रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), सॉल्वड पेपर, 01-12-2013
ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (मुम्बई)
1. भांगड़ा …………. का प्रसिद्ध नृत्य है।
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) मणिपुर
2. भारतीय नौसेना का दक्षिणी कमान का मुख्यालय कहां है?
(a) बंगलुरू
(b) तिरूवनन्तपुरम
(c) चेन्नई
(d) कोच्चि
3. निम्नोक्त में से कौन मोहिनीअट्टम की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?
(a) भारती शिवाजी
(b) देवप्रसाद दास
(c) सोनल मानसिंह
(d) बिपिन सिन्हा
4. विद्युत ऊर्जा की इकाई क्या है?
(a) किलोवाट घण्टा
(b) न्यूटन/मीटर
(c) ऐम्पियर/मीटर
(d) जूल
5. लैक्टिक एसिड ………… में पाया जाता है।
(a) विनीगर (सिरका)
(b) टमाटर
(c) पेट
(d) दूध
6. मोनोजाइट ……….. का खनिज है।
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) लोहा
(d) पोटैशियम
7. पीतल ………… का संयोग है।
(a) तांबा + टिन
(b) लेड + टिन
(c) तांबा + जिंक
(d) एण्टिमोनी + टिन
8. निम्नलिखित में से कौन सा कायान्तरित शैल है?
(a) काली मिट्टी
(b) कोयला
(c) बलुआ पत्थर
(d) संगमरमर
9. क्षोभमण्डल (Troposphere) पृथ्वी की सतह से …….. किमी तक फैला है।
(a) 25
(b) 16
(c) 36
(d) 5
10. हिमालय पर्वत का भारतीय क्षेत्र में उच्चतम शिखर ………. है।
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) धौलागिरि
(c) गॉडविन ऑस्टिन
(d) नाग प्रभात
11. घाना पक्षी अभयारण्य …….. है।
(a) कर्नाटक में
(b) आडिशा में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) राजस्थान में
12. निम्नलिखित में से कौन सा गेहूं का मुख्य उत्पादक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
13. चाय की फसल के लिए आवश्यक वर्षा ……… है।
(a) 45-50 सेमी
(b) 125-370 सेमी
(c) 50-100 सेमी
(d) 20-75 सेमी
14. निम्नलिखित में से कांच निर्माण केन्द्र है।
(a) कोच्चि
(b) दुर्गापुर
(c) भोपाल
(d) फिरोजाबाद
15. निम्नलिखित में से प्राथमिक बैटरी कौन सी है?
(a) सीसा संचायक बैटरी
(b) Ni-Cd बैटरी (निकिल कैडमियम बैटरी)
(c) मरक्यूरी सेल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. कर्नाटक का मुख्यमन्त्री कौन है?
(a) के सिद्धारामय्या
(b) वी येदुरप्पा
(c) मल्लिकार्जुन खड़गे
(d) अनन्त कुमार
17. 8 वर्ष पहले गनी की आयु सोनी से आधी थी। सोनी, आज गनी से 20 वर्ष बड़ी है। आज से 10 वर्ष बाद गनी की क्या आयु होगी?
(a) 38 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 34 वर्ष
(d) 50 वर्ष
18. एक रेलगाड़ी 90 किमी/घण्टा की चाल से चलती है। वह रेलगाड़ी 450 किमी की दूरी कितने घण्टे में तय करेगी?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 6
19. एक त्रिकोण में एक कोण 45० है। उसकी एक भुजा की लम्बाई 2 सेमी है, तब उस त्रिकोण के कर्ण की लम्बाई बताइए।
(a) सेमी
(b) 4 सेमी
(c) सेमी
(d) 3 सेमी
20. एक त्रिकोण का आधार 8 सेमी है और उसकी ऊंचाई 5 सेमी है, तो त्रिकोण का क्षेत्रफल सेमी में कितना होगा?
(a) 20 सेमी2
(b) 25 सेमी2
(c) 30 सेमी2
(d) 35 सेमी2
21. यदि 5 खिलौनों का मूल्य रू. 44 है, तो 8 खिलौनों का मूल्य होगा?
(a) रू. 70.40
(b) रू. 60.40
(c) रू. 54.30
(d) रू. 60.90
22. प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रह करने वाले कौन थे?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) महात्मा गांधी
(c) विनोबा भावे
(d) महादेव देसाई
23. संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 30 जनवरी, 1948 को
(c) 15 अगस्त, 1947 को
(d) 26 नवम्बर, 1949 को
24. अध्यापक दिवस ……….. के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।
(a) एस राधाकृष्णन
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) इन्दिरा गांधी
(d) महात्मा गांधी
25. ‘शान्ति निकेतन’ के संस्थापक थे
(a) राजा राममोहन राय
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) योगी अरबिन्दो
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
26. असहयोग आन्दोलन को कब असीमित काल तक निलम्बित किया गया?
(a) 1902 ई.
(b) 1922 ई.
(c) 1926 ई.
(d) 1930 ई.
27. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश का कार्यकाल क्या है?
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 65 वर्ष की आयु तक
(d) 62 वर्ष की आयु तक
28. मिलिट्री इन्जीनियरिंग का कॉलेज स्थित ………. है।
(a) पुणे में
(b) चेन्नई में
(c) हैदराबाद में
(d) कोच्चि में
29. गुजरात में ‘आनन्द’ किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कागज के मिल के लिए
(b) तेल परिष्करणशाला
(c) कांच (शीशे) के उत्पादन
(d) विविध उत्पादन के लिए
30. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) वाशिंगटन
(b) जेनेवा
(c) न्यूयॉर्क
(d) पेरिस
31. ‘सैटनिक वर्सेस’ नामक विवादास्पद पुस्तक ……… द्वारा लिखी गई।
(a) सलमान रूश्दी
(b) विक्रम सेठ
(c) अरून्धती राय
(d) रोहिण्टन मिस्त्री
32. निम्नोक्त में से किस देश में लिखित संविधान नहीं है?
(a) यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
(b) इंग्लैण्ड
(c) आयरलैंण्ड
(d) भारत
33. संसदीय चुनाव के प्रत्याशी की आयु ……… वर्षसे कम नहीं होनी चाहिए।
(a) 26
(b) 22
(c) 20
(d) 18
34. भारतीय संघ की मन्त्रिपरिषद् सामूहिक तौर पर …………के लिए उत्तरदायी है।
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) राज्यसभा
35. प्रथम लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे?
(a) कृष्ण मेनन
(b) जी वी मावलंकर
(c) बलिराम भगत
(d) जयप्रकाश नारायण
36. निम्नोक्त में से किस मन्त्रालय का अलग बजट है जो संसद में प्रस्तुत किया गया?
(a) डिफेन्स
(b) पेट्रोलियम
(c) रेलवे
(d) वित्त
37. ‘गीता रहस्य’ नामक पुस्तक के रचयिता हैं।
(a) महात्मा गांधी
(b) लोकमान्य तिलक
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) रामकृष्ण परमहंस
38. निम्नोक्त में से किसे ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है?
(a) महर्षि शिन्दे
(b) महात्मा फुले
(c) आत्माराम पाण्डुरंग
(d) गोपाल हरि देशमुख
39. ‘हरिजन’ नामक दैनिकी को किसने आरम्भ किया?
(a) एम जी रानाडे
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ. बी आर अम्बेडकर
(d) महर्षि वी आर शिन्दे
40. ‘सलेक्ट एस्सेस ऑन इण्डियन इकोनॉमिक्स’ नामक पत्रिका किसने आरम्भ की?
(a) एम जी रानाडे
(b) गोपाल गणेश आगरकर
(c) डॉ. सी रंगराजन
(d) आर सी दत्ता
41. निम्नोक्त में से कौन सी विशेषता लखनऊ समझौता सन् (1916) की मानी जाती है?
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) भारत छोड़ो आन्दोलन
(c) हिन्दू मुस्लिम एकता
(d) असहयोग आन्दोलन
42. कामागाटामारू (Kamagata maru) क्या था?
(a) इंग्लैण्ड में आधारित एक राजनीतिक पार्टी
(b) जापान में नेता
(c) चीन का किसान नेता
(d) कनाडा की यात्रा पर निकला एक नौसेना जहाज
43. ‘मेरे सत्य के प्रयोग’ (My Experiments with Truth) नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
(a) एम के गांधी
(b) डॉ. बी आर अम्बेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) लाला लाजपत राय
44. कृत्रिम वर्षा में, निम्नोक्त में से किसका उपयोग किया जाता है?
(a) सिल्वर आयोडाइड
(b) पोटैशियम क्लोराइड
(c) नाइट्रिक एसिड
(d) फेरिक ऑक्साइड
45. वायु में नाइट्रोजन की मात्रा …….. है।
(a) 60%
(b) 78%
(c) 21%
(d) 35%
46. सभी जैविक मिश्रणों का आवश्यक संघटक है।
(a) हाइड्रोजन
(b) सल्फर
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन
47. पानी और NaCl के मिश्रण को किससे पृथक् किया जाता है?
(a) निस्यन्दन (Filtration)
(b) संप्लवन (Sublimation)
(c) वाष्पीकरण (Evaporation)
(d) ऊर्ध्वपातन (Distillation)
48. साबुनों का ……… के रूप में वर्गीकरण किया जा सकता है।
(a) ईथर्स
(b) हाइड्रोकार्बन्स
(c) कार्बन्स
(d) अम्ल के फैटी क्षार
49. विटामिन E की कमी से होता है।
(a) बेरी-बेरी
(b) रिकेट्स
(c) गलगण्ड
(d) जननक्षमता की कमी
50. भारत के रेलवे मन्त्री कौन हैं?
(a) पी चिदम्बरम
(b) सुशील कुमार शिन्दे
(c) मल्लिकार्जुन खड़गे
(d) लालू प्रसाद यादव
51. भारतीय संविधान के परिरक्षक कौन हैं?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) उच्चतम न्यायालय
52. निम्नोक्त में से, स्वतन्त्र भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
(a) सुचेता कृपलानी
(b) विजयालक्ष्मी पंण्डित
(c) ऐनी बेसेण्ट
(d) अमृत कौर
53. दक्षिण-पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय, निम्न में से कौन सा है?
(a) चेन्नई
(b) बंगलुरू
(c) हुबली
(d) मैसूर
54. विश्व एड्स (AIDS) दिवस मनाया जाता है।
(a) 14 नवम्बर को
(b) 1 दिसम्बर को
(c) 22 अप्रैल को
(d) 12 अगस्त को
55. प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर कहां स्थित है?
(a) भुवनेश्वर
(b) कोलकाता
(c) मदुरै
(d) कोणर्क
56. निम्नोक्त में से प्रत्यक्ष कर कौन सा नहीं है?
(a) आयकर
(b) बिक्री कर
(c) सम्पत्ति कर
(d) उपहार कर
57. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कौन सी है?
(a) कैनबरा
(b) सिडनी
(c) न्यू इंग्लैण्ड
(d) वेलिंगटन
58. निम्नोक्त में से किस स्थान पर उर्वरक कारखाना है?
(a) बेलगांव
(b) तलेगांव
(c) दुर्गापुर
(d) सिन्दरी
59. एल्युमीनियम का खनिज ………. है।
(a) हैमेटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) माइका
(d) क्रोमैट
60. अण्डमान और निकोबार द्वीप समूहोंका उच्चतम शिखर कौन सा है?
(a) डार्विन शिखर
(b) सैडल शिखर
(c) मिकिर पर्वत
(d) इन्दिरा प्वॉइण्ट
61. निम्नलिखित में से कौन सी विश्व की सबसे लम्बी नदी है?
(a) गंगा
(b) मिसीसिपी
(c) नील
(d) अमेजन
62. ऑरेन्ज नदी ………. देश में बहती है।
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) केन्या
(c) माली
(d) मिस्र
63. निम्नलिखित में से मलेशिया की राजधानी कौन सी है?
(a) हनोई
(b) क्वाला लाम्पुर
(c) मनीला
(d) बैंकॉक
64. निम्नलिखित में से किसे सांध्य तारा कहते हैं?
(a) वीनस (शुक्र ग्रह)
(b) यूरेनस
(c) शनि ग्रह
(d) बृहस्पति ग्रह
65. लाल रक्त कोशिकाएं ………. में नष्ट हो जाती हैं।
(a) गुर्दे
(b) यकृत
(c) पेट
(d) प्लीहा
66. कौन सा रक्त समूह सार्विक प्रापक है?
(a) O
(b) B
(c) AB
(d) A
67. निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण अरक्तता (Anemia) रोग होता है?
(a) कैल्शियम
(b) पोटैशियम
(c) लोहा
(d) सोडियम
68. निम्नोक्त में से कौन सी भैसों की नस्ल है?
(a) जाफराबादी
(b) गिर
(c) लाल (रेड) सिन्धी
(d) मारवाड़ी
69. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में, कम्प्यूटर पर एक चिट्ठी टाइप करने के लिए, निम्नोक्त में से कौन सी एप्लीकेशन सामान्यतया प्रयुक्त होती है?
(a) MS Access (एम एस एक्सेस)
(b) MS Power Point (एम एस पावर प्वॉइण्ट)
(c) MS Excel (एम एस एक्सेल)
(d) MS Office (एम एस ऑफिस)
70. हैफकिन संस्था स्थित है ………….।
(a) हैदराबाद में
(b) जामनगर में
(c) मुम्बई में
(d) कोलकाता में
71. फ्रॉइड का सम्बन्ध है
(a) शरीर विज्ञान/चिकित्सा शास्त्र
(b) मनोविज्ञान से
(c) गुपतचर कार्य से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
72. उत्तर फ्रण्टियर रेलवे का मुख्यालय कहां है?
(a) गुवाहाटी
(b) लम्बडिंग
(c) कटिहार
(d) कोलकाता
73. माउण्ट आबू पर्वतीय स्टेशन कहां स्थित है?
(a) गुजरात में
(b) राजस्थान में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) केरल में
74. लोनार तालाब ………… राज्य में स्थित है।
(a) कर्नाटक
(b) मेघालय
(c) उत्तराखण्ड
(d) महाराष्ट्र
75. काण्डला, जो एक महत्वपूर्ण टायडल बन्दरगाह है, वह ……… राज्य में है।
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) पश्चिम बंग
(c) ओडिशा
(d) गुजरात
76. राहतांग दर्रा ………… है।
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) सिक्किम में
(d) अरूणाचल प्रदेश में
77. नन्दा देवी जीवमण्डल रिजर्व है।
(a) असोम में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) उत्तराखण्ड में
78. ‘केसरी’ नामक समाचार-पत्र को किसने आरम्भ किया?
(a) बी जी तिलक
(b) एम जी रानाडे
(c) जी के गोखले
(d) आर सी दत्ता
79. किसने अन्तिम मौर्य राजा बृहद्रथ की हत्या की और शुंग राजवंश की स्थापना की?
(a) वसुमित्र
(b) देवभूति
(c) पुष्यमित्र
(d) भागभद्रा
80. तिरूकुरल, जिसे तमिल भूमि की बाइबिल माना जाता है, लिखा गया
(a) तोल्कापियर द्वारा
(b) तिरूवल्लुवर द्वारा
(c) कुमार देवी द्वारा
(d) अगत्तियर द्वारा
81. ‘गीत गोविन्द’ के रचयिता थे।
(a) अमीर खुसरो
(b) तुलसीदास
(c) मीराबाई
(d) जयदेव
82. राजा शिवाजी के शासन में धार्मिक विषयों के प्रधान कौन थे?
(a) आमात्य
(b) डबिर
(c) सर नौबत
(d) पण्डित राव
83. अंग्रेजों के शासन के दौरान डाक सुधार के प्रवर्तक ……….. थे।
(a) लॉर्ड मेट्काल्फ
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(d) लॉर्ड विलियम बैण्टिंक
84. नेहरू रिपोर्ट जिसने साइमन आयोग को जवाबी प्रस्ताव दिया, किसके द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सामने प्रस्तुत की गई?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) सी आर दास
(d) आगा खान
85. निम्नोक्त में से किसने ‘होमरूल लीग’ का आरम्भ किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) ऐनी बेसेण्ट
(d) भगत सिंह
86. यदि राम और रीटा एकसाथ मिलकर आपनी-अपनी स्थिर दरों पर कार्य करके एक कार्य को 4 घण्टों में पूरा करते हैं और राम अकेला उस कार्य को 6 घण्टों में पूरा करता है, तो रीटा अकेली उस कार्य को कितने घण्टों में पूरा करेगी?
(a) 13
(b) 14
(c) 12
(d) 15
87. एक उपकरण की लागत रू. 30 है। उस उपकरण की लागत के कुल 50% लाभ पाने के लिए, दुकानदार को उस उपकरण को कितने में बेचना चाहिए?
(a) रू. 50
(b) रू. 45
(c) रू. 69
(d) रू. 71
88. एक रेलगाड़ी 25 मी/से की स्थिर दर पर चलती है। वह रेलगाड़ी 5 मिनट में कितने किमी दूर जाएगी?
(a) 8.1
(b) 9.4
(c) 6.2
(d) 7.5
89. IMAGE का मान है।
(a) IMAGE
(b) IMAGE
(c) IMAGE
(d) IMAGE
90. जब C ∞ d और C=28 और d=21 है, तब आनुपातिकता स्थिरांक (Constant of proportionality) ज्ञात कीजिए।
(a) 4/8
(b) 4/3
(c) 4/9
(d) 4/20
91. (a-b)3 का मान है।
(a) a3 + 2ab +3ab2 – b3
(b) a3 – 2a2b + 2ab2 – b3
(c) a3 – 3a2b + 3ab2 – b3
(d) a3 + b3 – 5a2 b2
92. जब प्रतिवर्ष ब्याज दर 9% है और ऋण की अवधि 4 वर्ष है, तो रू. 50000 के ऋण पर क्या ब्याज होगा?
(a) रू. 16000
(b) रू. 15000
(c) रू. 17500
(d) रू. 18000
93. X2-15x + 56 का गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए।
(a) (x-9)(x-5)
(b) (x-7)(x-8)
(c) (x+7)(x+8)
(d) (x+9)(x-5)
94. यदि रंजना की आय, आरती की आय से 25% अधिक है, तोआरती की आय, रंजना की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 40
(b) 30
(c) 20
(d) 10
95. ठहरावों को छोड़, एक रेलगाड़ी की गति 108 किमी/घण्टा है और ठहरावों के साथ 90 किमी/घण्टा है। वह रेलगाड़ी प्रति घण्टा, कितने मिनट रूकती है?
(a) 9
(b) 8
(c) 10
(d) 12
96. एक बाइक पर सवार व्यक्ति 54 किमी/घण्टे की गति से एक पुल को पार करता है। यदि वह पुल को पार करने में 4 मिनट का समय लेता है, तो पुल की क्या लम्बाई है?
(a) 3.6 किमी
(b) 3.8 किमी
(c) 2.9 किमी
(d) 3.4 किमी
97. किसी धातु में, निकिल और लोहे का अनुपात क्रमश: 8:2 है। धातु में लोहे का प्रतिशत है।
(a) 35
(b) 30
(c) 25
(d) 20
98. 56 / 54 का मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 50
(b) 25
(c) 125
(d) 100
99. p-n का मान है।
(a) IMAGE
(b)IMAGE
(c) IMAGE
(d) -pn
100. 1024 वर्गमूल ज्ञात कीजिए।
(a) 22
(b) 12
(c) 32
(d) 42
Latest Govt Job & Exam Updates: