Railway Recruitment Cell (RRC) Kolkata Group ‘D’ 2nd Sitting Examination Held on 24-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 24-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (कोलकाता)

1. यदि किसी वर्ग की भुजा को 25% बढ़ाया जाए, तो इसके क्षेत्रफल में वृद्धि होगी

(a) 25%

(b) 55%

(c) 40.5%

(d) 56.25%

Answer: (d)

2. रू. 10 में 5 की दर से सन्‍तरे खरीदे जाते हैं एवं रू. 15 में 6 की दर से बेचे जाते हैं। उसके लाभ का प्रतिशत है

(a) 50

(b) 40

(c) 35

(d) 25

Answer: (d)

3. कितने वर्ष में कोई धनराशि 10% प्रतिवर्ष की दर से तीन गुना हो जाएगी?

(a) 15 वर्ष

(b) 20 वर्ष

(c) 30 वर्ष

(d) 40 वर्ष

Answer: (b)

4. 14 मी लम्‍बे एवं 9 मी चौड़े एक कमरे के फर्श को 63 सेमी चौड़े कालीन से ढ़कने के लिए कितने मीटर कालीन की जरूरत पड़ेगी?

(a) 200

(b) 210

(c) 220

(d) 185

Answer: (a)

5. सेना का एक सेनापति 36562 सैनिकों से एक पूर्ण वर्ग तैयार करना चाहता है, इस तरह की व्‍यवस्‍था करने के बाद उसके कुछ सैनिक बच जाते हैं। बचे हुए सैनिकों की संख्‍या है

(a) 36

(b) 65

(c) 81

(d) 97

Answer: (c)

6. 1250 सन्‍तरों को एक कक्षा की लड़कियों के समूह में बांटा जाता है। प्रत्‍येक लड़की को उस समूह में लड़कियों की संख्‍या का दोगुना सन्‍तरा प्राप्‍त होता है। लड़कियों की संख्‍या है

(a) 25

(b) 45

(c) 50

(d) 100

Answer: (a)

7. एक परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों में से 65% उत्‍तीर्ण होते हैं। अनुत्‍तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्‍या 420 है, तो कुल परीक्षार्थियों की संख्‍या है

(a) 500

(b) 1200

(c) 1000

(d) 1625

Answer: (b)

8. 6 दर्जन अण्‍डे रू. 48 में बेचे जाते हैं। 132 अण्‍डों का मूल्‍य कितना होगा?

(a) रू. 78

(b) रू. 80

(c) रू. 82

(d) रू. 88

Answer: (d)

9. क्रमश: 62 किमी/घण्‍टा एवं 40 किमी/घण्‍टा की रफ्तार से दो ट्रेन विपरीत दिशाओं में चल रही हैं। यदि एक ट्रेन की लम्‍बाई 250 मी है एवं एक दूसरे को 18 सेकण्‍ड में पार करती हैं, तो दूसरी ट्रेन की लम्‍बाई है

(a) 145 मी

(b) 230 मी

(c) 260 मी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

10. धनराशि बताएं जिससे 5% प्रतिवर्ष की दर पर प्रतिदिन रू. 1 का साधारण ब्‍याज प्राप्‍त होता है

(a) रू. 730

(b) रू. 3650

(c) रू. 7300

(d) रू. 36500

Answer: (c)

11. उस शहर का नाम बताएं, जहां भगवान शिव के मन्दिर सबसे ज्‍याद संख्‍या में हैं

(a) मथुरा

(b) राजगीर

(c) उज्‍जैन

(d) ऋषिकेश

Answer: (c)

12. पश्चिम बंग का सबसे मीठा एवं स्‍वादिष्‍ट आम है

(a) लंगड़ा

(b) हिमसागर

(c) बेगम पसन्‍द

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

13. जन-गण-मन ………….. को राष्‍ट्रगीत के रूप में संविधान सभा द्वारा कब पारित किया गया?

(a) 1947 ई.

(b) 1950 ई.

(c) 1952 ई.

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

14. दक्षिण अफ्रीका में महात्‍मा गांधी के ‘आश्रम’ का क्‍या नाम था?

(a) महात्‍मा गांधी आश्रम

(b) साउथ अफ्रीका आश्रम

(c) टॉलस्‍टॉय फॉर्म

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

15. भारत की लाल क्रान्ति का सम्‍बन्‍ध इनमें से किससे है?

(a) उर्वरक का उत्‍पादन

(b) मछली का उत्‍पादन

(c) अण्‍डे का उत्‍पादन

(d) मांस/टमाटर का उत्‍पादन

Answer: (d)

16. पांच नदियों की भूमि है

(a) बंगाल

(b) ओडिशा

(c) असोम

(d) पंजाब

Answer: (d)

17. एण्टि-पोलियो वैक्सिन का आविष्‍कार किसने किया था?

(a) लुई पाश्‍चर

(b) रॉबर्ट कोच

(c) जोनास ई सल्‍क

(d) अलेक्‍जेण्‍डर फ्लेमिंग

Answer: (c)

18. श्रीमती इन्दिरा गांधी जब भारत की प्रधानमन्‍त्री बनी, तो भारत का राष्‍ट्रपति कौन था?

(a) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद

(b) डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन

(c) डॉ. जाकिर हुसैन

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

19. ‘भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस’ के लाहौर अधिवेशन के अध्‍यक्ष का नाम बताएं जब सम्‍पूर्ण स्‍वतन्‍त्रता का प्रस्‍ताव पारित हुआ था?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) बदररूद्दीन तैयबजी

(c) दादाभाई नौरोजी

(d) एस एन बनर्जी

Answer: (a)

20. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के गठन का प्रारम्भिक चरणों में मुख्‍य उद्देश्‍य था

(a) आई सी एस के लिए भारत और इंग्‍लैण्‍ड में एकसाथ परीक्षा का आयोजन करना

(b) सैन्‍य व्‍यय में कटौती करना

(c) ब्रिटिश प्रशासन के अधीन उच्‍चतर सिविल सेवाओं में भारतीयों की भर्ती के अधिकार को सुरक्षित करना

(d) किसानों एवं नील कृषकों की उन्‍नति

Answer: (c)

21. निम्‍न में से कौन सा एक रासयानिक परिवर्तन नहीं है?

(a) कागज का जलना

(b) भोजन का पचना

(c) पानी का वाष्‍प बनना

(d) कोयले का जलना

Answer: (c)

22. निम्‍न में से किसे रासायनिक परिवर्तन की संज्ञा नहीं दी जा सकती है?

(a) दूध का दही में बदलना

(b) वायुमण्‍डल में लोहे में जंग लगना

(c) हवा में मैग्‍नीशियम फीते का जलना

(d) लाल गर्म प्‍लैटिनम तार से प्रकाश का निकलना

Answer: (d)

23. बैरोमीटर में पारे का उपयोग किया जाता है, क्‍योंकि

(1) यह अपारदर्शी है।

(2) यह शीशे की नली को नम नहीं करता है।

(3) यह आसानी से वाष्‍प नहीं बनाता है।

(4) भारी तरल पदार्थ होने के कारण इसे छोटी लम्‍बाई की नली की जरूरत पड़ती है।

कूट

(a) 1, 2, 4

(b) 2, 3, 4

(c) 1, 3, 4

(d) ये सभी

Answer: (d)

24. निकट दृष्टि दोष का कारण है

(a) आइरिस का स्‍थान से हटना

(b) कमजोर मांसपेशियां

(c) नेत्रगोलकों का दीर्घीकरण

(d) रेटिना की दुर्बलता

Answer: (c)

25. निम्‍न में से किसके पाचन में लार सहयोग देता है?

(a) प्रोटीन

(b) वसा

(c) रेशे

(d) स्‍टार्च

Answer: (d)

26. यदि कोई मीठे रहित चपाती कुछ देर के लिए चबाए, तो एक विशिष्‍ट मीठे स्‍वाद का एहसास होता है, क्‍योंकि

(a) मुंह में कार्बोहाइड्रेट शक्‍कर में बदल जाता है

(b) मुंह में प्रोटीन शक्‍कर में बदल जाता है

(c) मुंह में वसा शक्‍कर में बदल जाता है

(d) मुंह में विटामिन शक्‍कर में बदल जाता है

Answer: (a)

27. भुजाओं और पैरों में रक्‍त, गुरूत्‍वके विरूद्ध प्रवाहित होता है एवं इसके वापसी प्रवाह को रोका जाता है

(a) शिराओं के रक्‍त के अत्‍यन्‍त कम दबाव द्वारा

(b) वाल्‍व द्वारा

(c) आस-पास की मांसपेशियों के संचालन द्वारा

(d) अपनी दीवारों से संश्लिष्‍ट मांसपेशी की परत के संकुचन से शिराओं की अवकाशिका (ल्‍यूमेन) की संकीर्णता द्वारा

Answer: (d)

28. किसने आविष्‍कार किया कि पृथ्‍वी ब्रहम्‍माण्‍ड के मध्‍य में नहीं है?

(a) अरस्‍तु

(b) इरेटोस्‍थेनिस

(c) आइजक न्‍यूटन

(d) कोपरनिकस

Answer: (d)

29. एक तालाब बर्फ की एक परत से ढ़का हुआ है एवं बाहरी तापमान -30C है। बर्फ की निचली सतह के सम्‍पर्क वाले जल का तापमान है

(a) 4C

(b) 0C

(c) -5C

(d) -30C

Answer: (a)

30. जब कोई व्‍यक्ति एक लिफ्ट में भार तुला पर खड़ा रहता है एवं लिफ्ट ऊपर की ओर बढ़ रही है, तो भार तुला में प्रदर्शित होगा

(a) व्‍यक्ति का वास्‍तविक भार

(b) कम भार

(c) ज्‍यादा भार

(d) शून्‍य पठन

Answer: (c)

31. सोमवार, मंगलवार, बुधवार और बृहस्‍पतिवार का औसत तापमान 38C था एवं मंगलवार, बुधवार, बृहस्‍पतिवार और शुक्रवार का औसत तापमान 40C था। यदि सोमवार का तापमान 30C था, तो शुक्रवार का तापमान क्‍या था?

(a) 40C

(b) 39C

(c) 38C

(d) 30C

Answer: (c)

32. अनिल दो घरों को एक ही मूल्‍य पर बेचता है। एक घर पर उसे 10% का लाभ होता है, जबकि दूसरे पर उसे 10% की हानि होती है। सही कथन चुनें।

(a) 1% की हानि

(b) 10% का लाभ

(c) 2% का लाभ

(d) न लाभ न हानि

Answer: (a)

33. 150 मी लम्‍बी एक ट्रेन की गति 50 किमी/घण्‍टा है। 600 मी लम्‍बेएक प्‍लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लगेगा?

(a) 50 सेकण्‍ड

(b) 54 सेकण्‍ड

(c) 60 सेकण्‍ड

(d) 64 सेकण्‍ड

Answer: (b)

34. निम्‍न में से कौन सा भिन्‍न 1/5 से कम है?

(a) 1/35

(b) 8/37

(c) 8/11

(d) 8/39

Answer: (a)

35. 2 किग्रा का 65 ग्राम कितना प्रतिशत है?

(a) 13/4

(b) 62/2

(c) 15/8

(d) 13/8

Answer: (a)

36. सुमित ने अकबर से 10% ज्‍याद अंक पाए हैं। अकबरने सुमित से कितने प्रतिशत कम अंक पाए हैं?

(a) 

(b) 10

(c) 9

(d) 

Answer: (a)

37. सबसे छोटी संख्‍या बताएं जिसे 1300 से घटाने पर वह पूर्ण वर्ग बन जाए

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 6

Answer: (c)

38. सबसे छोटी संख्‍या बताएं जिसे 8, 9, 12, 15 से विभाजित करने पर प्रत्‍येक मामले में 1 शेष बचता है?

(a) 179

(b) 181

(c) 359

(d) 361

Answer: (d)

39. 1.07 × 65 + 1.07 × 26 + 1.07 × 9 का मान है

(a) 10.73

(b) 10.7

(c) 107

(d) 1.07

Answer: (c)

40. किसी संख्‍या के 4/5 भाग का मान 64 है। इस संख्‍या के आधे का मान है

(a) 32

(b) 40

(c) 80

(d) 16

Answer: (b)

41. ‘धर्म निरपेक्षतावाद’ का तात्‍पर्य है

(a) सभी धर्मो का दमन

(b) अल्‍पसंख्‍यकों को पूजा में स्‍वतन्‍त्रता

(c) धर्म का राज्‍य से पृथक्‍करण

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

42. राज्‍यसभा के सदस्‍य के रूप में चुनाव/नियुक्ति के लिए न्‍यूनतम आयु सीमा है

(a) 35 वर्ष

(b) 30 वर्ष

(c) 25 वर्ष

(d) 40 वर्ष

Answer: (b)

43. अध्‍यक्ष (स्‍पीकर) सदन में कब अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर सकता है?

(a) जब भी वह चाहे

(b) जब भी सदन चाहे

(c) सिर्फ मतों की संख्‍या बराबर होने पर

(d) जब भी उसकी पार्टी निर्देशित करे

Answer: (c)

44. अर्थशास्‍त्र में ‘उपयोगिता’ (यूटिलिटी) का तात्‍पर्य वह क्षमता है, जो

(a) आराम दिलाए

(b) आय अर्जित कराए

(c) मानव इच्‍छा को सन्‍तुष्‍ट करे

(d) मानव उद्देश्‍य की पूर्ति करे

Answer: (c)

45. संसदीय सरकार की सबसे महत्‍वपूर्ण विशेषता है

(a) संसद की प्रभुसत्‍ता

(b) लिखित संविधान

(c) विधानमण्‍डल के प्रति कार्यपालकों की जवाबदेही

(d) स्‍वतन्‍त्र न्‍यायपालिका

Answer: (c)

46. ‘शुन्‍यकाल’ (जीरो ऑवर) क्‍या है?

(a) जब विरोधी के प्रस्‍तावोंपर विचार किया जाता है

(b) जब सबसे महत्‍वपूर्ण मामलों को उठाया जाता है

(c) सुबह और दोपहर के सत्रों के बीच का अन्‍तराल

(d) जब कोई वित्‍त विधेयक ‘लोकसभा’ में पेश किया जाता है

Answer: (b)

47. आने वाले 2 दिनों के बाद यदि शुक्रवार आता है, तो बीते कल के दो दिन पूर्व सप्‍ताह का कौन सा दिन था?

(a) शनिवार

(b) रविवार

(c) सोमवार

(d) बृहस्‍पतिवार

Answer: (a)

48. यदि एक दम्‍पत्ति की सात पुत्रियां हैं और हर पुत्री का एक भाई है, तो परिवार में कितने सदस्‍य हैं?

(a) 15

(b) 16

(c) 10

(d) 22

Answer: (c)

49. इस श्रृंखला में लुप्‍त संख्‍या बताएं।

4, 6, 9, 13, ?, 24

(a) 18

(b) 14

(c) 17

(d) 15

Answer: (a)

50. A, C का पिता है जिसका पुत्र D है। E, F की माता है जिसका भाई D है। A का E से क्‍या सम्‍बन्‍ध है?

(a) दादा

(b) भाई

(c) पिता

(d) ससुर

Answer: (c)

51. चोरों को कैद से कुछ समय के बाद छोड़ दिया जाता है, क्‍योंकि

(a) अधिकारियों को उनके सुधरने का विश्‍वास है

(b) जेल एक अनुप्रयुक्‍त जगह है एवं वे वहां अधिक समय तक रहना पसन्‍द नहीं करते हैं

(c) उन्‍हें दण्‍डादेश केवल निश्चित समय के लिए हुई थी

(d) उन्‍हें जेल में रखने का व्‍यय काफी ज्‍यादा है

Answer: (c)

52. चाय का सम्‍बन्‍ध जैसे पत्तियों से है, कॉफी का वही सम्‍बन्‍ध ……. से है।

(a) पौधे

(b) पत्तियों

(c) पेय

(d) बीजों

Answer: (d)

53. प्रसिद्ध महाकाल मन्दिर कहां स्थित है?

(a) काशी

(b) पुरी

(c) मैसूर

(d) उज्‍जैन

Answer: (d)

54. भारत की सीमा निम्‍न में से किसके साथ नहीं है?

(a) श्रीलंका

(b) पाकिस्‍तान

(c) भूटान

(d) अफगानिस्‍तान

Answer: (a)

55. महात्‍मा गांधी को ‘महात्‍मा’ की पदवीं सर्वप्रथम किसने दी?

(a) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

(b) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

(c) विनोवा भावे

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

56. इनमें से कौन सा कथन सही है?

(a) हमारे संविधान में सामाजिक समानता की स्‍वीकृति नहीं है

(b) हमारे देश में सामाजिक समानता पहले से ही विद्यमान है

(c) हमारे संविधान में सामाजिक समानता की स्‍वीकृति है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

57. भारत में पंचायती राज प्रणाली इनमें से किसके अधीन निर्धारित है?

(a) मौलिक अधिकारों

(b) मौलिक कर्त्‍तव्‍यों

(c) राज्‍य नीति के निदेशक सिद्धान्‍तों

(d) चुनाव आयोग अधिनियम

Answer: (c)

58. भारत के राष्‍ट्रपति कितनी बार अपने पद के लिए पुन: चुनाव लड़ सकते हैं?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) जितनी बार चाहे

Answer: (d)

59. भारत के राष्‍ट्रपति के महाभियोग के प्रस्‍ताव की पहल करने का अधिकार इनमें से किसको है?

(a) राज्‍यसभा

(b) लोकसभा

(c) लोकसभा के अध्‍यक्ष

(d) संसद के दोनों सदन

Answer: (d)

60. भारत में पंचायती राज प्रणाली कब चालू की गई?

(a) 1945 ई.

(b) 1950 ई.

(c) 1959 ई.

(d) 1962 ई.

Answer: (c)

61. चरक का सम्‍बन्‍ध है

(a) चिकित्‍सा से

(b) होम्‍योपैथी से

(c) आयुर्वेद से

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

62. बुद्ध को इनमें से किसमें विवेक और दया का सागर कहा गया है?

(a) जातक की कहानियां

(b) अमरकोष

(c) बुद्धचरित

(d) दि लाइट ऑफ एशिया

Answer: (c)

63. अपनी तीर्थयात्रा के दौरान चैतन्‍य को कहां ज्ञान का प्रकाश प्राप्‍त हुआ?

(a) कांचीपुरम्

(b) रामेश्‍वरम्

(c) गया

(d) इलाहाबाद

Answer: (a)

64. अकबर के समय राजस्‍व प्रणाली इनमें से किसके हाथों में थी?

(a) बैरम खां

(b) मान सिंह

(c) बीरबल

(d) टोडरमल

Answer: (d)

65. किस सिख गुरू ने अमृतसर शहर को स्‍थापित किया?

(a) गुरू नानक

(b) गुरू रामदास

(c) गुरू अर्जुन देव

(d) गुस्‍ गोविन्‍द सिंह

Answer: (b)

66. यदि पिता का रक्‍त वर्ग A है एवं माता का रक्‍त वर्ग O है, तो इनमें से कौन सा रक्‍त वर्ग उनके पुत्र में पाया जा सकता है?

(a) O

(b) B

(c) AB

(d) B, AB या O

Answer: (a)

67. आंख में रेटिना किस रूप में कार्य करता है?

(a) कैमरा में लैन्‍स

(b) कैमरा में शटर

(c) कैमरा में फिल्‍म

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

68. ऊर्जा संरक्षण के नियम से स्‍पष्‍ट होता है कि

(a) ऊर्जा की उत्‍पत्ति एवं ऊर्जा का विनाश दोनों किए जा सकते हैं

(b) ऊर्जा को उत्‍पन्‍न किया जा सकता है परन्‍तु नष्‍ट नहीं किया जा सकता है

(c) ऊर्जा को उत्‍पन्‍न नहीं किया जा सकता है परन्‍तु नष्‍ट किया जा सकता है

(d) ऊर्जा को न तो उत्‍पन्‍न किया जा सकता है न ही नष्‍ट किया जा सकता है

Answer: (d)

69. प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है

(a) वाष्‍प के वेधक क्रिया के कारण

(b) क्‍योंकि सम्‍पूर्ण ऊष्‍मा अन्‍दर बनी रहती है

(c) यह द्रव के तापमान को बढ़ा देता है

(d) यह जल के क्‍वथनांक को बढ़ा देता है

Answer: (d)

70. पहाड़ी अंचलमें पानी 100C से कम तापमान पर उबलने लगता है, क्‍योंकि

(a) उच्‍चता पर बादलों का निर्माण होता है

(b) उच्‍चता पर दबाव कम रहता है

(c) उच्‍चता पर तापमान कम रहता है

(d) उच्‍चता पर जलवाष्‍प कम रहता है

Answer: (b)

71. कणों द्वारा स्‍थानान्‍तरण की प्रक्रिया को कहा जाता है

(a) संवहन

(b) चालन

(c) विकिरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

72. कार्बन, डायमण्‍ड और ग्रेफाइट के सम्मिलित रूप को कहा जाता है

(a) समावयवी

(b) अपररूप

(c) समाकृतिक

(d) समस्‍थानिक

Answer: (b)

73. निम्‍न में से कौन सा भौतिक परिवर्तन है?

(a) ऑक्‍सीकरण

(b) अपचयन

(c) ऊर्ध्‍वपातन

(d) अपघटन

Answer: (c)

74. भवन में प्रयुक्‍त तडित चालक इनमें से किसके जरिए भवन की सुरक्षा करता है?

(a) विद्युत आवेश को भवन से दूर करते हुए

(b) तडित को सुरक्षापूर्वक जमीन में चालित करते हुए

(c) विद्युत आवेश को अवशोषित करते हुए

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

75. मूत्र का पीला रंग इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

(a) पित

(b) लसीका

(c) कॉलेस्‍ट्रॉल

(d) यूरोक्रोम

Answer: (d)

76. महिलाओं की स्‍वर का पिच साधारण:

(a) पुरूषों के समान होता है

(b) पुरूषों से ज्‍यादा होता है

(c) पुरूषों से काफी कम होता है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

77. खुजलाने से खुजली में आराम मिलता है, क्‍योंकि

(a) इससे कीटाणु मर जाते हैं

(b) इससे खुजली उत्‍पन्‍नककरने वाले एन्‍जाइम का उत्‍पादन बन्‍द होता है

(c) इससे त्‍वचा की बाहरी धूल हट जाती है

(d) इससे कुछ स्‍नायु उत्‍तेजित होकर मस्तिष्‍क को एण्टिहिस्‍मैटिक रसायनों के उत्‍पादन बढ़ाने का निर्देश देता है

Answer: (d)

78. गर्भाशय में बढ़ते भ्रूण की छवि देखने के लिए प्रयुक्‍त जन्‍म पूर्व तकनीक को कहा जाता है

(a) रेडियोथेरैपी

(b) एक्‍स-रे मार्किंग

(c) अल्‍ट्रासाउण्‍ड

(d) एम्नियोसेण्‍टसिस

Answer: (c)

79. आलू की आंखें उपयोगी होती हैं

(a) पोषण के लिए

(b) श्‍वसन के लिए

(c) प्रजनन के लिए

(d) कायिका प्रवर्द्धन के लिए

Answer: (d)

80. मिरगी इनमेंसे किसकी बीमारी है?

(a) त्‍वचा

(b) तन्त्रिका तन्‍त्र

(c) ह्दय

(d) श्‍वसन प्रणाली

Answer: (b)

81. आर्यों में वर्ग विभेदन का आधार क्‍या था?

(a) आर्थिक स्थिति

(b) व्‍यवसाय

(c) रंग

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

82. आर्य सबसे पहले बसे थे

(a) सिन्‍ध में

(b) गुजरात में

(c) कश्‍मीर में

(d) पंजाब में

Answer: (d)

83. निम्‍न में से किसे भारतीय शास्‍त्रीय संगीत का उद्गम माना जाता है? अथवा निम्‍न में से कौन सा वेद संगीत से सम्‍बन्‍ध रखता है?

(a) सामवेद

(b) अथर्ववेद

(c) यजुर्वेद

(d) शिवपुराण

Answer: (a)

84. इनमें से कौन सा कथन जैन धर्म और बौद्ध धर्म दोनों में लागू नहीं होता है?

(a) दोनों की शुरूआत क्षत्रिय जाति के सदस्‍यों द्वारा की गई

(b) दोनों ने वेदों के प्रभुत्‍व को अस्‍वीकार किया

(c) दोनों ही पशु बलि की प्रथा के विरोधी थे

(d) दोनों ने ही मोक्ष के लिए कठोर तपस्‍या एवं प्रायश्चित को मान्‍यता दी

Answer: (d)

85. ‘मोहनजोदड़ो’ को ………. भी कहा जाता है।

(a) माउण्‍ड ऑफ दि ग्रेट

(b) माउण्‍ड ऑफ दि सर्वाइवर्स

(c) माउण्‍ड ऑफ दि लिविंग

(d) माउण्‍ड ऑफ दि डेड

Answer: (d)

86. वैदिककाल में राजाओं द्वारा जनता से वसूले गए कर को कहा जाता था

(a) करा

(b) वर्मन

(c) बलि

(d) विधाता

Answer: (c)

87. भगवान कृष्‍ण के प्रति भक्ति का उपदेश दिया था

(a) कबीर ने

(b) माधव ने

(c) वल्‍लभ ने

(d) रामानन्‍द ने

Answer: (c)

88. महाराजा रणजीत सिंह के राज्‍य की राजधानी थी

(a) पटियाला

(b) अमृतसर

(c) लाहौर

(d) कपूरथला

Answer: (c)

89. निम्‍न में से किसे ‘जिन्‍दा पीर’ कहा जाता था?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) जहांगीर

(d) औरंगजेब

Answer: (d)

90. शिवाजी ने किसके शासनकाल में मराठा राज्‍य की स्‍थापना की?

(a) मोहम्‍मद-बिन-तुगलक

(b) अकबर

(c) शाहजहां

(d) औरंगजेब

Answer: (c)

91. ‘पद्ममावत’ के रचयिता थे

(a) अमीर खुसरो

(b) मलिक मोहम्‍मद जायसी

(c) अबुल फजल

(d) फैजी

Answer: (b)

92. भारत पर अहमद शाह अब्‍दाली के आक्रमण का तत्‍कालिक कारण था

(a) धन सम्‍प‍ित्ति से वह आकर्षित हुआ था

(b) भारतीय शासक कमजोर थे

(c) उसके पास एक शक्तिशाली सेना थी

(d) उसे शहनवाज खान ने आमन्त्रित किया था

Answer: (a)

93. बौद्धों के मूल धार्मिक ग्रन्‍थि‍ निम्‍न में से किस भाषा में लिखे गए हैं?

(a) ब्राही

(b) संस्‍कृत

(c) मगधी

(d) पाली

Answer: (d)

94. मध्‍य युग में किसके शासनकाल में भारतीय चित्रकला उत्‍कर्षता के शिखर पर पहुंच चुकी थी?

(a) फिरोज तुगलक

(b) शेरशाह

(c) जहांगीर

(d) औरंगजेब

Answer: (c)

95. ए पी जे अब्‍दुल कलाम की आत्‍मकथा का शीर्षक क्‍या है?

(a) Me and Missile

(b) My Memories

(c) Sky is the Limit

(d) Wings of Fire

Answer: (d)

96. भारत में प्रथम कपास मिल कहां स्‍थापित हुई थी?

(a) सूरत

(b) मुम्‍बई

(c) अहमदाबाद

(d) कोयम्‍बटूर

Answer: (b)

97. दिल्‍ली कब भारत की राजधानी बनी?

(a) 1910 ई.

(b) 1911 ई.

(c) 1916 ई.

(d) 1923 ई.

Answer: (b)

98. भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा ‘रेलवे यार्ड’ है

(a) खड़गपुर

(b) मुगलसराय

(c) गड़हरा

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

99. महात्‍मा गांधी के सबसे छोटे पुत्र का नाम था

(a) हरिलाल गांधी

(b) मणिलाल गांधी

(c) देवदास गांधी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

100. इनमें से कौन सा राज्‍य मुख्‍यतया ताप शक्ति (थर्मल पावर) पर निर्भर है?

(a) पश्चिम बंग

(b) कर्नाटक

(c) तमिलनाडु

(d) केरल

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur