Railway Recruitment Cell (RRC) Kolkata Group ‘D’ Examination Held on 24-11-2013 Question Paper With Answer Key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्‍वड पेपर, 24-11-2013

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (कोलकाता)

1. 16 मी/से का मान होगा

(a) 56 किमी/घण्‍टा

(b) 57 किमी/घण्‍टा

(c) 57.6 किमी/घण्‍टा

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

2. 150 मी लम्‍बी एक ट्रेन का वेग 50 किमी/घण्‍टा है। 600 मी लम्‍बे एक प्‍लेटफॉर्म को पार करने में इसे कितना समय लगेगा?

(a) 50 सेकण्‍ड

(b) 54 सेकण्‍ड

(c) 60 सेकण्‍ड

(d) 64 सेकण्‍ड

Answer: (b)

3. 100 वर्ग मी क्षेत्र के एक वर्ग में रखी जानी वाली सबसे बड़े माप की बांस होगी

(a) 10 मी

(b) 14.14 मी

(c) 20 मी

(d) 25 मी

Answer: (b)

4. 300 मी की एक दौड़ पथ में A ने B को 15 मी या 5 सेकण्‍ड से पराजित किया है। दौड़ पथ में A ने समय लिया

(a) 90 सेकण्‍ड

(b) 95 सेकण्‍ड

(c) 100 सेकण्‍ड

(d) 105 सेकण्‍ड

Answer: (b)

5. यदि दो संख्‍याओं का अन्‍तर 3 है एवं उनके वर्ग का अन्‍तर 39 है, तो बड़ी संख्‍या है

(a) 8

(b) 9

(c) 12

(d) 13

Answer: (a)

6. यदि एक संख्‍या को इसके आधे भाग के वर्ग से घटाया जाए, तो परिणाम 48 होता है। संख्‍या का वर्गमूल है

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 8

Answer: (a)

7. एक फल विक्रेता रू. 1 में 2 की दर से सन्‍तरे खरीदता है एवं रू. 3 में 5 की दर से बेचता है। उसके लाभ प्रतिशत है

(a) 10

(b) 15

(c) 20

(d) 25

Answer: (c)

8. एक पंखे का अंकित मूल्‍य रू. 1500 है एवं अंकित मूल्‍य पर 20% की छूट प्रदान की जाती है। ग्राहक को कितनी अतिरिक्‍त छूट और प्रदान की जाए कि इसका शुद्ध मूल्‍य रू. 1104 आ जाए?

(a) 8%

(b) 10%

(c) 12%

(d) 15%

Answer: (a)

9. यदि 15 गुडियों का मूल्‍य रू. 35 है, तो 39 गुडियों का मूल्‍य क्‍या होगा?

(a) रू. 90

(b) रू. 91

(c) रू. 92

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

10. एक किसान 15% प्रतिवर्ष पर रू. 3600 उधार लेता है। 4 वर्ष की समाप्ति पर रू. 4000 एवं एक बकरी के रूप में भुगतान करते हुए वह पूरी रकम चुकाता है। बकरी का मूल्‍य है

(a) रू. 1000

(b) रू. 1200

(c) रू. 1550

(d) रू. 1760

Answer: (d)

11. मिथिलेश ने नीलिमा से कहा, “तुम्‍हारे एकमात्र भाई का पुत्र मेरी पत्‍नी का भाई है।” नीलिमा का मिथिलेश की पत्‍नी से क्‍या सम्‍बन्‍ध है?

(a) चाची

(b) सास

(c) बहन

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (d)

12. 26 जनवरी, 2008 से 15 मई, 2008 के बीच (दोनों दिन सम्मिलित) कुल कितने दिन होंगे?

(a) 110

(b) 111

(c) 112

(d) 113

Answer: (b)

13. भारत में ‘रजत क्रान्ति’ का सम्‍बन्‍ध किससे है?

(a) उर्वरक का उत्‍पादन

(b) मछली का उत्‍पादन

(c) अण्‍डे का उत्‍पादन

(d) फर्मास्‍यूटिकल

Answer: (c)

14. एक वस्‍तु का द्रव्‍यमान उसके भार से भिन्‍न होता है, क्‍योंकि

(a) विभिन्‍न स्‍थानों पर द्रव्‍यमान में बहुत मामूली परिवर्तन होता है, जबकि भारत में काफी ज्‍यादा परिवर्तन आता है

(b) द्रव्‍यमान एक परिवर्तनशील परिमाण है, जबकि भार स्थिर है

(c) द्रव्‍यमान वस्‍तु के परिमाण का माप है, जबकि भार बल है

(d) वस्‍तु का ध्रुवों से मूमध्‍यरेखा तक बढ़ने पर द्रव्‍यमान स्थिर रहता है लेकिन भार बढ़ता है

Answer: (c)

15. इस श्रृंखला में विषम बताएं।

1, 3, 6, 9, 11, 13

(a) 3

(b) 5

(c) 9

(d) 13

Answer: (c)

16. सर्व शिक्षा अभियान में सम्मिलित हैं

(a) 3-10 आयु वर्ग के सभी बच्‍चे

(b) 4-8 आयु वर्ग के सभी बच्‍चे

(c) 5-15 आयु वर्ग के सभी बच्‍चे

(d) 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्‍चे

Answer: (d)

17. ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) द्वारा चुनी गई ‘सहस्‍त्राब्दि की महिला’ है

(a) मार्गरेट थैचर

(b) हिलेरी क्लिंटन

(c) चन्द्रिका कुमारातुंगा

(d) इन्दिरा गांधी

Answer: (d)

18. दक्षिण के शेष प्रान्‍त में स्थित रेलवे स्‍टेशन है

(a) चेन्‍नई

(b) कोचिन

(c) कन्‍याकुमारी

(d) त्रिवेन्‍द्रम

Answer: (c)

19. पहाड़ी अंचलों में रेलमार्ग कौन से गेज का उपयोग करता है?

(a) ब्राण्‍ड गेज

(b) मीटर गेज

(c) नैरो गेज

(d) स्‍पेशल गेज

Answer: (c)

20. चरण का सम्‍बन्‍ध पैर से है, तो हाथ का सम्‍बन्‍ध है

(a) कोहनी से

(b) पदांगुली से

(c) हस्‍तांगुली से

(d) भुजा से

Answer: (d)

21. सूरज की किरणों के सामने निलम्बित बारिश की लघु बूंदों द्वारा इन्‍द्रधनुष किसके परिणाम स्‍वरूप बनता है?

(a) परावर्तन एवं व्‍यतिकरण

(b) अपवर्तन एवं विक्षेपण

(c) व्‍यतिकरण

(d) परावर्तन, अपवर्तन एवं विक्षेपण

Answer: (b)

22. एटम बम …… के सिद्धान्‍त पर आधारित है।

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखण्‍डन

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

23. पेट्रोलियम अग्नि के लिए किस प्रकार के अग्निविर्वापक का उपयोग किया जाता है?

(a) फोरम टाइप

(b) सोडा एसिड टाइप

(c) पाउडर टाइप

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (a)

24. कोई द्रव्‍य, जो बिना गर्म किए तीव्रता से वाष्‍प में बदलता है, कहलाता है

(a) लोनिया

(b) संशिलष्‍ट

(c) वाष्‍पशील

(d) फेनिल

Answer: (c)

25. पानी न, तो अम्‍लीय है और न ही क्षारीय, क्‍योंकि

(a) यह प्रोटॉन को न लेता है और न देता है

(b) यह उच्‍च तापमान पर उबलता है

(c) यह हाइड्रोजन आयन के समान संख्‍या में विघटित हो सकता है

(d) यह इलेक्‍ट्रॉन को न लेता है और न देता है

Answer: (d)

26. एक अश्‍वशक्ति का मान है

(a) 736 वाट

(b) 746 वाट

(c) 748 वाट

(d) 756 वाट

Answer: (b)

27. इन्‍सुलिन का स्राव किसमें होता है?

(a) पीयूष

(b) यकृत

(c) अग्‍न्‍याशय

(d) परावटु

Answer: (c)

28. बंगाल केमिकल एण्‍ड फर्मास्‍यूटिकल्‍स वर्क्‍स की स्‍थापना किसने की?

(a) डॉ. बी सी राय

(b) प्रफुल्‍लचन्‍द्र राय

(c) मेघनाद साहा

(d) जगदीशचन्‍द्र बोस

Answer: (b)

29. 7/11, 16/20/ 21/22 भिन्‍नों का अवरोही क्रम है

(a) 7/11,16/20/ 21/22

(b) 21/22, 7/11, 16/20

(c) 21/22, 16/20, 7/11

(d) 7/11, 21/22, 16/20

Answer: (c)

30. इनमें से कौन मानव शरीर के लिए ईंधन का कार्य करता है?

(a) प्रोटीन

(b) विटामिन

(c) कार्बोहाइड्रेट

(d) जल

Answer: (c)

31. छ: घण्टियां एकसाथ बजना शुरू करती हैं एवं क्रमश: 2, 4, 6, 8, 10, 12 सेकण्‍ड के अन्‍तराल पर बजती है। 30 मिनट में वे एकसाथ कितनी बार बजेंगी?

(a) 4

(b) 10

(c) 15

(d) 16

Answer: (c)

32. 792.02+101.32-306.76 का मान होगा

(a) 586.58

(b) 893.34

(c) 997.11

(d) 1200.10

Answer: (a)

33. 

(a) 

(b) 

(c) 

(d) 

Answer: (d)

34.  का मान होगा

(a) 0.95

(b) 0.05

(c) 0.5

(d) 0.85

Answer: (a)

35. सबसे छोटी संख्‍या बताएं जिसे 2203 में जोड़ने पर एक पूर्ण वर्ग प्राप्‍त होगा?

(a) 1

(b) 3

(c) 6

(d) 8

Answer: (c)

36. जब एक संख्‍या को पहले 10% बढ़ाया जाता है एवं फिर 10% घटाया जाता है, तो संख्‍या

(a) नहीं बदलेगी

(b) 1% घटेगी

(c) 1% बढ़ेगी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

37. दो संख्‍याओं का योग 2490 है। यदि एक संख्‍या का 6.5% दूसरी संख्‍या के 8.5% के बराबर है, तो संख्‍याएं हैं

(a) 989, 1501

(b) 1011, 1479

(c) 1401, 1089

(d) 1411, 1079

Answer: (d)

38. एक मशीन के मूल्‍य में हर वर्ष 10% हास आता है। इसे 3 वर्ष पहले क्रय किया गया था। यदि इसका वर्तमान मूल्‍य रू. 8748 है, तो इसका क्रय मूल्‍य था

(a) रू. 10000

(b) रू. 11000

(c) रू. 12000

(d) रू. 14000

Answer: (c)

39. A, B और C ने क्रमश: रू. 26000 रू. 34000 और रू. 10000 के निवेश के साथ एक व्‍यवसाय शुरू किया। वर्ष के अन्‍त में उन्‍हें रू. 3500 का लाभ होता है। लाभ में B का हिस्‍सा है

(a) रू. 1200

(b) रू. 1500

(c) रू. 1700

(d) रू. 1900

Answer: (c)

40. 6 मी लम्‍बे एक वृक्ष से 4 मी लम्‍बी छाया पड़ती है। उसी समय एक फ्लैग्‍पोल की छाया 50 मी लम्‍बी पड़ती है। फ्लैगपोल की लम्‍बाई है

(a) 50 मी

(b) 75 मी

(c) 33 मी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

41. यदि UNDERSTAND को सांकेतिक रूप से 1234567823 लिखा जाता है, तो START का सांकेतिक रूप क्‍या होगा?

(a) 56781

(b) 83243

(c) 73652

(d) 67857

Answer: (d)

42. पहले भारतीय का नाम बताएं जिन्‍हें नोबेल पुरस्‍कार का सम्‍मान मिला था

(a) मदर टेरेसा

(b) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

(c) सुभाषचन्‍द्र बोस

(d) बंकिमचन्‍द्र चटर्जी

Answer: (b)

43. एक महिला की ओर इशारा करते हुए एक लड़की ने कहा, “वह मेरे पिता के पुत्र की दादी की एकमात्र बहू है”। वह महिला उस लड़की की क्‍या लगती है?

(a) माँ

(b) चाची

(c) सास

(d) साली

Answer: (a)

44. श्री यतीन्‍द्रनाथ दास, एक स्‍वतन्‍त्रता सैनानी ने जेल में कितने दिनों की भूख हड़ताल के बाद दम तोड़ दिया था?

(a) 60

(b) 62

(c) 63

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

45. भारत और इंग्‍लैण्‍ड के बीच तेजी से सम्‍पर्क करने के उद्देश्‍य से ब्रिटिश ने कब इन दोनों देशों के बीच सीधी टेलीग्राफ लाइन को स्‍थापित किया?

(a) 1860 ई.

(b) 1865 ई.

(c) 1870 ई.

(d) 1875 ई.

Answer: (b)

46. भारत और चीन के बीच अनुबन्‍ध, जिसके द्वारा दोनों ने पंचशील को अपने सम्‍बन्‍धों के आधार के रूप में स्‍वीकार किया, को कब हस्‍ताक्षरित किया गया?

(a) 1950 ई.

(b) 1951 ई.

(c) 1953 ई.

(d) 1954 ई.

Answer: (d)

47. इनमें से किसका यह विचार था कि भारत में हिन्‍दू और मुसलमान के द्वारा एक राष्‍ट्र का गठन हुआ और कहा, “वे भारत की दो आंखें हैं, अगर आप एक को चोट पहुंचाएंगे तो आप दूसरे को भी चोटिल करेंगे”?

(a) महात्‍मा गांधी

(b) सर सैयद अहमद खान

(c) बाल गंगाधन तिलक

(d) सर मोहम्‍मद इकबाल

Answer: (b)

48. पांच बच्‍चे एक प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेते हैं। प्रत्‍येक को एक दूसरे के साथ खेलना है। उन्‍हें कितने खेल अवश्‍य खेलने चाहिए?

(a) 30

(b) 8

(c) 10

(d) 24

Answer: (c)

49. भारत का सबसे बड़ा बोटानिकल गार्डेन कहां है?

(a) कोलकाता

(b) चेन्‍नई

(c) बंगलुरू

(d) मुम्‍बई

Answer: (a)

50. ‘मिडनाइट्स चिल्‍ड्रेन’ के रचयिता हैं

(a) सलमान रूशदी

(b) विक्रम सेठ

(c) थॉमस कार्लाइल

(d) डेनियल डिफो

Answer: (a)

51. कोलकाता की मेट्रो रेलवे कब एक ‘जोन’ बनी?

(a) 2008 ई.

(b) 2010 ई.

(c) 2011 ई.

(d) 2012 ई.

Answer: (b)

52. संसद ने किस वर्ष भारतीय संविधान को ग्रहण किया?

(a) 1947

(b) 1948

(c) 1950

(d) 1952

Answer: (c)

53. सरकार के संसदीय रूप की सबसे अनिवार्य विशेषता है

(a) संसद की प्रभुसत्‍ता

(b) लिखित संविधान

(c) विधानमण्‍डल के कार्यपालक के प्रति जबावदेही

(d) स्‍वतन्‍त्र न्‍यायपालिका

Answer: (c)

54. भारतीय संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है?

(a) सर्वोच्‍च न्‍यायालय

(b) संसद

(c) संविधान

(d) राष्‍ट्रपति

Answer: (a)

55. इनमें से एक को छोड़कर शेष भारतीय संविधान द्वारा स्‍वीकृत मौलिक अधिकार है, वह क्‍या है?

(a) समानता का अधिकार

(b) शोषण के विरूद्ध अधिकार

(c) जीविका के पर्याप्‍त साधनों का अधिकार

(d) धर्म में स्‍वतन्‍त्रता का अधिकार

Answer: (c)

56. भारतीय संविधान में कितने मौलिक दायित्‍व हैं?

(a) नौ

(b) ग्‍यारह

(c) बारह

(d) बीस

Answer: (b)

57. रायसिना हिल कहां है?

(a) जहां राष्‍ट्रपति भवन स्थित है

(b) श्रीनगर में, जिसे शंकराचार्य हिल भी कहा जाता है

(c) उस स्‍थान में जहां जम्‍मू एवं कश्‍मीर के दोगरा शासकों ने जम्‍मू में अपना किला बनवाया था

(d) कन्‍याकुमारी की रॉक विशिष्‍टताओं में जहां स्‍वामी विवेकानन्‍द की मूर्ति स्‍थापित है

Answer: (a)

58. भारत के राष्‍ट्रपति के लिए चुनाव लड़ने की योग्‍यता हेतु, एक व्‍यक्ति को कितने वर्ष की आयु अवश्‍य पार करनी है?

(a) 25

(b) 30

(c) 35

(d) 40

Answer: (c)

59. इनमें से संसद के किस गैर सदस्‍य को इसमें सम्‍बोधन का अधिकार है?

(a) भारत के अटॉर्नी जनरल

(b) भारत के सॉलिसिटर जनरल

(c) भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश

(d) मुख्‍य चुनाव आयोग

Answer: (a)

60. जवाहर रोजगार योजना का कार्यान्‍वयन इनमें से किस पर निर्भर है?

(a) ग्राम पंचायत

(b) डिस्ट्रिक्‍ट कलैक्‍टर

(c) राज्‍य सरकार

(d) केन्‍द्रीय सरकार

Answer: (d)

61. हड़प्‍पा के कुम्‍हारी कार्य में आमतौर पर कौन सा रंग उपयोग किया गया था?

(a) नीला

(b) लाल

(c) नीला-हरा

(d) बादामी

Answer: (b)

62. शिवाजी के राज्‍य की राजधानी का नाम था

(a) पुणे

(b) करवार

(c) पुरन्‍धर

(d) रायगढ़

Answer: (d)

63. किस मन्दिर को ब्‍लैक पैगोडा नाम दिया गया?

(a) सूर्य मन्दिर

(b) लिंगराज मन्दिर

(c) जगन्‍नाथ मन्दिर

(d) भुवनेश्‍वरी मन्दिर

Answer: (a)

64. जिस ऐतिहासिक स्रोत का श्रेय मेगस्‍थनीज को प्रदान किया गया था, वह है

(a) इण्डिका

(b) नैचुरलिस हिस्‍टोरिया

(c) जियोग्राफी

(d) दि पेरिप्‍लस ऑफ एरीथ्रियन सी

Answer: (a)

65. फॉरवर्ड ब्‍लॉक की स्‍थापना किसने की थी?

(a) पी सी जोशी

(b) आचार्य नरेन्‍द्र देव

(c) बी आर अम्‍बेडकर

(d) सुभाषचन्‍द्र बोस

Answer: (d)

66. इनमें से कौन सा एक अलौह धातु है?

(a) एल्‍युमीनियम

(b) लोहा

(c) निकेल

(d) कोबाल्‍ट

Answer: (a)

67. किसी तत्‍व के एक परमाणु की द्रव्‍यमान संख्‍या 23 एवं परमाण्विक संख्‍या 11 है, तो उसमें होंगे

(a) 11 न्‍यूट्रॉन, 12 प्रोटॉन एवं 11 इलेक्‍ट्रॉन

(b) 11 प्रोटॉन, 12 न्‍यूट्रॉन एवं 11 इलेक्‍ट्रॉन

(c) 11 न्‍यूट्रॉन, 11 प्रोटॉन एवं 12 इलेक्‍ट्रॉन

(d) 23 प्रोटॉन एवं 11 इलेक्‍ट्रॉन

Answer: (b)

68. कमानीदार तुला इनमें से किसने सिद्धान्‍त पर कार्य करता है?

(a) बॉयल का नियम

(b) हुक का नियम

(c) बर्नोली-सिद्धान्‍त

(d) पास्‍कल का नियम

Answer: (b)

69. पौधा घर

(a) मूलत: शीशे का बना एक भवन है, जिसमें तापमान बहुत कम रहता है

(b) एक भवन है जिसमें हरे पौधों का पालन किया जाता है

(c) मूलत: शीशे का बना एक भवन है, जिसमें आवश्‍यकतानुसार तापमान को बनाए रखा जाता है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

70. इनमें से कौन सा पशु सबसे बड़े शिशु को जन्‍म देता है?

(a) ऊँट

(b) सिंह

(c) हाथी

(d) ब्‍लू हवेल

Answer: (d)

71. एक अपारदर्शक वस्‍तु का रंग इनमें से किस कारण से होता है?

(a) इसके द्वारा रंग का शोषण

(b) इसके द्वारा रंग का परावर्तन

(c) इसके द्वारा रंग का वर्तन

(d) इसके द्वारा रंग का प्रसरण

Answer: (b)

72. किसी गोलाकार मार्ग पर बढ़ रहे किसी वाहन को क्‍या अनुभूति होगी?

(a) जड़ता

(b) केन्‍द्राभिसारी बल

(c) पृथ्‍वी का गुरूत्‍वाकर्षण

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (b)

73. नदी की तुलना में समुद्र में तैरना क्‍यों आसान है?

(a) समुद्र का पानी स्थिर है, जबकि नदी का पानी गतिशील है

(b) समुद्र के पानी की लवणता नदी के पानी से अधिक होती है

(c) समुद्र के पानी का घनत्‍व नदी के पानी से अधिक होता है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

74. हवाई जहाज में फाउण्‍टेन पेन ले जाने पर, पेन से स्‍याही रिसने लगती है, क्‍योंकि

(a) वायुमण्‍डलीय दबाव तेजी से बदलता रहता है

(b) वायुमण्‍डलीय दबाव समुद्र स्‍तर से ज्‍यादा रहता है

(c) वायुमण्‍डलीय दबाव समुद्र स्‍तर से कम रहता है

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer: (c)

75. ‘समान तापमान और दबाव पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्‍या बराबर होती है।’ इस नियम को कहा जाता है

(a) बॉयल का नियम

(b) चार्ल्‍स का नियम

(c) एवोगाड्रो का नियम

(d) गे लुसैक का नियम

Answer: (c)

76. इनमें से किसमे रक्‍त नहीं होता है, पर श्‍वसन करते हैं?

(a) मछली

(b) केंचुआ

(c) हाइड्रा

(d) तिलचट्टा

Answer: (c)

77. प्रकाश के वेग को मापा था

(a) रोमर ने

(b) न्‍यूटन ने

(c) गैलीलियो ने

(d) आइन्‍स्‍टीन ने

Answer: (a)

78. बिजली की खपत के लिए बिल इनमें से किसके माप के आधार पर तैयार किया जाता है?

(a) धारा

(b) वोल्‍टेज

(c) वाट

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (c)

79. भोपाल में यूनियन कार्बाइड कारखाने से रिसाव हुई गैस का नाम था

(a) सल्‍फर डाइऑक्‍साइड

(b) क्‍लोरीन

(c) कार्बन मोनोऑक्‍साइड

(d) मिथाइल आइसोसायनेट

Answer: (d)

80. बिजली के बल्‍ब का फिलामेण्‍ट इनमें से किससे बना होता है?

(a) लोहा

(b) नाइक्रोम

(c) टंग्‍स्‍टन

(d) ग्रेफाइट

Answer: (c)

81. 1526 ई. में किसकी महत्‍वपूर्ण पराजाय ने भारत में पहली बार बाबर को मजबूती से स्‍थापित होने का अवसर दिया?

(a) इब्राहिम लोदी

(b) महमूद लोदी

(c) राणा सांगा

(d) शेरशाह सूरी

Answer: (a)

82. औरंगजेब द्वारा मृत्‍यु और धर्म परिवर्तन में से किसी एक को चुने जाने का प्रस्‍ताव देने पर, किस सिख गुरू ने मृत्‍यु को चुना एवं उसे मृत्‍युदण्‍ड दिया गया?

(a) गुरू अर्जुन देव

(b) गुरू हरगोविन्‍द

(c) गुरू तेगबहादुर

(d) गुरू गोविन्‍द सिंह

Answer: (c)

83. इनमें से कौन स्‍वतन्‍त्रता आन्‍दोलन में ‘नरमपंथी’ नेता थे?

(a) लाला लाजपत राय

(b) बिपिनचन्‍द्र पाल

(c) सुरेन्‍द्रनाथ बनर्जी

(d) बालगंगाधर तिलक

Answer: (c)

84. प्रसिद्ध असहयोग प्रस्‍ताव को भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के एक विशेष अधिवेशन (सितम्‍बर, 1920) में स्‍वीकृति दी गई। यह अधिवेशन कहां हुआ था?

(a) मुम्‍बई

(b) कोलकाता

(c) लखनऊ

(d) चेन्‍नई

Answer: (b)

85. इनमें से किस पूर्व राष्‍ट्रवादी नेता ने इंग्‍लैण्‍ड में कार्य करते हुए भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन के पक्ष में जनमत को संघटित किया?

(a) गोपालकृष्‍ण गोखले

(b) डी ई वाचा

(c) लाला लाजपत राय

(d) दादाभाई नौरोजी

Answer: (b)

86. भारतीय स्‍वाधीनता के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष थे

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(b) जे बी कृपलानी

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) राजेन्‍द्र प्रसाद

Answer: (b)

87. जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के लिए जिम्‍मेदार जनरल डायर को गोली मारी थी

(a) सोहन सिंह भकना ने

(b) वी वी एस आयर ने

(c) हसरत मोहनी ने

(d) ऊधम सिंह ने

Answer: (d)

88. भारत में रेलमार्ग एवं टेलीग्राफ किसने चालू की थी?

(a) लॉर्ड हार्डिंग

(b) लॉर्ड डलहौजी

(c) लॉर्ड रिपन

(d) लॉर्ड कैनिंग

Answer: (b)

89. “Bengal united is a power Bengal divided will pull several different ways ………..” यह किसकी उक्ति है?

(a) डफरिन

(b) कर्जन

(c) हार्डिंग

(d) रिसले

Answer: (b)

90. ‘आत्‍मा ही सब कुछ है एवं सब कुछ ही आत्‍मा है’ ……… का सिद्धान्‍त है।

(a) बौद्ध धर्मावलम्‍बी

(b) जैन धर्मावलम्‍बी

(c) सर्वेश्‍वरवादात्‍मकवाद

(d) जरतुश्‍तवाद

Answer: (d)

91. सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता की खोज की गई

(a) 1902 ई. में

(b) 1912 ई. में

(c) 1922 ई. में

(d) 1932 ई. में

Answer: (c)

92. किस सुल्‍तान ने स्‍वयं को नाइब-ई-खुदाई या ‘ईश्‍वर का दूत’ कहा था?

(a) इल्‍तुतमिश

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) बलबन

(d) गियासुद्दीन तुगलक

Answer: (c)

93. अपनी तीर्थयात्रा के दौरान चैतन्‍य का कहां ज्ञानोदय हुआ था?

(a) कांचीपुरम्

(b) रामेश्‍वरम्

(c) गया

(d) इलाहाबाद

Answer: (a)

94. “राम और रहीम एक ही भगवान के दो अलग नाम हैं” किसने कहा था?

(a) कबीर

(b) रामदास

(c) चैतन्‍य

(d) रामानुज

Answer: (a)

95. दिल्‍ली के ‘लाल किला’ को किसने बनवाया था?

(a) अकबर

(b) शाहजहां

(c) जहांगीर

(d) शेरशाह

Answer: (b)

96. प्‍लासी युद्ध के उपरान्‍त सिराजुद्दौला के बाद कौन बंगाल का नवाब बना?

(a) अलीवर्दी खां

(b) मीर जाफर

(c) मीर कासिम

(d) शुजा-उद-दौला

Answer: (b)

97. प्रसिद्ध पुस्‍तक ‘गीत गोविन्‍द’ के रचनाकार का नाम बताएं।

(a) मीराबाई

(b) कालिदास

(c) बाणभट्ट

(d) जयदेव

Answer: (d)

98. भारत सरकार द्वारा प्रतीक के रूप में मौर्य वंश से निम्‍न में से कौन सा प्रतीक ग्रहण किया गया था?

(a) चार शेर

(b) रथ का पहिया

(c) घोड़ा

(d) सत्‍यमेव जयते

Answer: (a)

99. किसने सबसे पहले सिद्ध किया कि पृथ्‍वी, सूर्य की परिक्रमा करती है?

(a) केपलर

(b) कोपरनिकस

(c) न्‍यूटन

(d) गैलीलियो

Answer: (b)

100. भारतीय इतिहास पर वैदिक संस्‍कृति का मुख्‍य प्रभाव था

(a) संस्‍कृत का विकास

(b) दर्शनशास्‍त्र की उन्‍नति

(c) जाति प्रथा प्रणाली का सुदृढ़ीकरण

(d) अन्‍य सांसारिक दृष्टिकोणों का विकास

Answer: (c)

Latest Govt Job & Exam Updates:

View Full List ...

© Copyright Entrance India - Engineering and Medical Entrance Exams in India | Website Maintained by Firewall Firm - IT Monteur