Railway Recruitment Cell (RRC) Kolkata Group ‘D’ 2nd Sitting Examination Held on 01-12-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 01-12-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (कोलकाता)

1. भारत में गोलाकार आन्‍दोलन (Round Revolution) का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) उर्वरक का उत्‍पादन

(b) मछली का उत्‍पादन

(c) अण्‍डे का उत्‍पादन

(d) आलू का उत्‍पादन

Answer: (d)

2. पश्चिम बंग में टीटागढ़ …………… के लिए प्रसिद्ध है।

(a) वस्‍त्र उद्योग

(b) उर्वरक उद्योग

(c) कागज उद्योग

(d) रेल इंजन के निर्माण

Answer: (c)

3. रेल के पहिए और धुरी का उत्‍पादन कहां होता है?

(a) वाराणसी

(b) चेन्‍नई

(c) कपूरथला

(d) बंगलुरू

Answer: (d)

4. ‘शुन्‍य’ की खोज ………. ने की।

(a) आर्यभट्ट

(b) भास्‍कर

(c) वराहमिहिर

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

5. इनमें से किसने पुरस्‍कार विजयी फिल्‍म ‘तारे जमीन पर’ को निर्देशित किया?

(a) मधुर भण्‍डारकर

(b) संजय लीला भन्‍साली

(c) महेश भट्ट

(d) आमिर खान

Answer: (d)

6. भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज की रूपरेखा किसने तैयार की थी?

(a) बंकिमचन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय

(b) रविदास

(c) महात्‍मा गांधी

(d) पिंग्‍ले वेकैय्या

Answer: (d)

7. ‘भारतीय संसद’ में समाविष्‍ट हैं

(a) राज्‍यसभा एवं लोकसभा

(b) राज्‍यसभा, लोकसभा और राष्‍ट्रपति

(c) राज्‍यसभा, लोकसभा और मन्त्रिपरिषद्

(d) लोकसभा और मन्त्रिपरिषद्

Answer: (b)

8. ‘लोकतन्‍त्र लोगों की, लोगों द्वारा एवं लोगों के लिए एक सरकार है।’ यह किसका कथन है?

(a) रूसो

(b) जे एस मिल

(c) टी एच ग्रीन

(d) अब्राहम लिंकन

Answer: (d)

9. भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत् भारत के किसी राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगाया जा सकता है?

(a) अनुच्‍छेद 356

(b) अनुच्‍छेद 352

(c) अनुच्‍छेद 370

(d) अनुच्‍छेद 324

Answer: (a)

10. इनमें से किसका मिलान सही नहीं है?

(a) रामचरितमानस-तुलसीदास

(b) कामायनी-जयशंकर प्रसाद

(c) मधुशाला-सुमित्रानन्‍दन पन्‍त

(d) माई एक्‍सपेरिमेण्‍ट विथ ट्रुथ-एम के गांधी

Answer: (c)

11. पहले साधारण निर्वाचन के बाद भारत का रेलमन्‍त्री कौन था?

(a) लाल बहादुर शास्‍त्री

(b) आसफ अली

(c) गुलजारी लाल नन्‍दा

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

12. मुद्रास्‍फीति से इनमें से कौन सबसे अधिक लाभान्वित होता है?

(a) सरकारी पेंशनभोगी

(b) लेनदार

(c) बचत बैंक खाताधारक

(d) देनदार

Answer: (d)

13. भूकम्‍प की तरंगों को दर्ज करने के लिए प्रयुक्‍त यन्‍त्र का नाम है

(a) बेरोग्राफ

(b) सिस्‍माग्राफ

(c) हाइड्रोग्राफ

(d) पैण्‍टोग्राफ

Answer: (b)

14. जापान को ‘उगते सूर्य का देश’ क्‍यों कहा जाता है?

(a) यहां सूर्य अस्‍त होते ही उदय हो जाता है

(b) जापान में सूर्य दिनभर आकाश के पूर्वी भाग में रहता है

(c) जापान विश्‍व में सबसे पूर्व में स्थित देश है इसलिए यहां सूर्य सबसे पहले उदय होता है

(d) सागर के पानी से सूर्य की किरणें परावर्तित होती हैं और जापान में सूर्योदय को खूबसूरत बनाती हैं

Answer: (c)

15. राष्‍ट्रीय ध्‍वज को फहराने वाला पहला भारतीय था

(a) सरदार पटेल

(b) महात्‍मा गांधी

(c) ऐनी बेसेण्‍ट

(d) मदाम कामा

Answer: (c)

16. ऑटोमोबाइल एवं रेलवे कोचों के धक्‍का-सहने वाले स्प्रिंग रबड़ के बजाए स्‍टील के बने होते हैं क्‍योंकि स्‍टील

(a) रबड़ से ज्‍यादा टिकाऊ होता है

(b) ज्‍याद चलने की दृष्टि में रबड़ की तुलना में कम खर्चीला होता है

(c) रबड़ की तुलना में कम लचीला होता है

(d) रबड़ की तुलना में ज्‍यादा लचीला होता है

Answer: (d)

17. मानव कर्ण द्वारा जो ध्‍वनि तरंगें नहीं सुनी जा सकती हैं, उन्‍हें ……….. कहा जाता है।

(a) असाधारण ध्‍वनि

(b) अश्राव्‍य (इन्‍फ्रासोनिक) ध्‍वनि

(c) पराश्रव्‍य (अल्‍ट्रासोनिक) ध्‍वनि

(d) (b) और (c)

Answer: (d)

18. विद्युत धारा का पता लगाने के लिए निम्‍न में से कौन सा उपकरण उपयोग किया जाता है?

(a) इलेक्‍ट्रॉस्‍कोप

(b) गैल्‍वेनोमीटर

(c) एमीटर

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

19. सोने की शुद्धता को व्‍यक्‍त करने के लिए ‘कैरेट’ शब्‍द का उपयोग किया जाता है। सोने का सबसे शुद्ध रूप है

(a) 18 कैरेट

(b) 20 कैरेट

(c) 22 कैरेट

(d) 24 कैरेट

Answer: (d)

20. निम्‍न में से एक को छोड़कर सभी नोबल गैस (उत्‍कृष्‍ट गैस) वायुमण्‍डल में मौजूद रहते हैं, वह है

(a) ऑर्गन

(b) हीलियम

(c) रेडॉन

(d) जेनॉन

Answer: (c)

21. जब नेत्र के लेन्‍स धुंधले पड़ जाते हैं, तो इसको ……… कहा जाता है।

(a) निकट दृष्टि

(b) अति निकट दृष्टि

(c) मोतियाबिन्‍द

(d) जरा-दूरदृष्टि

Answer: (c)

22. दर्द से आराम पाने के लिए प्रयोग की गई दवा को ………. कहा जाता है।

(a) एनालजेसिक

(b) एनेस्‍थेटिक

(c) ट्रांक्विलाइजर

(d) एण्टिपाइरेटिक

Answer: (a)

23. रिवॉल्‍वर का आविष्‍कार किसने किया था?

(a) हो

(b) शोल्‍स

(c) कोल्‍ट

(d) वेवि

Answer: (c)

24. ‘बार’ इनमें से किसकी इकाई है?

(a) ऊष्‍मा

(b) तापमान

(c) धारा

(d) वायुमण्‍डलीय दबाव

Answer: (d)

25. एक ‘बैरोमीटर’ का नीचे उतरना पठन इनमें से किसका सूचक है?

(a) तूफान

(b) बर्फ

(c) बरसात

(d) तीव्र ऊष्‍मा

Answer: (a)

26. पानी और एल्‍कोहॉल के मिश्रण को इनमेंसे किसके द्वारा पृथक किया जा सकता है?

(a) निस्‍यन्‍दन

(b) वाष्‍पीकरण

(c) आसवन

(d) निस्‍तारण

Answer: (c)

27. भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर कौन है?

(a) डी सुब्‍बाराव

(b) रघुराम राजन

(c) मॉण्‍टेक सिंह आहलुवालिया

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

28. चारों ओर से रेलवे लाइनों से घिरे रेलवे स्‍टेशन को कहा जाता है

(a) लाइन स्‍टेशन

(b) रेलवे स्‍टेशन

(c) रेलवे जंक्‍शन

(d) एक आइलैण्‍ड स्‍टेशन

Answer: (c)

29. तीन प्रसिद्ध बौद्ध स्‍थल यथा रत्‍नगिरि, ललितगिरि और उदयगिरि निम्‍न में से किस राज्‍य में स्थित हैं?

(a) बिहार

(b) महाराष्‍ट्र

(c) उत्‍तर प्रदेश

(d) ओडिशा

Answer: (d)

30. निम्‍न में से किन वेदों का अनुवाद स्‍वमी दयानन्‍द ने हिन्‍दी में किया था?

1. ऋग्‍वेद    2. सामवेद

3. यजुवेद   4. अथर्ववेद

(a) केवल 3

(b) 1 और 2

(c) 1 और 3

(d) 2 और 4

Answer: (c)

31. मुगल साम्राज्‍य के पतन के दौरान किसके द्वारा जाटों को एक राजनीतिक शक्ति के रूप में संगठित किया गया?

(a) सूरजमल

(b) चूरामन

(c) राजाराम

(d) बदन सिंह

Answer: (a)

32. एक भारतीय राज्‍य के शासक का नाम बताएं जिसने फ्रांसीसी से मित्रता की

(a) निजाम-उल-मुल्‍क आसफ जॉन

(b) अलीवर्दी खां

(c) सादत खां

(d) टीपू सुल्‍तान

Answer: (d)

33. 11वीं शताब्‍दी में किसने माउण्‍ट आबू में दिलवाड़ा मन्दिर बनवाया था?

(a) महेन्‍द्रपाल

(b) विमलशाह

(c) राज्‍यपाल

(d) तेजपाल

Answer: (b)

34. अजन्‍ता की चित्रकारी में इनमें से किसके दृश्‍य प्रतिपादित हुए हैं?

(a) रामायण

(b) महाभारत

(c) जातक

(d) उपनिषद्

Answer: (c)

35. ‘तुगलकनामा’ किसने लिखा था?

(a) रसखान

(b) अमीर खुसरो

(c) इसामी

(d) मलिक मोहम्‍मद जायसी

Answer: (b)

36. इनमें से किसने प्राचीन भारत में चिकित्‍साशास्‍त्र पर शोध प्रबन्‍ध लिखा था?

(a) चरक

(b) नागार्जुन

(c) आर्यभट्ट

(d) वराहमिहिर

Answer: (a)

37. अपवर्तनांक के सटीक माप हेतु निम्‍न में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

(a) फोटोमीटर

(b) स्‍पेक्‍ट्रोमीटर

(c) माइक्रोमीटर

(d) स्‍फेरोमीटर

Answer: (a)

38. विद्युत ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपान्‍तरण इनमें से किसमें परिलक्षित होता है?

(a) पंखा

(b) स्‍टोरेज बैटरी

(c) हीटर

(d) तापदीप्‍त बल्‍ब

Answer: (b)

39. एक बन्‍दूक का रिकॉयल (पीछे हटना) ………… का उदाहरण है।

(a) द्रव्‍यमान का संरक्षण

(b) ऊर्जा का संरक्षण

(c) स्थितिज ऊर्जा का गतिज ऊर्जा में रूपान्‍तरण

(d) रैखिक संवेग का संरक्षण

Answer: (d)

40. स्‍तनपायीओं में, मस्तिष्‍क के उस हिस्‍से का नाम बताएं, जो विकास के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच चुका है एवं जिसने मानव को निजी फसल उपजाने, मशीनों का आविष्‍कार करने, भाषा एवं कला विकसित करने में सक्षम बनाया है।

(a) सेरिब्रम

(b) सेरिबेलम

(c) मेण्‍डुला ऑब्‍लांगाटा

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

41. ‘समान तापमान और दबाव पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्‍या बराबर होती है।’ इस नियम को कहा जाता है।

(a) बॉयल का नियम

(b) चार्ल्‍स का नियम

(c) आवोगाद्रो का नियम

(d) गे लुसैक का नियम

Answer: (c)

42. ध्‍वनि ………….. में तेजी से गमन करती है।

(a) पानी की तुलना में शुष्‍क हवा

(b) लोहा की तुलना में लकड़ी

(c) वायु की तुलनामें लोहा

(d) पानी की तुलना में हाइड्रोजन

Answer: (c)

43. तरल पदार्थ की छोटी बूंदें इनमें से किस कारण से गोल आकार की होती हैं?

(a) श्‍यानता

(b) पृष्‍ठीय तनाव

(c) ऊष्‍मा चालकता

(d) घनत्‍व

Answer: (b)

44. मिट्टी की उर्वरता इनमें से किसके द्वारा बढ़ाई जा सकती है?

(a) मृत केंचुओं को मिलाने से

(b) मृत केंचुओं को हटाने से

(c) जीवित केंचुओं को मिलाने से

(d) मृत केंचुओं को हटाने एवं मृत केंचुओं को मिलाने से

Answer: (c)

45. निम्‍न में से कौन सी बीमारी संक्रमित पानी के सेवन से होती है?

(a) इन्‍फ्लुएन्‍जा

(b) तपेदिक

(c) हैजा

(d) मलेरिया

Answer: (c)

46. कर्णास्थि की कुल संख्‍या कितनी है?

(a) 1

(b) 3

(c) 6

(d) 12

Answer: (c)

47. कौन से मूल कण द्रव्‍यमान में समान होते हैं?

(a) न्‍यूट्रॉन एवं इलेक्‍ट्रॉन

(b) न्‍यूट्रॉन एवं प्रोटॉन

(c) इलेक्‍ट्रॉन एवं प्रोटॉन

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

48. एक दर्पण से एक मीटर की दूरी पर खड़ा एक व्‍यक्ति दर्पण में अपने प्रतिबिम्‍ब की तस्‍वीर लेना चाहता है। दर्पण से कितनी दूरी पर उसे अपना कैमरा रखना होगा?

(a) ½ मी

(b) 1 मी

(c) 2 मी

(d) 4 मी

Answer: (b)

49. ‘भारत की सफेद क्रान्ति का जनक’ किसे कहा जाता है?

(a) डॉ. वी कुरियन

(b) डॉ. अमर्त्‍य सेन

(c) महात्‍मा गांधी

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

50. पण्डित जवाहरलाल नेहरू का जन्‍म सन् ………. में हुआ था।

(a) 1889

(b) 1899

(c) 1900

(d) 1914

Answer: (a)

51. भारत की स्‍वाधीनता के समय ब्रिटेन के प्रधानमन्‍त्री थे

(a) लॉर्ड माउण्‍टबेटन

(b) विन्‍स्‍टन चर्चिल

(c) रैमसे मैक्‍डोनाल्‍ड

(d) क्लिमेण्‍ट एटली

Answer: (d)

52. जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड …………. को घटित हुआ था।

(a) 30 जनवरी, 1918

(b) 13 अप्रैल, 1919

(c) 14 अगस्‍त, 1920

(d) 3 जुलाई, 1930

Answer: (b)

53. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय अध्‍यक्षा थी

(a) सरोजनी नायडू

(b) कस्‍तूरबा गांधी

(c) ऐनी बेसेण्‍ट

(d) विजयालक्ष्‍मी पण्डित

Answer: (a)

54. निम्‍न में से चित्‍तौड़ का शासक कौन था, जब सन् 1303 में अलाउद्दीन खिलजी ने इस पर आक्रमण करते हुए इसे जीत लिया था?

(a) राणा सांगा

(b) राणा कुम्‍भा

(c) राणा रतन सिंह

(d) राण हमीर

Answer: (c)

55. दिल्‍ली सल्‍तनत साम्राज्‍य का विस्‍तार इनमें से किसके शासन में सबसे ज्‍यादा हुआ था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) इल्‍तुतमिश

(c) बलबन

(d) मोहम्‍मद-बिन-तुगलक

Answer: (d)

56. मुगल साम्राज्‍य की राजधानी इनमें से किसके द्वारा आगरा से दिल्‍ली स्‍थानान्‍तरित की गई?

(a) जहांगीर

(b) औरंगजेब

(c) हुमायूं

(d) शाहजहां

Answer: (d)

57. मुगल काल के दौनार, गांवों के कानून एवं व्‍यवस्‍था किसके कर्त्‍तृत्‍व में था?

(a) मुकद्दम

(b) पटवारी

(c) करकुन

(d) कानुनगो

Answer: (c)

58. सोमनाथ के मन्दिर को किसने लूटा था?

(a) महमूद गजनी

(b) चंगेज खान

(c) मोहम्‍मद गोरी

(d) नादिर शाह

Answer: (a)

59. अनुमानत: 5वीं शताब्‍दी में जन्‍में आर्यभट्ट ………….. के एक विख्‍यात विद्वान थे।

(a) खगोल-विज्ञान

(b) जीव-विज्ञान

(c) चिकित्‍सा-शास्‍त्र

(d) शरीर-विज्ञान

Answer: (a)

60. 16 मार्च, 1527 में प्रसिद्ध ‘खानव का युद्ध’ बाबर और …………… के बीच लड़ा गया था?

(a) इब्राहिम लोदी

(b) महमूद लोदी

(c) राणा सांगा

(d) शेरशाह सूरी

Answer: (c)

61. निम्‍न में से कौन राजगद्दी पर बैठने के उपरान्‍त सम्राट शाहजहां के नाम से जाना गया?

(a) जलालुउद्दीन

(b) नुर-उद्दीनमोहम्‍मद

(c) मुईउद्दीन मोहम्‍मद

(d) खुर्रम सिहाबउद्दीन

Answer: (d)

62. इनमें से भारत के किस राष्‍ट्रीय नेता ने लोगों से स्‍व-सहयोग और राष्‍ट्रीय समीक्षा के अपने नये आदर्शों को अपने अखबार ‘केसरी’ के जरिए प्रचारित किया?

(a) जी के गोखले

(b) बी जी तिलक

(c) एम जी रानाडे

(d) एन एम जोशी

Answer: (b)

63. आर्यों का सबसे प्राचीन धर्मग्रन्‍थ क्‍या है?

(a) रामायण

(b) गीता

(c) ऋग्‍वेद

(d) पुराण

Answer: (c)

64. सिन्‍धु सभ्‍यता की खोज किसने की?

(a) जॉन मार्शल

(b) राखालदास बन्‍द्योपाध्‍याय

(c) दयाराम साहनी

(d) राखालदास बनर्जी एवं दयाराम साहनी

Answer: (d)

65. ‘वर्तमान भारत’ के रचयिता कौन थे?

(a) बंकिमचन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय

(b) दीनबन्‍धु मित्र

(c) ताराशंकर बन्‍द्योपाध्‍याय

(d) स्‍वामी विवेकानन्‍द

Answer: (d)

66. निम्‍नलिखित महीनों में विषम माह बताएं।

(a) नवम्‍बर

(b) सितम्‍बर

(c) जून

(d) जनवरी

Answer: (d)

67. जब बाल्‍टी की क्षमता 13.5 लीटर है, तो 12 बाल्‍टी पानी से एक टंकी को भरा जा सकता है। यदि प्रत्‍येक बाल्‍टी की क्षमता 9 लीटर है, तो उसी टंकी को भरने में कितनी बाल्‍टी की जरूरत पड़ेगी?

(a) 8

(b) 15

(c) 16

(d) 18

Answer: (d)

68. चार अंकों की सबसे छोटी संख्‍या बताएं, जो एक पूर्ण वर्ग है

(a) 1000

(b) 1016

(c) 1024

(d) 1036

Answer: (c)

69. ? का 40%=240

(a) 60

(b) 6000

(c) 960

(d) 600

Answer: (d)

70. यदि आप एक किमी तैरते हैं, तो आप कितने मील तैरे हैं?

(a) 0.5

(b) 0.62

(c) 0.84

(d) 1.6

Answer: (b)

71. BAT=40, CAT=60 है, तो RAT का मान होगा

(a) 80

(b) 180

(c) 360

(d) 420

Answer: (c)

72. यदि HOWRAH को सांकेतिक रूप में 742015 एवं SEALDAH को 6318915 लिखा जाए, तो READER को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(a) 035789

(b) 350189

(c) 031930

(d) 378910

Answer: (c)

73. एकमात्र सम संख्‍या, जो अभाज्‍य संख्‍या भी है, है

(a) 1

(b) 4

(c) 2

(d) 3

Answer: (c)

74. इस श्रृंखला का योग बताएं।

2, 4, 6, 8, 10, 12 …….., 50

(a) 450

(b) 500

(c) 550

(d) 650

Answer: (d)

75. निम्‍न में से कौन सी संख्‍या 9 से विभाज्‍य है?

(a) 4701828

(b) 7532458

(c) 6234588

(d) 6812348

Answer: (c)

76. इस श्रृंखला में लुप्‍त संख्‍या बताएं।

22, 24, 28, ?, 52, 84

(a) 36

(b) 38

(c) 42

(d) 46

Answer: (a)

77. एक लड़के की ओर संकेत करते हुए वीणा ने कहा, “वह मेरे दादा के एकमात्र पुत्र का पुत्र है।” लड़के का वीणा से क्‍या सम्‍बन्‍ध है?

(a) चाचा

(b) भाई

(c) चचेरा

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

78. एक नौका धारा के अनुकूल 15.5 किमी/घण्‍टा एवं धारा के प्रतिकूल 8.5 किमी/घण्‍टा की रफ्तार से चलती है। धारा की रफ्तार है।

(a) 3.5 किमी/घण्‍टा

(b) 5.75 किमी/घण्‍टा

(c) 6.5 किमी/घण्‍टा

(d) 1 किमी/घण्‍टा

Answer: (a)

79. A 27 सेकण्‍ड में और B 30 सेकण्‍ड में 100 मी की दौड़ पूरी करते हैं। A ने B को हराया

(a) 9 मी से

(b) 10 मी से

(c) मी से

(d) 12 मी से

Answer: (b)

80. एक व्‍यक्ति के पास रू.1, रू. 5 और रू. 10 के नोटों में कुल रू. 640 है। प्रत्‍येक प्रकार के नोटों की संख्‍या बराबर है। उसके पास नोटों की कुल संख्‍या कितनी है?

(a) 90

(b) 100

(c) 120

(d) 150

Answer: (c)

81. 100 संख्‍याओं का औसत 44 है। इन 100 संख्‍याओं और चार अन्‍य नई संख्‍याओं का औसत 50 है। नई चार संख्‍याओं का औसत होगा।

(a) 800

(b) 200

(c) 176

(d) 24

Answer: (b)

82. एक वस्‍तु के मूल्‍य में 25% गिरावट आती है। मूल मूल्‍य को बनाए रखने के लिए, वर्तमान मूल्‍य में कितनी बढ़ोत्‍तरी करनी होगी?

(a) 20%

(b) 25%

(c) 

(d) 50%

Answer: (c)

83. यदि 5 मकडियां 5 मिनट में 5 मक्खियां पकड़ सकती हैं, तो 100 मिनट में 100 मकडियां कितनी मक्खियां पकड़ सकती हैं?

(a) 100

(b) 500

(c) 1000

(d) 2000

Answer: (d)

84. 60 किमी/घण्‍टा के वेग से एक ट्रेन 30 सेकण्‍ड में एक खम्‍भे को पार करती है। ट्रेन की लम्‍बाई है

(a) 500 मी

(b) 750 मी

(c) 900 मी

(d) 1000 मी

Answer: (a)

85. (1+0.1+0.01+0.001) का मान है

(a) 1.001

(b) 1.011

(c) 1.003

(d) 1.111

Answer: (d)

86. कुछ छत्रों ने पिकनिक की योजना बनाई। योजना के लिए बजट रू. 500 था परन्‍तु उनमें से 5 छात्र नहीं जा पाए इसलिए प्रत्‍येक छात्र के लिए भोजन के मूल्‍य में रू. 5 की वृद्धि हुई। कितने छात्र पिकनिक पर गए थे?

(a) 15

(b) 20

(c) 25

(d) 30

Answer: (b)

87. 16800 से कौन सी न्‍यूनतम संख्‍या घटाई जाए कि यह एक पूर्ण वर्ग बन जाए?

(a) 249

(b) 159

(c) 169

(d) 219

Answer: (b)

88. यदि दो क्रमिक संख्‍याओं का गुणनफल 8556 है, तो छोटी संख्‍या ि‍कतनी होगी?

(a) 89

(b) 94

(c) 30

(d) 92

Answer: (d)

89. एक कमरा  मी लम्‍बा एवं 7 मी चौड़ा है। पूर्ण संख्‍या में टाइल से कमरे की फर्श को भरने के लिए एक वर्गाकार टाइल की अधिकतम लम्‍बाई होनी चाहिए।

(a) 200 सेमी

(b) 175 सेमी

(c) 125 सेमी

(d) 150 सेमी

Answer: (b)

90. एक लड़का एक पुस्‍तक का 3/8 भाग एक दिन में पढ़ता है एवं शेष हिस्‍से का 1/5 भाग अगले दिन पढ़ता है। यदि 30 पृष्‍ठ पढ़े जाने बाकी थे, तो पुस्‍तक में पृष्‍ठों की संख्‍या थी

(a) 240

(b) 300

(c) 600

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (d)

91. एक विद्यालय में जितने अंशदाता हैं शिक्षकगण उतने ही रूपये चन्‍दा की सहमति देते हैं कुल चन्‍दा रू. 324 रहा, तो अंशदाताओं की संख्‍या है

(a) 18

(b) 22

(c) 24

(d) 162

Answer: (a)

92. पानी से भरे एक पात्र का वजन 40 किग्रा है। यदि इसे आधा भरा जाए, तो इसका वजन 30 किग्रा रहता है। खाली पात्र का वजन है

(a) 10 किग्रा

(b) 15 किग्रा

(c) 20 किग्रा

(d) 25 किग्रा

Answer: (c)

93. चावल के मूल्‍य में 20% की कमी होने से एक व्‍यक्ति रू. 385 में 3.5 किग्रा ज्‍यादा चावल खरीदने में समर्थ होता है। चावल का मूल मूल्‍य है

(a) रू. 20 प्रति किग्रा

(b) 22.50 प्रति किग्रा

(c) 25 प्रति किग्रा

(d) 27.50 प्रति किग्रा

Answer: (d)

94. दो उम्‍मीदवारों के बीच एक चुनाव में, डाले गए मतों का 30% मत पाने वाला उम्‍मीदवार 16000 मतों से पराजित होता है, तो डाले गए मतों की कुल संख्‍या कितनी थी?

(a) 24000

(b) 28000

(c) 30000

(d) 40000

Answer: (d)

95. यदि PALE को सांकेतिक भाषा में 2134 एवं EARTH को सांकेतिक भाषा में 41590 लिखा जाए, तो उस सांकेतिक भाषा में PEARL को कैसे लिखा जाएगा?

(a) 29530

(b) 24153

(c) 25413

(d) 25430

Answer: (b)

96. 1 जनवरी, 2007 को सोमवार था। जनवरी, 2008 को सप्‍ताह का कौन सा दिन था?

(a) सोमवार

(b) मंगलवार

(c) बुधवार

(d) बृहस्‍पतिवार

Answer: (b)

97. एक व्‍यक्ति किसी वस्‍तु को रू. 3500 में बेचता है और उसे 20% की हानि होती है। वस्‍तु का क्रय मूल्‍य है

(a) रू. 4275

(b) रू. 4350

(c) रू. 4375

(d) रू. 4735

Answer: (c)

98. 200 वर्षों में विषम दिनों की संख्‍या है

(a) एक

(b) चार

(c) दो

(d) तीन

Answer: (d)

99. बंगाल का प्रथम गवर्नर-जनरल था

(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(b) लॉर्ड क्‍लाइव

(c) लॉर्ड वेलेजली

(d) वारेन हेस्टिंग्‍स

Answer: (d)

100. ‘गौतम बुद्ध’ का जन्‍म स्‍थान है

(a) कपिलवस्‍तु

(b) वैशाली

(c) लुम्बिनी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur