(b) 20032

(c) 20072

(d) 23032

Answer: (c)

79. यदि (64हो, तो x का मान है

(a) 70

(b) 120

(c) 180

(d) 140

Answer: (d)

80. यदि 2 संख्‍याओं का जोड़ तथा गुणनफल क्रमश: 12 और 35 हो, तो बताएं कि उनके अनुग्रहों का जोड़ कितना होगा?

(a) 12/35

(b) 1/35

(c) 35/12

(d) 7/32

Answer: (a)

81. 27, 63 और 72 का लघुत्‍तम समापवर्त्‍य है

(a) 1512

(b) 1522

(c) 1532

(d) 1542

Answer: (a)

82. 27.06 × 25 – ?=600

(a) 66.5

(b) 66.75

(c) 76.3

(d) 76.5

Answer: (d)

83.  का मान है

(a) 0.1

(b) 10

(c) 100

(d) 10000

Answer: (c)

84. यदि  हो, तो  का मान है

(a) 1/7

(b) 2/7

(c) 3/7

(d) 4/7

Answer: (a)

85. एक कक्षा प्रात: 10 बजे आरम्‍भ होकर मध्‍याहन पश्‍चात् 1:27 बजे तक चलती है। इस अन्‍तराल के दौरान चार पीरियड लगते हैं। प्रत्‍येक पीरियड के बाद विद्यार्थी 5 मिनट खाली रहते हैं। बताएं कि प्रत्‍येक पीरियड की वास्‍तविक अवधि कितनी होगी?

(a) 42 मिनट

(b) 48 मिनट

(c) 51 मिनट

(d) 53 मिनट

Answer: (b)

86. यदि  हो, तो x का मान कितना है?

(a) 0

(b) 12

(c) 13

(d) 25

Answer: (d)

87. यदि  हो तो n का मान कितना है?

(a) 1

(b) 2

(c) 4

(d) 8

Answer: (c)

88. 4 घण्‍टे 30 मिनट की अवधि 1 दिन की कितने प्रतिशत है?

(a) 

(b) 20

(c) 

(d) 19

Answer: (a)

89. दो उम्‍मीदवारों के बीच हुए चुनाव में एक को कुल 55% वैध वोट मिले। 20% वोट अमान्‍य थे। यदि कुल वोटों की संख्‍या 7500 हो, तो बताएं कि दूसरे उम्‍मीदवार को कितने वैध वोट मिले?

(a) 2700

(b) 2900

(c) 3000

(d) 3100

Answer: (a)

90. दो गोलों के सतह क्षेत्रफलका अनुपात 1:4 है। बताएं कि उनके घनफलों में अनुपात कितना है?

(a) 1:4

(b) 1:2

(c) 1:6

(d) 1:8

Answer: (d)

91. एक नल, बाल्‍टी के 3/7 भाग को 1 मिनट में भरता है, बताएं कि बाल्‍टी का शेष भाग कितने मिनट में भरेगा?

(a) 2 मिनट

(b) 3/4 मिनट

(c) 7/3 मिनट

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (d)

92. दो रेलगाडियों की गतियों में अनुपात 7:8 है। यदि दूसरी रेलगाड़ी 5 घण्‍टे में 400 किमी तय करती है, तो बताएं कि पहली रेलगाड़ी की गति कितनी है?

(a) 70 किमी/घण्‍टा

(b) 200 किमी/घण्‍टा

(c) 25किमी/घण्‍टा

(d) 350 किमी/घण्‍टा

Answer: (a)

93. 120 मी लम्‍बी रेलगाड़ी प्‍लेटफॉर्म पर खड़े व्‍यक्ति को 10 सेकण्‍ड में पार करती है। बताएं कि उस रेलगाड़ी की गति कितनी है?

(a) 10 मी/से

(b) 12 मी/से

(c) 15 मी/से

(d) 20 मी/से

Answer: (b)

94. साधारण ब्‍याज की किस दर पर, एक निश्चित धन राशि 15 वर्ष में दोगुनी हो जाएगी?

(a)  वार्षिक

(b) 6% वार्षिक

(c)  वार्षिक

(d)  वार्षिक

Answer: (c)

95. 88 किमी दूरी को तय करने के लिए एक पहिया 1000 चक्‍कर लगाता है। बताएं कि पहिए का व्‍यास कितना है?

(a) 14 मी

(b) 24 मी

(c) 28 मी

(d) 40 मी

Answer: (c)

96. x2−8=0 को हल करने पर प्राप्‍त होता है

(a) x=2 या x=−2

(b) x=2√2 या x= −2√2

(c) x=√2 या x=−√2

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

97. एक लाइन की एक साइड पर किसी निश्चित बिन्‍दु पर सभी कोणों का जोड़ कितना होगा?

(a) 180

(b) 90

(c) 120

(d) 360

Answer: (a)

98. यदि  और  हो, तो का मान है

(a) 0

(b) 1

(c) √2

(d) 2

Answer: (b)

99. यदि√2=1.4142 हो, तो  का मान कितना होगा?

(a) 0.2321

(b) 0.4714

(c) 0.3174

(d) 0.4174

Answer: (b)

100. यदि  हो, तो L का मान है

(a) 4(G2-H2)

(b) 

(c) 4(G-H2)

(d) 

Answer: (d)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur