Railway Recruitment Cell (RRC) Kolkata Group ‘D’ Examination Held on 01-12-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 01-12-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (कोलकाता)

1. केल्विन पैमाने पर मानव शरीर का सामान्‍य तापमान है

(a) 280

(b) 290

(c) 300

(d) 310.15

Answer: (d)

2. निम्‍नलिखित में से मानव शरीर की कौन सी ग्रन्थि ‘एडम्‍स ऐपल’ के नाम से परिचित है?

(a) अधिवृक्‍क

(b) पीयूष

(c) अवटु

(d) थ्राइमस

Answer: (d)

3. उत्‍तल लेंसों का उपयोग इनमें से किसके सुधार के लिए किया जाता है?

(a) दृष्टि वैषम्‍य

(b) निकट दृष्टि सम्‍पन्‍न

(c) मोतियाबिन्‍द

(d) दूर दृष्टि सम्‍पन्‍न

Answer: (d)

4. मानव शरीर में पसलियों की संख्‍या है।

(a) 12

(b) 18

(c) 20

(d) 24

Answer: (d)

5. यदि किसी व्‍यक्ति से लगभग 25 सेमी की दूरी पर कोई वस्‍तु रखी जाए, तो उसे स्‍पष्‍ट देख पाता है। वह इनमें से किससे पीडित है?

(a) निकट दृष्टि

(b) दीर्घ दृष्टि

(c) दृष्टि वैषम्‍य

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (d)

6. प्रकाश-संश्‍लेषण में क्‍या होता है?

(a) H2O का ऑक्‍सीकरण एवं O2 निर्मुक्‍त होता है

(b) CO2 का अपचयन एवं O2 ऑक्‍सीकरण होता है

(c) CO2 का अपचयन एवं O2 निर्मुक्‍त होता है

(d) CO2 का अपचयन, H2O का ऑक्‍सीकरण एवं O2 निर्मुक्‍त होता है

Answer: (d)

7. पशुओं और पौधों का उनके परिवेश के साथ उनके सम्‍बन्‍ध के अध्‍ययन को ……….. कहा जाता है।

(a) इकोलॉजी

(b) एथनोलॉजी

(c) जीनियलॉजी

(d) आइकॉनोलॉजी

Answer: (a)

8. यदि 3 दिसम्‍बर, 1990 को रविवार था, तो 3 जनवरी, 1991 का दिन था

(a) मंगलवार

(b) बुधवार

(c) बृहस्‍पतिवार

(d) शुक्रवार

Answer: (b)

9. तस्‍वीर में एक व्‍यक्ति की तरफ संकेत करते हुए एक महिला ने कहा, “उसके भाई का पिता मेरे दादा का एकमात्र पुत्र है”। उस महिला का तस्‍वीर में दर्शित व्‍यक्ति से क्‍या सम्‍बन्‍ध है?

(a) मां

(b) चाची

(c) बहन

(d) पुत्री

Answer: (c)

10. हाल ही में किस क्रिकेटर को ‘राज्‍यसभा’ के सदस्‍य के रूप में मनोनीत किया गया है?

(a) सुनील गावस्‍कर

(b) कपिल देव

(c) सचिन तेन्‍दुलकर

(d) राहुल द्रविड़

Answer: (c)

11. भारतीय संसद की ‘राज्‍यसभा’ ……… के नाम से भी जानी जाती है।

(a) निचला सदन

(b) ऊपरी सदन

(c) मध्‍य सदन

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

12. वर्ष 2009 में पश्चिम बंग का राज्‍यपाल कौन था?

(a) एम के नारायणन

(b) गोपालकृष्‍ण गांधी

(c) नुरूल हसन

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

13. किस देश ने पिछले फुटबॉल विश्‍व कप की मेंजबानी की?

(a) जर्मनी

(b) फ्रांस

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) स्‍पेन

Answer: (c)

14. भारत का विदेश मन्‍त्री कौन है?

(a) प्रणब मुखर्जी

(b) सलमान खुर्शीद

(c) शशि थरूर

(d) ऐ के एण्‍टनी

Answer: (b)

15. ‘सत्‍यार्थ प्रकाश’ पुस्‍तक के रचयिता कौन हैं?

(a) स्‍वामी दायानन्‍द

(b) ऋषि अरविन्‍द

(c) नीरद सी चौधरी

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

16. विद्युत अपघटन के नियमोंको किसने प्रस्‍तुत किया था?

(a) स्‍नेल

(b) डाल्‍टन

(c) फैराडे

(d) केपलर

Answer: (c)

17. सबसे बड़ी संख्‍या बताएं, जो 210, 315, 147 और 168 को पूरा विभाजित करती है।

(a) 3

(b) 7

(c) 21

(d) 4410

Answer: (c)

18. 6+0.66+0.066+6.606=?

(a) 6.744

(b) 6.738

(c) 7.932

(d) 7.388

Answer: (c)

19. (201)2+(199)2=?

(a) 40001

(b) 80002

(c) 40002

(d) 800004

Answer: (b)

20. 90 प्रश्‍नों की वस्‍तुनिष्‍ठ परीक्षा में, प्रत्‍येक सही उत्‍तर के लिए 5 अंक दिए जाते हैं एवं प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए 2 अंक काटे जाते हैं। सभी 90 प्रश्‍नों पर प्रयत्‍न करने के पश्‍चात् एक छात्र ने कुल 387 अंक पाए। कितने प्रश्‍नों के प्रयत्‍न में वह गलत साबित हुआ था?

(a) 9

(b) 18

(c) 27

(d) 36

Answer: (a)

21. खजुराहो के मन्दिरों का सम्‍बन्‍ध निम्‍न में से किससे है?

(a) बौद्ध धर्म

(b) जैन धर्म

(c) हिन्‍दू धर्म

(d) (b) और (c)

Answer: (d)

22. अन्‍त्‍योदय धारणा के प्रवर्तक कौन हैं?

(a) महात्‍मा गांधी

(b) विनोबा भावे

(c) श्री अरविन्‍द

(d) जयप्रकाश नारायण

Answer: (d)

23. भारतीयों ने पहली बार ……… को स्‍वतन्‍त्रता दिवस मनाया था।

(a) 1 जनवरी, 1930

(b) 26 जनवरी, 1930

(c) 15 अगस्‍त, 1947

(d) 26 जनवरी, 1950

Answer: (c)

24. “भारतीय होने पर गर्व महसूस करें, गर्व से दावा करें कि मैं एक भारतीय हूं, प्रत्‍येक भारतीय मेरा भाई है……..।” यह किसकी उक्ति है?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) स्‍वामी विवेकानन्‍द

(c) लाला लाजपत राय

(d) महात्‍मा गांधी

Answer: (b)

25. ‘जय हिन्‍द’ नारे की शुरूआत किसने की?

(a) महात्‍मा गांधी

(b) भगत सिंह

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) सुभाषचन्‍द्र बोस

Answer: (d)

26. किसने कहा ‘बंगाल की एकता एक शक्ति है, बंगाल के विभाजन से कई भिन्‍न राहें दम तोड़ देंगी’?

(a) डफरिन

(b) कर्जन

(c) हार्डिंग

(d) रिसले

Answer: (b)

27. क्रिप्‍स मिशन कब भारत आया था?

(a) 1927 ई.

(b) 1939 ई.

(c) 1942 ई.

(d) 1946 ई.

Answer: (c)

28. प्रस्‍तावना के अनुसार, भारत की सही नामावली है

(a) प्रभुसत्‍ता सम्‍पन्‍न, धर्मनिरपेक्ष, लोकतान्त्रिक गणतन्‍त्र

(b) प्रभुसत्‍ता सम्‍पन्‍न, लोकतान्त्रिक गणतन्‍त्र

(c) प्रभुसत्‍ता सम्‍पन्‍न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतान्त्रिक गणतन्‍त्र

(d) प्रभुसत्‍ता सम्‍पन्‍न, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी लोकतन्‍त्र

Answer: (c)

29. निम्‍नलिखित में से कौन सा विधेयक सबसे पहले राज्‍यसभा में पेश नहीं किया जा सकता है?

(a) वित्‍त विधेयक

(b) महाभियोग द्वारा राष्‍ट्रपति को हटाने से सम्‍बन्धित विधेयक

(c) राष्‍ट्रपति शासन के अधीन किसी राज्‍य को लाने का विधेयक

(d) सर्वोच्‍च न्‍यायालय या राज्‍य न्‍यायपालिका के अधिकारों से सम्‍बन्धित विधेयक

Answer: (a)

30. राज्‍यसभा का पदेन अध्‍यक्ष कौन है?

(a) राष्‍ट्रपति

(b) उपराष्‍ट्रपति

(c) संसदीय मामले का मन्‍त्री

(d) विरोधी दल का नेता

Answer: (b)

31. उस कर का नाम बताएं, जिससे किसी व्‍यक्ति की आय बढ़ने पर उसकी आय का उच्‍चतर अंश ले लिया जाता है।

(a) परोक्ष-कर

(b) पुरोगामी-कर

(c) अद्धोगामी-कर

(d) समानुपाती-कर

Answer: (b)

32. चन्‍द्रगहण हर महीने नहीं होता है, क्‍योंकि

(a) सूर्य का कक्ष चन्‍द्रमा की तरह एक ही तल में नहीं रहता है

(b) चन्‍द्रमा पृथ्‍वी की तुलना में कम गति से परिक्रमा करता है

(c) चन्‍द्रमा का कक्ष पृथ्‍वी की तरह हमेशा एक ही तल में नहीं रहता है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (d)

33. पृथ्‍वी और सूर्य के बीच की दूरी (मिलियन किलोमीटर में) है

(a) 111

(b) 149

(c) 168

(d) 193

Answer: (b)

34. पृथ्‍वी एक अण्‍डाकार मार्ग में सूर्य का चक्‍कर लगाती है एवं सम्‍पूर्ण परिक्रमण में समय लगता है

(a) 365 दिन, 23 घण्‍टे, 59 मिनट, 58.97 सेकण्‍ड

(b) 365 दिन, 17 घण्‍टे, 8 मिनट, 9.54 सेकण्‍ड

(c) 365 दिन, 8 घण्‍टे, 6 मिनट, 7.54 सेकण्‍ड

(d) 365 दिन, 5 घण्‍टे, 48 मिनट, 45.51 सेकण्‍ड

Answer: (d)

35. भूकम्‍प इनमें से किसकारण से होता है?

(a) पृथ्‍वी की सतह के नीचे विवर्तनिक बल

(b) ज्‍वालामुखी उद्गार

(c) नाभिकीय विस्‍फोट

(d) चक्रवात

Answer: (a)

36. लोहे में जंग लगना ………. है।

(a) ऑक्‍सीकरण

(b) अपचयन

(c) विघटन

(d) विस्‍थापन

Answer: (a)

37. सोडियम वाष्‍प लैम्‍प को इसमें से किस कारण के तापदीप्‍त लैम्‍प की तुलना में प्राथमिकता दी जाती है?

(a) वोल्‍टेज के उतार-चढ़ाव के प्रति ज्‍यादा सहनशीलता

(b) प्रदीप्ति के उच्‍चतर तीव्रता

(c) आसानी से लगाया जाना

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

38. रेक्टिफायर इनमें से किस परिवर्तन के लिए उपयोग किए जाते हैं?

(a) लो वोल्‍टेज से हाई वोल्‍टेज

(b) हाई वोल्‍टेज से लो वोल्‍टेज

(c) डीसी से एसी

(d) एसी से डीसी

Answer: (d)

39. निम्‍नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(a) डायनेमो विद्युत ऊर्जा को ऊष्‍मा ऊर्जा में बदलता है एवं इलेक्ट्रिक मोटर यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है

(b) डायनेमो यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है एवं इलेक्ट्रिक मोटर विद्युत ऊर्जा में बदलते हैं

(c) डायनेमो और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में बदलते हैं

(d) डायनेमो और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हैं

Answer: (b)

40. टेलीविजन के कार्यक्रमों के प्रसारण के विषय में निम्‍न में से कौन सा कथन नहीं है?

1. प्रकाश के वेग से तस्‍वीर का प्रसारण किया जाता है।

2. ध्‍वनि के वेग से ध्‍वनि का प्रसारण किया जाता है।

3. प्रकाश के वेग से ध्‍वनि का प्रसारण किया जाता है।

4. विभिन्‍न वेगों के साथ तस्‍वीर के विभिन्‍न रंगों का प्रसारण किया जाता है।

(a) 1 और 3

(b) 1, 2 और 3

(c) 1, 3 और 4

(d) 1, 2 और 4

Answer: (a)

41. तीन वर्ष पहले A और B की औसत आयु 18 वर्ष थी। अब C की उनके साथ जुड़ने पर, उनकी औसत आयु 22 वर्ष हो जाती है। अभी C की आयु कितनी है?

(a) 24 वर्ष

(b) 27 वर्ष

(c) 28 वर्ष

(d) 30 वर्ष

Answer: (a)

42. दो क्रमिक संख्‍याओं का गुणनफल 1980 है, तो छोटी संख्‍या का मान है

(a) 34

(b) 35

(c) 44

(d) 45

Answer: (c)

43. दूध और पानी के 40 लीटर मिश्रण में 10% पानी है, इस मिश्रण में कितना पानी और मिलाया जाए कि नये मिश्रण में 20% पानी हो?

(a) 4 लीटर

(b) 5 लीटर

(c) 6.5 लीटर

(d) 7.5 लीटर

Answer: (b)

44. एक व्‍यक्ति 5% की हानि पर अपना टाइपराइटर बेच देता है। यदि उसने इसे और रू. 80 अधिक में बेचा होता, तो उसे 5% का लाभ होता। टाइपराइटर का क्रय-मूल्‍य है।

(a) रू. 1600

(b) रू. 1200

(c) रू. 1000

(d) रू. 800

Answer: (d)

45. 3:5 के प्रत्‍येक पद में कितना जोड़ा जाए कि उसका अनुपात 5:6 बन जाए?

(a) 6

(b) 7

(c) 12

(d) 13

Answer: (b)

46. यदि 22.5 मी की एक समरूप छड़ का वजन 85.5 किग्रा है, तो 6 मी की इसी छड़ का वजन कितना होगा?

(a) 22.8 किग्रा

(b) 25.6 किग्रा

(c) 26.5 किग्रा

(d) 28 किग्रा

Answer: (a)

47. यदि किसी कार्य को पूरा करने में 12 कामगार 4 घण्‍टे का समय लेते हैं, तो 15 कामगार उस कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे?

(a) 2 घण्‍टे 40 मिनट

(b) 3 घण्‍टे

(c) 3 घण्‍टे 12 मिनट

(d) 3 घण्‍टे 24 मिनट

Answer: (c)

48. 30 मी/से के वेग से चल रही एक ट्रेन 600 मी लम्‍बे एक प्‍लेटफॉर्म को 30 सेकण्‍ड में पार करती है। ट्रेन की लम्‍बाई है।

(a) 120 मी

(b) 150 मी

(c) 200 मी

(d) 300 मी

Answer: (d)

49. कुछ धनराशि साधारण ब्‍याज पर निवेश की जाती है। यदि यह 10 वर्षों में तीन गुना हो जाती है, तो ब्‍याज की दर है

(a) 18% प्रतिवर्ष

(b) 20% प्रतिवर्ष

(c) 22% प्रतिवर्ष

(d) 25% प्रतिवर्ष

Answer: (b)

50. एक आयत की लम्‍बाई 8 सेमी एवं इसके विकर्ण की माप 10 सेमी है। आयत की परिसीमा है

(a) 36 सेमी

(b) 38 सेमी

(c) 28 सेमी

(d) 18 सेमी

Answer: (c)

51. यदि एक वर्ग के विकर्ण को दोगुना कर दिया जाए, तो नये वर्ग का क्षेत्रफल होगा

(a) चार गुना

(b) तीन गुना

(c) दोगुना

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

52. 500 मी की एक दौड़ में, A और B के वेगों का अनुपात 3:4 है। A के पास 140 मी की सुविधा है, तो A ……. से जीतता है।

(a) 10 मी

(b) 20 मी

(c) 40 मी

(d) 60 मी

Answer: (b)

53. एक घड़ी की घण्‍टे की सुई और मिनट की सुई 24 घण्‍टे में कितनी बार एकसाथ होगी?

(a) 6 बार

(b) 12 बार

(c) 18 बार

(d) 22 बार

Answer: (d)

54. गणन संख्‍या (Counting Number) को ………. कहा जाता है।

(a) होल नम्‍बर

(b) इण्टिजर

(c) इवेन नम्‍बर

(d) नेचुरल नम्‍बर

Answer: (d)

55. दो संख्‍याओं का म.स. 12 है एवं उसका अन्‍तर भी 12 है। संख्‍याएं हैं

(a) 66, 78

(b) 70, 82

(c) 94, 106

(d) 84, 96

Answer: (d)

56. 1/0.04 का मान है

(a) 1/40

(b) 2/5

(c) 2.5

(d) 25

Answer: (d)

57. कुछ टेनिस बॉल रू. 450 में खरीदे जाते हैं। यदि प्रत्‍येक बॉल की कीमत रू. 15 कम होती, तो उतनी ही राशि में पांच ज्‍याद बॉल खरीदे जा सकते थे। खरीदे गए बॉल की संख्‍या थी

(a) 10

(b) 15

(c) 20

(d) 25

Answer: (a)

58. रू. 48 में एक वस्‍तु को बेचने पर एक व्‍यक्ति को 20% की हानि होती है। 20% का लाभ पाने के लिए उसका विक्रय मूल्‍य कितना होगा?

(a) रू. 52

(b) रू. 56

(c) रू. 68

(d) रू. 72

Answer: (d)

59. एक टी वी तथा एक डी वी डी दोनों का मूल्‍य रू. 35000 है। अगर टीवी, डी वी डी से गुना महंगा है, तो डी वी डी का मूल्‍य बताएं।

(a) रू. 15000

(b) रू. 14000

(c) रू. 13000

(d) रू. 12000

Answer: (b)

60. एक आयताकार मैदान की एक भुजा 8 मी है एवं इसका एक विकर्ण 17 मी है। उस मैदान का क्षेत्रफल बताएं।

(a) 120 वर्ग मी

(b) 130 वर्ग मी

(c) 140 वर्ग मी

(d) 110 वर्ग मी

Answer: (a)

61. न्‍यूटन के द्वितीय गति-नियम से ……… के माप का पता चलता है

(a) बल

(b) त्‍वरण

(c) संवेग

(d) आवेग

Answer: (c)

62. निम्‍नलिखित में से किस सिख गुरू ने शाहजहां के खिलाफ जाते हुए 17वीं शताब्‍दी के प्रथमार्द्ध में अमृतसर के निकट संग्राम में शाही सेना को परास्‍त किया?

(a) गुरू अर्जुन देव

(b) गुरू हरगोविन्‍द

(c) गुरू हरराय

(d) गुरू हरकिशन

Answer: (b)

63. निम्‍नलिखित में से कौन सा नाम मुगल काल के दौरान संगीत से जुड़ाव के कारण लोकप्रिय हुआ है?

(a) फैजी

(b) अबुल फजल

(c) बाज बहादुर

(d) अब्‍दुल रहीम खान-ए-खाना

Answer: (c)

64. निम्‍नलिखित में से भारत में सबसे पुराना सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक कौन सा है?

(a) भारतीय स्‍टेट बैंक

(b) पंजाब नेशनल बैंक

(c) इलाहाबाद बैंक

(d) इण्डियन बैंक

Answer: (a)

65. एक व्‍यक्ति की ओर इशारा करते हुए रोहित ने कहा, “वह मेरे पिता की पत्‍नी की पुत्री के दो भाइयों में सबसे छोटा हैा” उस व्‍यक्ति का रोहित से क्‍या सम्‍बन्‍ध है?

(a) भतीजा/भांजा

(b) पुत्र

(c) चाचा

(d) भाई

Answer: (d)

66. विश्‍व में पहली रेलगाड़ी कब चली थी?

(a) 1820 ई. में

(b) 1825 ई. में

(c) 1830 ई. में

(d) 1835 ई. में

Answer: (b)

67. भारतीय रेल बोर्ड की स्‍थापना कब की गई थी?

(a) 1901 ई. में

(b) 1903 ई. में

(c) 1905 ई. में

(d) 1906 ई. में

Answer: (c)

68. सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता की मुख्‍य विशेषता थी

(a) नगर योजना

(b) निकास प्रणाली

(c) यथानिर्मित सड़कें

(d) पक्‍के घर

Answer: (a)

69. सिन्‍धु घाटी के लोग इनमें से किसके उपयोग से परिचित थे?

(a) सोना, चांदी, तांबा, कांसा, मगर लोहे से नहीं

(b) तांबा, लोहा, सोना, मगर कांसे से नहीं

(c) चांदी, सीसा, लोहा, मगर सोने से नहीं

(d) सोना, टिन, कांसा, मगर तांबे से नहीं

Answer: (a)

70. वर्ण प्रथा ………… परिलक्षित हुआ था।

(a) ऋग्‍वैदिक काल में

(b) उत्‍तरवैदिक काल में

(c) मानव धर्मशास्‍त्र के काल में

(d) महाभारत के अवतरण के समेकन काल में

Answer: (a)

71. प्राचीन भारत के एक प्रसिद्ध शासक, जिसके बारे में कहा जाता है, जिसने जीवन की शेष अवधि में “जैनधर्म को अंगीकार किया है” का नाम था

(a) समुद्रगुप्‍त

(b) बिन्‍दुसार

(c) चन्‍द्रगुप्‍त

(d) अशोक

Answer: (c)

72. भगवान बुद्ध का जन्‍म ……… में हुआ था?

(a) ईसा पूर्व 518

(b) ईसा पूर्व 563

(c) ईसा पूर्व 576

(d) ईसा पूर्व 534

Answer: (b)

73. इनमें से किस दिल्‍ली सुल्‍तान को इतिहासकारों ने ‘विविधताओं का मिश्रण’ कहा है?

(a) बलबन

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) मोहम्‍मद-बिन-तुगलक

(d) इब्राहिम लोदी

Answer: (c)

74. पीकॉक थ्रोन (तख्‍त ताऊस) ………. के लिए बनाया गया था।

(a) जहांगीर

(b) अकबर

(c) शाहजहां

(d) औरंगजेब

Answer: (c)

75. इनमें से किस सन्‍त का नाम शिवाजी से जुड़ा हुआ है?

(a) रामानन्‍द

(b) रामदास

(c) चैतन्‍य

(d) तुकाराम

Answer: (b)

76. ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी ने 24 परगना की जमींदारी ……….. से प्राप्‍त की।

(a) मीर कासिम

(b) सिराजउद्दौला

(c) चन्‍दा साहिब

(d) मीर जाफर

Answer: (d)

77. चित्‍तौड़ किले में किसने ‘टावर ऑफ विक्‍ट्री’ (विजय स्‍तम्‍भ) का निर्माण करवाया था?

(a) राणा सांगा

(b) राणा हमीर देव

(c) राणा कुम्‍भा

(d) राणा रतन सिंह

Answer: (c)

78. ‘पंचतन्‍त्र’ के रचयिता थे

(a) कालीदास

(b) विष्‍णु शर्मा

(c) तुलसीदास

(d) बाणभट्ट

Answer: (b)

79. अकबर ने किस वर्ष राणा प्रताप को ‘हल्‍दी-घाटी’ के युद्ध में पराजित किया था?

(a) 1570 ई.

(b) 1576 ई.

(c) 1588 ई.

(d) 1596 ई.

Answer: (b)

80. मेगस्‍थनीज इनमें से किसका दूत था?

(a) सेल्‍युकस निकेटर

(b) सिकन्‍दर

(c) डेरियस

(d) पारसी

Answer: (a)

81. पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति का क्‍या नाम है?

(a) आसिफ अली जरदारी

(b) परवेज मुशर्रफ

(c) मामनून हुसैन

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

82. भारतीय रेलवे मन्‍त्री कौन है?

(a) पी के बंसल

(b) सी पी जोशी

(c) मल्लिकार्जुन खड़गे

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

83. कोलकाता ………. के नाम से भी जाना जाता है।

(a) गुलाबी शहर

(b) सबसे प्राचीन शहर

(c) सिटी ऑफ जॉय

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

84. पंचायती राज की तीन-स्‍तरीय व्‍यवस्‍था के शीर्ष पर कौन है?

(a) ग्राम सभा

(b) ग्राम पंचायत

(c) जिला परिषद्

(d) पंचायत समिति

Answer: (c)

85. भारत में लोकतन्‍त्र इनमें से किस तथ्‍य पर स्थित है?

(a) लिखित संविधान

(b) मौलिक अधिकार

(c) लोगों को सरकार चुनने एवं बदलने का अधिकार

(d) राज्‍य नीति के निदेशात्‍मक सिद्धान्‍त

Answer: (c)

86. एक घन की सभी भुजाओं को रंगने में न्‍यूनतम कितने रंगों की जरूरत पड़ेगी, जिससे दो निकटवर्ती फलकों का रंग एक न रहे?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Answer: (c)

87. मुद्रास्‍फीति का अर्थ है

(a) बजट की कमी में वृद्धि

(b) मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि

(c) सामान्‍य मूल्‍य सूचक में वृद्धि

(d) उपभोक्‍ता सामानों के मूल्‍य में वृद्धि

Answer: (c)

88. ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) इनमें से किस देश का मानक समय है?

(a) भारत

(b) जापान

(c) यू के

(d) फ्रांस

Answer: (c)

89. इस श्रृंखला में लुप्‍त संख्‍या बताएं।

1, 9, 17, 33, 49, 73, ?

(a) 97

(b) 98

(c) 99

(d) 100

Answer: (a)

90. यदि DELHI को सांकेतिक भाषा में 73541 लिखा जाता है एवं CALCUTTA को 82589662 लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में CALICUT को कैसे लिखा जाएगा?

(a) 5279431

(b) 5978213

(c) 8251896

(d) 8543691

Answer: (c)

91. किसी सांकेतिक भाषा में ‘TEACHING’ को ‘CHEATING’ लिखा जाता है और उसी सांकेतिक भाषा में MOUNTAIN को कैसे लिखा जाएगा?

(a) NTOUAINM

(b) NTAINOUM

(c) NTOUMAIN

(d) TMOUNAIN

Answer: (c)

92. एकमात्र सम संख्‍या, जो एक अभाज्‍य संख्‍या भी है, है

(a) 2

(b) 8

(c) 12

(d) 16

Answer: (a)

93. ‘भारत रत्‍न’ पुरस्‍कार ………… में शुरू हुआ।

(a) 1950 ई.

(b) 1952 ई.

(c) 1954 ई.

(d) 1956 ई.

Answer: (c)

94. कोई जरूरत तभी मांग बन जाती है, जब इसके साथ ………. का समर्थन हो।

(a) क्रय करने की क्षमता

(b) क्रय करने की आवश्‍यकता

(c) क्रय करने की इच्‍छा

(d) उत्‍पाद की उपयोगिता

Answer: (a)

95. यदि अंग्रेजी वर्णमाला से सभी स्‍वर वर्ण (A, E, I, O, U) हटा लिए जाएं, तो शेष वर्णों में मध्‍य अक्षर होगा।

(a) L

(b) Q

(c) N

(d) P

Answer: (c)

96. ऊर्जा की SI इकाई क्‍या है?

(a) वाट

(b) जूल

(c) पास्‍कल

(d) न्‍यूटन

Answer: (b)

97. फॉरेनहाइट पैमाने में पानी का हिमांक कितना है?

(a) 0C

(b) 100C

(c) 32F

(d) 0F

Answer: (c)

98. एक गर्म वस्‍तु को शीतल करने के लिए उस पर हवा दी जाती है। इससे किसके द्वारा ऊष्‍मा हास की दर में वृद्धि आएगी?

(a) चालन

(b) विकिरण एवं संवहन

(c) संवहन

(d) चालन एवं संवहन

Answer: (c)

99. नेत्र लेंसों की फोकस दूरी, जो हमें भिन्‍न दूरियों की वस्‍तु को देखने में सक्षम बनाती है, ………. द्वारा नियन्त्रित एवं परिवर्तित होती है।

(a) रेटिना

(b) पक्ष्‍माभी पेशियां

(c) कोरॉयड (रक्‍तक)

(d) काचाभ द्रव

Answer: (b)

100. गति के किस नियम को ‘जड़ता का नियम’ कहा जाता है?

(a) न्‍यूटन का प्रथम गति नियम

(b) न्‍यूटन का तृतीय गति नियम

(c) न्‍यूटन का द्वितीय गति नियम

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (a)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur