रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC), सॉल्वड पेपर, 27-10-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (कोलकाता)
1. मोहनजोदड़ो का स्थानीय नाम है
(a) माउण्ट ऑफ दि लिविंग
(b) माउण्ट ऑफ दि ग्रेट
(c) माउण्ट ऑफ दि डेड
(d) माउण्ट ऑफ दि सर्वाइवर
2. वस्त्र के लिए कपास की खेती सबसे पहले की गई
(a) मिस्र में
(b) मेसोपोटामिया में
(c) सेण्ट्रल अमेरिका में
(d) भारत में
3. ऋग्वेद में कौन सी नदी का उल्लेख नहीं है?
(a) सिन्धु
(b) सरस्वती
(c) यमुना
(d) पेरियार
4. ‘पतंजलि’ इनमें से किसके संकलन के लिए परिचित है?
(a) योग सूत्र
(b) पंचतन्त्र
(c) ब्रह्म सूत्र
(d) आयुर्वेद
5. गायत्री मन्त्र की रचना किसने की?
(a) विश्वमित्र
(b) वशिष्ठ
(c) इन्द्र
(d) परीक्षित
6. प्राचीन भारत में मगध राज्य की पूर्ववर्ती राजधानी थी
(a) पाटलिपुत्र
(b) राजगीर
(c) वैशाली
(d) वाराणसी
7. भगवान बुद्ध ने अन्तिम श्वास (महापरिनिर्वाण) कहां ली?
(a) राजगीर
(b) बोधगया
(c) सारनाथ
(d) कुशीनगर
8. वह सिद्धान्त, जो जैन धर्म को बौद्ध धर्म से अलग करता है, है
(a) अष्टमार्ग का आचरण
(b) वेदों के अमोघत्व की अस्वीकृति
(c) सभी सजीवों एवं पदार्थों में आत्मा का वास
(d) पुनर्जन्म में विश्वास
9. चीनी पर्यटक हेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था?
(a) तक्षशिला
(b) विक्रमाशिला
(c) मगध
(d) नालन्दा
10. शक सम्वत् की शुरूआत किसने की, जो आज भी भारत सरकार द्वारा उपयोग किया जाता है?
(a) कनिष्क
(b) विक्रमादित्य
(c) समुद्रगुप्त
(d) अशोक
11. चरक किस राज दरबार के विख्यात चिकित्सक थे?
(a) हर्ष
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) कनिष्क
12. शून्य की धारणा समेत दशमलव सांख्यिकी प्रणाली इनमें से किस राजवंश के दौरान भारत में चालू की गई?
(a) शक
(b) गुप्त
(c) पाल
(d) चोल
13. ‘कुमारसम्भवम्’ महाकाव्य की रचना किसने की थी?
(a) बाणभट्ट
(b) चन्दबरदाई
(c) हरिसेन
(d) कालिदास
14. शतरंज खेल की शुरूआत कहां हुई?
(a) भारत
(b) पर्सिया
(c) अरब
(d) यूरोप
15. इनमें से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए परिचित हैं?
(a) आर्यभट्ट
(b) ब्रह्म्मगुप्त
(c) भास्कर
(d) लल्ला
16. ‘भारत का तोता’ अमीर खुसरो का जन्म हुआ था
(a) पटियाली में
(b) पट्टी में
(c) पाटिली में
(d) पटियाला में
17. भारत में व्यवसाय के लिए सबसे पहले आने वाले यूरोपीय थे
(a) पुर्तगाली
(b) ब्रिटिश
(c) डच
(d) फ्रेंच
18. चित्तौड़ के विजय स्तम्भ (टावर ऑफ विक्टरी) को बनवाया था
(a) राणा प्रताप ने
(b) राणा कुम्भा ने
(c) राणा सांगा ने
(d) बप्पा रावल ने
19. निम्न में से किस वर्ष बक्सर का युद्ध लड़ा गया था?
(a) 1764
(b) 1766
(c) 1767
(d) 1761
20. झांसी राज्य को भारत के ब्रिटिश साम्राज्य में इनमें से किसके जरिए शामिल किया गया?
(a) डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स नीति
(b) सब्सिडियरी अलायन्स नीति
(c) मेयो का प्रॉविन्शियल सेटलमेण्ट
(d) गंगाधर राव के विरूद्ध युद्ध
21. नवाब सिराजुद्दौला और ईस्ट इण्डिया कम्पनी के बीच लड़ाई का मुख्य कारण था
(a) ब्रिटिश ने सिराजुद्दौला के उत्तराधिकारी का विरोध किया
(b) ब्रिटिश ने दस्तक (नि:शुल्क प्रभार स्वीकृति) का अपव्यवहार किया
(c) ब्रिटिश ने बंगाल में चन्दननगर के फ्रेंच सेटलमेण्ट पर आक्रमण किया
(d) ब्लैक होल की घटना घटी
22. इनमें से बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) विलियम बैण्टिंक
(c) मार्क्स वेलेजली
(d) वारेन हेस्टिंग्स
23. इनमें से किस वर्ष बॉम्बे और थाणे के बीच पहली रेलवे लाइन बिछाई गई?
(a) 1853
(b) 1854
(c) 1856
(d) 1858
24. बंगाल में 18वीं शताब्दी में वस्त्र उद्योग के पतन का कारण था
(a) उत्पादन की गुणवत्ता में गिरावट
(b) कच्चे माल की अनुपलब्धता
(c) ब्रिटेन में निर्यात पर उच्च सीमा-शुल्क
(d) कारीगर की अनुपलब्धता
25. आर्य समाज की स्थापना की थी
(a) स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
(b) स्वामी विवेकानन्द ने
(c) केशवचन्द्र सेन ने
(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने
26. कलकत्ता के बेथून कॉलेज की स्थापना किसने की?
(a) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(b) राजा राममोहन राय
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
27. स्वामी दयानन्द सरस्वती का असली नाम था
(a) मूलशंकर
(b) अभिशंकर
(c) गौरीशंकर
(d) दयाशंकर
28. शारदामणि कौन थी?
(a) राजा राममोहन राय की पत्नी
(b) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
(c) विवेकानन्द की मां
(d) केशवचन्द्र सेन की कन्या
29. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के रचयिता थे
(a) राजा राममोहन राय
(b) महात्मा गांधी
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती
30. इनमें से यह किसका कथन था, ‘एक अच्छी सरकार स्व-सरकार की विकल्प नहीं हो सकती है’?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) स्वामी दयानन्द
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
31. सामाजिक और धार्मिक सुधार आन्दोलन की शुरूआत कहां से हुई थी?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) मद्रास
32. सिद्धू का सम्बन्ध इनमेंसे किससे था?
(a) सन्थाल विद्रोह
(b) मुण्डा विद्रोह
(c) कोल विद्रोह
(d) संन्यासी विद्रोह
33. भारत की आजादी की लड़ाई में सिपाही विद्रोह इनमें से कहां शुरू हुआ था?
(a) आगरा
(b) ग्वालियर
(c) झांसी
(d) मेरठ
34. किसने कहा, ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकारहै और मैं इसे लेकर रहूंगा’?
(a) महात्मा गांधी
(b) विपिनचन्द्र पाल
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) बाल गंगाधर तिलक
35. ‘अखिल भारतीय मुस्लिम लीग’ का संस्थापक कौन था?
(a) सैयद अहमद खान
(b) मोहम्मद इकबाल
(c) आगा खान
(d) नवाब सलीमुल्ला खान
36. बंगाल विभाजन कब संघटित हुआ?
(a) 1904 ई.
(b) 1905 ई.
(c) 1906 ई.
(d) 1911 ई.
37. गांधीजी ने खादी को इनमें से किसका प्रतीक माना था?
(a) औद्योगिकीकरण
(b) आर्थिक स्वतन्त्रता
(c) आर्थिक वृद्धि
(d) नैतिक शुद्धता
38. ‘इण्डियन विन्स फ्रीडम’ किसकी आत्मकथा है?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) मोहम्मद अली
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) सैयद अहमद खान
39. इनमें से गांधीजी की सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा कौन सी है?
1. सत्य 2. अहिंसा
3. धर्म 4. सत्याग्रह
सही कोड चुनें
(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
40. ‘means justify the ends’ विचार को किसने व्यक्त किया था?
(a) कौटिल्य
(b) मैकियावेली
(c) दयानन्द सरस्वती
(d) महात्मा गांधी
41. भारत की आजादी की लड़ाई में, इनमें से किस कारण ‘अखिल भारतीय हड़ताल’ की घटना पहली बार घटी?
(a) रॉलेट एक्ट के प्रतिवाद के फलस्वरूप
(b) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के प्रतिवाद के फलस्वरूप
(c) महात्मा गांधी पर मुकदमा
(d) साइमन कमीशन का आगमन
42. आजाद हिन्द फौज की महिला रेजीमेण्ट, रानी झांसी रेजीमेण्ट, इनमें से किसकी नियन्त्रणाधीन थी?
(a) ऊषा मेहता
(b) अन्ने माकरिंस
(c) ऐनी बेसेण्ट
(d) लक्ष्मी सहगल
43. अमृतसर के जलियांवाला बाग में जनमानस की हत्या कब संघटित हुई थी?
(a) 1 जून, 1918 को
(b) 13 अप्रैल, 1919 को
(c) 14 अप्रैल, 1920 को
(d) 6 जुलाई, 1921 को
44. ‘भारत की बुलबुल’ किसे कहा जाता है?
(a) विजयालक्ष्मी पण्डित
(b) लता मंगेशकर
(c) सरोजिनी नायडू
(d) नूरजहां
45. इनमें से किस देश में अलिखित संविधान है?
(a) मार्किन युक्तराष्ट्र (यू एस ए)
(b) संयुक्त राज्य (यू के)
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
46. भारतीय राज्यशासन में इनमें से सर्वोच्च क्या है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संविधान
(c) संसद
(d) धर्म
47. आधार एक कार्यक्रम है, जो
(a) वरिष्ठ नागरिकों की मदद करता है
(b) किशोरावस्था की महिलाओं को पोषणीय सहयोग देता है
(c) सामाजिक रक्षा के लिए लोगों को प्रशिक्षण देता है
(d) भारतीय नागरिकों को एक पहचान देता है
48. शिक्षा पर अधिकार अधिनियम (2000) को समाज के किस वर्ग के सहयोग के लिए चालू किया गया था?
(a) 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए
(b) कॉलेज जाने वाले किशोर-किशोरियों के लिए
(c) सभी व्यस्क जो औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं करते हैं
(d) वे जो तकनीकी शिक्षा में रूचि रखते हैं
49. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन इनमें से किसके द्वारा होता है?
(a) लोकसभा के सदस्यों द्वारा
(b) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
(c) राज्य विधानमण्डल के सदस्यों द्वारा
(d) संसद के दोनों सदनों एवं राज्य सभाओं के निर्वाचित सदस्यों से संलग्न इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा
50. उपराष्ट्रपति ……… के पदेन अध्यक्ष हैं।
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) योजना आयोग
(d) नेशनल डेवलपमेण्ट काउन्सिल
51. ‘शक्ति स्थल’ इनमें से किससे सम्बन्धित है?
(a) श्रीमति इन्दिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) महात्मा गांधी
(d) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
52. इनमें से किसको भंग नहीं किया जा सकता है, मगर खत्म किया जा सकता है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) राज्य विधानसभा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
53. इनमें से किसके पास कानून से जुड़े किसी मसले पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय से सलाह मांगने का अधिकार है?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उच्च न्यायालय का कोई न्यायाधीश
(d) उपरोक्त सभी
54. इनमें से कौन सा एक पंचायती राज संगठन नहीं है?
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) न्याय पंचायत
(d) ग्राम सहकारी समिति
55. इनमें से ग्राम पंचायतों की आय का साधन क्या है?
(a) आयकर
(b) ब्रिकी कर
(c) व्यावसायिक कर
(d) उगाही कर
56. समिति के सभापति का नाम बताएं जिसकी संस्तुति पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई?
(a) बलवन्त राय मेहता
(b) अशोक मेहता
(c) डॉ. इकबाल नारायण
(d) जीवराज मेहता
57. पंचायती रात का मुख्य उद्देश्य है
(a) रोजगार बढ़ाना
(b) कृषि उत्पादन में वृद्धि लाना
(c) लोगों को राजनीतिक दृष्टि से जागरूक बनाना
(d) विकास से जुड़े प्रशासन कार्य में लोगों को सम्मिलित करना
58. पंचायती राज इनमें से किस स्तर पर आयोजित होता है?
(a) ब्लॉक स्तर
(b) गांव, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर
(c) गांव, ब्लॉक एवं जिला स्तर
(d) गांव एवं ब्लॉक स्तर
59. एक व्यक्ति रू. 3564 में एक सामान को बेचते हुए 19% की हानि उठाता है। उस सामान का क्रय मूल्य है
(a) रू. 4283
(b) रू. 4350
(c) रू. 4400
(d) रू. 4450
60. एक लड़के को 25 से एक संख्या को गुण करने के लिए कहा जाता है। वह संख्या के परिवर्त्त में 52 से गुणा कर देता है एवं उसका जवाब सही जवाब से 324 अधिक आता है। वह संख्या बताएं, जिससे गुणा की जानी थी
(a) 12
(b) 15
(c) 25
(d) 32
61. 54 किमी/घण्टा की रफ्तार इनमें से किसके समाज है?
(a) 14 मी/से
(b) 15 मी/से
(c) 21 मी/से
(d) 27 मी/से
62. 72 किमी/घण्टा रफ्तार से दौड़ती 110 मी लम्बी ट्रेन को 132 मी लम्बे एक ब्रिज को पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 9.8 सेकण्ड
(b) 12.1 सेकण्ड
(c) 12.42 सेकण्ड
(d) 14.3 सेकण्ड
63. दो संख्याओं का LCM उनके HCF का 12 गुना है। HCF और LCM का योग 403 है। यदि एक संख्या 93 है, तो दूसरी संख्या है
(a) 128
(b) 124
(c) 134
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
64. 1/0.04 का मान है
(a) 1/40
(b) 2/5
(c) 2.5
(d) 25
65. एक दर्जी के पास 37.5 मी कपड़ा है और इस कपड़े के 1 मी से उसे 8 टुकड़े करने है, तो इससे कितने टुकड़े कपड़े बनाए जा सकते हैं?
(a) 296
(b) 300
(c) 360
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
66. एक कार्यशाला में कामगारों का औसत मासिक वेतन रू. 8500 है। यदि 7 तकनीशियनों का औसत मासिक वेतन रू. 10000 है एवं शेष का औसत मासिक वेतन रू. 7800 है, तो कार्यशाला में कामगारों की कुल संख्या है
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
67. एक कामगार के वेतन से, घर के किराए के रूप में 10% निकाला जाता है, शेष वेतन का 15% वह बच्चों की शिक्षा पर खर्च करता है एवं अवशिष्ट राशि का 10% वह कपड़े पर खर्च करता है। इस व्यय के उपरान्त, उसके पास रू. 1377 बचते हैं। उसका वेतन है
(a) रू. 2000
(b) रू. 2040
(c) रू. 2100
(d) रू. 2200
68. एक सोफा सेट जिस पर रू. 5000 का विक्रय टिकट लगा हुआ है, उसे 4% की छूट पर बेचते हुए 20% का लाभ होता है। व्यापारी के लिए सोफा सेट का क्रय मूल्य है
(a) रू. 3600
(b) रू. 3800
(c) रू. 4000
(d) रू. 4200
69. एक आयताकार कालीन का क्षेत्रफल 120 वर्ग मी एवं परिसीमा 46 मी है। उसके विकर्ण की लम्बाई है
(a) 11 मी
(b) 13 मी
(c) 15 मी
(d) 17 मी
70. 144 मी लम्बे एक आयत का क्षेत्रफल, 84 मी भुजा वाले एक वर्ग के क्षेत्रफल के बराबर है, तो आयत की चौड़ाई है
(a) 7 मी
(b) 14 मी
(c) 49 मी
(d) इनमें से कोई नहीं
71. यदि एक वर्ग की भुजा को 25% बढ़ाया जाए, बढ़ाया जाए, तो इसके क्षेत्रफल में वृद्धि होगी
(a) 25%
(b) 40.5%
(c) 55%
(d) 56.25%
72. मेरठ से दिल्ली के लिए आखिरी बस रात 10 बजे छूटती है। यदि बसे प्रत्येक 3 घण्टे के समान अनतराल पर छूटती हैं एवं कुल छ: बसे हैं, तो मेरठ से तीसरी बस कब छूटेगी?
(a) प्रात: 1 बजे
(b) सायं 7 बजे
(c) मध्याहन 1 बजे
(d) प्रात: 7 बजे
73. एक सामान को एक निर्दिष्ट मूल्य में बेचने पर एक व्यक्ति को 10% का लाभ होता है। उसी सामान को दोगुने मूल्य में बेचने पर, लाभ का प्रतिशत है
(a) 20
(b) 100
(c) 120
(d) 140
74. 3 व्यक्ति या 5 महिलाएं एक कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 6 व्यक्ति और 5 महिलाएं कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे?
(a) 4 दिन
(b) 10 दिन
(c) 15 दिन
(d) 20 दिन
75. एक कक्षा में 40 छात्रों की औसत आयु 15 वर्ष है। 10 नये छात्र भर्ती होने पर, औसत आयु 0.2 वर्ष बढ़ जाती है। नये छात्रों की औसत आयु है?
(a) 15.2 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 16.2 वर्ष
(d) 16.4 वर्ष
76. एक व्यक्ति के पास कुछ मुर्गियां और गाय हैं। यदि सिरों की संख्या 48 एवं पैरों की संख्या 140 हैं, तो मुर्गियों की संख्या है
(a) 22
(b) 23
(c) 24
(d) 26
77. (2.43×2.43+2.43×7.57×2+7.57×7.57) का सरल मान है
(a) 10
(b) 100
(c) 101.89
(d) 200.59
78. सबसे छोटी संख्या बताएं, जिसे 631 में जोड़ने पर, एक पूर्ण वर्ग प्राप्त होगा
(a) 25
(b) 30
(c) 36
(d) 45
79. 100 तक की सभी विषम संख्याओं का औसत है
(a) 51
(b) 50
(c) 49.5
(d) 49
80. इनमें से कौन सी संख्या एक मौलिक संख्या के साथ सम संख्या भी है?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं
81. सोडियम को केरोसिन में रखा जाता है क्योंकि
(a) यह हवा में मलीन हो जाता है
(b) यह हवा में जलने लगता है
(c) इससे यह ताजा रहता है
(d) इस प्रकार यह वाष्पीकरण से सुरक्षित रहता है
82. अन्तर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली में मूल इकाइयों की संख्या है
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) इनमें से कोई नहीं
83. इनमें से कौन सा रंग क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित नहीं होता है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) हरा
(d) नीला
84. इनमें से किस परिवर्तन से घर्षण कम किया जा सकता है?
(a) गतिक से स्थैतिक
(b) रोलिंग से स्लाइडिंग
(c) स्लाइडिंग से रोलिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
85. मारीचिका इनमें से किसका परिणाम है?
(a) ऊंचाई के साथ वायुमण्डल के अपवर्तनांक में उतार-चढ़ाव
(b) ऊंचाई के साथ वायुमण्डल के अपवर्तनांक में वृद्धि
(c) ऊंचाई के साथ वायुमण्डल के अपवर्तनांक में ह्रास
(d) बहुत बड़े तापमान प्रवणता वाले वायु के माध्यम से प्रकाश का वर्तन
86. ठण्ड के मौसम में जल के पाइप के फट जाने की प्रवृति दिखाई पड़ती है क्योंकि
(a) बर्फ के द्वारा काफी दबाव डाला जाता है
(b) ठण्ड में वे संकुचित होते हैं
(c) पाइप में मौजूद पानी बर्फ बन जाता है एवं फैलने लगता है
(d) पाइप के पानी का वाष्पीकरण नहीं हो पाता
87. ऊपरी माले पर रसोई गैस सिलेण्डर रखने से, निचले माले की तुलना में लीकेज होने पर आग लगने का ज्यादा खतरा रहता है क्योंकि LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस)
(a) हवा से हल्का होती है
(b) हवा से भारी होती है
(c) विस्फोट हुए टुकड़ों से बहा ली जाती है
(d) आग की ओर आकर्षित होती है
88. रात के समय तारे टिमटिमाते हैं क्योंकि
(a) वे आन्तरायिक रूप से रोशनी प्रसारित करते हैं
(b) तारों के वायुमण्डल प्रकाश आन्तरायिक रूप से अवशोषित करते हैं
(c) पृथ्वी का वायुमण्डल आन्तरायिक रूप में प्रकाश अवशोषित करता है
(d) वायुमण्डल में वायु का अपवर्तनांक घटता-बढ़ता रहता है
89. इस श्रृंखला में लुप्त संख्या बताएं।
6, 12, 21, ?, 48
(a) 33
(b) 38
(c) 40
(d) 45
90. निम्नलिखित में से विषमसंख्या बताएं।
24, 27, 31, 33, 36
(a) 24
(b) 27
(c) 31
(d) 33
91. यदि 1 फरवरी, 1996 को बुधवार था, तो 3 मार्च, 1996 को कौन सा दिन था?
(a) सोमवार
(b) रविवार
(c) शनिवार
(d) शुक्रवार
92. ……….. को ‘फॉरबिडेन सिटी’ भी कहा जाता है।
(a) लाहौर
(b) ल्हासा
(c) माल्टा
(d) ओसाका
93. संख्या 764528 में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनमें से प्रत्येक, संख्या के अन्तर अवरोही क्रम में अंकों की पुनर्व्यवस्थित करने पर, संख्या के प्रारम्भ जितनी ही दूरी पर बनी रहेगी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
94. निद्रा के दौरान मनुष्य का ब्लड प्रेशर
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) घटता-बढ़ता है
(d) स्थिर रहता है
95. ……….. मांसपेशी मानव शरीर में सबसे मजबूत मानी जाती है।
(a) जबड़ा
(b) जांघ
(c) पिण्डली
(d) ऊपरी बांह
96. मानव जाति के लिए मधुमक्यिां सबसे उपयोगी साबित हुई हैं
(a) मानव के उपयोग के लिए मधु का संग्रह करने में
(b) पक्षियों के लिए खाद्य की आपूर्ति में
(c) कुछ फसल रूपी पौधों के परागण सुनिश्चित करने में
(d) कुछ विशिष्ट उद्योगों के लिए आवश्यक मधुमोम प्रदान करने में
97. आकाश का रंग नीला दिखता है, क्योंकि
(a) आकाश नीले रंग के कणों से बना है
(b) नीले रंग सूरज की तरंग लम्बाई लम्बी होती है
(c) नीला रंग सूरज की रोशनी में ज्यादा स्पष्ट नजर आता है
(d) प्रकाश के नीले रंग की तरंग लम्बाई छोटी होती है, इसलिए ये तरंगें आसानी से धूल कणों एवं जलवाष्प द्वारा बिखेर दी जाती हैं
98. उबलते पानी के बजाय वाष्प से जलना ज्यादा गम्भीर साबित होता है क्योंकि
(a) वाष्प एक गैस है एवं शरीर को जल्दी परिग्रहण कर लेता है
(b) वाष्प का तापमान ज्यादा होता है
(c) वाष्प शरीर के छिद्रों से तेजी से प्रवेश कर जाता है
(d) वाष्प में गुप्त ऊष्मा अधिक होती है
99. भारत में इनमें से किस उद्योग में सबसे ज्यादा संख्या में महिलाएं रोजगार में नियोजित हैं?
(a) वस्त्र
(b) पाट
(c) चाय
(d) कोयला
100. निम्न चार ग्रह में से कौन सा ग्रह आकार में सबसे बड़ा है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
Latest Govt Job & Exam Updates: